
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
भिलाईनगर/ शौर्यपथ / वार्ड स्तर पर डोम शेड के निर्माण से सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन सुविधाजनक हो गया है। लोग शेड के नीचे आसानी से छोटे-बड़े कार्यक्रम पंडाल के खर्च के बिना संपन्न कर रहे हैं। महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव ने लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए रामनगर मुक्तिधाम और कब्रस्तिान सहित अन्य स्थानों में डोम शेड बनाने का निर्णय लिया था। अब उसकी उपयोगिता को ध्यान रखते हुए वार्डों में खाली जगह को मंच और डोम शेड के रूप में विकसित किया जा रहा है।
आयुक्त रघुवंशी ने निर्माण कार्य में तेजी लाने एवं गुणवत्ता के ध्यान रखने के निर्देश दिए है! अब तक निगम क्षेत्र के कई स्थानों पर डोम शेड का निर्माण किया जा चुका है। जहां गणेशोत्सव, दुर्गाेत्सव सहित अन्य सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रम संपन्न हो रहा है। जोन-2 वैशाली नगर के अंतर्गत राम नगर मुक्तिधाम में 22 लाख की लागत से डोम शेड बनाया गया है। इसके निर्माण से एक साथ 3-4 श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन सहजता से हो जाता है। शेड के अभाव में पहले श्रद्धांजलि सभा कक्ष में केवल एक परिवार ही सभा का आयोजन कर पाते थे। एक साथ दो सभा होने पर भीड़ की स्थिति निर्मित हो जाती थी। इसी प्रकार 25 लाख की लागत से रामनगर मुक्तिधाम में डोम शेड, वैशाली नगर में 10-10 लाख की लागत से शेड, हाउसिंग बोर्ड एवं घासीदास नगर में 4 स्थानों पर डोम शेड बनाया गया है। रामनगर मुक्तिधाम स्कूल प्रागंण में 20 लाख की लागत से डोम का निर्माण किया जा रहा है। शांति नगर दशहरा मैदान में 10 लाख की लागत से बनाया जाना प्रस्तावित है।
जोन 05 अंतर्गत सेक्टर-6 एवं सेक्टर-10 में 26 - 26 लाख की लागत से निर्माण किया गया है। सेक्टर-6 एवं सेक्टर-7 में 26 - 26 लाख की लागत से प्रस्तावित डोम शेड निर्माणधीन है। जोन - 3 के अंतर्गत सेक्टर-4 में एक डोमशेड प्रस्तावित है। सेक्टर-1 एवं 2 में 3-3 लाख की लागत से विभिन्न स्थानों पर शेड निर्माण किया जा रहा है। जोन क्रमांक 4 में वार्ड-28 मंगल बाजार छावनी और वार्ड-37 में 20-20 लाख की लागत से डोम शेड बनाया जा रहा है। वार्ड 36 पोस्ट ऑफिस के सामने और वार्ड-35 बाबा बालक नाथ मंदिर के सामने 35-35 लाख, नवीन काॅलेज ग्राउंड में 30 लाख, वार्ड- 31 शर्मा आश्रम, दुर्गा मंदिर के सामने 20 लाख, वार्ड-35 दुर्गा मंदिर के सामने 15 लाख, छावनी लक्ष्मण तालाब के परिसर में 11 लाख और वार्ड-30 साईं मंदिर प्रांगण बालाजी नगर में 25 लाख की लागत से डोम शेड का निर्माण कार्य प्रस्तावित है और कुछ निविदा प्रक्रिया में है।
