
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।
दुर्ग / शौर्यपथ / दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व कृषि मंत्री रवींद्र चौबे की मौजूदगी में साजा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों का जनसभा के माध्यम से सघन जनसंपर्क किया इस दौरान उन्हें ग्रामीणों का भरपूर समर्थन मिल रहा है उनका काफिला जिस जिस ग्राम पंचायतों में पहुंचा तो उनका भव्य आतिशबाजी के साथ ऐतिहासिक स्वागत किया गया। ग्राम पंचायत सहसपुर से चुनाव प्रचार की शुरुआत की गई। सहसपुर ग्राम पंचायत में आहूत जनसभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व कृषि क्षेत्र रविन्द्र चौबे ने कहा कि लोकसभा का चुनाव चल रहा है सात मई को को मतदान करना है मतदान सोच समझकर करे क्योंकि यह चुनाव चुनावी घोषणापत्र में शामिल योजनाओं को पूरी तरह पूरी करने वाली कांग्रेस पार्टी और वादाखिलाफी का चोला ओढ़कर जनता को ठगने वाली भारतीय जनता पार्टी के बीच है। भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा झूट का पुलिंदा जनता जनार्दन को पकड़ाया है। जब छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की अगुवाई वाली सरकार थी तब सरकार बनने के दो घण्टे के बाद ही किसानों का कर्जा माफ किया है आज वर्तमान सरकार ने किसानों का कर्जा माफ नहीं किया बल्कि देश के उद्योगपतियों का सोलह लाख करोड़ रुपये का कर्जा माफ करने का दुस्साहस किया है । भारतीय जनता पार्टी ने गरीबों को मिलने वाले राशन में भारी कटौती की है जब कांग्रेस की सरकार थी तब तीन सदस्यीय परिवार को 35किलो चावल दे रही थी भाजपा की सरकार ने भारी कटौती करते हुए तीन सदस्यीय परिवार को पन्द्रह किलो को चावल देगी यह गरीबों के साथ घोर अन्याय है जिसका बदला जनता लोकसभा चुनाव में लेगी और केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी इसलिए आप सभी देवतुल्य मतदाताओं से विनम्र निवेदन है कि सात तारीख को दो नम्बर में पंजा छाप पर बटन दबाकर दुर्ग लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू को प्रचण्ड मतों से विजयी बनाए।जनसभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में बहुत अंतर है भाजपा जो वादा करती है उससे मुकर जाती है। भारतीय जनता पार्टी की ना कोई नीति है ना ही कोई दूरगामी सोच है। अगर कांग्रेस पार्टी की केंद्र में सरकार बनी तो पूरे देश के किसानों का कर्जा माफ करेगी जब केंद्र में डॉक्टर मनमोहन सिंह की सरकार थी तब सोने का भाव 28 हजार रुपये तोला था आज 75 हजार रुपये तोला सोना है।छत्तीसगढ़ में जब कांग्रेस की सरकार थी तब पच्चीस सौ रुपये और छब्बीस सौ रुपये में धान खरीदी की गई बिजली बिल हाफ किया गया और बेरोजगार युवाओं को पच्चीस सौ रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का कदम उठाया लेकिन जब भारतीय जनता की सरकार बनी तो युवाओ को मिलने वाला बेरोजगारी भत्ता मिलना बंद हो गया । मैं दो करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात नहीं करता अगर कांग्रेस की सरकार बनी तीस लाख रिक्त पदों पर भर्ती कर युवाओं को रोजगार देगी। इसलिए मेरा आप सभी लोग से निवेदन है कि सात तारीख को दो नम्बर पर पंजा छाप में बटन दबाकर मुझे भारी मतों से विजयी बनाए।
जनसभा में कामता प्रसाद साहू बिहारी साहू, उपेंद्र हंसा,संतोष वर्मा, सीताराम जंघेल, प्रह्लाद यदु, कृष्णा साहू, बबला साहू,गुड्डू जायसवाल,मोहन साहू, सेवाराम साहू, नरेश सिन्हा, गिरधारी साहू, केवल साहू, भीषम पटेल, रामाधीन साहू, रामाधर साहू,चैन पटेल, नरेश साहू, पीलू साहू, परमेश्वर साहू, सविता साहू, विजय साहू,जीवेश जंघेल, योगेश वर्ना,रोशन यदु, बाराती जंघेल, दिनेश सेन, गोविंद जंघेल सहित हजारो की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित हुए
