
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।
12 राज्यों की 94 सीटो पर वोटिंग , कई दिग्गजों के भाग्य का जनता करेगी फैसला
नई दिल्ली / एजेंसी / लोकतंत्र के महापर्व में 07 चरणों में देश की नई सरकार का फैसला आम जनता करेगी . देश में तीसरे चरण के लिए प्रचार का शोर 5 मई की शाम को थम गया . सभी प्रत्याशी और राजनीतिक दल अपने पूरे जोश के साथ चुनावी प्रचार में जुटे हैं. चुनाव आयोग तीसरे चरण की वोटिंग को लेकर तैयारियों में जुटा हुआ है. चुनाव के वोटों की गिनती 4 जून को की जाएगी.
देश में चल रहे लोकसभा चुनाव में अब तक दो चरण की वोटिंग हो चुकी है. जिसके बाद अब 7 मई को तीसरे चरण की वोटिंग होनी है. तीसरे चरण की वोटिंग के चलते 5 मई को शाम 05 बजे चुनाव प्रचार थम गया और 7 मई को 12 राज्यों की 94 सीटों पर वोटिंग होगी.
तीसरे चरण में इन दिग्गजों का होगा भाग्य का फैसला ...
तीसरे चरण के चुनाव में अमित शाह, शिवराज चौहान, दिग्विजय सिंह, डिंपल यादव, सुप्रिया सुले समेत कई दिग्गजों का फैसला होगा. अब तक देश में लोकसभा के पहले चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान हुआ, फिर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में 88 सीटों पर मतदान हुआ, जिसके बाद अब 7 मई को तीसरे चरण में 94 सीटो पर मतदान होंगे. जिसके साथ हूलोक्सभा के ५४३ सीटो में से ५८४ सेतो पर मतदान संपन्न हो जायेगा . जिसके बाद 13 मई को चौथे, 20 मई को पांचवे, 25 मई को छठे, 1 जून को सातवें चरण के मतदान होंगे. 4 जून को वोटों की गिनती की जाएगी.
किन राज्यों में होंगे मतदान
05 मई को शाम 05 बजे तीसरे चरण के लिए प्रचार का शोर थम गया . सभी प्रत्याशी और राजनीतिक दल अपने पूरे जोश के साथ चुनावी प्रचार में जुटे हैं.चुनाव आयोग तीसरे चरण की वोटिंग को लेकर तैयारियों में जुटा हुआ है. तीसरे चरण में कर्नाटक, मध्य प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल, दादरा और नगर हवेली/दमन और दीव , जम्मू-कश्मीर. हालांकि चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग रजौरी सीट पर मतदान की तारीख में बदलाव किया है. अब यहां 25 मई को छठे चरण में वोटिंग होगी. चुनाव आयोग मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान के कई कार्यक्रम कर रहा है.
तीसरे चरण के लिए मतदान के बाद 7 मई को जिन दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएगी…उनमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का नाम शामिल है…वो गुजरात की गांधीनगर सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. मध्यप्रदेश में विदिशा से शिवराज सिंह चौहान, गुना शिवपुरी से ज्योतिरादित्य सिंधिया और राजगढ़ में दिग्विजय सिंह का नाम शामिल है. इनके अलावा उत्तरप्रदेश में मुलायम परिवार की डिंपल यादव, अक्षय यादव, आदित्य यादव के भाग्य का फैसला भी मंगलवार को होगा. महाराष्ट्र की बारामती सीट पर शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले और अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार की किस्मत का फैसला भी ईवीएम में बंद हो जाएगा.
