
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।
शहरी सरकार के भ्रष्टाचार और विधायक के मौन रहने पर
जनता को याद आ रहा डॉ. सरोज पाण्डेय का कार्यकाल
दुर्ग / शौर्यपथ /
दुर्ग नगर पालिक निगम क्षेत्र में भ्रष्टाचार के ऐसे कई मामले सामने आ चुके है जो वर्तमान शहरी सरकार की निष्क्रियता का प्रतिक बन रहे है . गुमठी घोटाला , निगम कर्मचारियों द्वारा गुमठी पर कब्ज़ा , मुख्य मार्ग में अतिक्रमण और बाजार विभाग का मौन रहना , महाशिवरात्रि मेले स्थल पर वाहन पार्किंग ठेका में अवैध वसूली जिसमे बाजार विभाग द्वारा कार्यवाही के नाम पर सिर्फ नोटिस देना और मौन रहना . एक ही परिवार को अलग अलग नाम से दुकानों / गुमठी का आबंटन करना , आश्रय स्थल के आबंटन और जाँच में लापरवाही बरतना , बकरी पालन के नाम पर ठेकेदार के जानवरों के रखने कि व्यवस्था करना जैसे कई मामले लगातार सामने आ चुके है . निगम प्रशासन की कार्यवाही तो टालमटोल नजर आ रही है किन्तु अब ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शहरी सरकार भी ऐसे भ्रष्टाचार पर मौन समर्थन प्रदान कर रही है . इतने भ्रष्टाचार के मामले सामने आने के बाद भी शहरी सरकार का मौन रहना शहरी सरकार की छवि को धूमिल कर रहा है और कही ना कही पूर्व विधायक अरुण वोरा की निगम कार्य में हस्तक्षेप की बात को भी सिर्फ एक अफवाह का रूप दे रहा है . पिछले कई महीनो से निगम के कार्यो में यहाँ तक की निगम सरकार के प्रमुख महापौर से भी पूर्व विधायक की दुरी आज सभी के सामने है .
विधान सभा चुनाव में हुई हार के बाद पूर्व विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल की दुरी साफ नजर आ रही है . महापौर बाकलीवाल का अपना एक अलग ही गुट नजर आ रहा ऐसे में पूर्व विधायक अरुण वोरा आज महापौर के साथ कई नजर नहीं आ रहे जबकि महापौर बनाने में विधायक रहे अरुण वोरा का सबसे बड़ा योगदान है .
पूर्व विधायक के हस्तक्षेप ना करने के बावजूद भी निगम में भ्रष्टाचार पर महापौर और उनके परिषद् के द्वारा लगाम ना लगा पाना शहरी सरकार की निष्क्रियता दर्शा रही है . सत्ता पक्ष के साथ साथ ऐसी स्थिति विपक्ष की भी है विपक्ष के कई पार्षद निगम में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठा चुके है किन्तु विपक्ष के मुखिया जनप्रतिनिधि के रूप में वर्तमान में विधायक गजेन्द्र यादव है और प्रदेश में भाजपा की सरकार है बावजूद इसके उनकी आवाज भी कही गुम हो गई .
हाल ही में सब इंजिनियर संजय ठाकुर पर ठेकेदार से कमीशन लेकर बिल बनाने की बात और इस मामले पर लिखित में शिकायत वार्ड 29 के पार्षद अरुण सिंह ने भी की परन्तु निगम में हो रहे भ्रष्टाचार पर ना तो महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा कोई आवाज उठाया जा रहा और ना ही विधायक गजेन्द्र यादव द्वारा किसी भी तरह के सख्त निर्देश दिए जा रहे है एक तरफ प्रदेश सरकार विष्णु के सुशासन की बात कर रही वही दुर्ग विधान सभा क्षेत्र जो कि निगम क्षेत्र के समकक्ष है कही भी सुशासन नजर नहीं आ रहा .
