December 07, 2025
Hindi Hindi
दुर्ग

दुर्ग (4886)

दुर्ग / शौर्यपथ / दुर्ग संभागायुक्त टी0सी0 महावर एवं आईजी विवेक सिन्हा, कलेक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे, एवं एस.पी. प्रशंात ठाकुर द्वारा आज संयुक्त रुप से कोविड हास्पीटल शंकराचार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उन्होनें हास्पीटल में भर्ती मरीजों से फोन पर बात की एवं वहाॅ ईलाज और खाने-पीने की सुविधा की जानकारी उनसे ली। कोविड हास्पीटल शंकराचार्य मे नाश्ता, भोजन और ईलाज की सुविधा और व्यवस्था पर अधिकारियों ने संतोष व्यक्त करते हुये कहा कोविड हास्पीटल इंचार्ज इंद्रजीत बर्मन और स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता को निर्देशित कर कहा और अच्छी सुविधा और व्यवस्था बनाकर रखें।
उल्लेखनीय है कि दुर्ग और भिलाई क्षेत्र में कोरोना पाॅजिटिव मिल रहे मरीजों के लिए कोविड हास्पीटल शंकराचार्य में भर्ती कर उनका ईलाज किया जा रहा है। हास्पीटल की सुविधा और व्यवस्था का आज दुर्ग संभागायुक्त टी.सी. महावर ने अधिकारियों के साथ हास्पीटल पहुॅचकर आकस्मिक निरीक्षण किया गया । इस दौरान उन्होनें कोरोना पाॅजिटिव मरीज त्रिलोचन दास 9770265611, सत्येन्द्र बहादुर तिवारी मो0. 9329009932, प्रशांत मनहरे मो0.9827179033, तथा हरेराम यादव, अनिल रत्नाकर से फोन में बात किये । भर्ती मरीजों ने संभागायुक्त को बताये कि हमें सुबह 8 बजे नाश्ता, 12 बजे खाना, शाम 5 बजे नाश्ता, और रात्रि 8 बजे खाना समय से दिया जा रहा है। खाद्य पदार्थ की क्वालिटी भी अच्छी और स्वादिष्ट हैं। इसके अलावा हास्पीटल में कार्यरत डाक्टरर्स नियमित रुप से तीन से चार बार निरीक्षण कर हमारी हाल-चाल और तबीयत की जानकारी लेते रहते हैं। संभागायुक्त ने हास्पीटल में सुविधा और व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किये, उन्होनें इंचार्ज अधिकारी इंद्रजीत बर्मन और स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता का उत्साहवर्धन करते हुये हास्पीटल में निरंतर और अच्छी सुविधा व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये ।

दुर्ग / शौर्यपथ / कोरोना वायरस से बचाव के लिए हर तरह का उपाय किया जा रहा हैं। गुरूवार को रिसाली निगम क्षेत्र में काढ़ा चूर्ण वितरण शिविर लगाया गया। पहले चरण में 500 पैकेट वितरण किया जाएगा। रिसाली निगम के नोडल अधिकारी रमाकांत साहू के निर्देशन में काढ़ा वितरण शुरू किया गया। वार्ड 25 कृष्णा टाकिज रोड स्थित बस स्टाप में शिविर लगाया गया था। उल्लेखनीय है कि काढ़ा चूर्ण जिला आयुर्वेदिक अधिकारी कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराया गया है। चूर्ण का काढ़ा बनाकर सेवन करने से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। चूर्ण का वितरण रिसाली निगम क्षेत्र में किया जाएगा। पहले दिन कार्यपानलन अभियंता आर के साहू, प्रभारी उप अभियंता गोपाल सिन्हा व स्वास्थ्य निरीक्षक बृजेन्द्र सिंह परिहार की उपस्थिति में काढ़ा चूर्ण वितरण किया गया।

