November 21, 2024
Hindi Hindi
स्पोर्ट्स

स्पोर्ट्स (411)

       खेल /शौर्यपथ /पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने टीम इंडिया की उस चूक के बारे में खुलासा किया है, जो जसप्रीत बुमराह की कप्तानी वाली टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट मैच में की। भारत इसी गलती की वजह से जीत की ओर जाते हुए हार की तरफ मुड़ गया। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि इस टेस्ट मैच में रविचंद्नन अश्विन को मौका मिलना चाहिए था, क्योंकि वे आखिरी पारी में गेंद को स्पिन करा सकते थे।

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने कू करते हुए कहा, "एजबेस्टन में टीम इंडिया जीत से हार की ओर गई। रविचंद्रन अश्विन प्लेइंग इलेवन में क्यों नहीं थे, किसने ये फैसला किया था। कोच के रूप में द्रविड़ इंग्लैंड में इतना खेले हैं और उन्हें पता होगा कि नमी के कारण तीसरे दिन गेंद घूमेगा, लेकिन फिर भी उन्होंने अश्विन को नहीं चुना। बुमराह ही दिखे हैं कि वह कमाल कर सकते हैं। भारत ने गलती की और इसकी कीमत चुकाई।"
बता दें कि बर्मिंघम के एजबेस्टन में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले के पहले तीन दिन तक भारत कमांडिंग पोजिशन में था, लेकिन मैच के चौथे दिन पूरा खेल ही पलट गया। भारत दूसरी पारी में 257 रन पर ढेर हो गया और फिर बाद में इंग्लैंड की टीम ने 378 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चार दिन का खेल समाप्त होने तक 3 विकेट खोकर 259 रन बना लिए। इस तरह अब इंग्लिश टीम को जीत के लिए 119 रन बनाने हैं।

      खेल /शौर्यपथ /इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान ने बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन भारत की दूसरी पारी में 20 रन पर आउट होने वाले विराट कोहली का बचाव किया। स्वान ने कहा कि कोहली को आउट करने वाली बेन स्टोक्स की गेंद किसी भी युग के किसी भी बल्लेबाज के लिए अनप्लेबल हो सकती थी। ऐसे में स्वान का कहना है कि अपनी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में कामयाब नहीं होने वाले विराट कोहली पर उंगली उठाना उचित नहीं है।
नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली सलामी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के साथ अच्छी लय में दिख रहे थे, क्योंकि उन्होंने 20 रन बना लिए थे, जिसमें ट्रेडमार्क ड्राइव भी शामिल थीं। हालांकि, भारतीय पारी के 30वें ओवर में विराट कोहली पहली स्लिप पर जो रूट के हाथों कैच आउट हो गए। कोहली फ्रंट फुट पर खेल रहे थे, लेकिन एक्स्ट्रा बाउंस मिलने के कारण स्टोक्स की गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेट के पीछे चली गई, जहां वे कैच आउट हो गए। 
इसी को लेकर स्वान ने कहा है कि भारतीय कमेंटेटर्स को विराट कोहली पर हार्श नहीं होना चाहिए। स्वान ने सोनी स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, "आप कह सकते हैं कि आप क्या चाहते हैं, मुझे परवाह नहीं है। टेस्ट इतिहास के किसी भी दौर में कौन बल्लेबाजी कर रहा है, इससे फर्क नहीं पड़ता। यदि आप उस डिलीवरी (स्टोक्स की गेंद विराट कोहली को) से बच सकते हैं तो आप बहुत भाग्यशाली हैं। यह अनप्लेबल बॉल थी। अंत में एक लकी कैच भी।" रूट ने विकेटकीपर के दस्तानों में से निकले कैच को पकड़ा था। 
स्वान ने आगे कहा, "मुझे अक्सर लगता है कि जब भी भारतीय कमेंटेटर विराट के बारे में बात करते हैं, तो मैं हमेशा सोचता हूं कि 'वे उन पर काफी हार्श (कठोर) होते हैं'। विराट के लिए मानक बहुत ऊंचे हैं। मुझे लगा कि वह आज बहुत सहज हैं।" विराट कोहली पिछले करीब 32 महीनों में इंटरनेशनल क्रिकेट में एक भी शतक नहीं जड़ पाए हैं। यहां तक कि आईपीएल में भी वे शतक नहीं जड़ सके हैं, जिसके कारण उनकी थोड़ी बहुत आलोचना होती रहती है।

