May 09, 2025
Hindi Hindi
जांजगीर - चांपा

जांजगीर - चांपा (251)

जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) से जुड़ी स्व सहायता समूह की महिलाओं ने हर्बल गुलाल तैयार किया है। हर्बल गुलाल बनाने में गुलाब, गंेदा, चांदनी, रात रानी के फूल, टेशू के फूलों सहित पत्ती, एवं पालक भाजी, लाल भाजी का उपयोग किया गया है, जो त्वचा को किसी तरह से नुकसान नहीं पहंुचाता। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर ने समूह की महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए जिला पंचायत परिसर में स्टॉल तैयार करवाया है। जिपं सीईओ ने नागरिकों से अपील भी की है कि वे हर्बल गुलाल को जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत में लगाए स्टाल के साथ ही ग्राम पंचायतों में समूह के द्वारा बनाई जा रही गुलाल खरीदकर महिला समूह का मनोबल बढ़ाएं।
जिपं सीईओ ने कहा कि रसायनिक एवं अन्य पदार्थों से निर्मित रंग, गुलाल से त्वचा संबंधी खतरा होने की संभावना रहती है, लेकिन हर्बल गुलाल से त्वचा एवं अन्य शारीरिक नुकसान होने का खतरा नहीं रहता। उन्होंने बताया कि बिहान के माध्यम से समूह की महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें हर्बल गुलाल तैयार करने कहा गया। जिसके बाद विभिन्न समूहों ने मिलकर हर्बल गुलाल तैयार की है। सहायक परियोजना अधिकारी श्री आकाश सिंह ने बताया कि जिले में बिहान योजना से जुड़े समूहों के द्वारा हर्बल गुलाल बनाकर महिलाओं द्वारा विक्रय किया जा रहा है।
पालक से हरा, तो चुकंदर से लाल गुलाल
अकलतरा सीईओ सत्यव्रत तिवारी के मार्गनिर्देशन में कापन कलस्टर के उज्जवला महिला संकुल संगठन की महिलाओं के द्वारा पिछले दो माह से गुलाल तैयारी की जा रही है। जनपद पंचायत अकलतरा के सहायक विकास विस्तार अधिकारी श्री बैजनाथ राठौर, समूह कलस्टर प्रभारी श्रीमती ओमेश्वरी साहू, अध्यक्ष श्रीमती पूनम केवट, श्रीमती सुशीला बरेठ, गायत्री पैगवार, अनिता कौशिक, सविता, सावित्री रात्रे एवं अन्य सदस्यों ने बताया कि फूलों, पत्तियों एवं भाजियों के माध्यम से विभिन्न रंगों की गुलाल तैयार की गई है। जहां हरा गुलाल बनाने के लिए पालक भाजी, तुलसी, हरी पत्तियों का उपयोग किया गया है, तो वहीं लाल गुलाल बनाने के लिए चुकन्दर का रस, मदार के फूल को उपयोग में लाया गया है। इसी तरह से पीला गुलाल के लिए हल्दी, चंदन, गेंदा फूल से बनाया है। इन फूलों का सुखाकर उसके बाद पीसकर फिर छानकर गुलाल को कड़ी मेहनत के बाद तैयार किया गया हैं।
गांव से लेकर जनपद, जिला तक
जिला पंचायत में बनाए गए स्टाल में अकलतरा कापन कलस्टर की महिलाओं द्वारा तैयार किया गया गुलाल विक्रय किया जा रहा है। इसके अलावा सुगंधित अगरबत्ती, पैरदान, फिनाइल एवं मसाले भी एक भी छत के नीचे वाजिब दाम में मिल रहे हैं। वहीं दूसरी ओर बलौदा में रानी लक्ष्मीबाई स्व सहायता समूह के द्वारा एवं बम्हनीडीह में एकता महिला स्व सहायता समूह के द्वारा गुलाल तैयार की गई है। जिसे बलौदा, बम्हनीडीह जनपद पंचायत परिसर में स्टाल लगाकर विक्रय किया जा रहा है। समूह की महिलाओं ने बताया कि पहले दिन ही बड़ी संख्या में लोगों द्वारा हर्बल गुलाल एवं अन्य सामग्री को खरीदा गया।

