August 04, 2025
Hindi Hindi
Uncategorised

Uncategorised (33944)

अन्य ख़बर

अन्य ख़बर (5874)

धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।

  दुर्ग । शौर्यपथ । नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत सफाई कार्य में तेजी लाने के उद्देश्य से तथा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 को देखते हुए। एजेंसी अर्बन इनवायरो वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड के द्वारा भिलाई निगम क्षेत्र के डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए 20 नए वाहनों की खरीदारी की गई है। इन सभी वाहनों को आज निगम मुख्य कार्यालय से महापौर नीरज पाल, निगमायुक्त रोहित व्यास, सभापति गिरवर बंटी साहू, स्वच्छता प्रभारी लक्ष्मीपति राजू तथा एमआईसी मेंबर लालचंद वर्मा आदि ने हरी झंडी दिखाकर कचरा कलेक्शन किए सभी जोन छेत्रो की ओर रवाना किया। स्वच्छता की वाहन आवासीय तथा व्यवसायिक क्षेत्रों में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का काम करेगी। घरों तथा बाजार क्षेत्रों से सूखा कचरा तथा गीला कचरा शत प्रतिशत एकत्र करने के लिए इस वाहन को भिलाई निगम क्षेत्र के लिए लाया गया है। इसके चलते सफाई व्यवस्था में और भी सुधार आने की संभावना बढ़ गई है। नई एजेंसी ने आते ही मास क्लीनिंग पर विशेष जोर दिया है, बहुत पुराने डंप कचरे को भी हटाया जा रहा है, नालियों की सघन सफाई की रही है तथा जीवीपी पॉइंट समाप्त किया जा रहा है। लोगों में स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता भी लाई जा रही है। महापौर नीरज पाल ने कहा कि लोगों के इसी प्रकार के सहयोग से भिलाई स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन आएगा इसके लिए उन्होंने आमजन से अपील भी की है, ताकि भिलाई को सफाई के पहले पायदान पर लाया जा सके। स्वच्छता की इन वाहनों की खासियत यह है कि यह वाहन जीपीएस सिस्टम से लैस है, सभी वाहनों में स्वच्छता संदेश प्रसारित करने के लिए स्पीकर की व्यवस्था है, हेल्पलाइन नंबर तथा व्हाट्सएप नंबर भी कचरा कलेक्शन से संबंधित समस्याओं के लिए दिए गए हैं, घातक कचरे तथा सेनेटरी पैड आदि के लिए अलग से बॉक्स दिया हुआ है तथा इसे खोलने और बंद करने के लिए भी पृथक से सुविधा इस वाहन में मौजूद है। यह सभी वाहन निगम के चारो जोन में आज से कचरा डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का काम प्रारंभ कर देगी। एजेंसी ने इन वाहनों को खुद के खर्चे पर खरीदा है। वाहनों को रवाना करने के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, महापौर के निज सचिव वसीम खान, अर्बन इनवायरो वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर कमलेश शर्मा, कुशल विज, नरेश चौधरी व सचिन तरारे आदि मौजूद रहे।

