March 28, 2024
Hindi Hindi
शौर्यपथ

शौर्यपथ

प्रभारी मंत्री श्री देवांगन ने बैठक लेकर विभागीय काम-काज की समीक्षा
    रायपुर/शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य एवं उद्योग और श्रम मंत्री एवं कबीरधाम जिले के प्रभारी मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने आज शनिवर को सबेरे 11 बजे जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय काम-काज की समीक्षा की। कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि कबीरधाम जिले में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। जनप्रतिनिधि और अधिकारी जिले के विकास के लिए अच्छा कार्य कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर हो और इसका लाभ अंतिम व्यक्ति तक मिलना चाहिए। सभी को उत्साह के साथ टीम भावना से कार्य करते हुए सभी क्षेत्रों में कबीरधाम जिले की पहचान बनाना है।
    कैबिनेट मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि पूर्व में मजदूरों को प्रशिक्षण दिया गया था। जिसकी राशि का भुगतान बाकी रहने की जानकारी प्राप्त हुई है। उन्होंने कलेक्टर से कहा कि इसकी जांच करें और निराकरण करते हुए श्रम विभाग के माध्यम से मजदूरों को भुगतान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बाल श्रमिक द्वारा कार्य लेना अपराध है। जिले में स्थापित उद्योग सहित अन्य संस्थानों में बाल श्रमिक कार्य करते हुए नहीं पाएं जाना चाहिए। उन्होंने श्रम विभाग के अधिकारियों को बाल श्रमिक के रोकथाम के लिए अभियान चलाकर जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने दायित्वों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करते हुए जनहित के कार्य करने प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि गांव, गरीब और किसानों को योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ मिले, जिससे बेहतर विकास होगा और जिले का नाम रोशन होगा।
     पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा ने कहा कि जिले में अधिकारियों द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है। कोई भी कार्य करने में पारदर्शिता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजना का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। इसके लिए हमें संवेदनशील होकर उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करना चाहिए। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला भट्ट, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री अनिल सिंह ठाकुर, जनपद उपाध्यक्ष श्री बीरेन्द्र साहू, श्री गोपाल साहू, श्री सुरेश दुबे, कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