 जांजगीर-चांपा/ शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत 25 मार्च को जांजगीर-चांपा जिले के भ्रमण पर रहेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे । वे 25 मार्च को सुबह 10:00 बजे स्पीकर हाऊस रायपुर से प्रस्थान कर दोपहर 1:00 बजे चांपा पहुंचेंगे ।वे चांपा में श्री तुलसी इंस्टीट्यूट आफ पैरामेडिकल का उद्घाटन करेंगे ।डॉक्टर महंत 2:00 बजे चांपा से प्रस्थान कर 2:20 बजे सारा गांव पहुंचेंगे यहां महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे।  शाम 4:00 बजे सारागांव से प्रस्थान कर 5:00 बजे शिवरीनारायण पहुंचेंगे। यहां महंत रामसुंदर दास द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम 6:00 बजे शिवरीनारायण से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / कलेक्टर यशवंत कुमार के मार्गनिर्देशन में दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम-2016 के तहत निःशक्त व्यक्तियों की पहचान, शत-प्रतिशत प्रमाणीकरण तथा यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए विकासखण्डवार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में विकासखण्ड अकलतरा के मंगल भवन में सोमवार 22 मार्च को शिविर का आयोजन किया गया।
उप संचालक समाज कल्याण टीपी भावे ने बताया कि शिविर में 86 दिव्यांगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें 05 दृष्टि बाधित, 30 बौद्धिक मंद शिशु, 51 अस्थि बाधित दिव्यांग शामिल है। इसी प्रकार 65 दिव्यांगों ने यूडीआईडी कार्ड के लिए फार्म जमा किया। शिविर में दिव्यांगो को 02 व्हील चेयर, 02 एमआर कीट और 02 श्रवण यंत्र निःशुल्क प्रदान किया गया। शिविर में जनपद पंचायत सीईओ, जनपद पंचायत के सदस्य, नगरपालिका परिषद अकलतरा के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, स्थानीय जनप्रतिनिधि, ए.पी.सी. सर्व शिक्षा अभियान उपस्थित थे। आदर्श दिव्यांग एवं तृतीय लिंग कल्याण संघ के पदाधिकारीगण और एनएसएस यूनिट के विद्यार्थियों ने स्वास्थ्य परीक्षण, पंजीयन आदि में दिव्यांगो का सहयोग किया।
बलौदा में शिविर 24 मार्च को -
बलौदा के जनपद पंचायत भवन में बुधवार 24 मार्च को यूडीआईडी शिविर का आयोजन होगा। शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जिला मेडिकल बोर्ड की टीम उपस्थित रहेगी। ऐसे दिव्यांग जिनके प्रमाण पत्र नहीं है उनके प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे। साथ ही प्रमाण पत्रों का नवीनीकरण भी किया जाएगा। दिब्यांगजनों को पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होने कहा गया है।

प्रशासन का मिला पूरा सहयोग, अधिकारी व जन प्रतिनिधि हुए शामिल
जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत गत रविवार को जिले के विकासखंड नवागढ़ की ग्राम पंचायत सरखों के हाई स्कूल परिसर में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सरखो गांव की सुमरन और नैला निवासी संतोष का विवाह भी सामाजिक ,धार्मिक रीति रिवाज और उल्लास पूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। राज्य सरकार की मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत विवाह का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया गया। सासंद, विधायक सहित त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों ने उपहार प्रदान कर सुखद गृहस्थ के लिए शुभकानाएं दी।
राज्य सरकार की मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना सरखो निवासी बुधराम सूर्यवंशी के परिवार के लिए मददगार साबित हुई और उनकी बेटी सुमरन का विवाह बड़े महोत्सव के रूप में गांव में ही आयोजित हुआ। इस आयोजन में वर-वधु पक्ष के परिवार वाले, गांव के लोग, अधिकारी कर्मचारी और जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए और वर वधुओं कोई आशीर्वाद प्रदान किया। सुमरन के पिता बुधराम राज मिस्त्री का काम कर परिवार का भरण पोषण करते है। कम आमदनी के कारण विवाह आयोजित करने मे आर्थिक दिक्कत हो रही थी।
महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रीति खोखर चखियार ने बताया कि योजना अन्तर्गत प्रत्येक कन्या के विवाह हेतु अधिकतम 25,000 रूपये की राशि व्यय किए जाने का प्रावधान है। इसमें से वर-वधु हेतु श्रृंगार सामग्री पर राशि 5,000 रूपये, अन्य उपहार सामग्री पर राशि 14,000 रूपये, वधु को बैंक ड्राफ्ट के रूप में राशि 1,000 रूपये तथा सामूहिक विवाह आयोजन पर प्रति कन्या राशि 5,000 रूपये तक व्यय किया जाता है। राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अन्तर्गत विधवा, अनाथ, निराश्रित कन्याओं को भी इस योजना में शामिल किया गया है। सादगीपूर्ण विवाहों को बढ़ावा देने तथा दहेज जैसी बुराइयों का रोकथाम करना मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का मुख्य उद्देश्य है। परिवार की 18 वर्ष से अधिक आयु की अधिकतम दो कन्याओं को इस योजना के अन्तर्गत लाभान्वित किया जाता है।

