
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।
दुर्ग।शौर्यपथ / जिले के विभिन्न गांवों के दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड के विद्यार्थियों ने मेरिट में आकर इतिहास रचा है। ये सभी मेरिटधारी बच्चे पिछड़ी जाति के सामान्य परिवार के संघर्षशील बच्चे हैं। अगासदिया के अध्यक्ष डॉ. परदेशीराम वर्मा सदस्य बद्रीप्रसाद पारकर एवं मुनीलाल निषाद ने क्रमश: स्मृति नगर, जेवरा सिरसा एवं रसमड़ा जाकर मेधावी बच्चों को दुपट्टा, पुस्तकें, सम्मान पत्र एवं कलम देकर सम्मान किया। जेवरा सिरसा गांव की भावना साहू के पिता फल की दुकान लगाते हैं। भावना ने बारहवीं में प्रवीण्य सूची में स्थान बनाया। वह कामर्स विषय लेकर आगे बढ़ रही है।
खालसा पब्लिक हायर सेकेण्डरी के छात्र यशंवत कुमार पारकर ने मेरिट में दसवें स्थान प्राप्त किया। लेखराम पारकर के पुत्र यशवंत ने दसवीं बोर्ड में मेरिट में स्थान बनाया । यशवंत के पिता होटल व्यवसायी है। यशवंत रसमड़ा गांव से प्रतिदिन दुर्ग पढऩे आता था । वह बायलाजी विषय लेकर आगे की पढ़ाई करेगा। इन मेरिट में आये बच्चों के साथ स्मृति नगर निवासी कुणाल पाटकर दसवी में
91त्न अंक प्राप्त किया । सी.बी.एस.सी. पाठ्यक्रम में पढऩे वाले कुणाल को गणित में सौ प्रतिशत अंक मिला है । कुणाल के पिता प्रदीप पारकर इंजीनियर है। तीनों बच्चों को अगासदिया परिवार ने सम्मानित किया ।
एनएसपीसीएल की ठेका कंपनी में था कार्यरत परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार
भिलाई / शौर्यपथ / स्टोर पारा पुरैना में रहने वाले एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। दरअसल युवक झारखंड का निवासी था जो कि पुरैना के एनएसपीसीएल में ठेका एजेंसी के जरिए नौकरी कर रहा था। युवक स्टोरपारा में एक किराए के मकान में रह रहा था। घटना 19 मई की बताई जा रही है। रात को वह चाय पीने बाहर निकला इस दौरान तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सोमवार को उसकी मौत हो गई। इसके बाद युवक के शव को सुपेला शास्त्री अस्पताल पीएम के लिए लाया गया। झारखंड से भिलाई पहुंचे मृतक के परिजनों ने इस पूरे मामले में न्याय की गुहार लगाई है।
मिली जानकारी के मूल रूप से झारखंड निवासी गौरी शंकर (33) एनएसपीसीएल की ठेका कंपनी गोबी में कार्यरत थे। वह स्टोर पारा में किराए के मकान में रहता है। 19 मई की रात 8:30 बजे चाय पीने के लिए बाहर गया हुआ था तभी तेज रफ्तार टाटा पिकअप ने उन्हें ठोकर मारी। हादसा इतना जोरदार था कि गौरी शंकर लहूलुहान हो गया। उसका काफी खून भी बह गया। आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। वहीं हादसे की सूचना परिजनों को दी गई। 20 मई को गौरी शंकर की मौत हो गई। इधर परिजन भी भिलाई पहुंच गए।
मंगलवार की सुबह मृतक के शव को सुपेला शास्त्री अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। इस दौरान मृतक के परिजनों का बुरा हाल था। परिजनों ने बताया कि गौरी शंकर के दो बच्चे हैं और उसकी पत्नी गर्भवती है। परिजनों का कहना है कि गौरी शंकर की मौत से उनके परिवार पर दुखों पहाड़ टूट पड़ा है। परिवार का सहारा छिन गया। परिजनों ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। वहीं इस मामले में पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने का आश्वासन परिजनों को दिया है।