      खेल /शौर्यपथ /इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में जारी पांचवें टेस्ट मैच में भारत के लिए ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने शतक जड़ा। हालांकि, दूसरे दिन उनको एक भी गेंद फेंकने का मौका नहीं मिला, क्योंकि भारत के तीन तेज गेंदबाजों ने इंग्लैंड के पांच विकेट चटका दिए थे। यहां तक कि चौथे तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की भी गेंदबाजी करने की बारी नहीं आ सकी। ऐसे में रविंद्र जडेजा तो फिर भी गेंदबाजी में पांचवें विकल्प हैं।

वहीं, दूसरे दिन के खेल के बाद जब रविंद्र जडेजा से प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया कि आप क्या चौथी पारी में ज्यादा गेंदबाजी करना चाहते हैं? तो इसके जवाब में जड्डू ने कहा, "हो सके कि मेरा कुछ रोल न हो, यही अच्छी बात है, क्योंकि हमारे चार तेज गेंदबाज जिस तरह की गेंद इंग्लैंड में डाल रहे हैं तो मैं सोच रहा हूं कि मेरा कुछ रोल (मुझे ज्यादा गेंदबाजी न करनी पड़ी) न हो। ऐसा हो तो टीम के लिए अच्छा होगा।"

एक अन्य सवाल जब उनसे पूछा गया कि आपके बारे में पहले कहा जाता है कि रविंद्र जडेजा एक गेंदबाज हैं, जो बल्लेबाजी कर सकते हैं, लेकिन अब पिछले कुछ सालों में देखा गया कि वे बल्लेबाज हैं, जो गेंदबाजी कर सकते हैं। इसके जवाब में ऑलराउंडर जडेजा ने कहा, "नहीं, नहीं, मैं अपने आपको कोई टैग नहीं लगाते हैं। एक ऑलराउंडर के तौर पर आपका काम है कि जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी करें और विकेट निकालने की जरूरत हो तो गेंदबाजी करें और विकेट निकालें।"

     खेल /शौर्यपथ /अगर रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ 1 जुलाई से होने वाले टेस्ट मैच में कोविड-19 से नहीं उबर पाते हैं, तो उनकी जगह जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की कमान संभालेंगे और अगर ऐसा होता है, तो यह अजूबा भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार होगा जब एक कैलेंडर ईयर में पांच से ज्यादा कप्तान टीम की अगुवाई करेंगे। 1959 में भारत की ओर से पांच खिलाड़ियों ने कप्तानी की थी। इस साल विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या पहले ही भारतीय टीम की कमान संभाल चुके हैं और अगर बुमराह बर्मिंघम के एजबेस्टन में कप्तानी करने उतरते हैं तो यह अपने आप में एक अलग रिकॉर्ड बन जाएगा।

विराट कोहली ने साल की शुरुआत में टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी, जिसके बाद रोहित शर्मा को तीनों फॉर्मेट की कप्तानी सौंप दी गई थी। इसके बाद कभी इंजरी के चलते तो कभी आराम के चलते रोहित टीम से बाहर रहे हैं और ऐसे में टीम इंडिया को अलग-अलग खिलाड़ियों को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपनी पड़ी है। बुधवार को खबर आई थी कि रोहित बर्मिंघम टेस्ट से बाहर हो गए हैं, लेकिन हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स में कहा कि अभी रोहित की वापसी की संभावनाएं खत्म नहीं हुई हैं।