दुर्ग/ शौर्यपथ / कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए हास्पिटल और सामाजिक एवं सांस्कृतिक भवनों के साथ घरों को सेनेटाइज करने का अभियान चलाया जा रहा है। नेहरू नगर जोन क्रमांक 1 की टीम लगातार शास्त्री अस्पताल सुपेला में सैनिटाइजिंग का कार्य कर रही है! कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे एवं निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने क्षेत्र में कोरोनावायरस के रोकथाम एवं नियंत्रण के निर्देश दिए हैं! जिसके तहत सैनिटाइजिंग का कार्य किया जा रहा है!
वैशाली नगर जोन-2 की टीम ने ट्रैक्टर टैंकर से सीएम हास्पिटल, शासकीय अस्तपाल वैशाली नगर, रामनगर मुक्तिधाम, कब्रिस्तान, सड़क नंबर-2 और सड़क 23 शांति नगर क्षेत्र को सेनेटाइज किया। कर्मचारियों के दल ने वार्ड-10 चंद्र नगर, शांति नगर, वार्ड-11 सेंट जॉन स्कूल के पास, गांधी नगर, माला पंप, वार्ड-13 राजीव नगर, नहर किनारे, शहीद भगत सिंह मार्ग, माडर्न ब्रेड लाइन, वार्ड-15 वैशाली नगर, गोल मार्केट, एमआईजी और इडब्ल्यू कॉलोनी को सेनेटाइज किया! वार्ड-16 कुमुद बस्ती, भाठापारा, सुंदर विहार, कैलाश नगर, विश्व बैंक कॉलोनी, वार्ड-17 वृंदा नगर, अटल आवास, वार्ड कार्यालय, वार्ड-18 प्रेम नगर , मस्जिद रोड, सांई नगर, वार्ड-19 शक्ति नगर, सुभाष चौक, वार्ड-26 हाउसिंग बोर्ड चौक, करबला मैदान, जनता क्वाटर, अटल आवास, लाल पानी टंकी के पीछे, वार्ड-27 घासी नगर बांबे आवास और शीतला मंदिर एरिया की सफाई के साथ सेनेटाइज किया गया।
वहीं जोन-3 मदर टेरेसा नगर की टीम ने 685 मीटर नाली की सफाई के साथ सार्वजनिक क्षेत्रों, मकानों को सेनेटाइज किया। वार्ड 24 शारदा पारा में कचरे से जाम हो गई नाली की सफाई की गई। लगभग 230 मीटर नाली की सफाई कर दवाई छिड़काव किया गया। 115 घरों को सैनिटाइज और 240 घरो में टेमीफास दवा का वितरण किया गया। 105 घरों के सेप्टिक टैंक की पाइप में जाली लगाई गई। वार्ड-25 संतोषी पारा जन जागरण दुर्गा मंच लाइन के समीप की नाली सहित कुल 200 मीटर नाली और 600 मीटर सड़क की सफाई के साथ ही सेनेटाइजिंग किया गया। नालियों में 10 किलो चूना और 2 किलोग्राम ब्लीचिंग पावडर का मिश्रण का छिड़काव किया गया।मदर टेरेसा नगर जय स्तम्भ के आसपास की 300 मीटर नाली की सफाई के साथ का दवा का छिड़काव किया गया। सड़क नंबर -18 के सर्विस रोड, एप्रोच रोड, दुर्गा मंदिर लाइन, अंडर ब्रिज के पास, सरदार मोहल्ला और अम्बेडकर नगर एरिया की सफाई की गई।
कर्मचारियों की टीम ने किया डोर टू डोर दवा छिड़काव
जोन-4 की टीम ने दो शिफ्ट में सड़क नालियों की सफाई के साथ सेनेटाइजिंग का कार्य किया। वार्ड 37 करूणा हास्पिटल पावर हाउस नंदनी रोड को ट्रैक्टर टैंकर से सेनेटाइज किया गया। वार्ड 29 बापू नगर, वार्ड-30 बालाजी नगर, वार्ड-31 उडिय़ा बस्ती, घासीदास नगर, वार्ड-35 बाबा बालकनाथ मंदिर, वार्ड-36 गौतम नगर, वार्ड-38 शहीद वीर नारायण सिंह नगर, वार्ड -38 होटल आशीष के पीछे, वार्ड-33 बीएसपी के बैक लाइन, कांति मार्केट, शिव मंदिर रोड, सड़क जीरो एपीए, एनपीए रोड में डोर टू डोर सेनेटाइज किया गया।