30 नगरीय निकायों के लिए 112 करोड़ रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत
रायपुर नगर निगम के लिए 53.51 करोड़, धमतरी के लिए 11.48 करोड़, बिलासपुर के लिए 8.91 करोड़, भिलाई-चरोदा के लिए 7.71 करोड़ और रायगढ़ के लिए 7.12 करोड़ की स्वीकृति
14वें वित्त आयोग के तहत खरौद नगर पंचायत के लिए 19.38 लाख और नई लेदरी नगर पंचायत के लिए  3.12 लाख रुपए स्वीकृत
   रायपुर/शौर्यपथ / नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने राज्य के 30 नगरीय निकायों के लिए 14वें एवं 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत कुल 112 करोड़ दस लाख 51 हजार रुपए स्वीकृत किए हैं। इनमें 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत 30 नगरीय निकायों के लिए कुल 111 करोड़ 88 लाख एक हजार रुपए तथा 14वें वित्त आयोग के तहत खरौद नगर पंचायत के लिए 19 लाख 38 हजार रुपए और नई लेदरी नगर पंचायत के लिए तीन लाख 12 हजार रुपए की राशि शामिल हैं। नगरीय निकायों में विकास कार्यों में तेजी लाने उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद विभाग ने ये राशि मंजूर की है। उन्होंने गुणवत्ता एवं समय-सीमा का ध्यान रखते हुए इन राशियों से प्रस्तावित कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं।  
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत भिलाई-चरोदा नगर निगम के लिए सात करोड़ 71 लाख 37 हजार रुपए, बिलासपुर नगर निगम के लिए आठ करोड़ 90 लाख 86 हजार रुपए, कवर्धा नगर पालिका के लिए 71 लाख 39 हजार रुपए, सरायपाली नगर पालिका के लिए एक करोड़ 53 लाख 78 हजार रुपए, बागबहरा नगर पालिका के लिए आठ लाख 33 हजार रुपए, लोरमी नगर पंचायत के लिए 98 लाख रुपए, डौंडीलोहारा नगर पंचायत के लिए 73 लाख 52 हजार रुपए, दुर्ग नगर निगम के लिए तीन करोड़ 69 लाख 53 हजार रुपए, रायगढ़ नगर निगम के लिए सात करोड़ 11 लाख 75 हजार रुपए, राजनांदगांव नगर निगम के लिए चार करोड़ 20 लाख 62 हजार रुपए, बलौदाबाजार नगर पालिका के लिए 45 लाख सात हजार रुपए, नई लेदरी नगर पंचायत के लिए 52 लाख रुपए, उतई नगर पंचायत के लिए 32 लाख 85 हजार रुपए और चिरमिरी नगर निगम के लिए चार करोड़ 37 लाख 94 हजार रुपए स्वीकृत किए हैं।
विभाग द्वारा 15वें वित्त आयोग के तहत झगराखंड नगर पंचायत के लिए 12 लाख रुपए, मुंगेली नगर पालिका के लिए 18 लाख रुपए, मनेंद्रगढ़ नगर पालिका के लिए साढ़े 16 लाख रुपए, राहौद नगर पंचायत के लिए 37 लाख 62 हजार रुपए, रायपुर नगर निगम के लिए 53 करोड़ 51 लाख 28 हजार रुपए, तुमगांव नगर पंचायत के लिए 22 लाख 95 हजार रुपए, खरौद नगर पंचायत के लिए 27 लाख 41 हजार रुपए, बसना नगर पंचायत के लिए 59 लाख 74 हजार रुपए, रामानुजगंज नगर पंचायत के लिए एक करोड़ 11 लाख 85 हजार रुपए, बिलाईगढ़ नगर पंचायत के लिए एक करोड़ नौ लाख 30 हजार रुपए, माना कैंप नगर पंचायत के लिए 33 लाख 86 हजार रुपए, शिबरीनारायण नगर पंचायत के लिए 27 लाख 82 हजार रुपए, लखनपुर नगर पंचायत के लिए नौ लाख 32 हजार रुपए, नवागढ़ नगर पंचायत के लिए 27 लाख 79 हजार रुपए, कोटा नगर पंचायत के लिए 37 लाख 24 हजार रुपए एवं धमतरी नगर निगम के लिए 11 करोड़ 48 लाख 32 हजार रुपए मंजूर किए गए हैं।

