CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / कलेक्टर यशवंत कुमार ने आज जिला कार्यालय में खण्डचिकित्सा अधिकारी, जनपद के सीईओ और नगरीय निकायों के सीएमओ की संयुक्त बैठक लेकर कोविड-19, टीकाकरण की तैयारियों की समीक्षा की। कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार टीकाकरण केन्द्रों में सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर लें। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 04 मार्च से और जिले के 35 टीकाकरण केन्द्रों में 05 मार्च से टीका लगाया जाएगा। पूर्व से संचालित जांजगीर के जिला अस्पताल, अर्बन पीएचसीच और नैला मिडिल स्कूल में टीकाकरण जारी रहेगा। सरकार के निर्देशानुसार 60 वर्ष या 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों तथा विशेष बीमारियों के साथ 45 से 59 वर्ष के आयु वर्ग में आने वाले व्यक्तियों को टीका लगाया जाएगा।
कलेक्टर ने कहा कि टीकाकरण में राजस्व, नगरीय निकाय, पंचायत एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से हितग्राहियों का चिन्हाकंन किया जाएगा। इस कार्य में स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाएगा। प्रत्येक केन्द्र में प्रतिदिन 100 हितग्राहियों को टीका लगाने का लक्ष्य दिया गया है। इसके लिए डेढ़ सौ से अधिक हितग्राहियों को टीका लगाने के लिए प्रेरित कर पंजीयन कराना होगा।
कलेक्टर ने सभी बीएमओ से कहा कि टीकाकरण केन्द्र से कोई भी पात्र हितग्राही बिना टीका लगाए वापस नही होना चाहिए, यह सुनिश्चित करें। लक्ष्य से अधिक पात्र हितग्राहियो को भी टीका लगा सकते है। सभी टीकाकरण केन्द्र सुबह 09 बजे से प्रारंभ होगे। केन्द्रों में स्पाट पंजीयन की सुविधा होगी। हितग्राहियों को आधार कार्ड के साथ उपस्थित होना होगा। आधार कार्ड नही होने पर अन्य फोटो युक्त परिचय पत्र ला सकते है। मोबाईल नंबर की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। इसके लिए एक दिन पूर्व स्थानीय स्तर पर मुनादी करवाई जाय। मितानिनों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की जिम्मदारी है कि वे पात्र हितग्राहियों को टीकाकरण केन्द्र तक लाएं। टीकाकरण केन्द्र में सभी अधिकारी-कर्मचारी समय पर उपस्थित रहें।
निजी अस्पतालों में सप्ताह के सात दिन 24 घंटे टीकाकरण की सुविधा-
सरकारी अस्पतालों में कोविड का टीकाकरण निःशुल्क होगा । निजी अस्पतालों में प्रतिव्यक्ति प्रतिडोज 250 शुल्क देना होगा। जिसमें 100 रूपए सर्विस शुल्क व 150 रूपए वैक्सीन शुल्क शामिल है। निजी अस्पतालों में साप्ताह के सभी सात दिन 24 घंटे टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
प्रथम चरण में छुटे अधिकारियों कर्मचारियों को भी लगेगा टीका -
प्रथम चरण के छुटे अधिकारियों, कर्मचारियों को टीका लगाया जाएगा। इसके लिए विभागीय परिचय पत्र के साथ बिना पूर्व पंजीयन के उपस्थित हो सकते है। टीकाकरण केन्द्र में स्पाट पंजीयन कराकर टीका लगवा सकेंगे।
बैठक में सीएमएचओं डाॅ एस आर बंजारे, टीकाकरण के जिला नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री करूण डहरिया, सहायक नोडल अधिकारी डाॅ पुष्पेन्द्र लहरें, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती प्रीति खोखर चखियार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
क्रमांक//फोटो
जांजगीर - चांपा / शौर्यपथ / जिला धोबी समाज का विवाह योग्य बेटा बेटी परिचय सम्मेलन आरक्षण संघर्ष समिति का विस्तार 5 मार्च को जान्जगीर में दोपहर 1:00 बजे से आयोजित है समाज के प्रवक्ता शिव निर्मलकर ने बताया इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में समाज के प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मलकर आ रहे हैं
सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय बरेठ करेंगे स्वागत समिति के संयोजक जिला युवा अध्यक्ष ललित बरेठ को बनाया गया है सम्मेलन में समाज के लिए निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान धोबी समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने के लिए बनाई गई आरक्षण संघर्ष समिति का जिले में विस्तार किया जाएगा कार्यक्रम की तैयारी में आज एक बैठक जान्जगीर में हुई जिसमें जिलाध्यक्ष विजय बरेट ने कहा प्रदेश अध्यक्ष श्री सूरज निर्मलकर द्वारा चलाए जा रहे जागरण अभियान और सरकार के समक्ष समाज के से समय-समय पर रखा गया जिसका परिणाम है छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा अपने बजट अभिभाषण जो विधानसभा में दिया गया है जिसमें धोबी समाज के उत्थान के लिए रजक कल्याण बोर्ड के गठन के लिए प्रावधान किया गया यह समाज के लिए ऐतिहासिक और स्वर्णिम अवसर है इस आयोजन को लेकर जिले के समाज जनों में जबरदस्त उत्साह है और सभी सो जाती बंधु आपसी मनमुटाव फिरका परस्ती को किनारे कर के इस आयोजन में शामिल हों सम्मेलन में जिले के विवाह योग्य बेटा बेटी को साथ लेकर के परिचय देने के लिए पहुंचे अगर रिश्तेदार होते हैं और दोनों पक्ष में आम सहमति बन गई तो चट मंगनी पट ब्याह भी कर सकते हैं
क्रिश्चियन हास्पीटल चांपा, जिला अस्पताल और मिडिल स्कूल नैला में टीकाकरण केंद्र बनाए गए
विशेष बीमारियों वाले 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को चिकित्सक के प्रमाण पत्र के साथ लगेगा टीका
पंजीकरण कोविन 2 एप में और आन साइट https://selfregistration.cowin.gov.in/ भी होगा
जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / राष्ट्रव्यापी कोविड-19, टीकाकरण अभियान के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों तथा विशेष बीमारियों के साथ 45 से 59 वर्ष के आयु वर्ग में आने वाले व्यक्तियो को टीका लगाया जा रहा है। जिले में भी टीकाकरण के लिए कार्ययोजना बनायी गयी है। जांजगीर के टीकाकरण केंद्र जिला अस्पताल में 60 या इससे अधिक उम्र की निशासिंह सर्वा, सर्वश्री आर के सिंह सर्वा, डॉ हरिसिंह चंदेल, श्यामलाल, गोपाल, बेनी प्रसाद कहरा, राधेलाल और मनोज कुमार बाजपेई ने कोविड-19, के पहले डोज का टीका लगवाया।
सीएमएचओ डाॅ एस आर बंजारे ने बताया कि जिला अस्पताल और नैला मिडिल स्कूल के टीकाकरएा केन्द्र में यह टीका निःशुल्क लगाया जा रहा है। निजी क्षेत्र के अस्पताल में चांपा क्रिश्चन हास्पिटल को कोविड टीकाकरण केंद्र के रूप में चिन्हांकित किया गया है। निजी अस्पताल में प्रतिव्यक्ति प्रतिडोज 250 शुल्क देना होगा। जिसमें 100 रूपए सर्विस शुल्क व 150 रूपए वैक्सीन शुल्क शामिल है।
टीकाकरण पंजीयन के लिए फोटो आई डी जरूरी -
सीएमएचओ ने बताया कि टीका लगाने के इच्छुक व्यक्तियों को अपने साथ फोटो, आईडी दस्तावेज लाने होंगे। इनमें आधार कार्ड, निर्वाचक फोटो पहचान पत्र (ईपीआईसी), ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के मामले में पंजीकरण के समय निर्दिष्ट फोटो आईडी कार्ड (यदि आधार या ईपीआईसी नहीं है) मान्य किया जाएगा। 45 वर्ष से 59 वर्ष के आयु समूह के नागरिकों के लिए बीमारी का प्रमाण पत्र (पंजीकृत डॉक्टर से हस्ताक्षरित) लाना होगा। हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर एफएल डब्लयू के लिए रोजगार प्रमाण-पत्र, अधिकारिक पहचान पत्र (दोनों में से एक फोटो और जन्म तिथि के साथ) पंजीयन के लिए के लिए लाना होगा।
पंजीकरण तीन प्रकार से -
पंजीकरण की सरल प्रक्रिया बनाई गई। पंजीकरण तीन प्रकार से होगा। पहला एडवांस सेल्फ रजिस्ट्रेशन https://selfregistration.cowin.gov.in/ लाभार्थी अग्रिम रूप से को-विन 2.0 पोर्टल डाउनलॉड करके तथा आरोग्य सेतु आदि जैसे आईटी एप्लीकेशनों के माध्यम से अपना पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण कराने पर कोविड टीकाकरण के रूप में काम करने वाले सरकारी तथा निजी अस्पतालों की जानकारी और तिथि तथा समय की उपलब्धता की जानकारी मिलेगी। लाभार्थी अपनी पसंद का सीवीसी चुन सकेगा और टीकाकरण के लिए अप्वाइंटमेंट बुक कर सकेगा। दूसरा विकल्प सत्र स्थल पर जाकर (वाॅक इन रजिस्ट्रेशन) लाभार्थी टीकाकरण करवा सकते हैं। तीसरा विकल्प सुविधाजनक कोहोर्ट पंजीकरण का होगा। चयनित हितग्राहियों के समूह का चयन कर पंजीयन किया जाएगा। सभी का कोविन प्लेटफार्म में पंजीयन होगा।
जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / कलेक्टर एवं जिला कौशल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री यशवंत कुमार के मार्गदर्शन में संकल्प परियोजना (रोजगार से जीवन निर्वाह) अंतर्गत रोजगार मेला का आयोजन आज जांजगीर के लाईवलीहुड काॅलेज पेन्ड्री में किया गया। मेला में निजी प्रतिष्ठानों द्वारा 205 युवाओं का प्राथमिक रुप से एवं 172 युवाओं का चयन कौशल प्रशिक्षण के लिए हुआ।
सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण श्री मयंक शुक्ला के बताया कि कौशल प्रशिक्षण प्राप्त युवा एवं शिक्षित बेरोजगार महिला एवं पुरुषो को रोजगार में नियोजित करने के लिए मेला का आयोजन किया जा रहा है। मेला में निजी क्षेत्र के नियोजको द्वारा अधिसूचित रिक्तियों पर भर्ती की प्रक्रिया की जा रही है।
सदस्य जिला कौशल विकास प्राधिकरण विवेक सिंह सिसोदिया ने युवाओ को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपनी रूचि के अनुसार कौशल का विकास कर प्रतियोगिता के लिए स्वयं को तैयार करें। और रोजगार मेला में मिले अवसर का लाभ लें। मेला में सदस्य जिला कौशल विकास प्राधिकरण श्री पुसऊ सिंह भी उपस्थित थे। नोडल अधिकारी लाईवलीहुड काॅलेज श्री विजय कुमार पाण्डेय ने युवाओ से कहां कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता। जिस भी क्षेत्र में युवा कार्य करे अपनी दक्षता से अपनी पहचान बनाये। मेला में ग्रामीण विकास कल्याण समिति के श्री संतोष शुक्ला द्वारा उद्यमिता विकास एवं स्वरोजगार योजनाओे की जानकारी दी गई।
मेला में भारतीय जीवन बीमा निगम, एसबीआई लाइफ इन्स्योरेंश, टाटा एआईजी इन्स्योरेंश, श्रीराम फाइनेंस, चोलामण्डलम फाइनेंशियल सर्विस, लर्ननेट स्कील लिमिटेड, मारुती सुजुकी मोटर्स, हैवल्स, फलक्स लाइट निम्स, लुक्रेटीव सोलर साल्युशन ,रायल फाइन्नेसियल सर्विस एवं नैप्स अप्रेंटिसिप के लिए आईसेक्ट पी.एम.के शामिल हुए। रोजगार मेला में 12 निजी नियोजको के लिए कुल 700 रिक्त पदो पर अधिसूचित रिक्तीयों को भरने करने के लिए 509 लोगो ने आवेदन फार्म जमा किया।
जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों पर आधारित विकासखंड स्तरीय विकास फोेेटो प्रदर्शनी सह-सूचना शिविर का आयोजन जनसंपर्क विभाग द्वारा किया जा रहा है। नगर पंचायत शिवरीनारायण के मेला परिसर में दो दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन 01 व 02 मार्च को किया गया। प्रदर्शनी स्थल पर जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन, राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित प्रचार समाग्री का निःशुल्क वितरण किया गया। शिवरीनारायण माघ मेला देखने आये सैकड़ो लोगो ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर विकास, योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी प्राप्त की।
प्रदर्शनी में विधानसभा अध्यक्ष डाॅ चरणदास महंत, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, स्वास्थ मंत्री एवं जिले के प्रभारी टी.एस. सिंहदेव, छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष डाॅ रामसुन्दर दास की उपस्थिति में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमो के छायाचित्र को आकर्षक ढंग से प्रदर्शित की गई है। इसी प्रकार छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बारी के क्रियान्वयन, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, राजीव गांधी न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, आदर्श गौठान, बिजली बिल हाफ योजना, मनरेगा, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, राम वन गमन पथ, अल्पकालीन कृषि ऋण माफ, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, पीडीएस, कृषि विभाग के विभिन्न जनकल्याकारी योजनाओं से संबंधित छायाचित्र के माध्यम से जानकारी दी गई।
मेला देखने आये विभिन्न गावों के लोगों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की सराहना की। ग्राम कामता के श्री देवप्रसाद और कुकदा के श्री राधेश्याम ने बिजली बिल हाफ योजना को मध्यम वर्गीय एवं गरीब परिवारों के लिए वरदान बताया। उन्होंने कहा कि इस योजना के लागू होने से लोगों को भारी भरकम बिजली बिल से राहत मिली है। इसी प्रकार तुस्मा के श्री अजय, केसला के मनहरण, शिवरीनारयण के राजकिशोर, मोहतरा के तुलसी, चोरभट्ठी के संतोष ने भी फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रशंसा की।
शिविर के निर्धारित तिथि -
