August 04, 2025
Hindi Hindi
Uncategorised

Uncategorised (33944)

अन्य ख़बर

अन्य ख़बर (5874)

धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।

बागपत (उप्र)/शौर्यपथ /मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को यहां कहा कि यह वही भूमि है, जहां से अन्याय एवं अत्याचार के विरुद्ध महाभारत की नींव पड़ी थी और करीब पांच…
नई दिल्ली/शौर्यपथ /लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में एक और दल 'इंडिया' गठबंधन में शामिल हो गया है. मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी शुक्रवार को विधिवत महागठबंधन का हिस्सा…
नई दिल्‍ली/शौर्यपथ /देश में इस बार हीट वेव का प्रकोप बीते सालों की तुलना में ज्‍यादा होगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने यह अनुमान जताया है. इससे निपटने के लिए…
 दुर्ग / शौर्यपथ / दुर्ग नगर पालिक निगम का बाजार विभाग भ्रष्टाचार के हर सीमा को पार करता हुआ एक नए आयाम गढ़ रहा है दुर्ग नगर पालिक निगम में…

कोरबा लोकसभा : टक्कर स्थानीय और बाहरी का

कोरबा / शौर्यपथ /

   पिछले लोकसभा चुनाव की अपेक्षा इस बार कांग्रेस ने जमीनी पकड़ रखने युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करने वाले उम्मीदवारों को मैदान में उतरा है . प्रदेश की ग्यारह लोकसभा सीट में राजनांदगांव , बस्तर , महासमुद , बिलासपुर और कोरबा सीट पर वर्तमान स्थिति में ही कांग्रेस मजबूत नजर आ रही .वही प्रदेश की सभी 11 सीटें जीतने के लक्ष्य , 400 पार के नारे सहित मोदी की गारंटी विष्णु का सुशासन के साथ चुनाव प्रचार अभियान में जुटी भाजपा के लिए कम से कम आधा दर्जन सीटों पर कांग्रेस के चक्रव्यूह को तोडऩा आसान नहीं होगा. कांग्रेस ने सभी सीटों पर ऐसे नेताओं को टिकट दी है जिनकी जमीनी पकड़ मजबूत है तथा वे मोदी की गारंटी के नाम पर भाजपा के संकल्प को ध्वस्त कर सकते हैं. प्रदेश की राजनांदगांव लोकसभा सीट के बाद दूसरी हाई-प्रोफाइल सीट के रूप में कोरबा को मन जा सकता है जहां से राष्ट्रिय चेहरा के रूप में सरोज पाण्डेय मैदान में है . सरोज पाण्डेय राष्ट्रिय स्तर के कई पदों में रहने के साथ राज्यसभा सदस्य, लोकसभा सदस्य,विधायक व एक दशक तक दुर्ग की मेयर रह चुकी हैं. दुर्ग की सक्रीय राजनीती से पिछले कुछ सालो से सरोज पाण्डेय दूर रही यहाँ तक कि हाल ही में हुए विधान सभा चुनाव में भी क्षेत्र में कही नजर ना आने के कारण ही यह कयास तभी से लग रहे थे कि उन्हें आने वाले लोकसभा में रायगढ़ या कोरबा से पार्टी मैदान में उतारेगी .लिहाज़ा पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने सरोज पांडे को उस कोरबा को जीतने का लक्ष्य दिया गया है.
  बता दे कि कोरबा लोकसभा क्षेत्र नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत का क्षेत्र हैं और जहां से उनकी पत्नी ज्योत्स्ना महंत वर्तमान सांसद हैं. यानी सरोज पांडे को यहां पति-पत्नी दोनों की संयुक्त लोकप्रियता का मुकाबला करना होगा जो मोदी की गारंटी के सघन प्रचार के बावजूद कतई आसान नहीं है.

