May 09, 2025
Hindi Hindi
स्पोर्ट्स

स्पोर्ट्स (412)

 दुर्ग / शौर्यपथ / हरियाणा राज्य फेंसिंग एसोसियेशन द्वारा 29वीं जुनियर (20 वर्ष से कम) राष्ट्रीय
फेंसिंग चैम्पियनशिप बालक एवं बालिका का आयोजन गेटवे इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी/गटे वे एजुकेशन, सेक्टर-11, सोनीपत हरियाणा में आगामी 25 से 28 दिसम्बर 2021 तक फेंसिंग एसोसियेशन
ऑफ इंडिया क े तत्वावधान में आयाेिजत किया जा रहा है जिसमेें छत्तीसगढ़ राज्य की जुनियर बालक एवं बालिका वर्ग की टीमें भाग लेगी।
   छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसियेशन के महासचिव बशीर अहमद खान ने बताया कि इसके लिए छत्तीसगढ़ जुनियर बालक एवं बालिका फेंसिंग टीम के गठन हेतु चयन स्पर्धा का आयोजन शनिवार 27 नवम्बर को प्रात: 10 बजे से बहुउद्देशीय हॉल, इस्पात क्लब, सेक्टर-1,भिलाई में आयोजित किया जा रहा है। चयन स्पर्धा  में भाग लने  वाले  जुनियर बालक एवं बालिका खिलाडिय़ों की आयु दिनांक 01.01.2002 के बाद होना चाहिये, खिलाडिय़ों को आयु प्रमाण संबंधित जन्मप्रमाण पत्र, मार्कशीट, आधार कार्ड लाना अनिवार्य है अन्यथा उन्हें चयन स्पर्धा में भाग लेने नहीं दिया जायेगा। चयन स्पर्धा में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों के निवास एवं भोजन की व्यवस्था छत्तीसगढ़ प्रदेष फेंसिंग एसोसियेशन द्वारा किया गया है। अत: सभी जिला/नगर निगम/इकाई क े फॉइल, ईपी एवं सैबर इवन्े ट क े उत्कृश्ठ जुनियर बालक एवं बालिका फेंसिंग खिलाडिय़ा ें को चयन स्पर्धा में भाग लेने हेतु भजे ने का कश्ट करे।ं चयन स्पर्धा  में भाग लेने वाले जुनियर बालक एवं बालिका फेंसिंग खिलाडिय़ों के पंजीयन हेतु 27 नवम्बर को प्रात: 9 बजे तक इस्पात क्लब, सेक्टर-1, भिलाई में अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे।

 दुर्ग । शौर्यपथ । 19 वी छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन धमतरी में हुआ जिसमे प्रदेश भर के खिलाड़ियों ने अपने खेल का प्रदर्शन किया । इस प्रतियोगिता में दुर्ग के जय हनुमान व्यायाम शाला के एवं महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खिलाड़ियों ने सब जूनियर एवं जूनियर में गोल्ड मेडल जीत कर जिले का गौरव बढ़ाया ।

   19 राज्य स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता सब जूनियर जूनियर सीनियर प्रतियोगिता धमतरी में संपन्न हुआ जिसमें वेटलिफ्टिंग अंडर-17 के अंतर्गत बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया । 89 kg वर्ग में दुर्ग जिले के वीर सिंह ने 200 किलोग्राम वजन उठाकर प्रथम स्थान एवं आकांक्षा साहू 55 किलोग्राम वर्ग में कुल 86 किलोग्राम उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया खिलाड़ियों की जीत पर दुर्ग जिला भारोत्तालन संघ के सचिव श्री ललित साहू एवं जय हनुमान व्यामशाला के खिलाड़ियों एवं वेटलिफ्टिंग कोच जितेन्द्र सिंह चाहल , प्रकाश राजपूत पुरुषोत्तम अहिर , दुर्गेश्वर वैष्णव यशवंत से देवांगन दुर्गेश वैष्णव संजीव गुप्ता हर्ष कुमार साहू अमन सिंह अमृत कौर राम हरीश जगबेड़ा ,प्रीतम निर्मलकर एवं अन्य खिलाड़ियों ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं आशीर्वाद दिया

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज एवं मौजूदा समय में बीजेपी के नेता गौतम गंभीर ने पूर्व कोच रवि शास्त्री और मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ के बीच तुलना की है.