विकासखंड स्तरीय विकास फोेेटो प्रदर्शनी सह-सूचना शिविर विकासखंड मुख्यालय के जनपद कार्यालयों में किया जा रहा है। इसी कड़ी में 03 मार्च को बलौदा के जनपद कार्यलय में तथा 04 मार्च को अकलतरा में प्रदर्शनी का आयोजन होगा। इसी तरह 05 मार्च को पामगढ़, 06 मार्च को बम्हनीडीह, 08 मार्च को सक्ती, 09 मार्च को मालखरौदा और 10 मार्च को जैजैपुर में छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर आयोजित कर आम जनता को छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों और उपलब्धियों की जानकारी दी जाएगी।
जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / जांजगीर-चांपा जिले के मालखरौदा जनपद के बड़े सीपत निवासी तृतीय लिंग समुदाय के नेहा उर्फ अशोक बंजारे का चयन छत्तीसगढ़ जिला पुलिस की आरक्षक भर्ती परीक्षा में हुआ है। कलेक्टर यशवंत कुमार ने तृतीय लिंग समुदाय से जिले के पहले आरक्षक बनने पर साल श्रीफल से उन्हें सम्मानित किया और अपनी शुभकामनाएं दी।
कलेक्टर ने नेहा से कहा कि तृतीय लिंग वर्ग के अन्य सदस्यों को भी रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने तथा शासन की योजना के तहत कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का लाभ लेने के लिए प्रेरित करें। तृतीय लिंग वर्ग के सदस्यों के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्वरोजगार व कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इच्छुक सदस्य इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
उप संचालक समाज कल्याण टी.पी. भावे ने बताया कि नेहा उर्फ अशोक बंजारे हिन्दी साहित्य में स्नातकोत्तर है। तृतीय लिंग सशक्तिकरण योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षा के लिए नेहा को रायपुर में निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराई गई। जिसके फलस्वरूप छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल आरक्षक भर्ती में नेहा को सफलता मिली। भर्ती परीक्षा का आयोजन राजनांदगांव जिले में हुआ। परीक्षा में शामिल होने के लिए नेहा के आने जाने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई थी ।
नेहा ने कहा कि तृतीय लिंग वर्ग से जिले के पहले आरक्षक बनने पर उसे गर्व है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा तृतीय लिंग समुदाय के अन्य सदस्यों को शासकीय योजनाओं का लाभ लेकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
ज्ञातव्य है कि समाज कल्याण विभाग ने तृतीय लिंग समुदाय को मुख्य धारा में लाने के लिए निःशुल्क कोंचिंग की व्यवस्था की थी। तृतीय लिंग समुदाय के परीक्षार्थियों को प्रशासन एकेडमी में 30 दिन तक लिखित परीक्षा की तैयारी कराई गई थी। इसके पश्चात् राज्य संसाधन एवं पुनर्वास केन्द्र में 120 दिनों तक लिखित और फिजिकल टेस्ट की तैयारी विषय-विशेषज्ञों के माध्यम से कराई गई। यहां उनके निःशुल्क भोजन और ट्रैक सूट की भी व्यवस्था विभाग द्वारा की गई थी। तृतीय लिंग समुदाय ने सहयोग के लिए राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया है।
जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / समग्र शिक्षा की समावेशी शिक्षा अंतर्गत दिव्यांग बच्चों की देखरेख के लिए जिले के सभी विकासखंडों में हेल्पर, आया और अटेंडेंट के एक-एक अस्थाई पद पर भर्ती के लिए चयन सूची जारी कर दी गई है।
जिला मिशन समन्वयक ने बताया कि भर्ती के लिए रोजगार कार्यालय जांजगीर से प्राप्त पंजीकृत योग्यताधारी उम्मीदवारों के प्रमाण पत्रों का परीक्षण उपरांत चयन सूची जारी की गई है। निश्चित मानदेय 6000 रूपए मासिक के लिए अभ्यर्थियो का चयन किया गया है। चयनित उम्मीदवारों को 10 मार्च तक जांजगीर के जिला समन्वयक समग्र शिक्षा कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करना होगा। निर्धारित तिथि तक कार्यभार ग्रहण नही करने पर उनके स्थान पर प्रतीक्षा सूची से उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। सूची जिले की वेबसाईट पर अपलोड की गई है।
जांजगीर- चांपा / शौर्यपथ / जिला प्रशासन जांजगीर-चांपा और राजपत्रित अधिकारी संघ के तत्वावधान में अंतर्विभागीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन जांजगीर के हाई स्कूल क्रमांक-1 के मैदान में किया जा रहा है। प्रतियोगिता के तीसरे दिन स्वास्थ विभाग व बैंक तथा विद्युत विभाग व आदिवासी विभाग के मध्य मैच खेले गए।