राहुल ने बताया कि अभी 36 घंटे बचे हैं और रोहित की कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट अगर नेगेटिव आती है, तो वह एजबेस्टन में खेले जाने वाले टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। लीसेस्टरशर के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के दौरान रोहित कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे। रोहित इसके बाद से आइसोलेशन में हैं।

    खेल /शौर्यपथ /पाकिस्तान टीम के पूर्व ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज का मानना है कि पाकिस्तान के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज शान मसूद को टेस्ट, वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में मौका चाहिए। मसूद इस समय शानदार फॉर्म में हैं और उनको टेस्ट टीम में फिर से जगह मिल गई है, लेकिन वे सीमित ओवरों की स्कीम ऑफ थिंग्स का हिस्सा नहीं हैं। शान मसूद इस समय इंग्लैंड में चल रहे काउंटी सत्र में दमदार फॉर्म में हैं।

डर्बीशायर के लिए खेलते हुए 32 वर्षीय बल्लेबाज शान मसूद ने काउंटी चैंपियनशिप के डिवीजन टू में सात मैचों में 991 रन बना लिए हैं और वे इस सीजन के सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। शान मसूद ने 90.09 की औसत से तीन शतक और चार अर्धशतक अब तक काउंटी चैंपियनशिप में जड़े हैं। उन्होंने टी20 ब्लास्ट में प्रभावित किया, जहां उन्होंने 13 मैचों में 46.90 के औसत और 142 के स्ट्राइकरेट से 516 रन बनाए हैं, जिसमें पांच अर्धशतक शामिल हैं।
 
क्रिकेट पाकिस्तान से बात करते हुए मोहम्मद हफीज ने कहा, "पीसीबी चयन समिति को शान मसूद के प्रदर्शन का उपयोग करना चाहिए और उसे पाकिस्तान के लिए खेल के तीनों प्रारूपों में समायोजित किया जाना चाहिए।" चयनकर्ताओं के लिए मसूद की फॉर्म को नजरअंदाज करना बहुत कठिन रहा है, क्योंकि उन्हें श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टेस्ट टीम में वापस बुलाया गया था।

आपकी जानकारी के लिए बता दें, शान मसूद ने पाकिस्तान के लिए आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2021 में खेला था। इसके बाद से वे पाकिस्तान के सेटअप का हिस्सा नहीं हैं। इसके अलावा मसूद मार्च 2019 में पाकिस्तान के लिए आखिरी वनडे मैच खेलने उतरे थे। उन्होंने पाकिस्तान के लिए एक भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। ये दर्शाता है कि पाकिस्तान के चयनकर्ता उनको मल्टी फॉर्मेट का प्लेयर नहीं मानते हैं।

       खेल /शौर्यपथ /आईपीएल का 15वां सीजन टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए अब तक सही नहीं रहा है। दोनों ही बल्लेबाजों का बल्ला इस सीजन में अब तक खामोस ही रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट तो करियर के अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। विराट की टीम अच्छा कर रही है, लेकिन उनका निजी प्रदर्शन सही नहीं है। वह इस सीजन में दो बार गोल्डन डक का शिकार हो चुके हैं। वहीं, रोहित न तो खुद अच्छा कर रहे हैं और ना ही उनकी टीम मुंबई इंडियंस अच्छा कर रही है। मुंबई इंडियंस को तो इस सीजन में लगातार सातों मैचों में हार झेलनी पड़ी है और उसे अभी भी पहली जीत की तलाश है।
         विराट और रोहित के खराब फॉर्म को लेकर उनकी आलोचना भी हो रही है। इन्हीं आलोचनाओं के बीच मुंबई इंडियंस के पूर्व तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी  ने बुरे वक्त में भी रोहित और विराट का सपोर्ट किया है। कुलकर्णी ने ट्वीट कर रोहित और विराट का सपोर्ट किया है। उन्होंने कहा है कि फॉर्म तो आती-जाती रहती है, क्लास हमेशा बरकरार रहती है। दअरसल, विराट ने इस सीजन में खेले 8 मैचों में 17 की औसत से 119 रन बनाए हैं। वहीं इस दौरान वह 5 बार वह  पहली 10 गेंदों के अंदर आउट हुए हैं। कोहली का यह निराशाजनक प्रदर्शन देख फैंस भी काफी दुखी है। वहीं रोहित ने 7 मैचों में 114 रन ही बनाए हैं।
                आपको बता दें कि कुलकर्णी इस महीने के अंत तक मुंबई इंडियंस टीम से जुड़ सकते हैं। मुंबई ने 2020 नीलामी में कुलकर्णी को 75 लाख रुपये में खरीदा था और पिछले सीजन में भी वे मुंबई की तरफ से खेले थे। हालांकि आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में कुलकर्णी अनसोल्ड रहे थे। फिलहाल वे आईपीएल में कमेंट्री कर रहे हैं।

