November 21, 2024
Hindi Hindi
स्पोर्ट्स

स्पोर्ट्स (411)

      मनोरंजन / शौर्यपथ /रोहित शर्मा को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम दिया गया था। ऐसे में टीम की कप्तानी अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन को सौंपी गई। शिखर धवन श्रीलंका दौरे पर टीम के कप्तान थे। ऐसे में उनको कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया और उन्होंने भी टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं को निराश नहीं किया। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबले जीतकर भारत ने सीरीज अपने नाम कर ली।
रोमांचक मैच में 2 विकेट से जीत दर्ज करने और सीरीज जीतने के बाद शिखर धवन ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे टीम के साथ जीत का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।खिलाड़ियों का ये वीडियो मुकाबले का बाद डिनर का है, जिसमें खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि टीम के सपोर्ट स्टाफ के सदस्य भी गब्बर के साथ चीयर्स करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के कैप्शन में शिखर ने एक दमदार बात भी लिखी है।
शिखर धवन ने जीत के जश्न की वीडियो ट्विटर पर शेयर की और इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "टैलेंट आपको मैच जिताता है, लेकिन टीम वर्क और इंटेलिजेंस चैंपियनशिप जीतते हैं! अद्भुत लड़ाई के लिए टीम को बधाई!" बता दें कि एक समय पर मुकाबला भारत के हाथ से फिसला हुआ नजर आ रहा था, लेकिन अक्षर पटेल ने तूफानी अर्धशतक जड़कर टीम को मैच जिताया और सीरीज भी जिता दी।

  खेल /शौर्यपथ /पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली इस समय छुट्टियां मना रहे हैं। यह जानते हुए भी कि वे फॉर्म से बाहर हैं, लेकिन फिर भी उनका एक बयान क्रिकेट प्रेमियों में जोश भर देगा। उन्होंने कहा है कि वह भारत के लिए एशिया कप और टी20 विश्व कप जीतना चाहते हैं। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज पिछले तीन वर्षों में प्रोफेशनल क्रिकेट में शतक नहीं जड़ सका है, लेकिन हर कोई जानता है कि वे किस स्तर के खिलाड़ी हैं।
33 वर्षीय विराट कोहली हाल ही में इंग्लैंड के दौरे पर खेले, लेकिन सीमित ओवरों की सीरीज हो या लंबे प्रारूप का एकमात्र मुकाबला, वे बड़ा स्कोर नहीं बना सके। अगले महीने शुरू हो रहे एशिया कप, अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप और अगले साल होने वाले 50 ओवर के विश्व कप में विराट कोहली एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे, क्योंकि उनसे ज्यादा अनुभवी बल्लेबाज इस समय भारत के पास नहीं है। 
यह जानते हुए भी कि फॉर्म में नहीं हूं, लेकिन फिर भी विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रेस्ट लेना उचित समझा। यहां तक कि चयनकर्ताओं ने भी उनका समर्थन किया। विराट कोहली अब या तो जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में नजर आ सकते हैं या फिर हमें सीधे एशिया कप 2022 में नजर आ सकते हैं, जो यूएई में खेला जाएगा। उन्होंने कहा है कि वे टूर्नामेंट जीतने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। 
एशिया कप के ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने विराट कोहली का एक स्टेटमेंट कोट किया है। इसमें विराट कोहली ने कहा है, "मेरा मुख्य उद्देश्य भारत को एशिया कप और विश्व कप जीतने में मदद करना है और इसके लिए मैं टीम के लिए कुछ भी करने को तैयार हूं।" कोहली लंबे समय के बाद आईसीसी रैंकिंग में एकदिवसीय प्रारूप में शीर्ष तीन बल्लेबाजों से बाहर हो गए हैं और वह अब किसी भी प्रारूप में रैंकिंग में टॉप 3 में नहीं हैं।  

