August 02, 2025
Hindi Hindi

 अनन्या पांडे का फैशन सेंस कमाल का है. इसी कारण एक्ट्रेस सुर्खियों में बनी रहती हैं. दिवा अपने सभी फैशन चॉइस के साथ अपने फैन्स को दीवाना बनाती रहती हैं. चाहे फिल्म प्रमोशन हो या रेड कारपेट इवेंट, अनन्या के स्टनिंग लुक हमेशा ऑन पॉइंट होता है. हाल ही में एक फोटोशूट के लिए, अनन्या ने एक ऑल-ब्लैक बॉडीसूट चुना और एक शीक फैशन स्टेटमेंट बनाया. फुल-स्लीव वाले आउटफिट में नेकलाइन, स्लीव्स और इन-कट बॉटम पर कटआउट शीयर पैटर्न के साथ क्लोज्ड नेकलाइन थी. अनन्या ने अपने बालों को मैस्सी बन में बांधा था, जिसमें मिनिमल मेकअप था, जिसमें सटल-कोहल्ड आईज और ग्लॉसी लिप्स थे, जिसने उनके लुक को कम्पलीट किया. ब्लैक प्लेसूट में अनन्या की सन-किस्ड तस्वीरें खूबसूरत लग रही थीं, इसमें कोई शक नहीं है.
अनन्या पांडे कई बार अपने फैशन चॉइस को कैजुअली शीक रखना पसंद करती हैं और इसका प्रूफ यह है. दिवा ने स्लीवलेस हॉल्टर नेक व्हाइट टी-शर्ट पहनी थी और इसे बेज कलर की स्केटर स्कर्ट के साथ टीम्ड किया था. मिनी स्कर्ट में बॉक्स प्लेट्स थे और जिसने अनन्या की ड्रेसिंग में एक शानदार ट्विस्ट ऐड किया. एक्ट्रेस इस आउटफिट में बेहद गॉर्जियस लग रही थीं. अनन्या पांडे ने अपने खूबसूरत बालों को ढीला छोड़ा हुआ था, इसके साथ उन्होंने कोहल-रिम्मड आईज और लिप ग्लॉस के डैश का ऑप्शन चुना.
अनन्या पांडे ने शानदार ब्राउन मिनी ड्रेस पहनी थी, जो हर तरह से स्टाइलिश थी. दिवा ने एक ब्राउन कलर का स्लीवलेस आउटफिट चुना, जिसमें बॉडीकॉन फिट था. इस आउटफिट में एक्ट्रेस ने एक बार फिर जलवा बिखेरा. एक्सेसरीज के लिए उन्होंने ब्लैक ट्रेंडी सनग्लासेस और एक स्लिंग बैग चुना. अनन्या का मेकअप मिनिमल था और इसमें कोहल-लाडेन आईज, रोज़ी ब्लश और न्यूड लिप ग्लॉस शामिल था.

     सेहत /शौर्यपथ /पपीता एक ऐसा फल है जो ठंडी गर्मी दोनों में खाया जाता है. यह स्वाद में लाजवाब होता ही है साथ में सेहत के लिए भी बहुत अच्छा होता है. इसका गुदा लाभकारी तो होता ही है इसके बीज भी कई बीमारियों में फायदेमंद साबित होते हैं. तो आज हम इस लेख में पपीते के बीज  के बारे में जानेंगे की ये किस तरह का असर हमारे शरीर पर छोड़ता है, तो चलिए जानते हैं.
पपीते के बीज के फायदे
    ज्यादातर फलों के बीज सेहत के लिए ठीक नहीं होते हैं लेकिन पपीते के बीज के साथ ऐसा नहीं है. ये चर्बी गलाने का काम बखूबी करते हैं. क्योंकि इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर होता है. जो फैट को बढ़ने से रोकने का काम करते हैं.
    पपीते के बीज पीरियड्स के दर्द में भी राहत दिलाते हैं. यह पेट में होने वाली ऐंठन को कम करते हैं. और तो और कोलेस्ट्रॉल को भी कंट्रोल करने का काम करते हैं. इसमें मोनो सैचुरेटेड फैटी एसिड होता है. आंतों को हेल्दी रखने का भी काम करता है. इसमें प्रोटियोलिटिक एंजाइम होते हैं. जो आंत के लिए अच्छा है.
    इसके बीज सर्दी जुकाम में भी राहत दिलाने का काम करते हैं. इसको खाने से पुरानी बीमारियों से भी राहत मिलती है. यह हार्ट के लिए भी बहुत अच्छा माना जाता है. इसके फाइबर ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने का काम करते हैं.