एक ही फर्म को एकमुश्त सप्लाई के सवाल पर जिला शिक्षा अधिकारी दे रहे अजीब तर्क
राज्य शासन के आदेश की शैक्षणिक जिला जांजगीर-चांपा में की गई है जमकर अवहेलना


जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / राज्य माध्यमिक शिक्षा मिशन द्वारा 2009-10 से लेकर 2011-12 के बीच शुरू हुए जिले के हाईस्कूलों में स्टाफ व विद्यार्थियों की बैठक व्यवस्था के लिए प्रति स्कूल सात लाख 37 हजार रुपए की दर से फर्नीचर की खरीदी करने की प्रशासकीय मंजूरी इस शर्त पर दी गई थी कि डीईओ की सहमति से संबंधित स्कूलों के प्राचार्य सीएसआइडीसी से फर्नीचर की खरीदी करें, लेकिन राज्य सरकार के इस आदेश की शैक्षणिक जिला-जांजगीर-चांपा में जमकर अवहेलना की गई है। यहां डीईओ ने शासकीय आदेश की अनदेखी करते हुए एक ही फर्म को एक करोड़ 32 लाख रुपए के फर्नीचर सप्लाई का आर्डर दे दिया है।
बताया जा रहा है कि खरसिया के जिस फर्म को एकमुश्त फर्नीचर सप्लाई का आर्डर दिया गया है , वह छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा मंत्री एवं खरसिया विधायक उमेश पटेल का करीबी है। ऐसे में जांजगीर-चांपा के डीईओ की कार्यप्रणाली पर कई गंभीर प्रश्नचिन्ह लग गए हैं। इधर, एक ही फर्म को एकमुश्त सप्लाई के सवाल पर डीईओ का अजीब तर्क है। उनका कहना है कि संचालक के आदेश पर फर्नीचर सप्लाई के लिए संबंधित फर्म को आदेश जारी किया गया है।
गौरतलब है कि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जांजगीर-चांपा लगातार आर्थिक अनियमितता एवं गड़बड़ी के मामलों को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है। यहां पदस्थ अधिकारी-कर्मचारी, शासन-प्रशासन के नियम-कायदों को ताक पर रखकर अपनी मनमर्जी से न केवल कामकाज संचालित कर रहे हैं बल्कि, अपने चहेते सप्लायरों को आर्थिक लाभ पहुंचाने में भी पीछे नहीं हैं। दरअसल, ताजा मामला फर्नीचर खरीदी से संबंधित है, जिसमें डीईओ ने खरसिया के एक ही फर्म को एक करोड़ 32 लाख के फर्नीचर सप्लाई का आर्डर दे दिया है। जानकारी के अनुसार दरअसल राज्य माध्यमिक शिक्षा मिशन द्वारा 2009-10 से लेकर 2011-12 के बीच शुरू हुए जिले के हाईस्कूलों में स्टाफ व विद्यार्थियों की बैठक व्यवस्था के लिए प्रति स्कूल सात लाख 37 हजार रुपए की दर से फर्नीचर की खरीदी करने की प्रशासकीय मंजूरी इस शर्त पर दी गई थी कि डीईओ की सहमति से संबंधित स्कूलों के प्राचार्य सीएसआइडीसी से फर्नीचर की खरीदी करें, लेकिन राज्य सरकार के इस आदेश की शैक्षणिक जिला जांजगीर-चांपा में जमकर अवहेलना की गई है। यहां डीईओ ने शासकीय आदेश की अनदेखी करते हुए खरसिया के एक ही फर्म को एक करोड़ 32 लाख रुपए के फर्नीचर सप्लाई का आर्डर दे दिया है।
बताया जा रहा है कि जिसे फर्नीचर सप्लाई का एकमुश्त आर्डर दिया गया है वह छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा मंत्री एवं खरसिया विधायक उमेश पटेल का करीबी है, जिसके कारण जिला शिक्षा अधिकारी ने नियमों को ताक पर रखकर यह काम किया है। इधर, एक ही फर्म को एकमुश्त सप्लाई के सवाल पर डीईओ का अजीब तर्क है। डीईओ केएस तोमर का कहना है कि एक व्यक्ति रायपुर से सूची लेकर आया था। उसी व्यक्ति को डायरेक्टर के आदेश पर सप्लाई के लिए आदेश जारी किया गया है। बहरहाल, जिला शिक्षा अधिकारी के तर्क ने स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस शासनकाल में नियम-कायदे सिर्फ दिखावा के लिए हैं क्योंकि, यहां सत्ता के आगे सब नतमस्तक हैं।
सप्लायर की पत्नी है खरसिया नपाध्यक्ष
जिले के स्कूलों में खरसिया के जिस फर्म को एकमुश्त फर्नीचर सप्लाई का आर्डर दिया गया है, उस फर्म का संचालक सुनील शर्मा न केवल उच्च शिक्षा मंत्री एवं खरसिया विधायक उमेश पटेल का करीबी है बल्कि, उनकी पत्नी राधा शर्मा वर्तमान में नगर पालिका परिषद खरसिया की अध्यक्ष भी है। बताया जा रहा है कि इन्होंने नगर पालिका खरसिया में भी कई बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम दिया है, जिसकी शिकायत शासन-प्रशासन स्तर तक पहुंच चुकी है तो वहीं नपा खरसिया के सभी पार्षद इनके विरूद्ध हैं। चर्चा इस बात की भी है कि नपा खरसिया के सभी पार्षद इनके विरूद्ध शीघ्र ही अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में हैं।
गुणवत्ताहीन फर्नीचर आपूर्ति की शिकायत
बता दें कि राज्य शासन द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि सभी प्राचार्यों को तय मानकों के अनुरूप 28 फरवरी तक खरीदी और सीएसआईडीसी द्वारा गुणवत्ता सर्टिफिकेट मिलने के बाद 31 मार्च से पहले अनिवार्य रूप से भुगतान किया जाना है, लेकिन जिले में ऐसा नहीं हुआ है। यहां डीईओ ने खरसिया के एक ही पार्टी को 18 स्कूलों के लिए एक करोड़ 32 लाख रूपए के फर्नीचर सप्लाई की खरीदी का आदेश जारी कर दिया है तो वहीं सप्लायर द्वारा स्कूलों में गुणवत्ताहीन फर्नीचर आपूर्ति किए जाने की शिकायतें लगातार मिल रही है।
भंडार एवं क्रय नियम की जमकर अनदेखी
भंडार एवं क्रय नियम के अनुरूप स्थानीय सूक्ष्म सीएसआईडीसी रजिस्टर्ड लघु उद्योगों से यह खरीदी की जानी थी। मगर, जिले में ऐसा न करते हुए खरसिया के एक ही फर्म को एकमुश्त सप्लाई का आर्डर दे दिया गया। इधर, एक ही फर्म द्वारा 31 मार्च तक सभी स्कूलों में फर्नीचर सप्लाई और गुणवत्ता जांच संभव नहीं है। ऐसी स्थिति में शिक्षा विभाग द्वारा फर्म को एडवांस पेमेंट कर कागजों में सारी औपचरिकता 31 मार्च से पहले पूरा करने व फंड को खर्च करने का उपाय है। दूसरी ओर शिक्षा विभाग में नियम के विपरीत की जा रही खरीदी पर चेंबर ऑफ कॉमर्स चांपा ने आपत्ति जताते हुए क्रय आदेश निरस्त करने की मांग की है।

जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आज नवागढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत सरखों के हाईस्कूल परिसर में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। जिले के 17 जोड़ों का विवाह धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार उत्साह पूर्ण माहौला में संपन्न हुआ। लोकसभा सांसद श्री गुहाराम अजल्ले, विधायक जांजगीर-चांपा श्री नारायण प्रसाद चंदेल, जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति श्रीमती जयाकांता राठौर, श्रीमती कुसुम कमल साव, नगर पालिका जांजगीर-नैला के उपाध्यक्ष आशुतोष गोस्वामी, जनपद सदस्य श्रीमती फुलमत बाई, इंजीनियर रवि पांडे ने नव दंपतियों को उपहार प्रदान कर उनके सुखद गृहस्थ जीवन की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर सांसद गुहाराम अजगल्ले ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को कन्या के विवाह के लिए होने वाली आर्थिक कठिनाईयों के निवारण और विवाह के अवसर पर होने वाले फिजूलखर्ची को रोकना और गरिमामय, प्रतिष्ठापूर्ण माहौल में सामूहिक विवाह का आयोजन, कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।
विधायक चंदेल ने वर-वधू को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उत्साह पूर्ण माहौल में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवार के कन्याओं का विवाह संपन्न हुआ है। ऐसे आयोजनों में गणमान्य नागरिकों और अधिकारियों का पूरा सहयोग मिलता है। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जयाकांता राठौर, श्रीमती कुसुम कमल साव, इंजीनियर रवि पांडे, सरपंच लोचन प्रसाद ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और नव दंपतियों को उनके सुखद दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं दी।
महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रीति खोखर चखियार ने बताया कि सादगीपूर्ण विवाहों को बढ़ावा देने, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों का मनोबल, आत्मसम्मान बढ़ाने तथा दहेज जैसी बुराइयों का रोकथाम करना मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का मुख्य उद्देश्य है। गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवार, मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना अन्तर्गत कार्डधारी परिवार की 18 वर्ष से अधिक आयु की अधिकतम दो कन्याओं को इस योजना के अन्तर्गत लाभान्वित किया जाता है। योजना अन्तर्गत प्रत्येक कन्या के विवाह हेतु अधिकतम 25,000 रूपये की राशि व्यय किए जाने का प्रावधान है। इसमें से वर-वधु हेतु श्रृंगार सामग्री पर राशि 5,000 रूपये, अन्य उपहार सामग्री पर राशि 14,000 रूपये, वधु को बैंक ड्राफ्ट के रूप में राशि 1,000 रूपये तथा सामूहिक विवाह आयोजन पर प्रति कन्या राशि 5,000 रूपये तक व्यय किया जाता है। राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अन्तर्गत विधवा, अनाथ, निराश्रित कन्याओं को भी इस योजना में शामिल किया गया है।


