May 17, 2024
Hindi Hindi
Uncategorised

Uncategorised (29213)

अन्य ख़बर

अन्य ख़बर (5483)

धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख द्वारा अपने कक्ष में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक लेकर वर्षा ऋतु के पूर्व नाले-नालियों की सफाई करावाकर सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी अजय यादव को दिये। बैठक में आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण मधुकर वंजारी, सतीश मसीह, संतोष पिल्ले, भागचंद साहू उपस्थित थे।
महापौर श्रीमती देशमुख ने बैठक में कहा कि आगामी वर्षा ऋतु के पूर्व नाली/नाले का युध्द स्तर पर सफाई अभियान चलाकर पानी निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। महापौर श्रीमती देशमुख ने श्री यादव से कहा कि बरसात में किसी भी क्षेत्र में जलभराव की स्थिति नहीं होनी चाहिए और बारिश के पानी से लोगों को समास्याओं का सामना करना न पड़े इस बात का विशेष ध्यान रहे, इसलिए अभी से जहां भी नाली, नालों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती है वहां सफाई कर त्वरित गति से समस्याओं का समाधान करें और बारिश के पानी से लोगों को कोई परेशानी उठानी न पड़े, इसका पूरा ध्यान रखा जाये। इंदिरा नगर,राम नगर, जिला चिकित्सालय क्षेत्र, तुलसीपुर, जीई रोड, कैलाश नगर सहित अन्य क्षेत्र के बड़े नालों की सफाई कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि सभी स्वच्छता निरीक्षक एवं सफाई दरोगा अपने अपने वार्ड में पानी निकासी के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराये, पार्षदों की शिकायतों का त्वरित निराकरण करे। पार्षदों द्वारा कचरा नहीं उठाने, निर्धारित समय तक सफाई नहीं करने एवं कई कर्मचारी लंबे समय से अनुपस्थित रहने की शिकायत की जाती है, ऐसे कर्मचारी पर कार्यवाही करें तथा पार्षदों से संपर्क कर सफाई व्यवस्था दुरूस्त करें। उन्होंने कहा कि सभी स्वच्छता निरीक्षक सफाई दरोगा एवं वार्ड प्रभारी अपने अपने वार्डो के नागरिकों से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने एवं कोरोना बचाव के लिये टीका लगवाने प्रेरित करे।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि कोरोना के कारण कोरेन्टाईन वार्ड प्रभारी के वार्डो में सफाई व्यवस्था संबंधित सफाई दरोगा व स्वच्छता निरीक्षक मानिटरिंग करें, ताकि सफाई कार्य बाधित न हो तथा अनुपस्थित कर्मचारी पर कार्यवाही करे व निर्धारित समय तक सफाई कराना सुनिश्चित करें। बैठक में उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह, पार्षद प्रतिनिधि सचिन टुरहाटे सहित स्वच्छता निरीक्ष व सफाई दरोगा उपस्थित थे।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / कोरोना महामारी की रोकथाम के लिये शासकीय मेडिकल कॉलेज पेण्ड्री राजनांदगांव में वीआरडीएल (वायरल रिसर्च एण्ड डायग्नोस्टिक लैब्रोटरी) लैब ने पूरे समर्पण भाव के साथ काम करते हुये उपलब्ध संसाधनों के बीच कोविड-19 के 2 लाख 75 हजार सैम्पल की जांच पूर्ण कर ली है। यह उपलब्धि लैब ने मात्र 9 माह में हासिल की है। कोविड लैब 7 अगस्त 2020 से निरंतर कार्यरत है। वीआरडीएल लैब में काम कर रहे लैब इन्चार्ज डॉ. सिध्दार्थ पिंपलकर ने बताया कि लैब में कार्यरत अधिकारी, वैज्ञानिक, टेक्निशियन, लैब सहायक व डाटा एन्ट्री आपरेटर के अथक परिश्रम और समर्पण से यह कार्य संभव हो सका। लैब का काम सुचारू रूप से चलने में डॉ. विजय अंबादे, डॉ. सुरेंदर कौर, इ. नवीन तथा नेहा कुमारी का विशेष योगदान रहा।
शासकीय भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति मेडिकल महाविद्यालय पेण्ड्री राजनांदगांव की अधिष्ठाता डॉ. रेणुका गहिने ने इस उपलब्धि के लिये विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया है।
लैब इंचार्ज डॉ. सिध्दार्थ ने बताया कि वीआरडीएल लैब शुरू होने से अब तक समस्त अधिकारियों ने बिना कोई अवकाश के निरंतर कार्य किया है। यह सभी स्टाफ के योगदान से सम्भव हो पाया है। कोरोना महामारी की इस कठिन घड़ी में वायरोलॉजी लैब के समस्त स्टाफ ने एक दूसरे का साथ देते हुये निरंतर कार्य किया है। संसाधनों की निरंतर पूर्ति होती रही तो लैब इसी प्रकार से आगे भी पूर्ण समर्पित भाव से कार्य करने के लिये सदा तत्पर है। अभी राजनांदगांव स्थित वीआरडीएल लैब में राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा एवं कबीरधाम से आने वाले कोविड-19 आरटीपीसीआर सैंपल की जांच की जा रही है। इसके अलावा भी समय-समय पर राज्य की जरूरतों के अनुसार अन्य जगह के सैम्पल का भी यहां जांच किया गया है। लैब इंचार्ज डॉ. सिध्दार्थ पिंपलकर ने इस उपलब्धि के लिये लैब में कार्यरत सभी सहकर्मियों का आभार व्यक्त किया है।