सेहत /शौर्यपथ /सर्दियों का मौसम आते ही हमें कई तरह की समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है. उनमें से ही एक समस्या है कब्ज. दरअसल ठंड का मौसम में हमारा डेली रूटीन काफी ज्यादा चेंज हो जाता है. अधिक ठंड की वजह से हम आलस की वजह से काफी देर तक सोते रहते हैं, या सोकर उठने के बाद भी घंटो तक लेटे रहते हैं. जिसका असर हमारे डेली रूटीन पर पड़ता है. इस वजह से ना तो हमारे खाने का समय निश्चित हो पाता है और ना ही सोने का. यहां तक की इस वजह से एक्सरसाइज और वॉक भी नहीं करते क्योंकि कम्बल से बाहर निकलना इस समय में काफी बड़ा टॉस्क होता है. इतना ही नहीं इस मौसम में प्यास कम लगती है जिस वजह से हम पानी कम मात्रा में पीते हैं जो हमारे स्वास्थय के लिए किसी भी तरह से सही नहीं है. इस तरह में लाजमी है कि आपको कब्ज की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि बॉडी का मूवमेंट कम होता है जिस वजह से खाना पचने में भी कठिनाई होती है. आज हम आपको कुछ ऐसी चीजें बताएंगे जिनका इस मौसम में सेवन भूलकर भी ना करें वरना ये कब्ज की समस्या आपका पीछा नही छोड़ेगी.
इन चीजों से बना ले दूरी (Distance Yourself From These Things):
1. कैफीन
सर्दियों के मौसम में हम पानी कम पीते हैं, क्योंकि ठंड की वजह से प्यास कम लगती है. जिस वजह से हमारी बॉडी डिहाइड्रेट हो सकती है. बॉडी का डिहाइड्रेट होना कब्ज का मुख्य कारण होता है. वहीं अगर आप कैफीन और शराब जैसी चीजों का सेवन करते हैं तो आपकी बॉडी और ज्यादा  डिहाइड्रेट हो सकती है. इसलिए इस तरह की चीजों से आप दूरी बना लें.
 2. प्रोसेस्ड फूड
प्रोसेस्ड और पैकेट वाले खाना कब्ज होने का एक मुख्य कारण हो सकता है. प्रोसेड्ड फूड में फाइबर की कमी होती है जिस वजह से इसको पचाना काफी मुश्किल होता है.
3. कच्चे केले
केला पाचन के लिए अच्छा माना जाता है लेकिन अगर आप कच्चे केले का सेवन करते हैं तो इससे आपको कब्ज की समस्या हो सकती हैं. दरअसल कच्चे केले में स्टार्च पाया जाता है जिस वजह से इसको पचाना मुश्किल होता है. वहीं पके हुए केले में फाइबर अच्छी मात्रा में पाया जाता है और ये पेट के लिए फायदेमंद होता है और कब्ज जैसी समस्या से भी आराम दिलाता है.
 4. जंक या फास्ट फूड
जंक या फास्ट फूड का सेवन भी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है. खाने की इन चीजो में फाइबर की मात्रा कम और फैट बहुत अधिक पाया जाता है. जिस वजह से इसको पचाना काफी मुश्किल होता है. फास्ट फूड से कब्ज की समस्या होने के साथ ही यह शरीर को कई गंभीर बीमारियों से भी ग्रस्त कर सकता है.