दुर्ग । शौर्यपथ । नगर पालिक निगम भिलाई में जरूरी कार्यों में लगे अधिकारी के अवकाश पर होने पर कार्य प्रभावित न हो इसके लिए लिंक अधिकारी की नियुक्ति निगम आयुक्त रोहित व्यास ने कर दी है। इस आदेश के मुताबिक जितेंद्र कुमार ठाकुर लेखाधिकारी के लिंक अधिकारी अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी होंगे। जन सूचना अधिकारी शरद चावड़ा के लिंक अधिकारी सहायक जन सूचना अधिकारी अरुण सिंह होंगे। पीसी सार्वा जनसंपर्क अधिकारी के लिंक अधिकारी के रूप में शरद दुबे प्रभारी अधिकारी कार्य करेंगे। हिमांशु देशमुख भवन निर्माण अधिकारी के लिंक अधिकारी के रूप में शरद चावड़ा सहायक अभियंता जिम्मेदारी संभालेंगे। स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा के लिंक अधिकारी के रूप में वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक केके सिंह काम करेंगे। दीप्ति साहू प्रोग्रामर के लिंक अधिकारी के रूप में तपन अग्रवाल प्रभारी अधिकारी कंप्यूटर कार्य करेंगे। तपन अग्रवाल प्रभारी अधिकारी कंप्यूटर एवं नोडल लोक सेवा गारंटी, निदान 1100, ई गवर्नेंस के लिंक अधिकारी के रूप में सहायक अभियंता प्रकाश मिश्रा काम संभालेंगे। तपन अग्रवाल सहायक नोडल अधिकारी मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना एवं पीएम गति शक्ति योजना के लिंक अधिकारी के रूप में सहायक अभियंता आरएस राजपूत कार्य देखेंगे। अजय शुक्ला प्रभारी अधिकारी महिला एवं बाल विकास पेंशन शाखा समाज कल्याण विभाग के लिंक अधिकारी के रूप में प्रभारी अधिकारी विद्याधर देवांगन को नियुक्त किया गया है। विद्याधर देवांगन प्रभारी अधिकारी आवास, गुमटी, दुकान के अवकाश में होने पर अजय शुक्ला काम देखेंगे, जोन सहायक राजस्व अधिकारी धीरज साहू के अवकाश में होने पर जेपी तिवारी जोन सहायक राजस्व अधिकारी कार्य देखेंगे। जेपी तिवारी जोन सहायक राजस्व अधिकारी जोन क्रमांक 2 के अवकाश में होने पर धीरज साहू जोन सहायक राजस्व अधिकारी का कार्य देखेंगे। अनिल मेश्राम जोन सहायक राजस्व अधिकारी जोन क्रमांक 3 के अवकाश में होने पर बालकृष्ण नायडू जोन सहायक राजस्व अधिकारी का काम संभालेंगे। बालकृष्ण नायडू जोन सहायक राजस्व अधिकारी जोन क्रमांक 4 के अवकाश में होने पर अनिल मिश्रा जोन सहायक राजस्व अधिकारी काम देखेंगे। मलखान सिंह सोरी जोन सहायक राजस्व अधिकारी जोन क्रमांक 5 के अवकाश में होने पर अनिल मेश्राम जोन सहायक राजस्व अधिकारी काम देखेंगे। अनिल मिश्रा जोन सहायक स्वास्थ्य अधिकारी जोन क्रमांक 2 के अवकाश में होने पर अंकित सक्सेना जोन सहायक स्वास्थ्य अधिकारी का कार्य देखेंगे। अंकित सक्सेना जोन सहायक स्वास्थ्य अधिकारी जोन क्रमांक 1 के अवकाश में होने पर अनिल मिश्रा जोन सहायक स्वास्थ्य अधिकारी काम देखेंगे। राजेंद्र कुमार तिवारी जोन सहायक स्वास्थ्य अधिकारी जोन क्रमांक 3 के अवकाश में होने पर महेश कुमार पांडे जोन सहायक स्वास्थ्य अधिकारी का कार्य देखेंगे। महेश पांडे जोन सहायक स्वास्थ्य अधिकारी जोन क्रमांक 4 के अवकाश में होने पर वीके सैमुअल जोन सहायक स्वास्थ्य अधिकारी इनका काम देखेंगे। वीके सैमुअल जोन सहायक स्वास्थ्य अधिकारी जोन क्रमांक 5 के अवकाश में होने पर राजेंद्र कुमार तिवारी जोन सहायक स्वास्थ्य अधिकारी का काम देखेंगे। अधिकारियों के अवकाश में होने पर किसी भी तरीके से कार्य प्रभावित न हो इसको देखते हुए निगम आयुक्त रोहित व्यास ने आदेश जारी किया है।

पोस्टकार्ड में पूछे जाने वाले तीन महत्वपूर्ण सवाल।

1.’अडानी ने अब तक बीजेपी को कितने करोड़ का फंड दिया है?’

2.’आपके आधिकारिक विदेश दौरे के बाद अडानी को कितने ठेके मिले?’

3.’कृपया हमें भी वह सूत्र बताएं जिनकी बदौलत आपका प्रिय मित्र दुनिया में 609 स्थान से 8 वर्षों में दूसरे सबसे धनी व्यक्ति बना?

