August 04, 2025
Hindi Hindi
Uncategorised

Uncategorised (33944)

अन्य ख़बर

अन्य ख़बर (5874)

धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।

दुर्ग । शौर्यपथ । छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व मंत्री बदरूदीन कुरैशी ने गांधी चैक केम्प-1 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा के सामने से कैंडल जुलूस निकालकर लोकसभा के 4 बार सांसद रहे राहुल गांधी को सुनियोजित षडय़ंत्र कर के संसद की सदस्यता से समाप्त करने का जो षडय़ंत्र किया गया जबकि पूरे लोकसभा सत्र में लोकसभा के अंदर लोकसभा अध्यक्ष के माध्यम से अडाणी के पास 20 हजार करोड़ रूपया कहा से आया इसको पता लगाने के लिए लगातार लोकसभा में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से पूछते रहे लेकिन उन्होने कोई जवाब नहीं दिया जबकि लोकसभा के सदस्य को अधिकार है कि लोकसभा के अंदर चुना हुआ सांसद सदस्य देश के किसी भी व्यक्ति की जानकारी लेना चाहता है तो स्पीकर और देश के प्रधानमंत्री का नैतिक दायित्व होता है कि चूने हुए संासद द्वारा देश के किसी भी व्यक्ति के बारे में जानकारी मांगे तो उसे जानकारी देना कर्तव्य होता है लेकिन लोकसभा में लगातार जब जब अडाणी और मोदी की बात आती थी तो तत्काल लोकसभा का माइक बंद कर दिया जाता था और संसद में सत्ता पक्ष के संासदों द्वारा अवयवस्था पैदा कर के संसद की कार्यवाही को स्थगित कर दी जाती थी देश की आजादी एकता अखण्डता से लेकर देश को विकास की ओर अग्रसर करने वाला परिवार दादी श्रीमति इंदिरा गांधी जी एवं पिता राजीव गांधी जी जो देश की एकता और अखडता के लिए कुर्बानी देने वाले परिवार के व्यक्ति राहुल गांधी के साथ इस प्रकार की घिनौनी हरकत की गई है जिसे देश की जनता कैसे बर्दाश करेंगी।

कार्यक्रम में श्रीमति तुलसी साहू, समयलाल साहू, सज्जन प्रसाद दिक्षित, रामा विश्वकर्मा, संजय लाखे, ईश्वरचंद्र त्रिपाठी, जे आर साहू, नईम बेग, धर्मेंद्र वैष्णव, जगन्नाथ चैहान, दुर्गेशचंद्र साहू, फैजान अहमद, मृत्युंजय भगत, पार्षद नेहा साहू, वंदना पुरकेत, अब्दुल जब्बार, लक्ष्मी यादव, शर्मा, मेरिक सिंह, सुरेंद्र, सैलेश पानवूड, टी पार्वती, गिरधर यादव, विमला, प्रमिला यादव, विमल यादव, संतोष साहू, याती राम, नरेश सागरवंशी, ईश्वर राय, परवेज आलम, रमन मिश्रा, रवी जोशी उपस्थित थे।

दुर्ग । शौर्यपथ । भगवान महावीर के जन्म कल्याणक महोत्सव के पावन प्रसंग श्री महावीर जैन विद्यालय परिसर शिक्षक नगर दुर्ग में कल प्रात: विशाल निशुल्क चिकित्सा कोविड वैक्सीन शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें दुर्ग नगर के जैन विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा निशुल्क सेवा दी जा रही है।

इस शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ, कैंसर रोग, जनरल मेडिसिन, कार्डियोलॉजी विशेषज्ञ शुगर रोग विशेषज्ञ, छाती एवं टीबी रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, जनरल सर्जन, नेत्र रोग विशेषज्ञ, इंटर बिष्ट इमरजेंसी, चर्म रोग विशेषज्ञ, न्यूरो सर्जन स्त्री रोग विशेषज्ञ, एक्स-रे एवं सोनोग्राफी दंत रोग विशेषज्ञ, नाक कान गला विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ,जनरल सर्जन प्लास्टिक सर्जरी पेट रोग से पीडि़त लोग इस शिविर में पहुंचकर अपना नि:शुल्क इलाज करा सकते हैं।

