May 21, 2024
Hindi Hindi
Uncategorised

Uncategorised (29268)

अन्य ख़बर

अन्य ख़बर (5498)

धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।

दुर्ग / शौर्यपथ / कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने पुख्ता तैयारियाँ आरंभ कर दी हैं। इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि हो सकता है कि थर्ड वेव में बच्चे भी गंभीर संक्रमण का शिकार हों, यदि ऐसा हुआ तो उनके इलाज के लिए पुख्ता व्यवस्था हो, इस पर कार्य आरंभ हो गया है। आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में इस संबंध में सरकारी हास्पिटल तथा प्राइवेट हास्पिटल के मैनेजमेंट से चर्चा की गई। बैठक में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने कहा कि बच्चों में इम्यूनिटी अच्छी होती है अतएव इस बात की आशंका कम है कि थर्ड वेव आने पर वे बड़ी संख्या में प्रभावित हों।
सहायक कलेक्टर हेमंत नंदनवार ने कहा कि हमें सभी परिस्थितियों के लिए तैयार रहना चाहिए। यदि इस तरह की कोई परिस्थिति आती है तो उससे निपटने सरकारी एवं प्राइवेट हास्पिटल में पूरी व्यवस्था होनी चाहिए, इसे निर्धारित करने और मिलकर ऐसी किसी परिस्थिति से निपटने यह बैठक बुलाई गई है। बैठक में अपर कलेक्टर बीबी पंचभाई ने कहा कि जिला प्रशासन ने इसकी तैयारियाँ आरंभ कर दी हैं। चंदूलाल चंद्राकर हास्पिटल में 25 बेड चाइल्ड आईसीयू बनाया जा रहा है। 35 स्टाफ नर्स को पीडियाट्रिक आईसीयू स्टाफ नर्स की ट्रेनिंग दी जा रही है। चाइल्ड ट्रीटमेंट से संबंधित गाइडलाइन के मुताबिक यहाँ इंफ्रास्ट्रक्चर अपडेट किया जा रहा है। प्राइवेट हास्पिटल को भी गाइडलाइन से अवगत करा दिया जाएगा।
आक्सीजन हुड की व्यवस्था रखें- बैठक में सीएमएचओ डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर ने कहा कि बच्चे भी तीन आयु वर्ग के होंगे। नवजात से लेकर 6 वर्ष, 6 से 10 और इसके बाद किशोर बच्चे। छोटे बच्चों के लिए आक्सीजन हुड की जरूरत होगी ताकि उन्हें आक्सीजन सपोर्ट देने में किसी तरह की असुविधा न हो। वेंटीलेटर बेड्स को बच्चों के मुताबिक एडजस्ट करना होगा। नवजात शिशुओं के लिए एचएफएनसी( हाई फ्लो नैसल कैन्युला) की जरूरत होगी। सभी हास्पिटल इसके लिए तैयारियाँ कर लें। सबसे बड़ी जरूरत आईसीयू स्टाफ पीडियाट्रिक नर्स की होगी। आईसीयू स्टाफ नर्स को इसके मुताबिक प्रशिक्षित कर लें तथा ट्रेनिंग भी दे दें।
हर अस्पताल में चस्पा होगा प्रोटोकाल- बच्चों के मेडिसीन प्लान के संबंध में गाइडलाइन हर अस्पताल में चस्पा किये जाने के सुझाव भी दिये गये। वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञों ने बताया कि बच्चों के लिए रेमडेसिविर आदि डोज का प्लान और सभी दवाओं की खुराक के प्लान हर अस्पताल में चस्पा होने चाहिए। इसके लिए प्रशिक्षण बेहद जरूरी है। जितनी ज्यादा संख्या में वेबिनार हों, इसका लाभ उतना ही होगा। मेडिकल आफिसर डॉ. सुगम सावंत ने बताया कि इसके लिए तैयारियाँ प्रशासन द्वारा की जा रही है। सिविल सर्जन डॉ. बाल किशोर ने जिला अस्पताल में चाइल्ड केयर के लिए की गई तैयारियों के बारे में जानकारी दी।

