
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
मुंगेली/शौर्यपथ / मिली जानकारी के अनुसार ग्राम तालम के रहने वाली श्रीमती संजना कुरै पिता सनत कुरै उर्म 18 साल लगभग इनकी शादी एक साल पहले पंडरिया के आसपास गांव मे की गई थी मृतक अपने ससुराल मे लगभग 4 से पांच माह पुर्व रहकर अपने मायके मे आकर बैठ गयी थी गांव के कुछ लोग खेत के तरफ गये तो देखा खेत मे लगे टुयूब्येल के बने घर के अंदर फांसी मे झुलता हुआ देखा ।
यह दृश्य देखकर वह आदमी अपने गांव के कुछ लोगो को बताया की खेत के पास घर के मायर मे एक लडकी झुल रही है इसके बारे मे पता चलते ही गांव के लोग देखने के लिये भीड जुट गई । गांव के सनत कुरै ने देखकर पहचान किया की यह मेरी बेटी है इसकी जानकारी थाना फास्टरपुर सेतगंगा मे जाकर पुलिस को इसके बारे जानकारी दिया गया । पुलिस ने मौके मे जाकर मरग कायम समय 12 बजे दरयामी रात्रि घटना अंजाम दिया गया है। पुलिस ने पंचनामाकर धारा 174 भा.द.वी तहत कार्यवाही किया गया ।उसके बाद रस्सी को काटकर आसपास खोजबीन किया गया तो टुटा हुआ मोबाइल वह एक लिखा हुआ पत्र मिला जिसमे उल्लेख किया गया था की मै अपनी जिंदगी से परेशान होकर यह कदम उठा रहा हुं मेरे परिवार वालो का कोई दोष नही । किसी के उपर कार्यवाही न किया जाये । यह सुसाइड नोट मे अपने होशहवास से लिखकर आत्महत्या कर रही हुं । पुलिस ने अपराध पंजीबधकर विवेचना मे लिया गया है बाडी को पोस्टमार्टम के लिये परिजन को सौंपकर जिला चिकित्सालाय भेज दिया गया है
जगदलपुर / शौर्यपथ / दिनांक 14.04.2021 को थाना कोतवाली को कोविड.19 संक्रमण के फैलाव के बचाव हेतु उपनिरीक्षक पीयुष बघेल हमराह स्टाफ रवि सरदार , प्रकाश नायक एवं शंकर चांदने मय शासकीय वाहन में पट्रोलिंग चेकिंग डियुटी दौरान एस0बी0आई0 चौक पर आने.जाने वाले वाहनों को चेकिंग के दौरान एक स्कार्पियों वाहन क्रमांक. सी.जी.18 टी 0692 को रोककर चेक किये चालक का नाम पता पुछने पर अपना नाम.जोगेन्द्र यादव पिता शत्रुधन यादव तथा एक अन्य व्यक्ति बैठा था जिसने अपना नाम आकाश कुमार कर पिता विजय कुमार कर निवासी कुम्हारपारा का होना बताया।
वाहन को चेक करने पर वाहन के अंदर एक लोहे का बंडा तलवार, एक बेस बाल खेलने वाला काला रंग का बेट व एक स्टील का छोटा चाकू लकडी का बेट लगा हुआ मिला। जिसके बारे में पुछताछ करने पर कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया व अवैध रूप से तलवार रखना पाये जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा व अति0 पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाष शर्मा के मार्गदर्षन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में मौके पर ही उक्त बंडा तलवार को गवाहो के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया व आरोपियों का कृत्य धारा 25 आम्र्स एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
आरोपी के नाम जोगेन्द्र यादव पिता शत्रुधन यादव उम्र 34 साल निवासी जमाल मिल के पास कुम्हारपारा जगदलपुर एवं आकाश कुमार कर पिता विजय कुमार उम्र 29 साल कर निवासी कुम्हारपारा जगदलपुर है .
