August 05, 2025
Hindi Hindi
Uncategorised

Uncategorised (33951)

अन्य ख़बर

अन्य ख़बर (5874)

धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।

महिलाओं ने मुख्यमंत्री श्री साय के प्रति जताया आभार
   मुंगेली /शौर्यपथ / राज्य शासन की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना से प्राप्त राशि से महिलाएं अपने बच्चों का बेहतर भविष्य बुन रही है। कोई बच्चों के पढ़ाई, तो कोई बैंक खाते में जमा कर रही हैं। विकासखण्ड पथरिया के ग्राम धरदेई की श्रीमती पिंकी साहू ने बताया कि महतारी वंदन योजना के तहत मार्च को पहला किश्त उनके खाते में आया। इसके पश्चात उन्होंने अपनी बेटी रिया साहू के नाम से सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाया है और प्रतिमाह 500 रूपए उस खाते में राशि जमा कर रही है।
   इसी तरह ग्राम चंदखुरी निवासी श्रीमती लता भारती महतारी वंदन योजना के तहत प्राप्त राशि का उपयोग अपने बच्चों की पढ़ाई के साथ घरेलू खर्चे में कर रही है। ग्राम अमोरा भिलाई निवासी श्रीमती शांति मेहर ने बताया कि योजना के तहत प्रतिमाह 01 हजार रूपए डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खाते में हस्तांतरित हो रहा है। इस राशि का उपयोग वह अपने व बच्चों के स्वास्थ्य एवं पढ़ाई में कर रही है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए महतारी वंदन योजना की शुरूआत की है, जिसके तहत सभी विवाहित पात्र महिलाओं को प्रतिमाह 01 हजार रूपए उनके बैंक खाते में अंतरित की जा रही है। इस योजना से जिले की महिलाएं काफी खुश हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।

नई दिल्ली । शौर्यपथ । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से संसद भवन में मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने श्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी।

मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रधानमंत्री को अमृतकाल : छत्तीसगढ़ विजन @2047 ‘विजन डॉक्यूमेंट’ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसका निर्माण राज्य नीति आयोग द्वारा किया जा रहा है जिसे एक नवंबर को राज्य की जनता को समर्पित किया जाएगा।मुख्यमंत्री ने विगत छह माह में माओवादी विरोधी अभियानों में की गयी कार्रवाई की जानकारी भी प्रधानमंत्री को दी। 

नियद नेल्लानार योजना (आपका आदर्श गाँव) के बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत नक्सलियों के आधार को कमजोर करने व शासन-प्रशासन व ग्रामीणों के बीच परस्पर विश्वास बहाली का कार्य किया जा रहा है।इस योजना के तहत वर्तमान में 23 कैंप खोले गए हैं, जिनमें 90 ग्राम शामिल हैं तथा भविष्य में 29 कैंपों को प्रारंभ करने की योजना है।

नई दिल्ली। शौर्यपथ । 18वीं लोकसभा के सत्र की शुरुआत 24 जून को हो गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई संसद भवन के परिसर से नवनिर्वाचित सांसदों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी वहीं अपने व्यक्तव्य में उन्होंने विपक्ष को भी नसीहत दे दी। 

पीएम नरेंद्र मोदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए देश के अलग-अलग हिस्सों से चुनकर आए सांसदों ने निर्वाचित सांसदों एवं प्रथम बार निर्वाचित हुए सांसदों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी वहीं उन्होंने मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल की उपलब्धि को भी अपरोक्ष रूप से गिनाते हुए यह कहा कि आजाद भारत में यह पहला अवसर है जब हम अपने स्वयं के बने हुए संसद भवन में 28 लोकसभा के सत्र की शुरुआत कर रहे हैं वहीं उन्होंने विपक्ष का नाम लिए बगैर 50 साल पहले 25 जून को हुए आपातकाल की घटना का जिक्र करते हुए विपक्ष पर भी तंज कर दिया एवं विपक्ष से यह उम्मीद जताई कि वह संसद सत्र की कार्यवाही में सार्थक समर्थन करें ।

  पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने वक्तव्य में इस बार एक बार भी पिछले दो कार्यकाल को मोदी सरकार के रूप में चिन्हांकित नहीं किया और ना ही लगातार तीसरी भर के कार्यकाल को एनडीए सरकार के रूप में चिन्हांकित किया अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि एक ही सरकार को लगातार तीसरी बार मौका देकर 60 साल के बाद देश की जनता ने किसकी सरकार के कार्यकाल और नीयत पर मोहर लगाई यहां बताना यह लाजमी होगा कि 2014 एवं 2019 का कार्यकाल एनडीए का कार्यकाल जरूर रहा परंतु कहीं पर भी एनडीए की छाप नजर नहीं आई यहां तक की पीएम नरेंद्र मोदी के किसी भी भाषण में एनडीए सरकार की बात सुनने को मिली हो ऐसा कहीं नजर नहीं आया हर बार मोदी सरकार और मोदी की गारंटी या इसका दूसरा रूप कहे तो मोदी है तो मुमकिन है जैसी बातें ही होती रही परंतु आज के वक्तव्य में पीएम मोदी ने एक बार भी मोदी की गारंटी मोदी की सरकार मोदी है तो मुमकिन है जैसी बात ना कह कर यह भी जाहिर कर दिया कि इस बार मोदी सरकार नहीं एनडीए की सरकार है ।

  18 लोकसभा के प्रथम सत्र में विपक्ष भी अपनी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर रही है मिली जानकारी के अनुसार विपक्ष संविधान की पुस्तिका को लेकर मार्च करने वाली है विपक्ष भी सत्ता पक्ष को इस बार परेशान कर सकती है अब देखना है यह है कि सत्र के प्रथम दिवस ही सत्ता पक्ष और विपक्ष है एक दूसरे के आमने-सामने आ चुके हैं ऐसे में 10 दिन तक चलने वाले प्रथम सत्र कितना हंगामेदार होगा या आने वाले 10 दिनों तक देश की जनता देखेगी।

दुर्ग / शौर्यपथ / पिछली सरकार के समय दुर्ग जिला व्ही.आई.पी. जिला के रूप में पहचान बनी हुई थी दुर्ग जिला मुख्यालय में मंत्रियो और कद्दावर नेताओ कि फौज होने…

प्रशांत मिश्रा को भटठी, मोनिका पाण्डेय को मोहन नगर और विजय यादव को दुर्ग कोतवाली भेजा गया  श्रद्धा पाठक होगी महिला थाना की प्रभारी

  दुर्ग / शौर्यपथ / जिले के पुलिस अधीक्षक ने कानून  व्यवस्था को और चुस्त  दुरूस्त करने के लिए शनिवार को जिले के कई थानों के थानेदारों का स्थानांतरण कर उनको नये थानों की जिम्मेदारी दी है। इसमें पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र शुक्ला ने थानेदार विजय यादव को धमधा से कोतवाली थाना दुर्ग, अम्बर सिंह भारद्वाज को थानाप्रभारी  पदमनाभपूर, नवी मोनिका पाण्डेय को जिविशा भिलाई से मोहन नगर थाना में स्थानांतरण कर दिया है। वहीं कपिलदेव पाण्डेय को प्रभारी एसीसीयू से थाना प्रभारी जामुल, महेश ध्रुव को रक्षित केन्द्र से थाना प्रभारी भिलाई तीन, केशवराम कोसले को थाना प्रभारी जामुल से अमलेश्वर, मनीष शर्मा को उतई से नंदिनी नगर, भानुप्रताप साव को मोहन नगर से अण्डा, प्रशांत मिश्रा को प्रभारी रेंज साईबर थाना से भिलाई भ_ी, अनिल पटेल को अमलेश्वर से बोरी, विपिन रंगारी को भिलाई भ_ी से उतई, तापेशवर नेताम को कंट्रोल रूम से प्रभारी एसीसीयू दूर्ग, मोतीलाल शुक्ला को रक्षित केन्द्र दुर्ग से प्रभारी जिविशा भिलाई, शिवचन्द्रा को रक्षित केन्द्र दुर्ग से ट्राफिक, श्रद्धा पाठक को अण्डा से महिला थाना का प्रभारी जहां बनाया गया हैं, वहीं पी डी चन्द्रा को पूरानी भिलाई से धमधा थाना का प्रभारी बनाया गया है।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / कृषि विभाग की टीम द्वारा जिले में खरीफ मौसम में उर्वरकों के कालाबाजारी को रोकने के लिए राजनांदगांव विकासखंड के सहकारी एवं निजी उर्वरक विक्रताओं के विक्रय परिसर का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। मेसर्स गोलछा फर्टिलाईजर्स बसंतपुर राजनांदगांव का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मेसर्स गोलछा फर्टिलाईजर्स द्वारा थोक एवं फुटकर उर्वरक विक्रय का लाईसेंस हेतु कृषि विभाग को प्रस्तुत विक्रय स्थल दस्तावेज में गंज चौक पुराना मंडी का उल्लेख है। वर्तमान में उर्वरक विक्रय का कार्य बसंतपुर नया मंडी के समीप किया जा रहा है, जो कि उर्वरक (अकार्बनिक, कार्बनिक या मिश्रित) नियंत्रण आदेश 1985 के खण्ड 8, उपखण्ड 2 का उल्लंघन है। जिसके कारण संबंधित संस्था में भंडारित 45 किलोग्राम भरती के यूरिया (आईपीएल) -440 बोरी, यूरिया (कोरोमंडल) 814 बोरी, 50 किलोग्राम भरती के ग्रोमोर (28:28) 840 बोरी, एसएसपी पाउडर 150 एवं एसएसपी दानेदार 125 बोरी इस प्रकार कुल 2755 बोरी (1314 क्विंटल) उर्वरकों को जप्त कर दुकान को सील करने की कार्रवाई करते हुए उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 तहत नोटिस जारी किया गया है।