दुर्ग / शौर्यपथ / भिलाई में सिटी डायग्नोस्टिक सेंटर प्रारंभ किया जायेगा। उच्च गुणवत्ता की सस्ती पैथालाॅजी एवं डायग्नोस्टिक जांच सेवाओं की सुविधा इसमें मिलेगी। डायग्नोस्टिक सेंटर का संचालन करने के स्थल का चयन किया जा रहा है। आज कलेक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे एवं निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने इसके लिये पाॅवर हाउस बस स्टैण्ड एवं प्रगति मार्केट का निरीक्षण किया। डायग्नोस्टिक सेंटर प्रारंभ करने के लिये जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर के मुताबिक स्थल के बारे में जानकारी ली। न्यूनतम क्षेत्र 3000 स्क्वेयर फीट एवं प्राइम लोकेशन वाले स्थल का चयन करने के निर्देश दिये।
राज्य प्रवर्तित सिटी डायग्नोस्टिक सेंटर राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजना है तथा इस योजना का उददेश्य किफायती दरों में आम नागरिकों को उच्च गुणवत्ता की अत्याधुनिक स्वास्थ्य परीक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराना है। जिससे शहर में निवासरत् नागरिकों के स्वास्थ्य सेवाओं में लगने वाले खर्च में कमी आयेगी और सेवाओं को प्राप्त करने नागरिकों को अन्य बढ़े शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। नागरिक अपनी नियमित जांच जैसे-रक्त जांच, स्पूटम जांच, लिपिड प्रोफाईल, सिटी स्कैन, एमआरआई आदि की सुविधा गुणवत्तायुक्त अत्याधुनिक प्रयोगशाला से प्राप्त कर सकेंगे। प्रयोगशाला में जांच हेतु आवश्यक उपकरण, मशीन, पैथोलाजिस्ट, टेक्निशियन मौजूद रहेंगे। डायग्नोस्टिक सेन्टर प्रारंभ करने के लिए विभागीय प्रक्रिया जारी है। सारी प्रक्रियाएं पूर्ण करने के उपरान्त जल्द ही भिलाई वासियों को अत्याधुनिक प्रयोगशाला से जांच सुविधा का लाभ मिलने लगेगा।

दुर्ग / शौर्यपथ / जिला प्रशासन द्वारा लाॅकडाउन के दौरान बहुत से व्यवसायियों को निर्धारित समय देते हुए व्यवसाय करने की छूट दी गई है बावजूद इसके कुछ लोग हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। जिन दुकान को आज नही खोलना था वहां दुकान गाइडलाइन के विरुद्ध खुला पाया गया।ऐसे लोगों पर निगम प्रशासन द्वारा सख्ती से कार्यवाही की जा रही है। लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने दुर्ग निगम अतिक्रमण /उड़नदस्ता टीम निरंतर निरीक्षण कर रही है और नियमों की अवहेलना करने वालों से अर्थदण्ड वसूल रहे है।देर शाम तक कई दुकान आधा शटर खुला रखने पर दुकान बंद करवाया गया।
कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु लगाए गए लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराने निगम कमिश्नर हरेश मंडावी ने निगम के अधिकारी को निर्देश दिए है। दुकानों पर भीड़ न लगे और सोशल डिस्टेंस का पालन हो इसके लिए व्यवसासियों को समझाइश भी दिया जा रहा है। जहां कहीं भी नियमों की अवहेलना की शिकायत मिल रही है निगम की अतिक्रमण/बाजार विभाग टीम मौके पर पहुंचकर कार्यवाही कर रहे है। गली मोहल्लों में घूम घूम कर फल, सब्जी बेचने वालों पर नजर रखते हुए निर्धारित समय तक ही सामान बेचने नियमों का पालन कराया जा रहा है। हरिओम ब्यूटी वर्ल्ड को आज दुकान नही खोलना था नियम के उल्लंघन करने पर 3000 रूपये तथा अर्थदण्ड लेते हुए अंतिम समझाईश दी दोबारा ऐसा करते हुए पाये जाने पर दुकान सील बंद कार्यवाही की जाएगी।
दुर्ग निगम क्षेत्र में निरीक्षण के लिए निकली अतिक्रमण / बाजार टीम ने विभिन्न स्थानों पर लोगों से नियमों के उल्लंघन पर आज जुर्माना वसूला इसमें स्टेशन रोड हरिओम ब्यूटी वर्ल्ड से 3000 रूपए का जुर्माना किया ये दुकान का आधा शटर खोलकर गाइडलाइन का उल्लंघन करते पाया गया जो ग्राहकों को अंदर बुलाकर सामान दे रहा था। राजेश जरनल स्टोर्स से 200 रुपए, अशोक ट्रेंडिंग से 200 रुपए, गोदावरी ग्रीन से 100 संतोषी कंटलरी से 100 रुपए, हरिओम ट्रेडर्स से 100 रुपए अरिहंत ट्रेडर्स से 100 रुपए भगवती ट्रेडर्स से 100 रुपए इन दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही करने पर इन दुकानदारो से इस प्रकार कुल 8 लोगों से 3900 रूपए अर्थदंड वसूलने की कार्यवाही की गई।
इस मौके पर अतिक्रमण एव बाजार अधिकारी शिव शर्मा,जसवीर सिंग भुवाल,ईश्वर वर्मा,भुवनलाल साहू,शशिकांत यादव,शौयब अहमद,लवकुश शर्मा,विनीत वर्मा के अलावा संकेत धर्मकार एवं टीम अमला मौजूद थे।

