CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
जांजगीर चाम्पा/ शौर्यपथ / जांजगीर चाम्पा के अग्रसेन भवन में जिले के नवनियुक्त ब्लाक अध्यक्षो का पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन जिला कांग्रेस कमेटी जांजगीर चाम्पा द्वारा रखा गया था,जिसमें हसौद ब्लाक के अध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण करते हुये कुशल कश्यप ने अपने वत्क्व्यों में कहा कि-मेरा प्रथम लक्ष्य जैजैपुर विधानसभा में कांग्रेस का विधायक बनाना है साथ ही साथ भूपेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ को जन-जन तक पहुंचाना है और संगठन को मजबूती प्रदान करने का काम करना है एवं वरिष्ठ कांग्रेसजनो के मार्गदर्शन में काम करते हुये नये नये लोगो को पार्टी में जोड़ने का काम किया जायेगा।
इस अवसर पर जिले के संगठन प्रभारी अर्नुन तिवारी,जिला अध्यक्ष डॉ चौलेश्वर चन्द्राकर,लोकसभा पूर्व प्रत्यासी रवि भारद्वाज,पूर्व अध्यक्ष सुश्री शाशिकांता राठौर,पूर्व अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह,पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन,प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमचंद जायसी,राघवेन्द्र सिंह,इंजी रवि पाण्डे, शिशिर द्विवेदी,रकीक सिद्धीकी,राईस किंगश्रीमती गीता देवांगन,अनिल रत्थुराम चन्द्रा,इत्यादि वरिष्ठ कांग्रेसजन एवं हसौद ब्लाक से श्री सुरेन्द्र भार्गव,मधुसुदन साहू,विजय चन्द्रा,सम्मे कश्यप,प्रदीप निराला,भगवादीन भारद्वाज,दादूराम सोनवानी,दुजराम साहू,अमीत आदित्य,डेविड रात्रे,संतोष कश्यप,रमेश कश्यप,योगेन्द्र नारंग,ओमप्रकाश बर्मन,दिलीप कश्यप,ठनठनाती चन्द्रा,मनोज साहू, व अधिक संख्या में कांग्रेसी उपास्थित थे।
किरारी / शौर्यपथ / अकलतरा गायत्री परिवार एवं युवा प्रकोष्ठ द्वारा गायत्री प्रज्ञा पीठ कल्याणपुर में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें पूरे अकलतरा ब्लाक के गायत्री परिवार एवं युवा प्रकोष्ठ के सभी सदस्य भारी संख्या में प्रातः 10:00 गायत्री प्रज्ञा पीठ कल्याणपुर में से प्रारंभ कर वहां के आसपास के सभी सार्वजनिक स्थानों का साफ सफाई किया गया साथ ही श्रमदान के पश्चात सामूहिक गोष्ठी युवा प्रकोष्ठ द्वारा किया गया जिसमें शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा हर हर गंगे घर घर घर गंगे हरिद्वार पहुंचा आपके द्वार अभियान के तहत विस्तार पूर्वक चर्चा कर अकलतरा ब्लाक के 44 ग्रामों को हर हर गंगे अभियान पहुंचाने की जिम्मेदारी परिजनों द्वारा ली गई जिसमें प्रत्येक ग्राम के 24 घरों में गंगाजल स्थापना देवस्थापना एवं युग साहित्य का स्थापना किया जाएगा ज्ञात हो स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी से पूर्व दिवस पर गायत्री परिवार द्वारा पूरे भारत में स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम चलाया जा रहा है कहते हैं मानव जीवन में सेवा का बड़ा महत्व है भगवान को रिझाना हो तो सेवा ही एकमात्र साधन है सेवा स्वयं में एक फल है किसी अच्छे कर्म का फल के रूप में सेवा प्राप्त होती है पवित्रता स्वच्छता में ईश्वर का वास होता है इसी बात को ध्यान में रखते हुए स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के पावन अवसर पर प्रज्ञा पीठ शक्ति पीठ विद्यालयों में स्वच्छता दिवस का कार्यक्रम रखा गया जिसमें क्षेत्र के परिजन भारी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किए अकलतरा से श्री बिहारी लाल ताम्रकार युवा प्रकोष्ठ के ब्लॉक समन्वयक त्रियुगीनारायण पटेल जयप्रकाश साहू राजेंद्र वैष्णव कमल कश्यप सत नारायण साहू विनोद कुमार कश्यप संदीप तिवारी दीपक साहू लाला गीर गोपाल केवट बिसुन्नयादव जोधा राम साहू धनेश्वर साहू रामसनेही पटेल उमेद राम साहू जागेश्वर प्रसाद साहू नेतराम साहू रामभवन कश्यप रामानुज श्याम गोवर्धन कश्यप लालजी सिंह श्रीमती गीता साहू श्रीमती ममता साहू अकलतरा गायत्री परिवार ब्लॉक समन्वयक महेश्वर कश्यप ने सभी को युगदेवता के आवाहन के लिए समय दान करने का आवाहन किया गांव गांव में जाकर के आपके द्वार पहुंचे हरिद्वार अभियान को सफल बनाने हेतु प्रयास करने की अपील की उक्त आशय की जानकारी गायत्री परिवार मीडिया प्रभारी कमल कश्यप द्वारा प्रदान की गई।