रायपुर / शौर्यपथ / रायगढ़ के स्कूली बच्चे समर कैंप के दौरान आयोजित किए गए शैक्षणिक भ्रमण में स्टील प्लांट और पावर प्लांट देखकर हुए रोमांचित। जिला प्रशासन रायगढ़ की पहल पर शासकीय स्कूल के बच्चों को स्टील प्लांट का भ्रमण कराया गया। भ्रमण के दौरान स्कूली बच्चों को स्टील उत्पादन से जुड़ी पहलुओं की बारीकी से जानकारी दी गई तथा स्टील प्लांट का अवलोकन कराया गया। इन बच्चों ने पावर प्लांट का भी भ्रमण किया।
इस अवसर पर स्टील पावर प्लांट के तकनीकी विशेषज्ञों के द्वारा बच्चों को रॉ मैटेरियल उत्पादन, रॉ मैटेरियल्स एरिया, ओर से आयरन बनाने की प्रोसेस, ऑक्सिजन प्लांट, लम्बी रेल पात बनाने की विधि, लोहे से प्लेट बनाने, लोहे और कोयले की मिक्सिंग, कीलन, कोल वासरी आदि को प्रत्यक्ष दिखाया और इसके बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
गौरतलब है कि राज्य शासन के निर्देशानुसार सरकारी स्कूलों में समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। रायगढ़ जिला कलेक्टर श्री कार्तिकेय गोयल के निर्देश एवं मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में 09 दिवसीय समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। रायगढ़ जिले में कलेक्टर के विशेष पहल पर विशेष समर कैंप कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय शैक्षिक भ्रमण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में रायगढ़ शहरी क्षेत्र में शासकीय हाई स्कूल चांदमारी, स्वामी आत्मानंद चक्रधर नगर, हाई स्कूल राजीव गांधी नगर, हायर सेकंडरी स्कूल जूट मिल, शासकीय नटवर, हायर सेकंडरी कन्या शाला स्कूल के लगभग 100 से अधिक बच्चों एवं मार्गदर्शक शिक्षकों ने आज स्टील एवं पावर प्लांट का भ्रमण कर विभिन्न प्रकार की मशीनों प्रक्रिया उत्पादन आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रत्याशियों एवं निर्वाचन अभिकर्ताओं को उपलब्ध कराया जाएगा कैल्कुलेटर
रायपुर / शौर्यपथ / मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबासाहेब कंगाले ने सभी जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतगणना के दिन मतगणना केंद्रों में पासधारी अभ्यर्थियों, निर्वाचन अभिकर्ताओं और मतगणना अभिकर्ताओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मतगणना हॉल के भीतर मतगणना के परिणाम का योग करने के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ता को एक-एक एनालॉग केल्कुलेटर प्रदान करने की व्यवस्था करने को कहा है।
मतगणना हॉल के भीतर पासधारी अभ्यर्थियों, निर्वाचन अभिकर्ताओं व मतगणना अभिकर्ताओं को कोरा कागज, मतपत्र लेखा प्रारूप 17सी भाग-1 की प्रति, रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्रदाय किए गए ईवीएम और वीवीपैट की सूची जो विभिन्न मतदान केन्द्रों में प्रयोग में लाई गई है तथा प्लास्टिक पेन या पेंसिल ले जाने की अनुमति रहेगी। मतगणना परिसर के बाहरी गेट पर खान-पान की व्यवस्था के लिए अभ्यर्थी/निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा नियुक्त व्यवस्थापक के माध्यम से भोजन पैकेट उपलब्ध कराया जाएगा, जिसे मतगणना हॉल के भीतर नियुक्त किसी एक मतगणना अभिकर्ता द्वारा प्राप्त कर अन्य मतगणना अभिकर्ताओं को प्रदान किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को अभ्यर्थियों और निर्वाचन अभिकर्ताओं को इन व्यवस्थाओं से अवगत कराने के साथ ही इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के भी निर्देश दिए हैं।
