February 05, 2025
Hindi Hindi
दुर्ग

दुर्ग (4517)

       दुर्ग / शौर्यपथ / भीषम गर्मी में दुर्ग निगम क्षेत्र में निरंतर जलस्तर कम होते जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ तालाब के आस-पास रहने वाले जनता के समक्ष निस्तारी की समस्या बढ़ती जा रही थी। कोरोना वायरस के लॉकडाउन के चलते अमृत मिशन के कार्य विलंब होने से अभी भी शहर टैंकर मुक्त नहीं हो पाया है। तालाबों की सूखने की शिकायत निरंतर मिल रही है। निगम क्षेत्रांतर्गत 24 तालाबों व ठगड़ाबांध का जल स्तर कम होने से शहर की आधी आबादी के सामने निस्तारी की समस्या व बोर सूखने लगे थे।
      सिंचाई विभाग से विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल ने संपर्क कर तांदुला जलाशय से पानी छोडऩे के साथ-साथ नहरों की मॉनिटरिंग कर साफ-सफाई व मरम्मत कार्य पर ध्यान देने कहा था। अब तालाबों व 70 साल पुराने ठगड़ाबांध में तेजी से पानी पहुंचना प्रारंभ हो गया है। विधायक वोरा ने सिंचाई विभाग व निगम अधिकारियों से कहा कि शहर के सभी तालाबों को भरे व निस्तारी के लिए तालाबों में आस-पास से मिलने वाले नालियों का गंदा पानी सिवरेज के माध्यम से तालाबों में ना पहुंचे इसकी सतकर्ता बरते। महापौर बाकलीवाल ने कहा कि जनता को पानी के लिए भटकना ना पड़े, जिन क्षेत्रों में पाइप लाइन का कार्य पूर्ण हो गया है वहां अविलंब घर- घर पेयजल हेतु कनेक्शन देने का कार्य जल्द पूर्ण करें।
  रिसाली / शौर्यपथ /  कोरोना वायरस के बचाव एवं रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित देशव्यापी लॉकडाउन-3 के अंतिम पड़ाव पर व प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के पहल पर एवं सूबे के मुखिया भूपेश बघेल के निर्देश पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी दुर्ग के आदेश के परिपालन में दंड प्रक्रिया की संहिता 1973 की धारा 144 एवं महामारी अधिनियम 1897 के अंतर्गत कोविड-19 वायरस के संक्रमण तथा इसके प्रसार को रोकने के लिए माह मई में प्रत्येक शुक्रवार रात्रि 11 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक पूर्णत: तालाबंदी की दूसरे चरण में रिसाली निगम क्षेत्र में आवश्यक सेवाओं को छो?कर शनिवार को सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानें पूर्ण रूप से बंद रहे। वहीं स्थानीय रहवासी भी तालाबंदी का पालन करते नजर आए।
      ज्ञातव्य हो कि देश के अन्य राज्यों से प्रवासी श्रमिकों के आवाजाही के मददेनजर कोविड-19 कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार को देखते हुए शनिवार को रिसाली निगम आयुक्त प्रकाशा कुमार सर्वे के निर्देश पर व जोन कमिश्नर रमाकांत साहू के मार्गदर्शन में निगम की उ?नदस्ता टीम द्वारा अलग-अलग समूहों में बंटकर सभी वार्डों के चैक-चैराहों, बाजारों एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों का सघन निरीक्षण किया गया। तालाबंदी के दूसरे चरण के पहले दिन शनिवार को रिसाली निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे द्वारा उडऩदस्ता टीम की मॉनिटरिंग स्वयं अपने हाथों में लेकर टीम को आवश्यक मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश देते नजर आए। आज सुबह से ही निगम आयुक्त श्री सर्वे द्वारा रिसाली निगम क्षेत्रों का सघन जायजा लिया एवं चौक-चैाराहों पर अनावश्यक रूप से खड़े लोगों को शासन के गाइड लाइन का पालन करने की हिदायत