
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
नारायणपुर / शौर्यपथ / जिला कार्यालय के सभा कक्ष में कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने जिले के सेवानिवृत्ति कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए पेंशन प्राधिकार पत्र प्रदाय किया। शिक्षा विभाग के बिसनाथ बघेल, बुदलू राम उसेण्डी और वन विभाग के श्रवण कुमार नाग का सेवानिवृत्त होने पर शाल एवं श्रीफल भेंट करते हुए पीपीओ प्रदाय किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर ने सेवानिवृत हो रहे समस्त कर्मचारियों को स्वस्थ एवं सुखमय जीवन की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकांक्षा शिक्षा खलखो, जिला कोषालय अधिकारी हरीश साहू, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास राजेन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार निषाद, बीईओ कृष्णनाथ गोटा और दीनबंधू रावटे उपस्थित थे।
? नारायणपुर पुलिस के हत्थे चढ़े आईपीएल मैच का सट्टा खिलाने वाले 04 सटोरिए।
? 04 सटोरियों के कब्जे से 40060/- शब्दांे में (चालीस हजार साठ रूपये), 07 नग एंड्राईड मोबाईल, 01 नग कीपेड मोबाईल, 01 नग पॉवर बैंक मय चार्जिंग केबल, 02 नग कॉपी, 02 नग पेन, 01 नग चटाई, मोटर सायकल 02 नग, एवं 01 नग एक्टिवा स्कूटी जप्त किया।
नारायणपुर / शौर्यपथ / जिला नारायणपुर में पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में निरीक्षक-थाना प्रभारी नारायणपुर दिनेश चन्द्रा के नेतृत्व में नारायणपुर पुलिस के द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् क्षेत्र में अपराध मुक्त समाज की कल्पना को साकार रूप देने के आशय से लगातार आपराधिक गतिविधियों पर सूक्ष्म निगाह रखकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में दिनांक 27.03.2025 को सटोरियों पर थाना नारायणपुर पुलिस द्वारा अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय है कि नारायणपुर पुलिस को दिनांक 27.03.2025 को रात्रि में खड़ीबहार नारायणपुर के खुली जगह में रूपये-पैसे का दाव लगाकर सट्टा खेलाने की सूचना प्राप्त हुई थी। उक्त सूचना तस्दीक पर थाना नारायणपुर पुलिस द्वारा रात्रि में मौके पर रवाना हुए और उक्त स्थान पर दबिश दिया गया जहॉ पर 04 सटोरिए आईपीएल क्रिकेट मैच में ऑनलाईन मोबाईल फोन के माध्यम से रूपये-पैसे का दाव लगाकर सट्टा खेलाते हुए पकड़े गये।
जिससे पूछताछ करने पर अपना-अपना नाम क्रमशः 1- विकास नेताम पिता देवानंद उम्र 24 वर्ष पता महावीर चौक नारायणपुर 2- मुकेश उर्फ टिट्टू गुप्ता पिता स्व. चमनलाल गुप्ता उम्र 31 वर्ष पता राजीव चौक नारायणपुर 3- जगदीश मण्डावी पिता स्व. आनंद मण्डावी उम्र 35 वर्ष पता राजीव चौक नारायणपुर 4- शहजादा उर्फ शब्बु खान पिता स्व. शेखअलाद्दीन खान उम्र 42 वर्ष पता राजीव चौक नारायणपुर का होना बताये।
