April 30, 2024
Hindi Hindi
Uncategorised

Uncategorised (28946)

अन्य ख़बर

अन्य ख़बर (5409)

धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।

संजीवनी वृद्ध आश्रम, कोटा में रहने वाले बुजुर्गों को कोविड का दूसरा डोज़ लगाकर शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण किया गया । टीकाकरण को शत प्रतिशत पूर्ण करवाने में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी तिवारी का सहयोग महत्वपूर्ण रहा ।
वृद्ध आश्रम में रहने वाले 35 लोगों को दूसरा डोज़ दिया गया| कोविड-19 का प्रथम डोज़ लगाने के समय बुजुर्गों के मन में बहुत सारी जिज्ञासाऐं थी जिन्हें जानकारी देकर शांत किया गया ।
गुढ़ियारी सेक्टर की पर्यवेक्षक रीता चौधरी ने बताया:“संजीवनी वृद्ध आश्रम कोटा मेंरहने वाले बुजुर्गों का सियान सदन बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्रमांक 18 में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन किया जा चुका है । वृद्ध आश्रम में रहने वाले 35 बुजुर्गों का वैक्सीनेशन करवा गया है । इसमें 25 महिलाऐं और 10 पुरूषों शामिल है। टीकाकरण करवाने वालों में सबसे वृद्ध 90 वर्षिय यशवंत सिन्हा भी आए थे।
रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय द्वारा पहल करते हुए होम आइसोलेशन और कोविड-19 गाइडलाइन की पुस्तिका का वितरण भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से करवाया जा रहा है जिसको पूरे उत्साह के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया है ।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी तिवारी बताती है:“बुजुर्ग लोगों को सियान सदन में लाकर चरणबद्ध तरीके से उनका टीकाकरण किया गया । कुछ बुजुर्ग लोगों का टीकाकरण जिस वाहन में वह आए थे वही जाकर वैक्सीनेटर द्वारा किया गया । साथ ही शारीरिक दूरी और मास्क का प्रयोग किया गया और नियम अनुसार उनको वापस वृद्ध आश्रम तक पहुंचाया गया ।‘’
संजीवनी वृद्ध आश्रम में रहने वाले 75 वर्षिय बुजुर्ग ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कोविड-19 से बचने के लिए वैक्सीनेशन के दोनों डोज़ अनिवार्य रूप से लेना चाहिए जिससे कोविड-19 के संक्रमण से सुरक्षित हो सके । ``मैंने भी आज अपना दूसरा डोज़ यहां आकर लिया है । मैं अपने हमउम्र लोगों से अपील भी करता हूं कि वह भी वैक्सीनेशन करवाएं और महामारी को खत्म सहयोग करें।“
जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक पांडे के मार्गदर्शन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिका दिए गए निर्देशों और कार्यों को लगन के साथ कर रहे

नगरी। 12 मई,नगरी में शाम 06 बजे तक 112 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई ।
इनमें नगर पंचायत के 08 ( RTPCR से 00और Antigen 08 )एवं  नगरी ग्रामीण क्षेत्र में 104 ( RTPCR से 00 व Antigen से 104)पॉजिटिव मरीज है।

*रिकव्हरड*
नगरी नगर पंचायत के 09 रिकव्हरड हुए और 13 का होम आइसोलेशन पूर्ण हुआ।
- नगरी ग्रामिण के 58 रिकव्हरड हुये। 48 का होम आईसोलेशन पूर्ण हुआ।

*कोविड केयर सेंटर की जानकारी*
+सीएचसी नगरी में 15 मरीज भर्ती थे। जिनमें 10 मरीजो को आँक्सीजन पर रखा गया है। 00 डिस्चार्ज किया गया। 00 मरीज को रेफर किया गया।
+50 बिस्तर छात्रावास 18 भर्ती है। 00 मरीज डिस्चार्ज किया गया। रेफर 00

*कोविड से मृत्यु*
अस्पताल में 01 मरीजों की मृत्यु रिपेर्ट की गई। रेफरल के दरम्यान 00 मृत्यु। अब तक कुल मृत्यु 66

*कंटेनमेंट जोन की जानकारी*
वर्तमान में 16 एकटीव कंटेनमेंट जोन है।

नई दिल्ली /शौर्यपथ /चेन्नई एक्टर और राजनीतिज्ञ कमल हासन की पार्टी मक्कल नीधि मय्यम को तमिलनाडु विधानसभा चुनावों में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा, उनकी पार्टी चुनावों में एक…
नई दिल्ली / शौर्यपथ /वॉशिंगटन भारत द्वारा हाल में चीनी कंपनियों हुवावेई और जेडटीई के बिना 5जी परीक्षणों को करने के फैसले को अमेरिका ने एक संप्रभु निर्णय कहा है.अमेरिकी…
नई दिल्ली /शौर्यपथ /अहमदाबाद गुजरात में डाक्टरों ने तथाकथित ‘गाय के गोबर से उपचार' के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा है कि शरीर पर गाय के गोबर का लेप लगाने…
नई दिल्ली/ शौर्यपथ/ कोरोना वैक्‍सीन 'कोवैक्‍सीन' की निर्माता भारत बायोटेक ने दिल्‍ली को वैक्‍सीन सप्‍लाई करने से इनकार कर दिया है. दिल्‍ली के उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को…
नई दिल्ली /शौर्यपथ /जेनेवा कोविड -19 महामारी के भयावह पैमाने को रोका जा सकता था, स्वतंत्र ग्लोबल पैनल ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट में यह बात कही है. जानलेवा कोरोनावायरस…
नई दिल्ली/ शौर्यपथ / कोरोनावायरस की दूसरी लहर के चलते देश में कई राज्यों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू सहित कई सख्त प्रतिबंध लगाए गए हैं. देश की श्रम शक्ति…
नई दिल्ली /शौर्यपथ / बनारस कोरोना महामारी के दौरान बनारस घराने के मशहूर शास्‍त्रीय गायक पंडित राजन मिश्र का पिछले माह निधन हो गया था. राजन मिश्र कोरोना संक्रमित थे.…