राजनांदगांव / शौर्यपथ / राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज का प्रांतीय प्रतिनिधि सम्मेलन, अभिनंदन समारोह, एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हर्ष व उल्लास के साथ संपन्न हुआ। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा के मुख्य अतिथ्य तथा विधायक पुरंदर मिश्रा व हरिभूमि के प्रधान संपादक डॉ हिमांशु द्विवेदी के विशेष अतिथि में वृंदावन हाल सिविल लाइंस में आयोजित कार्यक्रम मे राजनांदगाँव के अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी एवं एन आई एस कोच मृणाल चौबे को सर्व ब्राह्मण समाज रत्न अवार्ड से शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह व अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया । मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मृणाल के विशिष्ट उपलब्धियों को उल्लेखित करते हुए कहा की खेल और पढ़ाई मे सामंजस्य बनाकर दोनों छेत्रो मे इन्होने उत्कृष्टता हासिल की एवं समाज को गौरवान्वित किया है। सर्व ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित मिश्रा ने सम्मलेन मे खेल के क्षेत्र मे मृणाल की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बताया की इन्होने 10 वर्षो तक भारतीय हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए सभी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं मे देश के लिए मैडल जीता है तथा भारतीय टीम की कप्तानी भी की है। विशिष्ट उपलब्धियों के लिए छत्तीसगढ़ शासन ने इन्हे राज्य अलंकरण गुंडाधुर सम्मान, शहीद राजीव पाण्डेय एवं शहीद कौशल यादव पुरुस्कार से सम्मानित किया तथा राज्य का उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित किया है। गौरतलब है की राजपत्रित अधिकारी के रूप मे महालेखाकर (कैग) विभाग मे अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे मृणाल हाल ही मे नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ स्पोर्ट्स खेल मंत्रालय भारत सरकार से डिप्लोमा इन स्पोर्ट्स मे प्रथम रैंक हासिल की है तथा राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न राज्यों के कोच के रूप मे पदक जीता है। इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय महासचिव शशीकांत तिवारी,उप प्रांतीय अध्यक्ष लेखमणी पाण्डेय, सांस्कृतिक मंच के प्रदेश अध्यक्ष जे.पी.शर्मा , जिलाध्यक्ष मौलेश तिवारी, संगठन सचिव मिनेश मिश्रा, विष्णु नंद चौबे, आदि उपस्थित थे।
दुर्ग / शौर्यपथ / भाजपा के दुर्ग लोकसभा प्रत्याशी सांसद विजय बघेल चुनावी जनसंपर्क आशीर्वाद यात्रा को लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है। मंगलवार को साजा विधानसभा के थानखम्हरिया मंडल ,साजा मंडल के विभिन्न स्थानों का दौरा कर सभा किए। सर्वप्रथम दही मही गांव के शिव प्रार्वती मंदिर में चौथी पीढ़ी के पंडित विश्नुपुरी गोस्वामी ने पूजा अर्चना करने के बाद ग्राम खैरझिटीकला , डंगनिया,धिवरी ,कंदई कातलबोर्ड,से मारिया ,तेदूआ नवापारा,बीजा,भैसामुडा,तदूभाठा , घोटवानी ,साजा नगर ,देऊरगांव मंदिर दर्शन किए विजय बघेल जी ने शीतला चौक खैरझिटीकला में जिला साहु समाज अध्यक्ष गेंदा साहु ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। विजय बघेल जी ने वरिष्ठ समाजसेवी मेहतरु वर्मा को पुष्प अर्पित कर स्वागत किया। भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जब मैं विपक्षियों से मजाक में पुछ पड़ा क्या हाल है वो खुशी से कहने लगे महाराज ये देश का चुनाव हैं। देश हित के लिए हम मोदी जी के साथ में हैं। ये चुनाव देश और धर्म को बचाने का चुनाव हैं। कांग्रेसी कहने लगे कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में हमारी सम्पत्ति पर डाका डालने की घोषणा अपने घोषणापत्र में लिखे है। यानी हमारी सम्पत्ति पर हमारे बाद कांग्रेस की सम्पत्ति हों जायेगी और हमारे परिवार को दस प्रतिशत ही उस सम्पत्ति का कुछ ही हिस्सा हमारे परिवार को मिलेगा। विजय बघेल जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि खैरझिटीकला के ग्राम वासियों की जयकारे से अपने उद्बोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि ये ही स्नेहा प्रेम आशीर्वाद है, जो मुझे आप सभी ने दे कर देश को मजबूत मोदी जी ने देश को विश्व सिखर पर ले गए।
