
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देश पर 50 बिस्तर अस्पताल की हुई व्यवस्था
नॉन कोविड मरीजों को मिलेगी चिकित्सा सुविधा
दुर्ग / शौर्यपथ / लाल बहादूर शास्त्री अस्पताल सुपेला में सुविधाओं में लगातार बढ़ोत्तरी की जा रही है। अस्पताल के प्रभारी डॉ पीयूम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देश पर 50 बिस्तर की व्यवस्था की गई है! यहां कोविड के मरीजों को नहीं रखा जाएगा बल्कि सामान्य मरीज जिन्हें सांस लेने में तकलीफ या ऑक्सीजन लेवल में कमी या अन्य प्रकार की समस्या हो उन्हें भर्ती किया जाएगा! इधर निगमायुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी की लगातार मॉनिटरिंग से सुपेला की व्यवस्थाओं में लगातार सुधार किया जा रहा है तथा आने वाले लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है! निगम द्वारा बढ़ते हुए गर्मी को देखते हुए अस्पताल के वार्डों में कूलर की व्यवस्था की गई है ताकि भर्ती मरीजों को गर्मी से राहत मिल सके, वहीं रात में आने वाले मरीजों की संख्या को देखते हुए पूरे परिसर में लाइट लगाकर रोशनी के पर्याप्त इंतजाम किये गये है।
आयुक्त रघुवंशी द्वारा अस्पताल की व्यवस्था सही करने के लिए अस्पताल प्रबंधन को लगातार निर्देश देकर व्यवस्थाओं में सुधार लाया जा रहा है। सुपेला अस्पताल में कोरोना जांच के लिए आने वाले मरीज जो लाइन में खड़े रहते है, उनके लिए छाव प्रदान करने ग्रीन नेट और गर्मी से राहत दिलाने कूलर की व्यवस्था की गई है। जोन 01 के आयुक्त सुनील अग्रहरि ने बताया कि सुपेला अस्पताल में मरीजों व कोरोना जांच के लिए आने वाले मरीजों की संख्या बढ़ गई है, ऐसे में आने वाले मरीजों के लिए गर्मी में परेशानी न हो इसके लिए निगम आयुक्त के निर्देश पर पर्याप्त इंतजाम किये गये है। अस्पताल के वार्ड में सभी कूलरों की मरम्मत कराई गई है तथा आवश्यकता अनुसार 8 नग नये कूलर भी लगाए गए है जिससे भर्ती मरीजों एवं कोविड जांच के लिए आने वाले लोगों को गर्मी से राहत मिल सके। इसके अलावा 10 नग नए सिलिंग पंखा, अस्पताल परिसर के बरामदा, सीढ़िया और हाॅल में पर्याप्त रोशनी रहे इसके लिए वायर, केबल, स्विच बोर्ड की रिपेयरिंग कराकर टयूबलाइटस लगाए है। परिसर के बाहर रात्रि में रोशनी के लिए बड़े एलईडी लाईट्स लगाए गए है। अस्पताल के वार्डों में अटैच बाथरूम में पाइपलाइन, नल , वाॅश बेसिन व फ्लश को रिपेयर कर जरूरत के हिसाब से नया लगाया गया है।
जांच केन्द्र में लगाए गए कूलर -
सुपेला अस्पताल परिसर में संचालित कोरोना जांच केन्द्र में प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग कोरोना जांच कराने के लिए आ रहे है। जांच के लिए कतार में लगे मरीजों को गर्मी के कारण परेशानी न हो इसके लिए निगम आयुक्त श्री रघुवंशी के निर्देश पर कूलर का इंतजाम किया गया है! धूप व गर्म हवा से बचने ग्रीन मैट लगाया गया ताकि लोगों को छांव मिल सके पेयजल के लिए निगम की ओर प्रतिदिन पानी टैंकर का भी इंतजाम किया जा रहा है। अस्पताल की व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए निगम अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है! जारी आदेश के मुताबिक सुपेला के प्रभारी डाॅ. पियाम सिंह से समन्वय स्थापित कर कोविड से संबंधित एवं आवश्यक संधारण तथा अन्य समस्त कार्यो के लिए सहायक अभियंता अनिल सिंह एवं उप अभियंता दौलत चंद्राकर को जिम्मेदारी सौंपी गई है!
