
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
नई दिल्ली /शौर्यपथ / राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को मौसम ने करवट लिया और दोपहर के बाद दिल्ली और आसपास सटे इलाकों में धूल भरी आंधी के बाद हल्की बारिश हुई. यह लगभग 4 बजे शुरू हुआ और दृश्यता प्रभावित हुई, जिससे राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में ट्रैफिक जाम हो गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि बादल छाए रहने से पारा थोड़ा नीचे आया है और इस दौरान हवा की गति 50 किमी प्रति घंटा थी. समाचार एजेंसी पीटीआई को आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि ओलावृष्टि की भी संभावना है. उन्होंने कहा कि कुछ इलाकों में बहुत हल्की बारिश भी दर्ज की गई है.
नई दिल्ली / शौर्यपथ / उत्तराखंड के हरिद्वार में हो रहे महाकुंभ मेले में हिस्सा लेने आए 30 साधु कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. इनमें ऑल इंडिया अखाड़ा परिषद के महंत नरेंद्र गिरी भी शामिल हैं, जिन्हें इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है. वहीं, मध्य प्रदेश के महा निर्वाणी अखाड़ा से जुडे स्वामी कपिल देव की देहरादून के एक प्राइवेट अस्पताल में कोरोना वायरस के इलाज के दौरान मौत हो गई. उन्हें ऋषिकेश से देहरादून रैफर किया गया था. निरंजनी अखाड़ा ने कुंभ से शनिवार को हटने के फैसला किया है. महाकुंभ अभी दो सप्ताह और चलने वाला है.
हरिद्वार के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. एसके झा ने बताया, 'अभी तक 30 साधु कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. ये मामले किसी एक विशेष अखाड़ा से सामने नहीं आ रहे हैं. निरंजनी, जूना और अन्य सभी अखाड़ों से ये मामले सामने आ रहे हैं.'
न्यूज एजेंसी एएनआई ने निरंजनी अखाड़ा के सचिव रविंद्र पुरी के हवाले से लिखा है, 'COVID-19 के कारण बिगड़ती स्थिति को देखते हुए, कुंभ मेला हमारे लिए संपन्न हो चुका है. मुख्य 'शाही स्नान' हमारे लिए हो चुका है और हमारे अखाड़े के कई लोगों में कोरोना के लक्षण दिख रहे हैं.'
एएनआई की गुरुवार की रिपोर्ट में कुंभ मेले के पहले पांच दिन 10 से 15 अप्रैल के बीच कुंभ इलाके से 2167 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की गई थी.
जब पूरे देश में कोरोना की नई लहर कहर बरपा रही है, तभी हरिद्वार में महाकुंभ के आयोजन से राज्य और केंद्र सरकार पर सवाल भी उठाए जा रहे हैं, क्योंकि स्वास्थ्य विशेषज्ञों और विपक्षी नेताओं चेतावनी देते रहे हैं कि कुंभ एक 'सुपर स्प्रेडर' बन सकता है.
गंगा किनारे हजारों की संख्या में बिना मास्क के कंधे से कंधे मिलाए दिख रहे श्रद्धालु यह चिंता बढ़ा रहे हैं कि इससे वहां और जब ये घरों को लौटेंगे तो पूर देश में कोरोनावायरस फैल सकता है. हालांकि, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कुंभ मेले के आयोजन पर सफाई दी है कि कोरोना के लिए निर्धारित दिशानिर्देशों फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है.
लखनऊ/ एजेंसी / कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नवाबों के दौर की याद दिलाने वाला बड़ा इमामबाड़ा (भूलभुलैया) समेत अन्य स्मारकों को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश द्वारा जारी आदेश में कहा गया है 'बड़ा इमामबाड़ा (भूल भुलैया), छोटा इमामबाड़ा (शाही हमाम), पिक्चर गैलरी और शाहनजफ इमामबाड़ा को अगले आदेश तक पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है.'
यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा. अभिषेक प्रकाश ने कहा है कि आदेश का उल्लंघन करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा-188 के तहत दंडनीय कार्रवाई होगी. कोविड महामारी के कारण पिछले साल मार्च में भी इसे बंद किया गया था और सितंबर में खोला गया था.
बता दें, बड़ा इमामबाड़ा लखनऊ की एक ऐतिहासिक धरोहर है जिसको अवध के नवाब आसफउद्दौला ने 1784 में बनवाया था. इसे भूल भुलैया के नाम से भी जाना जाता है और देश-विदेश से पर्यटक इसे देखने के लिए आते हैं.
