
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
0 कंपनी के प्रबंध निदेशकों ने दी ट्राफी
0 रोमांचक मैच में कोरबा पूर्व की टीम रही उपविजेता
रायपुर / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी के अंतरक्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में रायपुर रीजन की टीम विजेता रही। कोरबा पूर्व की टीम उपविजेता रही। फाइनल मैच भारी रोमांचक रहा, अंतिम गेंद में कोरबा पूर्व की टीम ने स्कोर बराबर कर मैच टाई करा दिया था, सुपर ओवर में रायपुर रीजन टीम विजयी हुई। प्रबंध निदेशकगण श्रीमती उज्जवला बघेल, श्री हर्ष गौतम एवं श्री एनके बिजौरा ने सभी विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया।
छह दिन से चल रहे छत्तीसगढ़ पॉवर कंपनी अंतरक्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच डगनिया स्थित मैदान में हुआ। अतिथियों ने विजेता टीम के कप्तान महेश ठाकुर व उपविजेता टीम के कप्तान श्री सरोज कुमार राठौर सहित सभी खिलाड़ियों को ट्राफी प्रदान किया।
फाइनल मैच में मैन आफ द मैच रायपुर रीजन के श्री आनंद वर्मा रहे। पूरे टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब श्री नितिन सैमुएल व सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज लवनीत सिन्हा को दिया गया। रायपुर रीजन टीम के श्री गौरव डोंगरे को मैन आफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया। समारोह में कोरबा पूर्व के खिलाड़ी श्री सुरेश क्रिस्टोफर को क्रिकेट में दीर्घ सेवा के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान प्रदान किया गया। फाइनल मैच को रोमांचक बनाने के लिए श्री योहान नायक एवं श्री एन बिम्बीसार को विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि प्रबंध निदेशक (होल्डिंग) श्रीमती उज्जवला बघेल ने कहा कि मैदान में खिलाड़ी ऊर्जा से परिपूर्ण होते हैं, लेकिन आज के फाइनल मैच के रोमांच ने दर्शकों को भी उत्साह से भर दिया। प्रबंध निदेशक (डिस्ट्रीब्यूशन) श्री हर्ष गौतम ने कहा कि खेल में सभी खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया, दोनों ही टीमों को विजेता कहा जाए तो अतिश्योक्ति नहीं होगी। प्रबंध निदेशक (जनरेशन) श्री एनके बिजौरा ने कहा कि अपने दायित्व के अलावा कर्मी पूरी ऊर्जा से खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं, यह दूसरों को बेहतर कार्य एवं खेल भावना के लिए प्रेरित करेगा।
इस अवसर पर केंद्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव श्री एमएस चौहान, छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव श्री जीएस मूर्ति, क्षेत्रीय क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री जेएस नेताम विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। स्वागत भाषण एवं प्रतिवेदन केंद्रीय क्रीड़ा सचिव श्री आरके बंछोर ने प्रस्तुत किया। मंच संचालन प्रबंधक (जनसंपर्क) श्री गोविन्द पटेल ने एवं आभार प्रदर्शन प्रतियोगिता प्रभारी अधीक्षण अभियंता श्री मनोज वर्मा ने किया।
चयन समिति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी वनडे और टी20 सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम चुनी है. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी को सीरीज से आराम दिया गया है. केएल राहुल दूसरे वनडे से उपलब्ध रहेंगे
नई दिल्ली /शौर्यपथ/
अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी वनडे और टी20 सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम चुनी है. टीम इंडिया 6 फरवरी से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीन एकदिवसीय मैच खेलने के लिए तैयार है, इसके बाद 16 फरवरी से कोलकाता के ईडन गार्डन में T20I श्रृंखला खेली जाएगी.
युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टी20 श्रृंखला के लिये भारतीय टीम में चुना गया जबकि कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने घुटने के आपरेशन के बाद सीमित ओवरों की टीम में वापसी की. कुलदीप यादव वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं . रोहित शर्मा टीम की अगुवाई करेंगे.''
जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी को सीरीज से आराम दिया गया है. केएल राहुल दूसरे वनडे से उपलब्ध रहेंगे पहले वनडे के लिए उनको आराम दिया गया है. जडेजा घुटने की चोट के बाद रिकवरी के अपने अंतिम चरण से गुजर रहे हैं और एकदिवसीय और टी 20 आई के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. अक्षर पटेल T20I के लिए उपलब्ध होंगे.
वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान
T20I टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी है। रविवार को टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद BCCI ने उनका शुक्रिया अदा किया है। बोर्ड ने कहा कि विराट सबसे महान कप्तानों में से एक हैं। ऐसे क्रिकेटर कभी-कभार पैदा होते हैं। यह उनका व्यक्तिगत निर्णय था और बोर्ड इसका सम्मान करता है। BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ये भी कहा- हर अच्छी चीज का अंत होता है।
क्या बोले गांगुली
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी विराट को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, 'मैं व्यक्तिगत रूप से विराट को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में उनके अपार योगदान के लिए धन्यवाद देता हूं। उनकी कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने खेल के सभी प्रारूपों में तेजी से प्रगति की। उनका निर्णय व्यक्तिगत है और BCCI इसका बहुत सम्मान करता है। वह इस टीम के एक बहुत ही महत्वपूर्ण सदस्य बने रहेंगे और एक नए कप्तान के नेतृत्व में बल्ले से अपने योगदान के साथ इस टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। हर अच्छी चीज का अंत होता है और यह बहुत अच्छा रहा है।
दुर्ग / शौर्यपथ / हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के मार्गदर्शन में श्री शंकराचार्य महाविद्यालयजुनवानी, भिलाई में अर्तमहाविद्यालयीनकुश्ती (महिला/पुरूष) प्रतियोगिता का आयोजन03 जनवरी 2022 को किया गया।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथिमहाविद्यालय की निदेशक/प्राचार्य डाॅ. रक्षा सिंह, विशेष अतिथि डाॅ. ललित वर्मा संचालक क्रीड़ा विभाग, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग, अति. निदेशक डाॅं जे. दुर्गा प्रसाद राॅव, निर्णायक श्री ललित साहू, श्री दिनेश सोनी, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के क्रीडा समिति के सदस्य डाॅं. नरेशधर दीवान मंच पर आसीन थे। अतिथियों का स्वागत महा. की परंपरा अनुसार पौधे से किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथिनिदेशक/प्राचार्य डाॅ. रक्षा सिंहने प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों को शुभकामना देते हुए कहा की वे खिलाडी भावना का परिचय देते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करे और इन्ही शब्दों के उन्हें कार्यक्रम के शुभारंभ की औपचारिक घोषणा की।
प्रतियोगिता में शास. विज्ञान महाविद्यालय दुर्ग, सुराना वाणिज्य कला महाविद्यालय दुर्ग, श्री शंकराचार्य महाविद्यालय भिलाई, शास. महाविद्यालय बेमेतरा, शास. महाविद्यालय उतई, शास. दिग्गविजय महाविद्यालय राजनांदगांव, शास. महाविद्यालय कवर्धा, शास. महा. सहसपुर लोहारा, शास. महा बेरला, शास. महा. गडई, शासकीय कन्या महाविद्यालय, शासकीय महाविद्यालय वैशाली नगर,शासकीय महा बालोद,शासकीय महाविद्यालय गुरुरके (महिला/पुरूष)टीमें प्रतिभागी रही।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहेः-
बालिका वर्ग में 50 किलोग्राम वर्ग में प्रथम स्थान पर जया किशोरी शासकीय कन्या महाविद्यालय दूर्ग/द्वितीय स्थान पर प्रिया यादव शासकीय विज्ञान महाविद्यालय दुर्ग, 53 किलो वर्ग में प्रथम स्थान पर प्रेरणा नाग शासकीय महा बालोद/द्वितीय स्थान पर रीना नाग शासकीय महादेव बालोद, 55 किलो वर्ग मेंप्रथम स्थान परतोमेश्वरी शासकीय महाविद्यालय गुरुर,57 किलो वर्ग मेंवंदना गोरे शासकीय महा. बालोद, 59 किलो वर्ग में प्रथम स्थान पर रूही देशलहरा शासकीय महा. बेरला,62 किलो वर्ग में वीणा वर्मा शासकीय महा. बेरला,76 किलो वर्ग मे दीक्षा सहारे शा. महा. राजनादगांव विजेता रही।