उक्त आरोपियों के कब्जे एवं फड़ से कुल 40,060/- शब्दो में चालीस हजार साठ रूपये, 07 नग एंड्राईड मोबाईल, 01 नग की पेड मोबाईल, 01 नग पॉवर बैंक मय चार्जिंग केबल, 02 नग कॉपी जिसमें विभिन्न अंकों में सट्टा पट्टी लिखा हुआ 02 पेन, 01 नग प्लास्टिक चटाई वाहन हीरो पैशन मोटरसायकल 01 नग, पल्सर मोटर सायकल 01 नग, एक्टिवा स्कूटी 01 नग जप्त किया गया और सटोरियों को गिरफ्तार किया गया।
? उक्त आरोपियों का कृत्य विधि विरूद्ध का पाये जाये से थाना नारायणपुर में धारा 6, 7 छ0ग0 जुआ (प्रतिशेध) अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर अनुसंधान में लिया गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम 26 मार्च को सिंगारभाट कांकेर में आयोजित
उत्तर बस्तर कांकेर/शौर्यपथ /बस्तर के संस्कृति संरक्षण हेतु राज्य शासन द्वारा ‘‘बस्तर पंडुम’’ का आयोजन बस्तर संभाग के सभी जिलों में किया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार गत दिनों जिले के विकासखण्डों में बस्तर पंडुम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला पंचायत के सीईओ श्री हरेश मंडावी ने बताया कि बस्तर पंडुम में विकासखण्ड स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न आदिवासी समूहों के द्वारा प्राचीन लोकगीतों पर आधारित प्रस्तुति दी गई, जिसमें कांकेर विकासखण्ड में आयोजित प्रतियोगिता में जनजातीय लोक नृत्य में धनकुल महिला पार्टी व्यासकोंगेरा, जनजातीय लोक गीत में इरूंग पेन पसेंग मांदरी लोक नृत्य पार्टी तुलतुली, जनजातीय वाद्ययंत्रों वेशभूषा एवं आभूषण प्रदर्शन में बेलोसा दुलोसा लया गु्रप बागोडार, जनजाति कला एवं गोदना में जंगो रायतार महिला समूह अन्नपूर्णापारा कांकेर, जनजाति पेय पदार्थ एवं व्यंजन में सोनई-रूपई गोंडवाना महिला समूह कांकेर तथा जनजाति शिल्प कला प्रदर्शन में लखनलाल मरकाम खमढोड़गी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार चारामा विकासखण्ड में आयोजित जनजातीय लोक नृत्य में नोमेश्वर कुंजाम एव ंदल, जनजातीय लोक गीत में बालक आश्रम सिरसिदा, जनजाति वाद्ययंत्रों में जय सोन्दर्य गन्धर्व बाजा पार्टी बरकछार, जनजाति वेशभूषा एवं आभूषण में कन्या आश्रम पण्डरीपानी, जनजाति कला एवं गोदना में कु. थामेश्वरी मंडावी, जनजाति पेय पदार्थ एवं व्यंजन में श्रीमती कांती केमरो तथा नरहरपुर में आयोजित प्रतियोगिता में जनजातीय लोक नृत्य में कचना धु्रवा आदिवासी मांदरी नृत्य, जनजातीय लोकगीत में जय गांडवाना रेला पाटा थीम, जनजाति वाद्ययंत्रों में धनेश्वरी मंडावी एवं साथी, जनजाति वेशभूषा एवं आभूषण प्रदर्शन में जोहार ट्रीबल इंडिया, जनजाति शिल्प एवं चित्रकला में आदिवासी ओझा गोदना कला, जनजाति पेय पदार्थ में लक्ष्मी उसेण्डी बारादेवी विजेता रहीं।
इसी तरह भानुप्रतापपुर में आयोजित बस्तर पंडुम में जनजातीय लोक नृत्य में लइंर्ग लयोर मांदरी दल, जनजातीय लोक गीत में नंदनी चुरेन्द्र, जनजाति वाद्ययंत्रों में गंधर्व बाजा पार्टी, जनजाति वेशभूषा एवं आभूषण में बृजबती मातलामी, जनजाति कला एवं गोदना में मनीषा गोटा, जनजाति पेय पदार्थ एवं व्यंजन में भामिनी उईके और अंतागढ़ विकासखण्ड में जनजातीय लोक नृत्य में सुरेन्द्र कावड़े एवं साथी, जनजातीय लोक गीत में तुलसी नेताम एवं साथी, जनजाति लोकनाट्य में रामचंद मंडावी एवं साथी, जनजाति वाद्ययंत्रों में दयाराम कुलदीप एवं साथी, जनजाति शिल्प एवं चित्रकला में लखबीबाई नेताम एवं साथी, जनजाति पेय पदार्थ एवं व्यंजन में अजन्तीन मंडावी एवं साथी ने विजेता दल में अपना नाम दर्ज किया।