जांजगीर-चाम्पा / शौर्यपथ / जिले के बलौदा वि.ख. में जैविक खेती किसानो के द्वारा 660 हे. में किया जा रहा है। किसानों के द्वारा जैविक खेती होने से खुश नजर आ रहे है किसानों का कहना है कि जैविक खेती से रासायनिक खाद एवं रासायनिक कीटनाशी दवा के उपयोग आधुनिक समय में निरन्तर बढ़ती हुई जनसंख्या, पर्यावरण प्रदूषण, भूमि की उर्वरा सक्ति का संरक्षण एवं मानव स्वास्थ्य के लिए जैविक खेती की राह अत्यन्त लाभदायक है। मानव जीवन के सर्वांगीण विकास के लिए नितान्त आवश्यक है कि प्राकृतिक संसाधन प्रदूषित न हों, शुद्ध वातावरण रहे एवं पौष्टिक आहार मिलता रहे, इसके लिये हमें जैविक खेती की कृषि पद्धतियाँ को अपनाना होगा जोकि हमारे नैसर्गिक संसाधनों एवं मानवीय पर्यावरण को प्रदूषित किये बगैर समस्त जनमानस को खाद्य सामग्री उपलब्ध करा सकेगी तथा हमें खुशहाल जीवन जीने की राह दिखा सकेगी। एवं लागत से भी बचा जा रहा है व स्वास्थ्य के लिए जैविक खेती (परंपरागत खेती) करने के लिए जिले में किसानों के द्वारा भी सहमती जताया जा रहा है। इस वर्ष किशानो नेअधिक जैविक उत्पादन प्राप्त किये तथा अन्य दूसरे किशानो ने भी जैविक खेती अपनाने के लिए प्रेरित हुए।
जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा एवं जिले के प्रभारी सचिव धनंजय देवांगन ने आज जांजगीर के टीसीएल कॉलेज और बलौदा ब्लॉक के महुदा आईटीआई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परिसर में उपस्थित विद्यार्थियों से सिलेबस के संबंध में जानकारी ली ।कॉलेज विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए बताया कि उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाइट और पोर्टल में वरिष्ठ प्राध्यापकों के वीडियो लेक्चर उपलब्ध कराए गए है। कुछ वीडियो लेक्चर यूट्यूब पर भी उपलब्ध है। संबंधित विषय के छात्र आनलाइन क्लास में इसका लाभ ले सकते है । उन्होंने ऑनलाइन क्लास में अधिक से अधिक विद्यार्थियों को उपस्थित होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने प्रायोगिक विषय और प्रयोगशाला में उपस्थिति की जानकारी ली। विद्यार्थियों से चर्चा के पूर्व प्राध्यापकों से ऑनलाइन कक्षाओं के संबंध मे जानकारी ली।
प्रभारी सचिव ने महुदा आईटीआई में प्रशिक्षणार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण के प्रति गंभीर रहे। व्यवसायिक प्रशिक्षण में लक्ष्य निर्धारित रहता है ।स्वरोजगार और रोजगार के लिए स्वयं की योग्यता को साबित करना प्रशिक्षणार्थी की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। प्रभारी सचिव ने आईटीआई के डीजल मैकेनिक, फिटर, टर्नर के वर्कशाप में प्रशिक्षणार्थियों से सिलेबस के संबंध में चर्चा की और परीक्षा की तैयारी के संबंध में निर्देश दिए। संस्था परिसर के सौंदर्यीकरण प्लांटेशन आदि के संबंध में भी संबंधित प्राचार्यों को निर्देश दिए । निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ तीर्थराज अग्रवाल, एसडीएम श्रीमती मेनका प्रधान, कालेज आईटीआई के प्राचार्य भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने किसानों से चर्चा कर टोकन, धान खरीदी की व्यवस्था
आदि की ली जानकारी
जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ /
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज शाम जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ विकासखंड अंतर्गत कृषि सहकारी समिति सरखो धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने धान बेचने आए किसानों से चर्चा कर टोकन एवं धान खरीदी व्यवस्था संबंधी जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री बघेल ने अपने हाथों से धान को रगड़ कर चावल निकाला और धान में टूट और पाखड़ की गुणवत्ता का अवलोकन किया। उन्होंने मंडी फड़ में सरखो के किसान श्री घासीराम साहू, संजय साहू, रेशमलाल साहू, केदारनाथ साव और हनुमान दास से चर्चा कर एकड़ के हिसाब से धान का उत्पादन, धान बेचने में कोई परेशानी तो नहीं, यहाँ की व्यवस्था, धान बेचने के बाद राशि खाता में आया कि नही, टोकन मिलने में कोई दिक्कत तो नहीं हो रहा है आदि की जानकारी प्राप्त की। किसानों ने मंडी की व्यवस्था पर संतुष्टि जाहिर की।
मुख्यमंत्री ने सरखो में गोधन न्याय योजन के तहत गोबर संग्राहकों से गोबर विक्रय की जानकारी ली। गोबर विक्रेता तेंदुभाठा निवासी धनकुल ने बताया कि वे अब तक गोबर एकत्र कर 24 हजार रुपये का गोबर बेच चुका है और प्राप्त राशि से अपने लड़के के शादी के शेष कर्ज को चुका दिया है, गोबर विक्रेता श्री संजय यादव ने बताया कि वे 29 हजार रुपए का गोबर बेच चुका है और गोबर से प्राप्त राशि से तीन गाये भी खरीदे है। कुछ पैसे बैंक में जमा है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने खुशी जाहिर करते हुए किसानों को लगन और मेहनत से और अच्छा काम करने की अपील की।