भिलाईं / शौर्यपथ / निगमायुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने बिना मास्क लगाए अनावश्यक घूमने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं जिसके तहत नगर निगम के जोन 4 वीर शिवाजी नगर के राजस्व विभाग की टीम ने बिना मास्क के घूम रहे लोगों के खिलाफ अभियान चलाया। बिना मास्क के पकड़े जाने पर आम नागरिक, दुकानदार और फल बेचने वाले फुटकर व्यापारी सहित कुल 11 लोगों से 100-100 रूपए जुर्माना वसूला गया। वहीं दूसरी बार पकड़े जाने पर 500 रुपए अर्थदंड और कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा के निर्देश पर सहायक राजस्व अधिकारी बालकृष्ण नायडू की टीम ने वार्ड 29 बापू नगर, घासीदास नगर, औद्योगिक क्षेत्र रोड, चार्ट लाइन के दुकानों का निरीक्षण किया। दुकान में बिना मास्क के व्यावसाय कर रहे व्यापारियों से 100-100 रुपए की चालानी कारवाई की गई। इसके अलावा वार्ड-29 बापू नगर निवासी संतोष गुप्ता, मो वसीम, मो. नसीम, नंदू किराना, गोवर्धन और खेदिया बाई को बिना मास्क के पकड़े जाने पर 100-100 रूपए अर्थदंड वसूला गया।

दुर्ग / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2016 के अनुसार  उचित मूल्य दुकानो में विहित गुणवत्ता का खाद्यान्न भंडारण करने तथा  परिवहनकर्ताओं के माध्यम से उचित मूल्य दुकानो में भंडारित खाद्यान्न के सीलबंद नमूने दिए जाने का प्रावधान है। इस संबंध कार्यवाही संपादित किया जाये। जिले की समस्त शासकीय उचित मूल्य दुकानो में प्रति माह निर्धारित गुणवत्ता का खाद्यान्न शक्कर, चना, नमक आदि का भंडारण कराए। प्रतिमाह उचित मूल्य दुकानो में भंडारित किए जा रहे खाद्यान्न, शक्कर, चना, नमक सीलबंद सैंपल परिवहनकर्ताओं के माध्यम से उचित मूल्य दुकान संचालनकर्ता को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराए तथा क्षेत्रीय सहायक खाद्य अधिकारी, खाद्य निरीक्षक जिले के समस्त उचित मूल्य दुकानो में संग्रहित खाने का प्रदर्शन कराए। जिले के नागरिक आपूर्ति निगम के प्रदाय केन्द्रों, छत्तीसगढ़ राज्य भंडार गृह निगम के गोदामों, शासकीय उचित मूल्य दुकानों में भंडारित राशन सामग्री का समय-समय पर आकस्मिक निरीक्षण करें। राजस्व, खाद्य, सहकारिता, खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं अन्य मैदानी अमलो द्वारा किया गया जाए। खाद्यान्न एवं अन्य राशन का रेंडमली सैंपल प्राप्त कर नागरिक आपूर्ति निगम के गुणवत्ता निरीक्षकों से परीक्षण कराए। समस्त सहायक खाद्य अधिकारी, खाद्य निरीक्षक अपने प्रभाव क्षेत्र की उचित मूल्य दुकानो में भंडारित खाद्यान्न, शक्कर, चना, नमक के समुचित रख-रखाव एवं खाद्यान्न की सुरक्षा कराए।