भिलाईनगर / शौर्यपथ / कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए लाॅकडाउन की अवहेलना करने पर ऐसे लोगों पर सख्ती बरती जा रही है! भिलाई निगम की टीम लगातार माॅनिटरिंग कर रही है, आज निरीक्षण के दौरान लाॅकडाउन में चोरी छुपे सामान ले जाकर विक्रय करने वालों को पकड़ा गया और अर्थदंड लेकर समझाईश दी गई दोबारा ऐसा न करें अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर निगम की मोबाइल टीम लगातार दोनो पालियों में संपूर्ण निगम क्षेत्र का निरीक्षण कर लाॅकडाउन के नियमों का पालन कराने मुस्तैदी से कार्य कर रहे है। सड़क पर बेवहज घूमने वालों पर नजर रखी जा रही है तथा बेवजह बहाना बनाकर बाहर निकलने वालो से सख्ती से पूछताछ करते हुए मास्क लगाए है या नहीं जांच की जा रही है। मोबाइल टीम लगातार शहर का भ्रमण कर लोगों को घर पर ही सुरक्षित रहने की अपील भी कर रहे है। लाॅकडाउन की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने निगम की मोबाइल टीम घूम-घूम कर निरीक्षण कर रही है। आज टीम, सुपेला, नेहरूनगर, रामनगर, शांतिनगर, कृष्णानगर, पाॅवरहाउस, केम्प एरिया, सेन्ट्रल एवेन्यू सहित भिलाई निगम के विभिन्न क्षेत्रों निरिक्षण किए एवं लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करने वाले 15 लोगों से 9900 सौ रूपए अर्थदंड वसूलने की कार्यवाही किए।
निगम की टीम आवश्यक कार्य से बाहर निकलने वाले लोग मास्क लगाए है या नहीं यह भी जांच रहे है। घनी आबादी वाले गली-मोहल्लों का भी निरीक्षण कर लोगों से अपील कर रहे है कि घर पर सुरक्षित रहें और मास्क लगाए रखे तथा अनावश्यक घर से बाहर न निकले। निगम की मोबाइल टीम सभी क्षेत्रों में घूम-घूम कर निरीक्षण कर रहे है! लाॅकडाउन के बाद भी कई लोग चोरी छुपे सामान बेचकर लोगों की भीड़ इकटठा कर रहे थे ऐसे लोगों से जुर्माना वसूला गया जिसमें नेहरू नगर के रिन्कू से 200 रूपए, नीतेश से 200 रूपए, पदुम सोनकर से 500 रूपए, कोहका के नरेन्द्र साहू से 1000 रूपए, सिन्हा परिपार से 200 रूपए, शांतिनगर के मुकेश से 200 रूपए, रामनगर के सोनू से 200 रूपए, सुपेला के पप्पू कुमार से 200 रूपए, बनवारी सोनकर से 500 रूपए, जितेन्द्र सोनकर 200 रूपए, जयराम से 200 रूपए, अनिल से 200 रूपए, सुपेला के राजेश साव से 2000 हजार रूपए, सुपेला में अमर से 200 रूपए, हुडको के अब्दुल गनी से 3000 हजार रूपए सहित कुल 15 लोगों पर लाॅकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के कारण 9900 रूपए अर्थदंड वसूलने की कार्यवाही की गई।
दुर्ग / शौर्यपथ / जिले में कोविड पाजिटिव एवं कोविड संदिग्ध मरीजों के लिए आक्सीजन बेड की कमी नहीं है। अभी चंदूलाल चंद्राकर कोविड हास्पिटल में 50 आक्सीजन बेड उपलब्ध है। यहाँ 25 बेड का वेंटिलेटर युक्त आईसीयू भी बनाया जा रहा है। आज कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने चंदूलाल कोविड केयर हास्पिटल का निरीक्षण किया और यहाँ पर व्यवस्था की मानिटरिंग की। उन्होंने अस्पताल प्रबंधकों से मरीजों के परिजनों की काउंसिलिंग की व्यवस्था भी बेहतर रखने के निर्देश दिये ताकि उन्हें समय-समय पर अपडेट्स मिलते रहें।
