
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
*शौर्यपथ दैनिक समाचार पत्र
धमतरी ब्यूरो/राजशेखर नायर*
छत्तीसगढ़ राज्य के दो मत्स्य कृषकों को मछली पालन के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया है।
21 नवंबर को विश्व मात्स्यिकी दिवस के अवसर पर भारत शासन द्वारा ए.पी. सिम्पोजियम हॉल, पूसा कैंपस नई दिल्ली में आयोजित समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इसमें छत्तीसगढ़ राज्य के मेसर्स एम.एम.फिश सीड़ कल्टीवेशन प्राइवेट लिमिटेड, माना, जिला रायपुर को बेस्ट फिशरीज इन्टरप्राइजे़स के तहत् दो लाख रूपए का नगद पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र
एवं मेसर्स एम.आई.के कम्पनी, सिहावा, जिला धमतरी को बेस्ट प्रोप्राईटरी फर्म संवर्ग के तहत् एक लाख रूपए का नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल तथा कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे ने मत्स्य पालन के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करने वाले मत्स्य कृषकों एवं संस्थाओं को बधाई और शुभकामनाएं दी ।
रायपुर / शौर्यपथ / राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि दाई दीदी क्लिनिक योजना से माताओं एवं बहनों को सीधा-सीधा फायदा मिलेगा। दाई दीदी योजना पूर्ण रूप से महिलाओं की निःशुल्क उपचार होने से शहरी स्लम एरिया में रहने वाले गरीब एवं मध्यमवर्गीय महिला, बहनों बीमारियों की जांच एवं उपचार करा सकेगें। माताओं एवं बहनों जो बीमारियों के इलाज नहीं करा पाती थी उन्हें दाई दीदी योजना से पूर्णतः उपचार का लाभ प्राप्त होगा जिससे माताएँ एवं बहनों की स्वास्थ्य में सुधार होगी। दाई दीदी क्लिनिक योजना के अन्तर्गत मोबाइल क्लिनिक में सभी स्टाफ महिलाएं होगी, जिससे माताओं एवं बहनों को अपनी स्वास्थ्य संबंधी परेशानी बताने में किसी भी प्रकार की संकोच नहीं होगी। इस योजना में माताओं एवं बहनों को प्राथमिक उपचार के अलावा गंभीर प्रकृति के बीमारी एवं गर्भवती बहनों की नियमित जांच एवं अन्य सुविधाएं मिलने से स्वस्थ रहेगे। महिलाएं स्वस्थ तो घर परिवार भी स्वस्थ रहेगे। घर की सबसे बड़ी एवं अहम जिम्मेदारी औरते निभाती है। हम सब बहुत ही भाग्यशाली है कि हमारे मुखिया भूपेश भैया है। महिला बहनों की स्वास्थ्य के लिये चिंतित थे। दाई दीदी योजना प्रांरभ किया। नरवा, गरवा, गुरुआ, बारी योजना से महिलाएं रोजगार प्राप्त कर आर्थिक स्थिति से भी मजबूत हो रही है।
राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम ने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा की सरकार 15 साल तक शासन में रहे और माताओं बहनों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करते रहे। स्वास्थ्य के लचर व्यवस्था के कारण कभी आंखफोडवा कांड, तो कभी गर्भाशय कांड जैसे अन्य घटनाएँ अनगिनत हुए।
दाई दीदी सराहनीय योजना के लिये हमारे मुखिया भूपेश भैया को मेरी तरफ से एवं सभी माताओं, बहनों की तरफ से बहुत- बहुत धन्यवाद देती हूँ।
रायपुर / शौर्यपथ / रायपुर जिले के अभनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम केन्द्री में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत के मामले को गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं। मंत्री साहू ने रायपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव से दूरभाष पर चर्चा की और कहा कि एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत होना बड़ी बात है। उन्होंने मौत के कारणों का पता लगाने और इसकी गहराई से जांच कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों को शवों को लाने और पोस्टमार्डम पर भी ध्यान देने के निर्देश दिए है।
ज्ञातव्य हो कि राजधानी रायपुर से लगे अभनपुर थाना क्षेत्र के केन्द्री गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों का शव मिला है। इनमें दो बच्चें, दो महिलाएं और एक व्यक्ति शामिल है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची थी फिलहाल घटना की जांच की जा रही है।