भाजपा भाजपा के निर्वाचित सांसद और भाजपा की केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के प्रति अपने दायित्व को नहीं निभा पा रही है
आज की सर्वदलीय बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने भाग क्यों नहीं लिया ? कांग्रेस का भाजपा से बड़ा सवाल
रायपुर / शौर्यपथ / कांग्रेस संचार प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि महामहिम राज्यपाल की उपस्थिति में हुई आज की सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य के मुख्य सचिव के साथ-साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम और जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने भाग लिया। यह बैठक करोना से लड़ाई को लेकर बेहद अहम बैठक थी और इसमें सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रशासनिक तंत्र के मुखिया मुख्य सचिव उपस्थित रहे।
कांग्रेश संचार प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने भाजपा से पूछा है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने आज की सर्वदलीय बैठक में क्यों भाग नहीं लिया ? करोना महामारी से आज छत्तीसगढ़ी नहीं पूरा देश और पूरा विश्व जूझ रहा है। ऐसी विकट स्थिति पर चर्चा के लिए बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का भाग न लेना बेहद दुखद है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के स्थान पर शिवरतन शर्मा को भेजना यह स्पष्ट दिखाता है कि भाजपा की रूचि राजनीति करने में है और करोना के खिलाफ लड़ाई में भाजपा छत्तीसगढ़ वासियों के साथ किसी प्रकार का कोई सहयोग नहीं करना चाहती है।
कांग्रेस ने यह भी पूछा है कि भाजपा के एक भी सांसद और विधायक ने करोना के खिलाफ लड़ाई में एक फूटी कौड़ी भी देना क्यों मुनासिब नहीं समझा ?
प्रदेश कांग्रेस संचार प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि भाजपा के जनप्रतिनिधि छत्तीसगढ़ के मतदाताओं के वोटों से ही चुनाव जीत कर आए हैं लेकिन छत्तीसगढ़ में करोना के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई में सहयोग नहीं करते और भाजपा के प्रदेश प्रमुख सर्वदलीय बैठक में भाग लेना तक आवश्यक नहीं समझते। इससे स्पष्ट है कि भाजपा की रुचि सिर्फ थाल बजाने और राजनीति करने में है। छत्तीसगढ़ में भाजपा को 2018 के विधानसभा चुनाव में ले देकर 13 - 14 सीटें मिली है लेकिन यदि भाजपा ने अपना छत्तीसगढ़ विरोधी जनविरोधी रवैया जारी रखा तो भाजपा इकाई के अंक तक सिमट कर रह जाएगी।
कांग्रेस संचार प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि राज्य में अभी कोई महत्वपूर्ण चुनाव नहीं है और करोना संक्रमण के रूप में महामारी का सामना करते समय भाजपा को जिम्मेदारी का परिचय देना चाहिए और प्रमुख विपक्षी दल की सकारात्मक भूमिका निभाना चाहिए। केंद्र में भाजपा की सरकार है और लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ से भाजपा के 9 सांसद चुनाव जीते हैं। या बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा भाजपा के निर्वाचित सांसद और भाजपा की केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के प्रति अपने दायित्व को नहीं निभा पा रही है। आज की सर्वदलीय बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का भाग ना लेना इसका जीता जागता सबूत है ।
केदार कश्यप के झुंझलाये बयान से स्पष्ट है भाजपा असम चुनाव बड़े अंतराल से हार रही है
भाजपा आईटी सेल के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय मानसिक अवसाद के संक्रमण से गुजर रहे है ईलाज की आवश्यकता है
कोरोना महामारी में भाजपा आईटी सेल प्रधानमंत्री की असफलता को अफवाह फैलाकर ढकने का काम कर रही है