 इलेक्ट्रिक वाहन रैली को  झंडी दिखाकर रोड शो का शुभारंभ किया
 पंचामृत लक्ष्य को पाने में इलेक्ट्रिक वाहन का उपयोग मिल का पत्थर साबित होगा: मुख्यमंत्री श्री साय
  रायपुर/शौर्यपथ /मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज यहाँ अपने निवास में छत्तीसगढ़ अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम  में शामिल  हुए तथा इलेक्ट्रिक वाहन रैली को  झंडी दिखाकर रोड शो का शुभारंभ किया। इलेक्ट्रिक व्हीकल का रोड शो मुख्यमंत्री निवास से शुरू होकर भगत सिंह चौक, तेलीबांधा चौक ,वीआईपी चौक और  फुंडहर होते हुए एनर्जी पार्क तक किया गया।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने  अपने संबोधन  में कहा कि देश के  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में परिवहन के क्षेत्र में कई नई विकासशील योजनाओं द्वारा देश हित में कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री जी ने वर्ष 2021 में स्कॉटलैंड के ग्लासगो शहर में आयोजित COP -26 सम्मेलन में भारत के महत्वाकांक्षी पांच सूत्रीय- पंचामृत लक्ष्य के विषय पर पूरे विश्व को अवगत कराया था। इस दिशा में  क्रेडा द्वारा विभिन्न अक्षय ऊर्जा आधारित परियोजनाओं के माध्यम से जनहित में कार्य किया जा रहे हैं।
 उन्होंने बताया कि पंचामृत लक्ष्य अंतर्गत स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में वर्ष 2030 तक देश अपने निर्भरता पारंपरिक ऊर्जा के स्रोतों पर कम करने हेतु प्रतिबद्ध है। इस लक्ष्य को हासिल करने हेतु परिवहन क्षेत्र में इलेक्ट्रिक वाहन का उपयोग एक मील का पत्थर साबित होगा।
  मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों को ज्यादा से ज्यादा उपयोग में लाने हेतु देश में एक नई लहर प्रारंभ हुई है जिसके तहत छत्तीसगढ़ में 39 हजार802  दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहन ,17 हजार 956 तीन पहिया वाहन एवं 1596 चार पहिया वाहन संचालित हो रहे हैं।
उन्होंने कहा इलेक्ट्रिक वाहनों से ना कोई जहरीला धुआं निकलता है और न ही  पेट्रोल डीजल की आवश्यकता होती है । पेट्रोल डीजल वाहन के मुकाबले इलेक्ट्रिक वाहन एक सस्ता एवम टिकाऊ विकल्प है ।
इस अवसर पर खाद्य मंत्री श्री दयाल दास बघेल, स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल,विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, ऊर्जा विभाग के सचिव श्री पी दयानंद, क्रेडा विभाग के सीईओ श्री राजेश राणा , जनसंपर्क आयुक्त श्री मयंक श्रीवास्तव, क्रेडा विभाग के अधिकारी कर्मचारी ,गणमान्य नागरिक एवं स्कूल कॉलेज की विद्यार्थी भी शामिल रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि क्रेडा द्वारा राज्य में सौर संयंत्रों के माध्यम से समाज के हर वर्ग एवं हर तबके के लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं । किसानों  हेतु सौर कृषि पंप, सुदूर ग्रामीण घरों में बिजली व पानी स्वास्थ्य केंद्रों में बिजली की आपूर्ति लोगों के लिए वरदान से कम नहीं है।
 भारत सरकार की  गो इलेक्ट्रिक कंपेन इस दिशा में एक उपयोगी एवं दूरगामी कदम है ।
उन्होंने कहा की आज हम सब को इस  मुहिम  का हिस्सा बनकर इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने का संकल्प लेना चाहिए और ऊर्जा बचाने के साथ-साथ पर्यावरण को भी प्रदूषण मुक्त करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना चाहिए। उन्होंने सड़क सुरक्षा के नियमों का हमेशा अपनाने और इलेक्ट्रिक वाहनों का  ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने कहा।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  स्कॉटलैंड के ग्लासगो में आयोजित सम्मेलन में 'राष्ट्रीय वक्तव्य' देते हुए क्लाइमेट चेंज की समस्या से निपटने के लिए पांच सूत्रीय एजेंडा प्रस्तुत किया था, जिसे उन्होंने पांच 'अमृत तत्व' (पंचामृत) कहा था. वैश्विक मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पहली बार भारत की तरफ से जलवायु परिवर्तन निपटने के लिए प्रतिबद्धताओं की घोषणा की थी. इनमें से सबसे प्रमुख घोषणा है भारत 2070 तक कार्बन उत्सर्जन के नेट जीरो के लक्ष्य को हासिल करने का प्रयास करेगा. उन्होंने कहा था कि देश की आधी ऊर्जा आवश्यकताओं को 2030 तक नवीकरणीय स्रोतों का उपयोग करके पूरा किया जाएगा. इसके अलावा 2022 से 2030 तक की अवधि में कार्बन उत्सर्जन में एक बिलियन टन की कमी करेंगे. चौथे प्वाइंट के रूप में भारत ने 2030 तक कार्बन उत्सर्जन की तीव्रता को 45% से कम करने का लक्ष्य रखा है. पंचामृत योजना आर्थिक विकास के लिए अधिक लचीला, टिकाऊ, समावेशी स्वरूप प्रदान करेगा. गरीब लोगों को, महिलाओं को नए अवसर प्रदान करता है. यह निश्चित रूप से जलवायु परिवर्तन के लिए किए जा रहे प्रयासों में ऐतिहासिक भूमिका निभाएगा।