गौरतलब है कि देश में कोरोनावायरस की लहर काफी तेजी के साथ फैल रही है. भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 2,17,353 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,42,91,917 हो गई है और इस बीमारी का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 15 लाख के पार चली गई है. संक्रमण से 1,185 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,74,308 हो गई है. देश में 19 सितंबर, 2020 के बाद से एक दिन में सर्वाधिक लोग मारे गए हैं.
विशाखापट्टनम / शौर्यपथ / आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम जिले में गुरुवार को दो अलग-अलग वारदातों में एक परिवार के छह और दूसरे परिवार के चार लोग रहस्यमय हालात में मृत पाए गए हैं. विजाग की मिथिलापुरी कॉलोनी के 51 वर्षीय सुनकारी बांगलरू नायडू, उनकी पत्नी सुनकारी निर्मला, उनका एक 19 वर्षीय बेटा दीपक और दूसरा 29 वर्षीय कश्यप घर पर मृत पाए गए हैं. नायडू बहरीन में करीब 10 वर्षों से काम कर रहे थे.
दंपति और उनके छोटे बेटे के शरीर पर धारदार हथियार से घोंपने के निशान और जख्म थे, जबकि बड़ा बेटा बाथरूम में सूट और टाई पहने हुए मृत पाया गया. इसमें यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि घरवालों के साथ बहस के बाद बड़े बेटे ने उन पर हमला कर दिया और उसके बाद घर को आग के हवाले कर दिया, लेकिन खुद को नहीं बचा पाया.
वहीं, पेंडुरती में एक 49 वर्षीय युवक को उसके पड़ोसी के घर में हाथ में खून से सनी हांसिया लिए गिरफ्तार किया गया है. खून में लथपथ छह शव घर में मिले हैं. मरने वालों में एक 2 साल और एक छह महीने का बच्चा भी शामिल है.
आरोपी की पहचान अप्पलाराजू के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वह अपने 33 वर्षीय शादीशुदा पड़ोसी से गुस्सा था, क्योंकि कथित पर उसने उसकी बेटी का रेप किया था. मृतक के तीन बच्चे भी थे. आरोपी जमानत पर बाहर था. वह और उसका बड़ा बेटा उस वक्त घर पर नहीं थे, जब इस वारदात को अंजाम दिया गया.
उसकी पत्नी, दो छोटे बच्चे, पिता, सास और एक अन्य सदस्य का गुरुवार तड़के हांसिये से मौत के घाट उतार दिया गया.
नई दिल्ली / शौर्यपथ / दिल्ली जल बोर्ड की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 19 अप्रैल को सुनवाई करेगा. जल बोर्ड ने दिल्ली में पानी की समस्या को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. दिल्ली जल बोर्ड ने कहा कि शीर्ष अदालत जल विवाद मामले की सुनवाई करे. जल बोर्ड ने कहा है कि अमोनिया का स्तर अकल्पनीय स्तर पर चला गया है और पानी का ट्रीटमेंट संभव नहीं है. आज हम पूरी दिल्ली को बंद करने की कगार पर हैं. हरियाणा अनुपचारित पानी भेज रहा है और दिल्ली में रमज़ान और नवरात्रि जैसे त्योहार के मौके पर दिल्ली में पानी की समस्या है.
साथ ही बोर्ड ने कहा है कि अस्पतालों में COVID उपचार के कारण पानी की अधिक आवश्यकता है. हरियाणा को दिल्ली में ट्रीटेड पानी छोड़ने के लिए आदेश दें. दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि हरियाणा ने यमुना में अशोधित प्रदूषणकारी सामग्री के प्रवाह से अमोनिया का स्तर बढ़ने के मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. दिल्ली सरकार ने हरियाणा सरकार और उसके सिंचाई तथा जल संसाधन विभाग के जवाब पर कोर्ट में जवाबी हलफनामा दाखिल किया.
बता दें, कोर्ट ने 26 मार्च को हरियाणा सरकार तथा अन्य को निर्देश दिया था कि दिल्ली को यमुना नदी के जल की आपूर्ति पर यथास्थिति बनाकर रखी जाए. इस तरह कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया था कि राष्ट्रीय राजधानी को जल की आपूर्ति में कमी नहीं होनी चाहिए. इस साल जनवरी में सुप्रीम कोर्ट का रुख करने वाली आप सरकार ने दिल्ली जल बोर्ड के माध्यम से हरियाणा को ये निर्देश देने का अनुरोध किया है कि यमुना में अशोधित प्रदूषणकारी सामग्री और जल का प्रवाह रोका जाए तथा जल संकट से जूझ रही दिल्ली को पर्याप्त जल की आपूर्ति की जाए.