मेसर्स गुप्ता कृषि वस्तु भंडार के गंज चौक राजनांदगांव के विक्रय परिसर का निरीक्षण में मैग्नीशियम सल्फेट 20.5 प्रतिशत अनुज्ञप्ति पत्र में बिना ओ-फार्म व स्त्रोत प्रमाण पत्र के 100 बोरी (50 क्विंटल) मात्रा भंडारित पाया गया, जो कि उर्वरक (अकार्बनिक, कार्बनिक या मिश्रित) नियंत्रण आदेश 1985 खंड 8, उपखंड 2 का उल्लंघन पाये जाने पर उक्त उर्वरक को जप्ती करते हुए संबंधित को उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 तहत नोटिस देने की कार्रवाई की गई है। इसी प्रकार मेसर्स महावीर इंटरप्राईजेस गंज चौक राजनांदगांव के विक्रय परिसर का निरीक्षण में संबंधित फर्म द्वारा उर्वरक विक्रय कर कृषकों को रसीद प्रदान की जा रही है, परन्तु रसीद में कृषकों के हस्ताक्षर नहीं होने के कारण फर्म को उर्वरक निरीक्षक के द्वारा उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 तहत नोटिस जारी किया गया है।

भविष्य में और भी भव्य स्तर पर होगा इंटरनेशनल ओलम्पिक डे का आयोजन, खेल मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने प्रेषित किया अपना संदेश
राजधानी के स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा में संपन्न हुआ इंटरनेशनल ओलम्पिक डे का भव्य आयोजन

    रायपुर / शौर्यपथ / वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन खेलों को बढ़ावा देने केे लिए प्रतिबद्ध है और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में इस दिशा में लगातार कार्य किए जा रहे है। यह बात स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा में आयोजित इंटरनेशनल ओलम्पिक डे के समापन अवसर पर वन एवं जलवायु परिवर्तन, सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप ने कही। कार्यक्रम में खेल मंत्री श्री टंकराम वर्मा अपरिहार्य कारणों से राज्य के बाहर अन्यत्र कार्यक्रम में होने के कारण इस कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके, उन्होंने खेल संचालक के माध्यम से रायपुर खेल अकादमी के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं संप्रेषित की।
    मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने और इसके लिए पर्याप्त अधोसंरचना तैयार करने की मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की मंशा के अनुरूप तेजी से कार्य किया जा रहा है। खेल संचालनालय परिसर में 100 सीटर आवासीय अकादमी संचालित है, जिसमें अभी 30 सीटर आर्चरी के लिए है। इसके साथ ही इसमें अतिरिक्त सीटों में 25 सीटर आवासीय बालिका फुटबॉल अकादमी, 25 सीटर आवासीय हॉकी अकादमी एवं 20 सीटर बालिका एथलेटिक अकादमी जल्द संचालित करने का निर्णय खेल विभाग द्वारा लिया गया है।
    खेल मंत्री ने अपने संदेश में कहा कि इंटरनेशनल ओलम्पिक डे विश्व भर में 23 जून को मनाया जाता है। खेल विभाग ने प्रथम बार यह महत्वपूर्ण आयोजन किया, भविष्य में यह आयोजन बड़े स्तर पर किया जाएगा और राज्य के सभी खेल संघों, मीडिया, सीनियर खिलाड़ियों एवं खेल जगत के लोगों को इस आयोजन से जोड़ा जाएगा।
  आज आयोजित प्रतिस्पर्धा में बालिका फुटबॉल अकादमी की सीनियर एवं जूनियर खिलाड़ियों के मध्य संपन्न हुई। बालिका सीनियर वर्ग में डायनामोस प्रो टीम 1-0 से विजेता एवं रायपुर क्वीन्स टीम उपविजेता रहीं। बालिका जूनियर वर्ग में राजधानी रायडर्स 1-0 से विजेता एवं कैपिटल रायडर्स उप विजेता रहीं। सीनियर वर्ग में कु. गीतांजली तारक एवं जूनियर टीम की कु. दीपिका यदु ने 1-1 गोल मारकर अपनी टीम को जीत दिलायी। विजेता एवं उप विजेता टीम को मुख्य अतिथि के कर कमलों से ट्राफी प्रदान् किया गया।


