August 02, 2025
Hindi Hindi
Uncategorised

Uncategorised (33932)

अन्य ख़बर

अन्य ख़बर (5874)

धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।

राजनांदगांव/शौर्यपथ/ राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज का प्रांतीय प्रतिनिधि सम्मेलन, अभिनंदन समारोह, एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हर्ष व उल्लास के साथ संपन्न हुआ। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा के मुख्य अतिथ्य तथा विधायक पुरंदर मिश्रा व हरिभूमि के प्रधान संपादक डॉ हिमांशु द्विवेदी के विशेष अतिथि में वृंदावन हाल सिविल लाइंस में आयोजित कार्यक्रम मे राजनांदगाँव के अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी एवं एन आई एस कोच मृणाल चौबे को सर्व ब्राह्मण समाज रत्न अवार्ड से शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह व अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया । मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मृणाल के विशिष्ट उपलब्धियों को उल्लेखित करते हुए कहा की खेल और पढ़ाई मे सामंजस्य बनाकर दोनों छेत्रो मे इन्होने उत्कृष्टता हासिल की एवं समाज को गौरवान्वित किया है। सर्व ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित मिश्रा ने सम्मलेन मे खेल के क्षेत्र मे मृणाल की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बताया की इन्होने 10 वर्षो तक भारतीय हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए सभी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं मे देश के लिए मैडल जीता है तथा भारतीय टीम की कप्तानी भी की है। विशिष्ट उपलब्धियों के लिए छत्तीसगढ़ शासन ने इन्हे राज्य अलंकरण गुंडाधुर सम्मान, शहीद राजीव पाण्डेय एवं शहीद कौशल यादव पुरुस्कार से सम्मानित किया तथा राज्य का उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित किया है। गौरतलब है की राजपत्रित अधिकारी के रूप मे महालेखाकर (कैग) विभाग मे अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे मृणाल हाल ही मे नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ स्पोर्ट्स खेल मंत्रालय भारत सरकार से डिप्लोमा इन स्पोर्ट्स मे प्रथम रैंक हासिल की है तथा राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न राज्यों के कोच के रूप मे पदक जीता है। इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय महासचिव शशीकांत तिवारी,उप प्रांतीय अध्यक्ष लेखमणी पाण्डेय, सांस्कृतिक मंच के प्रदेश अध्यक्ष जे.पी.शर्मा , जिलाध्यक्ष मौलेश तिवारी, संगठन सचिव मिनेश मिश्रा, विष्णु नंद चौबे, आदि उपस्थित थे।