अमित मालवीय बताये की पीएम केयर फंड और राहत कोष देने में मोदी सरकार छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार क्यो कर रही है
रायपुर / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं सचिव विकास तिवारी ने भाजपा के पूर्व मंत्री एवं भाजपा प्रवक्ता केदार कश्यप के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि कोरोना महामारी के समय केदार कश्यप दूषित राजनीति का उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं और जब पूरा प्रदेश कोरोना संक्रमण से गुजर रहा है तो वह दोयम दर्जे की राजनीति कर जनता को गुमराह करने का काम करने का प्रयास कर रहे हैं छत्तीसगढ़ राज्य में जहां एक ओर रेमडेसीविर इंजेक्शन आइवरमेकटीन,फेबिपिरावीर टेबलेट की कमी है जिसका उत्पादन केंद्र की मोदी सरकार करवाती है और लगातार इन दवाओं का प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में सप्लाई संकट हो गया है कोरोना संक्रमित मरीजों को आज इन जीवन रक्षक दवाओं की आवश्यकता है तो पूर्व मंत्री केदार कश्यप को बयानबाजी छोड़कर देश के प्रधानमंत्री और अपने पार्टी के नेता नरेंद्र मोदी से अनुरोध कर छत्तीसगढ़ वासियों को रेमडेसीविर इंजेक्शन को ज्यादा से ज्यादा मात्रा में दिलवाने हेतु प्रयास करना चाहिए और केदार कश्यप के बयान से स्पष्ट है कि भाजपा ने असम में अपनी बड़ी अंतर की हार मान चुकी है इस कारण केदार कश्यप तिलमिलाहट भरे लहजे में बयानबाजी कर रहे हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि भाजपा आईटी सेल के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय द्वारा ट्विटर में छत्तीसगढ़ राज्य की जनता को अपमानित करने का प्रयास किया और कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में लोग नक्सलियों के हाथों मर रहे हैं और कोरोना महामारी से जबकि नक्सलियों से लोहा लेते हुए 22 जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी और नक्सलियों के मांद में घुसकर उनकी उनको चुनौती दी केंद्रीय बलों द्वारा निर्धारित किये गये इस ऑपरेशन को केंद्र सरकार के गृह विभाग ने अमलीजामा पहनाया था जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार ने मदद किया था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के समय कहा था कि नोटबंदी से नक्सलियों की कमर टूट गई है नक्सलवाद खत्म हो जाएगा तो अब भाजपा बताये की नक्सलियों के टूटे कमर में बल कैसे मिल रहा है अमित मालवीय को अपने पार्टी के नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह से पूछना चाहिए कि नोटबंदी से जब नक्सलियों की कमर टूट चुकी थी तो अब उनकी कमर में जान कैसे आ गई और किन कारणों से 22 जवानों की शहादत हुई इसका भी जवाब वह गृह मंत्री अमित शाह से लें।लगातार दूषित बयान बाजी कर अपने मानसिक अवसाद को प्रदर्शित करने वाले अमित मालवीय को कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि वह अपना मानसिक अवसाद के संक्रमण का इलाज कराएं और उनके ईलाज में जो भी खर्चा आयेगा उसे वह भुगतान करने के लिये तैयार हैं कोरोना महामारी के कठिन समय में भाजपा नेता दूषित बयानबाजी कर देश की जनता को गुमराह ना करें और छत्तीसगढ़ राज्य का अपमान ना करें।
राजनांदगांव / शौर्यपथ / कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने आज दिग्विजय स्टेडियम स्थित डिस्ट्रिक वार रूम (कंट्रोल रूम) में कोविड-19 के संबंध में बैठक में अधिकारियों को रैमडिसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता एवं पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन सिलेण्डर की व्यवस्था निर्बाधगति से होते रहे। उन्होंने ऑक्सीजन बेड बढ़ाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 के केस बढ़ रहे हंै और कोरोना के ट्रेेन्ड में परिवर्तन आया है। उन्होंने अधीक्षक मेडिकल कालेज डॉ. प्रदीप बेक से कहा कि प्राप्त होने वाले 100 ऑक्सीजन सिलेण्डर में कोरोना संक्रमित मरीजों को अतिरिक्त सुविधा मिलनी चाहिए। कोरोना संक्रमित मरीजों के मेडिकल बुलेटिन एवं उनके स्वास्थ्य की जानकारी उनके परिजनों को प्रदान करें। उन्होंने शासकीय मेडिकल कालेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भी जानकारी ली।