मुख्यमंत्री ने सरखो सोसायटी स्थित हनुमान मंदिर का पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों के खुशहाली के लिए भगवान हनुमान से आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिंहदेव, स्कूल शिक्षा एवं आदिम जाति कल्याण मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव सहित सोसायटी के किसान उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि आदर्श धान उपार्जन केन्द्र सरखो में 1068 किसानों का पंजीयन है। अब तक 869 किसानों के द्वारा 37 हजार 629 क्विंटल धान बेचा जा चुका है। इस केन्द्र में 46 हजार क्विंटल धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है। जिनमें से 81.4 प्रतिशत धान की खरीदी हो चुकी है। किसानों को अब तक 7.05 करोड़ रूपये का भुगतान हो चुका है। खरीदे गए धान में से 22 हजार 610 क्विंटल धान का उठाव हो चुका है। केन्द्र के पंजीकृत 1068 किसानों का कुल रकबा 1243.22 हेक्टेयर है। इस आदर्श धान उपार्जन केंद्र में धान को सुरक्षित रखने के लिए चबूतरा और अहाता निर्माण किया गया है। पर्यावरण एवं सुंदरता को ध्यान में रखते हुए प्लांटेशन भी किया गया है। पंजीकृत किसानों की संख्या के आधार पर धान तौल की व्यवस्था भी की गई है इसके अलावा बेमौसम बारिश से सुरक्षित धान रखने के लिए तिरपाल आदि की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जांजगीर जिला मुख्यालय के ऐतिहासिक बीमा तालाब के सौंदर्यीकरण के कार्यों का फीता काटकर विधिवत लोकार्पण किया ।लोकार्पण पश्चात उन्होंने तालाब में बोटिंग का आनंद लिया और सौंदर्यीकरण के कार्यों का अवलोकन किया। इस दौरान उनके साथ छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा के अध्यक्ष चरण दास महंत जांजगीर जिले के प्रभारी और राज्य के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, ग्रामीण विकास मंत्री टी एस सिंहदेव मौजूद थे ।
तालाब के सौंदर्यीकरण के कार्यों के अवलोकन के पश्चात मुख्यमंत्री ने 12 वीं शताब्दी में स्थापत्य कला से निर्मित ऐतिहासिक विष्णु मंदिर का अवलोकन किया। अवलोकन पश्चात मंदिर के सामने सामूहिक फोटोग्राफी भी कराई।
जिला मुख्यालय जांजगीर के ऐतिहासिक भीमा तालाब के आकर्षक सौंदर्यीकरण का कार्य जिला खनिज न्यास मद से 6 करोड़ 50 लाख रूपयें की लागत से किया गया है। तालाब के सौंदर्यीकरण से स्थानीय नागरिकों में हर्ष का महौल है। तालाब में प्रवेश के लिए दो आकर्षक भव्य द्वार, चार व्यूव पाईंट, वाहन पार्किंग, चैपाटी का भी निर्माण किया गया है। रात्रि में रंगीन प्रकाश अपनी छटा बिखेरती है। जिससे लोगों का ध्यान सहज ही आकर्षित कर रही है। सुबह-शाम सैर करने वालों के लिए तालाब के चारों तट में 1.25 किलो मीटर का परिक्रमा पथ, व्यायाम के लिए ओपन जीम की भी व्यवस्था की गई है। बच्चों के लिए चिल्ड्रन पार्क झुला बनाया गया है। साथ ही नगरीय विकास प्रशासन की योजना के तहत तालाब पार मेें बापू की कुटिया का निर्माण किया गया है।
गार्डन में आगंतुकों के बैठने के लिए चबूतरे बनाए गए हैं। जिसमें मनोरंजन के लिए टीव्ही और खेलने के लिए कैरमबोर्ड की व्यवस्था की गई है। प्राचीन विष्णु मंदिर देखने आने वाले दर्शकों को भीमा तालाब का मनमोहक सौंदर्यीकरण आकर्षित करेगा। तालाब के चारों ओर और 5 हजार दर्शकों की क्षमता वाला ओपन आडीटोरियम बनाया गया है। रात्रि के समय तालाब के पानी में प्राचीन विष्णु मंदिर का प्रतिबिम्ब पर्यटकों को आकर्षित करेगा। सुरक्षा के दृष्टि से स्थायी ग्रील और आरसीसी वाल पर बस्तर आर्ट भी बनाया गया है।
इस अवसर पर विधायक नारायण चंदेल, नगरपालिका अध्यक्ष भगवान दास गढेवाल,
कलेक्टर यशवंत कुमार, पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर,जिला पंचायत सीईओ तीर्थ राज़ अग्रवाल, पार्षद गण, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने जांजगीर-चाम्पा जिले को दी 1083 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात
सम्मेलन में 1051 हितग्राहियों को 1.12 करोड़ की सामग्री एवं चेक वितरित
चन्द्रपुर इलाके की तीन नहरों के संधारण कार्यों को मुख्यमंत्री की स्वीकृति
राजीव गांधी किसान न्याय योजना जारी रहेगी
किसानों की तरक्की से ही छत्तीसगढ़ बनेगा समृद्ध राज्य: मुख्यमंत्री बघेल