ज्ञातव्य हो कि जैन समाज के लगभग 80 डॉक्टरों की टीम भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के निशुल्क चिकित्सा शिविर में अपना सहयोग कर रहे हैं। साथ ही इस शिविर में आंखी जांच के लिए अलग से सर्व सुविधा युक्त एंबुलेंस उपलब्ध रहेगी जहां आंखी जांच के पश्चात रोगियों को चश्मा वितरण भी किया जा रहा है। महावीर धर्मार्थ पैथालॉजी एवं एक्स-रे द्वारा सभी प्रकार की पैथालॉजी जांच एवं एक्स-रे पूर्णता निशुल्क रहेंगे। इस दौरान डा.ॅ डी सी जैन, डॉ नीलम कोठारी, डॉ सविता चोपड़ा की चिकित्सा संस्थान में मरीजों की जांच निशुल्क की जाएगी। इसके साथ-साथ लाइफ केयर ओम परिसर दुर्ग में 70 प्रतिशत छूट के साथ जांच की जा सकती है तथा श्री डायग्नोस्टिक सेंटर चंदन डायग्नोस्टिक सेंटर दुर्ग में 50प्रतिशत छूट के साथ सभी प्रकार की जांच की जा सकती है। इस चिकित्सा सेवा का अधिक से अधिक लाभ लेने का आह्वान भगवान जन्म कल्याणक महोत्सव समिति ने अपील की है। यह शिविर प्रात:9 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 1 बजे तक चलेगा। विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर के चिकित्सा प्रभारी डॉ नीलम कोठारी मनीष पारख सभी रोगियों से इस शिविर का लाभ लेने की अपील की है

दुर्ग । शौर्यपथ । भारत सरकार आवसन एवं शहरी मंत्रालय के निर्देश पर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित स्वच्छ उत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन पूरे देश भर में किया जा रहा है। इसी क्रम में नगर पालिका परिषद जामुल में भी शहर को कचरा मुक्त शहर बनाने के लिए स्वच्छता मशाल का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के नागरिकों को शहर को कचरा मुक्त बनाने, घरों से निकलने वाले कचरों को अलग-अलग पृथक्करण कर कर देने, प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने एवं जीरो वेस्ट इवेंट को बढ़ावा देने के माध्यम से जानकारी दी गई और उसके प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया।

नगर पालिका अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर के नेतृत्व में शहर के सभी वार्डो से होते हुए स्वच्छता मशाल के माध्यम से स्वच्छ उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं शहर को कचरा मुक्त बनाने के लिए शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम में पार्षद तिलेश्वर देवांगन, मुख्य नगर पालिका अधिकारी जेपी बंजारे, पीआईयु गौरव केशरवानी, मिशन मैनेजर शरद सिंह, सहित वार्डो के जनप्रतिनिधि एवं पालिका के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

दुर्ग । शौर्यपथ । भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों ने वित्त वर्ष 2022-23 के माह अप्रैल से मार्च अवधि में उत्पादन के नए रिकॉर्ड दर्ज कर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है। जिसमें फिनिश्ड स्टील, सेलेबल स्टील तथा डिस्पैच में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया गया। इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों ने भी इस वित्त वर्ष में उत्पादन के नए वार्षिक कीर्तिमान स्थापित करने में सफल हुए। इनमें शामिल हैं सिंटर प्लांट-3, ब्लास्ट फर्नेस-8 एसएमएस-3 प्लेट मिल तथा बीआरएम ओएचपी ने नये रिकॉर्ड बनाये।

सिंटर प्लांट-3 ने किया श्रेष्ठ प्रदर्शन

संयंत्र के सिंटर प्लांट-3 ने अप्रैल 2022 से मार्च, 2023 अवधि में 5.432 मिलियन टन सिंटर उत्पादन कर वर्ष 2021-22 के अप्रैल से मार्च अवधि में दर्ज किए सर्वश्रेष्ठ निष्पादन रिकॉर्ड 5.265 मिलियन टन सिटर को ध्वस्त किया। इसी क्रम में दोनों सिटर प्लाट्स ने मिलकर वित्त वर्ष 2022-23 के माह अप्रैल से मार्च अवधि में कुल 8.033 मिलियन टन सिटर उत्पादन करते हुए वर्ष 2021-22 के अप्रैल से मार्च अवधि में दर्ज किए 7?893 मिलियन टन सिटर उत्पादन रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए नया कीर्तिमान रचा है।