 शौर्यपथ । वर्तमान में देश में दो तरह के पत्रकार माने जा रहे हैं एक पत्रकार समुह वह है जो गोदी मिडिया से अलंकृत है वही दूसरा पत्रकार समुह गोदी मिडिया विरोधी और इस तरह दो समूहों के बीच एक समाचार के दो पहलू पेश किए जा रहे है।
 अभी हाल में ही एक ऐसा मामला सामने आया जिसके कारण एक बार फ़िर राजनितिक भूचाल आ गया। जेडीएस के सांसद प्रजव्वल रेवन्ना के ऊपर यौन उत्पीडन का मामला सामने आने के बाद इंडिया गठबंधन फिर से एनडीए के खिलाफ आक्रामक हो गया ।
 बता दे कि जेडीएस और भाजपा का गठबंधन है ऐसे में जेडीएस नेता पर यौन उत्पीडन का मामला सामने आने से कर्नाटक सहित देश में विपक्षियों द्वारा एनडीए सरकार पर जबरदस्त आक्रमण किया जा रहा इसी बीच गोदी मिडिया की चाटुकारिता के लिए जानी जाने वाली रुबिका लियाकत अली के सोशल मीडिया x पर किए पोस्ट में कर्नाटक पुलिस पर आरोप लगाने के बाद फिर ट्रोल हो रही । रुबिका लियाकत अली को इस पोस्ट में जो जवाब मिल रहे उससे यही प्रतीत हो रहा है कि देश की मशहूर पत्रकार का स्तर कितना निम्न हो गया । पोस्ट में देश से बाहर जाने का आरोप प्रदेश पुलिस पर लगा रही जबकि एक साधारण व्यक्ति को भी यह ज्ञात है कि देश से बाहर जाने के लिए प्रदेश सरकार से अनुमति नहीं लेनी पड़ती यह अनुमति केंद्रीय एजेंसी द्वारा प्रदत्त होती है ।
 ना ही केन्द्र सरकार और न ही प्रदेश सरकार या कोई भी राजनैतिक दल बलात्कार, यौन उत्पीडन जैसे आरोपियों के पक्ष में खड़ा होता है किंतु रुबिका लियाकत अली का एक प्रदेश सरकार पर आरोप लगाना चाटुकारिता ही प्रतीत हो रहा । आज ऐसे चाटुकार पत्रकार की बदौलत ही दुनिया में भारत की पत्रकारिता का गिरता स्तर देश को बदनाम कर रहा किंतु चाटुकारिता की सीमा को पार करते ऐसे पत्रकार सिर्फ अपने लाभ की दिशा में सोच इस पेशे को बदनाम कर रहे । जिस तरह रुबिका लियाकत अली ने X पर पोस्ट के साथ प्रजवन्न की साधारण सी फोटो अपलोड की उसके बाद उसके इस पोस्ट के जवाब में कई लोगो द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रज्जवन की फोटो लोड कर रहे तो कोई कुछ दिनों पहले लोकसभा चुनाव में प्रजवन् के लिए पीएम मोदी की वोट की अपील के वीडियो लोड कर रहे ।
  रुबिका लियाकत अली के द्वारा किसी एक पर आरोप लगाने के बाद इसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी सोशल मीडिया में शामिल कर लिया गया । इस तरह कही ना कही पीएम मोदी को भी इस मामले में शामिल करने का श्रेय रुबिका लियाकत अली जैसे प्रकार को ही जाता है ।
 जबकि इस मामले में भाजपा नेता ने कहा कि
बीजेपी नेता देवराजे गौड़ा ने किए ये दावे
बीजेपी नेता देवराजे गौड़ा 2023 के विधानसभा चुनाव में होलेनरसिपुरा से उम्मीदवार थे. उन्होंने भी दावा किया है कि उन्होंने पिछले साल दिसंबर में तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र को चिट्ठी लिखकर प्रज्वल रेवन्ना समे एचडी देवेगौड़ा परिवार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे.
देवराजे गौड़ा ने दावा किया कि उन्हें एक पेन ड्राइव मिली थी. इसमें महिलाओं के 2976 वीडियो थे. इन वीडियो क्लिप के जरिए महिलाओं को ब्लैकमेल किया जा रहा था, ताकि उन्हें सेक्सुअल एक्टिविटी के लिए मजबूर किया जा सके. देवराजे गौड़ा कहते हैं, "अगर हम जेडीएस के साथ गठबंधन करते हैं. अगर हम लोकसभा चुनाव के लिए हासन में जेडीएस उम्मीदवार को नामांकित करते हैं, तो इन वीडियो को हमारे खिलाफ ब्रह्मास्त्र के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. इस तरह हम पर दाग लग जाएगा कि हमने ऐसे परिवार के साथ गठबंधन किया, जिसके सदस्यों पर बलात्कार के आरोप हैं. यह राष्ट्रीय स्तर पर हमारी पार्टी की छवि के लिए एक बड़ा झटका होगा.''
प्रज्वल रेवन्ना ने इस मामले में क्या कहा?
33 साल के प्रज्वल रेवन्ना ने इन वीडियो को सिरे से खारिज किया है. उनका कहना है कि उन्हें बदनाम करने के मकसद से वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है. वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. शनिवार सुबह वह जर्मनी के लिए रवाना हो गए. प्रज्वल रेवन्ना के पिता एचडी रेवन्ना पर भी उनकी घरेलू सहायिका ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. एचडी रेवन्ना होलेनरासीपुर निर्वाचन क्षेत्र से JDS विधायक हैं.