नवागढ़ / शौर्यपथ / बुधवार को बेमेतरा जिले की प्रभारी मंत्री अनिला भेड़िया ने वर्चुअल बैठक ली. बैठक में संसदीय सचिव एवं नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे वर्चुअल रूप से शामिल होकर नवागढ़ विधानसभा के लिए आवश्यक विभिन्न मांगों को प्रमुखता से रखें। जिसमें कोरोना के बढ़ते संक्रमण को नियंत्रित करने ग्रामीण इलाकों में अभियान चलाकर कोरोना टेस्टिंग करने, संक्रमित मरीजों को अलग आइसोलेट करने एवं कोरोना मामलों की सतत निगरानी पर बढ़ावा देने की बात पर जोर दिया।
इसके साथ ही विधानसभा समेत पूरे जिले में टीकाकरण के लिए जागरूक करने एवं टीकाकरण अभियान में तेजी लाने की मांग की गई। साथ ही जिले में कानून व्यवस्था और अवैध शराब के मुद्दे पर भी चर्चा हुई ,जिसपर संसदीय सचिव बंजारे ने अवैध कार्यों पर लगाम लगाने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए । संसदीय सचिव ने प्रभारी मंत्री व कृषि मंत्री से वर्चुअल बैठक के दौरान किसानों की समस्या को उठाते हुए खाद बीज की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध कराने और समय पर बीज व खाद आपूर्ति से अवगत कराया , जिससे किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो । वहीं कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने खाद बीज के भंडारण को लेकर आश्वस्त किया ।वही कलेक्टर को भंडारण की पर्याप्त मात्रा रखने निर्देश दिए ।
बैठक में प्रभारी मंत्री अनिला भेड़िया के साथ कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे , संसदीय सचिव व नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे , बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा कलेक्टर शिव अनंत तायल ,पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल व जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी सम्मिलित हुए।