     सेहत /शौर्यपथ /स्वस्थ शरीर के लिए आवश्यक है कि हमें किसी तरह के विटामिंस, मिनरल्स और पौष्टिक तत्वों की कमी ना हो. क्योंकि इनमें से किसी भी चीज की कमी हमें कई तरह की बीमारियों का शिकार बना सकती है. आज हम बात करेंगे विटामिन बी 12 की, जिसकी कमी हमारे शरीर को कई तरह से नुकसान पहुंचा सकती है. विटामिन बी 12 हमारे शरीर को कई बीमारियों से बचाकर रखता है. इसकी कमी से हम कई गंभीर रोगों की चपेट में आ सकते हैं. इसकी कमी हमारे दिमाग और नर्वस सिस्टम को प्रभावित करती है. इतना ही नहीं यह शरीर में बनने वाले रेड ब्लड सेल्स के निर्माण के लिए भी जरूरी होता है और इसकी कमी बल्ड सेल्स के निर्माण पर असर डालती है, साथ ही मानसिक रोग, हड्डियों की परेशानी और एनीमिया का भी शिकार हो सकते हैं. इसलिए आपको अपने खान-पान में ऐसी चीजों को शामिल करना होता है जिसमें विटामिन बी 12 भरपूर मात्रा में पाया जाता है. चलिए आपको बताते हैं इसकी कमी से होने वाली परेशानियां और इसकी कमी को दूर करने के लिए खाने की किन चीजों को शामिल करें.
विटामिन बी- 12 की कमी के लक्षण
    त्वचा का पीला पड़ना
    जीभ में दाने होना
    जीभ का लाल हो जाना
    मुंह में छाले होना
    आंखो की रोशनी कम होना
    डिप्रेशन, कमजोरी और सुस्ती महसूस होना
    सांस का फूलना
    सिरदर्द
    कान बजना
    भूख कम लगना
इन खाद्य पदार्थों में पाया जाता है विटामिन बी 12  
    अंडे को सेहत से भरपूर माना जाता है. बता दें कि अंडे में विटामिन बी 12 भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इसका सेवन करने से विटामिन बी12 की कमी को पूरा किया जा सकता है. आप रोजाना 2 अंडे खाने से हर दिन की जरूरत के हिसाब से 46 प्रतिशत मात्रा को पूरा कर सकता है.
    सोयाबीन में भी विटामिन बी12 भरपूर मात्रा में पाया जाता है. अगर आपको सोयबीन नहीं पसंद है तो आप इसकी जगह पर सोया मिल्क, टोफू भी खा सकते हैं.
    दही का सेवन भी विटामिन बी 12 की कमी को पूरा कर सकता है. इसलिए आप अपने खाने में लो फैट दही को शामिल कर सकते हैं.
    ओट्स में भी भरपूर मात्रा में फाइबर और विटामिन्स पाए जाते है. आप इसको भी अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं.
    दूध में भी विटामिन बी12 भरपूर मात्रा में पाया जाता है, इसको भी आप अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं.
    दूध से बनने वाला पनीर भी विटामिन बी 12 की कमी को पूरा करने में सहायक होता है.
    इसके अलावा आप अपने खाने में हरी सब्जियां भी शामिल करें. ये विटामिन बी 12 की कमी को पूरा करने के साथ ही हीमोग्लोबिन बढ़ाने में भी मदद करता है.
    मांसाहारी लोगो को लिए विटामिन बी-12 की कमी को पूरा करने के लिए कई ऑप्शन हैं. आप डाइट में झींगा मछली और साल्स मछली को भी शामिल कर सकते हैं.
    अगर आप मछली नहीं खाते हैं तो आप अपनी डाइट में चिकन को भी शामिल करें, इसमें भी भरपूर मात्रा में विटामिन बी 12 पाया जाता है.