भी दिए। इस दौरान रिसाली निगम प्रशासन को पुलिस विभाग का पूर्ण सहयोग मिला। आज रिसाली निगम की उडऩदस्ता टीम द्वारा शासन के नियम निर्देशों का उलंघन करते पाए जाने पर अनाधिकृत दुकानों व बिना मॉस्क के घूम रहे लोगों से 9200 रूपए का दांडिक शुल्क वसूल किया गया। इसके पूर्व रिसाली निगम प्रशासन द्वारा ध्वनि प्रसार यंत्र के माध्यम से नागरिकों को तालाबंदी का पालन करने की अपील भी की गई थी। शनिवार को निरीक्षण के दौरान राजस्व निरीक्षक अनिल मेश्राम, वाहन प्रभारी गोपाल सिन्हा, प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक बृजेन्द्र परिहार, राजस्व विभाग के रामेश्वर निषाद, खिलेन्द्र साहू व स्वास्थ्य विभाग के विनोद शुक्ला, पुनित बंजारे,रमेश शर्मा,विरेन्द्र देशमुख व टेकराम सहित नेवई थाना पुलिस के स्टॉफ सक्रिय रहे। 
    दुर्ग / शौर्यपथ /  मध्यप्रदेश अनूपपुर की संस्था मां नर्मदा स्वास्थ्य सेवा व लोक सेवा समिति द्वारा आज अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस के अवसर पर समाज सेवा क्षेत्र के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभूतियों का सम्मान किया गया जिसमें छत्तीसगढ  में नेत्रदान व रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही संस्था नवदृष्टि फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य राज आढतिया का सम्मान किया गया एवं उन्हें सम्मानपत्र  व मोमेंटो ऑनलाइन भेजा गया,कुलवंत भाटिया ने कहा यह सम्मान हमारी संस्था का आत्मविश्वास बढाएगा व हम दोगुनी क्षमता से कार्य करेंगे।  अनिल बल्लेवार ने कहा यह हमारी संस्था के हर सदस्य कासम्मान है जो हर परिस्थिति में जनहित के कार्य करने तत्पर रहते हैं,इस समाहरोह में पुरे देश के समाज सेवियों का सम्मान किया गया जिसमे छत्तीसगढ से राज आढतिया,कीर्ति परमानन्द, हानि गुप्ता,वासुदेव राव, भूषण सूर्यवंशी को सम्मानित किया गया।
      समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था मां नर्मदा स्वास्थ्य सेवा व लोक सेवा समिति के द्वारा आज अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस के अवसर पर समाज सेवा क्षेत्र के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभूतियों का सम्मान किया गया है, यह सम्मान कोरोना संकट की वजह से ऑनलाइन डिजिटल प्रमाण पत्र वितरित करके किया गया है ताकि कोरोना संकट में शासन के नियमों एवं मापदंडों का पालन किया जा सके ।
     संस्था का यह मानना है कि मानव-जीवन का मूल सिद्धांत है कि किसी भी जरूरतमंद की, असहाय की, किसी-न-किसी रुप में सेवा-सहयोग इन रूपों में करना रक्तदान , रोगी के लिये औषधि- खानपान की व्यवस्था, भूखे को अन्न, प्यासे को जल, वस्त्रहीन को वस्त्र, अशिक्षित को शिक्षा, निराश्रयी को आश्रय एवं जीविकाहीन को जीविकोपार्जन में सहयोग-साथ देना इत्यादि ही अत्यन्त उत्तम सेवा-सहयोग होता है. जो व्यक्ति नि:स्वार्थ भाव से दूसरों के हित में संलग्न रहते हैं, वही सच्ची सेवा-सहयोग होता है. ऐसा करने पर जीवन में सच्चे सुख का अनुभव होता है. हम सभी भी इसे अपने कार्य रुप में परिणीत करेंगे तो सच्चे सुख के आनन्द में विभोर हो उठेंगे. इन्हीं भावनाओं को चरितार्थ करते हुए देश की महान विभूतियों, देवात्माओं, मातृशक्तियों से प्रत्यक्ष- अप्रत्यक्ष संपर्क, सहयोग, सानिध्य प्राप्त कर, इन सभी विभूतियो का सारस्वत सम्मान करने का सुअवसर मां नर्मदा स्वास्थ्य सेवा व लोक-सेवा समिति को प्राप्त हुआ है इसी क?ी में आज 15 मई 2020 को अन्तर्राष्ट्रीय परिवार दिवस के अवसर पर देश के अतिविशिष्ट सामाजिक सेवकों-सेविकाओं, भामाशाहों, देवात्माओं, स्वास्थ्य व रक्त- वीरों- वीरांगनाओं का सारस्वत सम्मान किया गया है. इसके पूर्व भी विभूतियों का सम्मान विभिन्न अवसरों पर दो बार किया जा चुका है आज इस तरह का आयोजन तीसरी बार संपन्न किया जा रहा है  