भ्रष्टाचार के बीच अब आम जनता को याद आ रहा डॉ. सरोज पाण्डेय का कार्यकाल
निगम में इतने ज्यादा भ्रष्टाचार के मामले सामने आने के बाद और किसी भी मामले पर कोई कार्यवाही का ना होना निगम प्रशासन की कार्य प्रणाली की निष्क्रियता को तो दर्शा रहा वही अब शहर की जनता को एक बार फिर डॉ. सरोज पाण्डेय का कार्यकाल याद आ रहा जिनके कार्यकाल में आम जनता के हितो के लियेशाहर को सुन्दर बनाने के लिए , कार्यो की गुणवत्ता तथा निगम में सुशासन की दिशा में कदम बढ़ाने जो कार्य डॉ. सरोज पाण्डेय ने किया वो कार्य उनके बाद किसी महापौर द्वारा नहीं हुआ . अच्छे कार्यो कीई याद के रूप में डॉ. सरोज पाण्डेय के कार्यो का याद किया जाना शहर के वर्तमान जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों के लिए एक संकेत डे रहा कि खुर्सी का खेल अच्छे कार्यो से ही लम्बे समय तक स्थाई रहता वरना लोकतंत्र है पांच साल यु ही गुजर जाते है.
जलसंकट से निपटने के लिए पुलगांव स्थित तालाब का किया जा रहा है गहरीकरण,ताकि बारिश की पानी को सहजा जा सके
दुर्ग / शौर्यपथ / आयुक्त लोकेश चन्द्राकर द्वारा नगर निगम क्षेत्र में बारिश के पूर्व तालाबों की सफाई के अभियान का प्रतिदिन नियमित निरीक्षण किया जा रहा है। आज इस क्रम में नगर निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 59 के तहत शीतला तालाब की सफाई अभियान निरीक्षण के बाद उन्होंने पुलगांव स्थित तालाब की सफाई के साथ कर रहे गहरीकरण कार्य का निरीक्षण किया।बारिश पूर्व बरसाती पानी को बचाने की कवायद शुरू हो गई है।वार्ड क्रमांक 55 पुलगांव के तालाब की गहरीकरण का कार्य शुरू हो गया है।
बता दे कि वार्ड क्रमांक 55 में स्थित तालाब के पानी को निकाल कर गहरीकरण का कार्य स्थानीय पार्षद एवं जन सहयोग के माध्यम से किया जा रहा है।इस दौरान आयुक्त ने तालाब के आस पास लगी हुई झाड़ियां की कटिंग आदि करने के निर्देश दिये।तालाब गहरीकरण कार्य शुरू हो गया हैं।ताकि बारिश की पानी को सहजा जा सके। नगर निगम ने द्वारा लगातार शहर के तालाबों का निरीक्षण किया जा रहा है।आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली के साथ किया।नगर निगम स्वास्थ्य विभाग द्वारा शीतला तालाब में विगत 2- 3 दिनों से प्रतिदिन सफाई अभियान कार्य प्रगति पर है।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने तालाब की वर्तमान सफाई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया एवं इसी प्रकार तालाब की सफाई व्यवस्था समाज हित में पर्यावरण संरक्षण हेतु कायम रखा जाना सुनिश्चित करने कहा।आयुक्त ने सभी सफाई दरोगा को नगर निगम सीमा क्षेत्र स्थित सभी तालाब की जोन स्तर पर वर्षा पूर्व समाज हित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से सुव्यवस्थित सफाई करवाने के निर्देश दिये है। नगर निगम क्षेत्र के तालाबों को संवारने का काम किया जा रहा है। इसी के तहत बारिश पूर्व बारी-बारी शहर के सभी तालाबो की साफ-सफाई के निर्देश अधिकारी को दिए।
उल्लेखनीय है कि आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने दुर्ग निगम क्षेत्र अंतर्गत आने वाले तालाबों को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य करने व वहां उन्होंने तालाब के आसपास के पूरे परिसर की सघन सफाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा तालाब परिसर के आस पास विशेष सफाई कर पौधे लगाए ताकि पौधे बड़े होकर छांव प्रदान करे।उन्होंने प्रतिदिन शहर क्षेत्र के सभी तालाबो के आसपास के क्षेत्र की सघन सफाई करने की बात कही और कहा कि तालाबो की साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखें ताकि घूमने आने वालों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। लोग यहां घूमने के लिए आ सकें।
