
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
कवर्धा / शौर्यपथ / कोविड महामारी के दौर में चिकित्सकों की सेवाओं ने लोगों को जीवन दान देने का काम किया है। अनेक प्रकरणों में देखा गया है कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से उनके ही परिजन डरकर साथ छोड़ देते हैं और ऐसे में मरीजों के सीधे संपर्क में रहकर उनकी देखभाल और उपचार का बीड़ा चिकित्सक व उनकी टीम द्वारा उठाया जा रहा है। कवर्धा के कोविड़ अस्पताल में सेवाएं देने वाले ऐसे ही चिकित्सकों ने मरीजों को लेकर अपने अनुभव साझा किए हैं।
कोविड हॉस्पिटल जब से आरंभ हुआ है, तब से डॉ. विवेक चंद्रवंशी अपनी सेवाएं यहां दे रहे हैं। हाल ही में इनकी ड्यूटी समय पर 3 गर्भवती कोरोना संक्रमित महिलाओं का प्रसव कराया गया। जच्चा-बच्चा स्वस्थ हैं और राहत भरी खबर यह है कि तीनों बच्चे कोविड नेगेटिव हैं। डॉ. चंद्रवंशी कहते हैं, टीम वर्क का हमेशा फायदा मिलता है और कोरोना महामारी जैसे तनावपूर्ण दौर में भी हम कोविड अस्पताल में समन्वय व सेवाभाव से कार्य कर रहे हैं, इसी का परिणाम है कि हम 3 सुरक्षित प्रसव कराने में सफल हो पाए।
मरीजों की इच्छाशक्ति वील पावर आधी दवा का काम करती है : डॉ. आशीष मिश्रा
डॉ. आशीष मिश्रा कोविड अस्पताल में पिछले दिनों घटित एक वाकया याद करते हुए बताते हैं, लगभग 60 वर्ष के बुजुर्ग को कोरोना संक्रमित होने व स्थति काफी गंभीर होने के कारण कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया। उक्त बुजुर्ग सांस नहीं ले पा रहे थे और उनकी इच्छा शक्ति भी काफी कमजोर पड़ने लगी थी। वे बार-बार अपने अंतिम समय होने और बच्चों से मिलने की जिद कर रहे थे। उस वक्त मैंने व मेरी मेडिकल टीम ने उनकी काउंसलिंग की, उन्हें जीवन के प्रति आशान्वित किया और हमें भी अपने बच्चों के जैसा समझकर इलाज में साथ देने के लिए निवेदन किया। तकरीबन 2 घण्टे के बाद उनकी स्थिति सामान्य होने लगी और खुशी की बात यह रही कि पूर्ण स्वस्थ होकर दो दिन पहले ही वे अपने बच्चों के पास वापस घर लौट गए। डॉ. मिश्रा कहते हैं किसी भी बीमारी या विपरीत शारीरिक परिस्थिति में मरीज की इच्छाशक्ति का बहुत प्रभाव पड़ता है। हम चिकित्सक केवल जान बचाने का प्रयास कर सकते हैं, लेकिन मरीज के जीने की इच्छाशक्ति आधे इलाज का काम करके हम चिकित्सकों का काम आसान बना देती है। उन्होंने कोरोना से आतंकित होने के बजाय समझदारी से इसका सामना करने व गाइड लाइन का पालन करके खुद को सुरक्षित रखने की अपील जनता से की है।
जब परिजनों ने छोड़ा बुजुर्ग का साथ, हम बने सहारा : डॉ. केशव जायसवाल
डॉ. केशव जायसवाल अपने उस अनुभव को बताते हैं, जब एक बुजुर्ग व्यक्ति के कोविड पॉजिटिव आने पर उनके बेटा-बहु ने मुह मोड़ लिया। बुजुर्ग अक्सर इस बात को लेकर दुखी रहते थे, लेकिन हमारी टीम ने उनको सहारा दिया, उनका मनोबल बढ़ाया। डॉ. जायसवाल बताते हैं, कोविड अस्पताल में हम परिवार की भांति रहकर कार्य करने का पूरा प्रयास करते हैं। कुछ समझदार तो कुछ अजीब से व्यवहार वाले मरीज यहां आते-जाते रहते हैं। वे कहते हैं, कोरोना का खतरा मोल लेकर हमारी टीम पूरी लगन से कार्य कर रही है। हमारी एक स्टाफ नर्स गत दिनों कोरोना संक्रमित हो गई और अब वे इसी अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा, मेडिकल स्टाफ के त्याग और मेहनत को सफल बनाने के लिए सहयोग करें, भीड़ में न जाएं, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
नवागढ़ / शौर्यपथ / मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा नवनियुक्त जिलाध्यक्ष परमेश्वर वर्मा दायित्व मिलने पश्चात भाजपा जिला महामंत्री विकास धर दीवान से भेट करने नवागढ़ पहुचे. प्रथम आगमन पर नवागढ़ मण्डल अध्यक्ष चन्द्रपाल साहू, महामंत्री मिन्टू बिसेन व सुरेश साहू ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। जिसके पश्चात सभी भाजपा जिला महामंत्री विकास धर दीवान के निवास में मुलाकात करने पहुँचे, जहाँ दीवान ने सभी का भाजपा का गमछा भेंट कर स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दिया। साथ में पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष विकास घरडे भी उपस्थित रहे.