नई दिल्ली / शौर्यपथ / कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोविड-19 महामारी से निपटने की रणनीति को लेकर शुक्रवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट किया, ‘केंद्र सरकार की कोविड रणनीति- पहला चरण- तुग़लक़ी लॉकडाउन लगाओ. दूसरा चरण- घंटी बजाओ. तीसरा चरण- प्रभु के गुण गाओ.' वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोगों से अपील की, ‘प्यारे देशवासियों, ये हम सबके लिए बहुत संकट का समय है. हम सबके प्रियजन, परिवारजन, आस-पास के लोग कोरोना महामारी की चपेट में आ रहे हैं.'
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘आप सब से निवेदन है कि मास्क लगाएं एवं कोविड सुरक्षा संबंधी सभी निर्देशों का पालन करें. सावधानी और संवेदना के साथ हमें मिलकर इस जंग को जीतना होगा.'
बता दें, देश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,17,353 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,42,91,917 हो गई. इसके साथ ही, 1,185 और लोगों की मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या भी बढ़कर 1,74,308 हो गई. देश में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के दो लाख से अधिक दैनिक मामले सामने आए हैं. संक्रमण के मामलों में लगातार 37वें दिन वृद्धि हुई है.
देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 15,69,743 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 10.98 प्रतिशत है जबकि स्वस्थ होने वाले लोगों की दर घट कर 87.80 प्रतिशत हो गई है. सबसे कम 1,35,926 उपचाराधीन मरीज 12 फरवरी को थे. इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,25,47,866 हो गई है और मृत्यु दर गिरकर 1.22 प्रतिशत हो गई है. भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे.
नई दिल्ली / शौर्यपथ / न्यूयॉर्क क्रिप्टोकरेंसी एवं आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस के विशेषज्ञ भारतीय मूल के 31 वर्षीय गणितज्ञ का शव यहां हडसन नदी में बहता मिला. गणितज्ञ शुव्रो बिस्वास संभवत: मानसिक बीमारी से जूझ रहे थे. ‘न्यूयॉर्क पोस्ट' ने बताया कि शुव्रो का शव नदी में मिला. पुलिस सूत्रों ने बताया कि शुव्रो की मौत के पीछे किसी प्रकार की साजिश होने का कोई सबूत नहीं मिला है. शुव्रो के भाई बिप्रोजीत बिस्वास (34) ने बताया कि वह और उनका परिवार इस खबर से बहुत दु:खी है.
बिप्रोजीत ने बताया कि शुव्रो मानसिक बीमारी से जूझ रहे थे और उनके परिवार ने इससे उबरने में उनकी मदद करने की पूरी कोशिश की, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ. बिप्रोजीत के हवाले से समाचार पत्र ने कहा, ‘‘हम पूरी तरह टूट गए हैं.''उन्होंने कहा, ‘‘वह बहुत अच्छा इंसान था.''बिप्रोजीत ने बताया कि उनका भाई क्रिप्टोकरंसी सुरक्षा कार्यक्रम पर काम कर रहा था. ऑनलाइन उपलब्ध प्रोफाइल के अनुसार शुव्रो ने आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस के क्षेत्र में भी काम किया था.
बिप्रोजीत ने बताया कि परिवार को पिछले एक साल से शुव्रो के व्यवहार में बदलाव नजर आने लगा था, लेकिन वह अपनी बातें अकसर किसी के साथ साझा नहीं करते थे. शुव्रो के परिवार ने उससे किसी से अपने मन की बात साझा करने की अपील की थी. उन्होंने कहा, ‘‘हमने उसे पेशेवर मदद लेने के लिए मनाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह हमेशा इस बात से इनकार कर देता था कि उसे किसी मनोचिकित्सक की मदद की आवश्यकता है.''
रिपोर्ट के अनुसार, शुव्रो के अपार्टमेंट के प्रबंधन ने आग लगाने, खुलेआम चाकू दिखाकर डराने और लिफ्ट में खून के धब्बे लगाने समेत कथित अजीबो-गरीब कृत्यों के कारण उन्हें इमारत से निकाले जाने का अनुरोध करते हुए मैनहट्टन सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. शहर के चिकित्सकीय जांच अधिकारी शुव्रो की मौत के कारण का पता लगाएंगे.