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा तीन माह की अल्प अवधि में जनहित में लिए बड़े फैसलों के लिए लोगों ने जताया मुख्यमंत्री का आभार
  रायपुर /शौर्यपथ /मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से आज यहां उनके निवास कार्यालय में विधायक श्री रोहित साहू के नेतृत्व में राजिम विधानसभा के क्षेत्रवासियों ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा तीन माह की अल्प अवधि में जनहित में लिए गए बड़े फैसलों के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। लोगों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने कम समय में ही सभी वर्गों के हित को ध्यान में रखते हुए अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। जिसका लाभ पूरे प्रदेश के लोगों को मिल रहा है।
प्रतिनिधिमंडल ने चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री श्री साय से कहा कि नई सरकार बनते ही पहली कैबिनेट बैठक में राज्य में 18 लाख प्रधानमंत्री आवासों को स्वीकृति देकर विकास का शुभारंभ किया गया। प्रधानमंत्री श्री मोदी की गारंटी के अनुरूप राज्य के 12 लाख से अधिक किसानों को धान का 2 वर्ष का बकाया बोनस 3716 करोड रुपए भी तत्काल प्रदान किया गया। साथ ही प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी की घोषणा भी अमल में लाई गई। राज्य में इस वर्ष 145 लाख टन धान की रिकॉर्ड खरीदी की गई है। किसानों को 3100 रुपए प्रति क्विंटल के मान से भुगतान भी किया गया है। कृषक उन्नति योजना के अंतर्गत 24 लाख 72 हजार किसानों के खाते में 13,320 करोड रुपए की राशि अंतरित की गई है।
  प्रतिनिधिमंडल ने छत्तीसगढ़ सरकार के तीन माह के कार्यों पर हर्ष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री से कहा कि राज्य की माता बहनों के लिए सरकार ने महतारी वंदन योजना लागू कर दी है। जिसके तहत 70 लाख से अधिक माताओं के खाते में ₹1000 के मान से 655 करोड़ से अधिक की राशि ट्रांसफर की गई है। युवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित की गई है। पीएससी की पिछली परीक्षाओं में हुई गड़बड़ियों की जांच सीबीआई को सौंपने का निर्णय लिया गया है।अयोध्या में भगवान श्रीराम का दर्शन करने के लिए श्रीरामलला दर्शन योजना शुरू हुई है। नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास के लिए नियद नेल्लानार यानी आपका अच्छा गांव योजना प्रारंभ हुई है। इस तरह छत्तीसगढ़  सुशासन और विकास के पथ पर बहुत तेजी से अग्रसर है।
   इस अवसर पर सर्वश्री प्यारेलाल सोनकर, राजेश साहू मनीष हरित, राजू साहू, मोती निषाद, रामाधार साहू, केजउ निषाद, अंकुर पहाड़िया, ईश्वर साहू तथा भागीरथी सिन्हा आदि उपस्थित थे