दुर्ग / शौर्यपथ / धमधा तहसील आफिस के अधिकारियों ने कोरोना काल में लोगों की सेवा के लिए समर्पण के लिए एक अच्छा कार्य किया है। उन्होंने सहयोग राशि जुटाई और दो आक्सीजन कंसट्रेटर खरीदे। यह आक्सीजन कंसट्रेटर उन्होंने धमधा केयर सेंटर को दिये हैं। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे आज धमधा कोविड केयर सेंटर देखने पहुँचे। यहाँ उन्होंने इस कार्य की प्रशंसा की। एसडीएम श्री बृजेश क्षत्रिय ने बताया कि तहसील आफिस के अधिकारी-कर्मचारियों ने यह सोचा कि इस आपदा के अवसर में सामाजिक संगठनों की तरह ही आगे आकर कोरोना मरीजों के लिए कुछ बेहतर करने की आवश्यकता है इसलिए यह निर्णय लिया गया। इस दौरान धमधा तहसीलदार श्री रामकुमार सोनकर तथा अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित थे।
-निकुम के आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण करने पहुँचे कलेक्टर, हनोदा में हो रही टेस्टिंग देखी
-कहा पहले बुजुर्गों की टेस्टिंग कराएं, ग्राम अंडा भी पहुँचे, यहाँ भी कोरोना संक्रमण की स्थिति देखी
दुर्ग / शौर्यपथ / कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर यहाँ कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हो रहे प्रयासों की मानिटरिंग की। उन्होंने वैक्सीनेशन, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट तीनों ही पक्षों में हो रहे कार्यों के संबंध में जमीनी स्तर पर हो रहे कार्यों की जानकारी ली, ग्रामीणों से फीडबैक लिया और एसडीएम श्री विनय पोयाम तथा बीएमओ से इस संबंध में चर्चा की। उन्होंने दुर्ग ब्लाक के विभिन्न गाँवों में आए कोरोना के मामलों और इस पर की गई प्रशासनिक कार्रवाई की जानकारी ली। सबसे पहले वे निकुम पहुँचे। यहाँ 20 बेड का आइसोलेशन सेंटर कोरोना सस्पेक्टेड मरीजों के लिए बनाया गया है। यहाँ उन मरीजों को रखा जाएगा जिनका एंटीजन टेस्ट निगेटिव आया है लेकिन कोविड के लक्षण हैं साँस लेने में दिक्कत है और सैंपल आरटीपीसीआर तथा ट्रूनाट के लिए भेजा गया है। यहाँ पर चिकित्सक तथा स्टाफ नर्स की व्यवस्था रहेगी। कलेक्टर ने निकुम में कोरोना संक्रमण की स्थिति के बारे में बीएमओ से पूछा। उन्होंने कहा कि मरीजों के आक्सीजन लेवल पर नजर रखें और किसी तरह की दिक्कत आने पर तुरंत जिला मुख्यालय स्थित हायर सेंटर रिफर करने की कार्रवाई की जाए। कलेक्टर ने एसडीएम से स्थानीय अमले के माध्यम से व्यापक चिन्हांकन अभियान जारी रखने कहा। उन्होंने कहा कि पल्स आक्सीमीटर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं ग्राम पंचायतों में उपलब्ध कराये गए हैं। इनके माध्यम से व्यापक चिन्हांकन कराएं ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण को पूरी तरह से रोका जा सके। प्रिजंप्टिव मरीज का इलाज भी आरंभ कर दिया जाए।
हनोदा में देखी टेस्टिंग- कलेक्टर ने हनोदा में टेस्टिंग का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि टेस्टिंग में सबसे पहले उन बुजुर्गों की टेस्टिंग करें जिनकी तबियत अच्छी नहीं है। साथ ही वहीं मौके पर आक्सीजन लेवल की जाँच भी करें। यदि आक्सीजन देने की कार्रवाई की जानी है तो वहीं पर आक्सीजन भी दें। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को कहा कि टेस्टिंग की व्यवस्था मुकम्मल करें ताकि इसमें काफी कम समय लोगों को देना पड़े। टेस्टिंग बिल्कुल समय पर शुरू हो जानी चाहिए और जल्दी जल्दी होनी चाहिए।
अंडा भी पहुँचे, यहाँ वैक्सीनेशन की ली जानकारी- कलेक्टर ग्राम अंडा भी पहुँचे। यहाँ उन्होंने वैक्सीनेशन की स्थिति की जानकारी ली। यहाँ स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि वैक्सीनेशन का लक्ष्य काफी हद तक पूरा कर लिया गया है।
- कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने बैठक में दिये निर्देश