खेल /शौर्यपथ/

आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड के हाथों मिली 4 विकेट से हार के बाद भारत को ताजा आईसीसी महिला वर्ल्ड कप प्वॉइंट्स टेबल में नुकसान हुआ है। भारत चार मैचों में 4 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर बना हुआ है, मगर इस हार के साथ रन रेट पर बुरा असर पड़ा है। वहीं इंग्लैंड ने लगातार तीन मैच हारने के बाद प्वॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोल लिया है, वहीं पाकिस्तान और बांग्लादेश से ऊपर 6ठें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं ऑस्ट्रेलिया 4 में से चार मैच जीतकर 8 अंकों के साथ टॉप पर है।

इस हार के बाद भारत का नेट रन रेट +0.632 का रह गया है। पिछले मुकाबले में वेस्टइंडीज को मात देने के बाद टीम इंडिया का रन रेट 1 से आधिक का था। वहीं प्वॉइंट्स टेबल में इस समय सबसे बेहतरीन रन रेट 6 बार की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया का है। ऑस्ट्रेलिया +1.744 के साथ टॉप पर है।

बात मुकाबले की करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम के सामने 135 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे उन्होंने 112 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया। इंग्लैंड की कप्तान नाइट ने इस दौरान 53 रनों की नाबाद पारी खेली। भारत के लिए मेघना सिंह ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। पहले 10 ओवर में भारत ने यस्तिका भाटिया, मिताली राज और दीप्ति शर्मा के रूप में तीन विकेट खो दिए थे। श्रबसोल ने यहां दो विकेट लिए हैं, वहीं दीप्ति शर्मा रन आउट हुईं। हरमनप्रीत कौर ने स्मृति मंधाना के साथ 33 रनों की साझेदारी कर कुछ देर साथ जरूर दिया, मग डीन ने उन्हें 14 के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसी ओवर में स्नेह राणा को भी डीन ने अपना शिकार बनाकर भारत को 5वां झटका दिया।

टीम इंडिया की उम्मीदें तब टूटी जब 22वें ओवर में एक्लेस्टोन ने 35 के निजी स्कोर पर मंधाना को LBW आउट किया। मंधाना ने रिव्यू जरूर लिया मगर थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। मंधाना के बाद भारत को 7वां झटका पूजा वास्त्राकर के रूप में लगा वह 6 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटी। इसके बाद आखिरी तीन विकेट भी भारत ने जल्द खो दिए। मंधाना के अलावा ऋचा ने 33 और झूलन ने 20 रनों की पारी खेली।

क्रिकेट /शौर्यपथ/

ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न के असामयिक निधन पर समूचा क्रिकेट जगह गमगीन है और दुनिया भर से ट्विटर पर मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों ने उन्हें सोशल मीडिया पर श्रृद्धांजलि दी है.