 नई दिल्ली /शौर्यपथ/ 

आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय अभियान के समाप्त होने के साथ ही रवि शास्त्री  का भी भारतीय टीम के साथ सफर समाप्त हो चूका है. शास्त्री और कोहली की जुगलबंदी में भारतीय टीम ने नई बुलंदियों को छुआ. पूर्व कोच के कार्यकाल में भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट की नंबर वन टीम बनने का गौरव भी प्राप्त किया. इसके अलावा टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में जाकर विजयश्री हासिल की. लेकिन भारतीय कोच को हमेशा अफसोस रहेगा कि उनके कार्यकाल में टीम कभी आईसीसी का बड़ा खिताब जीतने में नाकामयाब रही.

रवि शास्त्री के कोच पद से रिटायरमेंट लेने के बाद राहुल द्रविड़  को भारतीय टीम का अगला कोच बनाया गया है. द्रविड़ की देखरेख में भारतीय टीम ने अपना पहला सीरीज T20 इंटरनेशनल सीरीज के तहत न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला. इस दौरान भारतीय धुरंधरों ने कीवी टीम को 3-0 से परास्त करते हुए इस सीरीज को अपने नाम किया. कीवी टीम के खिलाफ मिली इस बड़ी जीत के बाद मौजूदा भारतीय कोच भी खुश नजर आए. वहीं भारतीय दिग्गज भी टीम इंडिया के प्रदर्शन से गदगद नजर आए.

इस बीच भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज एवं मौजूदा समय में बीजेपी  के नेता गौतम गंभीर  ने पूर्व कोच रवि शास्त्री और मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ के बीच तुलना की है. उन्होंने इन दोनों दिग्गजों के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं रवि शास्त्री के कार्यकाल में नहीं खेला, लेकिन मुझे थोड़ा अजीब लगा जब आप अच्छा कर रहे होते हैं तो आप अपनी प्रशंसा खुद नहीं करते. दूसरे लोग करें तो ठीक है. जब हमने साल 2011 में वर्ल्ड कप अपने नाम किया था तो हमें कहना नहीं पड़ा था कि हम देश या दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम या खिलाड़ी हैं.'

 उन्होंने आगे कहा, 'आपने ऑस्ट्रेलिया में जीत हासिल की यह बड़ी उपलब्धि है, आप इंग्लैंड में जीते क्योंकि आपने अच्छा प्रदर्शन किया और इसमें कोई शक नहीं है. लेकिन अपनी तारीफ आप दूसरों को करने दीजिए. आप राहुल द्रविड़ के मुंह से ऐसी बातें कभी नहीं सुनेंगे.' पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने आगे कहा मौजूदा कोच का सबसे बड़ा मकसद यही होगा कि क्रिकेट के साथ-साथ खिलाड़ी एक अच्छा इंसान भी बनें.

 

 

 

