October 24, 2025
Hindi Hindi
जांजगीर - चांपा

जांजगीर - चांपा (254)

जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह ठाकुर जिला पंचायत सीईओ ने उपस्थित बैंक अधिकारियों से कहा कि विभिन्न विभागों से शासकीय योजनाओं के तहत भेजे गए प्रकरण स्वीकृति करते हुए कार्यवाही की जाए। विगत सोमवार को आयोजित बैठक में एजेंडावार बैंक अधिकारियों से चर्चा की गई।
उन्होंने कहा कि विभिन्न शासकीय विभागों से बैंक के माध्यम से सीडी रेसो बढ़ाया जाए व ऋण वितरण किया जाए। शासकीय योजनाओं में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, खादी ग्रामोद्योग, जिला अंत्यावसायी एवं आदिवासी स्वरोजगार योजना के अलावा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना प्रमुख हैं। इन योजनाओं के माध्यम से हितग्राहियों को बैक से आसानी से ऋण मिल जाता है, जिससे वे स्वरोजगार की ओर अग्रसर होते है। उन्होंने सभी बैंक अधिकारियों को कहा कि जो भी प्रकरण भेजे जाते है उन्हें नियमानुसार दस्तावेजों के परीक्षण उपरांत पूर्ण करते हुए स्वीकृत किया जाए। उन्होंने योजनाओं के तहत भेजे गए ऋण प्रकरणों के प्रस्तावों को लक्ष्य के अनुसार स्वीकृति के लिए विभागीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर आवेदकों का सहयोग करने कहा। बैठक में विभागीय अधिकारी सहित बैंक अधिकारी मौजूद रहे।

महिला समूहों से रूबरू चर्चा कर आजीविका संवर्धन के लिए किया जागरूक

जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह ठाकुर ने बम्हनीडीह विकासखण्ड के ग्राम पंचायत अफरीद, लखाली, रिसदा गोठानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने समूह की महिलाओं से चर्चा करते हुए उन्हें आजीविका संवर्धन के प्रति उन्हें जागरूक किया और बेहतर कार्य करने की सीख दी।
जिपं सीईओ ने कहा कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना एनजीजीबी के तहत गोठान का निर्माण किया जा रहा है। जिले में इसके सफल क्रियान्वयन के लिए जरूरी है कि सभी विभागीय अधिकारी समन्वय बनाकर काम करें और गोठानों की गतिविधियों का सतत रूप से मॉनीटरिंग करें। उन्होंने कहा कि गोठान में गायों के लिए नियमित रूप से चारा, पानी एवं स्वास्थ्य परीक्षण एवं आवश्यक व्यवस्थाओं की जाएं। उन्होंने उद्यान, कृषि एवं विटनरी विभाग के अधिकारियों को नियमित रूप से मानीटरिंग करने कहा। जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि गोठानों के माध्यम से गोबर की खरीदी अनवरत जारी रहे, ताकि समूह की महिलाओं को पर्याप्त मात्रा में खाद तैयार करने के लिए गोबर उपलब्ध हो सके। उन्होंने मचान बनाकर गायों के लिए पर्याप्त पैरा सुरक्षित रखने कहा।
इस दौरान उन्होंने अफरीद में समूह की महिलाओं के द्वारा वर्मी कम्पोस्ट टैंक के माध्यम से बनाई जा रही जैविक खाद के संबंध में समूह की महिलाओं से जानकारी ली। इसके अलावा रिसदा एवं लखाली में भी जैविक खाद एवं सब्जी बाड़ी, निरमा पाउडर तैयार करने वाली समूह की महिलाओं को आजीविका संवर्धन की दिशा में जागरूक किया। इस दौरान जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुबेर उरेती सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि सरपंच, सचिव आदि मौजूद रहे।
युवा समूह को किया प्रेरित-
जिपं सीईओ ठाकुर ने ग्राम पंचायत अफरीद की गोठान में युवा समूह के द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना की। उन्होंने युवा समूह के द्वारा लगाई गई सब्जी बाड़ी को देखकर कहा कि युवाओं के आगे आने से निश्चित ही गांव का विकास होता है। उन्होंने इस दौरान अफरीद, लखाली एवं रिसदा में समूह की महिलाओं के द्वारा किए जा रहे कार्यों के संबंध में एवं गोठान में किस गतिविधि का करना चाहते हैं, इस संबंध में जानकारी दीं । उन्होंने कहा कि मछली पालन, मुर्गी पालन, बकरीपालन, मशरूम की गतिविधियों से जुड़कर बेहतर रोजगार प्राप्त कर सकें।

जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / कलेक्टर यशवंत कुमार ने आकस्मिक आपदा में मृत्यु के 07 प्रकरणों में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत 28 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृति दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की तहसील डभरा के ग्राम कानाकोट के श्री मीजूराम यादव की पानी में डुबने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस पत्नि श्रीमती सावित्री, तहसील बलौदा के ग्राम बोकरेल निवासी श्रीमती सूरज बाई की आग में जलने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस पति श्री लगनु धनंहार, तहसील जैजैपुर के ग्राम करही की कुमारी सीमा केंवट की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस मां श्रीमती फुलेश्वरी केंवट, ग्राम खैरझिटी के पासे कुमारी उर्फ दिव्या यादव की लू लगने के कारण मृत्यु होने उनके निकटतम वारिस पिता श्री मोहितराम, ग्राम पाड़ाहरदी निवासी श्रीमती जलबाई चन्द्रा की पानी में डुबने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस पुत्र श्री रामाधार चन्द्रा, तहसील पामगढ़के ग्राम बिलारी निवासी श्रीमती साधमति साहू की पानी में डुबने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस पुत्र श्री सुरेश कुमार साहू और ग्राम खरखोद के श्री बलराम की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस पुत्र श्री सोनाराम को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार-चार लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / कलेक्टर यशवंत कुमार ने आज जिला कार्यालय मे आयोजित समय सीमा की बैठक मे कहा कि कोविड टीकाकरण का द्वितीय चरण आज से प्रारंभ हो गया है। द्वितीय चरण में राजस्व, पुलिस, जेल, पंचायत और नगरीय निकाय के अधिकारियों कर्मचारियों को टीका लगाया जाएगा। प्रथम चरण में हेल्थ वर्कर्स और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि कोविड टीका पूरी तरह सुरक्षित है। इसका कोई दुष्प्रभाव नही है। किसी भी प्रकार के भ्रम या अफवाहों पर ध्यान ना दें। चिकित्सा अधिकारियों से संपर्क कर सही जानकारी प्राप्त करें और अपने अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों को भी टीका से संबंधित सही जानकारी से अवगत कराएं। कलेक्टर ने कहा कि बारी आने पर विभाग प्रमुख सबसे पहले टीका लगवाएं।
कलेक्टर ने कहा कि प्रथम चरण के छुटे हुए अधिकारियों कर्मचारियों के टीकाकरण दो दिन में पूर्ण कराने की जिम्मेदारी सीएमएचओं और महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी की है। राजस्व, पुलिस, जेल, पंचायत और नगरीय निकाय के संबंधित जिला अधिकारी पहले टीकाकरण कराएं और अपने विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का शतप्रतिशत टीकाकरण करवाकर इसकी सूचना जिला कार्यालय को दें।
कलेकटर ने बताया कि टीकाकरण के लिए पंजीकृत अधिकारी,कर्मचारी जिले के किसी भी टीकाकरण केन्द्र में जाकर टीका लगवा सकते हैैं। जिले में कुल 35 टीका करण केन्द्र संचालित है।
अवैध निर्माण संबंधी शिकायतों पर शीघ्र कार्यवाही करें-
कलेटर ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि अवैध निर्माण से संबंधित शिकायतों पर शीघ्र कार्यवाही करें। राज्य सरकार ने कालोनी निर्माण संबंधी अनुमति और भूमि आबंटन की प्रक्रिया का सरलीकरण किया है। निर्माणकर्ता निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए सिंगल विन्डो सुविधा का लाभ लेकर अनुमति प्राप्त कर सकते हैं।
बैठक में सीएमएचओं ने अवगत कराया कि गर्भवती महिलाओं और प्रसव के बाद छः महिना तक स्तनपान कराने वाली महिलाओं कों छोड़कर सभी फ्रन्ट लाईन कार्यकर्ताओं का वेक्सीनेशन किया जा रहा है। बारी आने पर वेक्सीनेशन अवश्य करायें। टीकाकरण के लिए पंजीकृत अधिकारियों -कर्मचारियों को एसएमएस सूचना की आवश्यकता नहीं है। बैठक में जिला पंचायत सीईओं गजेन्द्र सिंह ठाकुर, अपर कलेक्टर द्वय श्रीमती लीना कोसम, एस.एस. पैकरा सहित विभिन्न विभागो के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

