CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
जगदलपुर, शौर्यपथ। प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाय) के अंतर्गत जगदलपुर वार्ड 30 की निवासी श्रीमती सोभा नाग का पक्का मकान बनाने का सपना साकार हो गया है। सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत श्रीमती नाग को आवास निर्माण के लिए कुल 3,04,000 रुपए की स्वीकृति दी गई थी। इसमें केंद्र सरकार की ओर से 1,50,000 रुपए, राज्य सरकार की ओर से 76,000 रुपए, तथा हितग्राही श्रीमती सोभा नाग की ओर से 78,000 रुपए का अंशदान शामिल है।
श्रीमती सोभा नाग ने इस योजना के लिए सरकार का आभार प्रकट किया और कहा कि अब उनका परिवार सुरक्षित और सुविधाजनक पक्के मकान में रह सकेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को उनके खुद के घर का सपना पूरा करना है। इसके तहत, उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है ताकि वे अपने परिवार के लिए पक्का घर बना सकें। उसने बताया कि आजीविका के लिए टिफिन बाँटने का काम करती है जिसमें तकरीबन चार हजार महीना आय प्राप्त होती है। आय कम होने से पक्का मकान बनाने में असमर्थ थे। कच्चा मकान में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था,बच्चों के भविष्य को लेकर बहुत चिंता होती थी। फिर सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत मुझे योजना का लाभ पाने का अवसर मिला। नगर निगम जगदलपुर के सहायता से केंद्र और राज्य शासन द्वारा मुझे राशि प्रदान की गयी।
प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से देशभर में लाखों लोगों को उनके सपनों का घर मिल चुका है,जगदलपुर शहरी क्षेत्रों में भी यह योजना सफलतापूर्वक लागू हो रही है।प्रधानमंत्री आवास योजना विभाग के अधिकारी ने भी श्रीमती सोभा नाग को उनके नवनिर्मित मकान की बधाई दी और भविष्य में इस योजना के तहत और अधिक परिवारों को लाभान्वित करने के संकल्प को दोहराया।
जगदलपुर, शौर्यपथ। संभागीय मुख्यालय जगदलपुर के कलेक्टोरेट परिसर में शनिवार को सांसद बस्तर महेश कश्यप ने पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र का उदघाटन कर बस्तर की जनता को बधाई दी। इस मौके पर मुख्य अतिथि सांसद श्री कश्यप ने कहा कि देश की आजादी के 78 वर्ष बाद पासपोर्ट कार्यालय बस्तर के लोगों के लिए नई सौगात है। अब बस्तर के लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गई और पासपोर्ट बनवाने के लिए राजधानी एवं अन्य शहरों पर निर्भरता खत्म हो गई। पासपोर्ट कार्यालय खुलने से दुनिया का द्वार खुल गया और अब व्यवसायी, मजदूर, विद्यार्थी सब अपने काम के लिए विदेश जा सकेंगे। उन्होंने नवीन पासपोर्ट कार्यालय के लिए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह 2047 तक विकसित भारत की उनकी परिकल्पना को साकार करने की दिशा में बढ़ता कदम है।
आरंभ में विदेश मंत्रालय के सयुंक्त सचिव एवं मुख्य पासपोर्ट अधिकारी डॉ.केजे श्रीनिवासन ने बताया कि बस्तर में देश का 442 वां पासपोर्ट कार्यालय शुरू हुआ है कांकेर में कल 20 सितम्बर को ही नवीन पासपोर्ट कार्यालय प्रारंभ किए हैं। बस्तर जैसे दूरदराज ईलाके के लोगों के लिए यह मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग, राजनांदगांव, जांजगीर, रायगढ़,अम्बिकापुर, कांकेर के बाद बस्तर के पासपोर्ट सेवा केन्द्र से अब तक प्रदेश में एक लाख 36 हजार लोगों को पासपोर्ट प्रदान किया गया है। वहीं पूरे देश में अब तक डेढ़ करोड़ से अधिक लोगों को पासपोर्ट जारी किया जा चुका है। विदेश विभाग द्वारा डाक विभाग के सहयोग से सभी 543 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र शुरू करने के लिए कटिबद्ध है और इस दिशा में प्राथमिकता से कार्य किया जा रहा है। पासपोर्ट बनाने के लिए डाक विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बस्तर के पासपोर्ट कार्यालय में