April 19, 2024
Hindi Hindi
बस्तर

बस्तर (761)

जगदलपुर। शौर्यपथ । प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव सहाय 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जगदलपुर में तिरंगा झंडा फहराएंगे । गणतंत्र दिवस के गरिमामय कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जगदलपुर के लाल बाग मैदान के समारोह स्थल पर पहुंच चुके । 

मुख्यमंत्री साय लालबाग मैदान में गणतंत्र दिवस के राष्ट्रिय पर्व के समारोह में परेड की सलामी ली एवम प्रदेश व देश की जनता को राष्ट्रीय पर्व  की बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।

https://www.youtube.com/live/UolaIriX2Pc?si=Wfrj3OS2Dh1O3d_g

 

  रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज अपने दो दिवसीय बस्तर दौरे पर जगदलपुर पहुंचे। बस्तर जिले के बाबू सेमरा में आयोजित लोकार्पण, भूमिपूजन एवं सामग्री वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को बस्तर के स्थानीय जनजातीय काष्ठ शिल्पकारों द्वारा तैयार की गई श्रीराम दरबार कलाकृति भेंट स्वरूप प्रदान की गई।
  इस अद्भुत कलाकृति को जनजातीय काष्ठ शिल्पकारों ने बस्तर की सागौन काष्ठ से तराश कर बनाया है। जिसमें भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण एवं भक्त हनुमान के साथ दरबार में भरत और शत्रुघ्न को भी दर्शाया गया है।   श्री राम दरबार की इस कृति में प्रभु श्री राम एवं माता सीता सिंहासन पर विराजमान हैं और भक्त हनुमान के साथ प्रभु श्री राम के तीनों भाई भी उनके पास विराजमान हैं ।
  गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ भगवान श्रीराम का ननिहाल है, यहां की भूमि उनकी माता कौशल्या की भूमि है। सरगुजा से बस्तर तक छत्तीसगढ़ में श्रीराम के पदचिन्ह हैं, ऐसी मान्यता है कि श्रीराम ने वनवास काल का अधिकांश समय छत्तीसगढ़ में ही बिताया था। यही वजह है कि बस्तर के जनजातीय समुदाय में भी प्रभु श्री राम को लेकर खासा महत्व है।

बस्तर जिले को 100 करोड़ रूपए से अधिक के विकास कार्यों की दी सौगात
कार्यक्रम में महिला समूहों को स्व-रोजगार हेतु 30 करोड़ रूपए ऋण का भी किया वितरण

    रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज बस्तर प्रवास के दौरान जगदलपुर विकासखंड के बुरुंदवाड़ा सेमरा में लगभग 3 करोड़ 50 लाख रूपए की लागत से निर्मित सिरी (एमआरसी) और समृद्धि (एमआरएफ) का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने बस्तर जिले में 100 करोड़ 42 लाख 28 हजार रूपए की राशि के 195 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसमें 24 करोड़ 44 लाख 60 हजार रूपए की लागत के 110 कार्यों का लोकार्पण तथा 75 करोड़ 98 लाख 88 हजार रूपए के लागत से 89 कार्यों का भूमिपूजन सम्मिलित है।
  मुख्यमंत्री साय ने 7 करोड़ 12 लाख की लागत से चित्रकोट और तिरथा में इंद्रधनुष पार्क निर्माण का शिलान्यास भी किया। इस दौरान इंद्रधनुष पार्क के निर्माण की कार्ययोजना के संबंध में वीडियो के माध्यम से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में एमआरएफ और एमआरसी का पुस्तक का विमोचन किया गया।
   मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कार्यक्रम में एमआरएफ और एमआरसी सेंटर के कचरा प्रबंधन की व्यवस्था का अवलोकन किया और महिला समूह के सदस्यों द्वारा मशीनों के माध्यम से कचरा अलग करने और व्यवस्थित कर विक्रय करने के प्रक्रिया की जानकारी ली। बुरुंदवाड़ा सेमरा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने स्वच्छता दीदियों को 83 ई-रिक्शा प्रदान किया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों को 30 करोड़ रूपए का ऋण भी वितरण किया गया। इस अवसर पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, विधायक चित्रकोट विनायक गोयल, पूर्व विधायक संतोष बाफना, कमिश्नर श्याम धावड़े, आईजी सुंदरराज पी., कलेक्टर विजय दयाराम के., पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह, जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सर्वे सहित अन्य गणमान्य अतिथि जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
  गौरतलब है कि बुरुंदवाड़ा सेमरा में जिला पंचायत, एचडीएफसी बैंक के सेंटर फॉर एनवायरमेंट एजुकेशन (सीईई) और सृष्टि वेस्ट मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के सयुंक्त साझेदारी से 03 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से निर्मित स्वच्छ केंद्र-एमआरएफ (मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी एंड मटेरियल रिसाइक्लिंग सेंटर) का संचालन किया जा रहा है। सेंटर का मुख्य उद्देश्य पारिस्थितिकी तंत्र में बेहतर अपशिष्ट प्रबंधन प्रथाओं को बढ़ावा देकर परिवर्तनकारी परियोजना को व्यवहार में लाना है। साथ ही अपशिष्ट प्रबंधन मूल्य श्रृंखला में एक चक्रीय अर्थव्यवस्था और एक व्यवसाय मॉडल को बढ़ावा देना है। इससे संस्था से जुड़ी महिला स्व सहायता समूह को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। जगदलपुर शहर के कचरा प्रबंधन के माध्यम से नगर निगम की स्वच्छता दीदियों से उनके सामानों की खरीदी कर आर्थिक लाभ पहुंचाना है।
  परियोजना का लक्ष्य एक स्थायी अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली बनाना है, जो रिसाइक्लिंग को बढ़ावा देता है। ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में सूखे और प्लास्टिक कचरे की मात्रा को कम करता है। एमआरएफ/एमआरसी विभिन्न प्रकार के अपशिष्ट पदार्थों की छंटाई, प्रसंस्करण और पुनर्चक्रण के लिए एक केंद्र के रूप में काम करेगा, उचित निपटान सुनिश्चित करेगा और पर्यावरणीय दुष्प्रभाव को कम करेगा।
   मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ) और मटेरियल रिसाइक्लिंग सेंटर (एमआरसी) की स्थापना ‘सूखे और प्लास्टिक कचरे से मुक्त ग्रामीण और शहरी परिदृश्य‘ परियोजना के तहत की जा रही है। सभी एकत्र किए गए सूखे कचरे और प्लास्टिक को शहर के नगर निगमों (सीएमसी), अपशिष्ट बीनने वालों और अन्य हितधारकों से एमआरएफ के लिए प्राप्त किया जाता है। एमआरएफ सभी प्रकार के सूखे कचरे को अलग करता है, इसमें प्लास्टिक भी शामिल है, जो अपशिष्ट आपूर्ति श्रृंखला में मूल्य संवर्धन को बढ़ावा देगा। पीईटी, पीई, एचडीपीई, एलडीपीई, पीवीसी, पीएस और पीपी कचरे को जमा किया जाता है और टुकड़े कर रिसाइक्लर्स (पैलेट या अन्य सामग्री/उत्पादों का उत्पादन करने के लिए), सीमेंट भट्टियों (सह-प्रसंस्करण) को आपूर्ति की जाती है। जिसका उपयोग ईंधन, सड़क निर्माण आदि में किया जाता है।

ग्रामीणों एवम पुलिस के बीच बेहतर समन्यव हेतु सामुदायिक पुलिसिंग का किया गया आयोजन
पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार के निर्देशन में युवाओं एवं ग्रामीणों को बांटी दैनिक उपयोगी सामग्रियां