जांजगीर- चांपा / शौर्यपथ / कलेक्टर यशवंत कुमार ने आज जिला चिकित्सालय जांजगीर परिसर स्थित टीकाकरण केंद्र में कोविड-19,का टीका लगवाकर टीकाकरण के द्वितीय चरण का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने उपस्थित लोगों से चर्चा करते हुए कहा कि कोविड वेक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है । अपनी बारी आने पर स्वेच्छा से टीकाकरण केंद्र आकर टीका लगवाएं। उन्होंने कहा कि टीका लगवाने के बाद टीकाकरण केन्द्र में आधा घंटा डाॅक्टरों की निगरानी में रूकें और चिकित्सक की अनुमति के बाद प्रस्थान करें।
इस दौरान कलेक्टर ने चिकित्सा अधिकारियों से चर्चा कर प्रथम चरण में किए गए टीकाकरण की जानकारी ली। डिप्टी कलेक्टर करुण डहरिया ने भी आज कोविड-19,का टीका लगवाया। सीएमएचओ डाँ. एस आर बंजारे ने बताया कि टीकाकरण के द्वितीय चरण का शुभारंभ आज से हुआ है। द्वितीय चरण में राजस्व, पुलिस, जेल, पंचायत और नगरीय निकाय के अधिकारियों, कर्मचारियों को टीका लगाया जाएगा। प्रथम चरण में हेल्थ वर्कर्स और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में छूटे हुए हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण जारी रहेगा ।
उन्होंने बताया कि जिले में 60 टीकाकरण केंद्र प्रस्तावित है। जिसमें से 35 केंद्र प्रारंभ हो चुके हैं।
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित ‘कोविशील्ड’ की वैक्सीन लगाई जा रही है-
छत्तीसगढ़ को भारत सरकार द्वारा पहली खेप में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित ‘कोविशील्ड’ टीके उपलब्ध कराए गए हैं। ये टीके आईसीएमआर द्वारा प्रमाणित हैं। इन सब की जानकारी कोविड पोर्टल में एंट्री की गई है। टीकाकरण के बाद किसी भी तरह की प्रतिकूल घटना या आपात स्थिति के प्रबंधन के लिए राज्य स्तर से लेकर टीकाकरण स्थलों तक एईएफआई (एडवर्स इवेंट फालोइंग इम्यूनाइजेशन ) प्रबंधन प्रणाली सुदृढ़ की गई है।
28 दिनों के अंदर दूसरी खुराक लेना आवश्यक-
वैक्सीन की पहली खुराक के 28 दिनों के अंदर दूसरी खुराक लेना होगा। सेकंड डोज लेने के दो सप्ताह के अंदर आम तौर पर एंटीबाडी का सुरक्षात्मक स्तर इम्यूनिटी विकसित होती है। वैैैक्सीन लगाने के बाद भी कोविड अनुरूप व्यवहार करना आवश्यक होगा जिससे कोरोना के खतरे को कम किया जा सकेगा। कोविड-19, के टीके मेडिकल प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लगाए जा रहे हैं। टीका लगाने के बाद हितग्राही को आधे घंटे निगरानी कक्ष में रखा जाता है। टीका लगाने में कोई शंका, डर नहीं होना चाहिए, क्योंकि इसमें इनएक्टिव वायरस का उपयोग किया गया है। टीकाकरण के दौरान सिविल सर्जन डाँ. अनिल जगत, जिला टीकाकरण अधिकारी डाँ. पुष्पेन्द्र लहरे सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