   

खेल संघों द्वारा खिलाडियों के यौन शोषण और मर्डर करवाने से लोगों का उठते जा रहा है ख्ेाल संघों से विश्वास ,अपने बच्चों को खेल में डालने से कतराने लगे है लोग  

   दुर्ग / शौर्यपथ / विभिन्न खेल संघों की करतूतों और खिलाडियों को प्रताड़ित करने की खबर आये दिन विभिन्न समाचार संसाधनों के माध्यम से आ ही जाति है . लगातार ऐसी बातो के सामने आने से खिलाडियों सहित परिजनों में भी अब अपने बच्चो के भविष्य के लक्ष्य को खेल के अलावा किसी अन्य क्षेत्र में रखने पर मजबूर हो रहे है आम जनता का भी इस तरह की खबरों से खेल संघो की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशाँ लगाए जा रहे है .दिल्ली से लेकर भिलाई तक खिलाडियों का यौन शोषण और खेल को राजनीति अखाडा बनाने व खिलाडियों के मर्डर तक करवाने तक करवाकर उस उस मामले को दबाने का मामला सामने आने से अब लोग अपने बच्चों को खेलों में भेजने से कतराने लगे है। इसका जीता जागता उदाहरण एक बार फिर सामने आया है। जहां दिल्ली में महिला खिलाडियों के यौन शोषण को लेकर खिलाडियों ने धरना प्रदर्शन तक किया। वही गत कुछ साल पहले भिलाई में भी महिला खिलाडियों को सलेकशन के लिए यौन षोषण का मामला सामने आया था जो बहुत ही सुर्खियों में था।
   हाल ही में एक और मामला सामने आया है हैण्डवाल खिलाडी सिरान के मर्डर का जिसकों असम के गुवाहटी में होने वाले प्रतियोगिता में भाग लेने अन्य खिलाडियों के साथ सलेकशन किया गया था, लेकिन उसको वहां तक पहुंचने नही दिया गया और उसे गत 25 मार्च 2023 को हावडा में चांदमारी घाट गंगा नदी के पास ले जाकर उसका मर्डर करवा दिया गया और इस मामले को मिली भगत कर दबवाने के साथ पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी दूसरे का देकर मामले का लीपा पोती कर दिया गया। उक्त बातें पत्रकारों से अपनी पीडा बयां करते हुए हैण्डबॉल खिलाडी सिरान के पिता मो जावेद खान ने कही।
  मृतक खिलाडी के पिता ने बताया कि क्योंकि मेरे पुत्र की उम्र 15 साल थी लेकिन पोस्टर्माटम रिपोर्ट में 35 साल का बताया गया। वहीं पानी में डूबने से मौत होना बताया गया लेकिन पोस्टमार्टम के दौरान सिरान के पेट से मात्र साढ़े 3 सौ ग्राम ही पानी निकला जबकि डूबकर मरने वालों के पेट से कम से कम साढे तीन लीटर पानी निकलता है। मृतक के पिता ने आगे बताया कि कोलकाता पुलिस द्वारा हमे जो दस बारह फोटो दिखाया गया था उसमें साफ साफ गर्दन व उसके शरीर के कई स्थानों पर चोट के निशान दिखाई दे रहे है। मैं पिछले एक साल से अपने इकलौते पुत्र सिरान का हुए मर्डर के न्याय के लिए कोलकाता से लेकर भिलाई तक भटक रहा हूं लेकिन कही कोई सुनवाई नही हो रही है। इस मामले में हैण्डबॉल एसोसिएशन की पूरी जिम्मेदारी बनती है लेकिन वह इस मामले में अपना पल्ला झाड कर चुपचाप हाथ पर हाथ घरे बैठी है।
 हैण्डबाल खिलाडी सिरान के पीडित पिता मोहम्मद जावेद खान सेक्टर चार निवासी ने छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा से न्याय की गुहार लगाई है । मीडिया से बातचीत करने के सिरान के पिता ने कलकत्ता पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते बताया कि मेरे बेटे की हत्या हुई है लेकिन पुलिस पैसे लेकर आरोपियों को बचा रही है , वही उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट जो पुलिस ने प्रस्तुत की है वो पोस्टमार्टम उनके बेटे की नही है क्योंकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बॉडी की उम्र 35 वर्ष बताई गई है जबकि उनका बेटा 15 वर्ष का था,वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दिखाई दे रहा है कि मरचुरी में बॉडी लाये जाने का समय 26 मार्च 2023 की शाम साढ़े 6 बजे दर्ज है जबकि सिरान की बॉडी पुलिस ने 26 मार्च को रात 8:30 बजे मिलने की बात कही है,,जिससे प्रतीत हो रहा है कि 2 घंटे पहले किसी और कि बॉडी रिकवर की गई थी 
मृतक के पिता बताते है कि जब वहा अपने बेटे की फ़ोटो देखी थी तो पुलिस के पास 7 से 8 फ़ोटो थी,जिसमे साफ साफ दिखाई दे रहा था की पेट के दाहिनी हिस्से में चोट के निशान थे उसके साथ ही गर्दन के पास भी चोट के निशान थे,जिसको देखकर यह साफ  साफ बताया जा सकता था कि उसके साथ अपहरण कर मारपीट करके हत्या की गई थी,लेकिन पैसे और वहाँ की राजनैतिक दबाव में मेरे बेटे की हत्या को नदी में डूबकर मौत होने को दर्शाने के लिए दूसरे व्यक्ति की पोस्टमार्टम रिपोर्ट लगाकर मामले में लीपापोती कर दी गई।
  मो जावेद ने आगे बताया कि कोलकाता की पुलिस सहयोग नही कर रही है, आरटीआई में आवेदन लगाने के बाद भी न ही पुलिस सीसीटीव्ही फुटेज दे रही है और न ही उसका फोटोग्राफ । पुलिस साफ कह रही है कि हमारे पास फोटो नही है,सीसीटीवी फुटेज नही है। हावडा स्टेशन के बाहर किस प्रकार मेरे पुत्र से साथी कुछ खिलाडियों द्वारा मारपीट की गई है उसका सीसीटीव्ही फुटेज मेरे पास है, उसको दिखाने के बाद भी कोई कार्यवाही नही की जा रही है। चांदमारी घाट में चारों ओर सीसीटीवही कैमरा लगा है, उसका फुटेज देखने पर साफ पता चल जायेगा कि मेरे पुत्र के साथ किस किसने कैसे मारपीट की है और उसका मर्डर केसे करते हुए उसे नदी में फेक दिया गया हैं। लेकिन वहां की पुलिस इसपर कोई कार्यवाही नही कर रही हेै। मेरे पुत्र सिरान के साथ जाने वाले व जिनके साथ जो उसके साथी खिलाडी व कोच मारपीट किये और उसे चांदमारी घाट में छोडकर खेलने गुवाहाटी चले गये उनसे पूछताछ करना था लेकिन वहां की पुलिस ने उनको बिना पूछताछ किये क्यों छोड दी। उन्होनें अपनी और पीडा बताते हुए कहा कि हावडा के न्यायालय में केस करने के लिए वहां का कोई भी वकील केस लेने से इंकार कर रहा है कि हम यहां के सरकार व पुलिस के खिलाफ नही जायेंगे। आप बंगाल के बाहर वाले हो हमसे आपसे कोई मतलब नही है। मो जावेद खान ने अपने पुत्र के हत्या के इस मामले को सीबीआई से जांच कराने की मांग की है।