रायपुर / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने 21वीं सदी के प्रणेता कंप्यूटर क्रांति के जनक भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुये किया नमन दी श्रद्धांजलि।
डॉ महंत ने कहा कि 40 साल की उम्र में देश के सबसे युवा और नौवें प्रधानमंत्री होने का गौरव हासिल करने वाले राजीव गांधी "आधुनिक भारत के शिल्पकार" कहे जा सकते हैं। वह पहले ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने देश में तकनीक के प्रयोग को प्राथमिकता देकर कंप्यूटर के व्यापक प्रयोग पर जोर डाला। भारत में कंप्यूटर को स्थापित करने के लिए उन्हें कई विरोधों और आरोपों को भी झेलना पड़ा, लेकिन अब वह देश की ताकत बन चुके कंप्यूटर क्रांति के जनक के रूप में भी जाने जाते हैं।
विस् अध्यक्ष डॉ महंत ने कहा कि, राजीव गांधी जी देश के युवाओं में काफी लोकप्रिय नेता थे, उनका भाषण सुनने के लिए लोग काफी इंतज़ार भी करते थे। राजीव देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री थे। उन्होंने अपने प्रधानमंत्रित्व काल में कई ऐसे फैसले लिए जिसका असर देश के विकास पर देखने को मिला। शिक्षा का प्रसार, 18 साल के युवाओं को मताधिकार, पंचायती राज आदि शामिल है। राजीव ने कई साहसिक कदम उठाए जिनमें श्रीलंका में शांति सेना का भेजा जाना, असम समझौता, पंजाब समझौता, मिजोरम समझौता आदि शामिल है।
डॉ. महंत ने कहा कि, 'राजीव गांधी बलिदान दिवस' को आतंकवाद वि‍‍रोधी दि‍वस के रूप में भी मनाया जाता है। तभी से स्वर्गीय राजीव गांधी के सम्मान में और उनको श्रद्धांजलि देने के लिए 21 मई का दिन आतंकवाद विरोधी दिवस के तौर पर मनाया जाता है।