रिसाली / शौर्यपथ / आयुक्त मोनिका वर्मा ने भवन निर्माण की आड़ में नाली के ऊपर सामाग्री रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए है। निगम कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए रूआबांधा से निर्माण सामाग्री ईट, रेत को जब्त भी किया। वहीं स्वास्थ्य विभाग ऐसे लोगों की सूची तैयार कर रहा है जो निर्माण सामाग्री को नाली पर रख पानी निकासी को अवरूद्ध कर दिया है।
निगम आयुक्त ने बारिश के पहले नाला और मुख्य नाली की सफाई प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए है। मुख्य नाला की सफाई चैन माउंटेन मशीन से की जा रही है। आयुक्त मोनिका वर्मा ने स्पष्ट निर्देश दिए है कि पानी निकासी के संसाधन में आड़े आने वाले के खिलाफ निगम सख्ती से पेस आए। इसी तारतम्य में निगम कर्मियों ने वार्ड 3 निवासी अखिलेश जैन को नाली पर से भवन निर्माण सामाग्री हटाने के नोटिस का हल्के में लेने से जब्ती कार्रवाई की।
मल्बा अच्छे से निकाले
आयुक्त मोनिका वर्मा नाला सफाई कार्य का निरीक्षण की। प्रगति नगर नाला का सफाई कार्य देखी। उन्होंने निर्देश दिए कि नाला से बड़ा-बड़ा पत्थर भी निकाले। ताकि पानी निकासी अच्छे से हो।
नोटिस जारी करने दिए निर्देश
माॅर्निंग विजिट करते आयुक्त मोनिका वर्मा सीधे प्रगति नगर सड़क 8 पहुंचे। यहां निर्माणधीन मकान का भवन निर्माण सामाग्री नाली पर रखना पाया गया। उन्होंने राजस्व विभाग को तत्काल मकान मालिक की खोजबीन कर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। नाली जाम होने की वजह से पानी निकासी का संसाधन पूरी तरह से अवरूद्ध हो चुका है।
दुर्ग / शौर्यपथ / महामानव मल्टीपर्पस सोसायटी भिलाई द्वारा सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण शिविर भारतीय बौद्ध महासभा पं.क्र.-1119 डॉ बाबासाहेब आंबेडकर सांस्कृतिक भवन सेक्टर -6 भिलाई तथा बौद्ध कल्याण समिति बुद्ध भूमि कोसा नगर भिलाई के संयुक्त तत्वावधान में दो स्थानों में 10 वर्ष के ऊपर के बच्चों व युवाओं को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया गया।
सेल्फ डिफेंस कि तकनीकी के बारे में बताया गया तथा शिविर में मनोवैज्ञानिक,बौद्धिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाना भी सिखाया गया। यह शिविर सेन्साई देवेन्द्र बंसोड के मार्गदर्शन में पुलकित चौहान ने प्रशिक्षण दिया।
महामानव मल्टीपर्पस सोसायटी के अध्यक्ष आशीष चौहान, संयोजक नमेश्वरी सोनपिपरे , शैलेन्द्र भगत, प्रवीण वासनिक, इंदू उके के सहयोग से यह शिविर आयोजित किया गया । प्रज्ञा वंजारी,सिमरन उके ,सागर सोनपिपरे,आव्दिक बंसोड, सुप्रिया मेश्राम, नाव्या शेंडे , श्रध्दा वासनिक , प्रणय रंगारी,पावरना मेश्राम ने तकनीकी प्रशिक्षण मे सहयोग दिया । उपरोक्त कार्यक्रम कि जानकारी संस्था कि सचिव सुनीता पटेल द्वारा दी गई।
व्यापारी जीएसटी के अनियमिता से परेशान कई बार गुहार लगाने के बाद भी केंद्र ने सुध नहीं लिया