ब्लास्ट फर्नेस-8 ने किया रिकॉर्ड उत्पादन

मिलाई इस्पात संयंत्र की मॉडेक्स इकाई, ब्लास्ट फर्नेस-8 ने वित्त वर्ष 2022-23 के माह अप्रैल से मार्च अवधि में 2.543 मिलियन टन हॉट मेटल उत्पादन कर पिछले वर्ष 2021-22 के अप्रैल से मार्च अवधि में दर्ज किए सर्वश्रेष्ठ निष्पादन रिकॉर्ड 2?474 मिलियन टन हॉट मेटल को पछाड़ कर नया कीर्तिमान रचा है।

एसएमएस-3 ने बनाया बेस्ट अप्रैल से मार्च का रिकॉर्ड सेल                  

 भिलाई इस्पात संयंत्र की मॉडेक्स इकाई, एसएमएस-3 ने अप्रैल 2022 से मार्च, 2023 अवधि में 3.056 मिलियन टन कास्ट स्टील प्रोडक्शन कर पिछले वर्ष 2021-22 के अप्रैल से मार्च अवधि में दर्ज 2?726 मिलियन टन कास्ट स्टील प्रोडक्शन के अपने ही रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।

बार एवं रॉड मिल ने भी किया श्रेष्ठ प्रदर्शन

संयंत्र की अन्य मॉडेक्स इकाई बार एंड रॉड मिल ने भी अप्रैल, 2022 से मार्च, 2021 अवधि में 8.383 लाख टन उत्पादन कर नया रिकॉर्ड दर्ज किया बीआरएम ने यह रिकॉर्ड पिछले वर्ष 2021-22 के अप्रैल से मार्च अवधि में उत्पादित 7?187 मिलियन टन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए बनाया है।

फिनिश्ड स्टील प्रोडक्शन में भी कीर्तिमान

भिलाई इस्पात सयंत्र के सभी फिनिशिंग मिलो ने मिलकर वित्त वर्ष 2022-23 के माह अप्रैल से मार्च अवधि में कुल 4.434 मिलयन टन फिनिश्ड स्टील प्रोडक्शन कर वर्ष 2021-22 के अप्रैल से मार्च अवधि में दर्ज किए 3?784 मिलियन टन फिनिश्ड स्टील प्रोडक्शन के अपने सर्वश्रेष्ठ निष्पादन रिकॉर्ड को पार कर नया कीर्तिमान दर्ज किया है। सेलेबल स्टील उत्पादन में श्रेष्ठ प्रदर्शन सेल-बीएसपी ने वित्त वर्ष 2022-23 के अप्रैल से मार्च अवधि में 4.829 मिलियन टन सेलेबल स्टील प्रोडक्शन कर वर्ष 2021-22 के अप्रैल से मार्च अवधि में दर्ज 4?666 मिलियन टन कुल सेलेबल स्टील प्रोडक्शन के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया है।

डिस्पैच में किया श्रेष्ठ प्रदर्शन

भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों ने मिलकर वित्त वर्ष 2022-23 के माह अप्रैल से मार्च अवधि में 4.78 मिलियन टन डायरेक्ट डिस्पैच कर वर्ष 2021-22 के अप्रैल से मार्च अवधि में दर्ज किए 4?706 टन सेलेबल स्टील की लोडिंग के पिछले रिकॉर्ड को पार कर नया कीर्तिमान दर्ज किया है।

टीम यूआरएम में किया श्रेष्ठ प्रदर्शन

टीम यूआरएम( यूनिवरसल रेल मिल) और सभी संबद्ध विभागों ने वित्त वर्ष 2022-23 के माह अप्रैल से मार्च अवधि में 7.94 लाख टन उत्पादन कर वर्ष 2020-21 के अप्रैल से मार्च अवधि में दर्ज किए 6?293 टन ( प्राइम रेल ) के आंकड़े लोडिंग को पार कर नया कीर्तिमान दर्ज किया है। जिसमें रोलिंग - 109105 (922352 टन), फि़निश्ड - 848745 (वर्ष 2020-21-700482), प्राइम - 794190,एसीसी - 93.5त्न, रेक डिस्पैच्ड - 835 हैं।