      रिसाली निगम / शौर्यपथ /  कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम हेतु रिसाली निगम के कोरोना वॉरियर्स (स्वास्थ्य अमला) को 3-3 मोर्चों में योद्धाओं की तरह लड़ाई लडऩा पड़ रहा है। सीमित संसाधनों एवं कर्मचारियों की कमी से जुझ रहें रिसाली निगम के कर्मचारी स्वंय की जान को खतरों में डालकर निगम क्षेत्र में रहवासियों की सुरक्षा के लिए कोविड-19 के साथ साथ जनजनित मौसमी बीमारी डेंगु एवं पीलिया से भी युद्ध स्तर पर लड़ाई लड़ रहें है। भिलाई निगम क्षेत्रों में डेंगु के दस्तक के बीच रिसाली निगम भी अलर्ट मोड पर आ गई है। 
     निगम रिसाली के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे के निर्देश पर एवं जोन आयुक्त रमाकांत साहू के मार्गदर्शन में निगम के सभी वार्डों में प्रथम चरण की समाप्ति के बाद विगत तीन दिनों से क्लोरिन टेबलेट व टेमीफास लार्वा नाशक दवाई निगम के स्वास्थ्य अमला द्वारा घर-घर बाँटी जा रही है। अभी तक निगम के स्वास्थ्य अमला द्वारा वार्ड 39 पुरैना, वार्ड 40 जोरातराई, वार्ड 41 डुण्डेरा, वार्ड 42 नेवई, वार्ड 43 स्टेशन मरोदा, वार्ड 44 टंकी मरोदा, वार्ड 60 रिसाली, वार्ड 61 प्रगति नगर के आदि वार्डो में क्लोरिन टेबलेट व टेमीफास लार्वा नाशक दवाई का वितरण का कार्य प्रगति पर है। तत्सबंध में निगम आयुक्त श्री सर्वे ने प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी जगरनाथ कुशवाहा व प्रभारी स्वास्थ्य निरीक्षक बिजेन्द्र परिहार को रिसाली निगम के अन्य वार्डो में भी उल्लेखित बीमारियों के बचाव एवं रोकथाम तथा प्रचार प्रसार में तेजी लाने का निर्देश दिये है।

             दुर्ग / शौर्यपथ / नगर में दो समूह में बंटकर बीती रात जुआ खेलने वालें दस लोगों को पुलिस ने पकड़कर उनसे नगद 50 हजार रूपये ओर ताश पत्ती जब्त की है। पुलिस ने इन सभ दसों जुआरियों को जुआ एक्टर 13 के तहत जेल भेज दी।
         नगर पुलिस अधीक्षक दूर विवेक शुक्ला ने बताया आरोपी दो समूह में विभाजित होकर जुआ खेल रहे थे। थाना प्रभारी दुर्ग राजेश बागडे एवं टीम द्वारा 10 आरोपियों को धर दबोचा गया। गिरफ्तार आरोपियों में शेखर साहू 28 साल निवासी मिल पारा दुर्ग उज्जवल अग्रवाल 18 साल विश्व कॉलोनी दुर्ग भावेश जैन 18 साल बैजनाथ पारा दुर्ग तुषार सोनी 18 साल गांधी चौक दुर्ग अनिकेत सोनी 25 साल संतरा बाड़ी दुर्ग दूसरे समूह में कैलाश तिवारी उम्र 30 साल मिल पारा दुर्ग धनेंद्र सिंह 35 साल निवासी मिल पारा दुर्ग जगदीश साहू 35 साल निवासी मिल पारा दुर्ग हेमराज जैन 55 साल निवासी मिल पारा दुर्ग विशाल जैन 22 साल महावीर कॉलोनी दुर्ग को गिरफ्तार किया गया दोनों ही समूह से 37615 रुपए तथा दूसरे समूह से ?12950 नगद जप्त किए गए हैं सभी 10 आरोपियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