जांजगीर - चांपा / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ में अगला सरकारी मेडिकल कॉलेज जांजगीर-चाम्पा जिले में खोला जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जिला मुख्यालय जांजगीर के हाई स्कूल मैदान में आयोजित विशाल किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए इस आशय की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने आज जिले की जनता को 1083 करोड़ रुपये के 1255 विकास कार्यों की सौगातें दी हैं। इनमें 262 करोड़ रुपये के 419 विकास कार्यों का लोकार्पण और 821 करोड़ रुपये के 836 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत 1051 हितग्राहियों को 1 करोड़ 12 लाख रुपये की सामग्री एवं चेक वितरित किये। मुख्यमंत्री बघेल ने सम्मेलन में हसदेव नहर परियोजना के चन्द्रपुर क्षेत्र की तीन नहरों के संधारण कार्यों की स्वीकृति की घोषणा भी की। किसान सम्मेलन की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने की। विशेष अतिथि के रूप में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव, स्कूल शिक्षा और आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास मंत्री प्रेमसिंह टेकाम, कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्स्ना महंत विधायक रामकुमार यादव, श्रीमती इंदु बंजारे और केशव प्रशाद चंद्रा उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महती सभा में किसानों के प्रति किये गये अपनी सरकार के वायदों को फिर से दोहराया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के धान का उचित दाम दिलाने के लिए वचनबद्व है। इसके लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना में धान के साथ मक्का और गन्ना की खेती को प्रोत्साहन के लिए किसानों को 10 हजार रूपए प्रति एकड़ के मान से आदान सहायता राशि दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी न्याय योजना के अंतर्गत दी जा रही राशि किसानों को धान उत्पादन के लिए बोनस नहीं बल्कि उनकी मेहनत के प्रति सम्मान स्वरूप दे रही है। प्रति एकड़ 10 हजार रूपये के हिसाब से यह राशि आगे भी निरंतर जारी रहेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानों में खेती के प्रति उत्साह बढ़ा है। इतनी बड़ी राशि मिलने से उनमें समृद्धि भी आई है। इसका असर बाजार पर भी देखने को मिला है। यहां तक कि किसानों और ग्रामीणों की बदौलत ही हमने आर्थिक मंदी का भी सफलता के साथ मुकाबला किया है। मुख्यमंत्री ने कहा दिनों-दिन हम ज्यादा से ज्यादा किसानों को समर्थन मूल्य खरीदी के दायरे में ला रहे हैं। आज से दो साल पहले हमने 83 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी किये थे। इस साल अब तक लगभग 54 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है।
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ किसानों और मजदूरों की बहुतायत वाला प्रदेश है। उनकी मजबूती में ही राज्य का विकास निहित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल की कठिन चुनौती के बावजूद भी हमने विकास कार्य की गति धीमी होने नहीं दी। एक तरफ जहां सांसद निधि और वेतन कटौती जैसी अन्य उपाय कई सरकारों ने किये, लेकिन हमनें इन सभी से छत्तीसगढ़ को अछूता रखा। विधायक निधि के 2 करोड़ सहित तमाम विकास के कार्य पूर्व की तरह चल रहे हैं। हजारों करोड़ रूपये के विकास कार्यों को गति देने के लिए ही हमने जिलों का सघन दौरा करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत खेती किसानी और तीज तिहार के उचित मौके पर ही हमने किसानों को राशि उपलब्ध कराई है। तीन किश्त अब तक दिये जा चुके हैं। चौथी किश्त चालू वित्तीय वर्ष में वितरित करा दी जाएगी। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि एफसीआई द्वारा चावल उपार्जन की अनुमति इस साल विलंब से मिली है। आम तौर पर धान खरीदी की शुरूआत में ही अनुमति मिल जाया करती हैैैै।