बेमेतरा / शौर्यपथ / बेमेतरा जिले के कठिया ग्राम में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना घटी जिसमे चार बच्चों एवं पांच महिलाओं की मौत घटना स्थल पर हो गई एवं ग्यारह लोग गम्भीर रूप से घायल है जिनमे कुछ को बेमेतरा जिला अस्पताल में भर्ती किया है कुछ को रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में भेजा गया है। इस दर्दनाक हादसे पूरा छत्तीसगढ़ में मातम छा गया है। खबर मिलते ही दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहु एवं बेमेतरा के पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र  की प्रभारी एवं भिलाई नगर निगम की प्रथम महापौर सुश्री नीता लोधी जिला बेमेतरा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंशी पटेल बेमेतरा जिला अस्पताल पहुँचकर घायलो का कुशलक्षेम पूछा और घटना देर रात ढाई बजे की बताई जा रही है एवं  गाड़ी में करीब 50 लोग सवार थे। इस दर्दनाक हादसे पर दुख जताते हुए दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेसी प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा यह बहुत दुखदाई घटना है भगवान मृतकों के परिजनों को दुख सहने की सहनशक्ति प्रदान करे।

कोरबा / शौर्यपथ / भारत का लोकतंत्र दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है लोकतंत्र में धर्म का सहारा लेना और प्रचार करना भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार आचार संहिता का…