प्रतिदिन 45 आवेदकों के पासपोर्ट आवेदन स्वीकार करने की बात कही और इसे जरूरत के अनुसार वृद्धि किये जाने आश्वस्त किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद श्री कश्यप द्वारा जगदलपुर निवासी प्रीतम कुमार को नवीन पासपोर्ट प्रदान किया गया। इस मौके पर आईजी बस्तर सुंदरराज पी.,कलेक्टर हरीस एस.,पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा,डीएफओ उत्तम गुप्ता सहित रीजनल पासपोर्ट ऑफिसर रायपुर सुधांशु चौरसिया,सहायक निदेशक डाक विभाग जेएस पारधी,अधीक्षक डाकघर बस्तर संभाग आरपी वर्मा सहित डाक विभाग के अधिकारी तथा जिला प्रशासन के अधिकारी और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के अलावा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रवर अधीक्षक डाकघर दुर्ग संभाग श्री बीएल जांगड़े ने आभार प्रदर्शन किया।
जगदलपुर, शौर्यपथ। कवर्धा एसपी डॉक्टर अभिषेक पल्लव के जगह अब राजेश कुमार अग्रवाल होंगे कबीरधाम के नये पुलिस कप्तान। वही कवर्धा कलेक्टर जन्मेजय महोबे को हटाकर राज्य सुचना आयोग के सचिव गोपाल वर्मा को बनाया गया कवर्धा के नये कलेक्टर।
दअरसल आप को बतादे की कवर्धा जिले में आगजनी कांड के बाद से ही मामला बिगड़ा हुआ था साथ ही एक दिन पूर्व में लड़की को लाठियों से मारने व प्रशांत साहू की मार मार के हत्या करने का पुलिस पर आरोप भी कांग्रेसियों द्वारा लगाया गया था जिसके बाद बवाल खड़ा हुआ था जिसके बाद आला अफसरों द्वारा तबादला की गई है।
जगदलपुर, शौर्यपथ। नगर के मां दन्तेश्वरी मंदिर के सामने टाऊन क्लब के पास जनसंपर्क विभाग द्वारा विकसित भारत के तहत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की संकल्पना थीम पर आधारित एक भव्य फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य प्रधानमंत्री श्री मोदी के जीवन के विभिन्न पहलुओं और उनके नेतृत्व में भारत की प्रगति को जनमानस तक पहुंचाना था। प्रदर्शनी में देश के प्रति प्रधानमंत्री श्री मोदी के योगदान और कर्तव्यनिष्ठा की गाथा को चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। जिसे देखने के लिए स्कूली बच्चों से लेकर आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
*श्री नरेंद्र मोदी के जीवन की झांकी*
प्रदर्शनी में श्री नरेंद्र मोदी के जीवन की यात्रा को क्रमिक रूप से दर्शाया गया था। उनके बचपन की तस्वीरें जहां वे अपने परिवार और माता से मिले संस्कारों से प्रभावित हुए विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। 'देशभक्ति की शक्ति' शीर्षक से एक खंड में श्री मोदी जी के राष्ट्रप्रेम और उनकी प्रारंभिक शिक्षा से जुड़े क्षणों को दिखाया गया जो देश के युवा वर्ग के लिए प्रेरणास्रोत बने। इसी क्रम में 'किताबों के समंदर के गोताखोर' शीर्षक से उनके अध्ययनशील व्यक्तित्व और ज्ञान के प्रति रुचि को रेखांकित किया गया।
वहीं फोटो प्रदर्शनी का प्रमुख आकर्षण प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के राजनीतिक जीवन की विभिन्न झलकियों को प्रदर्शित करने वाला खंड था। 'पावरफुल सीएम' शीर्षक से गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल की झलक दिखाई गई जहां उन्होंने विकास के नए मापदंड स्थापित किए। इसके अलावा मोदी 3.0 में प्रधानमंत्री के तीसरे कार्यकाल में किए गए विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यों और नीतियों को प्रदर्शित किया गया जिसने भारत को विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ाया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि देने की झलक बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धांजलि शीर्षक से प्रदर्शित की गई। इसमें बाबा साहेब के सपने को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कैसे साकार किया इसके बारे में दिखाया गया। आतंकवाद के खिलाफ उनकी सख्त नीतियों और सर्जिकल स्ट्राइक जैसे कड़े फैसलों को आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब शीर्षक के अंतर्गत दिखाया गया।