बालक वर्ग में 57 किलोग्राम वर्ग मेंप्रथम स्थान पर लक्की यादव रतन चंद सुराना कॉलेज दुर्ग/ द्वितीय स्थान पर मुकेश कुमार शासकीय महाविद्यालय बालोद, 61 किलो वर्ग में प्रथम स्थान पर सत्येंद्र निषाद श्री शंकराचार्य महा. जुनवानी भिलाई/द्वितीय स्थान पर नीरज कुमार शासकीय महोदय गुरुर, 65 किलो वर्ग में प्रथम स्थान पर अमित यादव शासकीय महाविद्यालय वैशाली नगर/द्वितीय स्थान पर योगेंद्र यादव शासकीय महा. बालोद, 70 किलो वर्ग मेंप्रथम स्थान पर देवेंद्र कुमार सुराना कॉलेज दुर्ग/द्वितीय स्थान पर हेमचंद पटेल शास. महा. गंडई, 86 किलो वर्ग में राजकुमार शासकीय महाविद्यालय सहसपुर लोहारा, 97 किलो वर्ग में प्रथम स्थान पर प्रेम राज खुसरो सहसपुर लोहारा महाविद्यालय/द्वितीय स्थान परअर्जुन निर्मलकर शासकीय महा. बेमेतरा रहे।
इसी प्रकार 55 किलो वर्ग प्रथम स्थान पर टिकेश्वर श्री शंकराचार्य महाविद्यालय भिलाई/द्वितीय स्थान पर मोहनीश कुमार शासकीय महा. गुरुर, 60 किलो वर्ग में प्रथम स्थान पर यश पातुरकर शासकीय विज्ञान महाविद्यालय दुर्ग, 67 किलो वर्ग में किशन साहू/लखन साहू शासकीय महा. बालोद,63 किलो वर्ग प्रथम स्थान पर भूपत साहू सुराना महाविद्यालय, 72 किलो वर्ग में अंकित शर्मा श्री शंकराचार्य महाविद्यालय भिलाई, 77 किलो वर्ग में प्रथम स्थान पररामगोपाल यादव सुराना महा. दुर्गएव. 82 कि. ग्रा. वर्ग में प्रथम स्थान परदेवा यादव शासकीय महा. राजनांदगांव विजेता रहे।
कार्यक्रम में अन्य क्रीड़ाधिकारी, महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. एस. के. श्रीवास्तव एवं श्री विकास चंद्र शर्मा ने किया।
राजनांदगांव / शौर्यपथ / शासकीय कमलादेवी राठी स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, राजनांदगांव की पल्लवी जंघेल बीए अंतिम वर्ष एवं लुकेश्वरी बी. कॉम द्वितीय वर्ष में नेपाल में आयोजित एशियन सॉफ्ट बेसबॉल प्रतियोगिता में छग का प्रतिनिधित्व किया एवं फाईलन में बांग्लादेश को 39-10 से हराकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इसके पूर्व मैचों में नेपाल से 49-3 एवं द्वितीय मैच में श्रीलंका से 10-0 से विजयी रही।
उक्त जानकारी महाविद्यालय की क्रीड़ाधिकारी डॉ. नीता एस. नायर ने दिया। दोनों छात्राओं की इस सफलता पर प्राचार्य डॉ. सुमन सिंह बघेल, डॉ. जीपी रात्रे, डॉ. एचके गरचा, डॉ. लाली शर्मा, डॉ. नीता एस. नायर एवं महाविद्यालय परिवार ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
ज्ञात हो कि वर्ष 2019-20 में भी महाविद्यालय की दो छात्राएं पल्लवी यादव एवं एकता जंघेल ने भी पुणे में आयोजित वर्ल्डकप पेशापोलो खेल में कांस्य पदक प्राप्त किया था। ये दोनों छात्राएं ओमान नारायण ताम्बोली के मार्गदर्शन में कई वर्षो से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। यह उपलब्धि महाविद्यालय परिवार के साथ-साथ यह पूरे छग राज्य के लिए गौरव का विषय है।
स्पोर्ट्स /शौर्यपथ/
विराट कोहली, ने आखिकार कंफर्म किया है कि वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए हमेशा से उपलब्ध थे.
विराट कोहली, ने आखिकार कंफर्म किया है कि वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए हमेशा से उपलब्ध थे. मीडिया से बात करते हुए कोहली ने उन लोगों को फटकार लगाई है जिन्होंने ऐसी खबरें बनाई है. कोहली ने कहा, मैं पहले भी था और मैं इस समय चयन के लिए उपलब्ध हूं, आपको मुझसे ये सवाल नहीं पूछने चाहिए, आपको उन लोगों से पूछना चाहिए जो ये कहानियां लिख रहे हैंह वे विश्वसनीय नहीं हैं - मैं हमेशा वनडे मैच खेलने के लिए उत्सुक था."
कोहली ने वनडे की कप्तानी को लेकर भी बात की औऱ कहा कि, टेस्ट टीम के चयन से 1.5 घंटे पहले मुझले संपर्क किया गया था और मुझे 5 चयनकर्ताओं ने कहा था कि मैं वनडे टीम टीम की कप्तानी नहीं करूंगा.