दुर्ग / शौर्यपथ / कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए जनजागरुकता अभियान के साथ- साथ शहर के दुर्गा पंडालो की साफ-सफाई और नियमित रुप से वार्डो में सेनेटाइज का कार्य किया जा रहा है। दुर्गा पंडाल और मंदिरो में श्रद्धालुओं की आवाजाही को ध्यान में रखते हुए पूजा स्थल पर माता के दर्शन के दौरान सोशल डिस्टेसिंग का पालन के अलावा मास्क व सेनेटाइजेशन की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए विधायक अरुण वोरा ने शहर के सभी दुर्गा पंडालो में सुरक्षा किट वितरण का कार्य प्रारंभ करवाने महापौर धीरज बाकलीवाल से की। जिसके तहत् महापौर बाकलीवाल ने फेस शील्ड के साथ मास्क, सेनेटाइजर व साबुन एवं काढ़ायुक्त सुरक्षा कीट चण्डी मंदिर, शीतला मंदिर, सतरुपा शीतला मंदिर, कंकालीन मंदिर, गंजपारा, शक्तिचौरा, सदर बाजार, महाराजा चौक, गवलीपारा में बाटा। साथ ही निगम के सफाई कर्मचारी जिन्होने 8 माह से कोरोना के विरुद्ध जंग लडऩे वाले कोरोना यौद्धा को भी प्रत्येक वार्डो में पहुंचकर सुरक्षा किट प्रदान किया गया।
महापौर धीरज बाकलीवाल ने सभी धर्मिक स्थल और दर्शनार्थियों से अपील की है कि दर्शन के दौरान सावधानी बरते जिसमें एक दूसरे से निर्धारित दूरी बनाकर खड़े होने एवं निगम के कर्मचारी प्रतिदिन सभी दुर्गा पंडालो में सोडियम हाइपो क्लोराइड के घोल का छिड़काव करें एवं शहर में लगे पेड़ो पर क्रीमीयुक्त कीड़े का प्रक्रोप बढ़ रहा है इसके लिए कलेक्टर एवं कृषि विभाग से चर्चा की गई है। जल्द निराकरण किया जाएगा। पंडालो एवं निगम कामगारों को सुरक्षा कीट वितरण के दौरान नगर निगम सभापति राजेश यादव, एमआईसी सदस्य दीपक साहू, नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा सहित एमआईसी सदस्य व पार्षद गण एवं निगम स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता उपस्थित थे।
दुर्ग / शौर्यपथ / दुर्ग नगर निगम के मेयर इन कौंसिल की बैठक में एक बड़ा निर्णय लिया गया निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोविड - १९ आपदा में कार्य करने वाले निगम कर्मचारियों को १५ प्रतिशत बोनस प्राप्त होगा . दुर्ग निगम के महापौर धीरज बाकलीवाल ने बताया कि विधायक अरुण वोरा के मंशा के अनुरुप नगर पालिक निगम दुर्ग में कोविड-19 के तहत् कार्य करने वाले निगम कर्मचारियों को 15 प्रातिशत बोनस प्राप्त होगा । महापौर एवं अध्यक्ष मेयर इन काउंसिल धीरज बाकलीवाल की अध्यक्षता में आयोजित मेयर इन काउंसिल की बैठक में महापौर द्वारा यह निर्णय लिया गया । बैठक में आयुक्त इंद्रजीत बर्मन, सभापति राजेश यादव, समस्त एमआईसी प्रभारीगण, निगम अधिकारीगण उपस्थित थे ।
महापौर कक्ष में अपरान्ह 3.00 बजे प्रारंभ मेयरइन काउंसिल की बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा कुल 10 प्रस्ताव लाया गया था । बैठक में निगम सीमा क्षेत्र के प्राइवेट कालोनियों में भी अमृत मिशन योजना के तहत् पेयजल की आपूर्ति पर विचार विमर्श किया गया । एैसे कालोनियों में आंतरिक विकास कार्य शासन के दिशा निर्देशों के तहत् सर्शत शुल्क के साथ कार्य कराये जाने का निर्णय लिया गया । बैठक में मोती काम्पलेक्स के पीछे रिक्त भूमि महात्मागांधी स्कूल एरिया में विस्तार करने के प्रस्ताव पर मेयरइन काउंसिल ने स्वीकृति प्रदान करते उससे होने वाली आय से स्कूल प्रबंधन में खर्च करने का निर्णय निर्णय लिया गया। इसी प्रकार से वर्ष 2019-20 में राष्ट्रीय एवं अन्य कार्यक्रम में मे0 साजन डेकोरेशन द्वारा किये कार्य पर व्यय राशि की कार्योत्तर प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान किया गया ।