- सीएमएचओ के माध्यम से भेजे जाएंगे मरीज
दुर्ग / शौर्यपथ / निजी अस्पताल के प्रबंधकों के साथ हुई बैठक में कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने 48 घंटे के भीतर अपने 20 प्रतिशत बिस्तर खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत गरीबों के इलाज के लिए रखने के निर्देश इन प्रबंधकों को दिये। कलेक्टर ने कहा कि यह प्रतिशत सभी तरह के बेड में होगा। मसलन आईसीयू में जितने बेड्स हैं उनकी संख्या का 20 प्रतिशत, एचडीयू में जितनी संख्या में बेड हैं उनका 20 प्रतिशत इस तरह से। कलेक्टर ने कहा कि जो अस्पताल अभी इस योजना से इम्पैनल नहीं हैं वे 24 घंटे के भीतर अपना एम्पैनलमेंट करा लें, यदि उन्होंने ऐसा नहीं किया तो इन्हें स्वतः ही इम्पैनल मान लिया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि सीएमएचओ इन आरक्षित बिस्तरों के लिए खूबचंद बघेल योजना के हितग्राहियों को भेजेंगे। यदि इस योजना का कोई हितग्राही सीधे ही अस्पताल में पहुँच जाता है तो इसे भर्ती कर सकते हैं लेकिन बाद में इसका एप्रूवल सीएमएचओ से जरूर लेना होगा। कलेक्टर ने कहा कि वेंटीलेटर में भी यह प्रावधान लागू होंगे। मसलन यदि अस्पताल में पाँच वेंटीलेटर हैं तो एक वेंटीलेंटर में इसकी आवश्यकता वाले खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना के हितग्राही का इलाज होगा। यद्यपि 48 घंटे वाले प्रावधान में अस्पताल प्रबंधन को लगता है कि इस अवधि के भीतर वेंटीलेटर उपलब्ध करा पाना संभव नहीं होगा तो वे नोडल अधिकारी से इसकी छूट ले सकते हैं।
चेक-एटीएम कार्ड से पेमेंट भी स्वीकार करें- कलेक्टर ने कहा कि लाकडाउन की वजह से कई बार मरीज के परिजनों के पास नगद राशि की दिक्कत हो सकती है अतएव अस्पताल प्रबंधन चेक एवं एटीएम कार्ड से भी पेमेंट स्वीकार करें। एमआरपी से अधिक कीमत में बिल्कुल दवा न बेचें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
परिजनों को मिलने-जुलने की इजाजत नहीं- कलेक्टर ने अस्पताल प्रबंधकों को सख्त निर्देश दिये कि किसी भी सूरत में परिजनों को कोरोना पाजिटिव मरीजों से मिलने नहीं दिया जाए। विजिटिंग अवर न हों। खाना अस्पताल का ही हो, बाहर का खाना मरीजों को नहीं दिया जाए। यदि सब्जी वगैरह के लिए किसी तरह की दिक्कत अस्पताल प्रबंधन महसूस करता हो तो प्रशासन इसके लिए समन्वय करेगा।
परिजनों को अवगत कराते रहें जानकारी- कलेक्टर ने निजी अस्पताल के प्रबंधकों से कहा कि परिजनों की समय-समय पर काउंसिलिंग करते रहें ताकि उन्हें मरीज के हेल्थ अपडेट के बारे में जानकारी मिलती रहे। नोडल अधिकारी और अस्पताल प्रबंधन बेहतर समन्वय के साथ कार्य करें, दोनों ही एक दूसरे के सहयोग के लिए हैं। अभी कोविड की कठिन परिस्थिति है और सबको मिलकर काम करते हुए जनता को राहत देते हुए जिले को कोविड से बाहर निकालना
दुर्ग / शौर्यपथ / जिला दण्डाधिकारी दुर्ग डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के आदेश पर कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने हेतु जिले में लॉकडाउन लगाया गया है जिसके तारतम्य में श्री प्रशांत ठाकुर, पुलिस अधीक्षक, दुर्ग के निर्देश में दुर्ग पुलिस द्वारा लॉकडाउन व महामारी अधिनियम के उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध 06 अप्रैल से निरंतर कार्यवाही की जा रही है।