एल आर(लॉन्ग रेल)में बनाया कीर्तिमान

इसके अलावा एल आर (लॉन्ग रेल) डिस्पैच टू आई आर (इंडियन रेल्वे) और सभी संबद्ध विभागों ने वित्त वर्ष 2022-23 के माह अप्रैल से मार्च अवधि में 1000 रेक्स (9.39 लाख टन) उत्पादन कर वर्ष 2020-21 के अप्रैल से मार्च अवधि में दर्ज किए 785 रेक्स और 736019 टन के आंकड़े लोडिंग को पार कर नया कीर्तिमान दर्ज किया है।

हॉट मेटल प्रॉडक्शन मे भी रचे कीर्तिमान

भिलाई इस्पात सयंत्र के हॉट मेटल प्रॉडक्शन ने वित्त वर्ष 2022-23 के माह अप्रैल से मार्च अवधि में 5.42 मिलियन टन उत्पादन कर वर्ष 2021-22 के अप्रैल से मार्च अवधि में दर्ज किए 5.29 मिलियन टन के आंकड़े लोडिंग को पार कर नया कीर्तिमान दर्ज किया है।

क्रूड स्टील प्रॉडक्शन में भी कीर्तिमान

भिलाई इस्पात सयंत्र के एस एम एस 2 एवं एस एम एस 3 ने मिलकर वित्त वर्ष 2022-23 के माह अप्रैल से मार्च अवधि में 5.18 मिलियन टन उत्पादन कर वर्ष 2021 -22 के अप्रैल से मार्च अवधि में दर्ज किए 4.88 मिलियन टन के आंकड़े लोडिंग को पार कर नया कीर्तिमान दर्ज किया है।

बिजली उत्पादन में भी बनाए नए रिकॉर्ड

भिलाई इस्पात सयन्त्र में 2022- 23 में 57.3 मेगावाट के अब तक के सबसे अधिक वार्षिक बिजली उत्पादन कर नया रिकॉर्ड बनाया है।

   दुर्ग । शौर्यपथ । भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं रिसर्च सेन्टर परिसर में एक स्थान जो कि मानव सेवा परिसर सेक्टर 09, के समीप स्थित है को छत्तीसगढ़ के पर्यावरण विभाग द्वारा एफ्फुएंट ट्रीटमेंट प्लांट और जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय हेतु विद्युत सब स्टेशन के लिए संरक्षित किया गया है। विद्युत आपूर्ति की आपात परिस्थियों को संभालने हेतु प्रस्तावित सब-स्टेशन का निर्माण इस चिन्हित भूमि में किया जाना आवश्यक है। पिछले कुछ दिनों से कुछ लोगों के द्वारा सेक्टर 09 अस्पताल परिसर में एफ्फुएंट ट्रीटमेंट प्लांट और विद्युत सब स्टेशन के लिए इस चिन्हित भूमि पर अवैध रूप से डोम शेड के निर्माण की लगातार कोशिश की जा रही है।

भिलाई इस्पात संयंत्र में काम करने वाले कर्मचारियों एवं अधिकारियों का सभी धर्मों में आस्था है वर्तमान में सेक्टर 09 के हनुमान मंदिर में पिछले कई वर्षों में पूजा- अर्चना निबंधित रूप से जारी है। श्री हनुमान जयंती के अवसर पर भण्डारा का भी आयोजन किया जाता है जिसमे सभी समाजिक वर्गों की सहभागिता रहती है। वर्तमान में कतिपय लोगों द्वारा जिन डोम भेट निर्माण की बात की जा रही है जिसके लिए बी.एस.पी. प्रबंधन द्वारा शिव मंदिर के पास की जगह पर अनापति प्रमाण पत्र दिया जा चुका है। परन्तु निगम द्वारा बी. एस. पी. चिकित्सालय के लिए तय बिजली सब स्टेशन के स्थान पर जबरिया डोम का निर्माण किया जा रहा है जिसका भिलाई की जनता द्वारा पुरजोर विरोध किया आ रहा है।