केशकाल / शौर्यपथ / पुलिस और आम जनो के बीच मित्रता एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण स्थापित किये जाने हेतु केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम साल्हेभाट में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री वाय अक्षय कुमार भा.पु.से. के नेतृत्व में अति. पुलिस अधीक्षक दौलत राम पोर्ते एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भूपत सिंह की मौजूदगी में एक दिवसीय सामुदायिक पुलिसिंग के तहत खेल प्रतियोगिता एवं सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
  इस अवसर पर सर्वप्रथम ग्रामीण युवाओं के मध्य कबड्डी, फुटबॉल, व्हालीबाल तथा ग्रामीण महिलाओं के लिए रस्साकशी, मटका फोड़ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुषों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। ततपश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में  ग्रामीण युवाओं को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया गया। अंत मे जरूरतमंद ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार की दैनिक उपयोगी सामग्रियों का भी वितरण किया गया। जिसके लिए समस्त ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने कोंडागांव पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में केशकाल थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय,पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी शिव प्रसाद ठाकुर, स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य ग्रामीण एवं पुलिस स्टाफ उपस्थित रहें।

जगदलपुर / शौर्यपथ / कमिश्नर बस्तर संभाग श्याम धावड़े के निर्देशानुसार उपायुक्त माधुरी सोम ने गत दिवस दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा जिले के दन्तेवाड़ा ब्लॉक अंतर्गत भैरमबंद स्थित मतदान केंद्र सहित बीजापुर जिले के बीजापुर विकासखण्ड में ईटपाल एवं धनोरा मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित मतदान केन्द्र के बीएलओ से मतदाता जनसंख्या अनुपात, कुल मतदाताओं की संख्या, महिला एवं पुरूष मतदान प्रतिशत एवं अन्य आवश्यक जानकारी ली और सभी मतदान केन्द्रों में पेयजल, शौचालय, दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैम्प सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए।
  इस दौरान उन्होंने आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 हेतु निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत नये मतदाताओं का नाम जोड़ने, मतदाता सूची में त्रुटि सुधार एवं हटाने संबंधी कार्यों की भी जानकारी ली और निर्वाचक नामावली के शुद्धिकरण करने हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए। इस दौरान तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी दन्तेवाड़ा एचएन खूटे तथा तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बीजापुर डीआर धु्रव सहित सम्बंधित बीएलओ मौजूद थे।

जागरूकता रथ के द्वारा किया जाएगा जागरूक।
कोंडागांव कलेक्टर ने केक व फीता काटकर की अभियान की शुरुआत।

  कोंडागांव / शौर्यपथ / यातायात नियमों के पालन करवाने व जारूकता अभियान के तहत आम जनों में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए 34 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह 15 जनवरी से 15 फरवरी तक मनाया जाएगा आज सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर इस अभियान की शुरुआत कोंडागांव के कोतवाली थाने में किया गया । सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ जो स्थानीय लोगों को यातायात नियमों के पालन करने तथा सुरक्षित आवागमन के लिए प्रेरित करेंगे। 15 जनवरी से 15 फरवरी तक 1 माह का विशेष वाहन जांच अभियान चलेगा। जिसमें पुलिस एवं परिवहन विभाग के द्वारा सभी प्रकार के वाहनों की विशेष रूप से जांच होगी। इस दौरान लहेरिया कट गाड़ी चलाने वालों, हेलमेट का उपयोग न करने वाले, तीन सवारी ओवरलोडिंग  वाहनों ,ड्रिंक एंड ड्राइव व सख्त कार्यवाही की जाएगी ।

01 करोड़ 25 लाख की ठगी करने वाले 04 आरोपियों को कोण्डागांव पुलिस ने किया गिरफ्तार।
उत्तर प्रदेश के दिल्ली एवं गाजियाबाद से की गई आरोपियों की गिरफ्तारी।
दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश में 05 दिनों तक कैम्प कर की गई कार्यवाही।
आरोपियों के कब्जे से ठगी के 51 लाख 20 हजार की सम्पत्ति की गई जप्त।