बैठक में नया बस स्टैण्ड स्थित बुकिंग कार्यालय के समीप दुकान को दिये जाने के संबंध में आफसेट मुल्य व स्थल परीक्षण के बाद स्वीकृति का निर्णय लिया गया । बैठक में न्यू मोती काम्पलेक्स विस्तार दुकान क्रं0 01 एवं 02 के सामने स्थित भूतल में बरामदा हेतु समिति द्वारा परीक्षण व निरीक्षण के बाद निर्णय लेने का प्रस्ताव पारित किया गया । बैठक में दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजिवीका मिशन अंतर्गत वार्ड क्रं0 29 जिला चिकित्सालय परिसर में निर्मित शहरी बेघरों के लिए आश्रय स्थल जिसे वर्ष 2020-21 में संचालन हेतु सशर्त पुनः निविदा बुलाने निर्णय लिया गया।
बैठक में नगर पालिक निगम दुर्ग में 20 वर्ष पुराना अग्निशमन वाहन जिसका बाॅडी, टाॅयर, ड्यूब एवं इंजिन खराब हो चुका है उसे मल्टीयूज हेतु जैसे पेड़ पौधों में पानी देने, फागिंग मशीन का कार्य, जेटिंग मशीन का कार्य, सेनेटाईजिंग कार्य, एवं अन्य व्यवस्था पर उक्त वाहन का उपयोग किया जा सके उसके पुनःनिर्माण पर 10 लाख रु0 व्यय की स्वीकृति प्रदान की गई । उक्त राशि शासन से मांग किये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक में श्री हरिशंकर बुंदेले वायरमेन के सेवानिवृत्त होने के बाद इनके कार्य की आवश्यकता को देखते हुये संविदा में रखे जाने की अनुशंसा की गई थी जिसे सर्वसम्मति से निरस्त कर दिया गया, तथा निगम के 42 एमएलडी फिल्टर प्लांट एवं इंटेकवेल में 12 माह के लिए मानव संसाधन प्रदाय कार्य हेतु पुनः निविदा बुलाने एवं निविदा होते तक पूर्व की भांति ही कार्यो को संबंधित एजेंसी से संचालित कर कर्मचारियों को भुगतान करते रहने का निर्णय पारित किया गया। बैठक में एमआईसी प्रभारी दीपक साहू, अब्दुल गनी, ऋषभ जैन, संजय कोहले, मनदीप सिंह भाटिया, भोला महोबिया, शंकर सिंह ठाकुर, श्रीमती जयश्री जोशी, सुश्री जमुना साहू, श्रीमती सत्यवती वर्मा, हमीद खोखर, अनुप चंदानियाॅ निगम कार्यपालन अभियंता सुशील कुमार बाबर, राजेश पाण्डेय, सहा0 अभियंता जितेन्द्र समैया, जगदीश केशरवानी, ए0आर0 राहंगडाले, उपअभियंता भीमराव, आजिवीका मिशन के मुक्तेश कान्हा, मनीष, कर्मशाला अधीक्षक बीरेन्द्र ठाकुर, स्थापना लिपिक राजेन्द्र साहू, एवं अन्य उपस्थित थे ।
दुर्ग । शौर्यपथ । दिनांक 19 10 2020 को ग्राम सैलूद पाटन ब्लाक में गोंडवाना की मातृ शक्तियॉ एकजुटता, जागरुकता एवं महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों पर चर्चा एवं मार्गदर्शन के लिए समाजसेवी राकेश ठाकुर की उपस्थिति में बैठक किया गया । बैठक की शुरुआत आदिशक्ति बुढ़ा देव की पूजा अर्चना सगाजनों की उपस्थिति में किया गया तत्पश्चात समाजसेवी राकेश ठाकुर ने कहा कि सशक्त समाज, सशक्त संगठन से बनता है और संगठन के लिए जागरुकता जरूरी है समाज में जागरूकता मातृशक्ति आस्था एवं सरलता से ला सकती है क्योंकि जागरूकता ही सामाजिक उत्थान