बी.एस.पी. के संपदा न्यायालय द्वारा कमिश्रर को भेजे गए आदेश में तत्काल कार्य रोकने तथा इन्फोर्समेन्ट विभाग को परिसर को सील करने कहा गया है। इस मामले को बी. इस. पी. द्वारा एस.डी.एम. भिलाई, निगम कमिश्रर एवं पुलिस प्रशासन को लिखित रूप से सूचित किया गया तथा निर्माण कार्य को रोकने का अनुरोध किया गया था।

भिलाई नगर निगम द्वारा भंडारे में आने वाले लोगों के बैठने के लिए डोम शेड बनाने के लिए एनओसी मांगी गई थी। बी एस पी प्रबंधन की ओर से शिव मंदिर के समीप तालाब के पास अस्थाई डोम शेड बनाने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया गया है। एनओसी में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि नगर निगम निगम और बीएसपी टीएसडी टीमों के संयुक्त निरीक्षण से साइट स्थापित की जाएगी और उसके बाद ही निर्माण कार्य शुरू होगा। लेकिन देखने में आ रहा है कि जिस जगह पर शेड बनाने का प्रयास हो रहा है वहां कुछ अज्ञात तत्वों द्वारा अवैध डोम निर्माण को रोकने के बजाय और तेजी से डोम सेड का निर्माण का कार्य किया जाने लगा।

आज उक्त स्थान पर अधिकारी एसोसिएशन एवं संयुक्त ट्रेड युनियनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे । अस्पताल परिसर में हो अवैध निर्माण का शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे थे। इसी बीच कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा मानव सेवा परिसर मे पहुच कर अवैध कब्जा स्थल पर वाद-विवाद हुआएवं माहोल बिगाडऩे का प्रयास किया गया। भिलाई टाउनशिप का वातावरण हमेशा से ही सौहार्दपूर्ण रहा है। जिसे कुछ लोगों द्वारा दूषित करने का प्रयास किया जा रहा है। जिनका वहां उपस्थित जनता ने पुरजोर विरोध किया।

घटनास्थल पर आज के शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन में अधिकारी संघ एवं संयुक्त ट्रेड यूनियनों के 200 से भी ज्यादा संयुक्त गठबंधन के सदस्य भी उपस्थित थे।

भिलाई। शौर्यपथ ।  सेक्टर 9 हनुमान मंदिर प्रांगण परिसर में पंडित उत्कर्ष भट्ट ने आयोजित पत्रवार्ता में बीएसपी के तोडूदस्ता के अधिकारियों पर झूूमाझटकी एवं मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इस मामले की शिकायत सेक्टर 6 कोतवाली थाने में करते हुए दोषी अफसरों के विरूद्ध कार्यवाही कर मामले मेें न्याय दिलाने की मांग पुलिस प्रशासन की गई है।

श्री भट्ट ने आगे बताया कि वह प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को सपत्नी पैदल स्मृति नगर से सेक्टर 9 हनुमान मंदिर दर्शन के आते है। आज सुबह ही वे दर्शन के लिए मंदिर आए हुए थे उनके साथ उनकी पत्नी भी थी मंदिर प्रांगण कुछ दूरी पर भंडार स्थल में डोम शेड का निर्माण हो रहा है। जिसे रोकने के लिए बीएसपी का तोडूदस्ता अपने पूरे दल बल के साथ जेसीबी मशीन के साथ वहां पहुंचा हुआ था। बड़ी संख्या में वहां पर धार्मिक संगठनों के लोग भी जुटे हुए थे। जब मुझे भी इसकी जानकारी हुई तो मौके पर पहुंचा और बीएसपी अफसरों से पूछा कि आप लोग किस तरह की कार्यवाही कर रहे है तो उन्होंने कहा कि यह अवैध निर्माण हो रहा है इसे हटाया जायेगा। तब मैने कहा रामकाज का यह काम हो रहा है उसे होने दे, यहां हर हनुमान जयंती पर भण्डारा का बड़े स्तर पर यहां आयोजन होता है। इसी बीच बीएसपी के अफसरों द्वारा मेरे साथ हाथापाई व गालीगलौच शुरू हो गई। मुझे घेरकर पकड़ लिया गया। जब पुन: मैने पूछा कि यहां क्या निर्माण होगा तो उन्होनें कहा यहां पर विद्युत सबस्टेशन का निर्माण होगा। उनसे इसके दस्तावेज मांगे गए तो वे मौके पर नही दिखा पाये। श्री भट्ट ने इस मामले को सीधे राजनीतिक तौर पर बीएसपी के अफसर रामकाज के इस काम में व्यवधान पैदा कर रहे है। डोम शेड का निर्माण स्थानीय विधायक व निगम प्रशासन के द्वारा जनता की मांग पर भक्तों व जनभावनाओं को देखकर कराया जा रहा है जो कि डोम शेड बनकर ही रहेगा। मैं मेरे साथ हुई घटना की बीएसपी प्रबंधन के विरूद्ध कठोर शब्दों में निंदा करता हूं। सोशल मिडिया में सारे विडियों वायरल हो रहे है। मैं कोई राजनीतिक कार्य नही कर रहा हूं, धर्म कर्म का काम कर रहा हूं। सरकारी पैसे से सरकारी जमीन पर डोमशेड का जब निर्माण हो रहा तो सरकारी अफसर उसमें व्यवधान क्यो पैदा कर रहे है।