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत प्राइमरी स्कूल की बालिकाओं ने भेजे स्कूल शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल को पत्र
बच्चों ने लिखा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान से बालिकाओं के लिए है बहुत उम्मीद
   रायपुर/शौर्यपथ/प्रदेश भर के प्राइमरी स्कूल की छोटी-छोटी बालिकाओं के लिखे पत्र आज स्कूल शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल के पास पहुंचे। बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ अभियान के अंतर्गत इन सुंदर पत्रों को आज शिक्षा मंत्री ने देखा। हर पत्र अपने में मासूमियम से भरा बेटियों की अथाह प्रतिभा की दास्तां कह रहा था। इन पत्रों में छोटे बच्चों ने अपनी तुतलाहट भरी भाषा में चित्रों के माध्यम से एक बालिका भु्रण की दास्तां कही। एक बच्ची ने एक चित्र बनाया, इसमें एक बीज है जिसके भीतर भु्रण है जिसकी हत्या की जा रही है। यह नहीं होता तो वो वृक्ष की असीम संभावना को छूता, उसी तरह बालिका भी अपने सुनहरे भविष्य का निर्माण करती।
मंत्री श्री अग्रवाल इन पत्रों को पढ़कर और इनके मार्मिक चित्रों को देखकर भावुक हुए। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों ने मुझे पत्र के माध्यम से सुंदर संदेश भेजे हैं उन्हें मेरी ओर से धन्यवाद प्रेषित करना है। मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि इन छोटी बालिकाओं के शब्दों का संसार सीमित है लेकिन इनकी संवेदना का संसार बहुत विस्तृत है। जिस तरह से इन्होंने एक बालिका भु्रण की हत्या की भयावह दास्तां अपने चित्रों से व्यक्त की है वो इनकी गहरी भावनाओं को बताता है। इन प्रतिभाशाली बालिकाओं से छत्तीसगढ़ का भविष्य उज्ज्वल लगता है।
शिक्षा मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि लड़कियों के जीवन में शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान होता है। शिक्षा से लड़कियां आत्मनिर्भर बनकर समाज में अपना योगदान देती हैं। शिक्षा लड़कियों को सशक्त बनाती है और उन्हें अपने सपनों को पूरा करने में मदद करती है। लड़कियों की शिक्षा समाज के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। जब लड़कियां शिक्षित होती हैं, तो वे अपने परिवार और समाज के लिए बेहतर निर्णय ले सकती हैं। वे अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान कर सकती हैं और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकती हैं। हमारी सरकार हमेशा से ही महिला सशक्तिकरण के पक्षधर रही है। इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने संसद में महिला आरक्षण बिल लाए हैं। इसी क्रम में राज्य में महिलाओं के सम्मान के लिए मोदी की गारंटी और विष्णु के सुशासन के अंतर्गत महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना की राशि भी पहुंचने लगी है।

श्री ओपी चौधरी ने नामकरण की प्रक्रिया को पुनः पारदर्शी प्रक्रिया से करने आवश्यक कार्यवाही के दिए निर्देश
   रायपुर/शौर्यपथ /छत्तीसगढ़ के वित्त तथा आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री ओपी चौधरी ने विभाग द्वारा नवा रायपुर अटल नगर में चौक-चौराहों, मार्गों, जलाशयों, पार्कों आदि के नामकरण के संबंध में हुई कार्यवाही की समीक्षा की।
  श्री चौधरी ने समीक्षा कार्यवाही में ये पाया की वर्ष 2020 में गठित समिति द्वारा नामों की अनुशंसा करने  में पारदर्शी प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया है। नामकरण की प्रक्रिया में आमजनों से कोई भी सुझाव आमंत्रित नहीं किए गए ।
   मंत्री श्री ओपी चौधरी ने  नवा रायपुर अटल नगर में नामकरण की संपूर्ण प्रक्रिया को पुनः पारदर्शी प्रक्रिया द्वारा  आवश्यक कार्यवाही किए जाने के लिए सर्व संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

एक दिन के ठेकदार द्वारा किये जा रहे अवैधानिक कार्य पर कार्यवाही पुलिस प्रशासन की बात
साल भर से आम जनता को लुट रहे समूह के ऊपर बाजार विभाग मेहरबान