के लिए एक सशक्त माध्यम है चर्चा के दौरान महिला प्रभाग की श्रीमती संगीता ठाकुर ने कहा समाज की महिलाएं एकजुट है किंतु शासन-प्रशासन के किसी भी योजना का लाभ हमें नहीं मिलता जबकि हम सभी चाहते हैं कि शासकीय योजना का लाभ गोंडवाना समाज की महिलाओं को भी मिले जिससे समाज की महिलाएं जी आर्थिक रूप से अपने परिवार को सहयोग कर सकें। बैठक का संचालन पूर्णिमा ठाकुर एवं आभार सरोज ठाकुर द्वारा किया गया बैठक में श्रीमती संगीता ठाकुर, सुरेखा ठाकुर, सीता ठाकुर, सोनिया ठाकुर, कांति ठाकुर, शैल ठाकुर, अहिल्या ठाकुर, आशा ठाकुर, सुनीता ठाकुर, कामेश्वरी ठाकुर, चित्रलेखा ठाकुर सविता ठाकुर, संध्या ठाकुर, रीना ठाकुर गायत्री ठाकुर, लक्ष्मी ठाकुर, सोनी ठाकुर, सीमा ठाकुर लता ठाकुर शिवकुमारी ठाकुर प्रमिला ठाकुर गायत्री ठाकुर, दिप्ती ठाकुर, मैना ठाकुर, सुभद्रा ठाकुर, रेखा ठाकुर रोशनी ठाकुर भावना ठाकुर, भारती ठाकुर, ओम कुमारी ठाकुर, चमेली ठाकुर, पार्वती ठाकुर, विनय ठाकुर व विजेश बर्वे समाजसेवी के उपस्थिति में किया गया।
दुर्ग / शौर्यपथ / कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज जिला पंचायत अधिकारियों की अहम बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि बीते दिनों उन्होंने स्वसहायता समूहों के उत्पाद देखें हैं। यह उत्पाद काफी आकर्षक हैं और इस नाते कुछ समूहों ने विदेशों में भी उत्पाद भेजे हैं। यह बहुत अच्छा संदेश है इसे आगे ले जाना चाहिए। लोग कहीं भी हों, उन्हें हमारे डिजाइनर उत्पाद मिल पाएं, इस लिए कार्य करें। इसके लिए अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे ई-मार्केट पर भी फोकस करें ताकि बहुत बड़ा डिजिटल मार्केट भी ये कैप्चर कर पाएं। कलेक्टर ने कहा कि इनकी डिजाइनिंग बहुत अच्छी है इसमें विशेषज्ञों की मदद से और भी निखार लाएं। गुणवत्ता और बेहतर करने की कोशिश हो, उत्पादों की रेंज बढ़ाएं।
उन्होंने कहा कि दीपावली को लेकर विशेष तौर पर फोकस करें। स्थानीय उत्पादों के प्रमोशन के लिए यह शानदार मौका है। इस समय डिमांड काफी होगी, अभी से इसके लिए कार्य करें। किसी भी तरह की मदद की जरूरत है तो उन्हें उपलब्ध कराएं। जिला पंचायत सीईओ सच्चिदानंद आलोक ने बताया कि इसके लिए बाजार से एनआरएलएम की टीम जुड़ी हुई है। जहां जहां से मांग सृजित हो सकती है वहां संपर्क किया गया है और इसे समूहों के माध्यम से सप्लाई किया जाएगा। समूहों के पास काफी काम आ रहा है। उन्होंने बताया कि समूहों को बाजार उपलब्ध कराने के लिए विशेष पहल की जा रही है। कलेक्टर ने कहा कि एनआरएलएम योजना का दायरा काफी विस्तृत होता है। इसके माध्यम से बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन हो सकता है और नवाचार को बढ़ावा दिया जा सकता है।
