CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
जगदलपुर, शौर्यपथ। जिले के एकीकृत बाल विकास परियोजना दरभा अंतर्गत सेक्टर चितापुर के ग्राम चिड़पाल में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत पोषण मेला का आयोजन किया गया । जिसमें चित्रकोट विधायक विनायक गोयल सहित दरभा जनपद अध्यक्ष ए जानकी राव, जनपद उपाध्यक्ष अनंतराम सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस दौरान गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म तथा 6 महीने के बच्चों का अन्न प्राशन कार्यक्रम किया गया। वहीं इन जनप्रतिनिधियों द्वारा सेल्फी जोन में सेल्फी लिया गया, साथ ही पोषण माह की जानकारी दी गयी। पालकों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा रेडी टू ईट फूड व्यंजन का प्रदर्शन एवं अंकुरित चना मूंग के साथ अन्य अमरूद, नींबू, प्याज का मिश्रण कर गर्भवती माताओं एवं एनीमिक महिलाओं एवं बच्चों को सेवन करने के लिए विधि प्रदर्शन के माध्यम से सेवन करने सम्बन्धी जानकारी दी गई। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र में विकसित पोषण वाटिका का निरीक्षण किया गया, जहां पर तोरई, पपीता, मुनगा आदि को लगे देख कर कार्यकर्ता और सहायिका की तारीफ की गई। इस दौरान विधायक विनायक गोयल ने पालकों और उपस्थित गर्भवती महिलाओं तथा पोषक माताओं को बच्चों को सुपोषित रखने के लिए गर्भावस्था के दौरान से ही महिलाओं के समुचित खानपान तथा स्वास्थ्य पर ध्यान देने की समझाइश दी और कुपोषित बच्चों के उपचार हेतु उन्हें पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती करवाने का आग्रह किया। पोषण मेला में कुपोषण के प्रति जागरूकता लाने के लिए खण्ड चिकित्सा अधिकारी और बाल विकास परियोजना अधिकारी के द्वारा तिरंगा आहार एवं स्थानीय साग-सब्जियों के महत्व के बारे में बताया गया। वहीं इन साग-सब्जियों तथा पत्तेदार भाजियों का सेवन करने पर बल दिया।
जगदलपुर, शौर्यपथ। आयुक्त बस्तर संभाग डोमन सिंह ने बुधवार को जगदलपुर तहसील के ग्राम बुरुन्दवाड़ा सेमरा तथा कोपागुड़ा में गिरदावरी कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खसरे में स्थित भवन व अन्य निर्माण के रकबे को खसरे के कुल रकबे से घटाकर अंकित करने तथा शत-प्रतिशत गिरदावरी के निर्देश दिए। साथ ही पड़त को अनिवार्य तौर पर दर्शाने को कहा। इस मौके पर कमिश्नर ने फसल का भी जायजा लिया और किसानों से चर्चा की। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भरत कौशिक, नायब तहसीलदार आशीष साहू तथा राजस्व विभाग के मैदानी अमला एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
जगदलपुर, शौर्यपथ। कलेक्टर हरीस एस. ने कहा कि राजस्व प्रकरणों को समय-सीमा में निराकृत करने पर सकारात्मक पहल किया जाए। जो प्रकरण समयावधि से बाहर के हैं उसे सर्वोच्च प्राथमिकता देकर निराकृत किया जाए। उन्होंने आरबीसी 6-4 के तहत राहत एवं आपदा से संबंधित प्रकरणों को संवेदनशीलता के साथ तत्काल निराकृत किये जाने कहा, ताकि प्रभावित व्यक्तियों को समय पर सहायता सुलभ हो सके। कलेक्टर ने मंगलवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर ने फौती-नामांतरण के कार्य में अद्यतन प्रगति लाने के लिए विशेष शिविर लगाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बैठक में भू-अर्जन के लंबित प्रकरण, अविवादित नामांतरण, विवादित नामांतरण अविवादित खाता, विवादित खाता विभाजन, भू-राजस्व की बकाया वसूली, भूमि-बंटन, राजस्व कार्यालय के निर्माण की प्रगति, नक्शा बटांकन, त्रुटि सुधार, अभिलेख कोष्ठ में न्यायालयीन प्रकरणों की जमा करने की स्थिति, अर्थदंड की वसूली इत्यादि