*विकास कार्यों की झलक*
प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा देश के विकास के लिए किए गए विभिन्न कार्यों की भी विस्तृत झलक प्रस्तुत की गई। जल शक्ति से जलक्रांति में जल संरक्षण और जल प्रबंधन की दिशा में किए गए उनके प्रयासों का प्रदर्शन किया गया। एक पेड़ मां के नाम शीर्षक से प्रदर्शित खंड में मोदी द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए उठाए गए कदमों को रेखांकित किया गया। डिजिटल क्रांति की दिशा में उनके योगदान को डिजिटल हुई पहचान डिजिटल से भुगतान डिजिटल से जीवन आसान के अंतर्गत दिखाया गया जिसमें आधार डिजिटल भुगतान और डिजिटल इंडिया अभियान जैसी योजनाओं की जानकारी दी गई।
*भारत की वैश्विक पहचान*
अंतरिक्ष शक्ति शीर्षक से प्रदर्शित खंड में भारत की अंतरिक्ष उपलब्धियों की झलक प्रस्तुत की गई जिसमें प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में चंद्रयान -3 से लेकर सूर्य मिशन की सफलता के बारे में बताया गया।
'संविधान के अग्रदूत' शीर्षक से प्रदर्शित खंड में मोदी द्वारा संविधान की मूल भावना को सशक्त बनाने के लिए किए गए प्रयासों को रेखांकित किया गया। इस खंड में उन्होंने कैसे समाज के सभी वर्गों के लिए समानता और न्याय सुनिश्चित करने के प्रयास किए और उन्होंने वर्ष 2015 में संविधान दिवस मनाने की परम्परा शुरू की इसके बारे में बताया गया।
*प्रदर्शनी में जनसामान्य की भागीदारी*
इस प्रदर्शनी को देखने के लिए जिले के स्कूली बच्चों सहित आम नागरिक शामिल हुए। हर वर्ग ने प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के जीवन और उनके नेतृत्व में भारत के विकास के सफर को नजदीक से देखा और सराहा। स्कूली बच्चों के लिए यह प्रदर्शनी विशेष रूप से प्रेरणादायक रही चूंकि इन बच्चों ने श्री मोदी जी के संघर्ष, साहस और कर्तव्यनिष्ठा को प्रदर्शनी के जरिए करीब से देखा और समझा।
जगदलपुर, शौर्यपथ। सांसद महेश कश्यप ने आज जगदलपुर शहर के शहीद पार्क परिसर में आयोजित कार्यक्रम में ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा का जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कार्यक्रम में नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और शहीद पार्क परिसर में झाड़ू लगाकर सफाई की। कार्यक्रम में महापौर श्रीमती सफीरा साहू, पार्षदगण, कमिश्नर डोमन सिंह, कलेक्टर हरिस एस, पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा, सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सर्वे, आयुक्त नगर निगम हरेश मंडावी और गणमान्य नागरिक, अधिकारीगण, युवोदय की टीम, नगर निगम के टीम, पत्रकारगण भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
जिले में ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा का शुभारंभ करते हुए सांसद श्री कश्यप ने कहा कि स्वच्छता मानव जीवन का जरुरी हिस्सा है, हर व्यक्ति को अपने दैनिक जीवन में स्वच्छता को अपनाना चाहिए। शहरों, गांवों एवं प्रदेश को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए स्वच्छता को सामाजिक आंदोलन बनाने की जरूरत है। उन्होंने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और जगदलपुर विधायक किरणदेव को आज उनके जन्मदिन पर बधाई और शुभकामना दीं। उन्होंने वहां मौजूद लोगों को विश्वकर्मा जयंती की भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश में स्वच्छ भारत मिशन की शुरूआत की।
