April 20, 2024
Hindi Hindi
बस्तर

बस्तर (761)

दीपक वैष्णव की रिपोर्ट:

कोंडागांव । शौर्यपथ ।  फिर एक बार चोरों ने किया हाथ साफ़ कोंडागांव जिला मुख्यालय के बीचोबीच हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में चोरी की घटना सामने आई है जहां फिर एक बार मुख्यालय में चोरों ने बड़ी रकम के साथ साथ ज़ेवरों पर भी हाथ मारा है ।

मिलिजानकारी अनुसार पूरा परिवार किसी शादी समारोह में गया हुआ था जिसके बाद चोरों के बुलंद हौसले ने बंद घर का ताला देख डाका डाल दिया,आप को बतादे की कोंडागांव जिले में लगातार मुसाफिरों की तादात बढ़ती जा रही है जैसे टाइल्स वाले,फेरी वाले जो दूसरे राज्यों में किसी ओर घटना को अंजाम दे कर कोंडागांव में शरण ले रहे है।

कोंडागांव हाऊसिंग बोर्ड कालोनीनिवासी ज्ञान प्रकाश करकेटा के घर पर हुई चोरी वारदात

ज्ञान प्रकाश करकेटा ने बताया की हम पूरे परिवार में आठ सदस्य है जो भतीजे की शादी में जशपुर 18 मई को गए हुए थे जो बीतीरात 3 जून को ढाई बजे पहुचे जहाँ पहले ही दरवाजों का ताला टूटा हुआ था जिसके बाद घर के अन्दर प्रवेश करने के पश्चात घर का हाल बेहाल देख तुरंत कोंडागांव कोतवाली को सूचना दी गई।

श्री केरकेटा का कहना है मेरी संभाल के रखी जीवन की पूंजी एक ही झटके में चोरी कर ली गई मुझे बहुत अपसोस है 

क्या किया चोरों ने हाथ साफ...

5 हजार रुपये नगदी एवं सोना 4 से 5 लाख की सोने की चोरी घर मे रखे सारे आलमारी एवं रेक को तोड़ा गया कल जब रात ढ़ाई बजे पहुचे तो बाहर से गेट बंद था अंदर का ताला टूटा था दरवाजे एवं आलमारी का। तब 3 बजे पुलिस को सूचना दी गयी।

  रायपुर / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ द्वारा शहीद महेन्द्र कर्मा तेंदूपत्ता सामाजिक सुरक्षा योजना के सुकमा वनमंडल के जिन चार हितग्राहियों को बैंक खाते की विसंगति के कारण सहायता अनुदान राशि का भुगतान नहीं हो पाया था, उनके खाते की विसंगति में सुधार करते हुए 01 जून 2023 को सहायता राशि अनुदान का भुगतान हितग्राहियों के खाते में कर दिया गया है।

छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के अपर प्र्रबंध संचालक (व्यापार) श्री अमरनाथ प्रसाद से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुकमा वनमंडल के अंतर्गत शहीद महेन्द्र कर्मा तेंदूपत्ता सामाजिक सुरक्षा योजना के हितग्राही श्री नन्दाराम, श्री हिड़मे और सुश्री विद्या ठाकुर प्रत्येक को 2-2 लाख रूपए तथा श्री करण सिंह को 30 हजार रूपए का भुगतान कर दिया गया है।