कोहली ने बताया कि वो अपने दायित्वों के प्रति ईमानदार रहे हैं, मैंने अपनी क्षमता के अनुसार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. बल्लेबाजी के बारे में मुझे लगता है कि जब आपने लंबे समय तक कुछ अच्छा किया है, तो आप जानते हैं कि आपको क्या करने की जरूरत है.'
कोहली ने रोहित शर्मा के साथ अनबन वाली खबरों को बकवास बताया है. अपने बयान में कोहली ने कहा कि हमारे बीच ऐसा कभी नही था. कोेहली ने कहा कि मैं इसपर सफाई देने से थक गया हूं. हमारे बीच ऐसा कभी कभी नहीं रहा है. कोहली ने कहा कि मेरा हमेशा से टीम को लेकर आगे बढ़ा हूं और हमेशा ऐसा करता रहूंगा. मेरा कोई भी एक्शन टीम को नीचे गिराने के लिए नहीं होगा.
दुर्ग / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ के तीन खिलाडिय़ों ने बीडब्लूएफ वल्र्ड चैम्पियनशिप के लिए क्वालिफाई किया है। इनमें जूही देवांगन, वेंकट गौरव और संयम संयम शुक्ला शामिल हैं। जूही और वेंकट जहां भिलाई से हैं वहीं संयम रायपुर से हैं। यह चैम्पियनशिप स्पेन के हुएल्वा शहर में 12 से 19 दिसम्बर तक आयोजित है। तीनों खिलाड़ी आज ही स्पेन के लिए रवाना हो गये है।
जूही एवं वेंकट की जोड़ी मिक्स्ड डबल्स में तथा संयम शुक्ला एवं अरुण जार्ज (केरल) डबल्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। छत्तीसगढ़ के तीनों खिलाडिय़ों का चयन अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग के आधार पर किया गया है। उल्लेखनीय है कि तीनों खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में अनेक मेडल प्राप्त कर चुके हैं। जूही एवं वेंकट मेक्सिको, बहरीन एवं नेपाल में हुई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक प्राप्त कर चुके हैं। वहीं संयम शुक्ला ने डच ओपन, मालदीव्स इंटरनैशनल चैलेंज, इंडिया इंटरनेशनल में स्वर्ण पदक प्राप्त कर चुके हैं। जूही के पिता जयंत देवांगन स्वयं अंतरराष्ट्रीय स्तर के बैडमिन्टन खिलाड़ी एवं कोच हैं। यह पहला अवसर है जब पिता और पुत्री दोनों 2021 वल्र्ड चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के 59 वर्षीय पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा के व्हाइट बॉल क्रिकेट में पूर्ण रूप से कप्तान बनाए जानें के बाद अपना विचार साझा किया है.
नई दिल्ली /शौर्यपथ/
भारतीय क्रिकेट टीम के 59 वर्षीय पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा के व्हाइट बॉल क्रिकेट में पूर्ण रूप से कप्तान बनाए जानें के बाद अपना विचार साझा किया है. दरअसल हाल ही में भारतीय चयनकर्ताओं ने व्हाइट बॉल क्रिकेट की पूर्ण कमान रोहित शर्मा के हाथों में सौपीं है. शर्मा से पहले देश की क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में अगुवाई 33 वर्षीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली किया करते थे. लेकिन अब वनडे और T20I इंटरनेशनल प्रारूप की कमान रोहित शर्मा के हाथों में दे दी गई है. वहीं टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान विराट कोहली अपने पद पर बनें रहेंगे.
व्हाइट बॉल क्रिकेट में शर्मा के पूर्ण रूप से कप्तान बनने के बाद पूर्व कोच ने अपने विचार साझा किए हैं. दरअसल उन्होंने 'द वीक' को दिए अपने एक इंटरव्यू में शर्मा के बारे में बात करते हुए कहा कि शर्मा अभिभूत नहीं हैं. वह अन्य लोगों को प्रभावित करने के बारे में नहीं सोचते. वह हमेशा वही करते हैं, जो टीम के लिए अच्छा होता है. वह टीम में मौजूद प्रत्येक खिलाड़ी का इस्तमाल करना जानते हैं.
बता दें रोहित शर्मा ने अबतक 30 इंटरनेशनल मुकाबलों में भारतीय टीम की अगुवाई की है. इस दौरान बतौर कप्तान उनका रिकॉर्ड काफी बेहतरीन रहा है. उन्होंने देश के लिए वनडे प्रारूप में अबतक बतौर कप्तान 10 मैच खेले हैं. इस दौरान टीम को आठ मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि महज दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.