रायपुर/ शौर्यपथ / प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील और शुक्ला ने कहा कि भाजपा नेता के द्वारा व्यापारियों को टैक्स चोर कहना निंदनीय है ये वही व्यापारी हैं जिनके द्वारा दिये गए टैक्स से राज्य का खजाना भरता है और विकास कार्य होता है। व्यापारी वर्ग लगातार अनियमित जीएसटी से परेशान और हताश होकर केंद्र सरकार से कई बार गुहार लगाये हैं कई सुझाव दिए हैं लेकिन उसे पर केंद्र सरकार ने अमल नहीं किया है और आज जो जीएसटी का छापा व्यापारियों के यहां पड़ रहा है यह सिर्फ भाजपा के वसूली के लिए पड़ रहा हैं।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि जिस समय जीएसटी लागू किया गया इस दौरान कांग्रेस ने जीएसटी के कई स्लैब और इसके कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए थे और पूरे देश में व्यापारी वर्ग भी इसके खिलाफ रहे हैं। जीएसटी के विषय पर अब तक 3000 से अधिक सुधार किया गया है। उसके बावजूद जीएसटी की समस्या निरंतर बनी हुई है। भाजपा नेता जीएसटी को लेकर अपनी केंद्र सरकार की नाकामी को ढकने के लिए अब सीधा-सीधा व्यापारी को ही टैक्स चोर कह रहे है।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद चुनाव के लिए व्यापारी बिल्डर उद्योगपतियों पर दबाव डालकर वसूली किया जा रहा है और इसके लिए सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहे हैं। भाजपा नेता व्यापारी बिल्डर उद्योगपतियों को धमका रहे हैं। लगातार शिकायतें मिल रही है।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस ने व्यापारियों के इस समस्या को समझते हुए केंद्र में सरकार बनने पर जीएसटी का सरलीकरण और सुविधाजनक बनाने का वादा किया है। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद व्यापारियों को अनियमित जीएसटी से राहत मिलेगा वह व्यापारियों से हो रही अवैध वसूली बंद होगी।
नवागढ़ / शौर्यपथ / नगर के बीचों बीच बहने वाले छोइहा नाला में गंदगी एवं दुर्गंध को दुर करने के लिए करोड़ो की लागत से नहर एवं सड़क निर्माण कार्य किया गया है लेकिन नगरवासियों को गन्दगी से मुक्ति मिलते नजर नही आ रही। स्थिति यह है कि इस नहर निर्माण को 04 साल से भी ज्यादा बीत जाने के बाद भी नगर पंचायत अथवा विभाग द्वारा आजतक कोई सफाई कार्य नही कराया गया। जिसके चलते नहर के अंदर 10-12 फिट तक बड़ी-बड़ी झाड़ियां व घास उग आई है। हालत ऐसी हो गई है कि नहर के अंदर बड़ी-बड़ी झाड़ियों का ऐसा जाल बन गया है कि यदि कोई मवेशी जानवर नहर में गिर जाए तो निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है।
उल्लेखनीय है कि जल संसाधन विभाग के अंतर्गत छोइहा नाला बाढ़ सुरक्षा कार्य हेतु छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 1143.34 लाख की स्वीकृति दी थी। जिसका उद्देश्य गन्दे नाले को नहर बनाना एवं ऊपर सड़क के रूप में नया स्वरूप देना था। जिसके पहले फेस का काम को पूरे हुए 04 साल बीत चुके है। जिस स्थिति में जल संसाधन विभाग ने काम छोड़ा था। उसके पश्चात किसी ने भी दोबारा इस नहर की ओर झांका नहीं है। प्रशासन की लापरवाही के चलते धीरे-धीरे झाड़ियों ने नहर के अंदर ऐसा जंगल बना लिया है कि यदि कोई अनहोनी हो भी जाती है तो उसका भी पता लगाने में बड़ी दिक्कत हो जाएगी।
1260 मीटर नहर,शहर के घरों व नालियों का जाता है पानी
नवागढ़ शहर के छोईहा नाला में शहर की समस्त गंदगी नालियों से प्रवाहित होती है। पहले जमाव के कारण नगरवासी दुर्गंध एवं प्रदूषण के कारण परेशान रहते थे। बरसात में अत्यधिक वर्षा व बाढ़ की स्थिति में नाले का गंदा पानी आवासी क्षेत्रों में फैलने के कारण महामारी फैलने की आशंका भी बनी रहती थी। जिससे निजाद पाने के लिए नाले के प्रोटेक्शन कार्य के तहत मुख्य बाजार क्षेत्र के 400 मीटर की लंबाई में नाला अंडरग्राउंड बनाया गया है। साथ ही छीरहा रोड तक कुल लंबाई 860 मीटर तक दोनों तरफ कंक्रीट दीवाल व मिट्टी कार्य से नाले को नहर बनया गया। कार्य की कुल लंबाई 1260 मीटर है।