पत्रकारवार्ता में उपस्थित हनुमान मंदिर के पंडितजनों ने जिनमें कमलाकांत तिवारी, सूर्यकांत तिवारी, सत्यनारायण वाजपेयी, विरेन्द्र कुमार शुक्ला, पंडित जगन्नाथ दीक्षित ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम भगवान हनुमान से यह प्रार्थना करते है कि बीएसपी अफसरों को सतबुद्धि देकर एक अच्छे कार्य को गति प्रदान करें।

पत्रकारवार्ता में विशेष रूप से पार्षद आदित्य सिंह, सुमीत पवार, कमल रणधिवे, अतुल श्रीवास्तव, आकाश कन्नौजे, गुरलिन सिंह सहित बड़ी संख्या में रामभक्त व हनुमान भक्त व श्रद्धालु मौजूद थे।

बीएसपी प्रबंधन ने रखा अपना पक्ष

*मुख्यमंत्री श्री बघेल ने ’छत्तीसगढ़ सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण-2023’ कार्य का किया शुभारंभ*

*प्रदेश में एक अप्रैल से 30 अप्रैल 2023 तक चलेगा यह अभियान*

*ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर सर्वेक्षण दल मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से करेंगे सर्वे का कार्य*

*सर्वेक्षण से विभिन्न योजनाओं से वंचित हितग्राही भी अब नवीन सूची में शामिल हो पाएंगे*

 *हितग्राही को पात्रता अनुसार योजनाओं का मिलेगा भरपूर लाभ*

*छत्तीसगढ़ की सराहना: केन्द्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के बेहतर क्रियान्वयन पर दी जा रही 100 करोड़ रूपए की प्रोत्साहन राशि*

रायपुर / शौर्यपथ/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां राजधानी रायपुर के निवास कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित एक महत्वपूर्ण अभियान ’छत्तीसगढ़ सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण-2023’ कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने इस दौरान सर्वेक्षण दल को हरी झण्डी दिखाकर प्रदेश के जिलांे के लिए रवाना किया और अभियान की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। सर्वेक्षण का कार्य पूरे प्रदेश में एक अप्रैल से 30 अप्रैल 2023 तक चलेगा। इसके तहत सर्वेक्षण दल राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से सर्वे का कार्य करेंगे। 

 मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस अवसर पर कहा कि आज एक अप्रैल को वित्तीय वर्ष प्रारंभ होने के अवसर पर छत्तीसगढ़ में जनहित में राज्य सरकार द्वारा संचालित एक महत्वपूर्ण अभियान ’छत्तीसगढ़ सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण-2023’ के कार्य की शुरूआत हो गई है। यह नई-नई योजनाओं को बनाने और उनका बेहतर क्रियान्वयन कर लोगों को अधिक से अधिक लाभ दिलाने में महत्वपूर्ण साबित होगा। सर्वेक्षण का उद्ेश्य विगत वर्षों में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का जन सामान्य के जीवन स्तर पर पड़े प्रभाव का आकलन कर प्राप्त डाटा का भविष्य में योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन तथा नई योजनाओं के निर्माण के लिए उपयोग किया जाना है। मुख्यमंत्री ने बताया कि सर्वेक्षण से विभिन्न योजनाओं से वंचित हितग्राही भी अब नवीन सूची में शामिल हो पाएंगे और उन्हें पात्रता के अनुसार सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का भरपूर लाभ मिलेगा। 