सन् 1980 में जब पार्टी बनी पहली सदस्यता लेने वाले हमारे मिल के पत्थर का मैं स्वागत कर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। देश को हजारो साल की गुलामी में हमारे संस्कारों तक को लुट लिया था मोदी जी ईश्वर के दुत के रुप में है एक तपस्वी के रूप में देश की कोई हुए सम्पत्ती स्वाभिमान को सम्मान को लायेगा। वो भविष्य वाणी कहीं गई थी आज सत्य हों रही है। हमारे पूर्वजों ने जो सपना देखा था, हमारा देश सोने की चिड़िया कहलाता था, वो अब फिर से कहलाएगा। यह होते हुए हम देखेंगे। उस के लिए हम सभी को 7 मई को एक आहुति देते हुए पुन्य के भागिदारी बनें। आपने ईश्वर साहु जी को विधायक बनाएं प्रदेश देश विकास शील बनें दोगले कांग्रेसी की झूठ बोलने की जो बोलते हैं, वे करते नहीं जो नहीं कहते वे करते हैं। कांग्रेस की सरकार रही प्रदेश में क्या क्या घोटाले नहीं किया। कोयला रेती से लेकर गोबर तक गोबर चोटटा भाग गया राजनांदगांव में। और ये कहते हैं कि पांच किलो चावल को मोदी जी बंद कर देंगे। सन् 2029 तक देंगे कहते हैं मोदी जी कांग्रेसी घोषणा तो बड़ी बड़ी करते हैं और घोषना कर के घोसर जाते है। डंगनिया गांव में लोधी समाज के मुखिया भरत वर्मा ने भव्य स्वागत किया। विजय बघेल जी का ग्राम डंगनिया में ईश्वर साहु विधायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि ये चुनाव पंच सरपंच का चुनने का चुनाव नहीं है आपने देखा है सन् 2014 से पहले देश में बमबारी होती थी। आंतकवाद की घटनाएं होती थी। मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से बंद हो गई। किसी भी देश की भारत के उपर आंखें दिखाने की हिम्मत नहीं करता। मोदी जी ने शौचालय से सड़क, गरीबों सर पर पक्की छत प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनाकर दिया। विजय बघेल जी ने घोषणा पत्र बनाए। विष्णु देव साय जी ने साकार किया। हर महतारी बहनों के खातों में सीधे एक हजार रुपए महीने का पहुंच रहा है । और कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में नरवा गरवा घुरवा बारी के नाम से जमकर प्रदेश में भ्रष्टाचार किया है और इसी कांग्रेस के शासन काल में ही एक समाज वर्ग के लोगों ने मेरे पुत्र की हत्या कर दी। मैं भी साहू समाज से आता हूं और साहू समाज के दिग्गज और कांग्रेस से गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू जी रहे। मेरे समाज के होने के नाते ही सही मेरा दुःख बांटने आते लेकिन नहीं आए। विजय बघेल जी हैं जो सबसे पहले मेरे दुःख में पहुंचे और मेरे दुःख में खड़े रहे। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उत्तर प्रदेश में जा कर वहा के लोगों को पचास पचास लाख बांट रहे थे।
भाजपा में लोग हो रहे शामिल
लोग मोदी जी की रीति नीति से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए। सभी को भाजपा गमछा ओढ़कर स्वागत किया गया। इस अवसर जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी पर मंडल अध्यक्ष तोरण पुन्नी यादव थानखम्हरिया बल्लु साहू मंडल अध्यक्ष साजा जितेंद्र साहु जिला पंचायत जिला साहु समाज अध्यक्ष गेंदा साहु पुन्नी यादव मंडल अध्यक्ष पुरण कश्यप गोविंद गुड्डू पटेल सोनु पटेल लवकुश पटेल राजेश राजपूत गुलाक साहु सेवा राम साहू नथमल कोठारी पुष्पा देवी साहू सरिता जैन हिरामनी साहु रेखा शर्मा नमिता सिन्हा ममता देवांगन बसंत साहू चन्द्र शेखर सिंह गजेन्द्र निर्मलकर संजय पटेल सेवा राम साहू आदि शामिल रहे।