की न्यायालयवार समीक्षा की। उन्होंने नक्शा बटांकन के प्रकरणों को प्राथमिकता निर्धारित कर 15 नवम्बर तक पूर्ण किये जाने कहा। वहीं सीमांकन के प्रकरणों के निराकरण हेतु खरीफ फसल कटाई के पश्चात ध्यान केन्द्रीत करने के निर्देश दिए। साथ ही न्यायालयों में दर्ज राजस्व प्रकरण, आरबीसी 6-4 के प्रकरण, पुराने प्रकरण को तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने वन ग्राम से घोषित राजस्व ग्रामों में वन भूमि पर काबिज लोगों को पात्रता के आधार पर वनाधिकार पट्टे प्रदाय किये जाने हेतु सम्बन्धितों से आवेदन तथा अन्य प्रक्रिया पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने खरीफ गिरदावरी के शेष कार्य को 30 सितम्बर तक अनिवार्य तौर पर पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा बैठक में असर्वेक्षित ग्राम, राजस्व गांव के गठन के संबंध में भी चर्चा किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सीपी बघेल, संयुक्त कलेक्टर ऋषिकेश तिवारी एवं प्रवीण वर्मा सहित सभी राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।
*नरेश देवांगन की खास रिपोर्ट*
जगदलपुर, शौर्यपथ। जिला मुख्यालय से महज 17 किलोमीटर दूर उड़ीसा बॉर्डर ग्राम धनपुंजी में रूपारेला डाइगोनास्टिक सेंटर का संचालन बिना नर्सिंग होम पंजीयन किये ही डॉक्टर की अनुपस्थिति में ईसीजी, एक्स-रे व खून का सैंपल अप्रशिक्षित युवक के द्वारा किया जा रहा है। जिसकी लिखित शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मिलने के बाद भी कार्यवाही नहीं की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार रूपारेला डाइगोनास्टिक सेंटर का संचालन ग्राम धनपुंजी में रायपुर के डॉक्टर हर्षद रूपरेला नामक व्यक्ति के द्वारा किया जा रहा है। डाइगोनास्टिक सेंटर पर कुछ युवक बिना डिग्री के ईसीजी, एक्स-रे, खून की जाँच कर रहे है। वही काम कर रहे युवक का कहना है की डॉक्टर रायपुर में रहते है हम लोग ब्लड निकाल सेम्पल रायपुर भेज देते है, जिसके बाद वही से जाँच होने के बाद रिपोर्ट ऑनलाइन हमें मेल, व्हाट्सप्प के माध्यम से प्राप्त हो जाता है। वही खून की जाँच कराने आये धनपुंजी के एक युवक ने नाम नहीं छापने की शर्त में बताया की नगरनार एनएमडीसी में काम करने के लिए मेडिकल परिक्षण टेस्ट रिपोर्ट की आवश्यकता होती है जिसकी जाँच करा रिपोर्ट के लिए वह डाइगोनास्टिक सेंटर आया है, उसने यह भी बताया की यह डाइगोनास्टिक सेंटर काफ़ी समय से यहाँ संचालन किया जा रहा है, प्रतिदिन यहाँ काफ़ी भीड़ लगी रहती है। विभागीय सूत्र बताते है की रूपारेला डाइगोनास्टिक सेंटर का संचालन के लिए विभाग में नर्सिंग होम एक्ट के तहत पंजीयन के लिए आवेदन किया गया है, लेकिन अनुमति विभाग के अधिकारी ने नहीं दी है। बावजूद इसके भी रूपारेला डाइगोनास्टिक सेंटर का संचालन किया जा रहा है। अब सवाल यह गहरा रहा है की विभाग के अनुमति के बिना आवेदन करने मात्र से डाइगोनास्टिक सेंटर का संचालन किया जा सकता है क्या ? यदि किसी कारण से अनुमति नहीं मिलती है तो पूर्व में किये गए जाँच का क्या होगा? वही इस मामले में जानकारों का कहना है की डाइगोनास्टिक सेंटर संचालन के लिए नर्सिंग होम एक्ट के तहत पंजीयन कर लैब टेक्नीशियन व डॉक्टर की मौजूदगी में कार्य संचालन किया जाना है। बावजूद इसके भी विभाग की उदासीनता की वजह से रूपारेला डाइगोनास्टिक सेंटर में नियमों को ताक पर रख कर बिना डिग्रीधारी युवक से जांच करवा लोगो की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है? जिसकी लिखित शिकायत विभाग को मिलने के बाद भी जिम्मेदार मूकदर्शक बन बैठे है,मानो किसी अप्रिय घटना का इंतजार कर रहे हो?