कोण्डागांव / शौर्यपथ / कार्यालय व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनांतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु कोण्डागांव जिले के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। जिसके अंतर्गत विनिर्माण एवं सेवा के अतिरिक्त व्यवसाय एवं क्रियाकलाप करने वाले भी पात्र हैं। इसके लिए पहले आओ पहले पाओ तथा बैंक के समव्यवहार पर आवेदन अनुशंसित किये जायेंगे। इस हेतु आवेदन कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र में जमा किये जायेंगे। जिसके लिए आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड या वोटर आईडी, पासपोर्ट साइज फोटो, प्रोजेक्ट रिपोर्ट (परियोजना प्रतिवेदन), नगर पालिका या नगर पंचायत या ग्राम पंचायत का अनापत्ति प्रमाण पत्र, आरक्षित वर्ग के लिए सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र (अधिकतम तीन लाख तक हो), निवास प्रमाण पत्र, न्यूनतम आठंवी उत्तीर्ण, निर्धारित प्रारूप शपथ पत्र की प्रतिलिपि जमा करानी होगी। सामान्य वर्ग हेतु अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निधारित की गयी है। जबकि अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग हेतु यह सीमा 40 वर्ष होगी।
उपरोक्त योजना हेतु आवेदक स्वयं अथवा उसका परिवार किसी भी बैंक का चुककर्ता ना होना तथा किसी अन्य शासकीय योजनाओं का पूर्व में लाभ ना लिया जाना अनिवार्य किया गया है, आवेदन पत्र बैंकों के कार्यक्षेत्र के आधार पर ही लिए जाएंगे। अतः आवेदकों को बैंकों से संपर्क कर कार्यक्षेत्र का पहले से ही पता कर लेना जरूरी होगा। इस संबंध में अधिकतम जानकारी महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र सुमति काम्प्लेक्स डीएनके कॉलोनी कोण्डागांव से प्रत्यक्ष संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है। योजनांतर्गत सेवा क्षेत्र में अधिकतम 10 लाख, विनिर्माण उद्योग हेतु अधिकतम 25 लाख तथा व्यवसाय क्षेत्र हेतु अधिकतम 02 लाख परियोजनांतर्गत लागत निर्धारित की गई है। ध्यान रखें शासन या विभाग की ओर से कोई एजेंट अधिकृत नहीं है। सीधे कार्यालयीन समय पर आकर संपर्क किया जाए।

जगदलपुर / शौर्यपथ / कार्यालय कलेक्टर द्वारा राजस्व एवं भू अभिलेख शाखा के अंतर्गत जिला संवर्ग के तृतीय श्रेणी (कार्यपालिक को छोड़कर) एवं चतुर्थ श्रेणी के 77 रिक्त पदों की भर्ती हेतु विज्ञापन जारी की गई है। अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र पंजीबद्ध डाक, स्पीड पोस्ट के माध्यम से 01 से 23 जून 2023 तक जिला कार्यालय जगदलपुर में कार्यालयीन समय में आमंत्रित किया गया है। पदों पर भर्ती हेतु आवेदन स्वीकार्य नहीं किया जाएगा।
उक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप, नियत व शर्तें एवं विज्ञापन का विस्तृत विवरण जिला कार्यालय जगदलपुर एवं तहसील कार्यालय के सूचना पटल एवं बस्तर जिले के वेबसाईट
bastar.gov.in
पर भी देखा जा सकता है। पदों की संख्या में कमी या वृद्धि हो सकती है।

उत्तर बस्तर कांकेर / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक एवं सदस्यों के द्वारा 07 जून को कांकेर के कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से शाम 05 बजे तक महिलाओं के उत्पीड़न से संबंधित कांकेर जिले के 17 प्रकरणों की सुनवाई की जायेगी। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा सुनवाई हेतु सभी पक्षकारों को उपस्थित होने के लिए अनुरोध किया गया है।

बस्तर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज  यहाँ  शहीद गुण्डाधुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र  कुम्हरावंड जगदलपुर में महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा)के बस्तर  संभाग स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला में शामिल हुए।
   रीपा के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को विभिन्न प्रकार की गतिविधियों एवं उत्पादन के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में इस पार्क की स्थापना की गई है। योजनांतर्गत 2 करोड़ रु प्रति औद्योगिक पार्क के मान से राशि स्वीकृत की गई है। बस्तर संभाग के बस्तर, दन्तेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर, कांकेर सुकमा ,एवं कोंडागांव जिले के प्रतिभागी शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने रीपा से जुड़े महिला स्वसहायता समूह को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में किये जा रहे प्रयासों की सराहना की।