'70 लाख महिलाओं से किया वादा निभाया, महतारी वंदन की तीसरी किस्त 1 मई को खाते में आएगी'
'पीएम मोदी जी ने 10 साल में गरीबों के लिए किया काम, अब चुनाव में आपकी बारी'
रायपुर / शौर्यपथ / उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने सोमवार को रायपुर लोकसभा क्षेत्र के कपसदा (धरसींवा), सांकरा, सरोरा और कामता (बलौदाबाजार) में आमसभा कर पीएम नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का आव्हान किया।
श्री साव ने कहा कि, साय सरकार ने किसानों के खाते में पैसे डालने काम किया है। 3100 रुपए में धान खरीदी कर एकमुश्त पैसा डालने का वादा पूरा किया है। महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को एक हजार रुपए देने का वादा निभाया है। दो किश्त मिल गया है। वहीं तीसरी किश्त एक मई को खाते में आ जाएगी। जब तक भाजपा की सरकार है, पैसा मिलता रहेगा। कांग्रेस भ्रम फैला रही है।
डिप्टी सीएम श्री साव बोले कि, रायपुर लोकसभा को माननीय श्री बृजमोहन अग्रवाल जी के रूप में दमदार प्रत्याशी मिला है। विधानसभा चुनाव उन्होंने रिकॉर्ड मतों से जीता है। इस बार फिर लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा वोट से जिताने की हम सब की जिम्मेदारी है।
लोकसभा का ये कोई साधारण चुनाव नहीं है। पीएम मोदी जी गरीब मां का बेटा है। प्रधानमंत्री ने गांव, गरीब, किसान और महिलाओं के लिए काम किया है। अब आप लोगों की बारी है। काम करने वालों को जिताना है। भाजपा की तीसरी बार सरकार बनानी है।
श्री साव के साथ आमसभा में मंत्री टंकराम वर्मा जी, धरसींवा के तीन बार के विधायक रहे देवजी भाई पटेल जी, धरसींवा विधायक अनुज शर्मा जी, वहीं कामता गांव में पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा जी, पद्मश्री व पड़वानी गायिका श्रीमती उषा बारले जी उपस्थित रहे। साथ ही क्षेत्र के देवतुल्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ली पार्टी की सदस्यता
वहीं पीएम मोदी की गारंटी से प्रभावित होकर कपसदा में कांग्रेस के 125, सांकरा में 70 कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रवेश किया। सरोरा व कामता में भी सैकड़ों कांग्रेसियों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।
मोदी जी ने पूरे देश में वन नेशन, वन राशन कार्ड किया लागू, छत्तीसगढ़िया दूसरे प्रदेश में भी खा रहे बोरे बासी ,बोरे बासी नहीं श्रमिकों का हक खाती रही कांग्रेस - उप मुख्यमंत्री साव
रायपुर / शौर्यपथ / उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि, भूपेश बघेल ने बोर बासी दिवस मानकर सिर्फ दिखावा किया है। उन्होंने छत्तीसगढ़िया के श्रम का अपमान किया है। उनके राज में श्रमिकों को मान सम्मान नहीं मिला। मजदूर न्याय का पैसा किसे मिला, ये आज तक पता नहीं चला। श्रमिक के नाम पर खुलेआम भ्रष्टाचार किया है।
जबकि मोदी सरकार ने पूरे देश में वन नेशन, वन राशन कार्ड लागू किया है। आज प्रदेश के किसी भी जिले या दूसरे प्रदेश के किसी भी जिले में चले जाए, गरीबों को चावल मिल रहा है। दूसरे प्रदेश में रहने वाले छत्तीसगढ़ के श्रमिक राशन कार्ड से चावल ले रहे हैं, और काम में जाने से पहले बोरे बासी खा रहे हैं।
वहीं मोदी जी ने हर गरीब को पांच साल तक चावल देने का वादा किया है। ये मोदी सरकार की गारंटी है। साय सरकार ने 3100 रुपए में धान खरीदी की है। दो साल का बकाया बोनस दिया है। श्री साव ने कहा कि, कांग्रेस ने बोरे बासी को लेकर सिर्फ दिखावा किया है। जबकि भाजपा काम करने पर भरोसा करती है। कांग्रेस ने लोगों को ठगने का काम किया है। छत्तीसगढ़ की सभ्यता और संस्कृति को संरक्षित करने का काम हमारी सरकार कर रही है।