बदबू परेशान लोगो मे आक्रोश
स्थानीय धनीराम निर्मलकर, अवतार यादव, मोनू पाल आदि ने कहा कि प्रशासन द्वारा साफ सफाई के नाम पर लाखों रुपये खर्च किए जाते हैं लेकिन सफाई कहीं नहीं है। जिसका खामियाजा लोगों को ही भुगतना पड़ता है। नहर में गंदगी व बदबू इतनी है कि नजदीक रहने वालों का जीना भी मुश्किल है। नागरिकों का कहना है कि बरसों से छोइहाँ नाला नहर में जमा गंदगी से इस कदर बदबू आ रही है कि नहर के आसपास बसी बस्तियों के लोगों को बीमारी होने का भी खतरा बढ़ गया है। साफ सफाई का काम जल्द शुरू होना चाहिए।
राजनीतिक दलों के श्रेय लेने के चक्कर मे सफाई छूटी
लोगों का कहना है कि राजनीतिक दालों के जनप्रतिनिधियों में कोई नहर निर्माण का स्वीकृति कराने तो कोई शासनकाल में नहर बनने का का श्रेय मात्र लेते रहे, लेकिन किसी ने भी नहर की सफाई की ओर ध्यान नहीं दिया। निकाय के अधिकारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों के भी उदासीनता का परिणाम नगर वासियों को भुगतना पड़ रहा है। नगर में इतने बड़े प्रोजेक्ट का काम होने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है।
" नहर की संरचना इस प्रकार बनाई गई है के जेसीबी का अंदर जाना बहुत मुश्किल है। निकाय जो संभव हो सके नहर की सफाई के लिए प्रयास करेगी।"
टीआर चौहान
सीएमओ नगर पंचायत नवागढ़।
राजनांदगांव / शौर्यपथ / कलेक्टर संजय अग्रवाल आज अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में आयोजित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए। कलेक्टर अग्रवाल ने सभी खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण शिविर में खिलाडिय़ों ने विभिन्न खेलों की बारीकियां सीखी है, जिससे वे अपने खेल प्रतिभा को और अधिक निखार सकते हैं। जिले में इस तरह के प्रशिक्षण शिविर से खेल का वातावरण बनेगा और नए खिलाडिय़ों का रूझान खेलों की ओर होगा। जिससे प्रदेश व देश को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मिलेंगे। उन्होंने कहा कि खेल से शरीर स्वस्थ रहता है। इससे टीमवर्क और नेतृत्व की भावना बढ़ती है। खेल के माध्यम से जीवन में ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने प्रशिक्षण शिविर के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति को बधाई दी। कलेक्टर ने प्रशिक्षकों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग ए एक्का ने बताया कि ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 1 से 15 मई 2024 तक किया गया। 21 दिनों तक चले नि:शुल्क ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में खिलाडिय़ों को निर्धारित खेल मैदानों पर खेल संघों, प्रशिक्षकों, अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय खिलाडिय़ों, वरिष्ठ खिलाडिय़ों द्वारा हॉकी, तीरंदाजी, नेटबॉल, फुटबॉल, कराते, व्हॉलीबॉल, हैण्डबॉल, थ्रो बॉल, कबड्डी, खो-खो, भारोत्तोलन, सॉफ्टबॉल, लॉन टेनिस एवं एथलेटिक्स कुल 14 खेल विधाओं में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में बालक एवं बालिका वर्ग में कुल 1158 खिलाड़ी शामिल हुए।
इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा, आरआई राजनांदगांव श्री लोकेश कुमार कसेर, छत्तीसगढ़ हॉकी संघ के अध्यक्ष फिरोज अंसारी, अंतर्राष्ट्रीय व्हॉलीबॉल खिलाड़ी श्रीमती रेखा पदम, जिला कीड़ा अधिकारी श्रीमती उषा चटर्जी, मंच संचालन शैलेन्द्र तिवारी, अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे, जन्मेजय सिंह बहादुर, श्रेयांस बहादुर,अभिषेक खण्डेलवाल, जिला भारोत्तोलन संघ के सचिव अशोक श्रीवास, भारोत्तोलन कोच दिग्विजय स्टेडियम अजय लोहार, कराते कोच ममता नगर कमल पूजन, कराते कोच कस्तुरबा महिला मण्डल दुर्गेश साहू, खेलो इंडिया लघु केन्द्र हॉकी कोच अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम शकील अहमद, हॉकी कोच साई अमित माथुर, व्हॉलीबॉल कोच स्टेट स्कूल श्रीमती संध्या पदम, कबड्डी कोच कमला कॉलेज ललित साहू एवं हरिश साहू, नेटबॉल कोच अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम जानकी शरण कुशवाहा एवं भोजराज साहू, तिरंदाजी कोच अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम श्री राहूल साहू, फुटबॉल कोच बजरंगपुर नवागांव दरवेश कामड़े, फुटबॉल कोच विज्ञान महाविद्यालय किशोर माहेश्वरी, फुटबॉल कोच वाईडनियर स्कूल राजेश निर्मलकर, लॉन टेनिस कोच अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम अंकुर सिंह, हैण्डबॉल कोच स्टेट स्कूल रज़ा कुरैशी, थ्रो बॉल कोच स्टेट स्कूल गितेश बन्धे, एथलेटिक्स कोच शंकरपुर शैलेन्द्र तिवारी, व्हॉलीबॉल संघ के आबिद बेग, टैक्निशियन हॉकी संघ कृष्णा यादव सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे।
मुंगेली / शौर्यपथ / श्रवण बाधित दिव्यांग बालिकाओं को विशेष विद्यालय धमतरी में कक्षा पहली से 10वीं तक निःशुल्क आवासीय शिक्षा दिया जा रहा है। वर्तमान सत्र से 11वीं एवं 12वीं की बालिकाओं को भी निःशुल्क आवासीय शिक्षा का लाभ दिया जाएगा। समाज कल्याण विभाग के उप संचालक शारदा जायसवाल ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 में 06 से 14 वर्ष की श्रवण बाधित दिव्यांग बालिकाओं को कक्षा पहली से नौवीं एवं 16 वर्ष की श्रवण बाधित दिव्यांग बालिकाओं को कक्षा 11वीं में प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को जन्म प्रमाण पत्र, विशिष्ट पहचान पत्र, आधार कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र, 10 नग पासपोर्ट फोटो, ब्लड ग्रुप, बैंक पासबुक, राशनकार्ड, पहचान का निशान, सिकलसेल या अन्य बीमारी की जानकारी और अध्ययनरत होने पर स्थानांतरण प्रमाण तथा पिछली कक्षा की अंकसूची की छायाप्रति प्रस्तुत करना होगा। प्रवेश के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए अधीक्षक श्रीमती उमा देवागंन 7869582318, 6266085335 एवं शाला प्रवेश प्रभारी श्री बसंत कुमार साहू 8962930574 से सम्पर्क किया जा सकता है।
मुंगेली / शौर्यपथ / कलेक्टर राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में उपार्जित धान के उठाव के संबंध में नोडल अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने समितिवार धान के उठाव के संबंध में विस्तार से जानकारी ली तथा धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए पथरिया विकासखण्ड के तकनीकी सहायक श्री पंकज गोयल को शोकॉज नोटिस जारी करने तथा प्रभार बदल कर संलग्न करने के निर्देश दिए। साथ ही सहायक खाद्य अधिकारी श्री संदीप पाण्डेय एवं खाद्य निरीक्षक श्री राहुल श्रीवास