कलेक्टर वर्मा ने स्पोटर््स अथारिटी ऑफ इंडिया (साई) में कोविड केयर सेंटर में सिंधी समाज द्वारा किए जा रहे व्यवस्थाओं की जानकारी ली। डिप्टी कलेक्टर श्री राहुल रजक ने जानकारी देते हुए बताया कि 139 कंटेन्मेंट जोन बनाए गए हैं। कलेक्टर ने कहा कि ऐसा संज्ञान में आया है कि स्वास्थ्य विभाग में भर्ती हेतु विज्ञाप्ति पद के लिए अज्ञात नंबर से राशि की मांग की जा रही है। कलेक्टोरेट में इस नाम का कोई भी व्यक्ति नहीं है। संबंधितों के खिलाफ उन्होंने एफआईआर करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कविलाश टंडन, शासकीय मेडिकल कॉलेज अधीक्षक डॉ. प्रदीप बेक, एसडीएम मुकेश रावटे, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती लता उर्वशा, डिप्टी कलेक्टर विरेन्द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर राहुल रजक, डीपीएम गिरीश कुर्रे, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीएल कुमरे, सीएसपी लोकेश देवांगन, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती रेणु प्रकाश, जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम, ईडीएम सौरभ मिश्रा, शासकीय मेडिकल कालेज के अरविंद चौधरी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
खाना खजाना /शौर्यपथ / नवरात्रि व्रत के दौरान लोग फलाहार करने के लिए कुट्टू के पकौड़े या फिर साबूदाने की खिचड़ी बनाते हैं। अगर आप रोज-रोज एक ही तरह का फलाहार करके बोर हो चुके हैं तो इस नवरात्रि कुट्टू के पकौड़े या चीले नहीं बल्कि ट्राई करें कुट्टू समोसा। यकीन मानिए यह टेसटी होने के साथ-साथ हेल्दी ऑप्शन भी है। तो आइए जान लेते हैं कैसे बनाएं जाते हैं कुट्टू के समोसे।
कुट्टू समोसा बनाने के लिए सामग्री-
-1/2 कप कुट्टू का आट
-1/2 कप सिंघाड़ा आटा
-सेंधा नमक और पानी जरूरत अनुसार
-4-5 मीडियम साइज के आलू
-थोड़े से काजू, किशमिश
-1 छोटा चम्मच जीरा
-1 छोटा चम्मच ताली मिर्च
-आटा गूंथने के लिए जरूरत अनुसार घी
-1/2 चम्मच नींबू का रस
-3-4 हरी मिर्च
-तलने के लिए मूंगफली का तेल
कुट्टू समोसा बनाने की विधि-
कुट्टू समोसा बनाने के लिए सबसे पहले कुट्टू का आटा और सिंघाड़ा का आटा घी के साथ मिलाकर अच्छे से मैश करें। इसके बाद पानी डालकर इसका हल्का सख्त आटा गूंथें। अब इस आटे को थोड़ी देर के लिए अलग रख दें। अब आलू उबाल कर इन्हें मैश कर लें। एक पैन में थोड़ा सा घी लेकर इसमें जीरा डालें। जब जीरा भुन जाए तो इसमें काजू, किशमिश आदि डालें और फिर इनके गोल्डन ब्राउन होने पर आलू और सेंधा नमक डालें। गैस बंद कर इसमें नींबू का रस मिलाएं। अब आटे की छोटी-छोटी लोई बनाकर गोल बेलें और फिर बीच में से काटकर इन्हें नॉर्मल समोसों की तरह तिकोने आकार में मोड़कर भरें। अब समोसों को गर्म तेल में तलकर फलाहारी चटनी के साथ सर्व करें।
खेल / शौर्यपथ / सनराइजर्स हैदराबाद के कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा कि आखिरी ओवर में हर्षल पटेल की कमर तक आती फुलटॉस को नोबॉल करार देने का अंपायरों का फैसला सही था। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को छह रन से हराया। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर उस फैसले से खुश नहीं दिखे थे।