महामंत्री दीवान ने कहा कि प्रदेश से लेकर जिले के प्रमुख पदों में सक्रिय कार्यकर्ताओ को प्रतिनिधित्व मिलने से कार्यकर्ताओं को बल मिला है। युवा मोर्चा निवर्तमान जिलाध्यक्ष विकास घरडे के नेतृत्व में संगठन के प्रत्येक कार्यक्रम में आगे रहा है. जिसके परिणामस्वरूप प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय एवं जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी ने जमीनी एवं योग्य कार्यकर्ता पर इतना विश्वास जताया है। निश्चित रूप से ही सभी नवनियुक्त भाजयुमो जिलाध्यक्ष परमेश्वर वर्मा के पास बड़ी चुनौती है, हम उम्मीद करते है कि वे संगठन को नई ताकत प्रदान करेंगे।
जिलाध्यक्ष वर्मा ने कहा कि नवागढ़ के कार्यकर्ताओं के आत्मीयता से मैं गदगद हूँ। यहाँ युवा मोर्चा के कार्यकर्ता निरन्तर सक्रिय है। हम उम्मीद रखते है कि अब पुनः नई टीम के साथ बेहतर तालमेल बैठाकर मजबूत विपक्ष के रूप में कार्य करेंगे।
नियुक्ति पर नवागढ़ विधानसभा से जिला उपाध्यक्ष फिरतुराम साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय तिवारी, शरद जोशी,जिला मंत्री सुरेंद्र सिंह,प्रदेश महामंत्री एससी मोर्चा दयावंत धर बांधे, जिलाध्यक्ष एससी मोर्चा देवादास चतुर्वेदी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष बबलू राजपूत, पूर्व मंडी अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा,मधु रॉय,गिरेन्द्र महिलांग,डॉ जगजीवन खरे, सुभाष सोनी, रामसागर साहू,युपेश साहू,छन्नू गुप्ता, गिरेन्द्र महिलांग, श्रीकांत ठाकुर, होरिलाल सिन्हा, महावीर ध्रुव, दीपक तिवारी, महावीर साहू, त्रिलोक साहू, प्रदीप शुक्ला, लक्ष्मी वर्मा, कृष्णा ठाकुर, दुर्गा सोनी, उमा मिश्रा, अमिता बघेल, सती सिन्हा, राजेश दुबे, कुंज बिहारी, कृपाशंकर त्रिपाठी, रितेश मिश्रा, अनिल मिश्रा, रोहित साहू, दिलीप नवरंग, राजेंद्र मिश्रा,अभिषेक राजपूत, युवराज ठाकुर, चैन साहू, उमेश ध्रुव, मनमोहन बघेल, धनिराम निर्मलकर, टीकम पूरी गोस्वामी,गोलू सिन्हा, रुम्पल टुटेजा, रमेश निषाद,मनीष श्रीवास, तनु दीवान, सुदेश हरि, विनोद साहू, सुरेश निषाद, अरुण देवांगन, तोपचंद बंजारे, योगेश सेन, अजय भोई, कृष्णा ध्रुव,सुभाष महिलांग,मोनू गोस्वामी, महेंद्र जायसवाल, सहित भाजपाइयों ने हर्ष जताया।
बालोद / शौर्यपथ / कलेक्टर जनमेजय महोबे ने जिले के समस्त अधिकारी-कर्मचारियों को अर्द्धशासकीय पत्र जारी कर कहा है कि वे कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु जारी निर्देशों का पालन करें। उन्होंने कहा कि वे अपने कर्तव्य का निर्वहन करते समय निम्नानुसार निर्देशों का पालन अनिवार्य करें.