  सेहत /शौर्यपथ /सर्दियों के मौसम में कई ऐसी सब्जियां आती है जो सेहत के लिए फायदेमंद होती है. इन्हीं सब्जियों में से एक है टमाटर. टमाटर एक ऐसी सब्जी जिसका इस्तेमाल हर घर में हर दिन होता है. टमाटर किसी भी सब्जी के स्वाद को बढ़ाने का काम करता है. दरअसल इसमें कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माने जाते हैं. इसमें विटामिन-ए, विटामिन-सी, फाइबर, फोलेट और कैल्शियम जैसे कई पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं. जो स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद माने जाते हैं. टमाटर में एंटीऑक्सीडेंट गुण भी पाए जाते हैं. जो डायबिटीज, कैंसर जैसी कई बीमारियों से बचाने में मदद कर सकते हैं.
टमाटर को वजन घटाने के लिए काफी असरकारी माना जाता है. अगर आप बढ़े हुए वजन को कम करना चाहते हैं तो आप टमाटर को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं. टमाटर को आप कई तरीके से प्रयोग कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल सब्जी में, जूस बनाकर या फिर सलाद के रूप में किया जाता है. टमाटर में पाया जाने वाला विटामिन सी इम्यूनिटी को बूस्ट करने में भी मदद करता है. वहीं कुछ लोग खाने में प्याज लहसुन का इस्तेमाल नहीं करते हैं उनके लिए टमाटर ग्रेवी का काम करता है. इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व आपकी स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होते हैं.टमाटर को स्वाद और सेहत का बेहतरीन कॉम्बिनेशन कहना गलत नहीं होगा. इसका सेवन करने से शरीर को कई तरह के फायदे होते हैं. तो आइए जानते हैं सर्दियों में टमाटर खाने के फायदे.
टमाटर खाने के फायदे

    पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद.
    ब्लड सर्कुलेशन में फायदेमंद.
    कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करता है.
    शरीर को डिटॉक्सीफाई करने में मदद करता है.
    स्किन के लिए फायदेमंद.
    शुगर लेवल को कम करने में मदद करता है.
    वजन घटाने के लिए फायदेमंद.
    इम्यूनिटी बढ़ाने में फायदेमंद.
अपनी डाइट में कैसे करे शामिल
    आप टमाटर का सूप बनाकर पी सकते हैं.
    खाने के साथ सलाद के तौर पर टमाटर खाएं.
    सैंडविच और बर्गर के साथ टमाटर की स्लाइस जरूर मिलाएं.
    टमाटर का सूप या इसकी स्मूथी बनाकर इसका सेवन करें.

          सेहत /शौर्यपथ /सर्दियों का मौसम आते ही हमें कई तरह की समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है. उनमें से ही एक समस्या है कब्ज. दरअसल ठंड का मौसम में हमारा डेली रूटीन काफी ज्यादा चेंज हो जाता है. अधिक ठंड की वजह से हम आलस की वजह से काफी देर तक सोते रहते हैं, या सोकर उठने के बाद भी घंटो तक लेटे रहते हैं. जिसका असर हमारे डेली रूटीन पर पड़ता है. इस वजह से ना तो हमारे खाने का समय निश्चित हो पाता है और ना ही सोने का. यहां तक की इस वजह से एक्सरसाइज और वॉक भी नहीं करते क्योंकि कम्बल से बाहर निकलना इस समय में काफी बड़ा टॉस्क होता है. इतना ही नहीं इस मौसम में प्यास कम लगती है जिस वजह से हम पानी कम मात्रा में पीते हैं जो हमारे स्वास्थय के लिए किसी भी तरह से सही नहीं है. इस तरह में लाजमी है कि आपको कब्ज की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि बॉडी का मूवमेंट कम होता है जिस वजह से खाना पचने में भी कठिनाई होती है. आज हम आपको कुछ ऐसी चीजें बताएंगे जिनका इस मौसम में सेवन भूलकर भी ना करें वरना ये कब्ज की समस्या आपका पीछा नही छोड़ेगी.
इन चीजों से बना ले दूरी  
1. कैफीन  
     सर्दियों के मौसम में हम पानी कम पीते हैं, क्योंकि ठंड की वजह से प्यास कम लगती है. जिस वजह से हमारी बॉडी डिहाइड्रेट हो सकती है. बॉडी का डिहाइड्रेट होना कब्ज का मुख्य कारण होता है. वहीं अगर आप कैफीन और शराब जैसी चीजों का सेवन करते हैं तो आपकी बॉडी और ज्यादा  डिहाइड्रेट हो सकती है. इसलिए इस तरह की चीजों से आप दूरी बना लें.
 2. प्रोसेस्ड फूड
        प्रोसेस्ड और पैकेट वाले खाना कब्ज होने का एक मुख्य कारण हो सकता है. प्रोसेड्ड फूड में फाइबर की कमी होती है जिस वजह से इसको पचाना काफी मुश्किल होता है.
3. कच्चे केले
        केला पाचन के लिए अच्छा माना जाता है लेकिन अगर आप कच्चे केले का सेवन करते हैं तो इससे आपको कब्ज की समस्या हो सकती हैं. दरअसल कच्चे केले में स्टार्च पाया जाता है जिस वजह से इसको पचाना मुश्किल होता है. वहीं पके हुए केले में फाइबर अच्छी मात्रा में पाया जाता है और ये पेट के लिए फायदेमंद होता है और कब्ज जैसी समस्या से भी आराम दिलाता है.
 4. जंक या फास्ट फूड  
     जंक या फास्ट फूड का सेवन भी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है. खाने की इन चीजो में फाइबर की मात्रा कम और फैट बहुत अधिक पाया जाता है. जिस वजह से इसको पचाना काफी मुश्किल होता है. फास्ट फूड से कब्ज की समस्या होने के साथ ही यह शरीर को कई गंभीर बीमारियों से भी ग्रस्त कर सकता है.