कांग्रेस के लोग कांटे वाले चमच में बासी खाते थे। इन्होंने यहां की संस्कृति को दूषित करने का काम किया है। बोरे बासी हर छत्तीसगढ़िया के रोज की दिनचर्या में शामिल हैं। ये हमारी परंपरा है।
दुर्ग / शौर्यपथ / दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन भाजपा नेता डॉ. प्रतीक उमरे ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज पर महतारी वंदन योजना को लेकर किए जा रहे भ्रामक प्रचार की शिकायत निर्वाचन आयोग से किया है।पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने निर्वाचन आयोग को बताया कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज द्वारा झूठा एवं भ्रामक प्रचार किया जा रहा है कि प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही महतारी वंदन योजना लोकसभा चुनाव के बाद बंद कर दी जाएगी।बिना किसी ठोस तथ्य के झूठा एवं भ्रामक प्रचार प्रसार करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन की श्रेणी में आता है।इसलिए प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज पर निर्वाचन आयोग को तत्काल कार्यवाही करना चाहिए क्योंकि ऐसे बिना सबूत झूठे तथ्य फैलाने से मतदान प्रभावित होने की आशंका है।भाजपा नेता डॉ. प्रतीक उमरे ने कहा की महतारी वंदन योजना प्रदेश की महिलाओं को सशक्त करने में महती भूमिका निभा रही हैं और मोदी की गारंटी है की भाजपा सरकार के कार्यकाल में प्रदेश की महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलता रहेगा।भाजपा सरकार द्वारा इस योजना को बंद करने की कोई मानसिकता नहीं है।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज द्वारा फैलाई जा रही बातें पूर्ण रूप से निराधार है।ऐसे भ्रामक प्रचार से कांग्रेस पार्टी सिर्फ मतदान में चुनावी फायदा लेना चाहती है।
मोहला / शौर्यपथ / कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी एस जयवर्धन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पुनर्वास समिति की बैठक जिला कार्यालय मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के सभा कक्ष में आयोजित किया गया। बैठक में मुख्य बिंदु नक्सल पीड़ित व्यक्तियों, परिवारों, आत्मसमर्पित नक्सलियों को समाज की मुख्य धारा में जोड़े जाने के उद्देश्य से सुरक्षा एवं पुनर्वास के लिए तथा नक्सली घटना में मृत व्यक्ति के परिवारों के सदस्य को शासकीय नौकरी अथवा आर्थिक सहायता प्रदान करने पुनर्वास करने के साथ-साथ पीड़ित परिवार के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बेहतर आवास, एवं दैनिक मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराये जाने के संबंध में चर्चा किया गया। संबंधित कार्यों के क्रियान्वयन व निराकरण के संबंध में विभागीय अधिकारीयों द्वारा विस्तृत समीक्षा किया गया। बैठक में जिले के पुनर्वास समिति द्वारा नक्सल पीड़ितों के आश्रितों एवं उनके परिवार के लोगों के कल्याण के लिए आगे की कार्यवाही राहत राशि एवं उनके पुनर्वास के लिए समिति द्वारा निर्णय लिया गया।
बैठक में समिति द्वारा जिले में 4 अप्रैल 2024 को ग्राम पीटेमेटा निवासी श्री प्रेम सिंह घावड़े की नक्सली घटना में मृत्यु होने पर उनके आश्रित श्रीमती दसाय बाई उम्र 25 को नक्सल पीड़ित राहत एवं पुनर्वास योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता राशि 5 लाख रुपए राहत राशि एवं अन्य सुविधाएं जैसे आवास, स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ एवं यात्री बसों में छूट दिया जाने का पुनर्वास समिति द्वारा निर्णय लिया गया है। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल, परियोजना निदेशक हेमंत ठाकुर, उप संचालक कृषि जे एल मांडवी, जिला शिक्षा अधिकारी फत्तेलाल कोसरिया, सहायक आयुक्त श्रीकांत दुबे उपस्थित थे।
कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं को मिलेगा हर साल 1 लाख रू.