रायपुर/ शौर्यपथ / टूलकिट मामले में फंसे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के बचाव में भाजपा के होने वाले आंदोलन पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया व्यक्त की। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा का चरित्र ही अपराधियों को संरक्षण देना है और अपराधियों के बचाव के पक्ष में आंदोलन करना है। भाजपा के नेता तो बलात्कार जैसे घिनौने मामले में फंसे अपराधियों को बचाने के लिए झंडा लेकर सड़कों पर आंदोलन प्रदर्शन करते हैं और रेप पीड़िता को ही दोषी ठहरा देते हैं। ऐसे में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, स्मृति ईरानी, बी एल संतोष, संबित पात्रा और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह तो टूलकिट का आरोपी है, इन्होंने फर्जी दस्तावेज जारी कर कांग्रेस की छवि धूमिल करने का गभीर षड्यंत्र किया है जालसाजी किया है और ये पहली बार नही हुआ जब-जब देश की जनता का आक्रोश मोदी सरकार के खिलाफ बढ़ता है तब तब भाजपा मोदी सरकार दागदार छवि विफलताओं नाकामियों छिपाने इस प्रकार की तिकड़म करती आई है। भाजपा में नैतिकता नीति नाम की कोई चीज ही नही है। भाजपा एक ऐसी वाशिंग मशीन है जहाँ तड़ीपार बलात्कारी घोटालेबाज एवं अन्य गंभीर मामलों के दोषी लोग शामिल होते ही पाक साफ हो जाते है और जेल जाने से बच जाते है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि टूलकिट मामले में फंसे भाजपा के नेताओ के खिलाफ प्रदेश के थानों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एफ आई आर दर्ज कराई है अब भाजपा के नेता गिरफ्तारी से बचने के लिए अब इस प्रकार से आंदोलन की नौटंकी कर कानूनी प्रक्रियाओं पर बाधा उत्पन्न कर रहे है। कांग्रेस पार्टी के खिलाफ फर्जी दस्तावेज निर्माण कर सोशल मीडिया में जारी करने वाले भाजपा नेताओं को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए ।भाजपा नेता इस प्रकार के टूल किट के माध्यम से देश के सौहार्द को बिगाड़ने का कूट रचना किए हैं साजिश किये है।मोदी सरकार की नाकामी के चलते देश में महामारी से हो रही मौत गंगा में बहती लाशे ऑक्सीजन वेंटीलेटर वैक्सीन और दवाइयों के लिए तरसते मरीज वैक्सीन पर जीएसटी पेट्रोल-डीजल की महंगाई और वैक्सीन किल्लत के खिलाफ आम जनता के आक्रोश को दबाने के लिए भाजपा एक प्रकार से कांग्रेस के खिलाफ षड्यंत्र कर रही है जालसाजी कर रही है भाजपा का षड्यंत्र और जालसाजी देश और प्रदेश की जनता के बीच में उजागर हो चुका है भाजपा अब कहीं मुंह दिखाने लायक बची नहीं है टूल किट में फंसे भाजपा नेताओं की तत्काल गिरफ्तारी की होनी चाहिए।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि घटना 18 मई 2021 के प्रातः के समय फोन के माध्यम से ग्राम साल्हे से सूचना मिला कि थोर गाड़ी में काम करने वाले एक व्यक्ति की हत्या हो गयी है कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की सूचना से अवगत कराते हुए हमराह स्टाफ के विवेचना कीट के साथ अंबागढ़ चौकी पुलिस पार्टी सूचना की तस्वीक करने रवाना हुई थी। मौके पर पहुंचकर देखा कि ग्राम साल्हे के शासकीय प्राथमिक शाला भवन के पास में एक आदमी मृत हालत में खून से लथपथ पड़ा था जिसके शरीर में हत्या करने जैसे गंभीर चोट के निशान दिख रहे थे, जिसकी जांच हत्या के श्रेणी में लेते हुए की गई .
पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण, अति. पुलिस अधीक्षक जेपी बढ़ई, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी घनश्याम कामड़े के दिशा-निर्देश पर पटना की सूक्ष्मतापूर्वक जांच प्रारंभ किया तथा मृतक की शिनाख्ती पहचान कराने पर पुनिरा राम सलामें पिता दुकेल सिंह सलामें उम्र 35 साल साकिन मासूल थाना मोहला जिला राजनांदगांव निवासी होना बताये जो ग्राम साल्हे में नयी शेख के खेत मैं खुशी थोरवेल कम्पनी के वाहन के माध्यम से बोर कराया जा रहा था। उसी वाहन में मजदूरी का काम करता था, मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम के द्वारा घटना की गंभीरता को सूक्ष्मतापूर्वक समझते हुए मौके पर गर्ग एवं अपराध कायम कर अंधे काल की विवेचना में सभी दिशा पर काम करना प्रारंभ किया तथा संदेहियों को तलब कर घटना के संबंध में बारीकी से पूछताछ करने लगे शुरू में तो सबने घटना करने से इंकार किया, परन्तु अलग-अलग बारीकी से करने पर दो व्यक्तियों के बयान संदेहास्पद लगने पर उनसे हिकमत अमली से पूछताछ की जो जांच पड़ताल में पुलिस के सामने टूट गये और अपने द्वारा अपराध करना कबूल कर बताया कि आरोपी सड़मुख सुंदरम से जबरदस्ती मांगा और स्वयं गांव से शराब पीकर आ तमीलन से मृतक ने 500 रूपये शराब लेने के लिये समायचा पैसा वापस मांगा तो मतफ लड़ाई झगडा कर गया और दोनों के लिये शराब नहीं लाया जिससे सहमुख डंडे से सहमुख के हाथ में मार दिया तथा दोनों आरोपियों तमीलन और सड़मुख ने मिलकर मृतक को जमीन में पटफकर मृतक के छाती व बांये कंधे में पत्थर से वार कर गमछा से उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दिये और चुपचाप धीर गाड़ी में आकर सो गये।