मनोरंजन/शौर्यपथ /ऋषि कपूर  अब इस दुनिया में नहीं हैं. वह बॉलीवुड के लोकप्रिय एक्टर्स में से एक थे. वह फ़िल्म अभिनेता, फ़िल्म निर्माता और निर्देशक थे. उन्होंने बतौर बाल कलाकार फिल्मों में डेब्यू किया था. उन्हें बॉबी फ़िल्म के लिए 1974 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार और साथ ही 2008 में फ़िल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार सहित अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था. उनकी पहली फ़िल्म मेरा नाम जोकर में बाल कलाकार के रूप में शानदार भूमिका के लिए 1970 में राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार मिला.
उन्होंने 1973 और 2000 के बीच लगभग 92 फिल्मों में बतौर रोमांटिक लीड काम किया. उन्होंने एक्ट्रेस नीतू सिंह से शादी की. अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके पत्नी और बेटे रणबीर कपूर जाने माने स्टार बन चुके हैं. ऋषि कपूर की एक बेटी भी हैं जिनका कम ही जिक्र होता है. उनकी बेटी का नाम रिद्धिमा कपूर है. रिद्धिमा कपूर ने मम्मी पापा और भाई की तरह फिल्मों में करियर नहीं बनाया. उन्होंने बिजनेस मैन भरत साहनी से शादी की और वह जुलरी का बिजनेस करती हैं.
बता दें कि रिद्धिमा कपूर की बेटी समारा अब बड़ी हो गई हैं और काफी खूबसूरत दिखती हैं. क्रिसमस की फोटो में वह पापा- मम्मी के साथ नजर आईं. इंस्टा पर रिद्धिमा कपूर ने फैमिली फोटो शेयर की है, जिसमें समारा भी नजर आ रही हैं. समारा को देख कर फैंस की नजरें उन पर टिकी रह गई. दरअसल लुक में वह अपने नाना यानी कपूर खानदान पर गई हैं. वह गोरी चिट्टी औऱ बेहद प्यारी हैं.
इससे पहले रणबीर- आलिया का शादी में भी समारा लाइम लाइट में आई थीं. समारा ने  एक सुपर क्यूट पोस्ट के साथ आलिया भट्ट का फैमिली में स्वागत किया था. समारा ने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की फोटो में से एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, "परिवार में आपका स्वागत है आलिया मामी. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं." कुछ दिनों बाद समारा के पोस्ट पर आलिया भट्ट ने रिएक्ट किया. आलिया ने लिखा, "लव यू समुउउउ" इसके साथ उन्होंने रेड दिल के इमोटिकॉन्स भी शेयर किए.
 इस पोस्ट पर कमेंट में  समारा की नानी नीतू कपूर ने लिखा, "ओह यह सबसे प्यारी है." समारा की मां रिद्धिमा कपूर साहनी ने रेड दिल के इमोजीस शेयर किए. समारा साहनी ने रणबीर और आलिया की शादी की एक फोटो के साथ आलिया और रणबीर के मेहंदी फंक्शन की भी एक फोटो शेयर की थी.