इस मामले पे मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री बशाख का कहना है की उनके द्वारा नर्सिंग होम एक्ट के तहत पंजीयन के लिए आवेदन किया गया है...लेकिन विभाग से कोई अनुमति नहीं दी गई हैं। इस पर बहुत जल्द कार्यवाही की जाएगी ।
जगदलपुर, शौर्यपथ। बोधघाट थाना क्षेत्र के शांतिनगर से ऑटो चोरी करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार । पूर्व में भी 02 चोरी के मामलों में आरोपी जा चुका है जेल। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने काला रंग का paggio ape कंपनी का ऑटो जप्त किया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना बोधघाट में प्रार्थी लाज़र गोंडा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि 19 अगस्त के सुबह 08 बजे से 13.30 के मध्य में कोई अज्ञात चोर के द्वारा उसके निवास स्थान कर्मिल चर्च के सामने से उसके पग्गियो एपे ऑटो किमती करीबन 70,000/- रु. को चोरी कर ले गया है, रिपोर्ट पर तत्काल पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में तत्काल कार्यवाही हेतु टीम तैयार किया गया था। उक्त टीम के द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज के माध्यम तथा मुखबीर की सूचना से आरोपी डेनियल नाग जगदलपुर को शांतिनगर कब्रिस्तान के पास से चोरी किए गए ऑटो के साथ पकड़ा गया तथा विधिवत कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से चोरी की गई मोटर सायकल को जप्त किया आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है।
जगदलपुर, शौर्यपथ। नडे़नार कटेल्याण क्षेत्र के नक्सली घटना में शामिल 03 वर्षो से फरार आरोपी जनमिलीशिया डिप्टी कमाण्डर को बस्तर पुलिस ने किया गया गिरफ्तार। आरोपी गोपनीय सैनिक बुधराम कवासी के हत्या में था शामिल, इस मामले में पूर्व में 04 आरोपी को किया जा चूका है गिरफ्तार।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा द्वारा फरार नक्सली के पता तलाश धर पकड़ के विशेष निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग, अति. पुलिस अधीक्षक(आप्स) योगेश देवांगन के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशलूर विश्वदीपक त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में चौकी पखनार थाना दरभा के अपराध क्रमांक 31/2021 धारा 147,148,149,302 भा0द0वि0 25, 27 आम्स एक्ट, 38,39(2) यु0ए0पी0 एक्ट का फरार नक्सली आरोपी सुखराम मड़कामी उर्फ हड़मा, उर्फ गोरगा उर्फ मनकू मड़कामी निवासी ग्राम नडे़नार ड़ोगरीपारा थाना कटेल्याण जिला दंतेवाडा (छ0ग0) जो घटना को अंजाम देने के बाद पिछले 03 वर्षो से फरार था मुखबीर सूचना पर उक्त फरार नक्सली आरोपी के अपने ग्रामीण क्षेत्र में आने की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए टीम गठित कर ग्राम तोयनार मुंदेनार तिराहा के पास जा कर घेरा बंदी कर उक्त फरार नक्सली आरोपी को पकड़ कर हिरासत में लिया गया। जिससे घटना के संबंध में पूछताछ करने पर नक्सली आरोपी सुखराम मड़कामी उर्फ हड़मा, उर्फ गोरगा उर्फ मनकू मड़कामी निवासी ग्राम नडे़नार ड़ोगरीपारा थाना कटेल्याण जिला दंतेवाडा (छ0ग0) ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि घटना 22 