घटना पर मर्ग कायम कर पंचनामा कर पीएम कराया गया आरोपीगण का मेमोरेण्डम कथन लेने पर उपरोक्त प्रकार से अपराध घटित करना कबूल किये। आरोपियों के कब्जे से घटना में मृतक को चोट पहुचाने के लिये उपयोग किये पत्थर तथा गला दबाने में उपयोग किये गमछा तथा पटना के समय आरोपियों द्वारा पहने खून लगे कपड़ा जप्त किया गया। आरोपियों द्वारा अपराध घटित करना पाये जाने से 18 मई को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक आशीर्वाद टागांवकर, उनि भरत शाह, सउनि श्याम टावरे, प्रधान आरक्षक उमेश यादव, आरक्षक सुनील राउत, मुकेश ठाकुर, सुनील सिंह एवं थाना स्टाफ अंबागढ़ चौकी का सराहनीय भूमिका रही।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / 18 मई 21 को पीडि़ता पुलिस चौकी चिखली थाना कोतवाली राजनांदगांव में रिपोर्ट दर्ज करायी कि सौमित्र चक्रवर्ती निवासी तिल्दा रायपुर पीडि़ता से तुमसे प्यार करता हूँ करके पीडि़ता को शादी का प्रस्ताव दिया एवं शादी का झांसा देकर पीडिता के साथ बार-बार शारीरिक संबंध बनाया और पीडि़ता द्वारा शादी करने के लिये बोलने पर आरोपी सौमित्र शादी करने से मना करने लगा। पीडि़ता के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 262/2021 धारा 376 (2), (ढ) भादंवि कायम कर विवेचना में लिया गया हैं। मामले की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से दिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण, अति. पुलिस अधीक्षक कविलाश टंडन, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुरेशा चौबे, नगर पुलिस अधीक्षक लोकेश देवांगन, निरीक्षक विरेन्द्र चतुर्वेदी के दिये दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन से आरोपी को पकडऩे तत्काल एक टीम चौकी प्रभारी के नेतृत्व में गठित कर आरोपी को पकडऩे तिल्दा रायपुर रवाना किया गया, जो कि आरोपी भागने के फिराक में था, जिसे आरोपी के घर में दबिश देकर पकड़ा गया। आरोपी सौमित्र चक्रवर्ती निवासी तिल्दा थाना तिल्दा रायपुर को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी चेतन सिंह चंद्राकर, महिला प्रधान आरक्षक सरिता तारम, आरक्षक राजकुमार बंजारा, प्रियशील जागृत, आरक्षक चंद्रशेखर प्रेमी का महत्वपूर्ण योगदान एवं सराहनीय भूमिका रहा है।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण, अति. पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ जयप्रकाश बढ़ई, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी चंद्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन में अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन के खिलाफ चलाये गये मुहिम के तहत् मुखबीर सूचना पर वनोपज जांच नाका, मेन रोड छुरिया में नाकाबंदी कर वाहन क्रमांक सीजी 07 बीडब्ल्यू 7394 को रोक कर चेक करने पर आरोपी जावेद अख्तर पिता जीमल खान उम्र 21 साल निवासी कैम्प नंबर 1 मदर टेरेसा नगर, रोड नंबर 18 भिलाई जिला दुर्ग एवं आरोपी बबलू भाटिया पिता सुरजीत सिंह भाटिया उम्र 50 साल निवासी बाजार चौक, काकोड़ी थाना चिचगढ़ जिला गोंदिया (महाराष्ट्र) को रंगे हाथों अवैध रूप से शराब रखकर परिवहन करते पकड़ा गया जिनके कब्जे से 180 मिली क्षमता वाले महाराष्ट्र निर्मित देशी संतरी शराब कुल 40 पेटी प्रत्येक पेटी में 48-48 पौवा कीमती 1,15,200 रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन महिन्द्रा जीतो प्लस कीमती 3,00,000 रूपये जुमला कीमती. 4,15,200 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया है। उक्त दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर थाना छुरिया में अपराध क्रमांक 136/2021 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत् मामला पंजीबद्ध किया गया है। आरोपियों का कृत्य अजमानतीय अपराध का होने से जुडिशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक निलेश पाण्डेय, उप निरीक्षक कमलेश देवांगन, प्रधान आरक्षक मनोज साहू, प्रधान आरक्षक हामसिंग उर्वशा, आरक्षक फुलेन्द्र सिंह राजपूत, आरक्षक असवन वर्मा का विशेष योगदान रहा। थाना छुरिया पुलिस द्वारा अवैध शराब परिवहन पर रोक लगाने हेतु लगातार कार्यवाही जारी है।

० कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए विधायक मद हेतु 1 करोड़ 80 लाख रूपए का अनुमोदन
० कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल संबंधी कार्यों के लिए 5 करोड़ 31 लाख रूपए की स्वीकृति
० जिला खनिज संस्थान न्यास ‘शासी परिषद’ की बैठक संपन्न

राजनांदगांव / शौर्यपथ / परिवहन, विधि विधायी, आवास एवं पर्यावरण, वन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए जिला खनिज संस्थान न्यास ‘शासी परिषद’ की बैठक ली। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों तथा अन्य जनप्रतिनिधियों से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े। प्रभारी मंत्री ने इस अवसर पर कोविड-19 की रोकथाम, बचाव एवं राहत कार्य, स्वास्थ्य, पेयजल, शिक्षा, अधोसंरचना, स्वच्छता संबंधी कार्यों के लिए 5 करोड़ 31 लाख 26 हजार रूपए की स्वीकृति प्रदान की। इस अवसर पर संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी, अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण एवं डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू, अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण एवं डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल, विधायक खुज्जी मती छन्नी साहू, विधायक खैरागढ़ देवव्रत सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता साहू, विधायक प्रतिनिधि राजनांदगांव लीलाराम भोजवानी, कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा, जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत, डीएमएफ के नोडल अधिकारी मुकेश रावटे बैठक में शामिल हुए।
प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि कोरोना संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है। आने वाली परिस्थितियां अप्रत्याशित हैं। इसलिए कोरोना संक्रमण की चुनौतियों का सामना करने के लिए आगे से तैयारी रखने की जरूरत है। जिला खनिज संस्थान न्यास निधि में जितनी राशि उपलब्ध है उसका 50 प्रतिशत कोविड-19 संक्रमण हेतु राहत कार्यों के लिए आरक्षित रखा जाए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए राहत कार्यों हेतु प्रत्येक विधायक के 30-30 लाख रूपए के प्रस्तुत प्रस्ताव का अनुमोदन किया जा रहा है।
संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी ने आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के आंकलन के संबंध में जानकारी ली। अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण दलेश्वर साहू ने कहा कि वे डीएमएफ मद से डोंगरगांव क्षेत्र के लिए कोरोना की विषम परिस्थितियों में एम्बुलेंस एवं शव वाहन की व्यवस्था करना चाह रहे हैं जिसके लिए उन्होंने प्रभारी मंत्री से स्वीकृति देने के लिए आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कृषि उपज मंडी में किसान गर्मी के दिनों का धान विक्रय करना चाहते हैं इसके लिए उन्होंने प्रभारी मंत्री से किसानों के हित में कृषि उपज मंडी खोलने के लिए आग्रह किया।
अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण एवं डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल ने भी प्रभारी मंत्री से चर्चा की। विधायक खुज्जी श्रीमती छन्नी साहू ने आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के संबंध में जानकारी दी एवं उन्होंने बताया कि सामुदायिक भवन का निर्माण नहीं हो पाया है। जिस पर प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर को प्राथमिकता से सामुदायिक भवन का निर्माण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण के केस कम हुए हैं। प्रभारी मंत्री के रूप में आपका मार्गदर्शन सतत मिलता रहा है। सभी के समन्वित प्रयासों से जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति अब नियंत्रित हुई है। उन्होंने कहा कि प्रभारी मंत्री के प्रयासों से जिले को 130 ऑक्सीजन सिलेंडर एवं रायपुर से 90 ऑक्सीजन सिलेंडर प्राप्त हुआ। वहीं वर्तमान समय में शासकीय मेडिकल कॉलेज में 300 बेड की व्यवस्था की गई है। जिसमें वर्तमान में 179 बेड अभी रिक्त है एवं कोविड केयर सेंटर की स्थिति भी अच्छी है। डीएमएफ हेतु सदस्यों से प्रस्ताव प्राप्त किया गया था और 1 करोड़ 78 लाख रूपए की स्वीकृति मिली थी। जिसमें से 91 लाख रूपए जारी किया गया है और 87 लाख शेष है। बहुत से कार्य इस राशि से किए गए हैं जिसमें लैब टेक्नीशियन की भर्ती एवं अन्य मानव संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। उन्होंने कहा कि 141 करोड़ 47 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई है। जिले को 112 करोड़ 63 लाख रूपए की राशि प्राप्त हुई है। जिसमें से 91 करोड़ 95 लाख रूपए की राशि एजेंसियों को जारी की गई है। 12 करोड़ 48 लाख रूपए शेष बचत राशि है। डीएमएफ से प्राथमिक श्रेणी के कार्य स्वीकृत किए जा रहे हैं। कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि 9 इंग्लिश मीडियम स्कूल आरंभ हो गए हैं जिसके लिए कार्योत्तर स्वीकृति का प्रस्ताव अनुमोदन के लिए भेजा गया है। स्कूल में भर्ती की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इस अवसर पर सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