दुर्ग / शौर्यपथ / कोरोना संक्रमण से रक्षा के लिए सबसे अहम जरूरत है लक्षण दिखते ही टेस्टिंग कराना। लक्षण के उभरने के शुरुआती दिन महत्वपूर्ण होते हैं। इन दिनों में टेस्टिंग के निर्णय में विलंब हो जाने से कई बार स्थिति गंभीर हो जाती है और मरीज को बचाना मुश्किल हो जाता है। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने नागरिकों से अपील की है कि प्राइमरी कांटेक्ट होने पर, लक्षण उभरने पर टेस्ट जरूर कराएं। सभी फीवर क्लिनिक में टेस्ट के निर्देश दिए गए हैं।
कलेक्टर ने कहा कि अस्पताल में कितनी जगह खाली है इस संबंध में जिले की लिंक में सारी जानकारी उपलब्ध है। कोरोना के उपचार के लिए निजी अस्पताल भी चिन्हांकित किए गए हैं जो नागरिक शासकीय कोविड केअर सेंटर में इलाज के इच्छुक नहीं हैं, वे यहां भी इलाज करा सकते हैं। शासन द्वारा चलाए जा रहे कोविड केयर सेंटर में सभी नागरिकों को निशुल्क इलाज प्रदान किया जा रहा है इन कोविड केयर सेंटर में सभी श्रेणियों के मरीजों की इलाज की सुविधा है। मरीजों की ऑक्सीजन की स्थिति पर लगातार नजर रखी जाती है तथा गंभीर बीमारियों के मरीजों को हायर सेंटर में रेफर करने की कार्रवाई की जाती है। सभी अस्पतालों को निर्देशित किया गया है कि कोई भी मरीज जो अस्पताल आए उसे भर्ती करने में किसी तरह से कोताही नहीं होनी चाहिए, जो मरीज गंभीर रूप से अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं अथवा जो पहले से गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं। उनके इलाज के लिए अस्पताल में पूरी सुविधा रखी गई है। निजी अस्पतालों के मैनेजमेंट पर भी जिला प्रशासन द्वारा लगातार नजर रखी जा रही है। यहां से आ रही शिकायतों पर कार्रवाई की जा रही है सभी को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि किसी भी सूरत में इलाज में लापरवाही नहीं बरती जाए।
इसके साथ ही इन अस्पतालों में किये जा रहे इलाज की व्यवस्था की मॉनिटरिंग भी जिला प्रशासन द्वारा गठित दल की ओर से की जा रही है । यह दल नियमित रूप से अस्पतालों का निरीक्षण कर यह देखता है कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल के मुताबिक संक्रमण से सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है या नहीं। सैनिटाइजेशन का ध्यान रखा है या नहीं। फीवर क्लीनिक अलग संचालित किए जा रहे हैं या नहीं। जिला अस्पताल में भी आपात स्थिति से निपटने के लिए चिकित्सकों को कोविड प्रोटोकॉल के मुताबिक प्रशिक्षण दिया गया है।
जिला अस्पताल एवं 6 अस्पतालों में रात को भी सैंपलिंग के लिए दल लगाए गए हैं। कलेक्टर ने आम नागरिकों से अपील की है कि अफवाहों से बचें कोविड के लक्षण महसूस होते ही तुरंत टेस्ट कराएं, कोविड केयर सेंटर में सभी प्रकार के मरीजों के लिए इलाज की सुविधा है। इनके भोजन और दवाइयों की पूरी व्यवस्था केंद्र में मौजूद है। यहां रिकवरी रेट बहुत ही अच्छा है कोविड के मामले में सजगता सबसे ज्यादा जरूरी है। लक्षण प्रकट होते ही इसे नियंत्रित करने की दिशा में प्रयास करने से आसानी से इस विपदा से निपटा जा सकता है। कलेक्टर ने आम जनों से सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन का पूरी तौर पर पालन करने आग्रह किया है। लोगों को भीड़ भाड़ वाली जगह से बचने की सलाह दी है तथा अफवाहों से बचने की सलाह दी है। किसी भी तरह की आपात स्थिति में कंट्रोल रूम के नंबर 0788-2210773 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

भिलाई / शौर्यपथ / कोरोना पॉजिटिव सुनते ही न केवल समाज दूरी बना लेता है, बल्कि अपने भी वायरस की चपेट से बचने भय खाते है। सबसे भयावह स्थिति तब हो जाती है जब कोरोना से किसी व्यक्ति की मौत हो जाए। एहतियात के तौर पर पीडि़त परिवार को शव के नजदीक नहीं आने दिया जाता। ऐसे समय पर नगर पालिक निगम के कोरोना योद्धा संक्रमित मृतक का अंतिम संस्कार करने में पीछे नहीं हटते।
नगर पालिक निगम रिसाली के स्वास्थ्य विभाग के निरीक्षक बृजेन्द्र परिहार के नेतृत्व में गठित टीम मेघनाथ कुर्रे, मंगल सिंह सेन, जागेश्वर प्रसाद देशमुख, रैन सिंह व गौतरिहा पटेल इन दिनों ऐसे शव का अंतिम संस्कार कर रहे है, जिनकी मृत्यु कोरोना से हुई है। सुपरवाइजर मेघनाथ कुर्रे का कहना है कि मृत्यु की सूचना मिलते ही वे बिना समय देखे सीधे शव लेकर मुक्तिधाम पहुंच जाते है। जहां मृतक के अपनों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार करते है। इस नेक कार्य करने वाले टीम के सदस्यों का कहना है कि शुरूआत में वे काफी डरे हुए थे, लेकिन अपर कलेक्टर व निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे व नोडल अधिकारी रमाकांत साहू ने हौसला बढ़ाते हुए सुरक्षा के उपायों को बताया। तब से मनोबल बढ़ा और इस कार्य को कर्तव्य समझने लगे। सफाई मित्र का कहना है कि कईबार विषम परिस्थिति निर्मित हो जाती है। परिजन मृतक का चेहरा देखने विवाद करने लगते है। ऐसे समय में परिजनों को समझाना मुश्किल हो जाता है। फिर भी वे सयंम से काम करते है।
सुरक्षा पर दिया जा रहा है विशेष ध्यान
स्वास्थ्य विभाग के निरीक्षक बृजेन्द्र परिहार ने बताया कि टीम में शामिल सुपरवाइजर व स्वास्थ्य मित्र की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा हैं। अंतिम संस्कार प्रक्रिया के बाद सुरक्षा मित्रों के पहने हुए पीपीई कीट को तत्काल मुक्तिधाम में नष्ट किया जाता है। वहीं पहने हुए कपड़ों को तत्काल गर्म पानी में डुबाने के बाद सेनेटाइज किया जाता है। इसके बाद साफ सुथरा कपड़ा पहनकर कार्यालय के लिए रवाना होते है। इसके अलावा निगम के अन्य कर्मचारी पूरे मुक्तिधाम को सेनेटाइज करते है।
आयुक्त कर चुके हैं सम्मानित
कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य कर रहे सफाई मित्रों का सम्मान 15 अगस्त को निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे कर चुके है। कोरोना योद्धाओं को प्रमाण पत्र व उपहार देकर सम्मानित करते उनका मनोबल बढ़ाया।
अब तक सात मृतकों का अंतिम संस्कार
रिसाली निगम क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की सूची लंबी हो चुकी है। वहीं रूआबांधा, डुंडेरा, मैत्रीकुंज, आम्रपाली, प्रगतिनगर व स्टेशन मरोदा क्षेत्र के 7 लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है। जिनका अंतिम संस्कार कोरोना योद्धाओं ने रिसाली बस्ती के मुक्तिधाम में किया है।