पहले मैच में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 28 रनों से बैंक की टीम को पराजित किया। इस मैच में स्वास्थ विभाग की टीम के खिलाड़ी सत्यम सिंह को मैन आफ द मैच घोषित किया गया। इसी प्रकार दूसरे मैच में आदिवासी विभाग की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इस प्रतियोगिता का सबसे कम मात्र 48 रन बनाए। जीत के लिए सीएसपीडीसीएल की टीम को 49 रनों का लक्ष्य मिला। सीएसपीडीसीएल की टीम ने दो विकेट खोकर तीन ओव्हर और चार गेंद खेलकर लक्ष्य पूरा कर लिया। इस एकतरफा मैच में उसने 08 विकेट से जीत दर्ज की। इस मैच में सीएसपीडीसीएल के खिलाड़ी श्री समारू को मैन आॅफ द मैच घोषित किया गया। प्रतियोगिता के चौथे दिन 3 मार्च को उच्च शिक्षा विभाग-लोक निर्माण विभाग के मध्य मैच खेला जाएगा। इसी प्रकार 4 मार्च को कृषि-खाद्य विभाग के मध्य मैच होगा।
सेकंड राऊंड के मैच 3 मार्च से-
विजेता टीमों के बीच सेकंड राउंड के मैच 3, 4 व 5 मार्च को खेले जाएंगे। सेमीफाइनल मैच 6 व 7 मार्च को तथा फाइनल मैच 7 मार्च, रविवार को दोपहर 2 बजे से शुरू होगा।
महिला स्व सहायता समूहों को आजीविका गतिविधियों से जोड़ने तीन गोठानों में मल्टी एक्टिविटी सेंटर के लिए महात्मा गांधी नरेगा एवं 15 वें वित्त की राशि से दी गई स्वीकृति
जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी के तहत बनाए गए गोठानों में मल्टी एक्टिविटी सेंटर महात्मा गांधी नरेगा एवं 15 वें वित्त की राशि से अभिसरण के माध्यम से स्थापित किये जाएंगे। इसको लेकर तीन गोठानों में कार्यों को स्वीकृत किया गया है। गोठान में मल्टी एक्टिविटी सेंटर के माध्यम से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी स्व सहायता समूह की महिलाओं को आजीविका संवर्धन की दिशा में बढ़ावा मिलेगा और वे इससे आर्थिक रूप से मजबूत बनेंगी। विगत शनिवार को उनके द्वारा मालखरौदा की ग्राम पंचायत चरौदा एवं सोनादुला की गोठान का निरीक्षण किया गया।
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि समूह की महिलाओं को अधिक से अधिक रोजगार की दिशा में जोड़ने के लिए गोठान में मल्टी एक्टिविटी सेंटर तैयार किए जाएंगे। इसको लेकर महात्मा गांधी नरेगा एवं 15 वें वित्त की राशि से अभिसरण करते हुए निर्माण कार्यों की स्वीकृति दी गई है। गोठान में बकरीपालन, मुर्गीपालन मशरूम सहित विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का संचालन किया जा सकेगा। तो वहीं इन गोठानों में ड्रिप सिस्टम से बाड़ी विकास के कार्य किए जाएंगे। इससे समूहों के द्वारा लगाई गई बाड़ी में पानी की कमी नहीं होगी और पैदावार बेहतर होगी। वहीं मछली पालन के लिए तालाब निर्माण होने से समूह की महिलाओं को गांव में ही रोजगार मिलेगा। ग्राम पंचायत चरौदा में बनाए गए गोठान में समूह की महिलाओं के लिए धनकुट्टी मिनी राइसमिल और हल्दी मिर्च को पीसने के लिए चक्की मशीन की स्थापना वर्क शेड में की जाएगी। चक्की लगने से गांव के ग्रामीणों को आसानी होगी और उन्हें शहर नहीं जाना पड़ेगा।
कार्यो की दी गई स्वीकृति
जिले के तीन विकासखण्ड बम्हनीडीह, मालखरौदा की तीन गोठानों में स्व सहायता समूहों को कार्य करने के लिए 15 निर्माण कार्यों की स्वीकृति दी गई है। इनमें बम्हनीडीह विकासखण्ड के ग्राम पंचायत अफरीद की गोठान में मुर्गी शेड, बकरी शेड, मशरूम शेड स्व सहायता समूह के लिए वर्कशेड, स्व सहायता समूह के लिए गोदाम भवन की मंजूरी दी गई है। विकासखण्ड मालखरौदा की चरौदा गोठान में स्व सहायता समूह के लिए गोदाम भवन, नया तालाब निर्माण मछलीपालन के लिए, वर्कशेड, मशरूम शेड का निर्माण होगा। इसके अलावा ग्राम पंचायत सोनादुला की गोठान में स्व सहायता समूहों के लिए गोदाम भवन, वर्क शेड,, बकरीशेड, बतख शेड, मशरूम शेड का निर्माण होगा। जिपं सीईओ ने जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं तकनीकी सहायक को गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
जांजगीर चांपा / शौर्यपथ / जनपद पंचायत अकलतरा के अंतर्गत 57 ग्राम पंचायत आते हैं जनपद पंचायत अकलतरा में 11 ऐसे सचिव है जिन्हें सीईओ की मेहरबानी से दो-दो जगह का प्रभार दिया गया है जबकि 12 ऐसे सचिव भी हैं जिन्हें जनपद पंचायत अकलतरा में संलग्न कर दिया गया है जिन सचिवों को दो जगह का प्रभार है और कई सचिवों को एक भी जगह का प्रभाव नहीं मिल रहा है सत्यव्रत तिवारी सीईओ अकलतरा की मेहरबानी कुछ इस तरह से है जिसके चलते 12 सचिव कोई भी पंचायत नहीं होने की वजह से अपना कार्य भी अच्छी तरह से नहीं कर पा रहे हैं। सरकार के द्वारा कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं जिससे कि ग्राम पंचायत अधिक से अधिक विकास की ओर अग्रसर हो सके। ऐसे में जनपद पंचायत अकलतरा के ग्राम पंचायत किस तरह से विकास की ओर अग्रसर हो सकेंगे। यह सोचने वाली बात है।