घर से निकलते समय मास्क, फेस शील्ड, हैंड सेनेटाईजर अवश्य रखें। ड्यूटी स्थल पर सामान्यतः शारीरिक दूरी बनाए रखें तथा मास्क धारण करें तथा ड्यूटी स्थल पर अगर कोई खांस या छींक रहा है तो उससे उचित दूरी बनाए रखें एवं व्यक्ति को आईसोलेट कर तत्काल उसकी कोरोना जाॅच कराएॅ। कार्यालय मेस, ट्रंाजिट हाॅस्टल, चेक प्वाईंट, टीकाकरण केन्द्रों तथा कोरोना जाॅच केन्द्रों में पर्याप्त दूरी बनाकर रखें। ड्यूटी से घर वापसी पर पहले नहाएॅ, कपड़े धुलने के लिए अलग रखें तथा दिनभर में प्रयुक्त सामग्रियों को सेनेटाईज करें। किसी भी प्रकार के कोविड लक्षण दिखने पर कोविड टेस्ट अवश्य कराएॅ। पात्रतानुसार वैक्सीनेशन की प्रथम व द्वितीय डोज निर्धारित समयांतराल पर लें। शासन द्वारा समय-समय पर जारी एसओपी तथा दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करें।
प्राधिकृत अधिकारी कोविड चेकिंग, चालान, जुर्माना वर्तमान प्रचलित निर्देशों के क्रम में करें। भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जनता को मास्क का उपयोग करने हेतु प्रेरित करें। बैंक व एटीएम के सामने भीड़ ना लगने दें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएॅ। दुपहिया वाहनों पर अधिकतम दो व्यक्ति ही चलें तथा दोनो व्यक्ति मास्क का प्रयोग करें। चार पहिया वाहन में अधिकतम मास्क सहित तीन व्यक्ति (चालक सहित तीन) ही चलें, इसका पालन कराएॅ। उल्लंघन पाए जाने पर चालान करें। समस्त प्राधिकृत अधिकारी सार्वजनिक स्थानों पर पान, मसाला, गुटखा आदि खाकर थूकने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए शासन द्वारा अधिसूचित जुर्माने की राशि वसूल करें। संबंधित कर्तव्यस्थ अधिकारी, कर्मचारी कंटेनमेंट जोन की प्रभावी ढंग से निगरानी एवं पर्यवेक्षण करें तथा साथ ही उक्त जोन में प्रवेश एवं निकास द्वार पर सतत् निगरानी बनाए रखें। कोविड-19 के बढ़ते प्रसार की रोकथाम हेतु पोस्टर, बैनर एवं अन्य श्रोतों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराएॅ तथा साथ ही अपने द्वारा संचालित समस्त सोशल मीडिया माध्यमों जैसे व्हाट्सएप्प, फेसबुक, ट्वीटर, इन्स्टाग्राम आदि से शासन के निर्देशों का प्रचार-प्रसार यथासंभव करें।
विवाह अन्त्येष्टि तथा अन्य सामाजिक या पारिवारिक कार्यक्रमों में समय-समय पर शासन द्वारा जारी अधिकतम निर्धारित संख्या का पालन करते हुए शामिल होवें। ग्राम पंचायत/नगर पंचायत/नगर पालिका स्तर पर प्रत्येक कस्बा, मोहल्ला, वार्ड में समय-समय पर गोष्ठी का आयोजन कर जनमानस को संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक एवं प्रेरित करें। कोई भी लोकसेवक चिकित्सकीय/आपातकालीन परिस्थिति के अलावा किसी भी कारण से मुख्यालय न छोड़ें। जब तक अनिवार्य न हो किसी भी पारिवारिक, सांस्कृतिक अथवा सामाजिक कार्यक्रम/समागम में भाग न लें, जिससे स्वयं को कोरोना के संक्रमण से बचा सकें।
प्रत्येक लोकसेवक चाहे वह किसी भी विभाग या किसी भी स्तर पर हो उसकी यह व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी कि वह कहीं भी कोरोना प्रसार की आशंका दिखाई देने पर तत्काल इसकी सूचना प्राधिकृत अधिकारी को दें तथा उक्त प्रसार को रोकने हेतु अपने स्तर पर आवश्यक कार्यवाही नियमों के दायरे में रहकर करें।