   दुर्ग / शौर्यपथ /

   दुर्ग नगर पालिक निगम का बाजार विभाग की कार्य प्रणाली का स्तर किस तरह से है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक तरफ बाजार विभाग एक दिन के महाशिव रात्रि मेला स्थल में पार्किंग ठेके में हुई अनियमितता के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए पार्किंग ठेकेदार के विरुद्ध पुलिस थाना में एफआईआर की बात कह रहा है किन्तु वही साल भर से भी ज्यादा समय से निगम से 100 मीटर की दुरी पर बस स्टैंड स्थित रेन बसेरा में आम जनता के साथ खुले आम लुट-खसोट किया जा रहा है किन्तु बाजार विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा जाँच के नाम पर सिर्फ दिखावा किया जा रहा है .
   बता दे कि महाशिवरात्रि पर्व के दिन शिवनाथ नदी मेला स्थल पर नगर पालिक निगम के बाजार विभाग द्वारा निविदा निकाली गई थी जिसमे वहां शुल्क ज्यादा लेने का मामला सिर्फ शौर्यपथ समाचार पत्र ने प्रकाशित किया था जिसके बाद बाजार विभाग द्वारा कार्यवाही के नाम पर ठेकेदार को नोटिस जारी करते हुए उचित जवाब देने कहा गया वही उचित जवाब ना मिलने पर एफआईआर का भी उल्लेख किया गया . किन्तु यही बाजार विभाग बस स्टैंड स्थित रेन बसेरा जहाँ लगातार अनियमितता हो रही एवं निविदा शर्तो की कई कंडिकाओ का उल्लंघन किया जा रहा किन्तु बाजार विभाग का जिम्मेदार अधिकारी चन्दन मनहरे इस मामले पर मौन साढ़े बैठे है . वही एक स्थानीय समाचार पत्र में छपी खबर को अगर सही माने तो स्थानीय अखबार के अनुसार वर्तमान बाजार अधिकारी का पुराना रिकार्ड दाग दार रहा है . वर्तमान समय में एक अनियमितता पर लगातार बचाव एक एक अनियमितता पर तुरंत कार्यवाही ही बाजार अधिकारी की कार्य प्रणाली को दर्शा रहा है .
  क्या दुर्ग निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर बाजार विभाग में हो रही अनियमितता के लगातार मामले के उजागर होने के बाद क्या मामले को स्वयं संज्ञान लेकर उचित और निष्पक्ष जाँच करेंगे या फिर दुर्ग निगम में भ्रष्टाचार का सिलसिला यु ही चलता रहेगा . शौर्यपथ समाचार दावे के साथ कहता है कि बाजार विभाग में शुल्क वसूली में अनियमितता के एक स्लिप के अलावा कोई प्रमाण नहीं जबकि नियमानुसार बाजार विभाग को ही रसीद बुक देना था किन्तु कंडिका के नियमो का पालन स्वयं विभाग नहीं कर सका और अब लापरवाह अधिकारी अपनी गलती का जिम्मेदार ठेकेदार को मान रहे .

नोटिस के बहाने कही रिश्वत की मांग तो नहीं ....

   महाशिव रात्रि मेले में 24 घंटे के लिए दिए गए पार्किंग ठेके में शुल्क से ज्यादा वसूली के कारण ठेकेदार को मिले नोटिस के बाद दुर्ग निगम क्षेत्र  में यह चर्चा का विषय है कि क्या यह नोटिस सिर्फ दिखावा मात्र है और  नोटिस के आड़ में गुप चुप  सौदे की संभावनाओं की बात भी कही जा रही है . बाजार विभाग आखिर अचानक इस मामले में इतना सक्रीय कैसे हो गया जबकि इसी विभाग के पूर्व के कई कार्य लंबित एवं जाँच प्रणाली संदेहास्पद है .