बेलिस ने कहा, 'वह (वॉर्नर) निराश था क्योंकि हम अच्छा नहीं खेल रहे थे और हार गए थे।' उन्होंने कहा, 'अंपायर का फैसला सही था। पहली गेंद बल्लेबाज के शरीर को निशाना करके नहीं डाली गई थी तो चेतावनी नहीं दी गई। दूसरी गेंद निश्चित तौर पर नोबॉल थी लिहाजा अंपायर सही थे।' हर्षल ने 18वें ओवर की चौथी गेंद नोबॉल डाली थी लेकिन वह लेग साइड की तरफ थी तो चेतावनी नहीं दी गई। इसके बाद आखिरी ओवर में फुलटॉस डालने पर उन्हें चेतावनी मिली। बेलिस ने कहा कि उनकी टीम ने 40 में से 35 ओवर तक अच्छी क्रिकेट खेली।
उन्होंने कहा, 'हमने आखिरी कुछ ओवरों में रन दे दिए। इसके बाद बल्लेबाजी में भी एक ओवर में तीन विकेट गिर गए जो खराब क्रिकेट और बल्लेबाजों के खराब शॉट थे।' उन्होंने कहा, 'हमने 35 ओवर अच्छा खेला लेकिन ऐसी शानदार टीमों के खिलाफ पूरे 40 ओवर अच्छा खेलना होता है।' आरसीबी के खिलाफ मोहम्मद नबी की जगह जैसन होल्डर को उतारने के फैसले पर उन्होंने कहा, 'नबी को पहले मैच में चोट लगी थी और वह फिट नहीं था। उसका सिर भारी हो रहा था और काफी दर्द था। इससे हमें जैसन को उतारने का मौका मिला।' न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, 'वह अब प्रैक्टिस कर रहा है। इस मैच से पहले हमने दो दिन प्रैक्टिस की, जिसमें से एक दिन वह भी था।' सनराइजर्स हैदराबाद का सामना अब 17 अप्रैल को मुंबई इंडियंस से होगा।
मनोरंजन / शौर्यपथ / क्रिकेट जगत और फिल्म इंडस्ट्री का पुराना नाता है। अनुष्का शर्मा-विराट कोहली, हरभजन सिंह-गीता बसरा, संगीता बिजलानी-अजहरुद्दीन और शर्मिला टैगोर मंसूर अली खान पटौदी के रूप में आपको कई उदाहरण मिल जाएंगे। दोनों बिल्कुल अलग क्षेत्र हैं और इनमें बैलेंस बैठाना बड़ी चुनौती है। विराट कोहली के खराब परफॉर्मेंस के लिए अनुष्का शर्मा को कई बार निशाने पर लिया जा चुका है और यह कोई नई बात नहीं है, ऐसा पहले भी होता रहा है। ऐसा शर्मिला टैगोर के साथ भी हो चुका है। उन्होंने इस बारे में खुद बात की।
शर्मिला के पिता ने निकाला था गुस्सा
शर्मिला टैगोर ने मशहूर क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी से 1968 में शादी की थी। उस वक्त शर्मिला सबसे पॉपुलर बॉलीवुड ऐक्ट्रेसस में से थीं वहीं 'टाइगर' पटौदी भी जाने-माने क्रिकेट स्टार थे। शर्मिला ने बताया कि सिर्फ अनुष्का ही नहीं पति के खराब परफॉर्मेंस के लिए उन्हें भी दोषी ठहराया जा चुका है। हाल ही में Ladies Study Group के लाइव सेशन में शर्मिला ने इस बारे में बात की। उन्होंने बताया, शायद टाइगर ने कोई कैच ड्रॉप कर दिया था या ऐसा ही कुछ था और मेरे पिता कहीं और से चिल्लाए, 'तुमको उसे रातभर जगा कर नहीं रखना चाहिए।' आप सोच सकते हैं?
जब टाइगर ने 'लिखी' थी शर्मिला के लिए कविता
शर्मिला ने ये भी बताया कि वह टाइगर से कैसे मिलीं और वह उस वक्त किस तरह ब्रिटिश ऐक्सेंट में बात करते थे। उन्होंने यह भी बताया कि उनका सेंस ऑफ ह्यूमर अजीब था और वह अपने ही जोक्स पर हंसते थे। शर्मिला ने यह भी बताया कि एक बार टाइगर ने उनके लिए खूबसूरत कविता लिखी थी और जब शर्मिला ने इसे फिरोज खान को दिखाया तो पता चला कि ये लाइनें गालिब की हैं।
मनोरंजन / शौर्यपथ / अभिनेता करण वाही अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से चर्चा में आ गए हैं। करण वाही को सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स द्वारा गालियां दी जा रही हैं, इसके साथ ही साथ उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी जा रही हैं। ऐसे में करण वाही ने भी इन धमकी देने वाले लोगों को करारा जवाब दिया है।
क्या था करण वाही का पोस्ट
