CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत 11 मार्च को जांजगीर-चांपा जिले के भ्रमण पर रहेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे 11 मार्च को दोपहर 1 बजे जांजगीर पहुंचेंगे। 1.45 बजे जांजगीर से व्हाया कलेक्ट्रेट, जिला अस्पताल- के वी के ऑफिस पिसौद होते हुए 2 बजे नवागढ़ विकासखंड के ग्राम पीथमपुर पहुंचेंगे। यहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे 2.30 बजे पीथमपुर से प्रस्थान कर 2.45 बजे चांपा आएंगे। 3.45 बजे चांपा से प्रस्थान कर 4 बजे सक्ती ब्लाक के ग्राम तुर्री पहुंचेंगे। यहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। डॉ महंत शाम 4.30 बजे तुर्री से रवाना होंगे और 5 बजे सक्ती पहुंचेंगे। यहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे शाम 6 बजे सक्ती से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
जैजैपर के लोगों को मिली कल्याणकारी योजनाओं, उपलब्धियों की जानकारी, सूचना शिविर सह विकास फोटो प्रदर्शनी का आयोजन,
जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों और उपलब्धियों पर आधारित विकासखंड स्तरीय विकास फोेेटो प्रदर्शनी सह-सूचना शिविर का आयोजन जनसंपर्क विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस क्रम में आज जैजैपुर जनपद पंचायत मुख्यालय में फोेेटो प्रदर्शनी सह-सूचना शिविर का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी स्थल पर जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन, राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों से संबंधित प्रचार सामाग्रियों का निःशुल्क वितरण किया गया। खंड मुख्यालय जैजैपुर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के आये लोगों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया, सरकार की योजनाओं की जानकारी ली।
सर्वश्री हरदी के हरि खूंटे, काशीगढ़ के दिलहरण चंद्रा, जैजैपुर के धनेश्वर साहू गलगलाडीह के दिलीप चंद्रा, तुषार के इंद्रकुमार, नंदेली के अनिल, रमेश व जगलाल सौरा सहित विभिन्न गांवो से आए लोगों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। ग्रामीणों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजीव गांधी न्याय योजना से किसानों का सम्मान और स्वाभिमान बढ़ा है। धान का उचित मूल्य मिलने से किसानों में आर्थिक समृद्धि आई है। उन्होंने राज्य सरकार की सभी वर्गों के विकास के लिए संचालित योजनाओं को किसान और गरीबों का हितैषी बताया।
राज्य सरकार की किसान हितैषी योजनाओं से युवा वर्ग भी खेती किसानी में रूचि लेने लगे हैं। गत वर्षों की तुलना में पंजीकृत किसानों की संख्या में वृद्धि हुई है। प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बारी के क्रियान्वयन, राजीव मितान क्लब, स्वास्थ्य विभाग की मुख्यमंत्री हाॅट बाजार योजना, गढ़कलेवा योजना, मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना सहित विभिन्न योजनाओं आकर्षक छायाचित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शनी मे महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी श्रीमती रेखा श्रीवास्तव, वेटनरी विभाग के सत्यपाल चन्द्रा, स्वास्थ्य विभाग के पी.एस. खुंटे सहित अन्य अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।
महात्मा गांधी नरेगा से खोदी गई निजी डबरी से मिल रहा भरपूर पानी, खेती बाड़ी के साथ कर रही हैं मछलीपालन का कार्य
जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / उम्र के जिस पड़ाव में बसंती बाई हैं उस पड़ाव पर कई महिलाएं अपने घरों में आराम से रहती है, लेकिन वे उन महिलाओं में से हैं, जो कुछ अलग करने का जज्बा रखती हैं। 68 वर्षीय बसंती बाई को यही जज्बा उन्हें अन्य महिलाओं से अलग करता है। वे जानती हैं कि महिलाएं समाज की आधार होती हैं- हम महिला दिवस के मौके पर उनकी मेहनत, उनकी लगन और उनके आत्मविश्वास को सलाम करते हैं।
हम बात कर रहे हैं पामगढ़ विकासखण्ड की ग्राम पंचायत हिर्री की रहने वाली श्रीमती बसंती बाई की। वे बताती हैं कि 6 साल पहले उनके पति स्व. श्री नारायण प्रसाद खन्ना की मृत्यु होने पर उनके परिवार का भार उनके ऊपर आ गया था। 3 बेटों की जिम्मेदारी के साथ ही उन्हें अपनी खेती-किसानी भी देखनी थी। उन्होंने हौंसला बनाए रखा और अपने परिवार के साथ आत्मविश्वास के साथ खड़ी रही। यही शक्ति थी कि उन्होंने अपने खेतों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के माध्यम से निजी डबरी निर्माण कराने की ठानी। उनके इस आत्मबल का भरपूर साथ दिया मनरेगा ने। निजी डबरी निर्माण में उनके परिवार ने भी कार्य किया। यहीं कार्य को लेकर उनके परिवार की एकता थी कि जल्द ही उनके खेत में निजी डबरी का निर्माण हो गया। जिसके एक ओर उन्हें मनरेगा से मजदूरी प्राप्त हुई तो दूसरी ओर बारिश का पानी संरक्षित करने के लिए निजी डबरी। श्रीमती बसंती बाई कहती हैं कि खेत बिना पानी के ही खाली पड़े रहते थे तो उनके मन में एक अजीब सी ठीस बनी रहती थी, पर कहते है कि जहां चाह होती है वहीं पर राह बन जाती है। उन्होंने भी अपनी राह को बनाया और महात्मा गांधी नरेगा के माध्यम से हितग्राहीमूलक कार्य निजी डबरी को अपने खेत में वर्ष 2018 में पूर्ण कराया। पहली ही बारिश में डबरी में पानी भर गया, जिससे उन्होंने साल भर अपने खेतों में धान की फसल को पानी दिया। इसके साथ ही उन्होंने डबरी के किनारे पर सब्जी-बाड़ी एवं डबरी में मछली पालन का काम शुरू किया। उनकी कड़ी मेहनत का नतीजा उन्हें आर्थिक मजबूती के रूप से मिला। आज सालाना वे 50 से 60 हजार रूपए की अतिरिक्त आय अर्जित कर रही हैं, जिससे उनके परिवार का पालन-पोषण बेहतर हो रहा है।