रायपुर । शौर्यपथ। छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा आज रायपुर के राजीव भवन में पोस्टकार्ड अभियान को लेकर प्रेस वार्ता की गई इस अभियान में प्रदेश के 90 विधानसभाओं में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा पोस्टकार्ड अभियान चलाया जाएगा। इस पोस्टकार्ड अभियान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर तीन महत्वपूर्ण सवाल पूछेंगे और युवा कांग्रेस द्वारा 90 विधानसभाओं में एक लाख से अधिक पोस्टकार्ड युवाओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा जाएगा।।

प्रदेश अध्यक्ष आकाश आकाश शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार देश में आज लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है इसका एक उदाहरण हमारे नेता राहुल गांधी जब भी संसद में अडानी को लेकर सवाल पूछते थे तो उनके माइक को बंद कर दिया जाता था और उन्हें बोलने नहीं दिया जाता था अब एक झूठे मामले में फंसा कर राहुल गांधी की सदस्यता भी रद्द कर दी गई आज प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के तहत 90 विधानसभाओं में युवा कांग्रेस के पदाधिकारी युवाओं के पास जाकर उनके नाम नंबर के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर तीन सवाल पूछेंगे और 90 विधानसभाओं में एक लाख से अधिक पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे जाएंगे यह अभियान 25 दिनों तक पूरे प्रदेश में चलेगा।।

प्रेसवार्ता में प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, खनिज विभाग अध्यक्ष गिरीश देवांगन, प्रदेश प्रवक्ता धनंजय ठाकुर, प्रदेश महामंत्री अनिमेष सिंह, महासचिव भावेश शुक्ला, प्रदेश समन्वयक तुषार गुहा, मुख्य समन्वयक शान मोहम्मद, प्रदेश सचिव अमिताभ घोष, प्रीति सिंह, संभाग संयोजक लक्षित तिवारी विधानसभा उपाध्यक्ष अजय साहू आदि।

भाजपा विधायको में साहस हो तो राज्य के हितो की बात प्रधानमंत्री के सामने रखे

रायपुर । शौर्यपथ। भाजपा विधायकों के दिल्ली दौरे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा के सांसदों को दिल्ली बुलाया गया था और उनकी टिकट काट दी गई थी। अब विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा के 14 विधायकों को दिल्ली बुलाया गया है। इससे स्पष्ट है कि रमन सिंह बृजमोहन अग्रवाल अजय चंद्राकर सहित सभी विधायकों के टिकट काटने का फरमान सुना दिया जाएगा। भाजपा के प्रदेश के नेता मोदी शाह के सामने मौनी बाबा बन जाते हैं जो भाजपा के नेता खुद के साथ हो रहे अन्याय का विरोध नहीं कर सकते। उनसे प्रदेश के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने की अपेक्षा करना धोखा है। भाजपा विधायक कभी प्रदेश के हित में अपनी पार्टी के सरकार के आगे बात नहीं रख पाए हैं चाहे धान खरीदी में नियम शर्ते लगाया गया हो या धान खरीदने में रोडे अटकाया गया, समय पर खाद नहीं दिया गया, चावल की ढुलाई के लिए रैक पर नहीं दिया गया। भाजपा के विधायक हमेशा मौन रहे जिसका खामियाजा प्रदेश की जनता को उठाना पड़ता है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि भाजपा के विधायकों को निडर होकर मोदी के सामने छत्तीसगढ़ के साथ हो रहे भेदभाव का विरोध करना चाहिए। जिस प्रकार से राजभवन प्रदेश के 76 प्रतिशत आरक्षण बिल के साथ राज्य हित में पारित कई बिलों को रोककर रखे हैं उसे पारित कराने दबाव बनाना चाहिए। केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के विभिन्न मदो में बकाया 55 हजार करोड़ की राशि को देने में आनाकानी कर रही है। न्यू पेंशन स्कीम की 17000 करोड से अधिक का राशि बाकी है। बस्तर में बटालियन के पीछे खर्च हुई लगभग 11000 करोड रुपए अभी तक मिला नहीं है। कोयला रॉयल्टी के 4500 करोड़ों बाकी है। उसके अलावा केंद्रीय योजनाओं की जो अंशदान है। वह भी पूर्ण रूप से भुगतान नहीं हुआ है। राज्य में एथेनॉल प्लांट लगाने की अनुमति मांगी गई है। ट्रेन कई महीने से रद्द है। यहां के उद्योगों को कोयला नहीं मिल रहा है। इन सारे विषयों को मोदी जी के आगे रखने की भाजपा विधायकों को हिम्मत करनी चाहिए। लेकिन जो भाजपा के विधायक तो खुद के टिकट कटने के डर से ग्रसित हैं। इनसें उम्मीद नहीं है कि वह सब ईमानदारी के साथ एक जनप्रतिनिधि होने का और छत्तीसगढ़ के नागरिक होने के जिम्मेदारियों का निर्वहन कर पाएंगे मोदी सरकार की मनमानी का विरोध कर पाएंगे क्योंकि भाजपा के विधायक टिकट कटने की डर से ग्रसित है और वह प्रदेश की आवाज को मोदी शाह के सामने उठाने की साहस नहीं कर पाएंगे।