  कोंडागांव  / शौर्यपथ / कोंडागांव जिले के निवासी गेंदसिंह नेताम ने माकड़ी थाना माकड़ी पहुँच रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि अज्ञात आरोपियों द्वारा द्वारा ईनाम एवं लॉटरी का पैसा दिलाने का लालच देकर प्रार्थी से 01 करोड़ 25 लाख रूपये की राशि धोखा देकर अपने बैंक खाता में जमा करवाया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना माकड़ी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
   मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार द्वारा तत्काल सायबर सेल कोण्डागांव एवं थाना माकड़ी की संयुक्त टीम गठित कर प्रकरण से संबंधित समस्त साक्ष्य संग्रहित एवं बैंक खातों की जानकारी एकत्रित करने निर्देशित किया गया, साक्ष्य संग्रहण एवं प्रकरण से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध हो जाने के उपरांत प्रार्थी गैंद लाल नेताम से साथ ठगी की आरोपी दिल्ली एवं गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के होना पाये जाने से आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु गठित 13 सदस्य संयुक्त टीम को दिल्ली एवं गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के लिये रवाना किया गया।
  टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये दिल्ली एवं गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में कैम्प कर आरोपियों की उनके रहने के संभावित ठिकानों पर लगातार 05 दिनों तक नियमित रूप से रेकी की गई, आरोपियों के तस्दीक उपरांत वहाँ के स्थानीय पुलिस की मदद से उनके ठिकानों की घेराबंदी कर एक साथ दबीश देकर आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किये।

कोंडागांव / शौर्यपथ / बच्चों के बुनियादी ज्ञान कौशल के विकास के लिए स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम राज्य स्तरीय प्रोग्राम "अंगना मा शिक्षा" कोरोना महामारी के बाद से पूरे राज्य में संचालित है।विकासखंड कोंडागांव जिला कोंडागांव में संकुल केंद्र बाखरा के हाई स्कूल भवन में संकुल स्तरीय एक दिवसीय अंगना मा शिक्षा प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिला शिक्षा विभाग समग्र शिक्षा से जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेन्द्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रशिक्षण में विकासखंड से प्रशिक्षण प्राप्त सीआरजी शिक्षिकाएं दीपिका सिदार सहायक शिक्षक,देवेश्री नाग सहायक शिक्षक एवं संकुल समन्वयक बाखरा राजू राम दीवान के द्वारा अंगना मा शिक्षा 4.0 की कार्ययोजना को संकुल के सभी दस शालाओं से आए शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं माताओं को संकुल स्तर प्रशिक्षण दिया गया एवं शालाग्राम स्तर पर कार्य करने हेतु मार्गदर्शन दिया गया। जिसमें विस्तार से बताया गया कि निपुण भारत मिशन के उद्देश्य की प्राप्ति के लिए कक्षा पहली एवं दूसरी के बच्चों के माताओं को घर पर रहकर घर में उपलब्ध सामग्रियों से खेल-खेल में किस तरह सीखा सकते हैं एवं बच्चों की बुनियादी शिक्षा को किस तरह मजबूती प्रदान कर सकते हैं बताया गया।

 जगदलपुर / शौर्यपथ / यातायात पुलिस विभाग ,परिवहन विभाग , एसडीआरएफ़ एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से स्कूल  बसों का चेकिंग अभियान चलाया गया ।इस दौरान सभी स्कूलों के लगभग 200 से अधिक बसों के दस्तावेजों का परीक्षण करने ,वाहनों का तकनीकी मुलाहिज़ा करने समेत वाहनों में उपलब्ध आपातकालीन सुविधाएँ यथा फर्स्ट ऐड बॉक्स,फायर एक्स्टिनगुशर उपकरण , आपातकालीन एक्ज़िट ,पैनिक बटन इत्यादि आवश्यक साधनों को बारीकी से निरीक्षण किया गया साथ ही आपात स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए फायर उपकरण का प्रशिक्षण दिया गया।इसके अलावा वाहन चालकों का स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।पाये गये ख़ामियों को वाहन चालकों को निर्धारित समय सीमा पर सुधार करने आवश्यक हिदायत भी दिया गया।इस दौरान आरटीओ श्री ऋषभ नायडू,यातायात प्रभारी अभिजीत भदौरिया ,आरटीओ निरीक्षक श्री आबिद ख़ान ,आरटीओ अधीक्षक श्री नरेश कुमार संकट ,स उ नि प्रवीण जोशी , के अलावा यातायात ,एसडीआरएफ़, तथा स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे ।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)