December 08, 2025
Hindi Hindi

धमतरी / शौर्यपथ / प्रदेश के लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व तथा पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज दोपहर धमतरी जिले के प्रवास के दौरान संक्षिप्त विभागीय बैठक ली। लोक निर्माण विभाग के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि सड़क एवं भवनादि निर्माण कार्यों में अनिवार्य रूप से गुणवत्ता लाएं।
यदि कोई कार्य गुणवत्ताविहीन पाया जाता है तो विरूद्ध उच्चस्तरीय विभागीय जांच कराई जाएगी और इसमें अगर शिकायत सही पाई जाती है तो संबंधित अधिकारी के अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान लोक निर्माण मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत छोटी लम्बाई के सड़कों का निर्माण कार्य किया जाएगा, जिसमें होने वाली ई-टेंडरिंग में बेरोजगार इंजीनियरों को प्राथमिकता दी जाएगी।
स्थानीय रत्नाबांधा रोड स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्टहाउस में आयोजित बैठक में केबिनेट मंत्री साहू ने जिले में चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी लेते हुए कहा कि जिले में जितने भी निर्माण कार्य चल रहे हैं, उनका स्थल निरीक्षण अधिकारी स्वयं करें और वहां की जमीनी हकीकत से अवगत होवें। अगर निर्माण कार्य में किसी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है तो दोषी लोगों के विरूद्ध विभागीय जांच की कार्रवाई की जाएगी। मंत्री श्री साहू ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत कम दूरी वाली नई सड़कें जिनकी लागत 20 लाख रूपए तक की हैं, के निर्माण की स्वीकृति जिले में मिली हुई है, ऐसे कार्यों की टेंडर प्रक्रिया में बेरोजगार इंजीनियरों को अवसर प्रदान किया जाए। इसी तरह सेतु निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि पुल निर्माण के कार्यों का प्राक्कलन तैयार कर भेजा गया है, उनमें कतिपय संशोधन की आवश्यकता है।
उन्होंने बताया कि पुल का स्तर या तो अधिक है या अधिक नीचे। ऐसे कामों की पुनः समीक्षा करने अधिकारी स्थल निरीक्षण करें और सड़क के लेवल के अनुसार फिर से एस्टीमेट तैयार कर भेजें। इस दौरान कार्यपालन अभियंता ने रत्नाबांधा रेस्ट हाउस के पुराने भवन के रिनोवेशन की मांग की, जिस पर मंत्री श्री साहू ने कहा कि फिलहाल नए भवन की स्वीकृति नहीं दी जाएगी, किन्तु एक अतिरिक्त कक्ष और बैठक कक्ष निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार कर भेजें। इसके अलावा जिले में जितने पुराने रेस्ट हाउस हैं, उनके नवीनीकरण के लिए भी प्रस्ताव भेजने के निर्देश लोक निर्माण मंत्री ने दिए। इस अवसर पर विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
इसके पहले, गृहमंत्री ने पुलिस अधिकारियों की संक्षिप्त समीक्षा करते हुए जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के सतत् निगरानी करने के निर्देश दिए। साथ ही जुंआ, सट्टा, अवैध शराब जैसी सामाजिक बुराइयों पर नियंत्रण के लिए कारगर रणनीति तैयार कर सख्ती से कार्रवाई करने तथा अपराधों पर नियंत्रण के लिए कम्युनिटी पुलिसिंग जैसे सकारात्मक कार्यों को जारी रखने के लिए निर्देशित किया। बैठक में पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानू, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर, अपर कलेक्टर दिलीप अग्रवाल सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

बालोद / शौर्यपथ / जिले के गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम डौकीडीह के किसान राधेश्याम के कृषि भूमि पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना के तहत् निजी डबरी निर्माण से उसे मत्स्य पालन एवं निस्तारी की सुविधा मिली है। राधेश्याम के द्वारा अपने खेत में निजी डबरी निर्माण कराने हेतु ग्राम पंचायत में आवेदन प्रस्तुत किया गया, जिसके आधार पर जनपद पंचायत कार्यालय गुण्डरदेही से दो लाख 99 हजार रूपए का कार्यआदेश जारी कर निजी डबरी का निर्माण किया गया। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना के तहत् किसान राधेश्याम के कृषि भूमि पर निजी डबरी निर्माण से उसके द्वारा मत्स्य पालन एवं निस्तारी किया जा रहा है एवं दलहन के रूप में अरहर की खेती में उसे फायदा हुआ है। डबरी निर्माण से वर्तमान में धान के उत्पादन में भी बढ़ोतरी हुई है साथ ही उसके कृषि भूमि के आस-पास के जलस्तर में भी वृद्धि हुआ है। निजी डबरी के निर्माण से राधेश्याम का परिवार खुश है।

जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल ने जनपद पंचायत डभरा के ग्राम पंचायत बाड़ादरहा सचिव श्री तोमेश्वर चन्द्रा को पदीय कर्तव्यों में लापरवाही बरतने, कार्यों में उदासीनता बरतने, वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी अग्रवाल ने बताया कि सचिव के विरूद्ध शिकायत प्राप्त होने के बाद जांच समिति गठित कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे। जांचकर्ता अधिकारी एवं सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत ने पूर्व सरपंच समयलाल यादव एवं सचिव तोमेश्वर चंद्रा ग्राम पंचायत बाड़ादरहा को ग्राम पंचायत में उपस्थित रहने साथ ही शिकायतकर्ता को भी जांच की सूचना देने के निर्देश दिये गये थे। जांचकर्ता अधिकारी ने सूचित किया कि सचिव ने संबंधित शिकायतकर्ता को सूचना नहीं दी। इसके अलावा सचिव के द्वारा ग्राम पंचायत का दस्तावेज लेकर जांच में उपस्थित नहीं हुए और न ही ग्राम पंचायत में कोई दस्तावेज रखा था। यहीं नहीं जब जांच चल रही थी तो वे बैठक से उठकर चले गये और ग्रामीणों ने बताया कि सचिव का व्यवहार ठीक नहीं है। सचिव द्वारा अपने पदीय कर्तव्य का निर्वहन उचित ढंग से नहीं किया गया।
सचिव का उक्त कृत्य अपने कर्तव्य के प्रति घोर उदासीनता, गंभीर लापरवाही, स्वेच्छारिता एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना की श्रेणी में आता है। जो छग पंचायत (आचरण) नियम 1998 के विपरीत है। इस कृत्य के कारण सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन की अवधि में सचिव का मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत डभरा निर्धारित किया गया है। निलंबन के दौरान उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वह भत्ते की पात्रता होगी।

नवागढ़ / शौर्यपथ / पूर्व जनपद उपाध्यक्ष देवादास चतुर्वेदी एवं भाजपा नवागढ़ मण्डल ने संयुक्त रूप से धान खरीदी एवं राशि आहरण में दिक्कतों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम नवागढ़ तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। जिसमे उल्लेख किया गया कि विधान सभा चुनाव के समय कांग्रेस पार्टी के द्वारा जारी घोषणा पत्र में 2500 पच्चीस सौ रूपया प्रति किन्टल में धान खरीदने का वादा किया गया था। लेकिन घोषणा पत्र में नही लिखा था कि 2500 पच्चीस सौ रूपये को 5 पाच बार चक्कर काटने के बाद देंगे। हमारे क्षेत्र के किसानो को न्याय योजना का पैसा लेने के लिए सुबह 4 बजे से रात को 10 दस बजे तक बैंक मे बैठना पढ़ता है। एक किसान को धान का पुरा राशि लेने के लिए योजना के कारण चार दिन अपना समय किसानी कार्य छोड़ कर बैंक का चक्कर काटता है ।
प्रति दिन का रोजी 200 रूपया मजदूरी के दर 800 सौ,आने जाने का भत्ता 600 सौ व किशानो का राशी एक वर्ष का उपयोग करने का ब्याज 600 प्रति किसान ब्याज के रूप मे प्रदान करते हुऐ हर किसान के खाते में तत्काल दो हजार रूपया प्रति किसान को परेशानी भत्ता के नाम पर देने का कष्ट करे,जिससे किसानों को हो रही परेशानी से राहत मिल सके ।
इस दौरान मण्डल महामंत्री मिन्टू बिसेन,टीकम पूरी गोस्वामी,तोरण निषाद,विष्णु साहू,मुकेश तम्बोली,मोहन दास, अरविंद सिंह, विजय कुमार, पुरषोत्तम साहू, बलिराम बंजारे, अनिल ठाकुर, डैनी ठाकुर,प्रीतम सारथी, सुमन्त सिंह आदि उपस्थित रहे।