मुंगेली । शौर्यपथ । छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अरविंद कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में 02 अप्रैल को जिला जेल में राज्य स्तरीय वृहद जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से न्यायालय में लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु दो खण्ड पीठ एवं प्रतिबंधात्मक धाराओं से संबंधित मामलों के लिए एक खण्ड पीठ का गठन किया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के खण्डपीठ में 03 व न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के खण्डपीठ में 01-01 प्रकरण निराकृत हुए। इस प्रकार राज्यस्तरीय वृहद जेल लोक अदालत में स्वीकारोक्ति के आधार पर 05 प्रकरण निराकृत हुए।

         इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री बलराम कुमार देवागंन ने जेल के बंदियों को जेल लोक अदालत के फायदे बताए व कानूनी जानकारी दी। वहीं न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती श्रुति दुबे ने बंदियों को प्लीबार्गेनिंग की जानकारी दी व उपबंध का लाभ उठाने की बात कही। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री मयंक सोनी ने कहा कि ‘घृणा अपराध से किया जाए ना कि अपराधी से’ साथ ही डिफेन्स काउन्सिल निःशुल्क विधिक सहायता नाल्सा हेल्पलाईन नं. 15100, अरेस्ट प्री अरेस्ट रिमांड योजना की जानकारी दी। वहीं बंदियों को भविष्य में अपराध से दूर रहने और तनाव मुक्त जीवन जीने प्राणायाम व आध्यात्म का सहारा लेने की बात कही। कार्यक्रम में मुंगेली एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो, डिफेंस काउंसिल श्री टीकम चंद्राकर और श्री सुरेश खुसरो उपस्थित थे।

मुंगेली । शौर्यपथ । जिला चिकित्सालय में 13 एवं 28 अप्रैल को जिला मेडिकल बोर्ड की बैठक आयोजित किया जाएगा। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि शारीरिक योग्यता (मेडिकल फिटनेस) प्रमाण पत्र हेतु आयोजित मेडिकल बोर्ड की बैठक में फार्म पंजीयन कार्य सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक किया जाएगा।

  मुंगेली । शौर्यपथ । राज्य शासन की महत्वाकांक्षी राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का विस्तार कर अब नगरीय क्षेत्रों में भी शुरू की गई है। इस हेतु नगरीय क्षेत्रों के कृषि भूमिहीन मजदूरों से 15 अप्रैल तक आवेदन मंगाए गए हैं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने शहरी क्षेत्र के मजदूरों को उक्त योजना का लाभ दिलाने के लिए 25 मार्च को नगर पंचायत सरगांव में आयोजित कार्यक्रम में राजीव गांधी नगरीय भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का शुभारंभ किया था। योजना का उद्देश्य भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों की पहचान करना तथा प्रतिवर्ष 07 हजार रूपए चिन्हित परिवार के मुखिया को किश्तों में अनुदान सहायता राशि प्रदान करना है।

            योजना के तहत नगर के भूमिहीन कृषि मजदूरों से आवेदन 15 अप्रैल तक लिया जाएगा व 22 अप्रैल तक पोर्टल में डाटा प्रविष्ट किया जाएगा। आवेदनों के स्वीकृति/अस्वीकृति के पश्चात् नगरीय क्षेत्रों पर प्रकाशन कर प्राप्त दावा-आपत्ति का सामान्य सभा में निराकरण 08 मई तक किया जाएगा। अंतिम सत्यापित सूची का प्रकाशन 15 मई तक किया जाएगा। कलेक्टर श्री राहुल देव ने उक्त योजना का क्रियान्वयन निर्धारित समय-सीमा में करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए हितग्राही परिवार को आवश्यक दस्तावेज यथा आधार नंबर, बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ आवेदन नगरीय क्षेत्रों में मुख्य नगर पालिका अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जाना होगा।