 2019 लोकसभा चुनाव  
नोटा  --- 19305
गोंगपा ---37417
बसपा --- 15880
निर्दलीय --- 13695 लखन लाल देवांगन  
जीत - कांग्रेस ( ज्योत्सना महंत )

 कोरबा लोकसभा-- 8 विधान सभा क्षेत्र हैं
चार अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं- मरवाही एसटी, मनेंदरगढ, बैंकुठपुर, पाली-तानाखार एसटी, कटघोरा, कोरबा, भरतपुर-सोनहट एसटी तथा रामपुर एसटी.
    अनुसूचित जाति व जनजाति बाहुल्य इस लोकसभा क्षेत्र की 6 सीटों पर भाजपा का कब्जा है, एक सीट कांग्रेस की व एक सीट गोंगपा की है.
 गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने 2023 के विधान सभा चुनाव में इस लोकसभा क्षेत्र से कुल 1 लाख 48 हजार 159 वोट प्राप्त किए थे. इसे देखते हुए गोंगपा दोनों बड़ी पार्टियों का समीकरण बिगाडऩे का सामथ्र्य रखती है.

  स्थानीय निकटता एवं आत्मीय सक्रिय का लाभ कांग्रेस प्रत्याशी को
  स्थानीय निकटता का जितना लाभ ज्योत्स्ना महंत को मिलता रहा, उतना सरोज पांडे को मिलेगा, इसमें संशय है. बस उनके पास एक ही गारंटी है , मोदी की गारटी. इसके मुकाबले में कांग्रेस के संकल्प पत्र में करीब बीस बड़े वायदे हैं जिसमें सभी वर्गों के हितों का ध्यान रखा गया है. अभी दोनों दलों के घोषणापत्र आधिकारिक रूप से जाहिर तो नहीं हुए किन्तु चर्चो में अपना रंग दिखा रहे .
   कांग्रेस प्रत्याशी की पहचान कांग्रेस के वरिष्ठ एवं लोकप्रिय नेता चरणदास महंत की पत्नी के रूप में भी है वही उनके लिए एक झुकाव जनता का और भी है . कांग्रेस प्रत्याशी राजनीति में प्रवेश के बाद बीते पांच वर्षो के दौरान उन्होंने अपनी सरलता, विनम्रता और कर्मठता के जरिए अपनी पृथक छवि बनाई है. छत्तीसगढ़ में महंत बिसाहूदास परिवार की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने वाले चरणदास महंत के साथ अब वे भी एक राजनीतिक स्तम्भ के रूप में है. 2024 के चुनाव में उन्हें बड़ा लाभ ग्रामीण जनता के बीच लगातार उपस्थिति, उनके दुख-सुख में सहभागिता तथा महिला सशक्तिकरण की दिशा में किए गए  कामकाज को मिल सकता है.
   कोरबा लोकसभा क्षेत्र में नामांकन पत्र के दाखिले की शुरुआत 12 अप्रैल से होगी.  नामांकन की अंतिम तिथि 19 अप्रैल व नाम वापसी की 22 अप्रैल. मतदान 7 अप्रैल को होगा. यहां करीब पंद्रह लाख मतदाताओं में महिलाओं की तुलना में पुरूष मतदाताओं की संख्या अधिक है. पिछले चुनाव में कोरबा निर्वाचन क्षेत्र में लगभग 75 प्रतिशत मतदान हुआ था जो एक कीर्तिमान है.

  भाजपा और कांग्रेस के मुद्दे कितने कारगार
 प्रदेश की भाजपा सरकार मोदी गारंटी के तहत विधान सभा चुनाव प्रचार के दौरान जनता से किए गए कुछ महत्वपूर्ण वायदों को पूर्ण कर दिए जाने का बखान कर रही है.भाजपा महतारी वंदन जैसी योजनाओं के साथ ही भगवान राम के नाम पर देश में कथित तौर पर चल रही हिंदुत्व की लहर से मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश करेगी.इस क्षेत्र में प्रादेशिक मुद्दों की हवा ज्यादा नजर आ रही . मतदान की तिथि अभी दूर और राजनीती में घटना क्रम पल पल बदलते रहते है ...