      खेल /शौर्यपथ /इंग्लैंड को टी20 और वनडे सीरीज में 2-1 से मात देकर भारतीय टीम वेस्टइंडीज पहुंच चुकी है। मेजबानों के खिलाफ टीम इंडिया को तीन मैच की वनडे सीरीज के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी है। दौरे का आगाज त्रिनिदाद में खेले जाने वाले पहले वनडे मुकाबले से होगा और इसी मैदान पर अन्य दो मुकाबले भी खेले जाएंगे। वनडे सीरीज से रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। रोहित की गैरमौजूदगी में टीम की अगुवाई शिखर धवन को सौंपी गई है। धवन इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ भी भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं। वहां भारत वनडे सीरीज 2-1 से जीता था, मगर धवन के लिए वेस्टइंडीज की चुनौती आसान नहीं रहने वाली है। आइए जानते हैं भारत बनाम वेस्टइंडीज के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स-
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अभी तक कुल 136 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें टीम इंडिया ने 67 मैच जीतकर अपना दबदबा बनाया हुआ है, वहीं विंडीज ने भारत को 63 बार चित किया है। वहीं दोनों टीमों के बीच खेले गए 2 मुकाबले टाई रहे हैं वहीं 4 मुकाबलों के नतीजे नहीं निकल पाए हैं। ऑल ओवर रिकॉर्ड में तो भारत वेस्टइंडीज से कुछ कदम आगे चल रहा है, मगर जब बात कैरेबियन सरजमीं के रिकॉर्ड की आती है तो भारत मेजबानों से काफी पीछे रह जाता है।
वेस्टइंडीज का अपने घर रहा है दबदबा
वेस्टइंडीज ने अपने घर भारत के खिलाफ खेले 39 में से 20 मैच जीते हैं, वहीं टीम इंडिया इस दौरान 16 बार ही मेजबानों को धूल चटाने में कामयाब रही है। वहीं तीन मुकाबलों का कोई परिणाम नहीं निकल पाया है। मगर भारत के लिए अच्छी बात यह रही है कि आखिरी दो दौरों पर वह मेजबानों को हराने में कामयाब रहा है। 2017 में भारत ने वेस्टइंडीज दौरे पर 3-1 से सीरीज जीती थी, वहीं 2019 में भारत ने 2-0 के साथ ट्रॉफी अपने नाम की थी।
भारत vs वेस्टइंडीज वनडे शेड्यूल:
22 जुलाई, पोर्ट-ऑफ स्पेन, शाम 7:00 बजे से
24 जुलाई, पोर्ट-ऑफ-स्पेन, शाम 7:00 बजे से
27 जुलाई, पोर्ट-ऑफ स्पेन, शाम 7:00 बजे से
दोनों टीमें इस प्रकार है
भारत - शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुडा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.
वेस्टइंडीज - निकोलस पूरन (कप्तान), शाई होप (उपकप्तान), शामराह ब्रूक्स, केसी कार्टी, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसफ, ब्रेंडन किंग, काइल मायेर्स, गुडाकेश मोती, कीमो पॉल, रोवमैन पॉवेल और जयडेन सील्स.

      खेल /शौर्यपथ /इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। स्टोक्स ने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच खेला। स्टोक्स के इस फैसले के बाद से इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) पूर्व क्रिकेटरों के निशाने पर है। पूर्व ऑलराउंडर केविन पीटरसन ने भी ईसीबी को जमकर लताड़ा है। स्टोक्स के वनडे से संन्यास लेने के बाद पीटरसन ने कहा कि जब उन्होंने वनडे इंटरनेशनल से संन्यास लिया था, तब ईसीबी ने उन्हें टी20 इंटरनेशनल खेलने से भी बैन कर दिया था।
स्टोक्स ने यह कहकर संन्यास लिया कि जिस तरह का शेड्यूल है, उसमें तीनों फॉर्मेट में अपना 100 फीसदी दे पाना मुश्किल है और इसी वजह से उन्होंने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला लिया। स्टोक्स मौजूदा समय में इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान हैं। पीटरसन ने ट्विटर पर लिखा, 'मैंने एक बार कहा था कि शेड्यूल बहुत खतरनाक है और मैं इस तरह नहीं खेल पाऊंगा। इसलिए मैंने वनडे इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान किया था और फिर ईसीबी ने मुझे टी20 इंटरनेशनल खेलने से भी बैन कर दिया था...'
पीटरसन ने मई 2012 में वनडे इंटरनेशनल से संन्यास लेने का फैसला लिया था। लगातार क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेलना दुनिया भर के दिग्गज क्रिकेटरों के लिए मुश्किल होता जा रहा है। स्टोक्स ने तो यहां तक कहा कि हम खिलाड़ी कोई कार नहीं हैं कि इसमें ईंधन डालो और चलाओ। अब देखना है कि स्टोक्स के इस फैसले के बाद ईसीबी क्या उन्हें आगे टी20 फॉर्मेट में खेलने देता है या उनका भी वही हाल होगा, जो केविन पीटरसन का हुआ था?