दुर्गूकोंदल विकासखण्ड में आयोजित बस्तर पंडुम में जनजातीय लोक नृत्य में जय लिंगो आदिवासी मांदरी नृत्य भीरावाही, जनजातीय लोक गीत में रजनी नरेटी एवं साथी, जनजाति लोकनाट्य में करिश्मा उसेण्डी एवं साथी, जनजाति वाद्ययंत्रों में किशोर एवं साथी, जनजाति वेशभूषा एवं आभूषण में संयोगिता एवं साथी, जनजाति कला एवं गोदना में धनिता मंडावी एवं साथी, जनजाति पेय पदार्थ एवं व्यंजन में हेमलता नरेटी प्रथम स्थान पर रहे। कोयलीबेड़ा विकासखण्ड में जनजातीय लोक नृत्य में मांदर नृत्य छबीलाल उसेण्डी एवं साथी कौड़ोसाल्हेभाट, जनजातीय लोक गीत में धनकुल पाटा महामाया बालिका जस मंडावी एवं साथी कोयलीबेड़ा, जनजाति लोकनाट्य में कन्या आश्रम कोयलीबेड़ा, जनजाति वाद्ययंत्रों में हुकूम नेकाना (मोहरी) कौड़ोसाल्हेभाट, जनजाति वेशभूषा एवं आभूषण में प्रिती सिन्हा कोयलीबेड़ा, जनजाति कला एवं गोदना में माटीकल प्रभुराम पांडे बड़गांव और जनजाति पेय पदार्थ एवं व्यंजन में कन्या आश्रम कोयलीबेड़ा का दल विजेता रहे। इस अवसर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। सभी विजेता दल जिला स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
जिला स्तरीय बस्तर पण्डुम में शिरकत करेंगे सांसद श्री नाग और विधायकगण
बुधवार 26 मार्च को प्रातः 11 बजे से जिला स्तरीय आयोजन गोंडवाना भवन दक्षिण ब्लॉक सिंगारभाट में किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा क्षेत्र कांकेर के सांसद भोजराज नाग एवं कांकेर विधायक आशाराम नेताम की अध्यक्षता में की जाएगी। इसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में अंतागढ़ विधायक विक्रम उसेण्डी, भानुप्रतापपुर विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती किरण नरेटी एवं उपाध्यक्ष श्रीमती ताराबती ठाकुर उपस्थित रहेंगीं।
(संवाददाता - हरिया सोनी )
नारायणपुर - भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी जिला नारायणपुर कांग्रेस अध्यक्ष की कमान अब जिला अध्यक्ष के रूप में श्री बिसेल नाग जी को सौंपा गया है, बिसेल राम नाग पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, सरपंच संघ जिला अध्यक्ष, सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष सहित अन्य महत्वपूर्ण पदों में भी रहकर समाज और जनता की सेवा कर चुके है , इस बार इनको कांग्रेस की हाई कमान ने जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नियुक्त किया है,
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव दिल्ली से श्री केसी वेणुगोपाल द्वारा आज पत्र जारी कर नियुक्ति की गई है प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री दीपक बैज सहित सभी प्रदेश जिला कांग्रेस नेताओं ने नव नियुक्ति जिला अध्यक्ष बिसेल राम नाग को बधाई शुभकामनाएं दी। ?