     खेल / शौर्यपथ /पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को आईसीसी टी20 विश्‍व कप 2021 में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। बाबर मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार शानदार प्रदर्शन के चलते आईसीसी की लैटेस्ट टी20 रैंकिंग में बल्लेबाजी लिस्ट में नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं। भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा एक स्थान ऊपर 23वें नंबर पर पहुंच गये जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 10 पायदान की छलांग लगाकर 24वां स्थान हासिल कर लिया है। बाबर ने इंग्लैंड के डेविड मलान को नीचे खिसकाकर टॉप स्थान हासिल कर लिया है। उन्होंने टी20 विश्‍व कप 2021 के चार पारियों में 124.52 की स्ट्राइक रेट और 66 की औसत से अबतक 198 रन बनाए हैं। पाकिस्तानी कप्तान इससे पहले जनवरी 2018 में टी20 रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बने थे। बाबर को 14 अंकों का फायदा हुआ है और अब उसके 823 अंक हो गए हैं जबकि मलान के 798 अंक हैं।   
       पाकिस्तान ने टी20 विश्‍व कप 2021 में धमाकेदार शुरुआत की है। टीम ने चार मैचों में लगातार चार जीत के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। बाबर के अलावा इंग्लैंड के जोस बटलर भी 14 पायदानों की लंबी छलांग लगाकर नौवें नंबर पर पहुंच गए हैं। बटलर ने इस टूर्नामेंट में एक शतक भी जड़ा है और उनके अबतक 214 रन हो चुके हैं। एरॉन फिंच 733 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। अन्य बल्लेबाजों में जेसन रॉय पांच स्थानों की छलांग लगाकर 14वें नंबर पर, डेविड मिलर 33वें और तेम्बा बवूमा 52वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
        गेंदबाजों की लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ तीन-तीन विकेट लेने के कारण श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा करियर में पहली बार नंबर वन गेंदबाज बने हैं। हसरंगा ने दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी को नीचे लुढ़काकर टॉप स्थान हासिल किया है। गेंदबाजों की सूची में शीर्ष चार स्थानों पर कलाई के स्पिनर काबिज हैं। हसरंगा और शम्सी के बाद इंग्लैंड के आदिल राशिद और अफगानिस्तान के राशिद खान है।
          हसरंगा टी20 विश्‍व कप 2021 के सात मैचों में अबतक 14 विकेट चटका चुके हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में एक हैट्रिक भी ली थी। हसरंगा के शानदार प्रदर्शन के बावजूद श्रीलंकाई टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका के एनरिक नॉर्टजे 18 पायदान ऊपर चढ़कर सातवें और बांग्लादेश के शोरिफुल इस्लाम 38वें नंबर पर पहुंच गए हैं। ऑलराउंडरों की रैंकिंग में शाकिब अल हसन अभी भी टॉप पर मौजूद हैं। हालांकि बांग्लादेश की टीम भी सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है।

ब्लैक कैप्स से T20 वर्ल्ड इतिहास में मिली लगातार तीसरी हार से भारतीय क्रिकेट प्रेमी काफी नाराज हैं और उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं, जो इस प्रकार है-
स्पोर्ट्स / शौर्यपथ/

: भारतीय टीम  के लिए आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021  की राह अब काफी कठिन हो गई है. दरअसल टीम को जारी टूर्नामेंट के अपने दूसरे मुकाबले में भी विपक्षी टीम के खिलाफ बुरी तरह से शिकस्त झेलनी पड़ी है. बीते रविवार को भारतीय टीम दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो-दो हाथ करने के लिए तैयार थी. देश के क्रिकेटप्रेमियों को आशा थी कि विराट सेना पाकिस्तान  के खिलाफ मिली हार को भुलाकर इस मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन करेगी, लेकिन ऐसा न हो सका. भारतीय बल्लेबाजी क्रम कीवी गेंदबाजों के सामने औंधे मुंह गिरी, और विपक्षी टीम को निर्धारित ओवरों में महज 111 रन का लक्ष्य देने में ही कामयाब हो पाई. गेंदबाजों के पास छोटे लक्ष्य की वजह से कुछ खास करिश्मा कर दिखाने का प्रयाप्त मौका नहीं था. नतीजा ये रहा कि कीवी टीम ने इस मुकाबले में भारतीय टीम को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी. ब्लैक कैप्स से T20 वर्ल्ड इतिहास में मिली लगातार तीसरी हार से भारतीय क्रिकेट प्रेमी काफी नाराज हैं और उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं, जो इस प्रकार है- न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली बड़ी हार के बाद एक क्रिकेट फैंस ने कैप्टन कोहली को अपना जबरदस्त तरीके से निशाना बनाया है. क्रिकेट फैंस ने कू पर पोस्ट करते हुए लिखा है, 'विराट कोहली पनौती है एक बार फिर साबित हो गया. ये जब तक कप्तानी नही छोड़ेंगे तबतक भारत एक भी आईसीसी की बड़ी ट्रॉफी जैसे वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी आदि नही जीत पाएगा. #विराट_कोहली_कप्तानी_छोड़ो.'