*राजशेखर नायर *      *धमतरी ब्यूरो* / *दैनिक शौर्यपथ समाचार*

एसडीएम नगरी ने सुबह अवैध रेत परिवहन कर रहे  हाईवा CG04/LR 7867 व  नीले रंग की ट्रैक्टर CG05 AD 0951 को धर दबोचा और नगरी थाने  को सुपुर्द किया।

कल ही जिलाधीश महोदय धमतरी द्वारा सख्त रवैया अपनाते हुए रे तस्करों के विरुद्ध एफआइआर के आदेश दिए गए थे।
अब देखना है कि इन अवैध  रेत परिवहन करते पकड़ाए वाहनों स्वामियों के  विरुद्ध, क्या कार्रवाई की जाती है

दुर्ग / शौर्यपथ / प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद कुछ निगम मंडलों में अध्यक्ष सहित खाली पदों पर नियुक्ति हो गई है लेकिन अधिकांतर निगम मंडलों में नियुक्ति अभी बाकी है। जिसकी कुर्सी हथियाने के लिए दुर्ग भिलाई के कई कांग्रेसी एड़ी चोटी का जोर लगाये हुए है। खबर जोरो पर है इसके लिए नगर के एक कांग्रेस के प्रसिद्ध अल्पसंख्यक नेता सहित कई कांग्रेसी मलाईदार विभाग की कुर्सी पाने के लिए फायनेंसर ढूंढ रहे हैं।
सूत्रों से जानकारी मिली है कि नेता मलाईदार आयोग के अध्यक्ष (राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त) कुर्सी पाने के लिए यहां से लेकर दिल्ली तक दौड़ लगा रहे है, इसके लिए सीए सहित कई रसूखदार लोग जो इसके लिए पैसा लगा सकते हैं उनसे भी नेता संपर्क साध रहे हैं। जानकारी मिली है उपर चढावा देने की बात भी हो गई लेकन उपर से चढावा की डिमांड थोड़ी अधिक हो रही है जो करोड़ में है। लाखो में यदि होता तो बात अलग होती किन्तु मामला करोड़ का होना परेशानी का सबब बन गया है . खैर मामला जो भी हो किन्तु बचे हुए आयोग के अध्यक्ष पद के लिए सभी एडी चोटी का जोर लगा रहे है ताकि बचे हुए ३ साल के कार्यकाल में इस पद पर काबिज रहे किन्तु वही यह भी एक तथ्य है कि वर्तमान की कांग्रेस सरकार के मुखिया द्वारा जमीनी कार्यकर्ताओ को प्राथमिकता दिया जा रहा है और ये कोशिश की जा रही है कि राज्य मंत्री का दर्ज उन्हें ही मिले जो वर्षो से कांग्रेस में कार्य कर रहे है अब इंतज़ार है तो सूचि के जारी होने का जो कभी भी जारी हो सकती है कयास यह लगाया जा रहा है कि सप्ताह के अंत तक सूचि जारी हो सकती है .