पोषण पखवाड़ा - शपथ ली एवं पोषण रथ को हरी झण्डी दिखाई -

विवाह स्थल पर उपस्थित अतितिथियो सभी वर-वधू व परिजनों ने पोषण पखवाड़ा के तहतने शपथ ली। सांसद, विधायक सहित अतिथियों ने पोषण रथ को हरी झंडी दिखाई व शुभकामनाएं दी। महिला एवं बाल विकास विभाग के उत्कृष्ट कार्य के लिए अधिकारियों कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।

जांजगीर-चांपा/शौर्यपथ / जिले के प्रभारी और राज्य के उच्च शिक्षा, तकनिकी शिक्षा सचिव श्री धनंजय देवांगन ने आज शासकीय ज़िला चिकित्सालय जांजगीर में कोविड-19, वैक्सीन का पहला टीका लगवाया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बंजारे, सहित चिकित्सालय के अन्य चिकित्सक, कर्मचारी इस दौरान उपस्थित थे।इस अवसर पर प्रभारी सचिव देवांगन ने कहा कि कोविड का टीका पूरी तरह सुरक्षित है, तेजी से फैलते संक्रमण के इस दौर में कोविड वैक्सीन जितनी जल्दी लगे , सभी को लगवा लेना चाहिए। उन्होंने 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के लोगों और किसी बीमारी से ग्रस्त 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को चिकित्सकों से संपर्क कर यथाशीघ्र कोविड का टीका लगवाने की अपील की। उन्होंने कोरोना वायरस का लक्षण सर्दी, खांसी बुखार,आदि आने पर तत्काल कोरोना टेस्ट कराने की अपील की।
प्रभारी सचिव ने कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाने, दो गज की दूरी और हाथों की नियमित स्वच्छता सहित अन्य प्रोटोकॉल का गंभीरता से पालन सुनिश्चित करने की अपील की है।

जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / भारतीय थल सेना द्वारा सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक लिपिक, सैनिक तकनीकी, सैनिक नर्सिंग, सैनिक ट्रेडमैन के पदों पर भर्ती के लिए थल सेना भर्ती रैली का आयोजन दुर्ग में 3 मार्च से 12 मार्च तक किया गया। जिसमें जिले के युवा भी शामिल हुए।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि भर्ती रैली मे शारीरिक परीक्षण एवं मेडिकल में उत्तीर्ण जिले के युवाओं को लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए आवासीय प्रशिक्षण जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए 10 अप्रैल तक जिला रोजगार कार्यालय जांजगीर चांपा में उपस्थित होकर पंजीयन करवा सकते हैं। प्रशिक्षण में थल सेना कार्यालय द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा के संबंध में जानकारी प्रदान की जाती है एवं विषय विशेषज्ञों के माध्यम से तैयारी करवाई जाएगी। इच्छुक युवा सेना भर्ती कार्यालय द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं मेडिकल उत्तीर्ण होने संबंधी पावती के साथ पंजीयन के लिए जिला रोजगार कार्यालय में उपस्थित हो सकते हैं।

जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / वनमंडलाधिकारी जांजगीर-चांपा वनमंडल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जिले के विभिन्न फर्नीचर मार्ट में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बढ़ईगिरि का पंजीयन (लाइसेंस) बनवाने के नाम पर अवैध राशि की वसूली की जा रही है तथा फर्जी चालान में पावती दी जा रही है। जिससे वन विभाग की छवि धूमिल हो रही है। उन्होंने बताया कि वन विभाग द्वारा पंजीयन के नाम पर किसी भी प्रकार की राशि की मांग नहीं की जाती है और न ही इस बाबत किसी व्यक्ति को अधिकृत किया गया है। बढ़ाईगिरी, व्यापारी, विनिनिर्माता पंजीयन संबंधी कार्य के लिए निर्धारित शुल्क डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से लोक सेवा गारंटी अधिनियम -2011, के तहत ऑनलाइन आवेदन प्राप्त कर पंजीयन की कार्रवाई वन मंडल कार्यालय चांपा से की जाती है।

जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / जांजगीर-चांपा जिले के प्रभारी सचिव धनंजय देवांगन ने कुलीपोटा के आंगनबाड़ी केंद्र, नया बाराद्वार के तहसील कार्यालय, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला नया बारद्वार, आत्मानंद इंग्लिश मीडियम उत्कृष्ट स्कूल सक्ती क्रांति कुमार महाविद्यालय जेठा, शासकीय आईटीआई नंदेली भाठा सक्ती, ग्राम पंचायत हरदा के आदर्श गौठान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों से कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें ।
प्रभारी सचिव ने आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजी, गर्भवती शिशुवती महिलाओं के पंजीयन, पंजीकृत छोटे बच्चों के पंजीयन व उपस्थिति, सूखा राशन वितरण, टीकाकरण आदि की जानकारी ली। उन्होंने राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की प्राथमिकता के साथ क्रियान्वयन के निर्देश भी दिए।
प्रभारी सचिव ने तहसील कार्यालय, विद्यालय भवन, आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया । भवन परिसर की स्वच्छता और सौंदर्यीकरण के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कार्यालय भवनों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रसाधन कक्ष की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने कहा। उन्होंने भवन मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया।
प्रभारी सचिव ने क्रांति कुमार महाविद्यालय जेेठा में विद्यार्थियों से चर्चा कर अध्यापन गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने विषय से संबंधित प्रश्न कर विद्यार्थियों को नियमित अध्ययन के लिए प्रेरित किया। ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से अध्यापन, कॉलेज में संसाधनों की उपलब्धता अध्यापकों की भर्ती आदि के संबंध में जानकारी ली। कॉलेज में गुणात्मक सुधार के लिए प्राचार्य को निर्देशित किया। अपने भ्रमण के दौरान उन्होंने सक्ती के इंग्लिश मीडियम स्कूल में अध्यापकों से चर्चा की। शिक्षकों की नियुक्ति एवं अध्यापन गतिविधियों के बारे में जानकारी ली।
प्रभारी सचिव ने आईटीआई के प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि अपनी कौशल दक्षता पर विशेष ध्यान दें। केवल परीक्षा उत्तीर्ण करने का उद्देश्य ना रखें । कौशल दक्षता से स्वरोजगार के बेहतर अवसर भी मिलेंगे। उन्होंने इलेक्ट्रीशियन, फीटर, वेल्डर के वर्कशाप का निरीक्षण भी किया।
सचिव देवांगन ने ग्राम पंचायत हरदा के आदर्श गौठान में से जुड़े स्व सहायता समूह के सदस्यों से चर्चा की। समिति के पदाधिकारियों को व्यवसायिक अभिरुचि के साथ काम करने और व्यावसाय के विस्तार के लिए प्रेरित किया ताकि समूह की आमदनी बढ़ सके। गौठान में उपलब्ध कराए गये संसाधनों के संरक्षण व देखरेख संबंध में उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। स्व सहायता समूह को सब्जी भाजी के उत्पादन के लिए उद्यानिकी विभाग का सहयोग लेने को कहा। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह ठाकुर, एसडीएम भास्कर मरकाम सहित संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)