एक और क्रिकेटप्रेमी ने विराट कोहली को अपना निशाना बनाया है. उसने कू पर पोस्ट करते हुए लिखा है, 'विराट कोहली जैसे लोगों को भारत देश से न जोड़ें, क्योंकि इनकी तैयारियां IPL 2022 के लिए शुरू हो गईं हैं. यह लोग देश के लिए नहीं खेल रहे हैं.'

बता दें भारतीय का T20 वर्ल्ड कप 2021 में अगला मुकाबला आगामी तीन नवंबर को अफगानिस्तान के साथ है. इस मुकाबले में भारतीय टीम को हर हाल में ही जीत हासिल करनी होगी, साथ ही साथ रन औसत भी सही करने की जरूरत होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से अबुधाबी स्थित शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा.

 

        खेल /शौर्यपथ /वर्ल्ड कप के किसी भी फॉर्मेट में भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ अबतक लगभग वैसा ही रिकॉर्ड रहा है, जैसा कि पाकिस्तान का भारत के खिलाफ रहा है। वर्ल्ड कप के किसी भी फॉर्मेट में भारत ने न्यूजीलैंड को पिछली बार उस समय हराया था, जब अटल बिहारी वाजपेयी भारत के प्रधानमंत्री थे और देश में पेट्रोल की कीमत 32 रुपये प्रति लीटर थी। मौजूदा कप्तान विराट कोहली उस समय काफी युवा थे और भारत अपना पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने से दो साल दूर था। वह साल 2003 का था, जब सौरव गांगुली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने स्टीफन फ्लेमिंग की कप्तानी न्यूजीलैंड की टीम को सेंचुरियन में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के मैच में सात विकेट से मात दी थी। वर्ल्ड कप में भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ वह ​आखिरी जीत थी और भारत ने उसके बाद से अबतक वर्ल्ड कप के किसी भी फॉर्मेट में न्यूजीलैंड को नहीं हराया है।
      भारतीय क्रिकेट टीम यूएई में जारी आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के अपने दूसरे मुकाबले में एक बार फिर से न्यूजीलैंड से भिड़ने के लिए तैयार है और टीम इंडिया के वर्ल्ड कप के किसी भी फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 साल के सूखे को खत्म करने की चुनौती है। दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टूर्नामेंट का अपना दूसरा मुकाबला खेलेगी। पहले मुकाबले में दोनों टीमों को पाकिस्तान ने पराजित किया था। 2003 के वर्ल्ड कप से पहले भारत ने 1987 विश्व कप में न्यूजीलैंड को दो बार घर में हराया था। इसके बाद 1992 विश्व कप में उसे दो बार और 1999 में एक बार हार का सामना करना पड़ा था।
       हालांकि 2003 के बाद से विश्व कप में न्यूजीलैंड का भारत ने ज्यादा सामना नहीं किया है। उसके बाद से तीन बार भारत विश्व कप के फॉर्मेट में न्यूजीलैंड से भिड़ा है और तीनों बार उसे हार मिली है। इनमें इंग्लैंड में 2019 वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली हार सबसे ज्यादा दुखदाई है। टी-20 विश्व कप में भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड सही नहीं रहा है। भारत टी-20 विश्व कप में अबतक एक बार भी न्यूजीलैंड को नहीं हरा पाया है। 2007 में भारत को न्यीलैंड से जोहान्सबर्ग में 10 रन से हार का सामना करना पड़ा था जबकि 2016 टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड ने भारत को 47 रन से हराया था। कुल मिलाकर, भारत ने वर्ल्ड कप के सभी फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ अबतक 10 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उसे केवल तीन में ही जीत मिली है जबकि सात मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
टी-20 इंटरनेशनल में भारत बनाम न्यूजीलैंड हेड टू हेड:
        हालांकि विश्व कप से हटकर बात करें तो भारत का टी-20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हेड टू हेड अच्छा रिकॉर्ड रहा है। दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ अबतक कुल 16 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8-8 जीत हासिल की हैं।

