August 11, 2025
Hindi Hindi
शौर्यपथ

शौर्यपथ

SHOURYAPATH News । राजनांदगांव। जनपद सभापति कृषि ओमप्रकाश साहू ने छत्तीसगढ़ में धान उत्पादक किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना की पहली किस्त पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती (21 मई) पर देने की घोषणा पर मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री, डोंगरगढ़ विधायक का आभार व्यक्त किये है। सभापति ओमप्रकाश साहू ने कहा कि कोरोना काल में यह राशि से किसानों को राहत मिलेगी व किसानी को सुचारू रूप से कर सकेंगे। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लिया गया निर्णय के लिए जनपद सभापाति श्री साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे व मंत्रिमंडल के समस्त सदस्यों सहित विधायक बघेल का आभार व्यक्त किया है। इस महामारी में किसानों का ध्यान रखते हुवे किसानी शुरू होने के पूर्व राशि मिलने से किसानों को किसानी करने में मदद साबित होगा।

SHOURYAPATH News । राजनांदगांव। कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने दिग्विजय स्टेडियम स्थित डिस्टि्रक वार रूम में कोविड-19 के संबंध में समीक्षा बैठक में 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वाले नागरिकों के कोविड -19 वैक्सीनेशन की जानकारी लेते हुए कहा कि लोग उत्साह से वैक्सीनेशन करा रहे है। सभी टीकाकरण केन्द्रों में कोरोना प्रोटोकाल का पालन करें। इसके लिए कार्य योजना तैयार करें, ताकि वहां भीड़ न हो। 18 से 44 वर्ष के सभी कार्डधारी तथा फ्रंट लाईन वर्कर को अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराएं। उन्होंने कहा कि जिन गांव में कोरोना के केस नहीं है, वहां शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का कार्य करें। जिले के कुछ गांव जैसे विकासखंड छुरिया के ग्राम लाटमेटा (नवाटोला) के 18 से 44 वर्ष आयु के लोगों ने स्वयं प्रेरित होकर कोरोना से सुरक्षा के लिए अधिक संख्या में टीकाकरण कराया। ऐसे ही अन्य गांव के लोगों को प्रेरणा लेकर वैक्सीनेशन कराना चाहिए। कलेक्टर वर्मा ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर बढ़ी है और मरीजों की संख्या में कमी आई है। नागरिक इसे ध्यान में रखते हुए लापरवाही न बरतें और अनावश्यक घरों से बाहर न निकले। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी कोरोना प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करें। कलेक्टर वर्मा ने कहा कि कुछ समय के लिए सेवाओं में छूट दी गई है। इस अवधि में सभी प्रोटोकाल का पालन करें तथा मास्क जरूर लगाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बाजार, दुकानों में प्रोटोकाल का पालन नहीं करने वालों पर चालानी कार्रवाई करें। उन्होंने कोविड केयर सेंटर तथा मेडिकल कालेज में मरीजों की जानकारी ली। जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में अन्य राज्यों से आने वाले सभी यात्रियों का कोरोना टेस्ट जरूर करें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कविलाश टंडन, एसडीएम मुकेश रावटे, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती लता उर्वशा, डिप्टी कलेक्टर विरेन्द्र सिंह, राहुल रजक, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीएल कुमरे, डीपीएम गिरीश कुर्रे, जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम, शासकीय मेडिकल कालेज से अविन चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

नई दिल्ली / शौर्यपथ / हैदराबाद तेलंगाना सरकार ने कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए मंगलवार को राज्य में 12 मई से लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य मंत्रिमंडल ने 12 मई (बुधवार) सुबह 10 बजे से अगले 10 दिनों के लिए लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘हालांकि सुबह छह बजे से सुबह 10 बजे तक सभी दैनिक गतिविधियों में छूट रहेगी.'' सोमवार को तेलंगाना में कोविड -19 से संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर करीब 50 हजार हो गया और 4,826 नए मामले आए, जबकि संक्रमण से 35 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 2,771 हो गई.
विज्ञप्ति में कहा गया है कि मंत्रिमंडल ने कोविड-19 रोधी टीका खरीदने के लिए वैश्विक कंपनियों को भी आमंत्रित करने का फैसला किया है. वहीं दूसरी ओर तेलंगाना पुलिस राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में पड़ोसी आंध्र प्रदेश से आने वाले मरीजों की एंबुलेंस को रोक रही है. अस्पतालों के पास बेड के लिए इंतजार कर रहे मरीजों की कतार से बचने के लिए यह कदम उठाया गया है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिन मरीजों को बेड दिए जाने की पुष्टि की गई है, उन्हें ही सीमा से राज्य में आने की अनुमति दी जा रही है. तेलंगाना के सीमाई जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘हम देख रहे हैं कि बेहतर इलाज की उम्मीद में बहुत सारे मरीज दूसरे राज्यों से आ रहे हैं. हालांकि जिन मरीजों को किसी भी अस्पताल में बेड मिलने की पुष्टि नहीं की गई है, उन्हें आने की इजाजत नहीं दी जा रही है. बेड नहीं मिलने वाले लोग अस्पतालों के बाहर इंतजार करते रहते हैं.''
पुलिस सूत्रों ने बताया कि हर दिन तेलंगाना में सीमा प्रवेश स्थल से विभिन्न अस्पतालों में भर्ती के लिए 500 से 600 एंबुलेंस आती है. आंध्र प्रदेश से लगे सीमाई जिले के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि एंबुलेंस को रोकने के लिए तेलंगाना सरकार से कोई लिखित आदेश नहीं मिला है, लेकिन मौखिक निर्देश में ऐसा कहा गया है और अगले कुछ दिनों के लिए यह पाबंदी लागू रहेगी.

SHOURYAPATH News। राजनांदगांव। कोरोना टीकाकरण के लिए एक बानगी उस वक्त देखने को मिली, जब छुरिया विकासखंड के ग्राम लाटमेटा (नवाटोला) के ग्रामवासियों ने एकजुट होकर जागरूकता दिखाई और संपूर्ण गांव को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित करने के लिए शत प्रतिशत टीकाकरण करने का निर्णय लिया। जिसका सुखद परिणाम यह रहा कि ग्राम लाटमेटा (नवाटोला) के ग्रामवासियों की जागरूकता एवं प्रेरक पहल पर शुभ टीका त्यौहार मनाते हुए संपूर्ण गांव में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के व्यक्तियों का कोरोना के विरूद्ध टीकाकरण का आयोजन किया गया। गांव के जागरूक जनप्रतिनिधियों एवं लोगों ने घर-घर जाकर सर्वे किया और संपूर्ण गांव में अंत्योदय कार्ड, बीपीएल एवं एपीएल कार्डधारियों को 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के ग्रामवासियों का सर्वे किया गया। जिसमें 171 टीकाकरण योग्य लोगों को पात्र पाया गया। शुभ टीकाकरण त्यौहार में ग्राम लाटमेटा (नवाटोला) में 150 लोगों का टीकाकरण किया गया, जिसमें 23 अंत्योदय, 113 बीपीएल एवं 14 एपीएल कार्डधारियों का टीकाकरण किया गया। इसके पहले 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 163 लोगों को टीका लग चुका है। इस ग्राम की कुल जनसंख्या 575 है। ग्राम में सर्वे करने के पश्चात ग्रामवासियों ने जनपद सीईओ प्रतीक प्रधान, तहसीलदार शिव कंवर, नोडल अधिकारी श्रीमती केश्वरी देवांगन से संपर्क किया और उन्हें ग्राम लाटमेटा (नवाटोला) में विशेष टीकाकरण शिविर लगाने का अनुरोध किया। जिसे सहर्ष स्वीकार करते हुए यहां टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुमर्दा के स्वास्थ्य कार्यकर्ता गिरवर पटेल, श्रीमती लता देवांगन द्वारा टीकाकरण किया गया। टीकाकरण के लिए युवाओं में विशेष उत्साह देखा गया। कुमारी समृद्धि यादव ने टीकाकरण के बाद कहा कि मैं खो-खो की राष्ट्रीय खिलाड़ी हूं। खेल के सिलसिले में मुझे हमेशा अन्य प्रदेशों में जाना पड़ता है। टीका लगने के पश्चात मैं अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही हूं। कुमारी ऐश्वर्या यादव ने बताया कि डोंगरगांव कॉलेज में एमए के विद्यार्थी है और अब टीकाकरण के बाद निर्भीक होकर परीक्षा की तैयारी करेंगे। खिलाड़ी कुमारी प्रीति पटेल ने अपने मन की बात साझा करते हुए कहा कि मैं खो-खो की इंडिया टीम कैम्प में शामिल होते रहती हूं। आज टीकाकरण के बाद मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है और मैं अपने खेल को निखारने का प्रयास करूंगी। हसदेव साहू ने कहा कि मैं रोजगार गारंटी कार्य में मेट के रूप में कार्यकर्ता हूं और मुझे लोगों के बीच जाकर कार्य करना पड़ता है। टीकाकरण के पश्चात मैं निर्भीक होकर कार्य करूंगा। इस अवसर पर सरपंच भगवानी राम भंडारी, सचिव भूषण भरत, शिक्षक राम पटेल, यामिनी साहू, रोजगार सहायक मुकेश साहू, इंजीनियर हेमलता बघमरिया, चंद्रशेखर धु्रव, श्रीमती दामिनी साहू, श्रीमती रूखमनी साहू उपस्थित थे। गांव में सर्वे कार्य मेट चंदन यादव, असदेव साहू, ऐश्वर्या यादव, संतोषी निषाद, मितानिन कौशिल्या, लक्ष्मी निषाद, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती मधुरानी शुक्ला, श्रीमती द्रौपती ठाकुर, पंच कामता साहू, मोहन गोर्रा, समीर शुक्ला, श्रीमती सीमा शुक्ला, नरेश शुक्ला, विष्णु राम कुलदीप, सुकांत राम यादव, ओमकार चंद्रवंशी, टीकम गोर्रा, चन्द्रभान गोर्रा, छगन राम मेरिया, शुभम शुक्ला, विक्रांत शुक्ला, मुकेश गंधर्व, यशवंत साहू, दाऊ निर्मलकर द्वारा सर्वे का कार्य किया गया।

SHOURYAPATH News । राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश बढ़ई के निर्देशन में एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी घनश्याम कामड़े अं. चौकी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी केपी मरकाम थाना डोंगरगांव के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में आबकारी एक्ट के तहत अवैध शराब बिक्री पर प्रतिबंध किये जाने हेतु मुखबीर सक्रिय किये गये है, जिनके जरिये शराब कारोबारियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में मुखबीर के जरिये सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम खुज्जी निवासी मिलन देवांगन अपने घर में महाराष्ट्र निर्मित शराब बिक्री कर रहा है। सूचना तस्दीक हेतु थाना डोंगरगांव पुलिस टीम रवाना होकर ग्राम खुज्जी मिलन देवांगन के घर के पास पहुचा तो कुछ लोग आते-जाते दिखा, संदेह होने पर मिलन देवांगन के घर रेड कार्यवाही की गई। रेड कार्यवाही पर मिलन देवांगन घर पर मिला से पुछताछ एवं घर की तलाशी लेने पर आरोपी मिलन देवांगन आ. तोरण लाल देवांगन उम्र 23 साल, ग्राम खुज्जी थाना डोंगरगाव के पास से एक भठा कलर के कपड़ा के बैग में रखा 15 पौव्वा देशी दारू टायगर संत्रा शराब प्रत्येक पौवा में 180 एमएल, शराब भरी हुई प्लास्टिक के शीशी में जुमला 2700 एमएल किमती 780 रूपये एवं 90 एमएल का प्लास्टिक शीशी कुल 80 नग देशी दारू टायगर संत्रा महाराष्ट्र निर्मित जुमला 7200 एमएल कीमती 2080 रूपये तथा कुल देशी दारू टायगर संत्रा की मात्रा 9900 एमएल तथा कुल कीमती 2860 रूपये मिला, जिसे पुलिस कब्जा में लिया गया। आरोपी पास शराब रखने के संबंध में कोई वैध कागजात नहीं होने व आरोपी के कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 147/2021 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है। संपूर्ण कार्यवाही में थाना डोंगरगांव पुलिस का योगदान रहा है।

SHOURYAPATH News । राजनांदगांव। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने आज जिलेवार कोरोना की जानकारी के लिए आयोजित वर्चुअल बैठक में शामिल जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी ने मुख्यमंत्री सहित वरिष्ठ नेताओं को अवगत कराया कि जिले में कोरोना संक्रमण का दर कम हुआ है और आपके निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष मोहन मरकाम के आदेशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के पदाधिकारियों को आम जनता के सहयोग के लिए जिम्मेदारी दी गई है, उनके मोबाइल नंबरों को हेल्पलाइन नंबर के रूप में सार्वजनिक किया गया है, जिसका सुखद परिणाम सबको मिला और जनता को अधिक परेशानीयो का सामना नहीं करना पड़ा। आपके नेतृत्व में कोरोना की लड़ाई के लिए सब एकजुट हैं। इसी प्रकार कोविड सेंटरों में भर्ती मरीजों को फल एवं पौष्टिक आहार देने का काम भी जिला कांग्रेस कमेटी एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सभी ब्लॉकों में निरंतर कर रही है। आवश्यकतानुसार सूखा राशन भी जरूरतमंद लोगों को पहुंचाकर उन्हें राहत दी जा रही है। कोरोना वैक्सीन के संबंध में आम जनता को जागरूक करने के लिए जिले के कांग्रेसजन निरंतर लगे हुए हैं। जिलाध्यक्ष कोठारी ने बताया कि वर्चुअल बैठक में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षगणों को मेरा बूथ कोरोना मुक्त के संकल्पित कार्ययोजना से कार्य करने निर्देशित किया है जिसे पूर्ण करने का संकल्प लेकर राजनांदगांव जिले के प्रत्येक ग्राम के बूथ स्तर पर कांग्रेसजनों की टीम बना कर बूथ के प्रत्येक घरों के टीका हेतु पात्र सदस्यों को कोरोना वैक्सीन लगाने टीकाकरण केंद्र में लाने अन्य को प्रोत्साहित करने एवं कोरोना से बचाव के उपायों के लिए जन जागरूकता के साथ कार्य कर कोरोना के विरुद्ध युद्ध मे मुख्यमंत्री के संकल्प को पूरा किया जायेगा। छग सरकार की योजनाओं का लाभ सभी को मिले इस दिशा में भी हम काम कर रहे हैं। जिलाध्यक्ष पदम कोठारी ने मुख्यमंत्री से एक विशेष आग्रह किया कि जिले में कुछ घुमंतू प्रजाति के परिवार निवासरत हैं, जिनका कोई निश्चित ठिकाना नहीं होता जिसके चलते उनका राशन कार्ड नहीं बन पाया है, उन्हें भी चिन्हित कर शासन से राशन की उपलब्धता हो जाए तो उन परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी।

SHOURYAPATH News Bastar । मामले जानकारी देते हुए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी के संभागीय सयुंक्त महासचिव नरेंद्र भवानी ने बताया की रोजाना जनता काग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी जरुरत मंदो को जगदलपुर विधानसभा अंतर्गत गांव गांव शहर शहर सूखा राशन एवं हरी सब्जिया पहुंचाने में लगातार युद्ध स्तर में जोगी पार्टी की टीम जगदलपुर में कार्यरत हैं, इसी कार्यक्रम में आज 11 मई को बस्तर संभागीय युवाध्यक्ष संतोष सिंह की सालगिरह भी थी इसी वजह से आज का राशन व हरी सब्जी संतोष सिंह के तरफ से रहा जिसके तहत हमारी समूह ने मिलकर यह राशन सामग्री जरुरत मंदो तक पहुंचाया गया ! जहां उपस्थित :- विनोद जॉन, तरुण सेन, नरेंद्र भवानी, संतोष सिंह, वेंकट राव, सूर्यपाल शर्मा, विकास तिवारी, राहुल शर्मा, नारायण नाग, अमन रहे !

SHOURYAPATH NEWS political । रायपुर /कांग्रेस ने खेती में काम आने वाले खाद और उर्वरकों के दामो की गयी बढ़ोतरी को आपदा काल मे मोदी सरकार के द्वारा की जा रही लूट बताया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि 2022 तक किसानों की आय को दुगुनी कर के सत्ता में आई मोदी सरकार किसानों की आय दुगुनी करने के बजाय खेती और किसानों को ही समाप्त करने का षड्यंत्र रच रही है।पहले किसानों के खिलाफ तीन काले कानून बनाया गया अब खेती किसानी की सबसे महत्वपूर्ण आवस्यकता खाद और उर्वरकों के दामो को ड्योढ़ा से अधिक 58 फीसदी तक बढ़ा दिया गया है। इंडियन फार्मर फर्टिलाइजर कारपोरेशन (इफको) ने विनियंत्रित खादों के दाम 45 से 58 फीसदी तक बढ़ा दिए हैं। इस वृद्धि के साथ डीएपी के 50 किलोग्राम बैग की कीमत 1,200 रुपये से करीब 58 फीसदी बढ़कर 1,900 रुपये हो गई है। हाल के दशकों में खाद कीमतों में यह अब तक की सबसे बड़ी वृद्धि है। इफको के मुताबिक, एनपीके 10:26:26 की कीमत 1,175 रुपये बढ़ाकर 1,775 रुपये प्रति बैग, एनपीके 12:32:16 की कीमत 1,185 रुपये से बढ़ाकर 1,800 रुपये और एनपीएस 20:20:0:13 की कीमत 925 रुपये से बढ़ाकर 1,350 रुपये प्रति बोरी कर दी गई है। एनपीके 15:15:15 की कीमत भी बढ़कर 1,500 रुपये प्रति बैग हो गई है। इसके अलावा, कृभको, एमसीएफएल, जुआरी एग्रो केमिकल्स और प्रदीप फॉस्फेट्स ने भी डीएपी की कीमतें बढ़ाकर 1,700 रुपये कर दी है। चंबल फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स लिमिटेड ने दाम बढ़ाकर 1,600 रुपये और इंडोराम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने 1,495 रुपये प्रति बैग कर दिए हैं। सभी कंपनियों की कीमतें 1 अप्रैल, 2021 से प्रभावी हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि मोदी सरकार के उर्वरक मंत्री झूठ बोल रहे कि अभी बढ़ोतरी नही होगी जबकि देश की सहकारी क्षेत्र की सबसे बड़ी उर्वरक निर्माता कंपनी इफको ने बढ़े हुए दामो को उर्वरकों की बोरियों में छपवाना भी शुरू कर दिया गया है। इफको का कहना है कि उसके पास अभी 11.26लाख टन कॉम्पेक्स खादों का पुराना स्टॉक है जो पुराने रेट पर बेचा जाएगा उसके बाद नए रेट लागू हो जायेगे । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि मोदी सरकार उर्वरकों के दामो में की गई बढ़ोतरी के चौतरफा विरोध के बाद किसानों को लूटने के लिये पिछले दरवाजे से नीति बना रही है ।इफको कहती है बढ़े दाम किसानों पर नही लागू होंगे संस्थाओं पर लगेंगे ।छत्तीसगढ़ जैसे राज्य जहाँ किसान मार्कफेड और सोसायटियों से खाद खरीदते हैं उनको तो बढ़ी हुई कीमत पर खाद मिलने वाली है ।यदि इफको मार्कफेड को 1200 की खाद 1900 में देगा तो स्वाभाविक है सोसायटियों से किसानों को बढ़ी कीमत पर ही खाद मिलेगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि मोदी सरकार और भाजपा को छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सीख लेनी चाहिए कि संकट के समय किसानों की कैसे मदद की जाती है । कोरोना को झेल रहे किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना की पहली किस्त प्रदेश के लाखों किसानों को 21 मई को देने जा रहे है। दूसरी तरफ विपत्ति के समय जब देश के लोगो को सरकार से मदद की अपेक्षा है मोदी सरकार देश की 75 फीसदी आबादी की जीविका के साधन कृषि को ही बर्बाद करने पर तुली हुई है।मदद तो दूर मोदी सरकार किसानों से ही वसूली कर रही।

SHOURYAPATH NEWS political । रायपुर /कांग्रेस ने खेती में काम आने वाले खाद और उर्वरकों के दामो की गयी बढ़ोतरी को आपदा काल मे मोदी सरकार के द्वारा की जा रही लूट बताया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि 2022 तक किसानों की आय को दुगुनी कर के सत्ता में आई मोदी सरकार किसानों की आय दुगुनी करने के बजाय खेती और किसानों को ही समाप्त करने का षड्यंत्र रच रही है।पहले किसानों के खिलाफ तीन काले कानून बनाया गया अब खेती किसानी की सबसे महत्वपूर्ण आवस्यकता खाद और उर्वरकों के दामो को ड्योढ़ा से अधिक 58 फीसदी तक बढ़ा दिया गया है। इंडियन फार्मर फर्टिलाइजर कारपोरेशन (इफको) ने विनियंत्रित खादों के दाम 45 से 58 फीसदी तक बढ़ा दिए हैं। इस वृद्धि के साथ डीएपी के 50 किलोग्राम बैग की कीमत 1,200 रुपये से करीब 58 फीसदी बढ़कर 1,900 रुपये हो गई है। हाल के दशकों में खाद कीमतों में यह अब तक की सबसे बड़ी वृद्धि है। इफको के मुताबिक, एनपीके 10:26:26 की कीमत 1,175 रुपये बढ़ाकर 1,775 रुपये प्रति बैग, एनपीके 12:32:16 की कीमत 1,185 रुपये से बढ़ाकर 1,800 रुपये और एनपीएस 20:20:0:13 की कीमत 925 रुपये से बढ़ाकर 1,350 रुपये प्रति बोरी कर दी गई है। एनपीके 15:15:15 की कीमत भी बढ़कर 1,500 रुपये प्रति बैग हो गई है। इसके अलावा, कृभको, एमसीएफएल, जुआरी एग्रो केमिकल्स और प्रदीप फॉस्फेट्स ने भी डीएपी की कीमतें बढ़ाकर 1,700 रुपये कर दी है। चंबल फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स लिमिटेड ने दाम बढ़ाकर 1,600 रुपये और इंडोराम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने 1,495 रुपये प्रति बैग कर दिए हैं। सभी कंपनियों की कीमतें 1 अप्रैल, 2021 से प्रभावी हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि मोदी सरकार के उर्वरक मंत्री झूठ बोल रहे कि अभी बढ़ोतरी नही होगी जबकि देश की सहकारी क्षेत्र की सबसे बड़ी उर्वरक निर्माता कंपनी इफको ने बढ़े हुए दामो को उर्वरकों की बोरियों में छपवाना भी शुरू कर दिया गया है। इफको का कहना है कि उसके पास अभी 11.26लाख टन कॉम्पेक्स खादों का पुराना स्टॉक है जो पुराने रेट पर बेचा जाएगा उसके बाद नए रेट लागू हो जायेगे । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि मोदी सरकार उर्वरकों के दामो में की गई बढ़ोतरी के चौतरफा विरोध के बाद किसानों को लूटने के लिये पिछले दरवाजे से नीति बना रही है ।इफको कहती है बढ़े दाम किसानों पर नही लागू होंगे संस्थाओं पर लगेंगे ।छत्तीसगढ़ जैसे राज्य जहाँ किसान मार्कफेड और सोसायटियों से खाद खरीदते हैं उनको तो बढ़ी हुई कीमत पर खाद मिलने वाली है ।यदि इफको मार्कफेड को 1200 की खाद 1900 में देगा तो स्वाभाविक है सोसायटियों से किसानों को बढ़ी कीमत पर ही खाद मिलेगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि मोदी सरकार और भाजपा को छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सीख लेनी चाहिए कि संकट के समय किसानों की कैसे मदद की जाती है । कोरोना को झेल रहे किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना की पहली किस्त प्रदेश के लाखों किसानों को 21 मई को देने जा रहे है। दूसरी तरफ विपत्ति के समय जब देश के लोगो को सरकार से मदद की अपेक्षा है मोदी सरकार देश की 75 फीसदी आबादी की जीविका के साधन कृषि को ही बर्बाद करने पर तुली हुई है।मदद तो दूर मोदी सरकार किसानों से ही वसूली कर रही।

SHOURYAPATH NEWS political । रायपुर /कांग्रेस ने खेती में काम आने वाले खाद और उर्वरकों के दामो की गयी बढ़ोतरी को आपदा काल मे मोदी सरकार के द्वारा की जा रही लूट बताया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि 2022 तक किसानों की आय को दुगुनी कर के सत्ता में आई मोदी सरकार किसानों की आय दुगुनी करने के बजाय खेती और किसानों को ही समाप्त करने का षड्यंत्र रच रही है।पहले किसानों के खिलाफ तीन काले कानून बनाया गया अब खेती किसानी की सबसे महत्वपूर्ण आवस्यकता खाद और उर्वरकों के दामो को ड्योढ़ा से अधिक 58 फीसदी तक बढ़ा दिया गया है। इंडियन फार्मर फर्टिलाइजर कारपोरेशन (इफको) ने विनियंत्रित खादों के दाम 45 से 58 फीसदी तक बढ़ा दिए हैं। इस वृद्धि के साथ डीएपी के 50 किलोग्राम बैग की कीमत 1,200 रुपये से करीब 58 फीसदी बढ़कर 1,900 रुपये हो गई है। हाल के दशकों में खाद कीमतों में यह अब तक की सबसे बड़ी वृद्धि है। इफको के मुताबिक, एनपीके 10:26:26 की कीमत 1,175 रुपये बढ़ाकर 1,775 रुपये प्रति बैग, एनपीके 12:32:16 की कीमत 1,185 रुपये से बढ़ाकर 1,800 रुपये और एनपीएस 20:20:0:13 की कीमत 925 रुपये से बढ़ाकर 1,350 रुपये प्रति बोरी कर दी गई है। एनपीके 15:15:15 की कीमत भी बढ़कर 1,500 रुपये प्रति बैग हो गई है। इसके अलावा, कृभको, एमसीएफएल, जुआरी एग्रो केमिकल्स और प्रदीप फॉस्फेट्स ने भी डीएपी की कीमतें बढ़ाकर 1,700 रुपये कर दी है। चंबल फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स लिमिटेड ने दाम बढ़ाकर 1,600 रुपये और इंडोराम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने 1,495 रुपये प्रति बैग कर दिए हैं। सभी कंपनियों की कीमतें 1 अप्रैल, 2021 से प्रभावी हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि मोदी सरकार के उर्वरक मंत्री झूठ बोल रहे कि अभी बढ़ोतरी नही होगी जबकि देश की सहकारी क्षेत्र की सबसे बड़ी उर्वरक निर्माता कंपनी इफको ने बढ़े हुए दामो को उर्वरकों की बोरियों में छपवाना भी शुरू कर दिया गया है। इफको का कहना है कि उसके पास अभी 11.26लाख टन कॉम्पेक्स खादों का पुराना स्टॉक है जो पुराने रेट पर बेचा जाएगा उसके बाद नए रेट लागू हो जायेगे । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि मोदी सरकार उर्वरकों के दामो में की गई बढ़ोतरी के चौतरफा विरोध के बाद किसानों को लूटने के लिये पिछले दरवाजे से नीति बना रही है ।इफको कहती है बढ़े दाम किसानों पर नही लागू होंगे संस्थाओं पर लगेंगे ।छत्तीसगढ़ जैसे राज्य जहाँ किसान मार्कफेड और सोसायटियों से खाद खरीदते हैं उनको तो बढ़ी हुई कीमत पर खाद मिलने वाली है ।यदि इफको मार्कफेड को 1200 की खाद 1900 में देगा तो स्वाभाविक है सोसायटियों से किसानों को बढ़ी कीमत पर ही खाद मिलेगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि मोदी सरकार और भाजपा को छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सीख लेनी चाहिए कि संकट के समय किसानों की कैसे मदद की जाती है । कोरोना को झेल रहे किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना की पहली किस्त प्रदेश के लाखों किसानों को 21 मई को देने जा रहे है। दूसरी तरफ विपत्ति के समय जब देश के लोगो को सरकार से मदद की अपेक्षा है मोदी सरकार देश की 75 फीसदी आबादी की जीविका के साधन कृषि को ही बर्बाद करने पर तुली हुई है।मदद तो दूर मोदी सरकार किसानों से ही वसूली कर रही।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)