रायपुर / शौर्यपथ / स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी 21 अगस्त 2023 से 12 सितम्बर 2023 तक हड़ताल में थे। इस अवधि का अवकाश व रूका वेतन स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देश पर जारी कर दिया गया है। इसका लाभ प्रदेश के लगभग 30 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को मिला हैं। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य फेडरेशन ने स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल को अभार व्यक्त किया है।
  गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य फेडरेशन के आंदोलन कर रहे कर्मचारियों का उस दौरान कार्यालय में अनुपस्थित रहने के कारण बर्खास्तगी व वेतन अस्वीकृत कर दिया गया था। फेडरेशन के पदाधिकारियों ने इस संबंध मंे स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात की थी। स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने मुलाकात के बाद स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों को इन विसंगतियों को दूर करने के निर्देश दिये थे।
   निर्देश के परिपालन में बर्खास्त पांच हजार कर्मचारियों को वापस सेवा में ले लिया गया है। साथ ही 25 हजार कर्मचारियों का अंदोलन के दौरान रूका वेतन भी स्वीकृत कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य फेडरेशन ने स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल का निज निवास कार्यालय में गत दिवस सौजन्य भेंट कर धन्यवाद दिया है।
   आंदोलन के दौरान चिकित्सा शिक्षा विभाग के दो हजार कर्मचारियों के रूके हुये वेतन को देने का आदेश जारी नहीं किया गया हैं। फेडरेशन के पदाधिकारियों ने इन कर्मियों का भी वेतन जारी करने का निवेदन स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल से किया हैं।

  दुर्ग / शौर्यपथ / नगर निगम दुर्ग के सीमा क्षेत्र अंतर्गत आज सुबह वार्ड 53 न्यू आदर्श नगर स्थित अटल आवास के लोगों को शहर विधायक गजेंद्र यादव ने कार्य की सौगात दी है।विधायक गजेंद्र यादव ने पार्षद व नेताप्रतिपक्ष अजय वर्मा,गुलाब वर्मा एवं रहवासियों के साथ वार्ड 53 अटल आवास में स्थित शुलभ शौचालय व न्यू आदर्श नगर से चन्द्राकर भवन मीनाक्षी नगर जाने वाली नव निर्णय नाला कार्य सहित वार्ड का निरीक्षण किया:इस दौरान अटल आवास सहित वार्डवासियों की मांग पर विधायक श्री यादव ने कहा आप लोगो की मांगों को जल्द पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा आचार संहिता के बाद वार्डो के भीतरी एवं शहर में भव्य विकास कार्यो निर्माण किया जाएगा।गौरतलब है कि नगर विधायक गजेंद्र यादव लगातार वार्ड दौरा कर लोगो से मुलाकात करते रहते है।इसी कड़ी में जब नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा के साथ अटल आवास पहुँचे तब लोगों ने उन्हें वार्ड के विकास कार्यों की जानकारी देने के साथ ही इन जैसे कि अटल आवास में टूट फुट हो गया है लगभग आवासों में मरमत कार्य कराया जाना अतिआवश्यक है की भी मांग की थी।

     जिसके तहत विधायक श्री यादव ने अधिकारियों को निर्देशित कर तत्काल कार्य कराए जाने की बात कही। उन्होंने बाकी कार्यो के लिए स्टीमेंट तैयार कराये और शासन से सभी विकास कार्यों को स्वीकृत भी कराया।विधायक श्री यादव के भ्रमण के दौरान पार्षद अजय वर्मा सहित वार्ड के लोग उपस्थित रहे। इस दौरान विधायक श्री यादव ने वार्डवासियों से कहा कि हमने जो भी वादा आप लोगों से किया। उसे हम अचार सहिंता के बाद आपकी सारे समस्यों का समाधान किया जाएगा ये हमारा वादा है। हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी ने अपने सभी वादे निभाए है।पट्टा का लाभ, हर परिवार का राशनकार्ड, महिलाओं को महतारी वंदन योजनाओं का लाभ दिया है ओर भी अन्य योजना अवसर दिए है।इस अवसर पर उपस्थित वार्ड पार्षद अजय वर्मा एवं वार्ड के नागरिकों ने विधायक श्री यादव का दिल से आभार जताया और कहा कि आप के प्रयास से लगातार क्षेत्र का विकास हो रहा है।नेता पतिपक्ष अजय वर्मा व रहवासियों ने कहा विकास कार्यों के लिए आप का दिल से आभार जताते है।