कोरोना संक्रमण से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए जिला स्तरीय तथा जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम के हेल्पलाईन नंबर पर काॅल करें। जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष का हेल्पलाईन नम्बर- 07749-223950 है। इसी प्रकार जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम बालोद का (7749222142), गुरूर का (9329002566), गुण्डरदेही का (7882628262), डौण्डी का (7748286524) डौण्डीलोहारा का (7389686646) हेल्पलाईन नम्बर है।
विवाह एवं अंत्येष्टि के लिए जारी आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराएं - कलेक्टर
बालोद / शौर्यपथ / कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को देखते हुए जिले से अन्य राज्यों में गए प्रवासी श्रमिकों का आगमन होने की संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए जिले के प्रत्येक ग्राम स्तर पर ग्राम पंचायत के द्वारा आइसोलेशन सेंटर/क्वारेंटाइन सेंटर श्रमिकों के आगमन के पूर्व तैयार रखा जाए। कलेक्टर महोबे आज संयुक्त जिला कार्यालय के स्वान कक्ष में वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, जनपद पंचायत आदि विभागों के संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।
कलेक्टर ने कहा कि आइसोलेशन सेंटर/क्वारेंटाइन सेंटर हेतु चिन्हांकित भवन में बिजली, पेयजल, शौचालय जैसे मूलभूत सुविधांए सुनिश्चित किया जाए ताकि आगन्तुक श्रमिकों को वहां निर्धारित अवधि तक रखा जा सके। उन्होंने कहा कि प्रवासी श्रमिकों की पंचायतवार सूची संधारित कराएॅ।
कलेक्टर ने कहा कि विवाह कार्यक्रम वर अथवा वधू के निवास-गृह में ही आयोजित करने की शर्त के साथ आयोजन में शामिल होने वाले व्यक्तियों की अधिकतम संख्या दस निर्धारित की गई है। इसी प्रकार अंत्येष्टि, दशगात्र, इत्यादि मृत्यु संबंधी कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्तियों की अधिकतम संख्या दस निर्धारित की गई है। विवाह एवं अंत्येष्टि जैसे कार्यक्रमों के लिए जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि होम आईसोलेशन में रह रहे मरीजों से सम्पर्क कर नियमित रूप से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लें। उन्होंने समस्त विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जारी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए अपने कर्तव्य का निर्वहन करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय के स्वान कक्ष में कोविड-19 टीकाकरण के जिला नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर अभिषेक दीवान, डिप्टी कलेक्टर सुब्रत प्रधान, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमंत ठाकुर सहित अन्य संबंधित अधिकारी और जनपद पंचायतो के स्वान कक्ष में एस.डी.एम., तहसीलदार, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, जनपद पंचायतों के सीईओ, नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी आदि मौजूद थे।
बेमेतरा / शौर्यपथ / भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी के निर्देशानुसार संविधान रचेता डॉ. अंबेडकर की जयंती को समरसता दिवस के रूप में बुधवार को अनुसूचित जाति मोर्चा के तत्वावधान मे मनाया. जिले भर में लगे लॉकडाउन एवं कोविड नियमो के अंतर्गत भाजपा के जिला,मंडल,शक्तिकेंद्र एवं बूथ स्तर के पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपने-अपने घर पर ही डॉ अम्बेडकर के छायाचित्र में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित किया. थान खम्हरिया मंडल में जिलाध्यक्ष जोशी के नेतृत्व में मनाया गया. जोशी ने कहा कि भारतरत्न भीमराव अंबेडकर राष्ट्रवाद के प्रखर प्रवक्ता, दलित-शोषित-वंचित समाज के मसीहा, नवीन भारत निर्माण के मार्गदर्शक थे। हम सभी को संकल्पित भाव से बाबा साहेब के आदर्शों व विचारों को समाजिक जीवन में आगे बढाना का संकल्प व प्रेरणा लेनी चाहिए ।