दुर्ग / शौर्यपथ /

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग की 61वीं पूर्णकालिक, सुविधायुक्त एवं पूर्णत: कोर बैंकिंग शाखा का शुभारंभ ग्राम ननक_ी में दिनांक 20 मई 2021 को वर्चुवल लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुरु रुद्र कुमार जी मंत्री लोक स्वास्थ्य, यान्त्रिकी एवं ग्रामोद्योग द्वारा विडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से शाखा का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती शालिनी यादव अध्यक्ष, जिला पंचायत दुर्ग द्वारा की गयी। विषिष्ट अतिथि श्री देवेन्द्र देषमुख अध्यक्ष, जनपद पंचायत दुर्ग श्रीमती पुष्पा यादव, सदस्य, जिला पंचायत दुर्ग श्रीमती महेष्वरी हंकारा, सदस्य, जनपद पंचायत दुर्ग श्रीमती भुनेष्वरी वर्मा, सरपंच, ग्राम पंचायत ननक_ी, भोपाल सिंह अध्यक्ष समिति ननक_ी, अषोक अग्रवाल रविप्रकाष ताम्रकार बैंक प्रतिनिधि, रज्जाक खान, प्रेमलाल नायक, युवराज देषमुख, की उपस्थिति में हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय गुरु रुद्र कुमार जी द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि नवीन शाखा ननक_ी खुलने से सेवा सहकारी समिति करंजाभिलाई, कोडिय़ा, अहेरी एवं ननक_ी से सम्बद्ध गांवो के कृषकों एवं अमानतदारो को अपने निवास के निकट ही सर्व सुविधायुक्त कोर बैंकिंग सुविधा का लाभ मिलेगा। दिनांक 21.05.2021 को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के राषि का समायोजन किसानों के खातो में किया जावेगा जिसे प्राप्त करने अब क्षेत्र के कृषकों को राषि आहरण करने दूर नहीं जाना पड़ेगा। इस अवसर पर श्रीमती शालिनी यादव एवं श्री देवेन्द्र देषमुख द्वारा क्षेत्र के किसानों, अमानतदारों एवं बैंक प्रबंधन को नवीन शाखा की बधाई दी गयी।
इस अवसर पर कार्यक्रम में पंकज सोढ़ी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, हृदेष शर्मा, एस.पी.वाहने, श्री रामकुमार पटेल, मोतीलाल साहू, धनउराम साहू सहित शाखा के कर्मचारी उपस्थित रहें।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)