इन दीपों से जगमग होगा हमर राम के ननिहाल में मां कौशल्या माता का मंदिर
पहली बार यह एक साथ 3636 दीयों से जगमगाएगा मंदिर प्रांगण
छत्तीसगढ़ के 36 गढ़ों के प्रतीकों के स्वरूप में 100-100 दीयों का होगा प्रज्वलन
मुख्यमंत्री ने समिति के संयोजक महंत श्री रामसुंदर दास को सौंपे 36 दीये
रायपुर / शौर्यपथ / चौदह वर्षों के वनवास के बाद भगवान राम के अयोध्या लौटने की खुशी में हिंदू धर्म का सबसे बड़ा त्यौहार दीपावली के पावन अवसर पर हमर राम समिति के द्वारा छत्तीसगढ़ के चंदखुरी स्थित माता कौशल्या मंदिर प्रांगण में दीपावली की पावन संध्या पर छत्तीसगढ़ के 36 गढ़ों के प्रतीक स्वरूप 100-100 दीये जलाए जाएंगे।
छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद पहली बार होने जा रहे इस आयोजन के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय पर खुद 36 दीयों का दान किया। मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से समिति के संयोजक और छत्तीसगढ़ गौसेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास सहित सर्वश्री आर.पी. सिंह और विनोद तिवारी को 36 दीये दान किए। इस अवसर पर विधायक द्वय भुवनेश्वर बघेल और इंदर शाह मंडावी, महापौर एजाज ढेबर उपस्थित थे।
समिति के संयोजकों में शामिल आर.पी. सिंह ने बताया कि दीपावली के पावन अवसर पर माता कौशल्या मंदिर में आज यह आयोजन किया जा रहा है।
रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पण्डित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि पंडित नेहरू को बच्चे बहुत प्रिय थे, वे बच्चों को देश का भावी निर्माता मानते थे। बच्चे भी उन्हें चाचा नेहरू कहते थे। इसी स्नेह और प्रेम के कारण पंडित नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चे शिक्षित और स्वस्थ होंगे तो देश का भविष्य उज्ज्वल होगा। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि बच्चे शिक्षा, अपने कौशल से अपनी अलग पहचान बनाएं।
इस अवसर पर गौसेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास, विधायक द्वय भुवनेश्वर बघेल और इंदर शाह मंडावी, महापौर एजाज ढेबर, आर.पी.सिंह उपस्थित थे।
धमतरी /Rajshekhar Nair
कलेक्टर धमतरी श्री जयप्रकाश मौर्य के निर्देश पर आबकारी अमले द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध लगातार छापामार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में अवैध कच्ची महुआ शराब की शिकायत के आधार पर ग्राम कोपेडीह थाना भखारा में आबकारी टीम धमतरी द्वारा आज छापामार कार्रवाई कर राजू पिता विष्णु बघेल के आधिपत्य से 40 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया। साथ ही आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को जेल भेजा गया। छापेमारी के दौरान घनश्याम पिता जगदीश चंद्राकर से 04 लीटर परिवहन करते हुए महुआ शराब बरामद होने पर मोटर साइकिल जप्त कर उसके विरुद्ध धारा 34(1)(क) के तहत प्रकरण पंजीबद्व किया गया। साथ ही आसपास तलाशी लेने पर छुपाकर रखे 50 लीटर महुआ शराब की बरामद पर धारा 34 (2) के तहत अज्ञात में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस मौके पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री सी.एच. यदु के नेतृत्व में आबकारी उपनिरीक्षक श्री नीलोफर जैन एवं आबकारी स्टाफ मौजूद रहे।
Rajshekhar Nair/Dhamtari Shorypath