वही जिला का प्रमुख कार्यक्रम नवागढ़ में जिला महामंत्री विकास धर दीवान एवं अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष देवादास चतुर्वेदी के नेतृव तथा मंडल अध्यक्ष चंद्रपाल साहू व महामंत्री मिंटू बिसेन की उपस्थिति में मनाया गया. सभी ने भारत रत्न बाबा साहब के छायाचित्र पर पुष्पांजलि और प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. जिला महामंत्री दीवान ने कहा कि बाबा साहेब अम्बेडकर ने भारत को एक सर्वस्पर्शी, सर्व समावेसी संविधान देकर विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की नींव रखी थी जिससे देश का हर नागरिक समान अधिकार के साथ अपने सपनों को साकार कर सके. उनका सम्मान केवल एक समुदाय तक सीमित नहीं कर सकता, इसलिए भाजपा ने उनकी जयंती को समरस्ता दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया है ताकि समाज का हर वर्ग इसमें शामिल रहे।
बेमेतरा जिला कार्यालय में पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, जिला उपाध्यक्ष राजा पाण्डेय व विकास घरडे, परमेश्वर वर्मा, मोंटी साहू , भिम्भौरी मंडल में प्रदेश मंत्री संध्या परगिनहा व जिला महामंत्री नरेन्द्र वर्मा, खंडसरा मंडल में जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय तिवारी व जिला उपाध्यक्ष फिरतु राम साहू, बेरला मंडल में जिला मंत्री भुनेश्वरी वर्मा व बलराम पटेल, बेमेतरा ग्रामीण मंडल में जिला मंत्री विजय सुखवानी व छोटूराम साहू, मारो मंडल में किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष बबलू राजपूत, पूर्व मंडी अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा जिला उपाध्यक्ष टार्जन साहू, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सुभाष सोनी, साजा मंडल में किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति मूलचंद शर्मा, बल्लू राम साहू, नागेश चौबे व नथमल कोठारी, परपोड़ी मंडल में जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता साहू व राजेन्द्र ठाकुर के नेतृव जयंती मनाई गई.
राजनांदगांव / शौर्यपथ / सहायक आयुक्त आबकारी नवीन प्रताप सिंह तोमर ने बताया कि शराब दुकान खोले जाने से संबधित छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड से जारी दर्शित कर छद्म आदेश कतिपय आपराधिक मानसिकता से प्रेरित व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया में वायरल किया गया है, जो पूर्ण रूप से असत्य एवं फर्जी है। यह पत्र पूर्व के किसी पत्र में हेरफेर कर तैयार किया गया है।
छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड उक्त पत्र एवं उससे संबंधित समाचार का खंडन करता है। ऐसा कोई आदेश छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा जारी नहीं किया गया है। ऐसा फर्जी आदेश पत्र सोशल मीडिया में वायरल करना आपराधिक कृत्य है। ज्ञातव्य हो कि पत्र में उल्लेखित अरविंद पाटले वर्तमान में उप महाप्रबंधक दुर्ग के पद पर पदस्थ नहीं है। पत्र के क्रमांक में 2020 दर्शित है जबकि पत्र का दिनांक 14 अप्रैल 2021 है, अत: यह पत्र पूर्ण रूप से असत्य एवं फर्जी है। छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा उक्त आपराधिक कृत्य के लिए दोषियों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