0 कहा - साहू समाज के इस बड़े आयोजन में कई वीआईपी आएंगे
शौर्यपथ/राजनांदगांव ।भक्तों की मनोकामना को पूर्ण करने वाली सिंघोला दरबार की मां भानेश्वरी की जयंती साहू समाज द्वारा 9 मई दिन गुरुवार को सिंघोला स्थित मिनी स्टेडियम में हर्षोल्लास पूर्वक मनाई जाएगी। जिला साहू संघ के जिला अध्यक्ष भागवत साहू ने कहा कि इस माहिती आयोजन में कई अति विशिष्ट व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है। जिनमें विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल सिंह साहू प्रमुख है। विशिष्ट अतिथिगण में संदीप साहू विधायक कसडोल एवं राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष, मोतीलाल साहू विधायक, रायपुर ग्रामीण एवं पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष, श्रीमती रमशीला साहू पूर्व मंत्री छ.ग. शासन, भोलाराम साहू विधायक खुज्जी, दलेश्वर साहू विधायक डोंगरगांव, रोहित साहू विधायक राजिम, श्रीमती गीता साहू अध्यक्ष, जिला पंचायत राजनांदगांव, श्रीमती हेमा देशमुख महापौर, न.पा.नि. राजनांदगांव, मधुसूदन यादव पूर्व सांसद राजनांदगांव, खेदूराम साहू पूर्व विधायक डोंगरगांव, श्रीमती छन्नी साहू पूर्व विधायक, खुज्जी, दीपक ताराचंद साहू वरिष्ठ समाज सेवी, भुनेश्वर साहू उपाध्यक्ष, प्रदेश साहू संघ, रायपुर, श्रीमती शीलू साहू संयोजक महिला प्र.छ.ग. साहू संघ, पवन साहू संयोजक युवा प्र.छ.ग. साहू संघ, मुकेश साहू सरपंच ग्राम पंचायत सिंघोला शामिल होंगे। श्री साहू ने आगे कहा कि कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर ली गई है जिसमें सर्वप्रथम 09 मई 2024, दिन गुरुवार आयोजन स्थल मिनी स्टेडियम, सिंघोला में प्रातः 07 बजे माँ भानेश्वरी मंदिर प्रांगण सिंघोला से भव्य कलश के साथ माँ भानेश्वरी की झाँकी का भ्रमण, प्रातः 10 बजे, माँ भानेश्वरी मंदिर में सम्मान एवं भेंट, प्रातः 11 बजे माँ भानेश्वरी की सामूहिक पूजा एवं ध्वजारोहण, दोपहर 12 बजे सामूहिक आदर्श विवाह कार्यक्रम, दोपहर 1.30 बजे आमंत्रित अतिथियों का स्वागत एवं उद्द्बोधन, संध्या 3.30 बजे समाज के उत्कृष्ट कार्य समाज के गौरव एवं अतिथियों का सम्मान किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ रायपुर जिला साहू संघ राजनांदगांव, तहसील साहू संघ राजनांदगांव, परिक्षेत्रीय साहू समिति सिंधोला, ग्रामीण साहू समिति सिंघोला, ग्राम पंचायत सिंघोला, माँ भानेश्वरी मंदिर समिति सिंघोला, सर्व समाज के प्रतिनिधिगण मां बाणेश्वरी जयंती महोत्सव के संयुक्त रूप से आयोजन हैं। इस आयोजन में खास बात यह भी है कि समाज के अनेक जोड़ों का विवाह भी संपन्न होने जा रहा है। उक्त आयोजन में अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से उपस्थिति की अपील छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ रायपुर श्री टहलराम साहू अध्यक्ष, श्री भुनेश्वर साहू उपाध्यक्ष, श्रीमती मोहनकुमारी उपाध्यक्ष, श्री हनुमंत साहू कोषाध्यक्ष, श्री दयाराम साहू, श्री लखन साहू, हलधर साहू महामंत्री, श्री चर्तुभुज साहू प्रभारी जिला साहू संघ राजनांदगाँव, श्रीमती अंजनी साहू, सहप्रभारी, श्री भागवत साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ राजनांदगाँव, श्रीमती अंजु साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ राजनांदगांव, श्री शैलेन्द्र साहू उपाध्यक्ष, श्रीमती नीरा साहू उपाध्यक्ष, श्री चन्द्रशेखर साहू अध्यक्ष परिक्षेत्रीय (मंडल) साहू समिति सिंघोला, श्री नीलमणी साहू महामंत्री, श्री नोबल साहू कोषाध्यक्ष, श्री जगतनारायण साहू अध्यक्ष ग्रामीण साहू समिति सिंघोला, माँ भानेश्वरी शक्तिपीठ समिति सिंघोला के अध्यक्ष नंद कुमार साहू, उपाध्यक्ष भोजराज साहू, सचिव रोशन साहू, कोषाध्यक्ष सुरेश साहू, मंदिर पुजारी दिलीप ठाकुर आदि ने की है। उक्त जानकारी जिला साहू संघ के महामंत्री नीलमणि साहू ने दी है।