 /शौर्यपथ/ : टी20 वर्ल्ड कप 2021 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा. इस महामुकाबले पर सारी दुनिया की नजर होगी. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. दिग्गज सितारों से सजी भारतीय टीम अनजान चेहरों वाली पाकिस्तानी टीम को फिर से चारों खाने चित करने के लिए तैयार है. भारत पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में कभी भी नहीं हारा है.

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में एक बात अक्सर सुनने को मिलती है. वो ये कि ये मुकाबला आम मुकाबलों की तरह ही है. विराट कोहली ने भी अपनी प्रेस कांफ्रेंस में ये बात दोहराई, लेकिन विराट खुद भी ये बात जानते होंगे कि ये मैच आम मैच नहीं है. बेशक टीम इंडिया के पास ICC वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ जीत का 100 प्रतिशत रिकॉर्ड है, लेकिन जब आप हकीकत की जमीन पर उतरते हैं तो आसमानी आंकड़ों का कोई वजूद नहीं होता.

यही वजह है कि विराट कोहली कितना ही कहें, लेकिन जब पूरी दुनिया की निगाहें एक मैच पर टिकी हों, लोग अपने दिन के कामकाज मैच के समय के हिसाब से तय करें, गली, नुक्कड़ों और चौराहों पर एक मुकाबले की बात हो रही हो, तो फिर वो कोई आम मैच नहीं होता. दो पलड़ों पर भारत और पाकिस्तान की टीमों को तौलें तो यकीनन कांटा टीम इंडिया की ओर झुकेगा, लेकिन टी20 वो फॉर्मेट है जहां राजा को गुलाम और कारिंदे को किंग बनने में देर नहीं लगती. सिर्फ 40 ओवरों की बात है, कोई भी टीम दबदबा बना ले गई तो नतीजे हैरान कर सकते हैं.

इस बार टीम इंडिया के तरकश में केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या जैसे तीर हैं, तो पाकिस्तान के पास इमाद वसीम, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, शादाब खान और हसन अली जैसे हमलावर. भारत के पास जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा जैसे नगीने हैं, तो पाकिस्तान के पास बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज जैसे सितारे. अब देखने वाली बात ये होगी कि बाजी हिंदुस्तान के धुरंधरों के नाम होगी या फिर पाकिस्तान का पराक्रम देखने को मिलेगा.

भारतीय टीम साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप एडिशन में चैंपियन बन चुकी है. भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को 5 रनों से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी. टीम इंडिया ने कुल 33 में से अपने नाम 21 मैच किए हैं. साल 2016 में टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी, लेकिन फिर उसे वेस्टइंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

पाकिस्तान साल 2009 में टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम कर चुका है. टीम ने 8 विकेट से श्रीलंका पर जीत हासिल की थी. पाकिस्तान अब तक 34 टी-20 मैच खेल चुका है, जहां उसे 19 मैचों में जीत और 15 में हार का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान साल 2016 में सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाया था.

भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में अब तक 5 बार टक्कर हुई है. पांचों मैचों में भारत को जीत मिली. दोनों टीमें सबसे पहले साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने हुईं. इसका नतीजा बॉल आउट से हुआ था, जिसमें भारत को जीत मिली थी. फिर जोहानिसबर्ग में फाइनल में पाकिस्तान को पांच रन से हराया. भारत ने साल 2012 में पाकिस्तान पर एकतरफा जीत हासिल की थी जो 8 विकेट से मिली थी. वहीं, साल 2014 में और 2016 में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट और 6 विकेट से हराया था.