टिप्स /शौर्यपथ / छोटा सा दिखने वाला लहसुन आपकी सब्जी का स्वाद तो बढ़ाता है साथ में सेहत को भी कई लाभ पहुंचाता है. आप…
ब्यूटी टिप्स /शौर्यपथ / सफेद बाल आज के समय की एक बड़ी समस्या में से एक है. छोटे से लेकर बड़ों तक में ये समस्या…

  मनोरंजन /शौर्यपथ /अगर आप 90 के दशक में फिल्मों के शौकीन रहे हैं तो आपको अजय देवगन की कई हिट फिल्में जरूर देखी होंगी, अजय पिछले कई सालों से इंडस्ट्री में अपनी धाक जमाए बैठे हैं और आज भी उन्हें फिल्मों में काफी पसंद किया जाता है. अजय देवगन की पर्सनल लाइफ भी खूब चर्चा में रही, क्योंकि उनका नाम कई हसीनाओं से जुड़ा और हर बार इसकी जमकर चर्चा भी होती रही. अजय देवगन अब 54 साल के हो चुके हैं और अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इसी मौके पर आज हम उनकी पर्सनल लाइफ और फिल्मी करियर की बात करेंगे.
कईहसीनाओं से जुड़ा नाम
अजय देवगन अब शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे भी हैं, एक्ट्रेस काजोल उनकी पत्नी हैं. लेकिन एक दौर ऐसा भी रहा, जब अजय की जिंदगी में काजोल नहीं बल्कि बॉलीवुड की बाकी कई हसीनाएं थीं. उनके इन अफेयर्स के चर्चे पूरी इंडस्ट्री में हुआ करती थी. मीडिया में भी उन्हें लेकर रोज नई बातें सामने आती थीं. अजय देवगन का रवीना टंडन और करिश्मा कपूर के साथ भी अफेयर चर्चा में रहा. पहले वो रवीना के प्यार में पड़े और उसके बाद करिश्मा उनकी लाइफ में आ गईं. बताया जाता है कि करिश्मा के आने के चलते ही रवीना और अजय देवगन का ब्रेकअप हुआ था. इसके अलावा अजय देवगन का नाम तब्बू और मनीषा कोइराला के साथ भी जोड़ा गया.
कंगना रनौत से भी रही नज़दीकी की खबर
अजय देवगन ने 1999 में काजोल से अफेयर के बाद शादी कर ली थी. इसके बाद उनकी शादीशुदा जिंदगी काफी अच्छी चली, लेकिन बीच में ऐसी खबरें आईं कि अजय और कंगना रनौत के बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं. इसका असर उनके रिश्ते पर भी देखा गया. इस दौरान उनके रिश्ते में खटास आ गई थी. वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई की शूटिंग के दौरान कंगना और अजय के बीच नजदीकियां बढ़ीं थीं.
ऐसा रहा फिल्मी करियर
अजय देवगन के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने 1991 में फिल्म फूल और कांटे से अपने करियर की शुरुआत की थी. ये फिल्म काफी सुपरहिट हुई थी. उनकी फिल्मों में एक्शन और मोटरसाइकिल स्टंट्स को खूब पसंद किया जाता था. उस दौर में अजय देवगन की कई फिल्में हिट हुईं और वो लोगों के दिलों पर राज करने लगे. यही वजह है कि बॉलीवुड की कई हसीनाएं उनके प्यार में पागल हो गईं. अजय को उनकी फिल्मों के लिए कई प्रतिष्ठित अवॉर्ड भी मिल चुके हैं. आज भी अजय देवगन एक्शन फिल्मों में नजर आते हैं और काफी फिट हैं.

 सेहत टिप्स /शौर्यपथ / हमारी अच्छी सेहत के लिए डॉक्टर हमें फल खाने की सलाह देते हैं, जिससे हमें विटामिन्स, मिनरल्स और फाइबर प्राप्त होते…
 व्रत त्यौहार /शौर्यपथ / अक्षय तृतीया का हिंदू धर्म में अत्यधिक महत्व होता है. प्रतिवर्ष वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर अक्षय…

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)