व्रत त्यौहार /शौर्यपथ / हमने बचपन में ऐसे बहुत सारे लोगों के बारे में सुना है जो कठिन उपवास करते हैं। कुछ लोग दिन में सिर्फ एक वक्त फलाहार करते हैं, जबकि कुछ पानी भी नहीं पीते। मगर अब हम जान गए हैं कि उपवास हठयोग या भूख हड़ताल नहीं है। यह खानपान में सेहत के लिए किए जाने वाले जरूरी बदलाव हैं। आप इसे बदलते मौसम में खुद को डिटॉक्स करना भी समझ सकती हैं। इसलिए जरूरी है कि आप नवरात्रि फास्टिंग का सही तरीका जान लें।
क्या होना चाहिए नवरात्रि में उपवास का सही तरीका, यह जानने के लिए हमने दिल्ली की प्रतिष्ठित आहार विशेषज्ञ सीमा सिंह से बात की। सीमा सिंह फोर्टिस हॉस्पिटल वसंत कुंज में चीफ क्लिनिकल न्यूट्रीशनिस्ट हैं। आइए जानते हैं कि वे इस बारे में क्या कहती हैं।
1 न भूखे रहें, न ज्यादा खाएं
उपवास के दौरान किसी को भी पूरे दिन में एक बार खाने या पूरे दिन न खाने के नियम का पालन नहीं करना चाहिए। इससे आपको उबकाई, उल्टी और एसिडिटी जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। नवरात्रि के दौरान सभी को ना उपवास और ना भरपेट भोजन के सिद्धांत का पालन करना चाहिए।
2 मात्रा का ध्यान रखें
खुद को भूखा रखने के बजाय दिन भर के दौरान कम-कम मात्रा में खाना खाएं। हालांकि अपने खाने को कम ही रखें। डिहाइड्रेशन से बचने के लिए खुद को हाइड्रेटेड रखें। अपने शरीर का हाइड्रेशन स्तर बनाए रखने के लिए अपने खानपान में ताज़ा नींबू पानी, नारियल पानी और फलों का ताज़ा जूस शामिल करें। इससे भूख भी कम ही लगती है।
3 सुपरफूड्स को शामिल करें
चौलाई या राजगीरा एक जादुई चीज़ है जिसे आपको खाना चाहिए। इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन है। साबूदाना और सिंघाड़े का आटा भी अनाज की जगह इस्तेमाल करना अच्छा होता है, लेकिन बहुत ज़्यादा तली हुई चीज़ें खाने से बचें।
किसी भी तरह की कमज़ोरी से बचने के लिए नवरात्रि के खाने में भरपूर मात्रा में पोषण होना चाहिए। अच्छी मात्रा में मेवों और फलों के साथ दिन की शुरुआत करना अच्छा होता है।
4 चुनें मीठे के हेल्दी विकल्प
ऊर्जा का स्तर बनाए रखने के लिए मिठाइयां अच्छा विकल्प होती हैं। रिफ़ाइंड शुगर की जगह शहद और गुड़ का इस्तेमाल करें। ताकि मिठाइयों में पोषक तत्वों की मात्रा बढ़े और आपको खनिज और विटामिन भी मिल सकें।
5 पाचन संबंधी समस्याओं से बचें
कब्ज़ से बचने के लिए अपने खानपान में भरपूर मात्रा में सलाद और ताज़ा सब्जियों का इस्तेमाल करना न भूलें। शकरकंद, कद्दू, लौकी, पपीता, केला, खीरा और टमाटर अच्छे विकल्प हैं।
खाने के स्वाद को बेहतर बनाने के लिए हरा धनिया और पुदीने की चटनी का इस्तेमाल करें। भारी और तले हुए स्नैक्स और नमकीन से परहेज़ करें। स्नैक के कुछ सेहतमंद विकल्प भुना हुआ मखाना और भुने हुए मेवे हैं।
6 मेवों को करें आहार में शामिल
अगर आप हर 3 घंटे पर नियमित तौर पर कुछ न कुछ खाते हैं और आपके खाने में भरपूर मात्रा में तरल पदार्थ, फल, सब्जियां और मेवे हैं, तो आप उपवास करते हुए भी इस त्योहार के दौरान अपनी ऊर्जा का स्तर बनाए रख सकते हैं।
7 नौ दिनों का डिटॉक्स
इन नौ दिनों के उपवास को डिटॉक्स डेज़ यानी शरीर से अपशिष्ट पदार्थों को बाहर निकालने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है, इसके लिए आपको तली हुई चीज़ों और अनाज से परहेज करना होगा। अपने खानपान में मेवों के साथ भरपूर मात्रा में फलों और सब्जियों का इस्तेमाल करें।