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत कार्यों की समीक्षा बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नम्रता गांधी ने सर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि मनरेगा योजनांतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 का लक्ष्य मिल चुका है। कार्यों की मांग के आधार पर प्रगति लाना सुनिश्चित करें। निर्धारित लक्ष्य के अनुसार सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा के कार्य प्रारंभ कर अधिकाधिक श्रमिक नियोजित करेंगे। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरूवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी के तहत गौठानों में महिला स्वसहायता समूह द्वारा 20 जुलाई की अवधि में उत्पाद वर्मी कम्पोस्ट खाद का उठाव करने के निर्देश कृषि विभाग के उपसंचालक एवं उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक को दिये। ग्राम पंचायत खरतुली, पोटियाडीह, मुजगहन गौठान से वर्मी कम्पोस्ट की खरीदी की गई है पोर्टल में प्रविष्टि करें। सभी जनपद पंचायत के सीईओ वर्मी कम्पोस्ट उठाव के दौरान यह ध्यान रखे कि वर्मी कम्पोस्ट गुणवत्ता युक्त होना चाहिए। शासन के निर्देशानुसार 01 दिसम्बर 2020 से सभी पूर्ण गौठानों में गोबर की खरीदी की प्रारंभ की जानी है उक्तानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए प्रतिवेदन प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया है। धमतरी विकासखंड के 69, कुरूद 60, मगरलोड 36, नगरी 44 कुल 209 पूर्ण गौठानों में गोबर खरीदी करने का लक्ष्य दिया गया है।
गांवों में मवेशियों को चारा उपलब्ध कराने के लिए ग्रामीणों एवं पशु पालकों से पैरा संग्रहण कराना अनिवार्य है। इस हेतु गोवर्धन पूजा के दिन से पशुओं के चारा के लिए अधिकाधिक पैरा का संग्रहण करायी जावें।
विकासखंडों के द्वारा माॅडल गौठान हेतु निम्नानुसार पंचायतों का चयन किया गया जिसमें प्रत्येक गौठान में या गौठान ग्राम में आर्थिक गतिविधि को बढ़ावा देने के साथ-साथ माॅडल कार्य करने हेतु चयन किया गया है। उपरोक्त चयनित गौठानों में पशु विभाग के माध्यम से सर्वेक्षण कराकर तकनीकी सहयोग लेते हुए बरसीम घास उत्पादन कार्य लिया जाना है। उक्त हेतु समस्त जनपदों को पशुपालन विभाग से समन्वय कर कार्य संपादन करने के निर्देश दिये गये।
इस वित्तीय वर्ष में स्वीकृत समस्त जनपदों के वृक्षारोपण कार्यों में मल्टीक्रापिंग गतिविधियों के द्वारा आय का आकलन कर प्रति माह रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। ग्राम पंचायत बांधा में वृक्षारोपण कार्यों के साथ-साथ मल्टीक्रापिंग गतिविधि वन पट्टाधारी परिवारों हेतु स्वीकृत कार्यों का संतोषजनक क्रियान्वयन न होने के कारण प्रदान एवं जनपद पंचायत सीईओ नगरी को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया गया। प्रत्येक कार्यस्थल का खरीफ में लिये गये कार्य का आकलन एवं आगामी रबी की कार्ययोजना कृषि विभाग के सहयोग से निर्माण कर दिनांक 21 नवम्बर 2020 तक प्रस्तुत करने हेतु समस्त जनपदों को निर्देशित किया गया। चयनित कार्यस्थलों पर कृषि विभाग एंव उद्यानिकी विभाग के द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं का अभिसरण कर प्लानिंग करने हेतु निर्देश दिये गये। सहायक संचालक के द्वारा प्याज, भिंडी, मिनीकिट, फूल एवं अन्य विभागीय उपलब्धता के आधार पर सामग्री प्रदाय करने हेतु सहमति दी गई। उपसंचालक कृषि विभाग के द्वारा सरसों, मटर, मसूर, गेहूँ की उपलब्धता की जावेगी। तत्संबंध में सीईओ जिला पंचायत द्वारा समस्त ब्लाक प्लांटेशन कार्य एवं अभिसरण कार्यों को प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिये। साथ ही बिहान योजना के समूहों को उक्त गतिविधि से जोड़ते हुए कार्य संपादन करने हेतु निर्देश दिया गया।
वित्तीय वर्ष 2018-19 और 2019-20 के अपूर्ण आवासों को पूर्ण करने हेतु तकनीकी सहायक एवं एसडीओ आरईएस को 30 नवम्बर 2020 तक पूर्ण करने के निर्देश दिये। अपूर्णता की स्थिति में वेतन आहरण पर रोक लगाने निर्देशित किया। आवास प्लस में छुटे हुए पंजीकृत परिवारों को योजनांतर्गत मनरेगा के अंतर्गत जाॅबकार्ड पंजीयन अविलंब पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
जिले को इस वित्तीय वर्ष में 75 लाख मानव दिवस सृजन करने हेतु संशोधित लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसके विरूद्ध अब तक 52 लाख 50 हजार ही मानव दिवस सृजित हुए हैं। शेष 22 लाख 50 हजार मानव दिवस को पूर्ण करने निर्देश दिये गये।