करण वाही के जवाब से पहले आपको बताते हैं उस पोस्ट के बारे में जिसको लेकर सारा विवाद शुरू हुआ। दरअसल करण वाही ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट किया था। करण का ये पोस्ट कुंभ और नागा साधुओं से जुड़ा था। करण ने अपने पोस्ट में लिखा था, ' क्या नागा बाबाओं के लिए कोई वर्क फ्रॉम होम कल्चर नहीं है? जैसे गंगा से पानी घर पर ले आए और फिर घर में ही स्नान ले लिया।' अपने पोस्ट के साथ करण ने #JustCurious और #KumbhMela का हैशटैग इस्तेमाल किया था।
करण को मिल रहीं धमकियां
करण के इस पोस्ट के बाद उन्हें सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा धमकियां मिलने लगीं। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें एंटी हिंदू बताया तो उससे भी अधिक संख्या में सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें गालियां देते हुए लिखा कि मुस्लिमों के खिलाफ बोलने में डर लगता है क्या? वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने करण वाही को जान से मारने की भी धमकी दी।
करण ने दिया जवाब
करण ने इस पूरे विवाद पर चुप्पी नहीं साधी और खुलकर अपनी बात रखी। करण ने कई इंस्टाग्राम मैसेजेस के स्क्रीनशॉट अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किए और कमेंट करते हुए उन ट्रोल्स को जवाब दिया। बता दें कि कुछ मैसेजेस में इतने अपशब्दों का इस्तेमाल था, कि हमें उन्हें ब्लर करना पड़ा। हालांकि करण जौहर ने हेटर्स की गालियों को भी बिना ब्लर के शेयर किया है और बेहद सादगी से उन सभी को जवाब दिया है।
हिन्दू होने क्या हैं जान लें
करण वाही ने आखिर में एक इंस्टा स्टोरी पर लिखा,' मुझे कई सारे मैसेजेस मिले, जिसमें गालियों से लेकर जान से मारने तक की धमकी तक शामिल है। वाह भारत की जनता... अगर हिन्दू होने का मतलब कोरोना के सभी निर्देशों को नजर अंदाज करना है तो फिर आप में से कई लोगों को ये पढ़ने की जरूरत है कि आखिर हिन्दू होनो होता क्या है?' इसके बाद करण ने एक और इंस्टा स्टोरी में लिखा- काश इतना ट्रेक्शन तुम लोग मेरी फोटोज को भी देते। इसके साथ ही करण ने #Hatersgonnahate का हैशटैग इस्तेमाल किया।
जगदलपुर / शौर्यपथ / बस्तर क्षेत्र में जनता कांग्रेस की नीव रखने वाले नरेंद्र भवानी को संगठन ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए सयुंक्त महासचिव नियुक्त किया है वही संतोष सिंह को बस्तर के युवा संभागीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है . संतोष ने भी जबसे जोगी पार्टी में प्रवेश किया है तब से पार्टी बढ़ाने हेतु अपना तन मन धन सब कुछ निछावर कर मेहनत में कोई कमी नहीं रखी और तो और पार्टी आंदोलन के कारण कई पुलिसिया एफ आई आर तक भी जनहित में फेस करते आ रहे है और अब यह नई जिम्मेदारी को फिर से बखूबी निभाएंगे भी !
नरेंद्र भवानी ने काहा कि पार्टी ने यह नया जिम्मेदारी दे जगदलपुर के अलावा बाकी विधानसभाओ को भी मजबूती प्रदान करने में मेरी जी तोड़ मेहनत रहेगी, व जोगी पार्टी के गठन के बाद से ही मैंने पार्टी में युवा ग्रामीण जिलाध्यक्ष, के पद पर काम किया अच्छे कार्य के चलते प्रदेश सचिव जो स्वयं स्व अजित जोगी जी ने नियुक्त कर सम्मान दिए और फिर बस्तर जिलाध्यक्ष कि जिम्मेदारी के बाद दो बार चित्रकूट विधानसभा प्रभारी का भी जिम्मेदारी मिली थी और अब जिलाध्यक्ष के पद पर कार्य करते करते 2021 अप्रेल कि नई नियुक्ति में पार्टी कि रण रीती के अनुसार विधानसभा वार सयुंक्त महासचिव का बड़ी जिम्मेदारी दिया गया है, हर पद भार को भली भाँती मेहनत कर पार्टी को बढ़ाने काम मैने किया और जनता समाज के बिच अपना दब दबा एवं नाम बनाया और आगे भी अपने दाइत्व को निभाते हुए आम जन लोगो के लिए जनता के मुलभुत सुविधाओं कि जरूरते हेतु अपनी आवाज बुलंद करने को हमेशा रहूँगा त्यार !