आजीविका संवर्धन के लिए समूह की महिलाओं को किया जागरूक,
मालखरौदा जनपद पंचाय तयत के चरौदा एवं सोनादुला गोठान का किया निरीक्षण,

जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह ठाकुर ने शनिवार को मालखरौदा विकासखण्ड के चरौदा एवं सोनादुला की गोठान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महिला समूह से चर्चा करते हुए उनके द्वारा लगाई गई सब्जी बाड़ी एवं अन्य गतिविधियों का जायजा लिया। गोठान में लगाई गई बाड़ी से उन्होंने टमाटर एवं बैंगन एवं अन्य सामग्री को खरीदकर समूह की महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए आजीविका संवर्धन की दिशा में समूह की महिलाओं को जागरूक भी किया।
नवपदस्थ ज़िला पंचायत सीईओ के द्वारा जिले के गोठान का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। शुक्रवार को जहां उन्होंने नवागढ़ विकासखण्ड की ग्राम पंचायत धनेली में बन रहे गोठान और ग्राम महंत में गत दिनों अतिक्रमण से खाली जमीन का जायजा लिया, इसके अलावा अमोदा गोठान का निरीक्षण करते हुए उन्होंने समूह की आय बढ़ाने बेहतर योजना तैयार करने कहा।
उन्होंने डभरा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत पुटीडीह एवं रामभांठा के गोठान का निरीक्षण किया। इसी तारतम्य में उनके द्वारा शनिवार को मालखरौदा का दौरा किया गया। इस दौरान उन्होंने चरौदा गोठान का जायजा लेकर समूह की महिलाओं द्वारा लगाई गई सब्जी बाड़ी को देखा। समूह की महिलाओं द्वारा बैंगन, टमाटर, बरबट्टी, करेला आदि सब्जी को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। समूह की महिलाओं से जिपं सीईओ के द्वारा टमाटर एवं बैंगन खरीदकर उन्हें प्रोत्साहन राशि दी। इसी तरह उनके द्वारा सोनादुला गोठान में समूह के द्वारा की जा रही गतिविधियों का जायजा लिया।
इस दौरान समूह की महिलाओं से उन्होंने फिनाइल, साबुन एवं अगरबत्ती खरीदकर प्रोत्साहित किया। इस दौरान चरौदा में उन्होंने समूह के लिए मछली पालन के लिए प्रस्ताव तैयार करने कहा। इसके अलावा विभिन्न गतिविधियों से जैसे बकरीपालन, मुर्गीपालन, सब्जी बाड़ी जैसे कार्यों से महिला समूहों को अधिक से अधिक जोड़कर आजीविका संवर्धन की दिशा में कार्य करने कहा। उन्होंने नियमित रूप से गोबर खरीदी की जानकारी ली। गोबर से वर्मी कम्पोस्ट टैंक के माध्यम से बनाई जा रही खाद का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.एस.पोयाम सहित विभागीय अधिकारी, गोठान समिति के सदस्य मौजूद रहे।
नियमित रूप से करें मॉनीटरिंग
जिपं सीईओ ने गोठान का निरीक्षण करते हुए संबंधित महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने कहा। साथ ही उन्होंने उद्यान, कृषि एवं वेटनरी विभाग के अधिकारियों को नियमित रूप से गोठान की मॉनीटरिंग करने कहा।

जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित नि: शक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत मालखरौदा विकासखंड के ग्राम नगझर निवासी श्री मनहरण-हुलेश्वरी यादव को गत दिवस 50,000 रूपये की प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया गया। यह चेक अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम ने प्रदान करते हुए दिव्यांग दंपत्ति को सुखद गृहस्थ के लिये शुभकामनाएं दी।
उपसंचालक समाज कल्याण टीपी भावे ने बताया कि मनहरण यादव वर्तमान में कवर्धा जिले के सिंघनपुर स्थित शासकीय दृष्टिबाधित विद्यालय में शिक्षा कर्मी के पद पर पदस्थ है। आयकर दाता नहीं होने के कारण उसे निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत लाभ दिया गया। मनहरण की पढ़ाई शासकीय योजना के तहत बिलासपुर के विशेष दिव्यांग विद्यालय में संपन्न हुई। मनहरण यादव ने कहा कि दिव्यांग लोगों के लिए निःशक्तजन विवाह योजना गृहस्थ की शुरुआत में दिव्यांगों के लिए बहुत उपयोगी है। राज्य सरकार ने दिव्यांगजनों के कल्याण एवं उनके विकास के लिए अनेक योजनाएं संचालित की है। उन्होंने दिव्यांगजनो से अपील करते हुए कहा है कि वे आगे जागरूक होकर योजनाओं का लाभ लें और आत्मनिर्भरता की राह पर आगे बढ़ें।
उल्लेखनीय है कि निःशक्तजन विवाह योजना के तहत जिले में वर्ष 2018-19 में 45, वर्ष 2019-20 में 45 और वर्ष 2020-21 में 41 दम्पत्तियों को इस योजना का लाभ मिला है। योजना अंतर्गत 40 प्रतिशत व 40 प्रतिशत से अधिक निःशक्तता से ग्रसित दिव्यांगो को इस योजना का लाभ मिलता है। दिव्यांग हितग्राही आयकर दाता की श्रेणी में न हो। दम्पत्ति के एक निःशक्त होने पर 50 हजार और दोनो के निःशक्त होने पर एक लाख रूपये की विवाह प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है।

जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / जिला पंचायत जांजगीर-चांपा की सामान्य प्रशासन स्थायी समिति की बैठक 10 फरवरी को पूर्वान्ह 11 बजे से जिला पंचायत जांजगीर-चांपा के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। उक्त बैठक में सभी संबंधितों को निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान में उपस्थित होने का अनुरोध किया गया है।

जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / संचानालय महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार पोषण अभियान के तहत खाद्य सुदृढ़ीकरण तथ सूक्ष्म पोषक तत्व विषय पर जन आंदोलन एवं आईईसी गतिविधियों का आयोजन अंतर्विभागीय समन्वय द्वारा फरवरी माह में किया जाएगा।
महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रीति खोखर चखियार ने बताया कि ग्रामीण व शहरी स्वास्थ्य ,स्वच्छता ,पोषण दिवस, दीवाल लेखन, मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार, स्व-सहायता समूहों की बैठक एवं पोषण वाटिका निर्माण संबधी गतिविधियों का आयोजन अंतर्विभागीय समन्वय से किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान कोरोना वायरस से सुरक्षा संबंधी स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने कहा गया है।

जांजगीर-चापा / शौर्यपथ / कलेक्टर यशवंत कुमार ने जिले में पदस्थ राजस्व अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन आदेश में आंशिक संशोधन आदेश जारी किया है । जारी आदेश के अनुसार डिप्टी कलेक्टर करुण डहरिया को पामगढ़ एसडीएम की जिम्मेदारी दी गयी है। वहीं पामगढ़ एसडीएम अनुपम तिवारी को जिला मुख्यालय में पदस्थ करते हुए डिप्टी कलेक्टर डहरिया के सभी प्रभार सौंपे गए हैं।
इसी प्रकार शिवरीनारायण के प्रभारी तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत को कलेक्टर कार्यालय के भू अभिलेख शाखा में पदस्थ किया गया है। जांजगीर के प्रभारी तहसीलदार प्रकाश चंद साहू को शिवरीनारायण का प्रभारी तहसीलदार नियुक्त किया गया है। बलौदा के प्रभारी तहसीलदार अतुल वैष्णव को जांजगीर के प्रभारी तहसीलदार की जिम्मेदारी दी गई है।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)