विराट कोहली टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. अपने पूरे करियर में अब तक उन्होंने 89 मैच खेले हैं, जहां उनके नाम 139.04 के स्ट्राइक रेट से 3159 रन हैं. वहीं, बाबर आजम हर फॉर्मेट में दमदार प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं. टी20 में उन्होंने अब तक 61 मैचों में कुल 2204 रन बनाए हैं, जहां उनका एवरेज 46.89 का रहा है. उनके नाम कुल 20 अर्धशतक हैं और एक टी20 इंटरनेशनल शतक भी. इस फॉर्मेट में वो उन तीन पाकिस्तान बल्लेबाजों की सूची में शामिल हैं, जिन्होंने 2000 से ज्यादा रन बनाए हैं. इसमें मोहम्मद हफीज (2429) और शोएब मलिक (2335) शामिल हैं.

कोहली अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए 45 टी20 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं. भारत ने 29 मैच जीते हैं और 14 हारे हैं. वहीं, बाबर ने पाकिस्तान के लिए 28 मैचों में कप्तानी की है, जहां उन्हें 15 में जीत और और 8 में हार मिली है.

विराट एक बार फिर ये कोशिश करेंगे कि पाकिस्तान के गेंदबाज उन्हें आउट नहीं कर पाए, क्योंकि रिकॉर्ड तो यही कहते हैं. विराट ने अब तक पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में 3 पारियां खेली हैं, इसमें वो तीनों बार नॉटआउट रहे हैं. इन तीनों मैचों में उन्होंने 78, 36 और 55 रन बनाए हैं.

       खेल / शौर्यपथ /पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने शनिवार को कहा कि उनकी टीम विश्व कप में भारत के खिलाफ खराब रिकार्ड के बारे में सोचकर चिंतित नहीं है बल्कि वर्तमान में शांत चित्त रहने की कोशिश कर रही है। भारत और पाकिस्तान के बीच प्रतिद्वंद्विता जग जाहिर है। लेकिन पाकिस्तान की टीम कभी भी बड़े मंच पर भारत के खिलाफ जीत दर्ज नहीं कर पाई है। उसने टी-20 और 50 ओवर के विश्व कप में भारत के खिलाफ अपने सभी 12 मुकाबले गंवाए हैं। आईसीसी टी-20 विश्व कप में रविवार को दोनों टीमें आमने-सामने होंगी।
          बाबर ने मैच पूर्वसंध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो हम पिछले मैचों पर ध्यान नहीं देना चाहते। हम इस विश्व कप के बारे में सोच रहे हैं। हम अपनी मजबूती और काबिलियत पर ध्यान देना चाहेंगे और इसका इस्तेमाल मैच के दौरान करेंगे।' इस साल टी-20 में दो शतक लगा चुके दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, 'चीजों को सरल रखना और 'बेसिक्स' पर डटे रहना महत्वपूर्ण है। हम अच्छी क्रिकेट खेलने की कोशिश करेंगे और बेहतर नतीजा हासिल करना चाहेंगे।'
         दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव के कारण दोनों टीमों एक दूसरे से बाइलेटरल सीरीज नहीं खेलती। दोनों टीमों के बीच पिछली भिड़ंत इंग्लैंड में 2019 वनडे विश्व कप मैच के दौरान हुई थी। यह पूछने पर कि इस बड़े मैच से पहले उनकी नींद गायब हुई तो बाबर ने कहा, 'हम काफी टूर्नामेंट खेल चुके हैं, हमने चैम्पियंस ट्राफी में भी अच्छा किया था। हम इसे जितना सरल रखेंगे, उतना ही बेहतर होगा। इसमें सिर्फ बेसिक्स पर अडिग रहना होगा और साथ ही शांत चित्त बने रहना होगा। हमारी तैयारी हमारे हाथों में हैं और हमने अपना शत प्रतिशत दिया है। हमें मैच के दिन अच्छी क्रिकेट खेलने की उम्मीद है।'
पाकिस्तान कप्तान ने पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को छोड़कर अनुभवी शोएब मलिक को तरजीह देने का बड़ा फैसला किया। उन्होंने कहा, ' सरफराज स्पिन का अच्छा खिलाड़ी है और उसमें भारत के खिलाफ खेलने के लिए अच्छा आत्मविश्वास भी है। लेकिन हमें लगता है कि इस मैच के लिए ये हमारे बेस्ट 11 खिलाड़ी होंगे। शोएब मलिक फ्रंट फुट पर काफी अच्छा खेलते हैं और स्पिन का बखूबी सामना करते हैं। इसलिए हमने उन्हें चुना है। निश्चित रूप से सरफराज को आगे आने वाले मैचों में मौका मिलेगा। टूर्नामेंट में पहला मैच हमेशा अहम होता है और हम अच्छी शुरुआत की उम्मीद करेंगे और इस लय को आगे बढ़ाएंगे। मुझे अपनी टीम के संयोजन पर पूरा भरोसा है। हम एक बार में एक ही मैच पर ध्यान लगाएंगे।'