रायपुर/ शौर्यपथ / भाजपा कांग्रेस के महालक्ष्मी योजना के बारे में भ्रम फैला रही है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि नारी न्याय के फार्म के बारे में महालक्ष्मी योजना के बारे में भाजपा की झूठी बयानबाजी बता रही है कि इस फार्म के कारण भाजपा डर गयी है। यह महिलाओं को उनका अधिकार देने के लिये किये जाने वाला वादा है। कांग्रेस ने अपने न्याय पत्र में प्रमुखता से वादा किया है कि केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर गरीब महिलाओं को 1 लाख सलाना मिलेगा, अर्थात 8333 रू प्रतिमाह। भाजपा की छत्तीसगढ़ सरकार मात्र 1 हजार रू. महीना देती है। भाजपा को डर है कि महिलाये भाजपा के खिलाफ मतदान करेगी। कांग्रेस पार्टी ने इसको प्रसारित करने के लिये महिलाओं से फार्म भी भरवाया है। कांग्रेस ने न्याय के लिये गारंटी पत्र भी जारी किया और यह कांग्रेस का राजनैतिक कार्यक्रम है, चुनाव में बात पहुंचाने का तरीका है। कांग्रेस अपने पांचों न्याय की गारंटी पत्र भी जनता के बीच लेकर जा रही है। भाजपा जैसे भी भ्रामक प्रचार कर ले, महिलायें फार्म को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित है और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने को आतुर है।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि महिलाओं को 1 लाख रू. सालाना देने के कांग्रेस के निर्णय को कांग्रेस के कार्यकर्ता 11 लोकसभा क्षेत्रों के हर महिला मतदाता तक पहुंचा रहे है, इस हेतु पार्टी बैनर, पाम्पलेट एवं प्रचार फार्म का सहारा लेगी। जिसके माध्यम से महिलाओं को बताया जायेगा कि कांग्रेस की सरकार उनके आर्थिक उन्नति के लिये कितना बड़ा क्रांतिकारी कदम उठायेगी। पूरा भरोसा है लोकसभा में महिलाओं का समर्थन कांग्रेस को मिलेगा।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस की केन्द्र सरकार महिलाओं को सालाना 1 लाख देने के अलावा उन्हें आत्म निर्भर बनाने के लिये अनेक कदम उठायेगी। कांग्रेस की सरकार केन्द्रीय नौकरियों में आधी भर्तियां महिलाओं की करेगी। आशावर्कर, आंगनबांड़ी तथा मिड्डे मील कार्यकताओं को केन्द्रीय सहायता कांग्रेस की सरकार बनने पर दुगुना किया जायेगा। महिलाओं के कानून अधिकारों की रक्षा के लिये प्रत्येक पंचायत में कानूनी सहायक की नियुक्ति की जायेगी। देश के सभी जिला मुख्यालयों में कामकाजी महिलाओं के लिये हॉस्टल बनाया जायेगा।
मुंगेली / शौर्यपथ / निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को एप के जरिए विभिन्न सेवाएं एवं सुविधाएं प्रदान की जा रही है। मतदाता घर बैठे मोबाईल एप के माध्यम से इन सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। निर्वाचन में पारदर्शिता लाने एवं मतदाताओं को विभिन्न एप का उपयोग करने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है, इनमें -
वोटर हेल्प लाइन एप - वोटर हेल्पलाइन एप से मतदाता अपना मतदाता परिचय पत्र (एपिक) नम्बर डाल कर बहुत ही आसानी से अपने विधानसभा, पोलिंग बूथ एवं मतदाता सूची में सरल क्रमांक पता कर सकते हैं। वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से मतदाता अपने निर्वाचन क्षेत्र समेत किसी भी अन्य क्षेत्र के प्रत्याशियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा इस एप के जरिए निर्वाचन से संबंधित विभिन्न सुविधाओं का लाभ लिया जा सकता है।
सी-विजिल एप - इस एप के जरिए आम नागरिक निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान होने वाली गड़बड़ी की तस्वीर और वीडियो को सीधे निर्वाचन आयोग को भेज सकता है। शिकायतकर्ता फोन पर सी-विजिल एप्लीकेशन डाउनलोड कर मतदाता को रिझाने के लिए पैसे अथवा उपहार वितरण, भड़काऊ भाषण देने, बिना अनुमति बैनर-पोस्टर लगाने, मदिरा वितरण, बिना अनुमति सभाएं करने, अनाधिकृत सामग्री परिवहन, प्रचार के समय की समाप्ति के बाद सभा जैसे मामलों की शिकायत इस एप के माध्यम से की जा सकती है।