सचिन तेंदुलकर: स्तब्ध. तुम्हारी कमी खलेगी वॉर्नी. मैदान से भीतर या बाहर तुम्हारे साथ कोई पल उबाऊ नहीं होता था. मैदान के भीतर हमारी प्रतिद्वंद्विता और बाहर हंसी मजाक को हमेशा याद करूंगा. भारत के लिये तुम्हारे मन में खास जगह थी और भारतीयों के मन में तुम्हारे लिये. बहुत जल्दी चले गए.

विराट कोहली: जीवन कितना अप्रत्याशित और अस्थिर है. एक ऐसे महान खिलाड़ी जिन्हें मैं मैदान से बाहर भी जानता था, उनके जाने पर विश्वास नहीं कर पा रहा हूं. क्रिकेट की गेंद को टर्न कराने वाले सबसे महान खिलाड़ी #जीओएटी (ग्रेटेस्ट आफ आल टाइम)

युवराज सिंह: विश्व क्रिकेट के लिये दुखद दिन. पहले रॉडनी मार्श और अब शेन वॉर्न. दिल टूट गया है. वॉर्न के साथ खेलने की सुखद यादें हैं. वह स्पिन के जादूगर थे और क्रिकेट के लीजैंड. समय से पहले चले गए. उनकी कमी बहुत खलेगी. उनके परिवार को मेरी संवेदनायें.

वी वी एस लक्ष्मण: बिल्कुल अविश्वसनीय. मेरे पास शब्द नहीं है. लीजैंड और महानतम खिलाड़ियों में से एक. इतनी जल्दी चले गए. उनके परिवार और दोस्तों को संवेदना.

गौतम गंभीर: कुदरती प्रतिभा के साथ उनके जैसे तेवर बिरलों में ही होते हैं. शेन वॉर्न ने गेंदबाजी को जादू जैसा बना दिया. आरआईपी.

हरभजन सिंह: विश्वास नहीं होता कि शेन वॉर्न नहीं रहे. ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे मेरे हीरो. इस पर विश्वास करने का मन नहीं करता. पूरी तरह से टूट चुका हूं.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी: काश यह खबर सच नहीं हो. एक लीजैंड और महान क्रिकेटर. यादों के लिये, खेल के लिये धन्यवाद शेन वॉर्न. आरआईपी.

वीरेंद्र सहवाग: स्पिन को ‘कूल ' बनाने वाले दुनिया के महानतम स्पिनरों में से एक शेन वॉर्न नहीं रहे. जीवन बहुत नाजुक है लेकिन इस पर भरोसा करना मुश्किल है. उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों को मेरी संवेदनायें.

इरफान पठान: शेन वॉर्न दर्शकों के पसंदीदा थे. स्पिन के जादूगर. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लीजैंड. आईपीएल जीतने वाले पहले कप्तान. उनकी कमी खलेगी.

ब्रेंडन मैकुलम: नहीं नहीं. दिल टूट गया है. अभी से ‘द किंग' की कमी खलने लगी.

एडम गिलक्रिस्ट: (टूटे हुए दिन की इमोजी, कोई शब्द नहीं)

भारतीय हाकी खिलाड़ी पी आर श्रीजेश: हमारे बचपन को खास बनाने वाला नहीं रहा. आरआईपी लीजैंड.

भारतीय फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री: शेन वॉर्न के निधन की खबर से स्तब्ध हूं. उनके खेल को देखकर और प्रेरणा लेकर बड़े हुए. अपूरणीय क्षति.

शोएब अख्तर: इस कमी से उबरने में काफी समय लगेगा. महान शेन वॉर्न अब हमारे बीच नहीं रहे.

बाबर आजम: इस पर विश्वास करना मुश्किल है. क्रिकेट जगत के लिये अपूरणीय क्षति. अपनी जादुई लेग स्पिन से उन्होंने पीढियों को प्रेरित किया. आपकी कमी हमेशा खलेगी शेन वॉर्न. उनके परिवार,दोस्तों और प्रशंसकों को मेरी संवेदनायें.