            बता दें कि नगरीय क्षेत्रों में निवासरत भूमिहीन कृषि मजदूर परिवार इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र होंगे। पट्टे पर प्राप्त शासकीय भूमि तथा वन अधिकार प्रमाण पत्र को कृषि भूमि माना जाएगा। नगरीय क्षेत्र के भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों के अंतर्गत चरवाहा, बढ़ई, लोहार, मोची, नाई, धोबी, पुरोहित जैसे पौनी पसारी व्यवस्था से जुड़े परिवार, वनोपज संग्राहक तथा समय-समय पर नियत अन्य वर्ग भी पात्र होंगे, यदि उस परिवार के पास कृषि भूमि नहीं है। अनुसूचित क्षेत्रों के नगरीय क्षेत्रों के आदिवासियों के देवस्थल में पूजा करने वाले व्यक्ति जिन्हें पुजारी/बैगा/गुनिया/मांझी आदि नामों से जाना जाता है तथा आदिवासियों के देव स्थल के हाट पाहार्या एवं बाजा मोहरिया, कृषि भूमि धारण करने के बावजूद योजनांतर्गत पात्र होंगे। परंतु इस वर्ग के वे परिवार जो शासन में सामायिक भत्ता/आर्थिक सहायता अन्य योजना में प्राप्त कर रहे हों, वे पात्र नहीं होंगे। आवासीय प्रयोजन हेतु धारित भूमि कृषि भूमि नहीं मानी जाएगी। पंजीकृत हितग्राही परिवार के मुखिया की मृत्यु हो जाने पर उक्त परिवार के द्वारा पात्रता अनुसार नवीन आवेदन योजनांतर्गत प्रस्तुत किया जाना होगा। योजना की विस्तृत जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के नगर पालिका अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।

- प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही दायरा बढ़ाते हुए नगरीय निकायों में भूमिहीन मजदूरों को योजनांतर्गत किया गया शामिल

- सभी पात्र हितग्राहियों को करें लाभान्वित

- आवेदनों का करें आवश्यक परीक्षण

- 15 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन

- कलेक्टर ने राजस्व, जिला पंचायत एवं नगरीय निकाय के अधिकारियों की ली बैठक

राजनांदगांव । शौर्यपथ । कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजस्व, जिला पंचायत एवं नगरीय निकाय के अधिकारियों की बैठक लेकर राजीव गांधी नगरीय भूमिहीन मजदूर न्याय योजना के क्रियान्वयन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि राज्य शासन द्वारा राजीव गांधी नगरीय भूमिहीन मजदूर न्याय योजना मजदूरों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से नगरीय निकायों में संचालित की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही दायरा बढ़ाते हुए नगरीय निकायों में भूमिहीन मजदूरों को शामिल किया गया है। योजना का उद्देश्य अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करते हुए उनके जीवन स्तर में सुधार किया जाना है। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि योजना अंतर्गत अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाना है। उन्होंने अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों के अंतर्गत इस श्रेणी में शामिल लोगों से आवेदन प्राप्त कर नियमानुसार लाभान्वित करने कहा।

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि इस योजना अंतर्गत ग्राम पंचायतों के साथ-साथ नगरीय निकाय क्षेत्र में निवास कर रहे लोगों को शामिल किया गया है। योजना अंतर्गत आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2023 निर्धारित किया गया है। प्राप्त आवेदनों का पोर्टल में डेटा प्रविष्टि करने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल 2023, प्राप्त आवेदन का तहसीलदार द्वारा निराकरण करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल आवेदनों का निराकरण करने की अंतिम तिथि 8 मई 2023 निर्धारित किया गया है। ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों के सामान्य सभा द्वारा निर्णय अनुसार पोर्टल में निराकरण करने की अंतिम तिथि 14 मई निर्धारित है। अंतिम सत्यापित सूची के प्रकाशन की तिथि 15 मई 2023 निर्धारित की गई है। कलेक्टर ने निर्धारित समय-सारणी की जानकारी देते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को गंभीरतापूर्वक कार्य करते हुए सभी पात्र हितग्राहियों से आवेदन लेकर लाभान्वित करने कहा है। कलेक्टर ने कहा कि कोई भी पात्र हितग्राही योजनाओं का लाभ लेने के लिए वंचित ना हो इस बात का विशेष ध्यान रखते हुए पारदर्शितापूर्वक अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने कहा। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कुमार, नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, एसडीएम श्री अरूण वर्मा, अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ श्री दिलीप कुर्रे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

- पात्र युवाओंं को सत्यापन के लिए तीन दिवस के भीतर करें सूचित

- पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति आदेश जारी करते हुए करें लाभान्वित