नारायणपुर / शौर्यपथ /(संवाददाता - हरिया सोनी )
नक्सलवाद और लाल आतंक के खात्मे के लिए दृढ संकल्पित साय सरकार ने अभियान तेज कर दिए है लगातार इसमें सफलता भी मिल रही है . इसी तारतम्य में नारायणपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी जब आईईडी लगाने के फिराक में घुमते हुए कुतुल एरिया कमेटी के दो मिलिशिया सदस्य को पकड़ने में नारायपुर पुलिस ने सफलता प्राप्त की । गिरफ्तार माओवादियों के निशानदेही पर 05 कि.ग्रा. वजन का 01 नग कुकर आईईडी, कार्डेक्स वायर, डेटोनेटर व नक्सली साहित्य बरामद हुआ । शीर्ष नक्सली नेताओं के आश्रय स्थल/गढ़ में कैम्प खुल जाने के बौखलाहट में आकर आईईडी लगाने की योजना बना रहे थे । आईईडी बरामद नहीं हुआ होता तो निश्चित ही निकट समय पर सुरक्षा बलो, ग्रामीण या वन्य जीव जन्तु चपेट में आ सकते थे । पूरा मामला थाना कोहकामेटा का है इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना कोहकामेटा पुलिस, डीआरजी एवं बीडीएस टीम का रहा विशेष योगदान ।
नारायणपुर पुलिस के द्वारा एक ओर नक्सल विरोधी माड़ बचाव अभियान एवं अन्दरूणी माड़ क्षेत्रों में कैम्प स्थापित कर क्षेत्र में विकास कार्याें में सुरक्षा प्रदान करते हुए विकास कार्याें को गांव तक पहुंचाने में गति/सहयोग प्रदान किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर क्षेत्र में शांति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए आपराधिक तत्वों पर भी सुक्ष्म निगाह रखकर उनके विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इसी कड़ी में थाना कोहकामेटा से निरीक्षक शैलेन्द्र दुबे के हमराह डीआरजी एवं बीडीएस टीम संयुक्त बल नक्सल विरोधी अभियान पर कच्चापाल-तोक की ओर रवाना हुए थे दौरान सर्चिंग के तोके के जंगल में दो संदिग्ध व्यक्ति जो पुलिस पार्टी को देखकर लुकछिप कर भाग रहा था, जिसे सुरक्षा बलों द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया।
संदेहियों को हिरासत में लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम गुड्डू गोटा पिता मासा गोटा एवं दूसरे ने अपना नाम मंगतु गोटा पिता स्व. पुपला गोटा निवासी कस्तुरमेटा का होना बताये। जिसके निशानदेही पर उसके कब्जे से 01 कुकर आईईडी वजनी करीबन 05 कि.ग्रा., कोर्डेक्स वायर, डेटोनेटर, नक्सली साहित्य बरामद हुआ। उक्त आईईडी के संबंध में और बारीकी से पूछताछ करने पर आईईडी को सुरक्षा बलों को नुकसान पहंुचाने के नीयत से आसपास क्षेत्र में लगाये जाने के फिराक में घुमना बताये और उन्होनें स्वयं को कुतुल एरिया कमेटी अन्तर्गत मिलिशिया सदस्य के रूप में विगत 07 वर्ष से कार्य करना बताये।
बता दे कि बरामद आईईडी का वजन करीबन 05 कि.ग्रा. का था जिसे सुरक्षा बलों द्वारा बीडीएस टीम की मदद से सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए सुरक्षित तरीके से नष्ट किया गया। जिस संबंध में थाना कोहकामेटा में धारा 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम का मामला पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान में लिया गया। नक्सल सहयोगी मंगतु गोटा एवं गुड्डू गोटा द्वारा जुर्म कुबुल करने पर दिनांक 22.03.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी
01.मंगतु गोटापिता स्व.पुपला गोटा उम्र 26वर्ष निवासी कस्तुरमेटा थाना कोहकामेटा जिला नारायणपुर(छ.ग.)।
02.गुड्डू गोटा पिता मासा गोटा उम्र 28 वर्ष निवासी कस्तुरमेटा थाना कोहकामेटा जिला नारायणपुर (छ.ग.)।
गिरफ्तार आरोपियों पर दर्ज आपराधिक प्रकरणः-
थाना कोहकामेटा अपराध क्रमांक- 04/2025 धारा 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम।