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार द्वारा लोगों के विकास के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। इसके तहत नवाचार का प्रयोग करते हुए जनता की आवश्यकता के अनुरूप नई-नई योजनाओं को लागू कर उनका बेहतर ढंग से संचालन जारी है। जिनकी सराहना देश के अन्य राज्यों में भी होने लगी है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस तारतम्य में यह भी बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में सड़कों की स्थिति और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के बेहतर संचालन की सराहना की गई है और गत दिवस छत्तीसगढ़ राज्य को इसके लिए प्रोत्साहन स्वरूप 100 करोड़ रूपए की राशि प्रदाय करने की घोषणा की गई है। 

कार्यक्रम को पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार द्वारा जनहित में की गई घोषणा के अनुरूप आज छत्तीसगढ़ में दो महत्वकांक्षी योजनाओं की शुरूआत हो गई है। यह लोगों के उत्थान तथा राज्य के विकास की दिशा में अहम साबित होंगे। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री आर.प्रसन्ना, संचालक पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री कार्तिकेय गोयल, संयुक्त सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा आर्थिक-सामाजिक सर्वेक्षण 2023 के नोडल अधिकारी डॉ. गौरव सिंह और संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने भवन में सुविधा विस्तार के लिए 25 लाख रुपए की मंजूरी दी*

 

रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रायपुर चौबे कॉलोनी स्थित महाराष्ट्र मंडल के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र मंडल के पदाधिकारियों की मांग पर भवन के सुविधा विस्तार के लिए 25 लाख रुपए की मंजूरी भी दी। कार्यक्रम की शुरुआत राजगीत से हुआ। 

     मुख्यमंत्री ने समाज सेवा के क्षेत्र में महाराष्ट्र मंडल द्वारा संचालित कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा रायपुर में जनहित के कार्य करने वाली पुरानी संस्था के रूप में इसकी पहचान है । यह 87 वर्ष पुरानी संस्था है। पुराने समय में रायपुर में महाराष्ट्र मंडल का एकमात्र सामाजिक भवन था, जिसका उपयोग धार्मिक, सांस्कृतिक, पारिवारिक सहित अनेक आयोजनों में होता रहा है, जो अनेक लोगों के लिए अभी भी यादगार है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की भाषा, रिती रिवाज और संस्कृति का लाभ पूरे देश को मिल रहा है। महाराष्ट्रीयन समाज का सहकारिता, स्वतंत्रता आंदोलन, संगीत, गायन, खेल सहित अनेक क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान मिल रहा है।

  रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री सुनील सोनी ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज सेवा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और सांसद निधि से पांच लाख रूपये की स्वीकृति भी दी है। रायपुर दक्षिण के विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष अजय काले सहित पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर महाराष्ट्र मंडल के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।

रायपुर । शौर्यपथ । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज खैरागढ-छुईखदान-गंडई जिले के ग्राम देवारीभाठ पहुँचे। मुख्यमंत्री वहां विद्यायक श्रीमती यशोदा वर्मा के सुपत्र स्वर्गीय श्री प्रवीण वर्मा के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुऐ, उन्होंने स्वर्गीय श्री प्रवीण वर्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। साथ ही परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की।* 

*इस अवसर पर खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, संसदीय सचिव श्री कुँवर सिंह  निषाद, अनुसूचित जाति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री भुवनेश्वर बघेल,  राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन तथा अन्य नागरिक उपस्थित थे।*

*योजना को लेकर युवा उत्साहित: सपने पूरे करने में योजना होगी मददगार* *पहले दिन शाम 5 बजे तक बेरोजगारी भत्ता पोर्टल पर 4269 युवाओं ने कराया पंजीयन* रायपुर / शौर्यपथ…

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)