मुक्तिधाम जीर्णोद्धार भूमिपूजन के दौरान विधायक एवं महापौर का पार्षद स्थानीय लोगो ने किया आभार व्यक्त
विधायक के प्रयासों से शहर के 8 मुक्तिधामों के जीर्णोद्धार के लिए 2.48 करोड़ रुपए स्वीकृत,

     दुर्ग / शौर्यपथ / नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत शहर के मुक्तिधामों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। मुक्तिधाम परिसर में शेड निर्माण,बाउंड्रीवाल,सहित विभिन्न  अन्य कार्य एवं पेयजल तथा बैठक व्यवस्था दुरुस्त किया जायेगा। शोक सांत्वना देने हॉल बनाया जाएगा।एक साथ दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र के 8 मुक्तिधाम परिसर पर होने वाले कार्य के लिए आज विधायक गजेंद्र यादव,महापौर धीरज बाकलीवाल एवं रजनी विजय बघेल, के मुख्य अतिथि में भूमिपूजन किया गया।कार्यक्रम के दौरान सभापति राजेश यादव,आयुक्त लोकेश चन्द्राकर,लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी,संजय कोहले,नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा,साहू,उपनेता प्रतिपक्ष देवनारायण चन्द्राकर,भोला महोविया,शिवेंद्र परिहार,अरुण सिंह,नरेंद्र बंजारे,जमुना,पार्षदगण उपास्थिति थे।
  विधायक गजेंद्र यादव के प्रयासों से शहर के मुख्य 8 स्थानों में मुक्तिधामों के कायाकल्प के लिए शासन से 2.48 करोड़ की स्वीकृति कराई,स्वीकृति मिलने के बाद किये गए भूमिपूजन के तहत वार्ड 15 करहीडीह, वार्ड 17 कादम्बरी नगर, वार्ड विद्युत सब स्टेशन के सामने, वार्ड 56 बघेरा, वार्ड 57 उरला, वार्ड 60 रायपुर नाका, वार्ड 11 हरनाबाँधा एवं वार्ड 50 बोरसीभाठा के मुक्तिधाम शामिल है।इन मुक्तिधामों में बाउंड्रीवॉल,बारिश के सीजन में कीचड़ से बचने पेवर ब्लॉक, शवदाह गृह शेड रिपेयरिंग, शवदाह गृह के नए शेड निर्माण,शोक सभा के लिए सभागृह,शौचालय, बैठने के लिए चबूतरा, पेयजल व्यवस्था, सहित अन्य निर्माण कार्य होंगे।
  वार्ड 11 में मुक्तिधाम जीर्णोद्धार कार्य करने भुमिपूजन किया गया। विधायक गजेंद्र यादव उक्त कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ कर गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाये। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार विकास कार्य  प्राथमिकता के आधार पर शहर में कराए जाएंगे।इस अवसर पर विधायक गजेंद्र यादव व महापौर धीरज बाकलीवाल का पार्षद एवं स्थानीय लोगो ने आभार व्यक्त किया। नरेश तेजवानी,कविता तांडी,काशीराम कोसरे,खिलावन मटियारा,सतीश देवांगन,अमित देवांगन,बिजेंद्र भारद्वाज,बृजलाल पटेल,अजित वैध,चमेली साहू,कुमारी साहू,कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम,सहायक अभियंता आर.के. पलिया,सहायक अभियंता गिरीश दीवान,सजय ठाकुर,कुलेश्वर साहू,गुड्डू यादव व निगम अधिकारी व स्थानीय क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक,युवा एवं महिला कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
 

Page 8 of 2441

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)