इसके अलावा उन्होंने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में देश की 22 मुकाबलों में अगुवाई की है. इस दौरान टीम को 18 मुकाबलों में जीत जबकि महज चार मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. शर्मा की अगुवाई में हाल ही में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की T20I श्रृंखला खेली थी. इस दौरान रोहित सेना ने विपक्षी टीम को 3-0 से मात देते हुए श्रृंखला पर अपना कब्जा जमाया था.
दुर्ग / शौर्यपथ /
दिनांक 28 नवम्बर 2021 को मुम्बई के मारोल के कुमादा बैंक्विट हाल मे सेल्फ डिफेंस के मार्शल आट्र्स मास्टर्स का नेशनल अवार्ड समारोह 2021 का आयोजन दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक सम्पन्न हुआ । इस समारोह में देश के चुनिंदा और सेल्फ डिफेन्स मार्शल आट्र्स के अनुभवी प्रशिक्षको को ही आमंत्रित किया गया था और उनकी योग्यता और अनुभव के आधार पर उन्हें सम्मानित किया गया । इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के ख्यातिप्राप्त मार्शल आट्र्स प्रशिक्षक मास्टर गिरी राव सर को सेल्फ डेफन्स के सर्वश्रेष्ट प्रशिक्षक का नेशनल अवार्ड से सम्मनित किया गया सम्मान के वक्त छत्तीसगढ़ का राज्य गीत भी बजाया गया और गिरी राव जी को नेशनल अवार्ड देश के सीनियर प्रशिक्षक जु डान मार्शल आट्र्स के ग्रैंड मास्टर सोके सायरस रुसतोमजी के हाथों दिया गया ,पूरा सभागार तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा । मास्टर गिरी राव देश के चुनिंदा फुल कांटेक्ट प्रशिक्षको में से एक है ।गिरी राव सर का जन्म भिलाई के सेक्टर 8 में हुआ वे एक उच्च शिक्षित परिवार में पले बढ़े उनके पिता स्वर्गीय श्री पी एस राव भिलाई इस्पात सयंत्र के नगर प्रशासन विभाग में मुख्य नगर अभियंता के पद से सेवानिव्रित हुए उनकी माताजी स्वर्गीय श्रीमती गोपीकृष्ण वेणी एक घरेलु महिला थी ।दो बड़ी बहनों के बाद गिरी राव सबसे छोटे थे ।
उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सेक्टर 8 व हाई स्कूल सेक्टर 7 से किया ।कॉलेज की शिक्षा कल्याण कॉलेज भिलाई ,दुर्ग साइंस कॉलेज व रायपुर साइंस कॉलेज से पूरी की ने 1980 मे श्री आर एस रामु सर से क्योकुशिन का प्रशिक्षण लेना प्रारंभ किया ।इसके बाद देश के अन्य राज्यो में जाकर प्रशिक्षण लिया।1985 में उन्हें कराते में ब्लैक बेल्ट और 1987 में चाइनीस किक बॉक्सिंग व चाइनीस निंजा में ब्लैक बेल्ट प्राप्त किया ।1984 से उन्होंने सेक्टर 8 भिलाई इस्पात क्लब में प्रशिक्षण केंद्र प्रारंभ किया पश्चात सेक्टर 8 के ही बी एस पी हाई स्कूल में प्रशिक्षण केंद्र प्रारंभ किया ।गिरी राव से प्रशिक्षित सैकड़ो मार्शल आट्र्स खिलाडीयो ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में राज्य के लिए पदक जीते और राज्य का नाम गौरान्वित किया ।गिरी राव से प्रशिक्षित खिलाडीयो ने लगातार 7 राष्ट्रिय प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय चैंपियनशिप पर कब्जा किया ।गिरी राव जी को इन सभी प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षक का खि़ताब मिला ।
उन्हें 2 बार के पी नारायणन पुरस्कार मार्शल आट्र्स में योगदान के लिए सम्मानित किया गया।उन्हें नेशनल कराते फेडरेशन आफ इंडिया का उपाध्यक्ष और स्के फेडरेशन आफ इंडिया का भी सीनियर वाईस प्रेसीडेंट बनाया गया । गिरी राव 2005 में छत्तीसगढ़ मार्शल आट्र्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित हुए ।गिरी राव ने अपने मार्शल आट्र्स कैरियर में तकरीबन 1लाख 25 हजार महिलाओं व लड़कियों को मार्शल आट्र्स में नि:शल्क प्रशिक्षित किया । गिरी राव को राष्टीय सम्मान मिलने पर उनको बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वही सोशल मीडिया में भी बधाईया चल रही है।मार्शल आट्र्स खिलाडीयो में हर्ष का माहौल है ।उन्हें बहुत से सामाजिक व राजनितिक संस्थाएं सम्मानित करने के लिए आमंत्रित कर रही है।