मुख्यमंत्री ने जांजगीर जिले के किसानों की तारीफ करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा धान का उत्पादन इसी जिले से होता है। उन्होंने कहा कि मिनीमाता, बिसाहूदास महंत जैसे हमारे महान पुरखों की दूर-दर्शिता के वजह से जांजगीर आज राज्य के सर्वाधिक सिंचित जिले में शुमार है। हसदेव नहर परियोजना का जांजगीर जिले में विस्तार का श्रेय इन्ही राजनेताओं को जाता है। इसका लाभ उठाकर जिले के किसान समृद्ध और खुशहाल हो रहे हैं। श्री बघेल ने कहा कि धान बेचकर फटफटी खरीदने की बात अब पुरानी हो गई। गोबर बेचकर फटफटी खरीदने का नया चलन अब शुरू हो गया है। गोधन न्याय योजना की सफलता का यह कमाल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सभी 11 हजार ग्राम पंचायतों में गौठान बनाये जाएंगे। अब तक 7400 स्वीकृत हो चुके हैं। इनमें से 4100 में गोबर खरीदी का काम हो रहा है। ये गौठान केवल गाय एवं बैलों के आरामगाह नहीं बल्कि स्थानीय ग्रामीणों के लिए संपूर्ण आजीविका के केन्द्र के रूप में विकसित किये जाएंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत ने मुख्यमंत्री का अपने गृह जिले में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री किसानों, मजदूरों सहित नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी का मौके पर हाल-चाल जानने के लिए सभी जिलों का सघन दौरा कर रहे हैं। इस दौरान वे अफसरों से आत्मीय वातावरण में बात करते हैं। यह अच्छी पहल है। उन्होंने कहा कि हमारे पुरखों के प्रयासों से जांजगीर जिले में सर्वाधिक सिंचाई और नहरों का जाल फैला हुआ है। पिछले साल के 7.86 लाख मीटरिक टन से इस साल ज्यादा धान के आवक का अनुमान लगाया गया है। उन्होंने बताया कि जांजगीर जिले से अनेक युवा अमेरिका सहित अन्य यूरोपीय देशों मे रहते हैं। उन लोगों तक छत्तीसगढ़ के नरवा, गरवा और छत्तीसगढ़ी संस्कृति के पुर्नजागरण की गुंज सुनाई देती है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एवं जांजगीर जिले प्रभारी मंत्री टी.एस.सिंहदेव ने कहा कि चुनौतियों के बावजूद राज्य सरकार ने पिछले दो साल में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल किये हैं। कई योजनाओं के क्रियान्वयन में तो सरकार को प्रथम स्थान मिला है। उन्होंने कहा कि कोरोना का संक्रमण अब घटने लगा है। उन्होंने जिले के सभी जनप्रतिनिधियों की मांग पर मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग पर सहमति जताई और अनुशंसा सहित प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा मेडिकल कॉलेज खोलने की अनुमति केन्द्र सरकार द्वारा दी जाती है। विधायक रामकुमार यादव, केशव प्रसाद चन्द्रा और श्रीमती इंदु बंजारे ने भी समारोह को सम्बोधित किया। जिला कलेक्टर यशवन्त कुमार ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने विगत दो सालों मे राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं के अंतर्गत हुए महत्वपूर्ण उपलब्धियों की जानकारी दी। इस अवसर पर राज्यसभा के पूर्व सांसद रामाधार कश्यप, पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन, चुन्नीलाल साहू, चैनसिंह सामले, राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री बैजनाथ चन्द्राकर सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण किसान उपस्थित थे।
जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 5 जनवरी को जांजगीर के हाईस्कूल मैदान में आयोजित किसान सम्मेलन में जिले को 1082.46 करोड रुपए की लागत के 1245 विभिन्न कार्यों की सौगात देंगे। सम्मेलन में वे जिले के 1051 हितग्राहियों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभान्वित करेंगे। जांजगीर के हाईस्कूल मैदान में वृहद किसान सम्मेलन विकास कार्यों के लोकार्पण शिलान्यास और शासन की विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम में 292.10 करोड़ रूपए के 419 कार्याे का लोकार्पण एवं 820.93 करोड़ रूपए के 836 कार्यो का भूमि होगा। इनमे पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 31 करोड़ 49 लाख रुपए के 228 कार्य, लोक निर्माण विभाग के 514.15 करोड रुपए की 68 कार्य, जल संसाधन विभाग के 19.235 करोड़ रूपए के 04 कार्य, स्कूल शिक्षा विभाग के 1.21 करोड़ रूपयें के 03 कार्य, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के 15.56 करोड़ रूपयें के 12 कार्य शामिल है। इसी प्रकार क्रेडा के 7.125 करोड़ रूपये के 132 कार्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 139.420 करोड़ रूपयें की लागत के 370 कार्य, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 89.045 करोड़ रूपये के 16 कार्य और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग के 3.710 करोड़ रूपयें की लागत के 03 कार्यों का भूमि पूजन किया जाएगा।