इसी तारतम्य में आज दुर्ग पुलिस द्वारा जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में बिना मास्क के बाहर घुमते हुए पाये गये 112 लोगों पर महामारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर कुल 56000 रुपये अर्थदण्ड वसुल किया गया एवं साथ ही प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराये गये मास्क का 127 लोगों को वितरण किया गया। इस प्रकार दण्डात्मक कार्यवाही के साथ आमजन के स्वास्थ्य का भी प्रशासन ध्यान रख रहा है। यह कार्यवाही आगामी लॉकडाउन के 19 अप्रैल तक प्रभावशील रहेगी।
मुंगेली/शौर्यपथ / मिली जानकारी के अनुसार ग्राम तालम के रहने वाली श्रीमती संजना कुरै पिता सनत कुरै उर्म 18 साल लगभग इनकी शादी एक साल पहले पंडरिया के आसपास गांव मे की गई थी मृतक अपने ससुराल मे लगभग 4 से पांच माह पुर्व रहकर अपने मायके मे आकर बैठ गयी थी गांव के कुछ लोग खेत के तरफ गये तो देखा खेत मे लगे टुयूब्येल के बने घर के अंदर फांसी मे झुलता हुआ देखा ।
यह दृश्य देखकर वह आदमी अपने गांव के कुछ लोगो को बताया की खेत के पास घर के मायर मे एक लडकी झुल रही है इसके बारे मे पता चलते ही गांव के लोग देखने के लिये भीड जुट गई । गांव के सनत कुरै ने देखकर पहचान किया की यह मेरी बेटी है इसकी जानकारी थाना फास्टरपुर सेतगंगा मे जाकर पुलिस को इसके बारे जानकारी दिया गया । पुलिस ने मौके मे जाकर मरग कायम समय 12 बजे दरयामी रात्रि घटना अंजाम दिया गया है। पुलिस ने पंचनामाकर धारा 174 भा.द.वी तहत कार्यवाही किया गया ।उसके बाद रस्सी को काटकर आसपास खोजबीन किया गया तो टुटा हुआ मोबाइल वह एक लिखा हुआ पत्र मिला जिसमे उल्लेख किया गया था की मै अपनी जिंदगी से परेशान होकर यह कदम उठा रहा हुं मेरे परिवार वालो का कोई दोष नही । किसी के उपर कार्यवाही न किया जाये । यह सुसाइड नोट मे अपने होशहवास से लिखकर आत्महत्या कर रही हुं । पुलिस ने अपराध पंजीबधकर विवेचना मे लिया गया है बाडी को पोस्टमार्टम के लिये परिजन को सौंपकर जिला चिकित्सालाय भेज दिया गया है
जगदलपुर / शौर्यपथ / दिनांक 14.04.2021 को थाना कोतवाली को कोविड.19 संक्रमण के फैलाव के बचाव हेतु उपनिरीक्षक पीयुष बघेल हमराह स्टाफ रवि सरदार , प्रकाश नायक एवं शंकर चांदने मय शासकीय वाहन में पट्रोलिंग चेकिंग डियुटी दौरान एस0बी0आई0 चौक पर आने.जाने वाले वाहनों को चेकिंग के दौरान एक स्कार्पियों वाहन क्रमांक. सी.जी.18 टी 0692 को रोककर चेक किये चालक का नाम पता पुछने पर अपना नाम.जोगेन्द्र यादव पिता शत्रुधन यादव तथा एक अन्य व्यक्ति बैठा था जिसने अपना नाम आकाश कुमार कर पिता विजय कुमार कर निवासी कुम्हारपारा का होना बताया।
वाहन को चेक करने पर वाहन के अंदर एक लोहे का बंडा तलवार, एक बेस बाल खेलने वाला काला रंग का बेट व एक स्टील का छोटा चाकू लकडी का बेट लगा हुआ मिला। जिसके बारे में पुछताछ करने पर कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया व अवैध रूप से तलवार रखना पाये जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा व अति0 पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाष शर्मा के मार्गदर्षन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में मौके पर ही उक्त बंडा तलवार को गवाहो के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया व आरोपियों का कृत्य धारा 25 आम्र्स एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
आरोपी के नाम जोगेन्द्र यादव पिता शत्रुधन यादव उम्र 34 साल निवासी जमाल मिल के पास कुम्हारपारा जगदलपुर एवं आकाश कुमार कर पिता विजय कुमार उम्र 29 साल कर निवासी कुम्हारपारा जगदलपुर है .