         खेल /शौर्यपथ / कभी कोहली के शतक से मैदान पर बैठे भारतीय दर्शक झूम उठते थे, वहीं विपक्षी टीम के समर्थक भी कोहली की क्लास देख तालियां बजाने को मजबूर हो जाते थे। क्रिकेट की दुनिया में कोहली को रन मशीन, किंग कोहली....और ना जाने किस-किस नाम से पुकारा जाता था, मगर अब फैंस इस महान खिलाड़ी से एक बड़ी और शानदार पारी की उम्मीद लगाए बैठे हैं। यह भारतीय पूर्व कप्तान इस समय अपने करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहा है। कोहली के करियर में इससे पहले खराब फेज 2014 इंग्लैंड दौरे पर भी आया था, जब 5 टेस्ट मैचों की 10 पारियों में उनके बल्ले से मात्र 134 ही रन निकले थे। हालांकि, इससे वह काफी जल्दी ही बाहर निकल गए थे।
मगर अब जो हाल कोहली का है वो इंग्लैंड के 2014 दौरे से भी काफी बुरा है। कभी लगभग हर दूसरी सीरीज में शतक लगाने वाले कोहली अब अर्धशतक बनाने के लिए भी जद्दोजहद कर रहे हैं। सभी फॉर्मेट में मिलाकर पिछली 9 पारियों में कोहली 50 का आंकड़ा पार नहीं कर पाए हैं, जबकि 79 पारियों से उनका शतक का सूखा जारी है।
हालिया इंग्लैंड दौरे पर तो कोहली 6 पारियों में मिलाकर भी 100 रन का आंकड़ा नहीं छू पाए। एजबेस्टन टेस्ट की दोनों पारियों में कोहली के बल्ले से 11 और 20 रन निकले, वहीं दो टी20 मैचों में उन्होंने 1 और 11 रन बनाए। उम्मीद थी कि वनडे क्रिकेट में कोहली अपनी लय हासिल कर लेंगे, क्योंकि यह उनका पसंदीदा फॉर्मेट है, मगर यहां भी फैंस के हाथ लगी तो सिर्फ निराशा।
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले सूची में 43 शतक के साथ दूसरे नंबर पर विराजमान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे वनडे मैच में क्रमश: 16 और 17 ही रन बनाए। इस तरह विराट कोहली के एक और खराब इंग्लैंड दौरे का अंत हुआ। विराट कोहली के इस निराशाजनक प्रदर्शन को देखने के बाद हर विराटियन यही पूछ रहा है कब आएंगे कोहली के अच्छे दिन?

      खेल /शौर्यपथ /भारत के महान क्रिकेटर कपिल देव ने हाल में कहा था कि अगर आर अश्विन को टेस्ट मैचों से बाहर किया जा सकता है, तो विराट कोहली को टी20 टीम से क्यों नहीं। कपिल के इस बयान पर कप्तान रोहित शर्मा सहित कई पूर्व और वर्तमान क्रिकेटरों ने अपनी राय दी थी। बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए 18 सदस्यीय टी20 टीम की घोषणा की है, जिसमें विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह का नाम नहीं हैं। बीसीसीआई ने उनकी गैरमौजूदगी को लेकर कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन विभिन्न मीडिया रिपोर्टों ने बताया गया है कि दोनों सीनियर क्रिकेटरों को आराम दिया गया है। हालांकि अब कपिल देव ने इस पर अपनी अलग राय दी है।
1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव ने एबीपी न्यूज से कहा, 'मैं यह नहीं कह सकता कि विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी को बाहर कर देना चाहिए। वह बहुत बड़े खिलाड़ी हैं। अगर आपने कहा है कि उन्हें सम्मान देने के लिए आराम दिया गया है तो इसमें कोई बुराई नहीं है।'
कोहली, ग्रोइन की चोट के चलते इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। हालांकि लॉर्ड्स में दूसरे वनडे में उनकी प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई, जहां उन्होंने 16 रनों का योगदान दिया और एक बार फिर से बड़ी पारी खेलने से चूक गए।
कपिल देव ने कहा, 'सबसे अहम बात यह है कि ऐसे खिलाड़ी को वापस फॉर्म में कैसे लाया जाए? वह कोई साधारण क्रिकेटर नहीं है। उसे और अभ्यास करना चाहिए और अपनी फॉर्म को वापस पाने के लिए और मैच खेलने चाहिए। मुझे नहीं लगता कि इस दुनिया में कोई भी खिलाड़ी है जो टी20 में कोहली से बड़ा हो लेकिन जब आप अच्छा नहीं कर रहे हों तो चयनकर्ता उनके बारे में फैसला ले सकते हैं। मेरी सोच यह है कि अगर कोई अच्छा नहीं कर रहा है तो उसे आराम दिया जा सकता है या हटाया जा सकता है।'