इसी प्रकार लोकार्पण के कार्याें में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के 13.855 करोड़ रूपये के 18 कार्य, आदिवासी विकास विभाग द्वारा 1.62 करोड़ रूपयें की लागत एक कार्य, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना - 12.431 करोड़ रूपयें के 26 कार्य, स्कूल शिक्षा विभाग के 2.9 करोड़ रूपयें के 02 कार्य, आयुर्वेद विभाग 27 लाख रूपयें की लागत के कार्य, गृह निर्माण मंडल के 5.15 करोड़ रूपये के चार कार्य लोक निर्माण विभाग के 200 करोड रूपये के 24 कार्य, स्वास्थ्य विभाग के 3.26 करोड़ रूपयें के 08 कार्य और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 22.51 करोड़ रूपयें के 334 कार्यों का लोकार्पण शामिल है।
जांजगीर-चांपा/ शौर्यपथ / भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर मंडल स्तर पर अखिल भारतीय प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन बाराद्वार मंडल में 3 दिसंबर को बाराद्वार धर्मशाला में प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लीलाधर सुल्तानिया के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं फीता काटकर किया गया तत्पश्चात गेन्दू राम साहू द्वारा संगठन गीत लिया गया ।उद्घाटन सत्र का उद्बोधन लीलाधर सुल्तानिया ने दिया। दूसरे सत्र में युवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष कार्तिकेश्वर स्वर्णकार द्वारा पिछले 6 वर्षो में हुए अंत्योदय प्रयत्न विषय पर संबोधन देते हुए केंद्र सरकार के जनकल्याणकारी योजना को बताया दूसरे सत्र में अध्यक्षता पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रकाश साहू ने किया , तीसरे सत्र में सासंद गुहाराम अजगले ने केंद्र सरकार के कार्य तथा नये कृषि बिल पर विस्तार से बात रखी तथा किस प्रकार ये कानून किसानो के लिए हितकर है उसे बताया सत्र की अध्यक्षता पूर्व मंडल अध्यक्ष रमेश सिंघानिया ने किया ।चतुर्थ सत्र में जिला अध्यक्ष कृष्ण कांत चंद्रा ने सन 2014 के बाद भारत के राजनीति में बदलाव तथा भारतीय जनता पार्टी एवं हमारा दायित्व पर अपनी बात रखी सत्र की अध्यक्षता लखन राठौर ने किया ।
पांचवें सत्र में जिला उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया ने व्यक्तित्व विकास पर बात रखते हुए कार्यकर्ताओं को में जोश भरा सत्र की अध्यक्षता किसान मोर्चा अध्यक्ष गेंदू साहू ने किया , छठवें सत्र में जिला प्रशिक्षण संयोजक दिनेश सिंह ने हमारी कार्यपद्धति एवं संगठन संरचना में हमारी भूमिका पर विस्तार पूर्वक बात रखी सत्र की अध्यक्षता रामदयाल सिदार ने किया ।प्रशिक्षण कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष संतोष राठौर, महामंत्री गेंदराम मनहर, कृष्णा साहू, विजय जयसवाल, जयप्रकाश साहू,संतोष साहू, मोहन तोदी, महावीर ठाकुर,गोपाल जोशी महावीर राठौर,जयकिशन केडिया, डिंपू महराज, राजकमल राठौर, अरूण शर्मा, नर्मदा साहू,गोविंदा साहू, मेंगनू भैना, सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन दीपक ठाकुर ने किया ।
प्राकृतिक आपदा के 05 प्रकरणों में 20 लाख रुपए की मदद मंजूर
जांजगीर-चापा / शौर्यपथ / कलेक्टर यशवंत कुमार ने प्राकृतिक आपदा से मृत्यु के 05 प्रकरणों में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत कुल 20 लाख रुपए की मदद राशि स्वीकृत की है।
कलेक्टर कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार तहसील शिवरीनारायण के ग्राम कटौद निवासी श्री गौरव वर्मा की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस के लिए मदद राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार डभरा तहसील के ग्राम गोपालपुर निवासी श्री नरसिंह उरांव, सक्ती तहसील के ग्राम चैराबरपाली के श्री देव चरण, मालखरौदा तहसील के ग्राम मिरौनी निवासी श्री युवराज मरार और शिवरीनारायण तहसील के ग्राम मोहतरा के श्री आशीष पटेल की सर्पदंश से मृत्यु के प्रकरण में उनके निकटतम वारिस के लिए सहायता राशि स्वीकृत की गई है। प्रत्येक प्रखंड में प्रकरण में 44 लाख रुपए के मान से स्वीकृति दी गई है।
जिले का प्राथमिकता का क्रम देने के लिए समय सीमा में वृद्धि
सहायक शिक्षक और सहायक शिक्षक (विज्ञान प्रयोगशाला) के लिए अंतिम तिथि अब- 12 जनवरी,
जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / संचालक लोक शिक्षण संचनालय रायपुर के निर्देशानुसार सहायक शिक्षक पद हेतु जिले की प्राथमिकता का क्रम निर्धारण हेतु पूर्व निर्धारित तिथि में समय बढ़ाया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती से प्राप्त जानकारी के अनुसार डब्लूडब्लूडब्लू डॉट ईडीयूपोर्टल डॉट सीजी डॉट एनआईसी डॉट इन पर ऑनलाइन प्राथमिकता दिया जा सकता है। सहायक शिक्षक सभी विषयों के लिए 11 जनवरी तक और सहायक शिक्षक (विज्ञान प्रयोगशाला) के लिए 12 जनवरी तक समय सीमा में वृद्धि की गई है। शिक्षा जिला सक्ती में जिला स्तरीय 78 पदों पर शासन के निर्देशानुसार भर्ती प्रक्रियाधीन है।
लोक शिक्षा संचालनालय रायपुर से जारी पत्र के अनुसार व्यापन द्वारा प्रावीण्य सूची के आधार पर प्रावधिक चयन सूची तैयार किए जाने पर एक ही अभ्यर्थी का नाम एक से अधिक संभाग व जिले में होने की संभावना है। इससे जिले के रिक्त पदों पर शतप्रतिशत भर्ती पूर्ण करने में विलंब की संभवना को देखते हुए संभाग की प्राथमिकता क्रम और जिले की प्राथमिकता क्रम ऑनलाईन माध्यम से प्राप्त किया जा रहा है।
गणतंत्र दिवस तैयारी संबंधी बैठक 2 जनवरी को
जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / कलेक्टर यशवंत कुमार की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह आयोजन की तैयारी के संबंध में 2 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक आहूत की गई है। सभी संबंधित अधिकारियों को बैठक में उपस्थित होने कहा गया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जांजगीर-चांपा जिला भ्रमण कार्यक्रम,
जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 5 जनवरी को जांजगीर-चांपा जिले के भ्रमण पर रहेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
जारी कार्यक्रम के मुताबिक बघेल 5 जनवरी को दोपहर 12 बजे जिले के बलौदा विकास खंड के ग्राम करमंदी हेलीपैड पहुंचेंगे। वे दोपहर 12.10 बजे से 12.40 बजे तक औरईकला गौठान का निरीक्षण और स्व-सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12.45 से 1 बजे तक नवागढ़ विकास खंड के धान खरीदी केन्द्र सरखों का अवलोकन करेंगे। दोपहर 1.15 से 2.30 बजे तक हाई स्कूल ग्राउंड क्रमांक- 1, जांजगीर में आयोजित किसान सम्मेलन, निर्माण कार्यों का शिलान्यास, लोकार्पण और सामग्री वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री का दोपहर- 2.35 से 3.35 तक का समय आरक्षित रहेगा।
इसके बाद वे 3.40 बजे कार द्वारा सर्किट हाउस से प्रस्थान कर 3.45 बजे दिब्यांग स्कूल पहुंचेंगे। वे 3.50 से 4.05 बजे तक दिब्यांग स्कूल और लायब्रेरी का अवलोकन करेंगे। वे 4.10 बजे से 4.40 बजे तक भीमा तालाब जांजगीर क सौंदर्यीकरण कार्यों का लोकार्पण और अवलोकन करेंगे ?। मुख्यमंत्री 4.40 बजे भीमा तालाब से प्रस्थान कर 4.45 बजे सर्किट हाउस आएंगे। सर्किट हाउस में वे विभिन्न संगठन,समाज प्रमुखों, जनप्रतिनिधि गण, युवा प्रतिनिधि मंडल और अधिकारियों से भेंट एवं चर्चा करेंगे।वे रात्रि विश्राम सर्किट हाउस जांजगीर में करेंगे।
जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / कलेक्टर यशवंत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर ने आज नव वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों, जश्न आदि के संबंध में जांजगीर-चांपा जिले के रेस्टोरेंट, होटल, क्लब, ढाबा, डीजे संचालकों की संयुक्त बैठक आज कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में ली। कलेक्टर ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग के कोविड से सुरक्षा संबंधी निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। उन्होंने उपस्थित होटल संचालकों को सचेत करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के संक्रमित मरीज जांजगीर-चांपा जिले में मिले हैं। नए स्ट्रेन के वायरस में संक्रमण क्षमता 70 प्रतिशत अधिक बताया गया है। सावधानी और जागरूकता से ही इससे बच सकते हैं। इसलिए कार्यक्रम और जश्न के दौरान स्वास्थ्य विभाग एडवाइजरी का कड़ाई से पालन किया जाएं।