सक्षम मोबाइल एप - इस एप के जरिए दिव्यांग मतदाताओं की निर्वाचन संबंधी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया गया है। सक्षम एप के जरिए पंजीकरण की प्रक्रिया से लेकर मतदान के दिन पिक एंड ड्रॉप सुविधा के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
वोटर टर्न ऑउट एप - इस मोबाइल एप का उपयोग कर मतदान के दिन आम नागरिक मतदान की जानकारी पल-प्रतिपल देख सकते हैं। इस एप के जरिए राज्य के किसी भी कोने के नागरिक वोटर टर्न ऑउट की अद्यतन स्थिति जान सकते हैं।
नो योर कैंडिडेट (केवायसी) एप - इस एप के माध्यम से मतदाता निर्वाचन लड़ रहे अभ्यर्थियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। मतदाता अपने विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की शिक्षा, संपत्ति आपराधिक रिकार्ड आदि की जानकारी इससे प्राप्त कर सकता है। इस एप से मतदाताओं को निर्वाचन के लिए सही प्रत्याशी का चयन करने में मदद मिलती है।
मुंगेली / शौर्यपथ / लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत अनिवार्य सेवा एवं निर्वाचन ड्यूटी में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा प्रदान की जा रही है। इसी क्रम में आज पहले दिन 76 कर्मियों ने मतदान किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में पोस्टल बैलेट के लिए विधानसभा मुंगेली, लोरमी और बिल्हा के लिए बनाए गए काउंटर का अवलोकन किया और मतदान प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन कार्य में लगे ऐसे शासकीय कर्मियों, जो अपने ड्यूटी के कारण मतदान की तिथि को मतदान केन्द्र में जाकर अपना वोट नहीं डाल पाते हैं, उन्हें डाक मतपत्र से 06 मई तक मतदान की सुविधा दी गई है।
कलेक्टर ने पोस्टल बैलेट से मतदान करने के लिए फार्म भरे कर्मियों को दूरभाष के माध्यम से संपर्क कर शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि अनिवार्य सेवा एवं निर्वाचन ड्यूटी में लगे अधिकारी-कर्मचारी जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में 02 मई तक प्रातः 09 से शाम 05 बजे के बीच डाक मतपत्र से मतदान कर सकते हैं। इसी तरह अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय लोरमी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय मुंगेली में संबंधित विधानसभा के अधिकारी-कर्मचारी 03 मई से 05 मई तक प्रातः 09 से शाम 05 बजे के बीच डाक मतपत्र से मतदान कर सकते है। शासकीय कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय चातरखार स्थित मतदान सामग्री प्राप्ति एवं वितरण केंद्र में 06 मई को भी डाक मतपत्र से मतदान करने की सुविधा मिलेगी।
- लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत सफलतापूर्वक मतदान संपन्न होने पर सभी को दी हार्दिक बधाई
- अभिभावक अपने बच्चों के लिए बनाएं सकारात्मक माहौल
- गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए कम पानी वाली फसल लेने के लिए किसानों को करें प्रेरित
साप्ताहिक समय सीमा की बैठक आयोजित
राजनांदगांव / शौर्यपथ / कलेक्टर संजय अग्रवाल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत सफलतापूर्वक मतदान संपन्न होने पर सभी को हार्दिक बधाई दी। कलेक्टर ने कहा कि मतदान कार्य के दौरान सभी विभागों ने अपना कार्य अच्छी तरह से किया। आगे भी त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निर्वाचन के लिए बेहतर कार्य करना है। कलेक्टर ने कहा कि जिले की बेहतरी के लिए सभी विभाग अपना उत्कृष्ट कार्य करें, इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की जरूरत है। सहकारिता विभाग किसानों की सुविधाओं के दृष्टिगत एटीएम सुविधा बढ़ाने की दिशा में कार्य करें। उन्होंने कहा कि गर्मी को ध्यान में रखते हुए पेयजल की समस्या ग्रामों में नहीं होना चाहिए। इसके लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को आवश्यक निर्देश दिए। सिंचाई विभाग किसानों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही खेती का रकबा बढ़ाने के लिए कार्य करें।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्यों के बावजूद भी सभी जनपद सीईओ ने भी निरंतर कार्य किया है। जिले में सबसे ज्यादा मनरेगा श्रमिकों ने कार्य किया है। उन्होंने कहा कि सभी विभाग जनहित में उत्कृष्ट कार्य करने की दिशा में कार्य करें। कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों में राजस्व शिविर लगाने के निर्देश दिए। जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र बनाने के साथ ही राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें। उन्होंने कहा कि कार्य परिणाममूलक होना चाहिए।