ग्राम पंचयात सचिव लोगो के प्रभार के संसोधन ऊपर से हुवा है, ईश बारे में ज्यादा जनकारी नही दे सकता जानकारी चाहिए तो आप सूचना के अधिकार में जानकारी ले सकते है बाईट भी नही दूँगा।
सत्यव्रत शि, तिवारी, सीईओ जनपद पंचायत अकलतरा
जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / कलेक्टर यशवंत कुमार ने आकस्मिक आपदा में मृत्यु के 04 प्रकरणों में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत कुल 16 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृति दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की तहसील अकलतरा के ग्राम लटिया के श्री शशिभुषण मरकाम की पानी में डुबने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस पत्नि श्रीमती पार्वती मरकाम, तहसील बलौदा के ग्राम डोंगरी के श्री विनोद केंवट की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस मां फुदाना बाई, तहसील जैजैपुर के ग्राम भातमाहुल निवासी श्रीमती श्यामबाई की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस पति श्री राजेन्द्र रात्रे और ग्राम गुजियाबोड़ के श्री अजीत कुमार साहू की पानी में डुबने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस पत्नि श्रीमती रामेश्वरी को राजस्व पुस्तक 6-4 के तहत चार-चार लाख रूपये की सहायता राशि की स्वीकृति दी है।
जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम -2016 के तहत निःशक्त व्यक्तियों की पहचान, शत-प्रतिशत प्रमाणीकरण तथा यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए जनपद पंचायतवार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर यशवंत कुमार ने सभी नगरीय निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों और जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को पत्र जारी कर शिविर आयोजन के संबंध में निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर द्वारा जारी पत्र के अनुसार जिले में अब तक यूडीआईडी पंजीयन का कार्य 79 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। शत-प्रतिशत प्रमाणीकरण एवं यूडीआईडी पंजीयन हेतु जिले के समस्त विकासखंड में यूडीआईडी पंजीयन शिविर 24 फरवरी से शुरू होगा। शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग, सर्व शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, स्वास्थ्य विभाग, जनपद एवं नगरीय निकाय से समन्वय स्थापित कर दिव्यांगजनों का यूडीआईडी कार्ड बनाया जाएगा।
शिविर के लिए तिथि निर्धारित -
शिविर के लिए निर्धारित तिथि के अनुसार जनपद पंचायत डभरा में 24 फरवरी को डीपीआरसी भवन में और जनपद पंचायत मालखरौदा में 27 फरवरी को सद्भावना भवन में शिविर का आयोजन होगा। इसी प्रकार जनपद पंचायत जैजैपुर के सद्भावना भवन में 3 मार्च को, जनपद पंचायत सक्ती के सामुदायिक भवन में 6 मार्च को, जनपद पंचायत बम्हनीडीह के कार्यालय भवन में 10 मार्च को, नवागढ़ के जनपद पंचायत भवन में 15 मार्च को, पामगढ़ जनपद पंचायत के सद्भावना भवन में 17 मार्च को, जनपद पंचायत अकलतरा के स्वर्गीय योगेंद्र सिंह स्मृति भवन में 22 मार्च को और बलौदा के जनपद पंचायत भवन में 24 मार्च को शिविर का आयोजन होगा।
प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे और प्रमाण पत्रों का होगा नवीनीकरण -
शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जिला मेडिकल बोर्ड की टीम उपस्थित रहेगी। ऐसे दिव्यांग जिनके प्रमाण पत्र नहीं है उनके, प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे। साथ ही प्रमाण पत्रों का नवीनीकरण भी किया जाएगा। निःशक्तजनों को अपने साथ पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होने कहा गया है।
यूडीआईडी रजिस्ट्रेशन हेतु हितग्राहियों को लाने की दी गई जिम्मेदारी-
दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड रजिस्ट्रेशन हेतु सभी दिव्यांगजनों को मूल चिकित्सा प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, आय, जाति, निवास एवं शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र की छाया प्रति के साथ उपस्थित कराने कहा गया है। आंगनबाड़ी केंद्र में दर्ज दिव्यांग बच्चों के प्रमाणीकरण एवं यूडीआईडी पंजीयन हेतु शिविर स्थल तक लाने व सकुशल वापस पहुंचाने की जिम्मेदारी महिला एवं बाल विकास को दी गई है। प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक स्तर पर अध्यनरत छात्र-छात्राओं को लाने व वापस पहुंचाने की जिम्मेदारी खंड स्रोत समन्वयक को सौंपी गई है। 18 वर्ष से अधिक या ऐसे निःशक्तजन को स्कूल में दर्ज नहीं है उनको जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के दिशा निर्देश में शिविर स्थल पर पहुंचाने की जिम्मेदारी संबंधित गांव के पंचायत सचिव को दी गई है।
शिविर का आयोजन-
कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु जारी निर्देश का पालन करते हुए किया जाएगा। जिन दिव्यांगजनों का यूडीआईडी कार्ड बनाया जा चुका है, उन्हें शिविर में लाने की आवश्यकता नही है। स्थानीय स्तर पर शिविर का अधिक से अधिक प्रचार करने कहा गया है। शिविर स्थल पर भोजन, पेयजल इत्यादि की व्यवस्था मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा किया जाएगा।
जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / जिला प्रशासन द्वारा नगर पंचायत शिवरीनारायण को माघ मेले के आयोजन की अनुमति दे दी है। मेले के लिए अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम को नोडल और अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) जांजगीर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। मेला का अयोजन 27 फरवरी से 11 मार्च तक किया जाएगा। सार्वजनिक स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए मेले में शामिल होने वालों को कोविड-19, प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करना होगा। माघ पूर्णिमा के पश्चात अन्य दिनों का मेला प्रातः 10 बजे से रात्रि 10 बज तक आयोजन की अनुमति होगी। मेले में चलित सिनेमा की रात्रि 11.30 बजे तक अनुमति दी गई है। मेले के दौरान भारत सरकार, छत्तीसगढ़ शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी कोविड-19, के प्रोटोकाल का पालन आयोजन समिति, अधिकारियों, गणमान्य नागरिकों द्वारा करवाया जाएगा।
मेले के दौरान कोविड-19, सहित स्वास्थ्य सुरक्षा के निर्देशों का कड़ाई से पालन करवाया जाएगा। अन्य राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को कोविड-19 निगेटिव का रिपोर्ट साथ में लाना होगा। यह रिपोर्ट 3 दिन से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए। मेला स्थल के प्रवेश द्वार पर पहचान पत्र के आधार पर आगंतुकों की पंजी संधारित की जाएगी। सभी आगंतुकों को पहचान पत्र लेकर आना अनिवार्य होगा। इस संबंध में प्रचार-प्रसार के लिए सभी एसडीएम को मुनादी कराने के निर्देश दिए गए है। मेला स्थल में प्रवेश के पूर्व आगंतुको का थर्मल स्केन किया जाएगा। अलक्षण वाले आगंतुकों को प्रवेश की अनुमति होगी। बिना मास्क का प्रवेश वर्जित रहेगा। प्रवेश एवं निकास बिन्दूओं के साथ-साथ परिसर के भीतर समान्य क्षेत्रों में हेण्ड सेनेटाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित करने का दायित्व आयोजन समिति का होगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेला स्थल पर कोविड जांच की व्यवस्था की जाएगी।
मेला स्थल की निगरानी के लिए भीड़ संभावित वाले स्थानों पर सी.सी कैमरे की व्यवस्था समिति द्वारा की जाएगी। दुकानदार एवं कर्मचारियों द्वारा कोविड निगेटिव रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर ही स्टाल लगाने की अनुमति दी जाएगी। चार-पांच दुकानों का कलस्टर बनाकर बैरिकेटिंग कर समाजिक दूरी का पालन करते हुए दुकान का संचालन करना होगा। एक दुकान में चार लोगों को काम करने की अनुमति होगी। दुकानदारों को इनवर्टर की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।
सभी दुकानदार सैनिटाइजर की व्यवस्था स्वयं करेंगे। भीड़ वाले आयोजन जैसे मौत का कुआं, ओपन थिएटर, सरकस आदि में निर्धारित क्षमता के अनुसार ही प्रवेश की अनुमति होगी। इन स्थानों पर नगर पंचायत के स्वयसेवक तैनात रहेंगे।