राजनांदगांव / शौर्यपथ / कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी टोपेश्वर वर्मा ने जिले में कोरोना (कोविड-19) संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए 19 अप्रैल 2021 की सुबह 6 बजे तक सम्पूर्ण जिले को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों के परिजनों द्वारा लगातार फलों की दुकानों को छूट दिये जाने के संबंध में अनुरोध किया गया है। जिसे दृष्टिगत रखते हुए उक्त अवधि के दौरान फलों की होम डिलिवरी के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल एवं शर्तों के अधीन छूट प्रदान करने आदेश जारी किया है।
आदेश में कहा गया है कि नगर पालिक निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत क्षेत्रों में केवल स्थानीय निकायों में पंजीकृत व्यवसायी ही होम डिलीवरी (घर पहुँच सेवा) के लिए अधिकृत होंगे। कोई भी व्यवसायी अधिकतम तीन व्यक्ति को ही घर पहुँच सेवा के लिए रख सकता है। फल व्यवसायी मोबाईल फोन पर फलों की होम डिलिवरी हेतु आर्डर ले सकेंगे। फल व्यवसायी केवल सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं शाम 4 बजे से 6 बजे तक ही फलों की होम डिलिवरी कर सकेंगे। किसी भी फल व्यवसायी द्वारा दुकान नहीं खोली जाएगी और न ही ठेले खोमचे से व्यवसाय किया जाएगा। फलों की डिलिवरी के समय सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का उपयोग एवं सेनेटाईजेशन करना आवश्यक होगा। उक्त शर्तों का उल्लंघन किये जाने पर तत्काल प्रभाव से दुकान सील कर विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
जगदलपुर / शौर्यपथ / अनुसूचित जाति विभाग के बस्तर जिला अध्यक्ष विक्रम लहरें एवं उनके जिला उपाध्यक्ष सतिस वानखडे जी एवं,शहर जिला अध्यक्ष,सतनामी समाज जगदलपुर एवं 5वी सशस्त्र वाहनी बल के कर्मचारियों के संयुक्त तत्वाधान पर 14 अप्रैल 2021 को भारत रत्न एवं संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 130 वीं जयंती सतनाम भवन दंतेश्वरी वार्ड स्थित प्रांगण पर सर्वप्रथम प्रातः 10:30 को दीप प्रज्वलित कर पुष्प श्रद्धांजलि अर्पण कर मनाया गया और अनुसूचित विभाग के अध्यक्ष विक्रम लहरें एवं उपाध्यक्ष सतिस वानखडे जी एवं समस्त समाज के साथ भीम जन्मोत्सव पर आतिशबाजी के साथ ही मिष्ठान वितरण भी किया गया .
इस आयोजन के माध्यम से सतनामी समाज के संरक्षक इंदर प्रसाद बंजारे जी ने अपने उद्बोधन में कहे कि समाज को शिक्षित होने के बाद संगठित होना अनिवार्य है आज समाज शिक्षित होने के बाद संगठित होना भूल गया है हमें पढ़ लिखकर बाबा जी की सिद्धांत को आगे बढ़ाने के लिए समाज को प्रेरित करना चाहिए ।
सतनामी समाज के शहर जिला पुर्व अध्यक्ष रुपेश नगेकर जी ने आपने उद्धबोधं मे कहा- महान विचारक ,महान अर्थशास्त्री,महान विधिवेत्ता, दार्शनिक,राजनीतिक, शिक्षाशास्त्री, चिंतक, भारतीय संविधान के जनक, विश्वरत्न, शोषितों, वंचितों* के उद्धारक, नारी के मुक्तिदाता, ज्ञान के प्रतीक युगद्रष्टा, भारत रत्न, परम पूज्य डॉ. बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर जी के130 वीं जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं तत्पश्चात अनुसूचित जाति विभाग के बस्तर जिलाध्यक्ष श्री विक्रम लहरें ने संगठन के महत्वपूर्ण विशेषताओं को तार्किक ढंग से रखते हुए उन्होंने बाबा जी के उन वाक्यों को भी याद करवाएं जो बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने उनके समय बताए थे कि राजनीति एक मास्टर की है जिससे समस्त दरवाजे खुलते हैं ।