- पात्रता अपात्रता स्वीकृति के दौरान आवेदनों का करें आवश्यक परीक्षण

- कलेक्टर ने बेरोजगारी भत्ता योजना के क्रियान्वयन एवं प्रगति की समीक्षा की

राजनांदगांव । शौर्यपथ । । कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व, जिला पंचायत एवं नगरीय निकाय के अधिकारियों की बैठक लेकर बेरोजगारी भत्ता योजना के क्रियान्वयन एवं प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में बेरोजगार युवाओं से प्राप्त आवेदन का आवश्यक परीक्षण करें। प्रतिदिन प्राप्त आवेदनों का निर्धारित पोर्टल के माध्यम से परीक्षण करते हुए निर्धारित मापदंड का परीक्षण करें। कलेक्टर ने कहा कि पात्र लोगों को सत्यापन के लिए तीन दिवस के भीतर सूचित करें। सत्यापन के दौरान सभी निर्धारित दस्तावेजों का आवश्यक परीक्षण करें। कलेक्टर ने कहा कि तथ्यात्मक दस्तावेज के परीक्षण के नाम पर अनावश्यक रूप से परेशान ना करें। जिसका आवेदन सही पाया जाये, उन्हें स्वीकृति आदेश जारी करें। कलेक्टर ने कहा कि स्वीकृति आदेश स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से वितरित कराएं। कलेक्टर ने शासन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया और मापदंडों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंनेे बताया कि योजना अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त आवेदनों का भौतिक सत्यापन आवेदकों को बुलाकर किया जाएगा। योजना अंतर्गत पात्र लोगों को 2500 रूपए प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि योजना अंतर्गत एक परिवार से एक ही व्यक्ति को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। यदि किसी परिवार के किसी व्यक्ति को बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत किया जा चुका है, तो दूसरा व्यक्ति अपात्र होगा। आवेदक के परिवार के किसी भी सदस्य को केंद्र अथवा राज्य सरकार की किसी भी संस्था अथवा स्थानीय निकाय के चतुर्थ श्रेणी या ग्रुप डी को छोड़कर अन्य नौकरी होने पर ऐसे आवेदक बेरोजगारी भत्ते के लिए अपात्र होंगे। योजना अंतर्गत पात्र शिक्षित युवा को प्रथम 1 वर्ष के लिए बेरोजगारी भत्ता देय होगा। यदि 1 वर्ष के भीतर वह नियोजन नहीं हो पाता है, तो बेरोजगारी भत्ते की अवधि 1 वर्ष के लिए और बढ़ाई जा सकेगी। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कुमार, नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, एसडीएम श्री अरूण वर्मा, अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ श्री दिलीप कुर्रे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

थाना नगरी क्षेत्रांतर्गत दिनांक 31.03.2023 को नाबालिक बालिका अपने छोटी बहन एवं सहेली के साथ जंगल की ओर लकड़ी इकट्ठा करने गयी थी उसी दरम्यान आरोपी अकबर नागरची भी जंगल के तरफ से आया और नाबालिक लड़की को गंदी नियत से छेडखानी करने लगा तथा बालिका द्वारा चिल्लाने एवं मना करने पर आरोपी डर के कारण हाथ में रखे टंगिया से हाथ पैर काटने की धमकी दिया किन्तु बालिका द्वारा बिना डरे लगातार चिल्लाने एवं विरोध करने से आरोपी डरकर बालिका को जान से मारने की नियत से उसके गला को दबाने लगा तो उसकी बहन एवं सहेली द्वारा बिना डरे अदम्य साहस का परिचय देते हुये आरोपी को धक्का दिया एवं चिल्लाने के कारण आरोपी डर के कारण बालिका के हाथ के अंगुठा को अपने दांत से काटकर जंगल की ओर भाग जाने की रिपोर्ट पर थाना नगरी में धारा 307, 354,324 भादवि०, 8,10 पॉक्सो एक्ट पंजीबद्ध किया गया। 

 

मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर द्वारा आरोपी के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती टेम्भुरकर साहू एवं एसडीओपी. नगरी श्री मयंक रणसिंह के नेतृत्व में थाना नगरी पुलिस द्वारा आरोपी के छुपने के संभावित स्थानो पर लगातार पतासाजी कर आज दिनांक 03.04.2023 को कर्राघांटी के जंगल से गिरफ्तार किया गया।

एवं पिड़िता का बाल कल्याण समिति (सी.डब्ल्यू. सी.) से कौन्सिलिंग भी कराया गया।

एवं आरोपी के उपर वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है।

*नाम आरोपी*:- अकबर नागरची पिता स्व० जोहर राम नागरची उम्र 37 वर्ष ग्राम चमेंदा थाना नगरी जिला धमतरी छ०ग०

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)