कलेक्टर ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान डीजे की सशर्त अनुमति दी गई है। वे वाहन पर रखकर डीजे नहीं बजा सकेंगे। रात्रि 10ः30 बजे ही तक ही डीजे बजाने की अनुमति प्रदान की गई है। ढाबा, रेस्टोरेंट संचालन की अनुमति प्रातः 6 बजे से रात्रि 12ः30 बजे तक की होगी। कंटेनमेंट जोन में यह गतिविधियां पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी। कार्यक्रम स्थल पर क्षमता के आधार पर केवल 50 प्रतिशत लोगों को प्रवेश की अनुमति होगी। सैनिटाइजर एवं थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था करना अनिवार्य होगा। कलेक्टर ने कहा कि प्रवेश और एग्जिट के लिए अलग-अलग व्यवस्था करना होगा। प्रवेश द्वार पर फिजिकल डिस्टेंस के लिए गोला घेरा बनाना होगा। साथ ही आगंतुकों नाम पता फोन नंबर रजिस्टर में संधारित करना होगा। कोरोना के लक्षण वाले व्यक्तियों को कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। कार्यक्रम के कारण कोरोना संक्रमित पाए जाने पर समस्त जिम्मेदारी होटल, रेस्टोरेंट, क्लब एवं ढाबा प्रबंधक की होगी। संक्रमित व्यक्ति का इलाज का खर्च वहन करना होगा। कार्यक्रम के दौरान फिजिकल डिस्टेंस का पालन करना अनिवार्य होगा। 65 साल से अधिक आयु के व्यक्ति, अन्य रोगों से ग्रस्त व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं एवं 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों को कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति नहीं होगी। कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के अंतर्गत धुमाल, बैंड पार्टी, डीजे में 75 डेसिमल से ज्यादा की आवाज वाले घ्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग नहीं करेंगे।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर ने कहा कि आकस्मिक निरीक्षण के लिए उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है । स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी। श्रीमती माथुर ने होटल संचालकों से कहा कि कोविड से सुरक्षा के लिए सावधानी का पूरा ध्यान रखें। अपने स्टाफ का सप्ताह में एक बार कोरोनावायरस की जांच अवश्य करवाएं। सरकार द्वारा कोरोनावायरस जांच की निःशुल्क सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम, एसडीएम श्रीमती मेनका प्रधान सहित होटल, ढाबा, डीजे संचालकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / राजस्व अनुविभाग जांजगीर के अंतर्गत जनपद पंचायत नवागढ़ के ग्राम पंचायत दर्री में शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु 14 जनवारी तक आवेदन आमंत्रित किए गए है।
राजस्व अनुविभाग कार्यालय जांजगीर से जारी सूचना के अनुसार नवागढ़ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत दर्री में दुकान संचालन हेतु इच्छुक संस्थाध्समूह आदि से आवेदन आमंत्रित किया गया है। इच्छुक समूह निर्धारित तिथि तक आवेदन राजस्व अनुविभाग कार्यालय जांजगीर में जमा कर सकतें है।
जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / राजस्व अनुविभाग पामगढ़ के अंतर्गत जनपद पंचायत पामगढ़ के झूलन व झिलमिली में शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु 15 जनवारी तक आवेदन आमंत्रित किए गए है।
राजस्व अनुविभाग कार्यालय पामगढ़ से जारी सूचना के अनुसार पामगढ़ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत झूलन व झिलमिली में दुकान संचालन हेतु इच्छुक संस्था, समूह, सेवा सहकारी समिति, वन समिति, महिला स्व-सहायता समूह आदि से आवेदन आमंत्रित किया गया है। इच्छुक समूह निर्धारित तिथि तक आवेदन राजस्व अनुविभाग कार्यालय पामगढ़ में जमा कर सकते है।
जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / कृषि विज्ञान केन्द्र में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन 16 से 30 दिसंबर तक किया गया। भारत सरकार की निर्देशानुसार तथा वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डाॅ.आर.एन.शर्मा के मार्गदर्शन में पखवाड़ा के तहत स्वच्छता जागरूकता के लिए विभिन्न गातिविधिया आयोजित की गई है।
कृषि विज्ञान केन्द्र से जारी प्रेस नोट के अनुसार नोडल अधिकारी कृषि वैज्ञानिक डाॅ. आर.मोदी के नेतृत्व में कृषि विज्ञान केन्द्र में आयोजित विभिन्न कृषक प्रशिक्षणों एवं देशी डिप्लोमा एवं कृषि अंतिम वर्ष रावे के छात्र-छात्राओं, ग्राम जर्वे के गोठान समिति के सदस्यों सहित ग्राम पंचायत स्थल, स्कुल परिसर, आंगन बाड़ी सहित केन्द्र के आवासीय परिसर एवं गोदामों, गौशाला, मशरूम उत्पादन ईकाई, आईएफएस माॅडल, उद्यानिकी सहित प्रशासनिक भवनों की साफ सफाई की गई। शपथ छात्र-छात्राओं, प्रतिशील किसानों एवं अधिकारी कर्मचारियों, दैनिक वेतन श्रमिकों को प्रक्षेत्र प्रबंधक चंन्द्रशेखर खरे ने स्वच्छता का दिलाई। पखवाड़ा के आयोजन में केन्द्र के वैज्ञानिक श्री आर. दिक्षीत, श्री एस.के.सूर्यवंशी, श्रीमती आशुलता नेताम, कार्यक्रम सहायक श्रीमती महेश्वरी उपासक, संतराम साहू, चंन्द्रकिरण, प्रमोद डहरिया, सहित अधिकारी एवं कर्मचारीयों का विशेष योगदान रहा।