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि डीएमएफ मद से जनहित के कार्यों के लिए सभी विभाग प्रस्ताव भेजें। राशन की आपूर्ति, स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं, पेंशन जैसे महत्वपूर्ण कार्य अबाधित रूप से चलते रहें। उन्होंने कहा कि कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम आने वाले हंै। इसे ध्यान में रखते हुए अभिभावकों का यह दायित्व है कि वे अपने बच्चों को तनाव से दूर रखें और उनका ध्यान रखें। किसी भी बच्चे की तुलना अन्य बच्चों से नहीं करें। अभिभावक अपने बच्चों के प्रति सजग रहें और उनके लिए सकारात्मक माहौल बनाएं। उन्होंने श्रम विभाग के कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए। आरोहण बीपीओ सेंटर टेड़ेसरा की गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में किसान धान की खेती करते हैं, जिसके लिए अधिक पानी की आवश्यकता होती है। इसके कारण ट्रांसफार्मर पर लोड पड़ता है और लो-वोल्टेज की समस्या उत्पन्न होती है।
उन्होंने उप संचालक कृषि से कहा कि गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए कम पानी वाले फसल लेने के लिए किसानों को प्रेरित करें। इसके साथ ही उद्यानिकी विभाग अंतर्गत ऐसी फसलें, जिनमें कम पानी की जरूरत होती है, किसानों को बताएं। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी आयुष जैन, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता, एसडीएम राजनांदगांव अरूण विश्वकर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
रायपुर / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी से मुख्य अभियंता सतर्कता (एल टी )आई़़ एन केथवास को 37 वर्षों 3 माह की सेवा उपरान्त कंपनी दायत्वों से सेवानिवृत्त कर भावभीनी विदाई दी गई। मुख्यालय विद्युत सेवाभवन में मानव संसाधन (सीएसपीटीसीएल) द्वारा आयोजित विदाई कार्यक्रम में एमडी जनरेशन श्री एस.के.कटियार, एमडी ट्रांसमिशन राजेश शुक्ला ने उन्हें कंपनी द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र, शाॅल, श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में कार्यपालक निदेशक सर्वश्री भीम सिंह कंवर एवं आर ए पाठक ने पुष्पगुच्छ से उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त आई ़एन केथवास ने सेवाकाल मे अधिकारियों से मिले सहयोग व टीमवर्क को अपना सफलता का मूलमंत्र बताया। आपने तीन बार प्रदेश के प्रमुख अदिवासी क्षेत्र सरगुजा में पदस्थ रहते हुये विद्युत विकास कार्यो को गति प्रदान की। उनकी सबसे बडी सफलता विद्युत उपभोक्ताओं की पूर्ण संतुिष्ट है। वर्ष 1988 में जाॅजगीर चापा में पदस्थ श्री कैथवास को आज भी वहां के उपभोक्तागण विद्युत समस्याओं के लिए संपर्क करते है। यह उनके कुशल प्रबंधन एवं उपभोक्ता सेवाओं को प्रमाणित करता है
कंपनी प्रबंधन व समस्त विद्युत विभाग द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। मंच संचालन अतिरिक्त महाप्रबंधक (जनसंपर्क) उमेश कुमार मिश्रा द्वारा किया गया ।
राजनांदगांव/शौर्यपथ / शहर से लगे ग्राम तिलई में एक अज्ञात वाहन ने एक ही परिवार के चार सदस्यों की जान ले लिया । चारो मृतक अपने घर से छट्टी कार्यक्रम में जाने के लिए सड़क किनारे बस का इंतजार कर रहे थे तभी वाहन ने इन्हे अपने चपेट में ले लिया । मृतकों में एक ही परिवार के तीन महिला एवं एक पुरुष शामिल है । ग्रामीणों द्वारा विरोध में चक्काजाम किया गया है जिसके चलते राजनांदगांव खैरागढ़ मुख्य मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया ।