
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
दुर्ग / शौर्यपथ / घर का सूजी हलवा, भाजी व चांवल का माड़ दे रही है बीमार व्यक्तियों को जबरदस्त ताकत उपयोग में सफल साबित हुआ है ,कोरोना जंग में सबसे तेज भथुवा, चेंच चोलाई,जैसी भाजियो के साथ घर में सूजी से बनने वाली हलवा व चावल का बना माड़ भी कोरोना से लडऩे में जबरदस्त सफलता हासिल की जो शोध साबित हुआ है जिसमे पोषक तत्वों से भरपूर होने का दावा किया गया है । ये शक्तिशाली वर्धक है जिससे बीमार व्यक्ति को जल्दी ही स्वास्थ्य करने सहायक सिद्ध हो रही है । इसलिए मुंगेली कलेक्टर ने पिछले वर्ष कवारेंटाइन लोगो को खिला कर सफलता हासिल की थी ।इन सब मे जबरदस्त रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में सार्थक साबित हुई है।
सब जानते है कि कोरोना से लडऩे के लिए इम्युनिटी को बढ़ाना कितना जरूरी है । इसको बढ़ाने में महज सूजी की बनी हलवा भी कारगर साबित हो रही है उसके साथ चावल का माड़ सहित हरि भाजियां भी कारगर साबित हुई है । दिल्ली के न्यूट्रिशन महेंद्र दिवेकर ने दावा किया कि हलवे खाना भी बहुत फायदेमंद होता हैक्योंकि यह पचने में बहुत हल्का होता है साथ मे प्रोटीन भी रहती है जिससे बीमारी या सर्जरी से उबरने में सार्थक होती है ।
सबसे तेज भाजी में कितने प्रतिशत औषधीय गुण
गुरुघासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर में चल रहे शोध में विभाग प्रमुख ने स्पष्ट किया है कि यहा की 10 भाजियों में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के गुण है ।
चेंच भाजी - 80.32 फाइबर,17.46 वसा, प्रोटीन 78.7 / करमत्ता भाजी नमी -88.52 फाइबर-20.08 / भथुवा भाजी फाइबर -11.10 ,नमी-80.11 ,करबोडाइड्रेड-51.04 / चोलाई -वसा -9 ,प्रोटीन -9.2 ,करबोडाइड्रेड-67.77
विदेशो में भी मांग बढ़ी -
ताइवान,चीन व मलेशिया में चरोटा भाजी की जबरदस्त मांग अभी भी है ,निर्यातक के रूप में काम करने वाले भूपेंद्र चंदेरिया ने बताया कि इस वर्ष 25 क्विंटल से अधिक भाजी की निर्यात किया जा चुका है ।
चांवल की माड़ - चांवल की माड़ यानी पके चांवल की पानी जिसमे नामक डाल कर कोरोना के वायरस को कम करने का काम करती है । फेफड़े के इन्फेक्शन को पूरी तरह ठीक करने में भी कारगर साबित हो चुकी है । दुर्ग जिले के गांव महकाखुर्द ,डुंडेरा के अधिकांश ग्रामीणों ने इसी के सहारे कोरोना जिसे बीमारी को ठीक करने में सफलता हासिल की है। न्यूट्रिशन स्वेता मलीक ने भी इस बात की पुष्टि की है कि यह सबसे पौष्टिक आहार है जो बीमारी से लडऩे में कारगर है यह पुरानी पेय है जिससे काफी औषधिय गुण पाए जाते है .
सुजी का हलवा (फ़ास्ट रिकवरी) - सूजी हर घर मे रहने वाला खाद्य है जिसे आसानी से बनाया जाता है जिसे पूजा पाठ में उपयोग किया जाता है ,लेकिन बहुत कम लोग जानते है कि हलवा इम्युनिटी बूस्टर का काम करती हैजिसे डॉक्टरों द्वारा खाने का सलाह भी दी गयी । घी से बनाये हलवा,लेकिन शुगर की मात्रा कम रखे ।
बीमार व्यक्तियों को ठीक करने में सूजी का हलवा,चांवल का माड़,व कुछ भाजियों में जबरदस्त प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में कारगर साबित हुई है अधिकांश डॉक्टरों द्वारा सलाह भी दी जा रही है .
रुजता दिवेकर ,न्यूट्रिशन,दिल्ली एम्स
यह हमारे शोध में स्पष्ट हो चुका है कि चोलाई ,चरोटा,करमत्ता,,पोइ भाजी में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में कारगर साबित हुए है
डॉ अश्वनी दीक्षित ,एच् ओ डी
वनस्पत्ति विभाग, जी जी के वी बिलासपुर
डुंडेरा, दुर्ग के लगभग 300 लोगो द्वारा हलवा व चांवल की माड़ से कोरोना के लक्षणों वाला सर्दी खांसी जैसे बीमारी में लाभ प्राप्त हुआ है जिसमे अधिकांश स्वास्थ्य लाभ लिए है
सी.आर. बंजारे,स्थानीय निवासी,डुंडेरा
इन सभी खाद्य चीजो में इम्युनिटी बढ़ाने की शक्ति विद्यमान है हॉस्पिटल में भी मरीजो को इसे खाने की सलाह दे रहे है
डॉ पी बालकिशोर,सी. एस. जिला अस्पताल दुर्ग
जगदलपुर / शौर्यपथ / कोरोना आपदा काल में चिन्हांकित फ्रंट लाइन वर्कस के अलावा इस लड़ाई में प्रदेश के समस्त प्रधानाचार्य एवम समस्त शिक्षकों चाहे सरकारी हो या प्राइवेट की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही है सभी को कोरोना फ्रंट लाइन वारियर्स का दर्जा दिए जाने की मांग करता हुँ। पूर्व युवा आयोग अध्यक्ष कमल चंद भंजदेव ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों की ऑनलाइन क्लासेस के माध्यम से आज भी पढ़ाई करवा रहे है ,ऐसे कुछ शिक्षक भी है जो स्कूल जाकर ऑनलाइन के क्लास ले रहे है ,जहाँ सुविधा नही है जैसे मोबाइल या लैपटॉप नही है,इन्हें भी प्रथम श्रेणी का दर्जा मिलना चाहिए।ताकि वे भी वेक्सिनेशन अपने परिवार के साथ लगा सकें। ताकि हमारे बच्चो को जो शिक्षा मिलनी है ,वो मिलते रहे ताकि उनका स्वास्थ्य का भी ख्याल रखा जाए,प्रधानाचार्य एवम छतीसगढ़ के शिक्षकों को फ्रंट लाइन वर्कर मानते हुए उनके परिजनों को कोविड टीकाकरण में प्राथमिकता दे।
वर्तमान में कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में प्रधानाचार्य एवम शिक्षकों के द्वारा अपनी जान को जोखिम में डालकर जिस तरह से बच्चो को ऑनलाइन पढ़ाई करवा रहे है, उसे देखते हुए छत्तीसगढ़ के समस्त प्रधानाचार्य एवम शिक्षकों को फ्रंटलाइन वर्कर मानते हुए वेक्सीनेशन में प्राथमिकता देने की मांग करता हुँ। पूर्व युवा आयोग अध्यक्ष कमल चंद भजदेव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से यह मांग किया है।
रायपुर / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ काँग्रेस के प्रदेश महामंत्री कन्हैया अग्रवाल में रायपुर के राजधानी हॉस्पिटल में आगजनी मामले को लेकर रायपुर एस. पी. अजय यादव को पत्र लिखा और कहा है कि आगजनी मामले पर 7 लोगों की मृत्यु हो चुकी है और शासन द्वारा जारी किए गए आदेश के बाद की गयी कार्यवाही में 2 डॉक्टर गिरफ्तार कर लिए गये हैं।
प्रदेश महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने निवेदन किया है कि:-
1.अस्पताल प्रबंधन के शेष जिम्मेदारों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए।
2. बिना फायर सिस्टम के हॉस्पिटल चल रहा था उन जिम्मेदारों पर कार्यवाही होनी चाहिए।
3.बिना पर्याप्त सुविधाओं के हॉस्पिटल को नर्सिंग एक्ट के तहत संचालन की अनुमति प्रदान करने वालो पर कार्यवाही हो।
अंत मे प्रदेश महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने निवेदन किया कि सांठ गांठ कर जान से खिलवाड़ करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को जाँच के दायरे में लेकर कठोर कार्यवाही की जावे। इस घटना में रायपुर दक्षिण विधानसभा के भाँठागाँव मे रहने वाले परिजन भी हताहत हुए हैं तथा सभी मृतकों के इलाज के लिए जमा की गयी राशि भी वापस नही हुई है। इस पत्र की प्रतिलिपि रायपुर वरिष्ठ पुलिस महानिदेशक को भी सौंपी गई है।
मुंगेली / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए टीकाकरण की अहम घोषणा करते हुए विभिन्न श्रेणियों के लोगों को फ्रंट लाइन वर्कर मानते हुए उनके टीकाकरण का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही राज्य के पत्रकार और वकील तथा उनके परिजनों को भी फ्रंट लाइन वर्कर के समान ही टीकाकरण करवाने की घोषणा मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा की गई है।
जिसके परिपालन में कलेक्टर पी.एस एल्मा द्वारा फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में शामिल विभिन्न प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के ब्यूरो चीफ, सवांददाता और प्रतिनिधियों के लिए कलेक्टोरेट स्थित आगर सभा कक्ष में कोविड-19 टीकाकरण की व्यवस्था की गई। जहां विभिन्न प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के ब्यूरो चीफ, सवांददाता और प्रतिनिधियों ने अपने परिवारो के साथ कोविड-19 का टीका लगवाया और पत्रकारों को फ्रंट लाइन वर्कर की श्रेणी में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया।
जिले में दैनिक समाचार पत्र नवभारत के ब्यूरो चीफ योगश शर्मा ने अपनी धर्म पत्नी को टीका लगवाने हेतु कलेक्टोरेट पहुॅचे थे। उनकी पत्नी ने कोविड-19 का टीका लगवाई।
इस अवसर पर नवभारत के ब्यूरो चीफ श्री शर्मा ने कहा कि कोरोना को हराने का मात्र उपाय टीकाकरण है। उन्होने प्रत्येक पात्र व्यक्तियों को कोविड-19 का टीका लगवाने का आग्रह किया है। इसी तरह इलेक्ट्रानिक मीडिया बंसल न्यूज के ब्यूरो चीफ अनिल पात्रे ने भी अपनी धर्म पत्नी के साथ कोविड-19 का टीका लगवाया। उन्होने कहा कि कोरोना को मात देने के लिए वैक्सीन पूरी तरह असरदार है। उन्होने अफवाहों पर ध्यान न देते हुए सभी को कोविड-19 का टीका लगवाने की समझाईश दी है। इसी क्रम में दैनिक छत्तीसगढ़ और स्वदेश समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ सुनील पाठक की धर्म पत्नी को कोविड-19 का टीका लगवाने कलेक्टोरेट स्थित आगर सभा कक्ष पहुॅचे। जहां उनकी पत्नी ने वैक्सीन पर भरोसा रखते हुए टीका लगवाई। राष्ट्रीय न्यूज सर्विस (आर एन एस) के जिला प्रतिनिधि रवि शुक्ला ने कहा कि उन्हे वैक्सीन का इंतजार था। अब उनका इंतजार खत्म हुआ और अब वे वैक्सीनेशन के बाद वे सुरक्षित महसूस कर रहा है। इसी क्रम में फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में शामिल सैय्यद वाजिद, राकेश सिंह, शुभांशु शुक्ला सहित कई पत्रकारो ने भी कलेक्टोरेट स्थित आगर सभा कक्ष में पहुॅचकर कोविड-19 का टीका लगवाया और सरकार द्वारा लिये गये टीकाकरण के फैसले को सार्थक व उचित कदम बताया ।
मुंगेली / शौर्यपथ / कलेक्टर पी.एस एल्मा ने जिले में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु लागू लाॅक डाउन के दौरान जारी प्रशासकीय गाईड लाइन का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कड़ी और सख्त कार्यवाही करने के लिए जिले के सभी राजस्व अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारियो को निर्देश दिये गये है। जिसके परिपालन में सभी राजस्व अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारियो द्वारा लाॅक डाउन के दौरान प्रशासनिक गाईड लाइन का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में कल 10 मई को लोरमी राजस्व अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी चित्रकांत चार्ली ठाकुर ने ग्राम झझपुरी और आस पास के लगभग 35 मजदूरो को बहला-फूसला कर आशीर्वाद बस सर्विस वाहन क्रमांक एम एच 01 - एफसी 9990 द्वारा हैदराबाद (तेलंगाना) ले जा रहे बस, बस ड्रायवर श्री दानेश साहू और कन्डेक्टर को पुलिस के हवाले किया।
अनुविभागीय अधिकारी चार्ली ठाकुर ने बताया कि ग्राम झझपुरी और आस पास के लगभग 35 मजदूरो को बहला-फूसला कर बस द्वारा हैदराबाद (तेलंगाना) ले जा रहे थे। जाॅच के दौरान बस ड्रायवर और कन्डेक्टर द्वारा अनुमति संबंधी किसी भी प्रकार का दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। जिसके फलस्वरूप पचनामा तैयार कर मजदूरो को बस से उतारकर उनके घर वापस भेजा गया और बस, बस ड्रायवर और कन्डेक्टर के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पुलिस के हवाले किया। उल्लेखनीय है कि अनुविभागीय अधिकारी चार्ली ठाकुर के नेतृत्व में तहसीलदार लोरमी लीलाधर धु्रव एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर कोरोना संक्रमण के चलते लागू लाॅक डाउन और जारी प्रशासनिक गाईड लाइन का उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध नियमित कार्यवाही की जा रही है।
मुंगेली / शौर्यपथ / जरहंगाव थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध कच्ची महुआ शराब बेचने की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा,जरहागांव पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मौहाभांटा चौक के पास आरोपी मदन बघेल पिता केदार बघेल उम्र 26 वर्ष निवासी मौहाभांटा शराब बेच रहा था,पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथों 3 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ पकड़ा एवं आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क के तहत मामला पंजीबद्ध किया है!
राजनांदगांव / शौर्यपथ / कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा के निर्देशानुसार एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डोंगरगढ़ के मार्गदर्शन में सहायक खाद्य अधिकारी आशीष रामटेके एवं कृषि उपज मंडी निरीक्षक ईश्वरी प्रसाद चंद्राकर एवं टीम के द्वारा सूरज नरेडी पिता गणेश नरेडी निवासी जय स्तंभ चौक डोंगरगढ शहर के निवास की जांच की गई। जांच में पाया गया सूरज नरेडी के द्वारा अपने निवास स्थल में ही सार्वजनिक वितरण प्रणाली के उपभोक्ताओं से चावल की खरीदी की जा रही थी जिसका बयान एवं पंचनामा द्वारा पुष्टि किया गया।
जाँच में परिसर में 40 बोरी वजन 16 क्विंटल चावल पाया गया। सूरज नरेडी द्वारा अपने बयान में बताया गया कि वह कृषि उपज मंडी का अनुज्ञप्तिधारी नही है और उसके द्वारा स्टॉक किये गए चावल के संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। मौके पर मौजूद चावल को खाद्य एवं कृषि उपज मंडी की टीम के द्वारा जब्त किया गया। इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
रायपुर / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर अब ढलान पर है। राज्य में संक्रमण की दर में कमी आयी है साथ ही कोविड से मृत्यु की संख्या भी कम हुई है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व और निर्देशन पर राज्य के अस्पतालों में आक्सीजन और बिस्तरों की उपलब्धता भी बढ़ी है साथ ही प्रदेश में अब हर वर्ग का टीकाकरण भी तेजी से जारी है।
पाॅजिटिव प्रकरणों की संख्या में कमी
कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर में प्रदेश में पाॅजिटिव प्रकरणों में कमी देखी जा सकती हैै। जहां 24 अप्रैल को राज्य में करीब 17 हजार धनात्मक प्रकरण थेे वहीं 26 अप्रैल को 15 हजार 84 तथा 29 अप्रैल को 15 हजार 804, 4 मई को 15 हजार 785 वो अब धीरे-धीरे घटकर 8 मई को 12 हजार 239, 9 मई को 9 हजार 120 तथा 10 मई को 11 हजार 867 रही।
दैनिक पाॅजिटिविटी दर 31 से घटकर पहुंची 18 के करीब
प्रदेश में कोविड-19 दैनिक धनात्मकता दर में भी काफी कमी आयी है। 23 अप्रैल को जहां यह 31.4 थी वह क्रमशः घटते हुए 26 अप्रैल को 27.8, 30 अप्रैल को 25.2, 3 मई को 26.1, 6 मई को 22.6, 8 मई को 19.8, 9 मई को 18.7 और 10 मई को 18.3 पहुंच गई है।
दैनिक मृत्यु की संख्या में भी कमी
कोविड-19 के तहत होने वाली दैनिक मृत्यु की संख्या में भी कमी देखी जा सकती है। 5 मई को जहां 253 मृत्यु दर्ज हुई थी वह 7 मई को 208, 9 मई को 198 और 10 मई को 172 दर्ज हुई है। डेडिकेटेड कोविड अस्पताल एवं कोविड केयर सेंटर में 31 हजार 295 बिस्तरों की व्यवस्था: वर्तमान में 11,719 सामान्य, 6,284 आक्सीजन बेड, 684 एचडीयू, 783 आईसीयू और 297 वेंटिलेटर बेड है रिक्त
कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए छत्तीसगढ़ में वर्तमान में डेडिकेटेड कोविड अस्पताल एवं कोविड केयर संेटरों में कुल 31 हजार 295 बिस्तरों की व्यवस्था है। जिसमें 2 हजार 953 आई.सी.यू., एक हजार 570 एच.डी.यू. बिस्तर तथा 9 हजार 954 ऑक्सीजनयुक्त बेड शामिल है। वर्तमान में खाली बेडों की बात की जाए तो 11 हजार 719 सामान्य बेड, 6 हजार 284 आक्सीजन बेड, 684 एचडीयू, 783 आईसीयू और 297 वेंटिलेटर खाली है।
कोविड केयर सेंटरों की बात करें तो यहां कुल 5 हजार 294 कुल बेड है जिसमें 554 आई.सी.यू., 515 एच.डी.यू. और 2 हजार 516 ऑक्सीजनयुक्त बिस्तर है। इसी तरह कोविड केयर सेंटरों में कुल 16 हजार 405 बिस्तर है जिसमें 3 हजार 43 ऑक्सीजनयुक्त है। प्रदेश के निजी कोविड अस्पतालों की बात करें तो यहां कुल 9 हजार 596 बेड है जिसमें 2 हजार 399 आई.सी.यू., एक हजार 55 एच.डी.यू. और 4 हजार 395 ऑक्सीजनयुक्त बिस्तर है।
पर्याप्त मात्रा में कोविड दवाओं की उपलब्धता
कोविड-19 महामारी के उपचार के लिए राज्य में वर्तमान में पर्याप्त मात्रा में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता है। इसमें यदि एजिथ्रोमाईसिन टेबलेट की बात करें तो जिलों में 4 लाख 45 हजार 271 और सीजीएमएससी में 52 हजार 800 टेबलेट उपलब्ध है। इसी तरह हाईड्रोक्सी क्लोरोक्वीन जिलों में 13 लाख 83 हजार 280 तथा सीजीएमएससी में 4 लाख 10 हजार 880, आईवरमेक्टीन जिलों में 11 लाख 19 हजार 278, सीजीएमएससी में 90 हजार 100, विटामिन सी जिलों में 12 लाख 57 हजार 554, सीजीएमएससी में 3 हजार 200, जिंक जिलों में 24 लाख 9 हजार 21, सीजीएमएससी में 64 लाख 71 हजार, इंजेक्शन रेमडीसिविर जिलों में 9 हजार 816 तथा सीजीएमएससी में 7 हजार 374, इंजेक्शन इनोक्सापेरिन जिलों में 7 हजार 389 तथा सीजीएमएससी में 10, फेविपीरावीर जिलों में 14 हजार 107 तथा इंजेक्शन डेक्सामीथासोन जिलों में 51 हजार 543 तथा सीजीएसएससी में 93 उपलब्ध है।
आवश्यकता से तीन गुना अधिक ऑक्सीजन की उपलब्धता
राज्य में कोविड-19 मरीजों के उपचार हेतु वर्तमान आवश्यता से राज्य में तीन गुना अधिक ऑक्सीजन की उपलब्धता है। वर्तमान में 161.56 मेट्रिक टन प्रतिदिन ऑक्सीजन की आवश्यकता है जिसके विरूद्ध राज्य में 460 मेट्रिक टन ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता है।
हर वर्ग का तेजी से हो रहा टीकाकरण ,18 से 44 आयु वर्ग के 1.93 लाख लोगों का हुआ टीकाकरण
कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए प्रदेश में हर वर्ग का टीकाकरण का कार्य तेजी से जारी है। 18 से 44 आयु वर्ग के टीकाकरण के तहत 9 मई तक एक लाख 93 हजार 894 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। इसमें 36 प्रतिशत एपीएल, 31 प्रतिशत बीपीएल, 29 प्रतिशत अंत्योदय और 4 प्रतिशत अग्रिम पंक्ति के लोग शामिल है।
इसी तरह राज्य में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रथम डोज में 89 प्रतिशत और द्वितीय डोज में 63 प्रतिशत तथा अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ता को प्रथम डोज में 100 प्रतिशत तथा द्वितीय डोज में 61 प्रतिशत कव्हरेज हो चुका है। 45 वर्ष से अधिक नागरिकों के टीकाकरण में 43 लाख 32 हजार लोगों को प्रथम डोज तथा 4 लाख 99 हजार लोगों को द्वितीय डोज लगाया जा चुका है। राज्य में अब तक 59 लाख 36 हजार टीकाकरण किया जा चुका है।
वैक्सीन की उपलब्धता
भारत सरकार द्वारा एचसीडब्ल्यु, एफएलडब्ल्यु और 45 से अधिक लाभार्थियों के लिए 64 लाख 17 हजार 910 वैक्सीन उपलब्ध करायी गई है। जिसमें कोवैक्सीन 2 लाख 72 हजार 540 तथा कोविशील्ड 61 लाख 45 हजार 370 है। इसमें 60 लाख 2 हजार 310 वेक्सीन का उपयोग कर लिया गया है ।
फ्रंटलाईन वर्कर
राज्य में जिन लोगों को फ्रंटलाईन वर्कर की श्रेणी में रखा गया है उनमें सूची में शामिल कोमार्बिडिटी वाले व्यक्ति, भोजन प्रदाय करने वाले और सब्जी विक्रेता, बस एवं ट्रक क ड्राईवर एवं कंडक्टर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, पंचायत सचिव/कर्मी, पीडीएस दुकान प्रबंधक और विक्रेता, इंस्टिट्यूशनल केयर में रहने वाली महिलाएं, गांव के कोटवार एवं पटेल, राज्य सरकार के कर्मचारी और राज्य पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग के कर्मचारी, वृद्धाश्रम, महिला देखभाल केन्द्रों एवं बाल देखभाल केन्द्रांे में कार्यरत व्यक्ति, शमशान-कब्रिस्तान में कार्यरत व्यक्ति, दिव्यांग व्यक्ति, आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाली अर्धशासकीय, सहकारी बैंक में कार्यरत कर्मचारी, कलेक्टर द्वारा कोरोना ड्यूटी पर लगाए गए व्यक्ति, वकील एवं पत्रकार, उपरोक्त क इमिडियेट परिवार के सदस्य, बंदी तथा राज्य शासन द्वारा परिभाषित किसी अन्य श्रेणी के व्यक्ति शामिल है।
रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में हुई बेमौसम बारिश से फसल सहित अन्य हानि का आंकलन करने और प्रभावितों को तत्काल आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों से कहा है कि बारिश और आंधी-तूफान की वजह से फसल सहित अन्य जन-धन के नुकसान के सर्वे के लिये तत्काल टीम का गठन कर आंकलन करें और पीड़ितों को तत्काल राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत आवश्यक आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाए।
नई दिल्ली / शौर्यपथ / अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन ने कोरोना को मात दे दी है. दिल्ली एम्स से आज यानी मंगलवार को छोटा राजन डिस्चार्ज
हुआ और वह वापस तिहाड़ जेल पहुंच गया है. छोटा राजन को जेल नंबर 2 में सुरक्षा घेरे के बीच रखा गया है. उसे कोविड संक्रमण के चलते 22 अप्रैल को एम्स में भर्ती कराया गया था.गौरतलब है कि सूत्रों के हवाले से, पिछले सप्ताह छोटा राजन की दिल्ली AIIMS में कोरोना संक्रमण से मौत की खबरें आई थीं जो बाद में गलत साबित हुई थीं.
61 साल के छोटा राजन वर्ष 2015 में गिरफ्तारी और फिर इंडोनेशिया के बाली से प्रत्यर्पण के बाद से हाई सिक्युरिटी वाले तिहाड़ जेल में है. वर्ष 2018 में छोटा राजन को पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या के मामले में दोषी पाते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई गई. जर्नलिस्ट डे की वर्ष 2011 में हत्या हुई थी .छोटा राजन का मूल नाम राजेंद्र निकलजे है. उसके खिलाफ हत्या और जबरन वसूली सहित करीब 70 मामले दर्ज हैं. इन सभी केसों को सीबीआई को ट्रांसफर किया गया था और स्पेशल कोर्ट का गठन किया गया था.