खेल /शौर्यपथ / टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी पर सवाल खड़े किए हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के कप्तान के लिए गंभीर ने कहा कि आप नंबर-7 पर बल्लेबाजी करते हुए टीम की अगुवाई नहीं कर सकते हैं। गंभीर ने कहा कि कप्तान को फ्रंट से लीड करना चाहिए और इसके लिए धोनी को बैटिंग ऑर्डर में थोड़ा ऊपर आना चाहिए। सीएसके पिछले सीजन में प्लेऑफ तक नहीं पहुंच सका था, जबकि इस सीजन के पहले मैच में टीम को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। सीएसके को आज पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना दूसरा मैच खेलना है।
स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट लाइव शो पर गंभीर ने कहा, 'महेंद्र सिंह धोनी को बैटिंग ऑर्डर में ऊपर आना चाहिए, इससे फर्क पड़ता है क्योंकि कप्तान को फ्रंट से लीड करना चाहिए। हम इस बात को हमेशा से कहते आए हैं कि लीडर को फ्रंट से लीड करना चाहिए। जब आप 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आते हैं, तो आप कप्तानी नहीं कर सके।'
उन्होंने कहा, 'हां, उनके बॉलिंग लाइन-अप में दिक्कत है और अब वह धोनी नहीं रहे, जिन्हें हम चार या पांच साल पहले देखा करते थे। जब वह क्रीज पर आते थे और गेंदबाजों की धुनाई करना शुरू कर देते थे। मेरे हिसाब से उन्हें नंबर चार या पांच पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। उससे जरा भी नीचे नहीं।' सीएसके के लिए इस मैच में जीत दर्ज करना बहुत जरूरी है, क्योंकि पहले मैच में सात विकेट से हार के बाद टीम का नेट रनरेट भी काफी खराब हो गया है।
मनोरंजन /शौर्यपथ / कोविड 19 संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बाद पहले महाराष्ट्र में 15 दिनों के लिए कोरोना कर्फ्यू का एलान किया गया। वहीं दिल्ली में भी वीकेंड लॉकडाउन रहेगा। इस बीच दर्शकों को फिर से पिछले साल की याद आ गई जब पूरा देश घरों में बंद रहा। उस दौरान ‘रामायण’ का प्रसारण किया गया था और उसे टीआरपी भी खूब मिली थी।
‘लक्ष्मण’ ने किया शुक्रिया
शो में लक्ष्मण का किरदार करने वाले सुनील लहरी ने एक ट्वीट किया है जिसमें वो ‘रामायण’ देख रहे हैं। सुनील ने उन सभी फैंस का शुक्रिया कहा है जिन्होंने पिछले साल ढेर सारा प्यार दिया।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘पिछले साल आज 16 अप्रैल को रामायण के लक्ष्मण मेघनाद युद्ध वाले एपिसोड ने 77.7 मिलियन लोगों के एक साथ देखने का वर्ल्ड् रिकॉर्ड बनाया था। यह प्यार और इज्जत देने के लिए मैं उन सभी दर्शकों का बहुत बहुत आभारी हूं।‘
‘रामायण’ की वापसी
देश में बन रहे लॉकडाउन जैसे हालात के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने ‘रामायण’ के प्रसारण की मांग की। अरुण गोविल, सुनील लहरी, दीपिका चिखलिया, अरविंद त्रिवेदी समेत कई दिग्गज कलाकारों से सजे ‘रामायण’ को स्टार भारत पर प्रसारित किया जा रहा है। चैनल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर जानकारी दी गई है। जिसमें बताया गया है कि 'पावन हो जाएगा मन, जब प्रभु श्रीराम के होंगे दर्शन। देखिए रामायण हर शाम सात बजे'।
‘सीता’ बनीं दीपिका हुईं खुश
सीता का किरदार निभाने वालीं अभिनेत्री दीपिका चिखलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा- “बहुत उत्साहित हूं ये शेयर करते हुए कि ‘रामायण’ इस साल भी छोटे पर्दे पर दिखाया जाएगा। ऐसा लगता है कि इतिहास खुद को दोहरा रहा है। ये शो मेरी जिंदगी का ही नहीं बल्कि कई भारतीय परिवारों की जिंदगियों का बड़ा हिस्सा सालों से बना हुआ है।'