शिल्पा शेट्टी (अभिनेत्री और राजस्थान रॉयल्स की पूर्व सह मालिक): लीजैंड हमेशा जीवित रहते हैं.

शाहिद अफरीदी: क्रिकेट ने लेग स्पिन गेंदबाजी की यूनिवर्सिटी को खो दिया. अपने कैरियर की शुरूआत से मैं उनकी गेंदबाजी का कायल था और उनके खिलाफ खेलना हमेशा खास रहा. उनके परिवार को मेरी संवेदनायें.

 

0 कंपनी के प्रबंध निदेशकों ने दी ट्राफी
0 रोमांचक मैच में कोरबा पूर्व की टीम रही उपविजेता

रायपुर / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी के अंतरक्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में रायपुर रीजन की टीम विजेता रही। कोरबा पूर्व की टीम उपविजेता रही। फाइनल मैच भारी रोमांचक रहा, अंतिम गेंद में कोरबा पूर्व की टीम ने स्कोर बराबर कर मैच टाई करा दिया था, सुपर ओवर में रायपुर रीजन टीम विजयी हुई। प्रबंध निदेशकगण श्रीमती उज्जवला बघेल, श्री हर्ष गौतम एवं श्री एनके बिजौरा ने सभी विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया।
  छह दिन से चल रहे छत्तीसगढ़ पॉवर कंपनी अंतरक्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच डगनिया स्थित मैदान में हुआ। अतिथियों ने विजेता टीम के कप्तान महेश ठाकुर व उपविजेता टीम के कप्तान श्री सरोज कुमार राठौर सहित सभी खिलाड़ियों को ट्राफी प्रदान किया।
   फाइनल मैच में मैन आफ द मैच रायपुर रीजन के श्री आनंद वर्मा रहे। पूरे टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब श्री नितिन सैमुएल व सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज लवनीत सिन्हा को दिया गया। रायपुर रीजन टीम के श्री गौरव डोंगरे को मैन आफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया। समारोह में कोरबा पूर्व के खिलाड़ी श्री सुरेश क्रिस्टोफर को क्रिकेट में दीर्घ सेवा के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान प्रदान किया गया। फाइनल मैच को रोमांचक बनाने के लिए श्री योहान नायक एवं श्री एन बिम्बीसार को विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि प्रबंध निदेशक (होल्डिंग) श्रीमती उज्जवला बघेल ने कहा कि मैदान में खिलाड़ी ऊर्जा से परिपूर्ण होते हैं, लेकिन आज के फाइनल मैच के रोमांच ने दर्शकों को भी उत्साह से भर दिया। प्रबंध निदेशक (डिस्ट्रीब्यूशन) श्री हर्ष गौतम ने कहा कि खेल में सभी खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया, दोनों ही टीमों को विजेता कहा जाए तो अतिश्योक्ति नहीं होगी। प्रबंध निदेशक (जनरेशन) श्री एनके बिजौरा ने कहा कि अपने दायित्व के अलावा कर्मी पूरी ऊर्जा से खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं, यह दूसरों को बेहतर कार्य एवं खेल भावना के लिए प्रेरित करेगा।
     इस अवसर पर केंद्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव श्री एमएस चौहान, छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव श्री जीएस मूर्ति, क्षेत्रीय क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री जेएस नेताम विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। स्वागत भाषण एवं प्रतिवेदन केंद्रीय क्रीड़ा सचिव श्री आरके बंछोर ने प्रस्तुत किया। मंच संचालन प्रबंधक (जनसंपर्क) श्री गोविन्द पटेल ने एवं आभार प्रदर्शन प्रतियोगिता प्रभारी अधीक्षण अभियंता श्री मनोज वर्मा ने किया।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)