बाबाजी के द्वारा गोलमेज सम्मेलन में दो मत का अधिकार देने का प्रावधान के लिए संघर्ष किए थे किंतु कुटिल प्रयासों के द्वारा उनकी मांगों को अनुसंसा कर दिया गया साइमन कमीशन भी एक सोची-समझी विरोध के कारण पूर्णतः अमल में नहीं लाई गई थी हमें संगठन की जरूरत है।
तत् पश्चात अनुसूचित जाति विभाग के उपाध्यक्ष सतीश वानखेड़े जी ने भी अपने उद्बोधन में प्रमुखता से राजनीति की महत्वता को प्रथम पायदान पर रखकर कहे की शिक्षा के साथ-साथ संगठन और संगठन के साथ साथ संघर्ष करना उतना ही आवश्यक है जितना कि एक इंसान को रोटी कपड़ा और मकान की । भीमवाद किसी भी जाति समाज धर्म देश का ना होकर यह एक मानवता का सिद्धांत है। आज भी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के बताएं मानवाधिकार कानून विश्वव्यापी चलायमान है। इस आयोजन के उपलक्ष्य पर सतनाम भवन में बटालियन के गणमान्य नागरिक गण सतनामी समाज के सदस्यगण बच्चे एवं महिलाएं उपस्थित हो श्रद्धांजलि अर्पण किये।
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 130वी जयंती की इस अवसर पर अतिथगगणों जिसमे उपस्थित बस्तर जिला के सतनामी समाज के संरक्षक ईन्दर प्रसाद बंजारे,पुर्व शहर अध्यक्ष रुपेश नागेकर, सतनामी समाज के भंडारी राजू कोशले जी को नीला पटका एवं सतनामी समाज के प्रमुखो को जयभीम कैलेण्डर भेंट अनुसूचित जाति कांग्रेस प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विक्रम लहरें एवं उनके जिला उपाध्यक्ष सतिस वानखडे के द्वारा सप्रेम भेट किया गया इसके पश्चात सतनामी समाज जगदलपुर के पूर्व अध्यक्ष रूपेश नागेकर के द्वारा मंच संचालन किया गया तथा उनके संक्षिप्त उद्बोधन में बताए कि भारत देश में गरीब मजबूर दबित व्यक्तियों के लिए बाबा साहब मसीहा के रूप में अवतरित होकर धरती पर आए । समस्त मजबूर मजलूम दलित समाज के लिए सन 14 अप्रैल 1891 किसी अपार संपदा प्राप्ति से कामना न था। बाबा जी के द्वारा 7 नवंबर 1900 को प्रथम स्कूल प्रवेश व 20 मार्च 1927का जलग्रह आंदोलन तथा 29 अगस्त 1947 को अपार ज्ञान के बदौलत संविधान प्रारूप समिति के अध्यक्ष नियुक्त होना दलित समाज के साथ साथ महिला एवं मजदूर सह समानतावादी राष्ट्रप्रेमीयों के प्रकाश पुंज रह संरक्षक बन ताउम्र समानतावाद के पैरोकार थे।
आज वर्तमान भी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के द्वारा प्रज्वलित दीप के प्रकाश से भारत भूमि प्रकाशमान है और यहां भीम की सच्ची राष्ट्रीयता समानतावादी विचारधारा का ही परिणाम है कि आज भी बाबा भीम जी जीवित है और यहां गुणांक होती हुई चाहुंओर जय भीम का नारा लगा, समानता वादी,विचारधारा को लिए राष्ट्र विकास को पोषिता कर रहा है। इस अवसर पर सम्माननीय गणों उपस्थित थे अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस के बस्तर जिला अध्यक्ष विक्रम लहरें, जिला उपाध्यक्ष सतिस वान्खडे,सतनामी समाज के बस्तर जिला संरक्षक ईन्दर प्रसाद बंजारे, पुर्व शहर जिला अध्यक्ष रुपेश नागेकर, राजू कोसले भंडारी सतनामी समाज जगदलपुर, जीवन कुर्रे, प्रकाश नाग,आकाश चन्देल,तुषार डीढी,शमिर कुर्रे, संजीव जोगी, श्यामसुंदर चंदेल आदी महिलाये एवं बच्चे शामिल रहे .