दुर्ग / शौर्यपथ / कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम  और  नियंत्रण के लिए जारी लाडला में शासन द्वारा  छूट प्रदान करते हुए  मां के प्रत्येक  सप्ताह के शनिवार  और रविवार को पूरे प्रदेश में पूर्ण लाकडाउन रखने का निर्देश दिया गया । जिला प्रशासन एवं निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार आज निगम का स्वास्थ्य विभाग हमला स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता के नेतृत्व में शहर में भ्रमण कर लॉक डाउन में खोलने वाले व्यवसाय की जांच की गई इस दौरान स्टेशन रोड मोहन नगर थाना के पास लक्मे सैलून का दुकान खुला पाया गया ।  सेलून संचालक व्दारा लाकडाउन के नियमों का पालन नहीं करने के कारण आयुक्त के निर्देशानुसार दुकान संचालक से ₹500 जुर्माना काटा, और दोबारा पूर्ण लाकडाउन के अवसर पर दुकान बिलकुल ना खोलें । अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी । 

दुर्ग / शौर्यपथ /  शहर को कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के तहत् संक्रमण से बचाव के अभियान में दुर्ग शहर के सब्जी और फल ठेला दुकानदार भी वारियर्स के रूप में कार्य कर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं । वे शहर को गंदगी से बचाने नियमित कचरा गाड़ी को कचरा दे रहे हैं । अपने इस कार्य में वे नगर निगम को पूरा--पूरा सहयोग कर रहे हैं । अपने सब्जी पसरा और फल ठेला से निकलने वाले वेस्ट कचरे को निगम की ई--रिक्शा कचरा गाडियों को देकर शहर को स्वच्छ रखने का कार्य कर रहे है । निगम आयुक्त  बर्मन ने सब्जी और फल दुकानदारों से अपील कर कहा है की वे अपने सब्जी पसरा व फल दुकानों का कचरा बाहर ना फेंके कहीं भी डाल कर गंदगी ना करें यदि कचरा अधिक एकत्र हो जाता है तो उसे स्वास्थ्य विभाग के हमले को सूचित कर कचरा गाड़ी में कचरा देवें । 
      उल्लेखनीय है कि महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के मार्गदर्शन में शहर को कचरा, गंदगी और संक्रमण से बचाव के लिए चिल्लर सब्जी  व्यवसायियों तथा फल दुकानदारों का विकेन्द्रीकृत करते हुये अलग--अलग स्थानों पर व्यवसाय के लिए बैठाया गया है और उन्हें  समझाइश दिया गया है  कि कोई भी  सब्जी और फल दुकानदार  कचरा सड़क और नाली में फेंक कर  जिंदगी नहीं करेंगे  वे अपने दुकान का कचरा  निगम की ईरिक्शा कचरा गाड़ी को ही देंगे । सब्जी, फल वालों को सुराना कालेज के पास, महिला समृद्धि बाजार, शनिचरी बाजार, सिकोला बाजार, नयापारा बाजार में व्यवसाय कर रहे हैं । इसके अलावाशासन व्दारा व्यवसायिक गतिविधियां प्रारंभ कराने के बाद मुख्य बाजार इंदिरा मार्केट क्षेत्र में सब्जी और फल दुकानें लग रही है । इन बाजार क्षेत्रों से कचरा प्रबंधन कर सब्जी और फल  दुकानदार अपने दुकान का कचरा सड़क और नाली में ना फेकते हुये शहर को गंदगी से होने वाले महामारी व संक्रमण  से बचाव के लिए निगम व्दारा दो पालियों में चलाये जा रहे ई--रिक्शा कचरा कलेक्शन गाड़ी दे रहे हैं । इस तरह से दुर्ग के सब्जी और फल ठेला वाले कोरोना वारियर्स के रुप में कार्य कर शहर को संक्रमण से बचा रहे हैं । निगम का ई-रिक्शा कचरा गाड़ी आज  इंदिरा मार्केट सब्जी बाजार एरिया फुल बाजार महिला समृद्धि बाजार सुरानाकॉलेज के सामने पुराना गंज मंडी शनिचरीबाजार गांधीचौक एरिया आदि जगह से सब्जी और फल ठेला लगाने वालों से कचरा एकत्रित किया ।  