कार्यक्रम में महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने कहा कि ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा में शहर के नागरिक अपने घरों के आसपास साफ- सफाई रखें। साथ ही जागरूकता के माध्यम से जगदलपुर शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग करें। कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनों ने पार्क में सफाई अभियान किया। ज्ञात हो कि 17 सितंबर से 02 अक्तूबर तक ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ की थीम पर आज से राज्य के सभी 184 नगरीय निकायों में विशेष अभियान शुरू किया गया है। इस दौरान विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा।
जगदलपुर, शौर्यपथ। अपने एकदिवसीय प्रवास पर बस्तर आये केंद्रीय इस्पात मंत्री ने कहा कि नगरनार स्थित एनएमडीसी स्टील प्लांट का निजीकरण नही होगा, इन बातों को लेकर एनएमडीसी के अधिकारियों से बैठक भी किया जाएगा।
सोमवार की सुबह केंद्रीय इस्पात मंत्री एसडी कुमार स्वामी जगदलपुर के माँ दंतेश्वरी एयरपोर्ट पहुँचे, जहाँ भाजपा नेताओं ने केंद्रीय इस्पात मंत्री का स्वागत किया, स्वागत के बाद केंद्रीय इस्पात मंत्री ने कहा कि नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण या विनिवेशीकरण नही किया जाएगा, इस एकदिवसीय प्रवास के दौरान नगरनार स्टील प्लांट में पूरा दिन बिताने के साथ ही वहां के अधिकारियों के साथ विशेष जरूरी चर्चा किया जाएगा, इसके अलावा जिन मामलों का निराकरण होना होगा, उसे तत्काल निराकरण भी किया जाएगा, बाकी अन्य मामलों को लेकर एक योजना बनाया जाएगा, जिससे कि बाकी के मामलों को लेकर समाधान किया जाए।
जगदलपुर, शौर्यपथ। दुबई में बैठकर अपने सोशल नेटवर्किंग के जरिये हजारों को अपने झांसे में लेते हुए पुलिस साइबर पोर्टल में 60 से अधिक शिकायत की जानकारी मिलने के बाद बस्तर पुलिस ने टीम भेजकर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर गुजरात से लेकर आई, जिसके बाद बस्तर पुलिस ने मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए एलओएस जारी कर दिया है, इस बात की जानकारी सोमवार को बस्तर पुलिस अधीक्षक ने पत्रवार्ता के दौरान बताई, बस्तर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस गिरोह द्वारा देश भर से करीबन 6 करोड़ की ठगी होने का खुलासा हुआ है, इसके बारे में जानकारी पता चला कि एक इन्वेस्टमेंट नाम का पोर्टल बनाया गया है, जहाँ अपने पैसे को डालने के बाद जरूरत पड़ने पर कभी भी निकाल सकते है।
क्या है मामला
24 मई 2024 से 23 जून 2024 के बीच प्रार्थी सेतराम साहू पिता बिसौहा राम साहू निवासी कुम्हारपारा जगदलपुर ने फेसबुक में विज्ञापन के द्वारा एक वाट्सअप ग्रुप जिसका नाम TPGAMC STOCK BUSINESS SCHOOLD-109 में जुड़ गए, जुडने के बाद स्टाॅक मार्केटिंग में पैसे लगाकर हाई रिटर्न देने का वादा करने की बात कहते हुए इस एप्प के माध्यम से कभी भी पैसे निकाल पाने की बात कहकर मोबाईल एप्लीकेशन TPG MF डाउनलोड करके अपना अकाउंट क्रिएट करने कहा गया तथा इस एप्लीकेशन के माध्यम से स्टाॅक मार्केट में ट्रेडिंग में इन्वेस्ट करने प्रेरित किया गया और विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से प्रार्थी के बैक खाते से 26 लाख 30 हजार रूपये का फर्जी निवेश करा कर ठगी किया गया, प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना बोधघाट में धारा 420 भादवि, 66डी आईटी एक्ट का अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया,इस दौरान आरोपी के बैंक खातो की जांच एवं साक्ष्यों के आधार पर संदेही गुजरात में मिलने पर टीम गठित कर भेजा गया, टीम द्वारा सुरत गुजरात पहुंचकर खाता धारक शियाणिया यज्ञेष प्रवीण भाई, डोयरिया महेन्द्र भीखू भाई, घनश्यामभाई भगवान भाई नरोला एवं अजगिया अभिषेक जयंती भाई को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर स्टाॅक मार्केट इन्वेस्टमेंट के नाम छत्तीसगढ राज्य में दुर्ग भिलाई एवं बस्तर में प्रार्थियो से कुल 2 करोड़ 39 लाख 20 हजार 657 रूपये का ठगी करने एवं ठगी के आरोपियो का बडा नेटवर्क/सिंडीकेट काम करना दुबई से पाया गया।
भिलाई में दर्ज है मामले