कलेक्टर ने बैठक में मनरेगा की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जून तक के काम चिन्हांकित कर रख लें। अधिकाधिक लोग 100 दिन का लक्ष्य प्राप्त करें, यह कोशिश हो। कार्य काफी गुणवत्तापूर्वक हों, यह भी देख लें। उन्होंने कहा कि नरवा योजनाओं के माध्यम से भूमिगत जल का स्तर काफी बढ़ेगा। यह काफी अहम प्रोजेक्ट्स हैं और इस दिशा में विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि नरवा के लिए चिन्हांकित स्थलों में विशेषज्ञों के निर्देश के अनुरूप निर्माण हो, यह सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने पंद्रहवें वित्त की राशि से हो रहे कार्यों की जानकारी भी ली। जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि इस राशि के माध्यम से पेयजल एवं बुनियादी संरचना आदि के कार्य कराए जा रहे हैं। कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविकामूलक गतिविधियों को बढ़ावा देना सबसे अहम है। इस दृष्टि से विशेष काम होना चाहिए।
भिलाईनगर/ शौर्यपथ /महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव और आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी के निर्देशानुदसार नगर पालिक निगम प्रशासन की टीम कोरोना के संक्रमण को रोकथाम के लिए जन जागरूकता अभियान चला रही है। शहर के दुर्गा पांडालों की साफ-सफाई और नियमित रूप से सेनेटाइज किया जा रहा है। दुर्गा पंडाल और धार्मिक स्थल पर श्रद्धालुओं की आवाजाही को ध्यान में रखते हुए निगम प्रशासन ने मानिटरिंग के लिए जोन स्तर पर विशेष टीम बनाई गई है।
यह टीम शहर के सभी दुर्गा पंडालों की सफाई व्यवस्था के साथ ही सोडियम हाइपो क्लोराइड के घोल का छिड़काव कर रही है। पूजा स्थल पर माता के दर्शन के दौरान सोशल डिस्टेसिंग का पालन हो रहा है या नहीं इस पर ध्यान रख रही है। वहीं टीम द्वारा श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए माता का दर्शन करने के लिए कहा जा रहा है। एक-दूसरे से निर्धारित दूरी बनाकर खड़े होने की अपील कर रही है।
सेनेटाइज करने लिए कर्मचारियों की टीम
जोन आयुक्त ने नगर पालिक निगम और जिला प्रशासन से अनुमति प्राप्त धार्मिक स्थल और दुर्गा पंडाल स्थल को सैनिटाइज करने के लिए वार्ड स्तर पर टीम बनाई है। प्रत्येक टीम में पांच कर्मचारी सहित वार्ड प्रभारी उप अभियंता को शामिल किया गया है। कर्मचारी सुबह दुर्गा पंडाल की साफ-सफाई व्यवस्था के साथ ही परिसर को सैनिटाइज कर रहे हैं। वहीं दुर्गा पंडाल पहुंचने वाले श्रद्धालु मास्क पहनकर आ रहे हैं या नहीं इसकी मानिटरिंग कर रही है। श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए माता के दर्शन करने के लिए अपील किया जा रहा है।
दुर्ग / शौर्यपथ / पुलगांव स्थित शहरी गौठान में कल्याण महिला समूह की महिलाओं द्वारा दीपावली पर इस्तेमाल होने वाले दीया, गणेश, लक्ष्मी जी की मूर्तियाॅ, एवं अन्य सीनरी व प्रतीक चिन्हों का निर्माण किया जाएगा । महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज गौठान पहुॅच कर स्वावलंबन की दिशा में पहला कदम बढ़ाने वाली महिलाओं के कार्यो उद्घान किया गया महापौर के साथ एमआईसी प्रभारी भी उपस्थित थे ।