मतगणना हॉल के भीतर ये सामग्री ले जा सकेंगे पासधारी अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता एवं मतगणना अभिकर्ता
कोरा कागज, मतपत्र लेखा प्रारूप 17सी भाग-1 की प्रति, रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्रदाय किए गए ईवीएम और वीवीपैट की सूची जो विभिन्न मतदान केन्द्रों में प्रयोग में लाई गई है, प्लास्टिक पेन या पेंसिल
ये सामग्री रहेंगी प्रतिबंधित
मतगणना हॉल में मोबाइल फोन, आईपेड, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, कैमरा, अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बीड़ी, सिगरेट और गुटका प्रतिबंधित रहेगा।
रायपुर / शौर्यपथ / कुरूद के ग्राम भरदा मैदान में शिव महापुराण गौरी शंकर कथा का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपनी पत्नी कौशल्या साय के साथ कथा श्रवण करने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ कुरूद विधायक अजय चंद्राकर भी मौजूद रहे। व्यास पीठ पर पंडित प्रदीप मिश्रा से आशीर्वाद लेने के बाद उन्होंने लोगों से धर्मांतरण रोकने के लिए अपील की है।
सीएम साय ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के अंदर जो धर्मांतरण का काम चल रहा है अगर हम सब लोग अपने प्रयास से यहां से कथा सुनकर ऊर्जा लेकर जाएं और अगर अपने प्रयास से अपने-अपने क्षेत्र में धर्मांतरण को रोक पाएं, गौ हत्या को रोक पाएं तो इस तरह से कथा सुनने की सार्थकता और बढ़ जाएगी। देश के अंदर में धर्मांतरण रोकना हम सभी हिंदू भाई-बहनों का भी दायित्व है कि हम सब लोग प्रयास करें कि अपने अगल-बगल आसपास धर्मांतरण नहीं हो। हम लोग अपने हिंदू भाइयों से लगातार संपर्क में रहें तो निश्चित रूप से धर्मांतरण पर लगाम लगेगी। व्यासपीठ से कवर्धा हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए कैलाश में स्थान देने की प्रार्थना की गई।
उन्होंने आगे कहा कि कहा कि यह छत्तीसगढ़ का सौभाग्य है कि माता कौशल्या की धरती पर इतनी बड़ी शिव पुराण कथा के आयोजन में पूज्य प्रदीप मिश्रा पहुंचे हैं। इसके लिए बहुत- बहुत धन्यवाद करता हूं। दूरदराज से लाखों की संख्या में यहां पर हम सब लोग उपस्थित हो पा रहे हैं। वैसे तो छत्तीसगढ़ माता कौशल्या की धरती है और ऋषि मुनियों का धाम है। भगवान राम ने अपने 14 साल के वनवास काल का अधिकांश समय हमारे छत्तीसगढ़ के क्षेत्र में बिताया। यही छत्तीसगढ़ है जहां पर शिवरीनारायण है, जहां पर सबरी माता का धाम है, जहां पर भगवान झूठे बेर खाए थे।
रायपुर / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार को एक मीडिया इंटरव्यू में प्रदेश में नक्सलवाद और इसके खात्मे पर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने नक्सलवाद का साथ देने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश को नक्सली राज्य की छवि को बदलने के लिए सरकार के अलावा मीडिया और राजनीतिक दलों के साथ-साथ आम जनता की भी भूमिका को महत्वपूर्ण बताया है।
छत्तीसगढ़ की पहचान नक्सली राज्य होना दुखद : ष्टरू साय
सीएम साय ने कहा, कि छत्तीसगढ़ की पहचान नक्सली राज्य के रूप में होना मन को बेहद टीस देने वाला है। इस छवि को बदलना होगा। इसमें सरकार के अलावा राजनैतिक दल, मीडिया जगत और पूरे समाज यहां तक कि हर आम नागरिक को भी अपनी भूमिका निभानी होगी। हमारी सरकार छत्तीसगढ़ की तस्वीर और तकदीर दोनों बेहतर करने की दिशा में काम कर रही है। "हमने ही बनाया है, हम ही संवारेंगे" के सूत्र वाक्य को धारण कर मोदी जी की गारंटी पर काम करते हुए हम प्रदेश को 'विकसित छत्तीसगढ़Ó बनाने तैयार हैं।