छत्तीसगढ़ में भी वंचित वर्ग का आरक्षण भाजपा ने रोका है : कांग्रेस

    रायपुर/ शौर्यपथ / प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भाजपा नेताओं और नरेंद्र मोदी के करीबियों के बयानों से अब साफ हो गया है कि उनका उद्देश्य है - संविधान बदल कर देश का लोकतंत्र तबाह कर देना। दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों का आरक्षण छीन कर देश चलाने में उनकी भागीदारी खत्म करना। लेकिन संविधान और आरक्षण की रक्षा के लिए कांग्रेस चट्टान की तरह भाजपा की राह में खड़ी है। जब तक कांग्रेस है - वंचितों से उनका आरक्षण दुनिया की कोई ताकत नहीं छीन सकती। केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर कांग्रेस सामाजिक रूप से वंचित लोगों के लिये हिस्सेदारी न्याय लागू करेगी। कांग्रेस के न्याय पत्र में हिस्सेदारी न्याय भारत के सामाजिक संरचना में क्रांतिकारी परिवर्तन लायेगा। कांग्रेस पार्टी पिछले सात दशकों से समाज के पिछड़े, वंचित, पीड़ित और शोषित वर्गों एवं जातियों के हक और अधिकार के लिए सबसे अधिक मुखरता के साथ आवाज़ उठाती रही है। कांग्रेस लगातार उनकी प्रगति के लिए प्रयास करती रही है। लेकिन जाति के आधार पर होने वाला भेदभाव आज भी हमारे समाज की हकीकत है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग देश की आबादी के लगभग 70 प्रतिशत हैं, लेकिन अच्छी नौकरियों, अच्छे व्यवसायों और ऊँचे पदों पर उनकी भागीदारी काफी कम है। किसी भी आधुनिक समाज में जन्म के आधार पर इस तरह की असमानता, भेदभाव और अवसर की कमी बर्दाश्त नहीं होनी चाहिये।
  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और केंद्र की मोदी सरकार जनहितैषी होने का केवल ढोंग करती है, असलियत यह है कि इनके फोकस में केवल अपने पूंजीपति मित्रों का मुनाफा है। अपने आप को पिछड़ा वर्ग का बताने वाले मोदी ने यह नहीं बताया कि छत्तीसगढ़ में पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ देने वाला विधेयक पिछले डेढ़ साल से राजभवन में क्यों कैद है? आदिवासी हितैषी होने का पाखंड करने वाले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को बताना चाहिए कि आदिवासियों के 32 प्रतिशत आरक्षण के प्रावधान का विधेयक राजभवन में कब तक बंधक रखा जाएगा? वन अधिकार अधिनियम में मोदी सरकार द्वारा किए गए आदिवासी विरोधी संशोधनों पर मौन क्यों है?

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि मोदी सरकार 10 साल के राज में देश की संपत्ति का 90 प्रतिशत हिस्सा मात्र 22 लोगों के पास है। 90 प्रतिशत देश की आबादी के पास देश की कुल संपत्ति का मात्र 10 प्रतिशत हिस्सा है। मोदी के शासनकाल में सिर्फ चंद उद्योगपतियों की संपत्ति के सैकड़ों गुना की बढ़ोतरी हुई है। एक औद्योगिक घराना देश की सारी संपदा सौंपने की कवायद मोदी सरकार में हुई सारी नीतियां उसी के लिये बनाया गया। आज मोदी देश के लोगों में संपत्ति का भय दिखा कर वोट मांग रहे है।

सेहत टिप्स /शौर्यपथ /आमतौर पर लोग पानी को प्लास्टिक की बॉटल में स्टोर करते हैं. जबकि प्लास्टिक की बॉटल में पानी रखना सेहत के लिए…
सेहत टिप्स /शौर्यपथ /उम्र बढ़ने के साथ ही तमाम तरह की दिक्कतें आने लगती हैं. इन्ही में से एक है हड्डियों का कमजोर होना. दरअसल…
 नई दिल्ली /शौर्यपथ /दिल्ली कांग्रेस कमेटी के प्रमुख अरविंदर सिंह लवली ने रविवार को अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. कांग्रेस आलाकमान ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. दिल्ली…
नई दिल्ली/शौर्यपथ / बीते कई दिनों से जारी उतार-चढ़ाव के बीच आज यानी सोमवार, 29 अप्रैल, 2024 को सोने और चांदी दोनों की कीमतों में…

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)