जगदलपुर, शौर्यपथ। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा एवं आदिम जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम ने आज दंतेवाड़ा पहुंचकर बस्तर पंडुम 2025 – बस्तर का उत्सव के संभाग स्तरीय कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। यह भव्य आयोजन 1 से 3 अप्रैल 2025 तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें बस्तर संभाग के जनजातीय कलाकार अपनी समृद्ध संस्कृति और परंपराओं का प्रदर्शन करेंगे। निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने आयोजन स्थल की व्यवस्थाओं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा, प्रतिभागी दलों की सुविधाओं तथा सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से जांच की। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि बस्तर पंडुम 2025' बस्तर की जनजातीय कला और संस्कृति को पहचान दिलाने का एक ऐतिहासिक अवसर है।
उन्होंने इस उत्सव के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि राज्य सरकार बस्तर की जनजातीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस आयोजन से जनजातीय कलाकारों और शिल्पकारों को अपनी कला प्रदर्शित करने का सशक्त मंच मिलेगा। इस अवसर पर जिला प्रशासन के अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। बस्तर पंडुम 2025 में जनजातीय नृत्य, लोकगीत, नाट्य, वाद्ययंत्र, वेशभूषा, गोदना, पारंपरिक व्यंजन और रीति-रिवाजों का भव्य प्रदर्शन किया जाएगा।
जगदलपुर, शौर्यपथ । उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा आज बीजापुर पहुँचकर गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत अंडरी के जंगलों में पुलिस और माओवादियों के साथ हुए मुठभेड़ में शामिल सुरक्षा बलों के जांबाज जवानों से बीजापुर जिले के रक्षित केंद्र में मुलाकात की और उनके साहसिक और सफल ऑपरेशन की सराहना कर उनका हौसला बढ़ाया।
उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि सुरक्षा बलों के जवानों की भुजाओं की ताकत के बदौलत आज मैं सड़क मार्ग से बीजपुर आया हु। इसके पूर्व कोई भी गृहमंत्री सड़क मार्ग से बीजापुर नही आये।गौरतलब है कि 20 मार्च को हुए इस मुठभेड़ में 14 महिला माओवादी सहित कुल 26 वर्दीधारी माओवादियों के शव बरामद । शिनाख्त माओवादियों में डिवीसीएम, एसीएम, पीपीसीएम और पीएलजीए सदस्य शामिल थे। इस मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में एके 47, एसएलआर, इंसास रायफल, 303 रायफल, रॉकेट लॉचंर, बीजीएल लांचर हथियार समेत विस्फोटक पदार्थ, दवाईया, माओवादी वर्दी, साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद हुआ। बस्तर रेंज में तैनात डीआरजी, एसटीएफ, बस्तर फाइटर, कोबरा, सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी सीएएफ और अन्य समस्त सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा मजबूत मनोबल एवं स्पष्ट लक्ष्य के साथ बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा व विकास हेतु समर्पित होकर कार्य किया जा रहा है। वर्ष 2025 में बस्तर संभाग अंतर्गत सुरक्षा बलों द्वारा प्रभावी रूप से प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के विरूद्ध माओवादी विरोधी अभियान संचालित किये जाने के परिणाम स्वरूप विगत 80 दिनों में कुल 97 हार्डकोर माओवादियों के शव बरामद किये गये l जिसमें जिला- बीजापुर में विगत 80 दिनों में 82 माओवादियों का शव बरामद हुआ है ।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इस अवसर पर सभी जवानों को बधाई देते हुए कहा कि मैं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की ओर सभी जवानों के लिए शुभकामना संदेश लेकर आया हूँ, आपके अदभूत पराक्रम और शौर्य से बस्तर में सुख-शांति फिर से लौटेगी। इस अभियान से आपने देश और दुनिया की सोच बदली है।भीषण मुठभेड़ में हमारे एक जांबाज जवान शहीद हुए उसको मैं श्रद्धांजलि देता हूं। बस्तर शांति का टापू रहा है, परन्तु कुछ दिग्भ्रमित लोगों के कारण यह की शांति भंग हुई है। हमारे सुरक्षा बल और पुलिस के जवान ऐसे लोगों को नेस्तनाबूद करके ही रहेंगे। यह छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा ऑपरेशन रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति के सकारात्मक परिणाम मिले है।
इस अवसर पर बस्तर आईजी सुंदरराज पी,डीआईजी कमलोचन कश्यप, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पुलिस बल के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
जगदलपुर, शौर्यपथ । बीजापुर जिले के सबसे सुदूर क्षेत्र तेलंगाना के सीमा से लगे पामेड़ सहित पालागुड़ा, मारूड़बाका, भैरमगढ़ के 28 आत्मसमर्पित नक्सलियों को कौशल विकास के तहत राजमिस्त्री एवं अन्य प्रशिक्षण प्रदाय कराया जा रहा है। विगत तीन माह से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आत्मसमर्पित नक्सलियों ने उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा का स्वागत भारत माता की जय घोष करते हुए किया।
इस अवसर पर आत्मसमर्पित नक्सलियों ने उपमुख्यमंत्री से सीधा संवाद करते हुए अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की जिसमें रामलू भंडारी, अर्जुन मड़काम, सोमारू माड़वी, सुखराम हेमला सहित अन्य साथियों ने छत्तीसगढ़ सरकार के पुनर्वास नीति की प्रशंसा करते हुए कहा कि पहले के नक्सल संगठन का जीवन एक भटका हुआ और गुमराह से भरा जीवन था। उस खोखली विचारधारा को त्याग कर समाज के मुख्यधारा से जुड़कर बहुत ही बेहतर जीवन मिला लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं की जानकारी के अभाव में हम रास्ता भटक गए थे किन्तु शासन के पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पण कर एक बेहतर जीवन जी रहे हैं। आज शासन-प्रशासन द्वारा हमें कौशल विकास के तहत प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिससे हम आत्मनिर्भर बनकर समाज के मुख्यधारा में शामिल हो सके।
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने उनके अनुभवों को गंभीरतापूर्वक सुना और आाधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, बैंक खाता सहित सभी प्रकार आवश्यक दस्तावेज पुनर्वास केन्द्र में ही बनवाकर केन्द्र और राज्य शासन के समस्त योजनाओं का समुचित लाभ दिलाने। वहीं पुनर्वास केन्द्र में उनके दैनिक दिनचर्या से अवगत होकर प्रार्थना, पूजा-अर्चना को शामिल कर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने आवश्यक पहल करने, एक्सपोजर विजिट कराकर बाहरी दुनिया का भ्रमण कराने रायपुर, जगदलपुर जैसे शहर ले जाने के निर्देश दिए। ज्यादातर लोग पढ़ाई नहीं किए है उनको साक्षर बनाने के लिए आवश्यक पहल करते हुए दिनचर्या में शामिल कर खेलकूद, मनोरंजन, देशभक्ति फिल्में दिखाने सहित उनको नियमित आमदनी के स्त्रोत हासिल हो सके उस दिशा विशेष प्रयास करने के निर्देश कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत को दिए। राज मिस्त्री के कार्य सीखने पर कुछ लोगों ने उत्साहित होकर कहा कि प्रशिक्षण के उपरांत सिविल कार्य करेंगे ताकि व्यवसाय एवं आमदनी का स्त्रोत मिल सके।