खनिज उत्पादन में छत्तीसगढ़ का 21.09 योगदान
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, कि मां कौशल्या की यह पावन धरती रत्नगर्भा है। यह धान का कटोरा कोयला, लौह अयस्क, डोलोमाइट, बॉक्साइट, चूना पत्थर और टिन के भंडार से भरा है। देश के खनिज उत्पादन में छत्तीसगढ़ महतारी का योगदान 21.09 प्रतिशत, लौह अयस्क में 17.61 प्रतिशत, चूना पत्थर में 11.70 प्रतिशत, बॉक्साइट में 3.57त्न जबकि टिन अयस्क में शत-प्रतिशत है। यहां उद्योगों के लिए अनुकूल वातावरण है। 2030 तक हम 300 मिलियन मतलब लगभग 30 करोड़ टन प्रतिवर्ष स्टील उत्पादन का लक्ष्य हासिल कर लेंगे। कुछ वर्षों में हम देश के दूसरे सबसे बड़े स्टील उत्पादक राज्य होंगे। इसके बावजूद देश-विदेश में छत्तीसगढ़ को केवल नक्सली प्रभावित राज्य के रूप में पहचान मिलना ठीक नहीं है। यह पहचान हमें बदलना है।
2 साल में नक्सलवाद खत्म करने का लक्ष्य
सीएम साय ने कहा, कि छत्तीसगढ़ के छोटे हिस्से में सिमटी नक्सल समस्या से हमारी डबल इंजन की सरकार मजबूती से लड़ रही है और हम इस के विरुद्ध लड़ाई में कामयाब होंगे। आने वाले 2 वर्षों में छत्तीसगढ़ को नक्सल समस्या से पूरी तरह मुक्त करना हमारा लक्ष्य है, जो अवश्य पूरा होगा।
सीएम साय का विपक्ष पर हमला
सीएम साय ने कहा, कि यह दुर्भाग्यजनक है कि विपक्ष नक्सल उन्मूलन की राह में रोड़ा बनकर खड़ा हो गया है। कई बार वही कहता है जो नक्सली चाहते हैं। मीडिया हेडलाइंस में आने के लिए विपक्ष कुछ भी बोलने को तैयार खड़ा है, चाहे उससे प्रदेश का कितना भी नुकसान क्यों ना हो। यह ठीक नहीं है।
नियद नेल्लानार योजना
सीएम साय ने कहा, कि 'नियद नेल्लानारÓ जैसी योजना नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास का सुखद एहसास करा रही है। यह योजना बेहद सफल रही है। तेंदूपत्ता का 5500 रुपये मूल्य आदिवासी वनवासियों का जीवन सरल करेगा।
कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी : सीएम साय
सीएम साय ने कहा, कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है। खुद स्व. राजीव गांधी यह स्वीकार कर चुके थे कि उनकी सरकार से जनता के लिए भेजे गए एक रुपये में से पचासी पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है। भूपेश बघेल की सरकार ने भी यही किया। भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी कांग्रेस सरकार को उनके इन्हीं कर्मों की वजह से जनता ने रसातल में डुबो दिया।
आचार संहिता के बाद सरकार के कामकाज में आएगी गति
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, कि जनता और कार्यकर्ता की बदौलत ही आज उन्हें इस जगह से जनता के हितों के लिए काम करने का मौका मिला है। उनकी सरकार छत्तीसगढ़ के बेहतर भविष्य के लिए काम कर रही है। मोदी की कुछ गारंटी पूरी हुई है और बाकी भी पूरी करेंगे। फिलहाल आचार संहिता लागू है। यह समाप्त होते ही सरकार का कामकाज गति पकड़ेगा।
2047 के लिए साय सरकार का लक्ष्य
सीएम साय ने कहा, कि 2047 के छत्तीसगढ़ के लिए ठोस कार्य योजना पर काम चल रहा है। विकसित भारत में विकसित छत्तीसगढ़ की सबसे अच्छी भागीदारी हो, यही उनकी सरकार का लक्ष्य है।
कांग्रेस महिलाओं के आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक, संवैधानिक और कानूनी अधिकारों के प्रति संकल्पबद्ध