      खेल /शौर्यपथ /भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच आज यानी 14 जुलाई को तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज का दूसरा मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाएगा। इस मैच को अगर भारतीय टीम जीत जाती है तो एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी। भारतीय टीम एक खास शतक पूरा करने वाली है। हालांकि, इसके लिए टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे दोनों मैचों में से कम से कम एक मैच में जीत दर्ज करनी होगी।
दरअसल, टीम इंडिया के पास इंग्लैंड के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में 100वीं जीत हासिल करने का मौका है। भारत ने अब तक वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड को 56 मैचों में हराया है, जबकि टेस्ट क्रिकेट में भारत ने इंग्लिश टीम के खिलाफ 31 मुकाबले जीते हैं। वहीं, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 22 मुकाबलों में हराया है। इस तरह अब तक भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 99 इंटरनेशनल मैच जीते हैं।
वहीं, इंग्लैंड की टीम 50 टेस्ट, 43 वनडे और 10 टी20 मैच भारत के खिलाफ जीत चुकी है। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जीत का शतक पूरा कर लिया है। ऐसे में अब भारतीय टीम की बारी इंग्लैंड के खिलाफ इस उपलब्धि को हासिल करने पर है। भारत के पास इस मुकाम तक पहुंचने के दो मौके हैं, क्योंकि वनडे इंटरनेशनल सीरीज के अभी दो मैच खेले जाने बाकी हैं। पहला मैच भारत ने जीता था।

         खेल /शौर्यपथ /श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला गाले में खेला जा रहा है। इस मैच के दो दिन का खेल समाप्त हो चुका है और मेजबान टीम अभी तक अच्छी स्थिति में नजर आ रही है, क्योंकि कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने अच्छी पारी खेली और अब कुसल मेंडिस 84 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं। हालांकि, कप्तान करुणारत्ने शतक से चूक गए, लेकिन लग रहा है कि मेंडिस शतक जड़ देंगे।
दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम शुरुआत से ही विकेट गंवाती चली गई और टीम 364 रन पर ढेर हो गई, जिसमें स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन का शतक शामिल था। वहीं, प्रबात जयसूर्या ने 6 विकेट अपने नाम किए। इसके बाद जब श्रीलंका की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो पथुम निसंका महज 6 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान करुणारत्ने और मेंडिस के बीच अच्छी साझेदारी हुई।
करुणारत्ने और कुसल मेंडिस ने 152 रन दूसरे विकेट के लिए जोड़े। इस बीच कप्तान दिमुथ करुणारत्ने 86 रन बनाकर मिचेल स्वेप्सन की गेंद पर lbw आउट हो गए और इस तरह शतक जड़ने से चूक गए। हालांकि, कुसल मेंडिस 84 रन बनाकर और एंजलो मैथ्यूज 6 रन बनाकर नाबाद लौटे। श्रीलंका का स्कोर दो दिन के खेल के बाद 2 विकेट पर 184 रन है। मेजबान टीम अभी भी 180 रनों से पिछड़ी हुई है।

        खेल /शौर्यपथ /बर्मिंघम के एजबेस्टन में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांचवां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले के चार दिन का खेल समाप्त हो गया है। पहले तीन दिन भारतीय टीम मुकाबले में आगे थी, लेकिन चौथे दिन इंग्लैंड की टीम मैच में काफी आगे निकल गई। ऐसे में पांचवें दिन मैच का नतीजा निकलने की पूरी संभावना है। अगर से मैच बाधित होता है, तो ही मुकाबले के ड्रॉ होने की संभावना है।
चार दिन के खेल समापन के बाद इंग्लैंड का पलड़ा जीत की ओर मुड़ा हुआ है। इंग्लैंड को सिर्फ 119 रनों की दरकार है और पूरे दिन का खेल बाकी है। ऐसे में ये नहीं कहा जा सकता कि इस मैच में तीनों परिणाम संभव नजर आते हैं। हालांकि, संभवता नजर आती है, लेकिन भारत के नजरिए से ये काम काफी कठिन लगता है। हालांकि, अगर बारिश आती है तो भारत को फायदा होगा, लेकिन इसकी संभावना कम हैं।
एक्यूवेदर की रिपोर्ट की मानें तो मंगलवार 5 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन में मौसम साफ रहेगा। हल्की-हल्की ठंडी हवाएं चलने की संभावना है, लेकिन बारिश की संभावना महज एक फीसदी है। ऐसे में खेल प्रेमियों के लिए ये अच्छी खबर है कि पांचवें दिन का खेल देखने को मिलेगा। भारतीय टीम इस मैच में तभी बनी रह सकती है, जब पहले सत्र के पहले दस ओवरों में कम से कम दो विकेट निकाले।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, पिछले साल की बाकी इस टेस्ट सीरीज में चार मैचों के बाद भारत 2-1 से आगे है, लेकिन मुकाबला हारने की स्थिति में ट्रॉफी शेयर की जाएगी। वहीं, सीरीज जीतने के लिए भारत को कम से कम मैच को ड्रॉ कराना होगा, जो कि नामुमकिन नजर आ रहा है। हालांकि, इस मैच में बारिश ने कई बार खेल को प्रभावित किया है, लेकिन चौथे दिन बारिश से कोई परेशानी नहीं हुई।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)