आइये जानते है भवानी कि जोगी पार्टी का अब तक का सफर पार्टी के कई आंदोलन जो जन हित हेतु हुवा जिसमे हर बड़े आंदोलन में नरेंद्र भवानी ने अपने समूह संग मिलकर वन मेन आर्मी बन आंदोलन कर मांगे पूरी भी करवाइ है जनता को लाभ भी दिलाये जिसमें से कुछ ये बड़ी आंदोलन रही
(1) :- ग्राम पंचायत बादाम के उक्त पारा में लाइट कि समस्या के दौरान ग्रामीणों के साथ सी.एस.ई.बी.में अधिकारी के दफ्तर में धरना दे बैठे और जहां बिजली नहीं थी वहां नया बिजली लोगो को मिला
(2) :- शहर कि जनता के मांग अनुसार शहर से बाहर किसी खाली जगह शराब कि दूकान बहार करने हेतु एक बार 7 दिन तो दूसरी बार पुरे 9 दिन अपने समर्थको साथ आमरण अनशन कर सरकार व जिला प्रशासन को हिला के रख दिए थे जिसके बाद आश्वाशन लिखित में मिलने के कारण यह आंदोलन को समाप्त किया गया थे जो भवानी के नेतृत्व में ही हुवा था
(3) :- ईस्टर मिलन समारोह जहां विशेष समाज के धर्म लीडर एवं सदस्यों का साथ प्यार होने के कारण अब तक का जोगी पार्टी का सबसे बड़ा अगर भीड़ कही हुवा तो वो ईस्टर मिलन समारोह में भवानी कि मेहनत ही रंग लाइ थी जिसको स्व अजित जोगी जी ने सम्बोधित किया था !
(4) :- दरभा ब्लाक के लगभग 40 पंचायत के लोगो के साथ वन विभाग अन्याय अत्याचार कर रहा था बहुत ज्ञापन शासन से निवेदन एवं तमाम प्रकार का राह अपनाने के बाद भी जब न्याय नहीं मिला तभी सैकड़ो ग्रामीणों के साथ एन.एच.हाइवे का चक्का जाम कर ग्रामीणों को न्याय दिलाये और तो और स्वयं अपने ऊपर गंभीर पुलिस प्रशासन का कार्यवाही तहत केस भी आज तक फेस कर रहे है !
(5) :- सरगीपाल ग्राम पंचायत में हुए लाखो का घोटाले पे भ्रष्टाचारियो का चेहरा उजागर कर जिला कार्यलाय का सैकड़ो कि भीड़ के साथ घेराव कर मामले में वर्तमान सरगीपाल पंचायत वासियों का एवं सरपंच पंचो का समर्थन जितने में भी सफलता हासिल किये
(6) :- ग्राम पंचायत जाटम के दोगाम के निवासियों को साफ़ पानी दिलाने हेतु जगदलपुर जनपद के सी ई ओ का दफ्तर घेराव कर पानी कि सुविधा उपलबध कराने में भी महत्वपूर्ण योगदान भवानी कि रही, वहीं मारडूम, कलेपाल, जैसे इलाको में यह पानी कि सुविधा हेतु लोहंडीगुड़ा जनपद एवं तोकापाल जनपद का घेराव भी किया गया था जो भवानी के नेतृत्व में ही हुवा था जिसके तहत आज तक पुलिस प्रकरण में केसफेस करना पड़ता है
(7) :- मारेंगा बाईपास हाइवे सड़क कि दुर्दशा ऐसी थी कि ग्रामीणों का आना जान तक मुश्किल रहा किन्तु भवानी के नेतृत्व में पी डब्ल्यू डी विभाग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से मिल एक हफ्ते में अगर सड़क कि मरम्मत ना हुई तो आपके दफ्तर ग्रामीणों के संग आकर बैठेंगे कि चेतावनी देने के बाद 50 लाख कि राशि स्वीकृत कर सड़क का मरम्मत किया गया !
(8) :- कोंडागांव में भी किसान आत्म हत्या मामले में परिवार को न्याय दिलाने हेतु भवानी के ही नेतृत्व में कोंडागांव में ही रोड किनारे समर्थको के साथ 7 दिन आमरण अनशन तक किये और कोंडागांव जिला प्रशासन को हिलाने में सफलता हासिल किये
ऐसे कई आंदोलन है ऐसे कई मामले है जहां आम जन मानस को न्याय दिलाने में सफलता मिली और अब भी अपनी यह मेहनत लगन और लड़ने कि क्षमता को और बढ़ाते हुए काम में तेजी लाने का पूरा प्रयास करूँगा