   खेल संचालक श्रीमती तनुजा सलाम ने स्वागत उद्बोधन देते हुए बताया कि यह खेल विभाग के द्वारा इंटरनेशनल ओलम्पिक टीम का पहला आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ, जिसमें रायपुर स्थित बालिका फुटबॉल अकादमी, हॉकी एवं तीरंदाजी अकादमी, एथलेटिक अकादमी एवं दैनिक नियमित प्रशिक्षण के सभी खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन और उनकी उपलब्धियों को सेलीब्रेट करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया था।
  खेल संचालक ने बताया कि खेल विभाग की हॉकी अकादमी रायपुर के खिलाड़ियों ने राजनांदगांव में छत्तीसगढ़ स्टेट लेवल जूनियर चैम्पियशिप के फाइनल में जगह बनाई है ।

  दुर्ग / शौर्यपथ / नगर पालिक निगम।आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर राजस्व वसूली को लेकर दुर्ग निगम का अभियान आज रविवार को अवकाश के दिन भी जारी रहा। निगम के राजस्व विभाग अमला ने रविवार को बकायादारों के कार्यालय में बैठकर एवं घर-घर पहुंचकर राजस्व वसूली किया। राजस्व अधिकारी दुर्गेश गुप्ता व सहायक राजस्व अधिकारी शुभम गोइर नेतृत्व में वसूली को लेकर निगम अमला सुबह से सक्रिय रहा।सहायक राजस्व अधिकारी शुभम गोइर ने बताया कि बड़े बकायादारों से निरंतर संपर्क अभियान चलाया जा रहा है।इस कड़ी में आज बड़े बकायदारों से लगातार संपर्क किया गया है।सालों से टैक्स नही भुगतान करने वाले करदाताओ से टैक्स जमा करने कहा गया।आज रविवार अवकाश के दिन भी भ्रमण पर निकले उन्होंने सूर्या होटल यूजर चार्ज 2018 से बकाया 96000 रुपये भुगतान करने अप्रोच किया गया।संजय सायकल धमधा नाका में जांच किया गया।यहा नाप करके टैक्स जमा करना है। धमधानाका सुपर मार्केट का निरीक्षण किया गया।


यहा भी नाप करवाने की निर्देश दिया गया। टैक्स बढ़ेगा इनका संपत्ति कर की जांच की गई है।अपना मार्ट बाजार में सम्पति कर की जांच इस बाद आलू प्याज गोदाम में संपत्ति कर की जांच की गई।जांच में संपत्ति कर की राशि कम मिला, साथ मे इनके द्वारा 2017 से यूजर चार्ज नही दिया है।सोमवार को इनको नाप कर रिअसिसमेंट कर बिल डिमांड बना कर देना है।इसके अलावा वार्ड 59, कतुलबोर्ड में 2 जगह का कुल मिलाकर 11 लाख से अधिक का बकाया हैं।बड़े बकायादार सरिता खिचड़िया के निवास में संपर्क किया गया, इनका 6 लाख रुपये से अधिक बकाया है। ये सोमवार को कार्यालय में आकर करेगे।यदि नोटिस के बाद भी टैक्स जमा नहीं किया गया तो होटल में तालाबंदी की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि गणपति विहार के रहवासियों से कैम्प लगाकर टैक्स वसूली किया जा रहा है। निगम प्रशासन द्वारा निगम की दुकानों को किराए पर संचालित करने वाले दुकानदारों से भी वसूली को लेकर शिकंजा कसा जा रहा है। इसके लिए अलग से एक टीम बनाई गई है।बकायादारों को फोन करने के साथ साथ में इस वित्तीय वर्ष का 30 जून 2024 से पहले भुगतान की स्थिति में 6% छूट को जानकारी दी गई। संपत्ति कर का भुगतान करने नागरिकों से सम्पर्क किया जा रहा है।