बेमेतरा / शौर्यपथ / बुधवार को भारतीय जनता पार्टी बेमेतरा की वर्चुअल बैठक सम्पन्न हुई, जिसमे जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, पूर्व मंत्री डीडी बघेल, पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना, पूर्व विधायक अवधेश चन्देल, पर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, प्रदेश मंत्री संध्या परगिन्हा, जिउला महामंत्री विकास धर दीवान व नरेन्द्र वर्मा सहित वरिष्ठो ने अपने विचार रखे.
जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी ने कहा कि कांग्रेस ने एक गुप्त दस्तावेज अपने कार्यकर्ताओं और समर्थक बुद्धिजीवियों को मेल कर भारत को दुनिया भर में बदनाम करने, देश की छवि को खराब करने के लिए साजिश रची थी। उस ' टूल किट' का खुलासा कल - परसों हुआ है, हाल के महीनों में सोशल मीडिया में जितना भारत के खिलाफ दुष्प्रचार किया गया है, उनमें से अधिकांश उसी गुप्त दस्तावेज का हिस्सा थे, ऐसा साबित हुआ है।
पूर्व मंत्री बघेल ने कहा कि पिछले अनेक दशकों से हम देखते आ रहे हैं कि सत्ता में नहीं रहने पर कांग्रेस ऐसी चीजें करने लगती है जिसे हम सीधे सीधे देशद्रोह कह सकते हैं।हाल के मामले देखे तो चाहे गलवान और डोकलाम मामले में चीन समर्थक स्टैंड लेने की बात हो या फिर कांग्रेस के नेता द्वारा पाकिस्तान जाकर वहां मोदी जी को हराने के लिए सहायता मांगने की लगता वह देशविरोधी हरकतें करते पायी गए हैं।
लेकिन कल कांग्रेस के जिस साजिश का खुलासा हुआ है, उसकी निंदा के लिए जितने भी शब्द कहें वो कम है, मोदी जी और भाजपा के विरोध में कोई इस हद तक कोई राजनीतिक पार्टी जा सकती है सोच कर वितृष्णा होती है।
लाभचंद बाफना ने कहा कि इस खुलासे के अनुसार कांग्रेस ने अपने समर्थकों - कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया था कि कोरोना के नए म्यूटेंट को ' इंडियन स्टेन ' कहा जाए। वायरस को मोदी वायरस कहा जाए। कोरोना से दिवंगत हो रहे लोगों के जलते शवों का नाटकीय प्रस्तुतिकरण किया जाए। डेड बॉडी की फोटो ले और विदेशी मीडिया को भेजा जाए। कुंभ को सुपर स्प्रेडर के रूप में प्रस्तुत करना, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और बुद्धिजीवियों से कुंभ के बारे में बार - बार कहलवाया गया। विदेशी मीडिया में भारत की छवि अधिकाधिक खराब कैसे की जाए, इसके लिए कोशिश।
राजेंद्र शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ताओं को कहे कि वे कोरोना काल में अस्पतालों, दवाओं और ऑक्सीजन आदि पर कब्जा करें, फिर लोगों को कांग्रेस की मदद मांगने के लिए कहना ऐसा कहकर जिस मरीज को सहायता प्रदान किया जाए उसे सोशल मीडिया पर कांग्रेस को धन्यवाद कहाए जाएं। ऐतिहासिक नए संसद निर्माण यानी ' सेंट्रल विस्ता ' को ' मोदी महल ' कह कर प्रचारित करना. इस दस्तावेज में कहते हैं - यह (कोरोना काल) हमारे लिए अवसर है कि हम मोदी कि छवि को बर्बाद कर सकते हैं, साप्ताहिक पत्रिका में ऐसी स्टोरी प्रकाशित कराई जाए, आदि - आदि इसमें खासकर यह भी दर्ज है कि लगातार मोदी को पत्र लिखते रहें जाएं।
अवधेश चन्देल ने कहा कि यह चौकाने वाला है कि ऐसे समय में जब भारत कोविड से लड़ रहा है, कांग्रेस पार्टी भारत से लड़ रही है सम्पूर्ण मीडिया में प्रसारित इस ' टूल किट ' के बारे में बताने पर अब कांग्रेस बौखलाहट में भाजपा नेताओं पर शिकायत आदि दर्ज करा रही है। बैठक का संचालन जिला महामंत्री विकास दीवान ने किया.