नदी घाट में गहराई वाले स्थानों का चिन्हाकन कर वहां लोगों का जाना वर्जित किया जाएगा। वन और पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा मेला स्थल पर बांस से बेरिकेटिंग की व्ययस्था की जाएगी। इसी प्रकार नदी घाट की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए गोताखोर तीन बोट, फायर ब्रिगेड आदि की व्यवस्था जिला सेनानी द्वारा की जाएगी। पीएचई के अधिकारियों को मेला के दौरान पेयजल व्यवस्था के लिए सभी हेण्डपंप चालू रखने के निर्देश दिए गए हैं। सार्वजनिक शौचालयों, स्नान घरों तथा दुकान बंद होने के पश्चात दुकानों की सेनेटाइजेशन नगर पंचायत द्वारा प्रतिदिन की जाएगी।
मेले में सामूहिक रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम, धार्मिक कार्यक्रम, भजन-कीर्तन की अनुमति नही होगी। इस संबंध में प्रचार-प्रसार करने नगर पंचायत को निर्देशित किया गया है। मेला स्थल के बाहर वाहन पार्किंग के लिए पांच से अधिक स्थानों का चिन्हाकंन करने एवं बाइपास मार्ग की व्यवस्था के लिए पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया है। मेले के दौरान या मेला स्थल में यदि कोई व्यक्ति कोविड पाजीटिव होता है तो सम्पूर्ण ईलाज का दायित्व आयोजन समिति का होगा। मेला के कारण क्षति होने की स्थिति में मुआवजा का भुगतान आयोजन समिति को करना होगा।
धार्मिक व पूजा स्थल के संबंध में निर्देश-
प्रवेश द्वार पर सेनेटाइजर और थर्मल स्केनिंग की व्यवस्था करनी होगी। फेस कव्हर या मास्क के साथ अलक्षण वाले व्यक्तियों को प्रवेश दिया जाएगा। भीड़ एकत्रित ना हो इसके लिए आगंतुको को बारी-बारी से प्रवेश करना होगा। श्रद्धालुओं को जूता-चप्पल को अपने वाहन में रखकर पूजा स्थल पर आने के लिए निर्देशित करने कहा गया हैं। साथ ही अलग-अलग स्लाट पर जूता चप्पल रखने की व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया गया है। कतार में खड़े दो व्यक्तियों के मध्य की दूरी छह फीट रखने के कहा गया है। मूर्ति व पवित्र पुस्तक आदि को स्पर्श करने की अनुमति नही होगी। सामुदायिक रसोई/लंगर/अन्नदान की व्यवस्था होने पर फिजिकल डिस्टेंसिंग के मापदंडो का पालन करना होगा। प्रसाद वितरण पवित्र जल का छिड़काव, घंटी बजाने की अनुमति नही होगी। नियमित सफाई, सेनेटाइजर की व्यवस्था करने के लिए मंदिर समिति को निर्देशित किया गया है।
जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / कलेक्टर यशवंत कुमार ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में पुलिस, होमगार्ड, पंचायत, जेल, महिला एवं बाल विकास, राजस्व, नगगरीय निकाय और स्वास्थ्य विभाग की सयुक्त बैठक लेकर कोविड-19, टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि कोविड वैक्सीन के पहले डोज के 28 दिन बाद दूसरा डोज लगाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सेकंड डोज लेने के दो सप्ताह के अंदर आम तौर पर एंटीबाडी का सुरक्षात्मक स्तर इम्यूनिटी विकसित होती है। वैैैक्सीन लगाने के बाद भी कोविड अनुरूप व्यवहार करना जरूरी है। जिससे कोरोना संक्रमण से स्वयं को सुरक्षित रख सकें।
कलेक्टर ने टीकाकरण की विभागवार समीक्षा करते हुए पंजीयन के विरूद्ध कम टीकाकरण होने पर संबंधित विभाग के जिला अधिकारियों के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त की। कलेक्टर ने कहा कि गर्भवती एवं प्रसव के छह महिना बाद तक स्तनपान कराने वाली महिलाओं एवं अन्य गंभीर रोगों से ग्रस्त व्यक्तियों को छोड़कर शेष सभी को टीका लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रथम व द्वितीय चरण में संबंधित विभाग के जिन अधिकारियों, कर्मचारियों का पंजीयन किसी कारण से नही हो पाया है, वे पंजीयन के लिए स्वास्थ्य विभाग को तत्काल सूची प्रस्तुत करें। ताकि उनका पंजीयन कर अगामी चरणों के टीककरण पूर्ण किया जा सके। कलेक्टर ने टीकाकरण के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री करूण डहरिया और सहायक नोडल डाॅ पुष्पेन्द्र लहरे से कहा कि विभागवार प्रगति की जानकारी प्रति दिन संबंधित जिला अधिकारियों को उपलब्ध कराए। जिससे छुटे हुए लोगों का टीकाकरण समय पर पूर्ण किया जा सके। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम, एस.एस.पैकरा, जिला सेनानी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, सभी एसडीएम, एसडीओपी, जनपद सीईओं, नगरीय निकाय के सीएमओं उपस्थित थे।