मामले के सभी आरोपियो को गुजरात के सूरत, जामनगर, अहमदाबाद से गिरफ्तार कर ट्रांजिस्ट रिमांड पर जगदलपुर लाया गया, जिन्हे रिमांड पर न्यायालय भेजा जा रहा है,
मामले के मास्टर माइंड जिसका दुबई में होना बताया जा रहा है, एवं आरोपी अभिषेक दुबई जाकर सिंडिकेट के किंगपिन निखिल पनसरिया से मिलना बताया गया है, इस मामले में बैंक खातों और मोबाइल नंबर के विरूद्ध 60 से भी अधिक ऑनलाइन शिकायत जिनमें ठगी की राशि लगभग 6 करोड़ है, देश के विभिन्न राज्यों सहित दुर्ग ज़िले में सुपेला थाना में 2.40 करोड़ की ठगी की FIR है।
बस्तर पुलिस ने जारी किया लुक आउट सर्कुलर
बस्तर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुख्य आरोपी जो दुबई में है, उसे गिरफ्तार करने के लिए एलओसी(लुक आउट सर्कुलर) जारी किया जाएगा, इससे जिस आरोपी के खिलाफ ये जारी किया जाएगा, वे आरोपी ना तो देश से बाहर जा सकेगा, न ही भाग सकता है और सबसे बड़ी बात उसका पासपोर्ट सीज हो जाएगा, कुल मिलाकर उक्त आरोपी वही में रहेगा, जहाँ वह आरोपी मौजूद है।
सायबर फ्रॉड से बचने बस्तर पुलिस की अपील
1. व्हा्टसऐप, फेसबुक, टेलीग्राम या अन्य प्लेट फॉर्म में दिखाये जाने वाले निवेश के विज्ञापनों से सावधान रहें।
2. ऐसे प्लेटफॉर्म में उपलब्ध निवेश के विज्ञापन कम धनराशि में अत्याधिक मुनाफे का दावा करते है।
3. ऐसे निवेश में टॉस्क बेस कार्य (रिव्यु, कमेंट, लाईक, शेयर आदि) देकर मुनाफा कमाने का झांसा दिया जाता है।
4. आरोपी फर्जी डीमेट एकाउंट खुलवाकर अधिक से अधिक धनराशि इनवेस्ट कराने की कोशिश करते है, कोई भी डीमेट एकाउंट उपयोग करने के पूर्व उसकी वैधता जॉच लेवे।
5. निवेश के दौरान, निवेश की धनराशि निजी बैंक खाते अथवा बिज़नेस खातों में यदि जॉ रही हो तो सचेत रहने की आवश्यकता है।
6. विदेश के नंबरो के माध्यम से निवेश हेतु संपर्क करने पर एैसे निवेश से बचे।
7. गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सायबर दोस्त एंव बस्तर पुलिस सोशल मिडिया एकाउंट के माध्यम से सायबर अपराध के प्रति जागरूकता लाने हेतु समय-समय पर जानकारी साझा की जाती है कृपया कर ऐसे माध्यमों से जानकारी प्राप्त करें।
8. सायबर ठगी होने पर शासन के वेबसाईट एनसीसीआर पोर्टल एवं टोल फ्री नंबर-1930 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है।
जगदलपुर, शौर्यपथ। ऐतिहासिक बस्तर दशहरा पर्व की डेरी गड़ाई पूजा विधान सोमवार को सिरहासार भवन में आस्था और श्रद्धा के साथ पूरे उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुई। इस दौरान बाजे-गाजे के साथ पारम्परिक विधि-विधान से डेरी गड़ाई रस्म अदा की गई। इस मौके पर बस्तर सांसद एवं बस्तर दशहरा समिति के अध्यक्ष महेश कश्यप, चित्रकोट विधायक विनायक गोयल, बस्तर दशहरा समिति के उपाध्यक्ष लक्ष्मण मांझी और कमिश्नर डोमन सिंह, कलेक्टर हरिस एस,अपर कलेक्टर सीपी बघेल, तहसीलदार एवं सचिव बस्तर दशहरा समिति रुपेश मरकाम तथा मांझी-चालकी,मेम्बर-मेम्बरीन,पुजारी-सेवादार एवं बस्तर दशहरा समिति के सदस्यों के साथ ही बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों ने डेरी गड़ाई पूजा विधान में श्रद्धापूर्वक सहभागिता निभाई। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
जगदलपुर, शौर्यपथ। केन्द्रीय इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी के एक दिवसीय प्रवास पर बस्तर आगमन के दौरान सोमवार को मां दन्तेश्वरी एयरपोर्ट जगदलपुर में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर अध्यक्ष सह प्रबन्ध निदेशक एनएमडीसी अमितो मुखर्जी, कमिश्नर बस्तर संभाग डोमनसिंह,आईजी बस्तर रेंज सुंदरराज पी.,कलेक्टर हरीस एस., पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा,सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सर्वे तथा एनएमडीसी के वरिष्ठ अधिकारियों सहित महापौर श्रीमती सफीरा साहू और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।