दुर्ग। शौर्य पथ । कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा कोरोना महामारी के गम्भीर संकटकाल मे अपने निहित राजनीतिक स्वार्थ के चलते केंद्र कि नरेंद्र मोदी जी कि भाजपा सरकार को बदनाम करने टूल कीट के माध्यम से देश विदेश में जिस प्रकार भारत कि छवि खराब करने कि कोशिश कि है उस पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय ने कहा कि ऐसे समय में जब कोरोना के दूसरी लहर से पूरा देश जूझ रहा है और रोज कोरोना महामारी से हजारों लोगो की जान जा रही है तब इस संकट कि घड़ी में लोगो का मनोबल बढ़ाने व संकट में साथ खड़े होने के बजाय कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने न केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम करने में कोई कसर छोड़ी बल्कि बकायदा कोरोना के नए म्युंटेन को इंडियन म्यूंटेन या मोदी वायरस जैसे नाम देकर सोशल मीडिया के लिए सामग्री बनवाकर पूरे देश मे अपने कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओ को सुनियोजित ढंग से प्रसारित कराया तथा अपने बुद्धजीवियों समर्थको के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय मीडिया तक पहुंचाकर अभियान भी चलाया यह भारत को पूरी दुनिया में बदनाम करने कि सोची समझी साजिश का नतीजा है। 

      राज्य सभा सांसद सरोज पांडेय ने आगे कहा कि कोविड महामारी संकट काल में कांग्रेस पार्टी द्वारा देश विदेश में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी कि छवि खराब करने टूल कीट बनाकर वायरल कराया है उनके इस साजिश का अब भंडाफोड़ हो गया है इससे पूर्व भी उन्होंने गलवान व डोकलाम मामले पर चीन समर्थन मे स्टैंड लेने कि बात हो या लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी जी को हराने पाकिस्तान का समर्थन मांगना ये सब इस बात को प्रमाणित किया है किस प्रकार कांग्रेस के नेताओ ने पीएम को बदनाम करने देशहित को भी भूल गया है ऐसे में जब पूरी दुनिया में कोरोना के अलग अलग स्टेन को लेकर विशेषज्ञ अध्ययन कर रहा हो तब भारत में मिले वायरस के प्रकार को मोदी वायरस या इंडियन स्टेन का नाम देकर विश्व में भारत कि छवि खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है बल्कि भारत में इस महामारी से हो रही मृत्यु को जलते हुए शव को विभत्स रूप से प्रस्तुत कराना,धार्मिक महत्व से पूर्ण कुभ जैसे तीर्थ को कोरो ना का सुपर स्पीडर साबित बताना,हॉस्पिटल से लेकर ओक्सीजन की कमी से तड़प रहे मरीजों को संवेदना देने व सहायता करने के बजाय उन्हें राजनीतिक लाभ के लिए प्रयोजित ढंग से टूल कीट बनाकर पूरे देश में सोशल मीडिया के माध्यम से उभारकर उसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दुष्प्रचार कराने से साबित हो गया है की कांग्रेस का स्तर कितना गिर गया है और वे संकट काल में भी अपनी राजनीतिक प्रतिशोध को ही महत्व देते है भाजपा इसकी घोर निंदा करती है और इसे देशद्रोह की कृत्य मानते हुए कड़ी कार्यवाही कि मांग करती है ।

सेहत / शौर्यपथ / अक्सर हम घर में ऐसी चीजें खा लेते हैं, जिनसे न सिर्फ वजन बढ़ता है बल्कि इसका असर लीवर पर भी…

खेल /शौर्यपथ /भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के मजबूत आधार रहे हैं। वो साल 2008 से ही टीम से जुड़े हुए हैं, जब दुनिया की सबसे बड़ी लीग का उद्घाटन हुआ था। सुरेश रैना के नाम आईपीएल के इतिहास में 5491 रन हैं और वो आईपीएल के इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने आईपीएल में 200 मैच खेले हैं। 2008 में उन्हें सीएसके ने करीब 91 लाख रुपये में खरीदा था।
सुरेश रैना ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से बहुमूल्य योगदान दिया है। 34 साल के सुरेश रैना ने बताया है कि सीएसके की तरफ से जब उन्हें आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट मिला था तब महेंद्र सिंह धोनी का रिएक्शन कैसा था। 'बिलीव' नाम की किताब में रैना ने ये खुलासा किया है। उन्होंने इस किताब में ये भी बताया है कि वह मुथैया मुरलीधरन, स्टीफन फ्लेमिंग और मैथ्यू हेडन के साथ खेलने के लिए कितने उत्साहित थे।