जिले में फेस 02 के तहत स्वीकृत धान चबूतरा निर्माण कार्य को 21 नवम्बर 2020 तक धान खरीदी के पूर्व पूर्ण करने तथा पंचायत भवन निर्माण कार्य को भी 30 नवम्बर 2020 तक पूर्ण कराकर ग्राम पंचायत को सौंपने के निर्देश एसडीओ आरईएस को दिये।
ग्राम पंचायतवार औसतन मानव दिवस प्रदाय की समीक्षा की गई समीक्षा में माह दिसम्बर 2020 तक प्रत्येक ग्राम पंचायतों में 50 दिवस औसतन रोजगार प्रति परिवार प्रदाय करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। जिन तकनीकी सहायकों का प्रगति औसतन 40 दिन प्रति परिवार से कम है उन्हें तत्काल कारण बताओं नोटिस जारी करने हेतु एवं माह दिसम्बर 2020 तक लक्ष्य की पूर्ति करने हेतु निर्देश दिया गया है।
राज्य शासन के निर्देशानुसार वित्तीय वर्ष 2018-19 तक के समस्त कार्यों को दिनांक 30 अक्टूबर 2020 तक पूर्ण करने हेतु समय सीमा निर्धारित की गई थी जिसमें अभी भी 363 कार्य जिले में प्रगतिरत प्रदर्शित हो रहे हैं चर्चा में यह तथ्य सामने आया है कि वन विभाग, आरईएस, बांध क्रमांक 02, कार्यों को पूर्ण करने हेतु रूचि नहीं ले रहे हैं समस्त जनपदों को कार्यवार सूची उपलब्घ कराने निर्देश दिया गया एवं जनपद से संबंधित कार्यों को पूर्ण करने हेतु निर्देश दिया गया है।
वन अधिकार पट्टाधारी परिवारों का सर्वेक्षण, एमआईएस प्रविष्टि एवं प्रत्येक वन पट्टाधारी परिवार को 200 दिवस का रोजगार प्रदाय करने हेतु कार्ययोजना बनाने एवं माह दिसम्बर 2020 तक प्रगति लाने के निर्देश दिये गये। समीक्षा में पाया गया कि विकासखंड नगरी में वन अधिकार पट्टाधारी परिवारों का सर्वेक्षण सहीं ढंग से नहीं किया गया है जिसे पूर्ण करते हुए दिनांक 20 नवम्बर 2020 तक उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिये गये। यह सुनिश्चित किया जाना है कि कोई भी वन पट्टाधारी परिवार लाभान्वित होने से वंचित न हो।
परियोजना उन्नति के कियान्वयन हेतु जिले को प्राप्त लक्ष्य में हितग्राहीवार कांउसलिंग किया जाना है सर्वेक्षण कर बिहान परियोजना के माध्यम से समन्वय करते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिये गये।
मनरेगा मासिक समीक्षा बैठक में विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
जनप्रतिनिधियों ने बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने पर मुख्यमंत्री के प्रति माना आभार
Rajshekhar Nair/Dhamtari Shorypath News
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज प्रदेश भर में 23 नवीन तहसीलों की सौगात दी। उन्होंने इन तहसीलों का वर्चुअल शुभारम्भ मुख्यमंत्री निवास से किया। नवगठित तहसीलों में जिले की भखारा तहसील भी शामिल है। उक्त तहसील का प्रतीकात्मक शुभारम्भ जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती कांति सोनवानी, कलेक्टर श्री जयप्रकाश मौर्य सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया गया। उन्होंने उप तहसील कार्यालय भखारा जाकर भूमिपूजन किया तथा तहसील स्थापना से संबंधित औपचारिकताएं पूरी की।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनवानी ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भखारा को तहसील का दर्जा मिलने से स्थानीय ग्रामीणों को अब छोटे छोटे काम के लिए 30-40 किलोमीटर दूर जाना नहीं पड़ेगा। प्रशासनिक रूप से राजस्व मामलों का निराकरण में भी सुविधा होगी। जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री नीशू चंद्राकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी है। आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र अब स्थानीय स्तर पर बनेंगे, साथ ही राजस्व विभाग से संबंधित प्रकरणों का शीघ्रता से निबटारा होगा। कलेक्टर श्री मौर्य ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशासनिक विकेंद्रीकरण के तहत भखारा के तहसील बनने से निश्चित तौर पर शासकीय सुविधाएं विकसित होगी। नवीन तहसील गठित होने के बाद प्रशासनिक कसावट आयेगी तथा इसे और बेहतर बनाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि भखारा को तहसील का दर्जा मिलने से पटवारी हल्का, राजस्व निरीक्षक मंडल में वृद्धि होगी तथा नयी नियुक्तियां होंगी। उन्होंने स्थानीय नागरिकों को नई तहसील बनने व आगामी त्योहारों को सुरक्षित व सतर्कता पूर्वक मनाने की बात कहते हुए अपनी शुभकामनाएं दीं। इसके अलावा वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया।