   दुर्ग / शौर्यपथ / नेशलन हाइवे टोल नाका दुर्ग में मजदूरो के सेवा के लिए संचालित श्रमिक सेवा केंद्र का यूनिसेफ रायपुर के अधिकारियों ने अवलोकन किया। आपदा प्रबंधन विभाग अधिकारी विवेक वासवानी और सैम ने श्रमिक सेवा केंद्र के द्वारा मजदूरों को उपलब्ध कराए जाने वाले सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया और महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। उन्होंने सेवा केंद्र में सेवारत स्वंयसेवक के द्वारा मास्क पहनकर और फिजिकल डिस्टेंश का पालन करते हुए कार्य किये जाने की उन्होंने तारीफ भी किया। नंगे पैर चलने वालों को चप्पल बाटने, गर्मी से बचने ओ आर एस का पैकेट, ग्लूकोस और ग्लूकोस बिस्किट देने का सलाह दिया। कोरोना वारियर्स के रूप में ट्रक व बस ड्राइवर के द्वारा इस आपदा में सेवा देने के लिए में उन्हें उचित सम्मान देने की सलाह दी गई।

      इस अवसर पर उन्होंने लक्ष्मण चंद्राकर, राजेश यादव, राजेन्द्र साहू, क्षितिज चंद्राकर, विशाल देशमुख, नीलेश चौबे, मुकेश चंद्राकर, अजय गोलू गुप्ता, अजय शर्मा, दीपक चावड़ा, गजराज राउत से मजदूरों के हित मे आगामी दिनों में कार्य करने और उन्हें सुविधाए उपलब्ध कराने पर चर्चा किए। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा और मीडिया सलाहकार रुचिर गर्ग ने भी श्रमिक सेवा केंद्र का अवलोकन किया। जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव ने सेवा केंद्र में अपनी सेवा दी। आज लगभग पंद्रह हजार पैकेट इस केंद्र से मजदूरों को बांटने का लक्ष्य रखा गया है। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा दुर्ग के द्वारा पंद्रह सौ भोजन का पैकेट इस केंद्र से वितरित किया गया। अवसर पर प्रदीप चौबे, प्रतिमा चंद्राकर, आर एन वर्मा, निर्मल कोसरे, रिवेंद्र यादव, कृष्णा देवांगन, भूपेश वर्मा,  निखिल खिचरिया, राजा विक्रम बघेल, सन्नी साहू, सुजीत बघेल, एकांत चंद्रकार, अयूब खान, एम पी गोयल, आशीष चंद्राकर, विमल यादव, अनिल जैन, सुरेंद्र राजपूत, असगर अली, चंद्र मोहन गभने, राम जोशी, विकास यादव, प्रकाश भारजद्वाज, ज्ञानेश्वर ताम्रकार, राकेश साहू, मयंक यादव, कृष्णकांत अग्रवाल, रविन्द्र साहू, राजू जैन, राकेश ठाकुर, विजेश बर्बे, वी एस राव, कमलेश चंद्राकर, अभिषेक शर्मा, अरविंदर खन्ना, रमनजीत, हरविंदर, राजपाल, बंटी, गुरविंदर सिंह आदि ने अपनी सेवाएं प्रदान किया।

   दुर्ग / शौर्यपथ / नगर निगम व हैदराबाद के एक समुदाय से जुड़े संस्था का एक साथ छपे थैले से शहर के कुछ क्षेत्रों में धर्म विशेष के लोगों को सूखा राहत सामग्री बांटें जाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है और कोरोना महामारी आपदा काल में निगम जैसी शासकीय संस्था के साथ गैर प्रदेश के संस्था के नाम पर कांग्रेस शासित निगम में विधायक व महापौर के फोटोयुक्त खाद्य सामग्री गरीबों को तुष्टिकरण के तहत धार्मिक भेदभाव के आधार पर दिए जाने के मुद्दे को भाजपा ने भी बेहद गंभीरता से लिया है व इसे शहर के शांत व सौहाद्र वातावरण में जहर घोलने वाला बताते हुए आज जिला भाजपा अध्यक्ष उषा टावरी के नेतृत्व में एक शीर्ष प्रतिनिधिमंडल ने संभाग आयुक्त जी आर चुरेंद्र से मुलाकात कर गत दिनों हुए गोडवाना भवन की घटना की विस्तारवार जानकारी देते हुए इस पूरे मामले की सूक्ष्मता से जांच कर संकट काल में इस प्रकार मदद की आड़ में अपने राजनैतिक स्वार्थ के लिए बहुसंख्यक वर्ग के गरीबों के साथ भेदभाव करने वाले दोषी तत्वों पर कड़ी के कार्यवाही करने की मांग की जिस पर संभाग आयुक्त ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल निगम आयुक्त से फोन पर चर्चा की व इस प्रकार की घटना को गैर जिम्मेदाराना बताते हुए इस विषय जांच कर विस्तृत जानकारी देने इस तरह की घटना की पुनर वृत्ति न हो इसकी सख्त निर्देश दिया।