दिल्ली / / शौर्यपथ / कमरतोड़ महंगाई और बेरोजग़ारी की वजह से महिलाएं घरेलू हिंसा का शिकार हो रही हैं। एक तरफ महंगाई और दूसरी तरफ बेरोजग़ारी से जूझ रहे पति अपने घर की महिलाओं पर गुस्सा निकालते हैं।
इंडियन वुमेन्स प्रेस कॉप्र्स के प्रांगण में पत्रकारों से बातचीत के दौरान अलका लांबा ने बताया कि "भारत जोड़ो यात्रा" के दौरान महिला संवाद से राहुल गांधी को इस बात का एहसास हुआ कि महिलाओं को पूर्ण रूप से सशक्त होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस महिलाओं के आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक, संवैधानिक और कानूनी अधिकारों के प्रति संकल्पबद्ध है। "महालक्ष्मी गारंटी" में महिलाओं को हर साल एक लाख रुपए"नारी न्याय" के तहत दी जाएगी। बकौल लांबा यदि उनकी सरकार आतीं हैं तो "आधी आबादी" के तहत आंगनबाड़ी, आशा वर्करों और मिड-डे-मील की बहनों का मासिक वेतन दोगुना कर दिया जाएगा। उन्होंने मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जहां कांग्रेस शासन काल में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई कानून लाए गए, वहीं दूसरी तरफ भाजपा के शासन में महिलाएं अत्याचार की शिकार हो रही हैं। कांग्रेस हमेशा से ही महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए कई कदम उठाए हैं। आरक्षण मुद्दे पर पत्रकारों के एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने बड़े ही बेबाकी से कहा कि सत्ता में न होने से उनके हाथ बंधे हुए हैं यदि उनकी सरकार आती है तो महिलाओं को उनका पूरा हक मिलेगा। महिला आरक्षण कानून लागू न करके "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ"नारे को मोदी सरकार ने महज एक जुमला बना दिया है । कांग्रेस ने जहां पंचायतों और नगर निगमों में महिलाओं को आरक्षण देकर बहनों को राजनीतिक सशक्तिकरण दिया है वहीं सत्ता में आने के बाद महिला आरक्षण कानून लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में लगातार महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं और ये अत्याचार और हमलें ज्यादातर सत्ता में बैठे नेताओं या सरकारी संरक्षण प्राप्त अपराधियों व नेताओं द्वारा किए जाते हैं। यही कारण है कि आज बेटियों को न्याय नहीं मिल रहा है और अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं। पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि राज्य सभा सांसद स्वाति मालीवाल पर हुए हमले पर कांग्रेस क्या कर रही है, इस पर लांबा ने कहा कि स्वाति एक सशक्त महिला है और न्याय लेने में सक्षम हैं। बहरहाल कांग्रेस पीडि़ता के साथ खड़ी है। लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा की साक्षी मलिक, गुजरात की बिल्किस बानों, उत्तराखंड की अंकिता भंडारी, मणिपुर की आदिवासी बेटी, बीएचयू में पढऩे वाली आइआइटी की छात्रा, उन्नाव, हाथरस, कानपुर की नाबालिग बेटियों को भी नहीं भूलना चाहिए। इन बेटियों के अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के पहल पर एफआईआर दर्ज हुआ। पत्रकारों पर हो रहे लगातार हमलों पर चिंता जताते हुए उन्होंने कांग्रेस की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि यदि कांग्रेस गठबंधन की सरकार आती है तो पत्रकारों की सुरक्षा, संरक्षण और आत्मसम्मान का पूरा ध्यान रखा जाएगा। क्योंकि स्वस्थ लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की अवहेलना लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं है।