जून 2021 को ग्राम पखनार के साप्ताहिक बाजार में ड्युटीरत गोपनिय सैनिक बुधराम कवासी उम्र 26 वर्ष ग्राम कापानार को अपने अन्य नक्सली साथियों मड्डा मडकामी उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम मुंदेनार थाना कटेल्याण जिला दंतेवाडा, जयसिंह उर्फ जीबो मडकामी उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम नडेनार थाना कटेल्याण जिला दंतेवाडा, गुड्डी पोडियामी उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम मुंदेनार थाना कटेल्याण जिला दंतेवाडा तथा लखमा कवासी उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम मुंदेनार थाना कटेल्याण जिला दंतेवाडा, हिड़मे, भीमा व अन्य नक्सलियों के साथ मिलकर अपने हाथ में रखे चाकु व टंगिया से बुधराम कवासी के उपर प्राण घातक हमला कर दिए जिसको ईलाज के लिए ऐम्बुलेंस 108 से सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र दरभा लेकर गये जहां बुधराम कवासी की मृत्यु हो गई थी। आरोपी नक्सली सुखराम मड़कामी उर्फ हड़मा, उर्फ गोरगा उर्फ मनकू मड़कामी निवासी ग्राम नडे़नार ड़ोगरीपारा थाना कटेल्याण जिला दंतेवाडा (छ0ग0) के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य गवाह पाये जाने से उसे गिरफतार कर शनिवार को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।
घटना में शामिल अन्य नक्सली आरोपियों
1. मड्डा मडकामी उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम मुंदेनार थाना कटेल्याण जिला दंतेवाडा छ0ग0
2. जयसिंह उर्फ जीबो मडकामी उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम नडेनार थाना कटेल्याण जिला दंतेवाडा छ0ग0
3. गुड्डी पोडियामी उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम मुंदेनार थाना कटेल्याण जिला दंतेवाडा छ0ग0
4. लखमा कवासी उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम मुंदेनार थाना कटेल्याण जिला दंतेवाडा छ0ग0 को पूर्व में गिरफतार किया जा चुका हैं।
इस कार्यवाही में निरीक्षक केशरी चंद साहू थाना प्रभारी दरभा, उप निरीक्षक राजेश कुमार राठौर चैकी प्रभारी पखनार थाना दरभा, प्रधान आरक्षक क्र0 1198 आजूलाल पिद्दा, आरक्षक क्र0 654 यशवंत ठाकुर, आरक्षक क्र0 665 शंकर चांदने का योगदान रहा।
जगदलपुर, शौर्यपथ। जिले में पोषण अभियान के अंतर्गत सितम्बर महीने में राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय पोषण माह 2024 अंतर्गत वजन त्यौहार शुक्रवार 20 सितम्बर को सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में आयोजित किया गया। वजन त्यौहार कैलेण्डर अनुसार आंगनबाड़ी केन्द्र स्तर पर पर बच्चों का वृद्धि मापन एवं अनुश्रवण,आंगनबाड़ी स्तर पर बच्चों की वृद्धि मापन का सत्यापन करने सहित पोषण के संबंध में केन्द्र में उपस्थित पालकों और जन समुदाय को जानकारी प्रदान किया गया। वहीं गर्भवती महिलाओं का मानसिक स्वास्थ्य एवं देखभाल पर चर्चा की गई। कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग अरुण पाण्डे ने बताया कि वजन त्यौहार के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों में महिला मंच का भी आयोजन कर गर्भवती एवं पोषक माताओं तथा बच्चों के पोषण,स्वास्थ्य सम्बन्धी सतर्कता तथा स्वच्छता पर विचार-विमर्श किया गया।