बस्तर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने एक दिवसीय बस्तर प्रवास के दौरान कुमरावंड स्थित शहीद गुंडाधुर कृषि महाविद्यालय परिसर में भूमपाल विद्रोह के जननायक रहे वीर गुंडाधुर की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया।
    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि बस्तर के आदिवासी जननायक में से एक रहे वीर गुंडाधुर ने भूमकाल जैसे महान विद्रोह का नेतृत्व किया। आज उनकी प्रतिमा स्थापित कर उनके योगदान को चिरस्थाई बनाने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय परिसर में प्रतिमा स्थापित होने से हमारे युवा भी उनके अदम्य साहस और वीरता से परिचित हो सकेंगे। बस्तर क्षेत्र में स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आदिवासी संस्कृति के संरक्षण संवर्धन के लिए बस्तर के आदिवासी नायक सदैव मुखर रहे और अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। सरकार भी बस्तर सहित समूचे छत्तीसगढ़ की आदिवासी संस्कृति को सहेजने लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है।
   मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण मद से स्वीकृत राशि दस लाख से निर्मित शहीद वीर गुण्डाधुर की मूर्ति के अनावरण के दौरान मुख्यमंत्री बघेल ग्राम नेतानार से पहुंचे वीर गुंडाधुर के परिजनों में उनके परपोते जयदेव नाग, पुनु नाग, दुलारू नाग, परदेसी नाग से भी मुलाकात की।
  इस अवसर पर उद्योग मंत्री कवासी लखमा, बस्तर सांसद श्री दीपक बैज, बविप्रा के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, बविप्रा के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी,पूर्व सांसद नंद कुमार साय, संसदीय सचिव रेखचन्द जैन,  विधायक नारायणपुर चंदन कश्यप, संजरी बालोद विधायक  श्रीमती संगीता सिन्हा,महापौर श्रीमती सफीरा साहू, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू,इंद्रावती बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, संभागायुक्त  श्याम धावड़े,  आईजी सुंदरराज पी., कलेक्टर विजय दयाराम के. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मीणा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
शहीद वीर गुण्डाधुर-
   शहीद वीर गुंडाधुर ने आदिवासियों की धरती को बचाने के लिए अंग्रेजों के विरुद्ध ‘भूमकाल’ आंदोलन 1910 का नेतृत्व किया था । भूमकाल आंदोलन भूमकाल का अर्थ भूमि में कम्पन या भूकंप से है। भूमकाल एक ऐसा आंदोलन था जिसने सम्पूर्ण बस्तर को हिलाकर रख दिया था। इस आंदोलन के पीछे अनेक कारण थे इनमें वन नीति, अनिवार्य शिक्षा, धर्म परिवर्तन, बेगारी प्रथा, नौकरशाही आदि प्रमुख था। भूमकाल विद्रोह की इतनी सूक्ष्म योजना तैयार की गई थी कि आदिवासियों ने तीर-धनुष और भाला-फरसा के साथ अंग्रेजी सेना का डटकर मुकाबला किया। यही कारण है आज छत्तीसगढ़ के साथ-साथ पूरा देश वीर गुंडाधुर के शौर्य को जानने लगा है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा वीर गुण्डाधुर की स्मृति में साहसिक कार्य और खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गुण्डाधुर सम्मान स्थापित किया है।

मुख्यमंत्री बघेल ने कलेक्टर कार्यालय परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का किया अनावरण
संभाग का पहला जिला कार्यालय जहाँ छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा हुई स्थापित