उप मुख्यमंत्री से मिलकर सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों में उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर बस्तर कमिश्नर डोमन सिंह, आईजी पी सुंदरराज, डीआईजी कमलोचन कश्यप, कलेक्टर संबित मिश्रा, डीएफओ रंगानाथा रामाकृष्णा वाय, सीईओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार, उप निदेशक इन्द्रावती टाईगर रिजर्व संदीप बल्गा सहित वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
जगदलपुर / शौर्यपथ । बीजापुर जिले के सबसे सुदूर क्षेत्र तेलंगाना के सीमा से लगे पामेड़ सहित पालागुड़ा, मारूड़बाका, भैरमगढ़ के 28 आत्मसमर्पित नक्सलियों को कौशल विकास के तहत राजमिस्त्री एवं अन्य प्रशिक्षण प्रदाय कराया जा रहा है। विगत तीन माह से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आत्मसमर्पित नक्सलियों ने उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा का स्वागत भारत माता की जय घोष करते हुए किया।
इस अवसर पर आत्मसमर्पित नक्सलियों ने उपमुख्यमंत्री से सीधा संवाद करते हुए अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की जिसमें रामलू भंडारी, अर्जुन मड़काम, सोमारू माड़वी, सुखराम हेमला सहित अन्य साथियों ने छत्तीसगढ़ सरकार के पुनर्वास नीति की प्रशंसा करते हुए कहा कि पहले के नक्सल संगठन का जीवन एक भटका हुआ और गुमराह से भरा जीवन था। उस खोखली विचारधारा को त्याग कर समाज के मुख्यधारा से जुड़कर बहुत ही बेहतर जीवन मिला लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं की जानकारी के अभाव में हम रास्ता भटक गए थे किन्तु शासन के पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पण कर एक बेहतर जीवन जी रहे हैं। आज शासन-प्रशासन द्वारा हमें कौशल विकास के तहत प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिससे हम आत्मनिर्भर बनकर समाज के मुख्यधारा में शामिल हो सके।
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने उनके अनुभवों को गंभीरतापूर्वक सुना और आाधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, बैंक खाता सहित सभी प्रकार आवश्यक दस्तावेज पुनर्वास केन्द्र में ही बनवाकर केन्द्र और राज्य शासन के समस्त योजनाओं का समुचित लाभ दिलाने। वहीं पुनर्वास केन्द्र में उनके दैनिक दिनचर्या से अवगत होकर प्रार्थना, पूजा-अर्चना को शामिल कर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने आवश्यक पहल करने, एक्सपोजर विजिट कराकर बाहरी दुनिया का भ्रमण कराने रायपुर, जगदलपुर जैसे शहर ले जाने के निर्देश दिए। ज्यादातर लोग पढ़ाई नहीं किए है उनको साक्षर बनाने के लिए आवश्यक पहल करते हुए दिनचर्या में शामिल कर खेलकूद, मनोरंजन, देशभक्ति फिल्में दिखाने सहित उनको नियमित आमदनी के स्त्रोत हासिल हो सके उस दिशा विशेष प्रयास करने के निर्देश कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत को दिए। राज मिस्त्री के कार्य सीखने पर कुछ लोगों ने उत्साहित होकर कहा कि प्रशिक्षण के उपरांत सिविल कार्य करेंगे ताकि व्यवसाय एवं आमदनी का स्त्रोत मिल सके।
उप मुख्यमंत्री से मिलकर सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों में उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर बस्तर कमिश्नर डोमन सिंह, आईजी पी सुंदरराज, डीआईजी कमलोचन कश्यप, कलेक्टर संबित मिश्रा, डीएफओ रंगानाथा रामाकृष्णा वाय, सीईओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार, उप निदेशक इन्द्रावती टाईगर रिजर्व संदीप बल्गा सहित वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।