  सेहत /शौर्यपथ /सर्दियों के मौसम में आने वाला फ्रेश संतरा न केवल स्वाद में लाजवाब होता बल्कि, सेहत के लिए भी बेमिसाल है. संतरे को विटामिन सी का सबसे अच्छा सोर्स माना जाता है. विटामिन सी इम्यूनिटी को बढ़ाने में मददगार है. मजबूत इम्यूनिटी शरीर को कई संक्रमण से बचाने में मदद कर सकती है. सर्दियों के मौसम में हमारी इम्यूनिटी काफी कमजोर हो जाती है, जिससे हम जल्दी-जल्दी बीमार पड़ सकते हैं. देश में एक बार फिर से कोराना का नया वैरिएंट दस्तक दे रहा है. ऐसे में अपनी सेहत को लेकर ज्यादा सजग रहने की जरूरत है. सेहतमंद रहने के लिए सावधानी और डाइट दोनों का ख्याल रखें. हेल्दी डाइट शरीर को कई तरह से फायदा पहुंचा सकती है. तो चलिए जानते हैं. संतरा खाने से होने वाले फायदे.
संतरा खाने के फायदे-
1. इम्यूनिटी-
इम्यूनिटी को बढ़ाने में मददगार है संतरा. संतरे में विटामिन सी अच्छी मात्रा में पाया जाता है, जो इम्यूनिटी को बढ़ाने का काम करता है. मजबूत इम्यूनिटी शरीर को कई तरह के संक्रमण से बचाने में मदद कर सकती है.
2. दिल-
दिल को दुरुस्त रखने के लिए आप संतरे का सेवन कर सकते हैं. संतरा में पाए जाने वाले गुण दिल संबंधी समस्याओं से बचाने में मदद कर सकते हैं. आप संतरे के जूस का भी सेवन कर सकते हैं.
3. पेट के लिए-
पेट संबंधी समस्याओं के लिए बेहद गुणकारी है संतरा. संतरा में पाए जाने वाले गुण पाचन को बेहतर रखने में मदद करते हैं. इससे मल त्याग को आसान बनाने में भी मदद मिल सकती है.
4. गठ‍िया-
ठंड का मौसम आते ही कई लोगों में गठिया, पैरों में दर्द की समस्या देखने को मिलती है. संतरे का सेवन कर शरीर में मौजूद यूरिक एसिड को कम करने में भी मदद मिल सकती है.
5. स्किन-
स्किन को हेल्दी रखने के लिए रोजाना करें संतरे का सेवन. संतरे का सेवन कर झुर्र‍ियां, छांही और फाइन लाइन्‍स को कम करने में मदद मिल सकती है. इसमें मौजूद गुण स्किन के लिए अच्छे माने जाते हैं.
6. बालों-
अगर आपके बाल झड़ते हैं या कमजोर हैं, तो आपके लिए संतरे का सेवन फायदेमंद हो सकता है. रोजाना संतरा खाने से बालों को मजबूत, घना और चमकदार बनाने में मदद मिल सकती है.