भाजपा भाजपा के निर्वाचित सांसद और भाजपा की केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के प्रति अपने दायित्व को नहीं निभा पा रही है
आज की सर्वदलीय बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने भाग क्यों नहीं लिया ? कांग्रेस का भाजपा से बड़ा सवाल
रायपुर / शौर्यपथ / कांग्रेस संचार प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि महामहिम राज्यपाल की उपस्थिति में हुई आज की सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य के मुख्य सचिव के साथ-साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम और जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने भाग लिया। यह बैठक करोना से लड़ाई को लेकर बेहद अहम बैठक थी और इसमें सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रशासनिक तंत्र के मुखिया मुख्य सचिव उपस्थित रहे।
कांग्रेश संचार प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने भाजपा से पूछा है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने आज की सर्वदलीय बैठक में क्यों भाग नहीं लिया ? करोना महामारी से आज छत्तीसगढ़ी नहीं पूरा देश और पूरा विश्व जूझ रहा है। ऐसी विकट स्थिति पर चर्चा के लिए बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का भाग न लेना बेहद दुखद है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के स्थान पर शिवरतन शर्मा को भेजना यह स्पष्ट दिखाता है कि भाजपा की रूचि राजनीति करने में है और करोना के खिलाफ लड़ाई में भाजपा छत्तीसगढ़ वासियों के साथ किसी प्रकार का कोई सहयोग नहीं करना चाहती है।
कांग्रेस ने यह भी पूछा है कि भाजपा के एक भी सांसद और विधायक ने करोना के खिलाफ लड़ाई में एक फूटी कौड़ी भी देना क्यों मुनासिब नहीं समझा ?
प्रदेश कांग्रेस संचार प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि भाजपा के जनप्रतिनिधि छत्तीसगढ़ के मतदाताओं के वोटों से ही चुनाव जीत कर आए हैं लेकिन छत्तीसगढ़ में करोना के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई में सहयोग नहीं करते और भाजपा के प्रदेश प्रमुख सर्वदलीय बैठक में भाग लेना तक आवश्यक नहीं समझते। इससे स्पष्ट है कि भाजपा की रुचि सिर्फ थाल बजाने और राजनीति करने में है। छत्तीसगढ़ में भाजपा को 2018 के विधानसभा चुनाव में ले देकर 13 - 14 सीटें मिली है लेकिन यदि भाजपा ने अपना छत्तीसगढ़ विरोधी जनविरोधी रवैया जारी रखा तो भाजपा इकाई के अंक तक सिमट कर रह जाएगी।
कांग्रेस संचार प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि राज्य में अभी कोई महत्वपूर्ण चुनाव नहीं है और करोना संक्रमण के रूप में महामारी का सामना करते समय भाजपा को जिम्मेदारी का परिचय देना चाहिए और प्रमुख विपक्षी दल की सकारात्मक भूमिका निभाना चाहिए। केंद्र में भाजपा की सरकार है और लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ से भाजपा के 9 सांसद चुनाव जीते हैं। या बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा भाजपा के निर्वाचित सांसद और भाजपा की केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के प्रति अपने दायित्व को नहीं निभा पा रही है। आज की सर्वदलीय बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का भाग ना लेना इसका जीता जागता सबूत है ।