उल्लेखनीय है कि पुलगांव स्थित गौठान में अभी 150 गायें हैं । कल्याण महिला स्व सहायता समूह द्वारा गोवंश को स्वावलंबनी बनाने की दिशा में बेहतर प्रयास जारी है। महिला स्व सहायता समूह द्वारा बेहतर कार्य के लिए लक्ष्य तय किया गया है कि वे गौठान संचालन के साथ ही गौठान में फिनाईल, दीया, गणेश, लक्ष्मी की मूर्तियाॅ, शुभ-लाभ, दन्त मंजन, गोबर खाद, धूपबत्ती एवं डिजाइनर कंडे बनाये जाएगें एवं अन्य प्रतीक चिन्हों का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है । महापौर बाकलीवाल द्वारा एमआईसी प्रभारियों की उपस्थिति में उपरोक्त उत्पाद आधिारित कार्यो का विधिवत शुभ हाथों से उद्घाटन किया गया ।
दुर्ग / शौर्यपथ / पटरी पार क्षेत्र की आम जनता की वर्षों पुरानी मांग पर वार्ड क्रमांक 15 सिकोला बस्ती की जर्जर हो चुकी सड़क भाजपा शासन काल में लंबे समय से उपेक्षित थी । जिसे अब 25 लाख की अधोसंरचना मद से नवनिर्मित किया जाएगा । शहर विधायक अरुण वोरा से वार्ड वासियों ने निगम द्वारा लगातार मांग किए जाने पर भी सड़क निर्माण नहीं किए जाने की शिकायत की जा रही थी जिसे संज्ञान में लेकर विधायक वोरा ने हस्तक्षेप पर पायल मेडिकल से एफसीआई के बाजू धमधा रोड तक 345 मीटर की 6 मीटर चौड़ी सड़क का सीमेंटीकरण करवाने महापौर से चर्चा किया। अब उक्त सड़क का निर्माण किया जाएगा । जिससे क्षेत्र की हजारों जनता को आवागमन में सुविधा होगी। इसके साथ ही वार्ड 28 के पांच बिल्डिंग क्षेत्र में 17 वर्षों से लंबित जर्जर सड़क के 11 लाख के डामरीकरण कार्य का भी आज आस पास के वार्ड वासियों की मौजूदगी में महापौर धीरज बाकलीवाल के मुख्य आतिथ्य में लोक निर्माण विभाग द्वारा भूमिपूजन कर कार्य प्रारम्भ करवाया गया।
महापौर बाकलीवाल ने कहा कि नवरात्रि के सुभपर्व पर पांच बिल्डिंग एवं पटरी पार सिकोला बस्ती के नागरिकों को नई सड़कों की सौगात मिलने जा रही है। कोविड के कारण नगर निगम के निर्माण कार्यों में आई धीमी गति को अब पुनः तेजी से निष्पादित किया जाएगा व शहर में विकास नजर आने लगेंगे। उन्होंने लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक रहने की अपील करते हुए मास्क, सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने व दुर्गा पंडाल में दर्शनार्थियों को भी आग्रह किया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें। इस अवसर पर सभापति राजेश यादव एमआईसी मेंबर व पार्षद सहित अधिक संख्या में वार्ड नागरिकगण उपस्थित थे। इस दौरान उपस्थित पार्षद सहित वार्ड निवासियों ने इस विकास कार्य के लिए महापौर बाकलीवाल जी का आभार व्यक्त किये ।
दुर्ग / शौर्यपथ / गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू 18 अक्टूबर रविवार को दुर्ग जिले के दुर्ग विकासखण्ड के विभिन्न गांवों का दौरा कर स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मंत्री साहू सबेरे 10.30 बजे रायपुर से कार से प्रस्थान करेंगे और दोपहर 12 बजे ग्राम उमरपोटी, 12.45 बजे ग्राम पुरई, 1.30 बजे ग्राम खम्हरिया, 2.15 बजे ग्राम धनोरा, 3 बजे ग्राम हनोदा, 4 बजे ग्राम कोडि़या, 4.45 बजे ग्राम भानपुरी और 5.30 बजे ग्राम कोकड़ी में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे शाम 6 बजे कोकड़ी से प्रस्थान कर वापस रायपुर आएंगे।
Feb 09, 2021 Rate: 4.00