इस मामले को लेकर आज जिला भाजपा अध्यक्ष उषा टवरी,पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर,जिला भाजपा उपाध्यक्ष कांतिलाल जैन जिला भाजयुमो अध्यक्ष दिनेश देवांगन नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए संभाग कमिश्नर को ज्ञापन सौंपकर विगत दिनों विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल के फोटो युक्त थैले जिसमें आंध्रपदेश की हैदराबाद तेलंगाना संस्था व नगर निगम की संयुक्त नाम से छपे झोले में गोड़वाना भवन से सूखा राशन कीट तैयार करने व शहर कुछ वार्डो में रहने वाले एक धर्म विशेष के लोगों को वितरित किए जाने की जानकारी दी चूंकि इसी स्थान पर निगम द्वारा कोरोना संकट से जूझ रहे गरीब व जरूरत लोगो के लिए महापौर व पार्षद निधी की भी राशन सामग्री कीट तैयार कराया जा रहा था तो वहीं एक समुदाय के लिए भी पैकेट बनाया जा रहा था इस प्रकार एक ही स्थान पर निगम के छपे थैले से भेदभावपूर्ण ढ़ंग से अलग अलग कार्य करने की जानकारी होने पर नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा की आपत्ति व निगम अधिकारियों की अनभिज्ञता से संदेह होता है कि नगर निगम जैसी सरकारी संस्था के बैनर का उपयोग कैसे किसी दीगर प्रदेश की धार्मिक संस्था अपनी मर्जी से अपने समुदाय के लोगो के लिए उपयोग कर सकता है और बैनर वाला थैला छपाकर केवल एक वर्ग विशेष को सूखा राशन बांटा जा रहा हो यह मामला बेहद गम्भीर है और इतनी बड़ी हिमाकत किसके कहने पर हुई इन्हीं मुद्दे को लेकर आज भाजपा ने संभागायुक्त से 6 बिंदुओं पर जांच की मांग की है जिसमें विधायक महापौर द्वारा सोशल डिस्टेंस की उलंघन सहित उक्त संस्था का शहर में पहली बार दूसरे राज्य से आकर निगम के साथ थैला छपना किस नियम के तहत है क्या इस संस्था ने निगम को राशन सामग्री या राशि दान की है इस संस्था का अध्यक्ष नेतृत्वकर्ता कौन है इससे पूर्व इस संस्था का शहर में और क्या योगदान है इनका कार्य क्षेत्र कितना है अभी संकट काल में यह संस्था अचानक कैसे प्रकट हो गई और वर्ग विशेष को राहत सामग्री बाटने निगम ने इस संस्था के साथ थैले में अपना सरकारी नाम का उपयोग करने की इजाजत किसके कहने से दी क्या कोरोना संकट के दौर में विगत 2 माह से शहर के विभिन्न समाजों को दानदाता जिसने अग्रवाल समाज सिंधी समाज,जैन समाज व्यापारी संगठन जैसे दान दाताओं ने निगम को दान देने के बाद भी केवल किसी भी धर्म या समाज के लोगों को यह खाद्य सामग्री बाटने की सिफारिश की थी .
जबकि आज शहर के लिए अनजाना व बाहर से आई एक धर्मविशेष संस्था के नाम के साथ निगम ने किसके कहने पर अपना नाम का उपयोग कर अपील वाला थैला छपाकर खुलेआम केवल भेदभावपूर्ण एक विशेष समुदाय के लोगो को राशन बाटने दिया क्योंकि निगम प्रशासन इस हरकत से शहर में तनाव बढ़ गया है कि कैसे निगम के सहयोग से कोई संस्था संकट की घड़ी में गरीबों को धार्मिक आधार पर किस प्रकार राशन बांट रही है इन्हीं मुद्दों को लेकर आज भाजपा ने संभाग कमिश्नर को सभी बिंदुओं की सूक्ष्मता से जांच करवाकर राहत सामग्री वितरण की आड़ में नगर निगम जैसे शासकीय संस्था का दुरुपयोग कर अपनी राजनैतिक रोटी सेकने वाले तत्वों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)