दुर्ग / शौर्यपथ / महिला बाल विकास विभाग की एकीकृत बाल विकास परियोजना डगनिया में आंगनबाड़ी केन्द्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाता है। इच्छुक महिलाएं 30 सितंबर तक परियोजना कार्यालय धमधा, जिला-दुर्ग में सीधे अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु में शैक्षणिक योग्यता कक्षा 12 वीं है अथवा 10$1 पद्धति के अनुसार 11 वीं बोर्ड उतीर्ण, आयु 18 से 44 वर्ष (1 वर्ष से अधिक अनुभव रखने वाली सहायिका को आयु सीमा में 3 वर्ष की छुट दी जाएगी)। इसके अलावा आवेदिका को उसी वार्ड की स्थाई निवासी होना अनिवार्य होगा जिस वार्ड में आंगनबाड़ी केन्द्र स्थित है। साथ ही आवेदिका का नाम संबंधित वार्ड की मतदाता सूची में दर्ज होना चाहिए। जिसकी प्रति आवेदन पत्र के साथ लगानी होगी और वार्ड पार्षद अथवा पटवारी द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र जिसमें स्थाई निवास और पते का स्पष्ट उल्लेख हो प्रस्तुत करना होगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद हेतु गरीबी रेखा परिवार, अनुसूचित जाति, विधवा, परित्यक्ता अथवा तलाकशुदा महिला होने पर अतिरिक्त अंक प्रदान किया जाएगा। 

भिलाई /शौर्यपथ / नगर पालिक निगम के जोन-3 मदर टेरेसा नगर और छावनी थाना की सयुंक्त टीम ने अभियान चलाकर गौरव पथ के किनारे के कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई की। बैकुंठधाम आम्रपाली कॉलोनी के सामने सड़क किनारे की जमीन पर बनाई गई झोपड़ी में तोडफ़ोड़ कर कब्जा खाली कराया गया! आम्रपाली कॉलोनी के सामने एक व्यक्ति ने कब्जा करते हुए अवैध रूप से झोपड़ी बना लिया था। लगभग 500 फीट क्षेत्रफल एरिया में पेवर ब्लाक लगाकर बिरयानी सेंटर चला रहा था। जिसे जेसीबी मशीन चलाकर उखाड़ दिया गया। बांस बल्ली को जब्त किया गया। इसके अलावा ओम शांति ओम चौक के आसपास पसरा लगाने वालों को सड़क से 5-6 मीटर की दूरी पर बैठने की चेतावनी दी गई। कार्रवाई के दौरान जोन-3 आयुक्त प्रीति सिंह, छावनी थाना प्रभारी विनय सिंह, निगम के एआरओ परमेश्वर चन्द्राकर, टिकेंद्र वर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।     

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)