जगदलपुर, शौर्यपथ। कलेक्टर हरीस एस. ने शुक्रवार को सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल डिमरापाल का जायजा लिया और हॉस्पिटल के प्रगतिरत सभी कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दिशा में प्रगतिरत कार्यों से सम्बंधित क्रियान्वयन एजेंसीज को प्रतिदिन के लिए लक्ष्य निर्धारित कर कार्यों को समाप्त करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर हरीस एस. ने सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के भूतल से लेकर 10 वें तल स्थित सभी सेक्शन का अवलोकन कर जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान अवगत कराया गया कि 240 बेडयुक्त सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के भूतल में एमआरआई,एक्सरे,सिटी स्कैन,कैंटीन एवं किचन अवस्थित है। वहीं प्रथम तल में ओपीडी सहित पैथोलॉजी एवं अन्य जांच कक्ष, द्वितीय तल में ओपीडी एवं डायलिसिस कक्ष, तृतीय तल में हॉस्पिटल का प्रशासनिक सेक्शन, चतुर्थ तल में पोस्ट ऑपरेशन कक्ष तथा सर्वसुविधायुक्त ऑपरेशन थियेटर,पांचवें तल में ब्लड बैंक,कैंटीन एवं सेमिनार हॉल,छठवें तल में आईसीयू वार्ड तथा सातवें,आठवें एवं नवम तल में जनरल वार्ड एवं शेयरिंग रूम और दसवें तल में विशेष वार्ड व्यक्तिगत रूम अवस्थित है। हॉस्पिटल में 180 जनरल बेड तथा 60 आईसीयू बेड रहेगा। वर्तमान में एमआरआई,सिटी स्कैन एवं एक्सरे मशीन की स्थापना के साथ टेस्टिंग पूर्ण हो चुकी है और शेष उपकरणों की स्थापना एवं टेस्टिंग कार्य प्रगति पर है जो आगामी दो माह में पूरी होगी। सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के कंट्रक्शन से जुड़े विशाखापटनम की कम्पनी के साथ विद्युतीकरण,मेडिकल इक्यूपमेंट,फर्नीचर,सेन्ट्रल एयर कंडीशनर स्थापना का कार्य करने वाली विभिन्न एजेंसीज अपने पृथक-पृथक कार्यों को संपादित कर रही हैं। कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ.संजय बसाक,मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ.अनुरूप साहू तथा चिकित्सकगण एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जगदलपुर, शौर्यपथ। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बस्तर संभाग में भी स्वच्छता ही सेवा अभियान में लोग निरन्तर जुड़कर उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को कमिश्नर कार्यालय बस्तर संभाग जगदलपुर में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत अधिकारियों-कर्मचारियों ने कमिश्नर कार्यालय तथा कार्यालय परिसर की साफ-सफाई में उत्साह के साथ हिस्सा लिया। इस मौके पर कमिश्नर बस्तर संभाग डोमन सिंह के साथ डिप्टी कमिश्नर बीएस सिदार एवं श्रीमती माधुरी सोम,वरिष्ठ निज सहायक हरेन्द्र जोशी सहित सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने सफाई अभियान में व्यापक सहभागिता निभाई। इस दौरान कमिश्नर बस्तर डोमन सिंह ने कहा कि अब हर शनिवार को कार्यालय और कार्यालय परिसर की साफ-सफाई की जाएगी। कार्यालय की स्वच्छता के लिए सभी मिलकर पहल करेंगे। इस मौके पर कमिश्नर ने स्वच्छता को आदत के रूप में शामिल करने के लिए सभी अधिकारी-कर्मचारियों को शपथ दिलाई।