उल्लेखनीय है कि कुरूद तहसील के अंतर्गत आने वाली उपतहसील भखारा को अब तहसील का दर्जा प्रदान किया गया है। नवगठित तहसील भखारा के अंतर्गत 28 पटवारी हल्के तथा 73 गांव शामिल हैं। भखारा के तहसील बनने के साथ ही धमतरी जिले में तहसीलों की संख्या पांच हो गई है। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक श्री शरद लोहाणा, श्री मोहन लालवानी, पूर्व विधायक धमतरी श्री हर्षद मेहता, पूर्व विधायक कुरूद श्री लेखराम साहू, जनपद पंचायत कुरूद की अध्यक्ष श्रीमती शारदा साहू, नगर पंचायत भखारा की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पलता देवांगन सहित स्थानीय जनप्रतिनधिगण, एसडीएम कुरूद श्रीमती योगिता देवांगन सहित स्थानीय नागरिक मौजूद थे ।
मुख्यमंत्री ने किया स्वामी आत्मानंद उद्यान का लोकार्पण और एसडीएम कार्यालय का भूमिपूजन
दुर्ग / शौर्यपथ / किसानों की बेहतरी के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत किश्त ऐसे समय में दिये गए जब खेती किसानी के काम के लिए किसानों को राशि की जरूरत होती है। इससे किसानों का संबल बढा है। हमारे किसान बडे दिलवाले हैं कोरोना के समय उन्होंने मुक्त हस्त से दान किया। किसान हमेशा हर मोर्चे पर आगे रहते हैं। शासन को लगातार उन्हें सशक्त करने की दिशा में काम करना चाहिए। यह संबोधन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पाटन में आयोजित जनसंपर्क कार्यक्रम में दिया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बस स्टैंड परिसर में एक करोड रुपए की लागत से व्यावसायिक परिसर के निर्माण की, पांच करोड़ रुपए की लागत से स्कूलों के मरम्मत की और सात करोड रुपए की लागत से आंगनबाडियों के जीर्णोद्धार की घोषणा भी की। सात ही उन्होंने पाटन में खेलप्रेमियों की सुविधा बढाने 25 लाख रुपए की लागत से ओपन बैडमिंटन कोर्टए क्रिकेट पिच और वालीबाल कोर्ट भी बनाने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि जनपद कार्यालय में कक्ष भी विस्तारित किये जाएंगे। इस अवसर पर उन्होंने एसडीएम कार्यालय के नये भवन का भूमिपूजन भी किया। एसडीएम कार्यालय एवं तहसील कार्यालय का रिनोवेशन भी होगा।
मुख्यमंत्री ने स्वामी आत्मानंद उद्यान का लोकार्पण भी किया। उन्होंने कहा कि पाटन में नागरिक सुविधाओं को ब?ावा देने के लिए बहुत से अच्छे कार्य किये जा रहे हैं। तालाबों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। उद्यानों को बेहतर किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि सिंचाई सुविधाओं को बढावा देने के लिए सरकार विशेष रूप से फोकस कर रही है। सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाए और किसानों के लिए विपणन की व्यवस्था कराई जाए तो किसानों के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण कार्य होता है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों सीएसपीडीसीएल की बैठक में उन्होंने निर्देश दिये कि नदियों और नालों के किनारे बिजली तार विस्तारित करें। इससे किसान लिफ्ट इरीगेशन का लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने कहा कि विडंबना यह होती है कि नदियों और नालों के किनारे के किसान ही सिंचाई के लिए पानी की तंगी का ज्यादा सामना करते हैं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अनेक निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी किया।
Feb 09, 2021 Rate: 4.00