SHOURYAPATH NEWS । Durg । मोदी सरकार की गलत कार्यनीति के कारण छत्तीसगढ़ के नागरिकों को टीकाकरण अभियान बाधित होने बात कहकर एनएसयूआई ने केंद्र सरकार से सौतेले व्यवहार नहीं करने की मांग की गई है और कलेक्टर को ज्ञापन देकर कहा है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण फैली महामारी को नियंत्रित करने के लिए वृहद स्तर पर टीकाकरण अभियान ही एकमात्र उपाय व विकल्प के रूप में हमारे सामने है इस जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए वृहद स्तर का टीकाकरण करवाने की जानकारी देकर एनएसयूआई दुर्ग भी जन जागरूकता के लिए सोशल मीडिया और अपने संपर्क दायरे में आने वाले सभी लोगों को टीकाकरण करवाने के फायदों को बताकर आम जनों को टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित कर रही है ऐसे में खास करके APL वर्ग के लोग टीकाकरण केंद्रों पर टिका लगवाने के लिए आने वाले लोगों कि संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती नजर आ रही है एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा टीकाकरण अभियान के प्रचार प्रसार को युद्ध स्तर पर किया जा रहा है जिसके कारण सामान्य नागरिकों की बड़ी संख्या टीकाकरण करवाने के संबंध में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं से टीकाकरण केंद्रों की जानकारी और इन केंद्रों में उपलब्ध टीकों के आधार पर टीकाकरण केंद्रों पर आने के उचित समय की जानकारी ले रही है लेकिन टीकाकरण केंद्रों की संख्या कम होने के कारण टिकाकरण केंद्रों पर भीड़ इकट्ठा हो रही है और टीका लगवाने के इच्छुक नागरिकों को अव्यवस्थाओं का भी सामना करना पड़ रहा है जिसे देखते हुए दुर्ग शहर में टीकाकरण केंद्रों की संख्या बढ़ाने के साथ साथ एपीएल श्रेणी में आने वाले 18 से 44 आयु वर्ग वाले नागरिकों के लिए यथासंभव अधिक संख्या मे टीकाकरण केंद्रों का संचालन करने का निवेदन महापौर और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा कर मांग किए जिससे कि अनावश्यक और अनियंत्रित भीड़ की अवांछित स्थिति को टीकाकरण केंद्रों से टाला जाना संभव हो सकेगा दुर्ग एनएसयूआई जिला कार्यकारी अध्यक्ष सोनू साहू ने बताया कि एनएसयूआई कार्यकर्ता अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को पूरा कर रहे है और जिला प्रशासन को लगने वाले किसी भी प्रकार के सहयोग को करने के लिए कार्यकर्ता तैयार है पर आज कलेक्टर और महापौर से मिलने के बाद जो बात सामने आया वह यह है कि केंद्र सरकार छःग राज्य सरकार को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध नही करा रही है जिसके कारण जिलों में वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में नही पहुंच पा रही है राज्य के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी पूरे नागरिकों का जल्द से जल्द टीकाकरण हो इसके लिए केंद्र सरकार से 50 लाख डोज वैक्सीन के मांग किए है पर केंद्र की मोदी सरकार छःग सरकार को वैक्सीन देने में सिर्फ खाना पूर्ति कर रही है जिसके कारण 18 से 44 वर्ष के लोगो को वैसिनेस से वंचित होना पड़ रहा है जब भी वैक्सीन की उपलब्धता हो जाती है तो केंद्रों की संख्या यथासंभव बढ़कर जहां भी एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के सेवाओं की आवश्यकता हो तो इसकी जानकारी हमे देवे ताकि शासन प्रशासन के मदद में दुर्ग एनएसयूआई के हर एक कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी पूरी करने के लिए तैयार हैं उक्त टीकाकरण अभियान को तेज गति देने के लिए कलेक्टर के माध्यम से केंद्र सरकार को पत्र लिख करके छःग राज्य के युवाओं के लिए पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराने और केंद्रों की संख्या बढ़कर सामान्य आय वर्ग के 18 से 44 आयु वाले लोगो की बढ़ती भीड़ को व्यवस्थित करने का निवेदन किया इस विषय में माननीय जिलाधीश महोदय एवम दुर्ग महापौर श्री धीरज बाकलीवाल ने एनएसयूआई के मांग को संज्ञान में लेकर सभी के सहयोग से शीघ्र ही समस्या का निराकरण करने का भरोसा दिलाया इस अवसर पर एमआईसी सदस्य हमीद खोखर जी, श्रद्धा सोनी पार्षद उपस्थित थे समस्त दैनिक अखबार प्रमुख...

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)