व्रत त्यौहार /शौर्यपथ /हर साल 25 दिसंबर को, भारत और दुनिया भर में ईसाई समुदाय द्वारा यीशु मसीह के जन्मदिन के रूप में क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है.  क्रिसमस को जर्मनी में यूलटाइड, स्पेनिश में नवीदाद, इतालवी में नटले और फ्रेंच में नोएल कहा जाता है. न्यू टेस्टामेंट के अनुसार, यीशु का जन्म बेथलहम में जोसेफ और मैरी के घर हुआ था और उनके जन्म का महीना और तारीख ज्ञात नहीं है, लेकिन शुरुआती से लेकर चौथी शताब्दी के मध्य तक, पश्चिमी ईसाई चर्च ने 25 दिसंबर को क्रिसमस रखा था और यह तारीख को बाद में दुनिया भर में अपनाया गया.
 - एक आम प्रथा यह है कि कई व्यक्तियों और चर्चों ने ईसा मसीह के जन्म को दर्शाते हुए एक नैटिविटी दृश्य स्थापित किया है. जहां एक चरनी या खलिहान को फिर से बनाया गया है, और जोसेफ, मैरी और बेबी जीसस का प्रतिनिधित्व करने वाले आंकड़े हैं. वे आमतौर पर स्वर्गदूतों, बाइबिल मैगी, चरवाहों और जानवरों जैसे गधे, बैल और ऊंट से घिरे होते हैं.

- क्रिसमस की भागदौड़ में, लोग अक्सर छोटे समूहों में घर-घर जाकर कैरल गाते हैं ताकि उत्सव की खुशियों में इजाफा हो सके. वहीं सजावट क्रिसमस के आकर्षण का एक अभिन्न हिस्सा है. लोग अपने घरों और कार्यालयों को माल्यार्पण, कैंडी के डिब्बे, होली, मिस्टलेटो और स्टॉकिंग्स से सजाना पसंद करते हैं और निश्चित रूप से, एक क्रिसमस ट्री - चाहे वह वास्तव में लंबा हो या छोटा - रंगीन आभूषणों के साथ, बहुत जरूरी है.
- मिस्टलेटो के नीचे चुंबन का रिवाज कथित तौर पर विक्टोरियन युग में शुरू हुआ था. उस समय लोगों का मानना ​​था कि इससे शादी होती है और प्रजनन क्षमता को बढ़ावा मिलता है. ऐसे में इस दिन फ्रूट केक क्रिसमस के लिए प्रसाद तैयार किया जाता है. साथ ही प्लम और चेरी को चीनी के बड़े घोल में भिगोकर लंबे समय तक रखा जाता है.

-कैंडी के डिब्बे पर सफेद पट्टियां यीशु मसीह की शुद्धता का प्रतिनिधित्व करती हैं. तीन लाल पट्टियां पिता, पुत्र और पवित्र आत्मा के लिए खड़ी होती हैं और लाल धारी यीशु मसीह के खून का प्रतिनिधित्व करती हैं. क्रिसमस के पेड़ अनन्त जीवन का प्रतीक हैं और इंग्लैंड में पेश किए गए थे जब महारानी विक्टोरिया ने राजकुमार अल्बर्ट से शादी की थी, जो एक जर्मन थे.

- जर्मन लोग और हव्वा के पर्व के दिन "स्वर्ग के पेड़" ले जाने वाले जुलूस की मेजबानी करते थे. जिसमें निषिद्ध फल का प्रतिनिधित्व करने वाले सेब होते थे. क्लेमेंट मूर की 1822 की कविता ए विजिट फ्रॉम सेंट निकोलस में सांता के बारहसिंगों को पेश किया गया था, जिसे अब ट्वास द नाइट बिफोर क्रिसमस कहा जाता है, जबकि सांता क्लॉज की किंवदंती सेंट निकोलस नामक एक साधु के लिए सैकड़ों साल पीछे चली जाती है, जिसके बारे में कहा जाता है कि वह 280 ईस्वी के आसपास पैदा हुआ था. पटारा में, वर्तमान तुर्की में मायरा के पास और किंवदंतियों का विषय बन गया, क्योंकि उनकी धर्मपरायणता और दयालुता के लिए उनकी प्रशंसा की गई थी.
-आधुनिक समय में, क्रिसमस को सांता क्लॉज़ की पौराणिक आकृति के साथ जोड़ दिया गया है, जो संयुक्त राज्य अमेरिका और अन्य देशों में क्रिसमस के पारंपरिक संरक्षक हैं, जो बच्चों को उपहार लाते हैं. हर साल, क्रिसमस की पूर्व संध्या पर, सांता क्लॉज़ दुनिया भर के बच्चों को उपहार देने के लिए उत्तरी ध्रुव से अपनी बेपहियों की गाड़ी पर सवार होते हैं और बच्चे अपने उपहारों को खोलने के लिए सुबह जल्दी उठते हैं.