को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्रों में उठाव की स्थिति के संबंध में जानकारी लेते हुए शेष धान का शीघ्र ही शतप्रतिशत उठाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अब तक धान का उठाव, जारी डी. ओ., उठाव हेतु समितियों में शेष धान आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी ली। कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को धान के उठाव के कार्य को प्राथमिकता से करने के निर्देश देते हुए दो टूक कहा कि धान उठाव कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को इस कार्य में पूरी सक्रियता से काम करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समितियों का दौरा करने तथा उठाव कार्य में किसी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल एसडीएम एवं उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के लिए कहा।
सहायक पंजीयक सहकारिता हितेश श्रीवास ने बताया कि जिले में अब तक 54 लाख 48 हजार क्विंटल से अधिक धान का उठाव कर लिया गया है, जो लगभग उपार्जित कुल धान का 97 प्रतिशत से अधिक है। वहीं 01 लाख 36 हजार क्विंटल धान का उठाव शेष बचा है। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर गिरीश रामटेके, तीनों अनुविभागों के एसडीएम, जिला विपणन अधिकारी शीतल भोई, सीसीबी नोडल संतोष सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
रिसाली / शौर्यपथ /
निगम आयुक्त मोनिका वर्मा ने उस अपार्टमेंट के पदाधिकारियों को थैंक्स कहा जो गीला व सूखा कचरा अलग-अलग कर दे रहें है। वहीं कुछ पदाधिकारियों को सीख लेने की हिदायत दी। उन्होंने मंगलवार को नगर पालिक निगम रिसाली क्षेत्र में बने अपार्टमेंट सोसायटी के पदाधिकारियों की बैठक ली।
आयुक्त मोनिका वर्मा ने लगभग 20 दिनों की समझाईस के बाद भी गीला और सूखा मिक्स कचरा देने वाले चिन्हित अपार्टमेंट के पदाधिकारियों को चर्चा पे बुलाया। उन्होंने अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कचरा अलग-अलग नहीं देते है तो निगम कर्मी कचरा नहीं उठाऐंगे। कचरा नाली व खुले स्थान में फेंकते पाए गए तो एक्ट के तहत जुर्माना कार्यवाही की जाएगी। इस बैठक में निगम सचिव रोहित साहू, कार्यपालन अभियंता सुनील दुबे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
पानी की समस्या होने पर टैंकर से आपूर्ती
अपार्टमेंट में बने सोसायटी के पदाधिकारियों का कहना था कि गर्मी में ग्राउंड वाटर लेबल नीचे चला गया है। पानी की तकलीफ हो रही है। आयुक्त ने कहा कि जिस अपार्टमेंट में पानी की कमी है वहां निगम टैंकर से पेयजल आपूर्ती करेगा।
इन अपार्टमेंट को चेतावनी
मधुरिशा हाईट फेस-3 ,आकृति रेसिडेन्सी ,शिल्प गंगा
आर.बाी. निवास ,द डस्टीनेशन
दीप वैली ,न्यू पलाश टावर
मधुरिशा हाईट फेस-2
सहयोग करने पर आयुक्त ने इन्हें कहा थैंक्स
मयूरी हाइट्स ,गार्डन
आकृति एक्सोटिका ,बाला जी
शिल्प सागर ,बसेरा
आशा अपार्टमेंट ,दीप अपार्टमेंट
द वेव अपार्टमेंट
-राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा मेें सुनिश्चित करें
-कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों की ली समीक्षा बैठक
दुर्ग / शौर्यपथ / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने राजस्व प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समयावधि मेें सुनिश्चित करने को कहा। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को विशेष अभियान चलाकर 15 जून के भीतर राजस्व संबंधी प्रकरणों का निराकरण करने के सख्त निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने जिले में राजस्व संबंधित होने वाली गतिविधियों की गहन समीक्षा की।