   भिलाई नगर / शौर्यपथ / नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत गंगाजली एजुकेशन सोसायटी जुनवानी एवं हुडको सेक्टर भिलाई में मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, विद्यालय, हॉस्पिटल बिल्डिंग, हॉस्टल बिल्डिंग तथा अन्य भवनों के निर्माण को लेकर शिकायत प्राप्त होने पर इसकी जांच निगमायुक्त ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर जोन आयुक्त सुनील अग्रहरि एवं उनकी टीम कर रही है! शिकायतकर्ता ने शिकायत की है कि गंगाजली एजुकेशन सोसाइटी द्वारा भवन पूर्णता प्रमाण पत्र प्राप्त किए बिना भवन का उपयोग, प्रदत्त अनुज्ञा से विचलन कर तथा बिना अनुमति निर्माण कार्य किया जा रहा है! जोन आयुक्त सुनील अग्रहरी ने इसके लिए 6 सदस्य टीम गठित कर भवनों का नाप जोख प्रारंभ कर दिया है!
    जोन आयुक्त ने टीम में सहायक अभियंता सुनील दुबे, भवन निर्माण अधिकारी हिमांशु देशमुख, उप अभियंता दौलत चंद्राकर, उप अभियंता सिद्धार्थ साहू, सर्वेयर जगमोहन वर्मा एवं राजेश कुमार जांगड़े को सम्मिलित किया है! टीम आज जोन आयुक्त की उपस्थिति में शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंची और सर्वप्रथम प्रशासनिक भवन का नाप जोख प्रारंभ किया! भवन को नापने के दौरान प्रारंभिक तौर पर बिना अनुमति के अतिरिक्त निर्माण किया जाना प्रतीत हो रहा है! निरीक्षण के दौरान कुछ निर्माणाधीन इंफ्रास्ट्रक्चर दिखे और कुछ नवीन कंट्रक्शन भी दिखाई दिए, नक्शा के आधार पर इसकी भी जांच की जा रही है! जोन आयुक्त अग्रहरी ने बताया कि गंगाजली एजुकेशन सोसाइटी के मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, विद्यालय, हॉस्पिटल बिल्डिंग, हॉस्टल बिल्डिंग, स्विमिंग पूल एवं स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स तथा अन्य भवनों की जांच की जाएगी! जिसकी शुरुआत प्रशासनिक भवन से आज की गई है! जांच की कार्रवाई के बाद यह पता चल सकेगा कि संपत्तिकर के स्व विवरणी में अंतर है या नहीं, अंतर है तो कितने का अंतर है यह सब भी जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा! आज नाप जोख की कार्रवाई में सहायक अभियंता सुनील दुबे, उप अभियंता सिद्धार्थ साहू, दौलत चंद्राकर तथा उमेश साहू सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे!

दुर्ग / शौर्यपथ / नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा सौंदर्यीकरण की दिशा में पूर्व में निर्मित मानस वाटिका की साफ-सफाई करायी जा रही है। मानस वाटिका में बड़ी-बड़ी जंगली झाड़ियाॅ उग आई है तथा मानस वाटिका का संधारण का क्षेत्र को सुन्दर बनाया जाएगा । इसके लिए आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देश पर आज मानस वाटिका के अंदर झाड़ियों और निकासी नालियों की साफ-सफाई प्रथम चरण में किया गया ।
उल्लेखनीय है कि महापौर धीरज बाकलीवाल की मंशा के अनुरुप शहर का सौंदर्यीकरण कार्य निरंतर किया जा रहा है। इस दिशा में स्टेडियम के पास मानस भवन के किनारे निगम द्वारा मानव वाटिका बनाया गया था जो काफी जर्जर हो गया है। जिसका सौंदर्यीकरण के लिए प्रथमचरण के तहत् अभी झाड़ियों को काटकर साफ-सफाई करायी जा रही है।

दुर्ग / शौर्यपथ / बोरसी वार्ड 50 के निवासी जी. शशीकुमार, शैलजा मित्रा, कौशिक मित्रा ने आज बोरसी मंे स्थापित मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय का लाभ उठाया। उन लोगों ने वार्ड कार्यालय में जाकर अपना-अपना टैक्स जमा कराये। मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय में तीन करदाताओं ने कुल राशि 11982/- रु0 संपत्तिकर जमा कराये। इस दौरान सहा0 अभियंता जितेन्द्र समैया, उपअभियंता विनोद मांझी, सहा0 राजस्व अधिकारी प्रकाशधर दीवान, कर्मशाला अधीक्षक बिरेन्द्र ठाकुर, सहित अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे।
बोरसी के मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय में आज बोरसी एलआईजी 162 निवासी भारती अत्रे ने खुली जमीन पर अतिक्रमण कर गंदगी कर परेशान करने की शिकायत दर्ज करायी है । अतिक्रमणकारी द्वारा बाड़ी बनाकर गंदगी करता है। इसी प्रकार एचआईजी आई 103 ए.के. नंदी ने अमृत मिशन के तहत् उनके घर के सामने खुदाई कर छोड़ दिये जाने, तथा नल का पाइप लाईन नहीं डाले जाने की शिकायत की गई है। इसी तरह है से बोरसी र्वाउ 51 निवासी नील सिंग द्वारा सड़क नं0 2 में नाली सफाई नहीं किये जाने की शिकायत की गई है। जिसे मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय में उपस्थित अधिकारियों ने पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही के लिए प्रस्तुत किया गया है।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)