   ब्यूटी टिप्स /शौर्यपथ / अंडरआर्म्स की स्किन शरीर के बाकी हिस्सों के मुकाबले अधिक गहने रंग की होती है. कई बार इसका रंग इतना अधिक गहरा हो जाता है कि आप स्लीवलेस ड्रेस पहनने या पूल में उतर कर नहाने से भी कतराने लगते हैं. डार्क अंडरआर्म्स के कई कारण हो सकते हैं, जैसे बार-बार शेविंग करने, हाइपरपिग्मेंटेशन  , टाइट कपड़े, त्वचा विकार जो कालेपन का कारण बन सकते हैं, जैसे फॉक्स-फोर्डिस रोग या फिर हार्मोन का असंतुलन. हालांकि इन डार्क आर्म्स  को लेकर आपको घबराने की जरूरत नहीं है, कुछ घरेलू उपायों से इनसे आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है.
डार्क अंडरआर्म्स के लिए घरेलू उपाय  
1) आलू
एक आलू को कद्दूकस कर लें, कद्दूकस किए हुए आलू का रस निचोड़ लें और इस रस को अपने अंडरआर्म्स पर लगाएं. 10 मिनट बाद अपने अंडरआर्म्स को ठंडे पानी से धो लें.
2) दूध, गुलाब जल और संतरे के छिलके
एक गाढ़ा पेस्ट बनाने के लिए पर्याप्त पाउडर संतरे के छिलके में एक बड़ा चम्मच दूध और एक बड़ा चम्मच गुलाब जल मिलाएं. पेस्ट से अपने अंडरआर्म्स को धीरे से स्क्रब करें और फिर इसे ठंडे पानी से धोने से पहले लगभग 15 मिनट के लिए छोड़ दें. प्रति सप्ताह दो से तीन बार दोहराएं.
3) नींबू
नींबू के मोटे टुकड़े काटकर अपने अंडरआर्म्स पर रगड़ें. 10 मिनट के बाद, अपने अंडरआर्म्स को ठंडे पानी से धो लें, उन्हें सुखा लें और मॉइश्चराइजर लगा लें.
4) हल्दी और नींबू
एक छोटे कटोरे में, पेस्ट बनाने के लिए पर्याप्त हल्दी के साथ 2 बड़े चम्मच ताजा नींबू का रस मिलाएं. पेस्ट को अपने अंडरआर्म्स पर समान रूप से लगाएं. 30 मिनट बाद पेस्ट को धो लें.
5) अंडे की जर्दी का तेल
सोने से ठीक पहले अपने अंडरआर्म्स पर अंडे की जर्दी के तेल की मालिश करें. अगली सुबह, अपने अंडरआर्म्स को पीएच-संतुलित बॉडी वॉश या साबुन से धो लें.
6) नारियल का तेल
नारियल तेल की कुछ बूंदों से अंडरआर्म्स पर मसाज करें. 15 मिनट बाद अपने अंडरआर्म्स को गुनगुने पानी और किसी माइल्ड सोप से धो लें. ये स्टेप्स हर सप्ताह दो से तीन बार दोहराएं.
7) टी ट्री ऑयल
एक छोटी स्प्रे बोतल में पानी के साथ टी ट्री ऑयल की 5 बूंदें मिलाएं. नहाने पर अच्छे से सुखा कर इस मिश्रण को हर दिन अपने अंडरआर्म्स पर स्प्रे करें. इसे प्राकृतिक रूप से सूखने दें.

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)