मुंगेली / शौर्यपथ / आज दिनाँक 14 अप्रैल को भारत रत्न बोधिसत्व डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती को आस्था समिति के द्वारा विशेष मुहिम के तहत अनोखे अंदाज में मनाया गया। आस्था समिति के अध्यक्ष दौलत राम कश्यप के मार्गदर्शन में संस्था के द्वारा सुबह 7 बजे से सुबह 10 बजे तक कोविड अनुरूप व्यवहार को अपनाते हुए अपने अपने घरों में डब्ल्यूएचओ के गाइडलाइंस अनुसार छह चरणों में हाथ धुलाई का अभ्यास किया गया। इस अभियान में दो जिलों मुंगेली एंव कबीरधाम के कार्यकर्ताओं, वालेंटियर एंव अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। हाथ धुलाई का अभ्यास स्वयं एंव अपने परिवारों के सदस्यों के साथ किया गया। नोवल कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ते जा रहा है इसके प्रभावी रोकथाम के लिए शासन प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देश का कड़ाई से पालन करना है। इसके साथ साथ कोविड अनुरूप व्यवहारों को अपनाने की जरूरत है। इसलिए संस्था के द्वारा अम्बेडकर जयंती पर हाथ धुलाई के अभ्यास का मुहिम किया गया। जिसे सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया गया। इससे लोगों में जागरूकता पैदा होगी। समाज का हर वर्ग कोविड अनुरूप व्यवहारों को अपनाकर कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ेगा। इस मुहिम में कोसमतरा, जगताकापा, लोहड़िया, लिमो, गांगपुर, पैठुपारा, डंगनिया, अतरिया खुर्द, पथरिया जैसे 15 गांवों, 7 विकासखण्डों एंव 2 जिलों से 50 कार्यकर्ताओं, वालेंटियर एंव सामाजिक कार्यकर्ता अपने अपने घरों से शामिल हुए। सभी के द्वारा डब्ल्यूएचओ के गाइडलाइंस अनुसार हाथ धुलाई का अभ्यास किये एंव फ़ोटो, वीडियो को सोशल मीडिया में साझा भी किये हैं। अम्बेडकर जयंती के इस कार्यक्रम में संस्था प्रमुख दौलत राम कश्यप के साथ चन्द्रकान्त सदस्य आस्था समिति, उमाशंकर कश्यप केन्द्र समन्वयक मुंगेली, चित्रारेखा राडेकर काउंसलर, महेश निर्मलकर, निशा यादव, सविता कार्के, लक्ष्मी नारायण सोनवानी, राजेश कश्यप, रामलाल पटेल आस्था समिति कार्यकर्ता एवं गाँव के वालेंटियर्स खुशबू कश्यप, आशु कश्यप, अजय कश्यप, रुद्रचरण यादव, राहुल यादव, भगत राम यादव सभी लोगों के द्वारा सहभागिता निभाई गई।
मुंगेली / शौर्यपथ / पथरिया नगर सहित क्षेत्र के विभिन्न पंचायतो में जनप्रतिनिधियों , राजनीतिक संगठन प्रमुखों , सामाजिक कार्यकर्ताओं और महाविद्यालिनीय विद्यार्थियों ने भारत के संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर को उनकी जयंती के अवसर पर याद किया । लाकडाउन होने के कारण घरों में ही डॉ आंबेडकर की छाया चित्र में पुष्प अर्पितकर जयंती मनाई गई । ग्राम पंचायत जोता के सरपंच और भाजपा मंडल अध्यक्ष हरिशंकर वर्मा ने डॉ अंबेडकर के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए सोसल मीडिया में पोस्ट करते हुए कहा कि भारत मे समानता और न्याय आधारित व्यवस्था डॉ अम्बेडर की देन है उन्होंने देश के वंचित वर्गों को उनका मूल अधिकार दिलाने एक स्थायी व्यवस्था के लिए संविधान में प्रावधान किया इसी तरह युवा मोर्चा के मण्डल महामंत्री अमित बंजारे ने डॉ आंबेडकर को याद करते हुए उन्हें शिक्षा के माध्यम से सामाजिक राजनीतिक और आर्थिक विकास का मॉडल प्रस्तुत करने वाला महापुरुष बताया ।आज के आधुनिक भारत के निर्माण में अंबेडकर द्वारा स्थापित कानून के राज का बड़ा हाथ है देश के अनुसूचित वर्ग उनका ऋणी रहेगा यह बात पथरिया महाविद्यालय विधायक प्रतिनिधि रविन्द्र बघेल ने अपने पोस्ट में कही वहीं अपने घर के सामने डॉ अम्बेडर के छाया चित्र में पुष्प अर्पित कर वार्ड 13 के पार्षद माहेश्वरी राम बघेल ने भारतीय संविधान निर्माता को नमन किया । प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक साहू , नगर में विधायक प्रतिनिधि रघु वैष्णव , सभापति संपत जायसवाल , धर्मेंद्र श्रीवास , पार्षद प्रतिनिधि सलमान खान , मनोज निषाद ने भी डॉ भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए अपने विचार शेयर किए ।