   बस्तर ? शौर्यपथ / मुख्यमंत्री बघेल ने प्रतिमा अनावरण के उपरांत कहा कि  छत्तीसगढ़ की अस्मिता, स्वाभिमान और सम्मान की प्रतीक है छत्तीसगढ़ महतारी। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा लगाई जा रही है ताकि लोगों में अपनी संस्कृति को लेकर चेतना जागृत की जा सके। अपने तीज-त्यौहार, लोक परम्पराओं को जानने-समझने का भावी पीढ़ी को पर्याप्त अवसर मिले, यही हमारा प्रयास है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार अपनी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है। छत्तीसगढ़ के परंपरागत तिहारों का आयोजन किया जा रहा है। तीजा-पोरा, अक्ती, हरेली छेरछेरा जैसे लोक जीवन के तिहारों को व्यापक स्तर पर मनाने की सार्थक पहल हुई है। बोरे-बासी को आज पूरा देश जानने लगा है। आदिवासी नृत्य महोत्सव, देवगुड़ी का कायाकल्प, आदिवासी परब सम्मान निधि जैसी पहल के माध्यम से जनजातीय संस्कृति को सम्मान दिलाने का काम किया गया है।
    इस अवसर पर उद्योग मंत्री कवासी लखमा, बस्तर सांसद दीपक बैज, बविप्रा के अध्यक्ष  लखेश्वर बघेल, बविप्रा के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी, संसदीय सचिव रेखचन्द जैन, विधायक नारायणपुर चंदन कश्यप, पूर्व सांसद नन्द कुमार साय, महापौर श्रीमती सफीरा साहू, नगर पालिक निगम की अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू, इंद्रावती बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, अक्षय ऊर्जा प्राधिकरण के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार, कमिश्नर  श्याम धावड़े, आई जी सुंदरराज पी., कलेक्टर विजय दयाराम के. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मीणा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व अधिकारी उपस्थित थे।

जगदलपुर / शौर्यपथ / 6वीं राष्ट्रीय मिक्स मार्शल आर्ट प्रतियोगिता, लखनऊ उत्तर प्रदेश में दिनांक 17 से 21 मई 2023 तक आयोजित हुई। जिसमें बस्तर जिला और बस्तर मार्शल आर्ट्स अकादमी की बेटियों ने 5 स्वर्ण और एक कांस्य पदक प्राप्त किया जिसमे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पलक नाग ने फिर से सीनियर वेल्टर वेट में  स्वर्ण पदक प्राप्त किया, वही माही डोंगरे ने यूथ सी 57 किग्रा स्वर्ण पदक, येजीन श्रेया सुना ने यूथ सी 44किग्रा स्वर्ण पदक, तनुप्रिया दत्ता ने यूथ बी 44 कि.ग्रा. स्वर्ण पदक, सेमीकॉन्टेक्ट में श्रिया शर्मा ने बॉटम वेट में स्वर्ण पदक और माही मेश्राम ने यूथ ए 52 किग्रा. में कांस्य पदक प्राप्त किया। इन सभी खिलाड़ियों के प्रथम आगमन पर शहर में जोरों शोरों से स्वागत किया गया। ये सभी खिलाड़ी बस्तर मार्शल आर्ट अकादमी में प्रैक्टिस करते है ये दूसरा साल है जिसमें मिक्स मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में बस्तर की बेटियों ने अपना जौहर दिखाया है और इतिहास रच रही है। जिन खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए है वो आगामी होने वाले अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत देश का प्रतिनिधित्व करेंगे ।इसकी इस उपलब्धि  पर एमएमए इंडिया के अध्यक्ष श्री शरीफ बापू, एमएमए इंडिया के जॉइंट सेक्रेटरी और छत्तीसगढ़ मिक्स मार्शल आर्ट एसोसिएशन के सेक्रेटरी श्री नितिन सिंह और एमएमए इंडिया की राष्ट्रीय मेडिकल कमीशन की अध्यक्ष और छतीसगढ़ मिक्स मार्शल आर्ट एशोसिएशन की कोषाध्यक्ष डॉ दिव्या खरे और सर्टिफाइड कोच व रेफरी कु. ममता पांडेय ने बधाई दी और साथ ही श्री रोजविन दास, बस्तर मार्शल आर्ट अकादमी के अध्यक्ष विजयपाल सिंह, सचिव भगत सोनी, संरक्षक गौतम कुंडू, सर्टिफाइड कोच व रेफरी मार्कण्डेय सिंह, परमेन्द्र माला, एम. प्रशांत नायडू, गुरप्रीत कौर सैनी, ज्योति कुमार और इनके परिवार वालों ने भी बधाई एवम शुभकामनाएं  दी है।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)