इंडिया टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक पुस्तक के अंश के हवाले से सुरेश रैना बताया गया कि आईपीएल की नीलामी में दूसरे क्रिकेटर की तरह मैं भी ये जानने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा था कि मैं किस टीम के लिए खेलूंगा। मैं चेन्नई सुपर किंग्स में चुने जाने को लेकर उत्साहित था। इसका मतलब था कि माही भाई( महेंद्र सिंह धोनी) और मैं एक टीम में खेल रहे होंगे। मैंने नीलामी में खरीदे जाने के बाद तुंरत तुरंत उनसे बात की। उन्होंने कहा, "मजा आएगा देख"। उन्होंने आगे कहा कि आईपीएल ने माही भाई और मेरे रिश्ते को और मजबूत किया।
रैना ने अपने आईपीएल करियर में 39 हाफ सेंचुरी और एक सेंचुरी ठोकी है। वो ज्यादातर समय मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते हैं और सलामी बल्लेबाजों द्वारा दी गई शुरुआत को आगे बढ़ाते हैं। साल 2020 के आईपीएल में उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से हिस्सा नहीं लिया। हालांकि 2021 में उन्होंने सीएसके की तरफ से वापसी की और अपनी क्लास दिखाई। आईपीएल 2021 स्थगित होने से पहले उन्होंने आईपीएल 14 में 7 मैचों में 123 रन बनाए। टूर्नामेंट में उनका अधितकम व्यक्तिगत स्कोर 54 रन रहा।

मनोरंजन /शौर्यपथ / बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। रिपोर्ट की मानें तो करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले शनाया इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इसी बीच संजय कपूर ने खुलासा करते हुए बताया है कि उनकी बेटी हमेशा एक एक्ट्रेस बनने की चाहत रखती थी और बेतहर है कि वह अब अपनी राह खुद बनाए।
'स्पॉटबॉय' से बात करते हुए संजय कपूर ने कहा कि वह हमेशा अपनी बेटी के पीछे खड़ा रहेंगे। लेकिन वह चाहते हैं कि उनकी बेटी अपने रास्ते खुद तय कर अपनी बॉलीवुड जर्नी तय करें।
हमेशा दूंगा बेटी का साथ
रिपोर्ट के अनुसार, संजय ने कहा, " शनाया बचपन से ही अभिनेत्री बनने की चाहत रखती है। अब जब वह इस मुकाम पर पहुंच गई है तो मैं यहीं चाहूंगा कि वह अपने अनुभव से सीखे। वह जानती हैं कि मैं उनके पीछे खड़ा होकर हमेशा उनका साथ दूंगा।
हर व्यक्ति को अपने दम पर आगे बढ़ना चाहिए
संजय आगे कहते हैं कि मैं ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि हर व्यक्ति को अपने दम पर आगे बढ़ना चाहिए। यह बेहतर है कि वह अपनी गलतियों और अनुभव से सीखे। इस तरह वह हर चीज के लिए मेरा हाथ पकड़ने के बजाय अपनी जर्नी को अधिक एंजॉय करेंगी।
अपने स्टाइल सेंस को लेकर छाई रहती हैं शनाया
आपको बता दें कि शनाया कपूर अपने स्टाइल सेंस को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं। शनाया भी उन पॉपुलर स्टारकिड्स में से एक हैं जो सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोविंग रखने के लिए जाने जाती हैं। शनाया कपूर को सोशल मीडिया स्टार कहा जाता है। क्योंकि उन्होंने जनवरी 2021 में इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया था और अब तक उनके 637 हजार फॉलोवर्स बन चुके हैं।

लाइफस्टाइल /शौर्यपथ /एडीएचडी एक मानसिक स्वास्थ्य विकार है, जो व्यवहार में अति-सक्रियता पैदा कर सकता है। इससे ग्रस्त लोग एक कार्य पर अपना ध्यान केंद्रित…
खाना खजाना / शौर्यपथ /आपको अगर कुछ स्पेशल खाने का मन कर रहा है, तो आपको चावल को कुछ स्पेशल तरीके से बना सकते हैं।…

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)