 रायपुर / शौर्यपथ / आरंग में हुई माब लीचिंग के आरोपियों का संबंध भाजपा से है इसलिए अब तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि आरंग में हुई मॉब लीचिंग की घटना के आरोपियों का संबंध भाजपा से है इसीलिए पुलिस आरोपियों को बचाने के लिए कार्यवाही नहीं कर रही है। प्रदेश में अराजकता का माहौल है कानून व्यवस्था खराब हो चुकी है पुलिस प्रशासन अपने जिम्मेदारियां का ठीक से निर्भर नहीं कर रहा है अपराधियों को भाजपा नेताओं का संरक्षण है अपराधी बेलगाम घूम रहे हैं।
  प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि आरंग में हुई  घटना में तीन लोगों की हत्या कर दी जाती है इस घटना मे एक दर्जन से अधिक अराजक तत्वों ने पीट पीट कर तीन लोगो की हत्या कर दिया था। दहशत गर्दो ने सरेआम कुछ लोगो पर लाठियों डंडो और धारदार हथियार से हमला बोला था । इस गंभीर आपराधिक मामले मे पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ हत्या को मुकदमा 302 के तहत दर्ज करने के बजाय 304ए के तहत सदोष मानव बध का मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मामला हत्या का है सरकार हल्की धाराओं मे कार्यवाही कर दहशत गर्दो को संरक्षण दे रही है। भाजपा सरकार बताये की घटना के दोषियों को क्यों बचाया जा रहा है।
  प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि माब लीचिंग से तीन लोगों की मौत राज्य के माथे पर कलंक का टीका है। इस प्रकार का गिरोह बनाकर कानून को हाथ में लेने का दुस्साहस ऐसे लोगों के पास कहां से आया? सरकार को इसका जवाब देना चाहिये। इस घटना से जुड़े लोग किस संगठन से जुड़े है? सरकार इसका खुलासा करे तथा इस प्रकार का गिरोह बाजी पर अंकुश लगाये।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने  कहा कि यदि कोई व्यक्ति गलत काम कर रहा है तो उसके लिए बाबा साहब का बनाया गया संविधान है। उसके खिलाफ कानूनी कड़ी कार्यवाही होनी चाहिये, लेकिन गिरोह बाजी करके आतातायी संगठन बनाकर लोगों को रोकना, भयादोहन करना तथा भीड़ बुलाकर हिंसा फैलाना, किसी की हत्या करना सभ्य समाज में अस्वीकार्य है।प्रदेश की कानून व्यवस्था संभल नहीं रही है। सत्ता रूढ़ दल के लोग सत्ता के दंभ में अपराधियों को संरक्षण दे रहे है। जिसका दुष्परिणाम है कि राज्य में 6 महीने में ही अपराध का गढ़ बन गया है। चोरी, डकैती, हत्या, लूट, बलात्कार, माफियाराज, तस्करी, जुआ-सट्टा, नशाखोरी के अवैध कारोबार के बाद अब माब लीचिंग भी शुरू हो गयी है।

दुर्ग / शौर्यपथ / रविवार 23 जून को चंडी शीतला मंडल भाजपा द्वारा बैगापारा गोवर्धन चौक वार्ड नंबर– 5  में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का बलिदान दिवस मनाया गया। भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा श्यामा प्रसाद जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके त्याग,समर्पण और सेवा के कार्यों को याद किया गया। इस अवसर पर चंडी शीतला मंडल के अध्यक्ष श्री विजय ताम्रकार जी द्वारा मुखर्जी जी के जीवन में प्रकाश डाला गया।
  कार्यक्रम का संचालन महिला मोर्चा दुर्ग की जिला उपाध्यक्ष नीतू श्रीवास्तव जी द्वारा किया गया एवम आभार प्रदर्शन बूथ अध्यक्ष भरत पटेल जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष विजय ताम्रकार , नीतू श्रीवास्तव ,शीतल जांगड़े ,फारुख चौधरी ,अतुल पहाड़े ,तुलसी दास ,भरत पटेल ,श्याम लाल ,किशोर अहिवार,दुर्गा यादव,अनिल शर्मा, भरत पटेल,रजनी कश्यप,नित्या साहू,रानी सोनी, पप्पू पटवा,देवा यादव,तिलशी दास,रानी कश्यप शामिल हुवे।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)