        खेल / शौर्यपथ  /पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर और डेक्कन ग्लेडिएटर्स के मौजूदा हेड कोच मुश्ताक अहमद यूएई और ओमान में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 24 अक्टूबर की शाम को होने वाले इस मैच को लेकर दिग्गज स्पिनर ने कहा है कि ऐसे हाई प्रोफाइल मैच में टैम्परामेंट की सबसे ज्यादा अहमियत होती है। मुश्ताक 1992 और 1996 के वर्ल्ड कप मैचों में भारत के खिलाफ खेल चुके हैं, इसलिए उन्हें अच्छे से पता है कि क्यों इन मैचों में टैम्परामेंट पर जोर ज्यादा देना चाहिए। यहां बात करते हुए उन्होंने भारत के प्रमुख दो बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा को जल्द आउट करने का तरीका बताया है।
       उन्होंने कहा, 'भारत के दो बेस्ट बल्लेबाजों रोहित शर्मा और विराट कोहली के खिलाफ रणनीति बनाना जरूरी होगा।' रोहित के लिए बात करते हुए पूर्व पाक स्पिनर ने कहा, 'रोहित स्मार्ट हैं और शुरुआत में समय लेते हैं, ऐसे में मेरा मानना है कि उनके खिलाफ पारी की शुरुआत में इनस्विंग गेंदबाजी ज्यादा असरदार रहेगी। इनस्विंग बॉलिंग उन्हें जरूर दिक्कत देगी।' कोहली को लेकर उन्होंने कहा, 'कोहली को आउट करने के लिए आपको फील्ड सैटिंग पर ध्यान देना होगा। व्हाइट बॉल क्रिकेट में आपके पास ज्यादा स्विंग नहीं होती, ऐसे में आपको शुरुआत में उन्हें सिंगल देने से रोकना होगा, जिससे उन पर दवाब बनेगा, जिससे गलती की गुंजाइश बढ़ेगी'
      भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप मैचों में पांच विकेट अपने नाम कर चुके मुश्ताक ने 'एएनआई' से बात करते हुए पूर्व स्पिनर ने कहा, 'दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस बड़े मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के टैम्परामेंट का टेस्ट होगा। जिस टीम को अपनी खिलाड़ियों पर ज्यादा भरोसा होगा, निश्चित तौर पर जीत उसकी होगी। आंकड़े बेशक भारत के पक्ष में नजर आ रहे हों, लेकिन अगर पाक खिलाड़ी इन आंकड़ों की बात अपने मन में रखेंगे तो वे इस मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे। शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज के टीम में आने से टीम का आत्मविश्वास जरूर बढ़ेगा और यूएई की पिचों पर इन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की ज्यादा जरूरत पड़ेगी।'

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)