बैठक में उन्होंने सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों, तहसीलदारों से राजस्व संबंधी लंबित मामलों की जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश देते हुए लंबित प्रकरणों को शीघ्र पूर्ण करने को कहा। उन्होंने विवादित नामांतरण, विवादित खाता विभाजन एवं नक्शा सुधार के कार्यों को समितियों से जानकारी लेकर नंबरदार के साथ पटवारी से समन्वय कर खाता विभाजन के कार्यों को सुनिश्चित करने कहा। बैठक में कलेक्टर ने बंटवारा, सीमांकन, व्यपवर्तन, नामांतरण, खाता विभाजन सहित सभी राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की।
कलेक्टर ने नक्शा बटांकन के कार्यों के संबंध में तहसीलदारों को निर्देशित किया कि मैदानी क्षेत्रों का निरीक्षण कर जमीन की वस्तुस्थिति जांच कर नक्शा बंटाकन किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने शासकीय एवं सामाजिक संस्थाओं को भूमि का आबंटन हेतु प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली। सामाजिक संस्थाओं से संबंधित जमीन के मामलों को भी शीघ्रता से समय सीमा के भीतर पूर्ण करने कहा। उन्होंने अधिकारियों को सामाजिक संस्था का परीक्षण करने को कहा, ताकि एक समाज को एक ही जमीन आबंटित हो सके।
बैठक के दौरान उन्होंने वृक्ष कटाई के अनुमति हेतु प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार कार्रवाई करते हुए प्रकरणों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को जल भराव की स्थिति वाले स्थानों सहित स्कूल, आंगनबाड़ी इत्यादि क्षेेत्रों का निरीक्षण कर मरम्मत करने को कहा, ताकि बारिश के समय जल भराव की स्थिति उत्पन्न न हो। भीड़-भाड वाले जगहों के सूखे वृक्ष एवं दीवार जो गिरने की स्थिति में है, उसे बारिश से पूर्व मरम्मत करने को कहा। साथ ही जर्जर स्कूल भवनों का बारिश के पूर्व ही जीर्णोद्धार किए जाने को कहा।
कलेक्टर ने सभी तहसीलदार को तहसील परिसर को साफ-सुथरा, हरा-भरा एवं सुव्यवस्थित रखने को कहा। इसके अलावा उन्होंने भू-अर्जन के लंबित प्रकरणों एवं मुआवजा भुगतान, भारतमाला परियोजना, राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के अंतर्गत प्राकृतिक आपदा से मृत व्यक्तियों की जानकारी और वसूली की मासिक जानकारी की विस्तार से समीक्षा की।
गर्मी में पेयजल आपूर्ति पर दें विशेष ध्यान
कलेक्टर सुश्री चौधरी ने जिले में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने कहा। पेयजल से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या आने पर निदान करने के निर्देश दिए। जिन स्थानों में पानी की समस्या आ रही है एवं जहां लीकेज पानी की पाईप लाईन नाली में जा रही है ऐसे क्षेत्रों का निरीक्षण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने प्राथमिकता से लीकेज पेय जल पाईप लाइन्स की मरम्मत एवं पेयजल के वैकल्पिक सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर ए.डी.एम. अरविंद एक्का, भिलाई नगर निगम आयुक्त देवेश ध्रुव, संयुक्त कलेक्टर हरवंश मिरी, डिप्टी कलेक्टर दीपक निकुंज, लवकेश ध्रुव, एसडीएम दुर्ग मुकेश रावटे, एसडीएम धमधा सोनल डेविड, एसडीएम भिलाई-3 महेश राजपूत सहित सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार एलएलआर उपस्थित थे।