जाजगीर-चांपा / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डाॅ चरण दास महंत ने आज शिवरीनारायण मंदिर में भगवान नर-नारायण की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली , सुख-समृद्धि व उन्नति की कामना की। छत्तीसगढ़ राज्य गौसेवा आयोग के अध्यक्ष एवं मठ प्रमुख राजेश्री डाॅ महन्त रामसुन्दर दास ने उनका आत्मीय स्वागत किया। राजेश्री महन्त ने साल, श्रीफल, भगवान शिवरीनारायण का तैल चित्र भेंट किया।
इस अवसर जिला पंचायत उपाघ्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, शिवरीनारायण नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अंजनी मनोज तिवारी, जांजगीर-नैला नगर पालिका अध्यक्ष भगवानदास गढ़ेवाल, विवेक सिसोदिया, इंजीनियर रवि पांडे, राघवेंद्र सिंह, गरियाबंद की श्रीमती ममता राठौर, सुश्री नंदिनी , राजेंद्र यादव, पिंटू भट्ट, शिव शंकर सोनी, कमलेश सिंह, देवेश सिंह ,पूर्णेन्द्र तिवारी , धीरेंद्र बाजपेई जी, शत्रुघ्न दास महंत ,संतोष शर्मा, रामविलास राठौर, मुख्तियार सुखराम दास , राम तीरथ दास श्री ,त्यागी महाराज, निर्मल दास वैष्णव, मनोज खरे ,शकुंतला खरे, श्रीमती सरिता साहू, बृजेश केसरवानी, प्रिंस शर्मा, अभिषेक स्वर्णकार, नंद कुमार चंद्रा, परमेश्वर राठौर, परमेश्वर निर्मले सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
जिले के 882 ग्रामों और शासकीय दफ्तरों में नल कनेक्शन और टेप नल के लिए 125 करोड़ 49 लाख रुपए की कार्ययोजना
जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने आज नगर पंचायत सारागांव में अपने निवास स्थल से -"जल जीवन मिशन" के तहत के 3 प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर सर्वश्री मनहरण राठौर, राघवेंद्र प्रताप सिंह, देवेश सिंह, विवेक सिसोदिया, संयुक्त कलेक्टर श्री सचिन भूतड़ा, एसडीएम सुभाष राज सहित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री सुरेन्द्र चंद्रा ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत 55 लीटर प्रति व्यक्ति गुणवत्ता युक्त पेयजल हर घर में टेप नल के माध्यम से उपलब्ध करवाना है। इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए वर्ष 2023 तक ग्रामीण क्षेत्रों के सभी घरों में नल कनेक्शन एवं सभी शासकीय संस्थानों में टेप नल के माध्यम से जल उपलब्ध कराया जाएगा। मिशन के तहत जिले के 882 ग्रामों में जल मिशन मिशन के तहत 125 करोड 49 लाख 28 हजार रूपये की कार्य योजना तैयार की गई है।
जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को 8 मार्च को रोड सेफ्टी क्रिकेट वर्ल्ड सीरीज के आयोजित मैच का पास निःशुल्क मिलेगा। उन्होंने इसके लिए जिला प्रशासन को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं।
गौरतलब है कि सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 5 मार्च से 21 मार्च तक रोड सेफ्टी क्रिकेट टी-20 वर्ल्ड सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ल्ड सीरीज में भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका, इंग्लैण्ड, साउथ अफ्रीका और वेस्ट इंडीज कुल छः देशों की लीजेंड्स टीम भाग ले रही है। इस वर्ल्ड सीरीज में 17 मार्च को पहला और 19 मार्च को दूसरा सेमीफाइनल तथा 21 मार्च को फाइनल मैच होगा।
प्रदर्शनी में मिली आधुनिक तकनीक की जानकारी,जिला स्तरीय पशुधन कुक्कुट प्रदर्शनी का आयोजन
जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा कि पशुपालक किसान सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर आर्थिक समृद्धि की राह पर आगे बढ़ रहे है। राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित में उनके आर्थिक विकास के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को धान की सही कीमत दिलाने के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना प्रारंभ की गई है। इसके अलावा पशुपालक किसानों की आय बढ़ाने के लिए गोधन न्याय योजना के माध्यम 2 रूपये प्रति किलो की दर से गोबर खरीदी भी की जा रही है। इससे पशुपालक किसानों को दूध के अलावा गोबर से भी अतिरिक्त आय होने लगी है। गौपालन का कार्य सम्मान का कार्य है। यह कार्य धार्मिक-सांस्कृतिक महत्व का कार्य भी है।
नगर पालिका सक्ती के नंदेली भाठा में आयोजित पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में ये बातें कही। कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़ सरकार के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की अध्यक्षता और छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ राम सुंदर दास के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजन किया गया। प्रदर्शनी के दौरान पशुपालक किसानों को मवेशियों की नस्ल सुधार, अंडा, मांस उत्पादन मवेशियों की देखरेख आदि के बारे में विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी गई।
विधानसभा अध्यक्ष, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष, राजस्व मंत्री ने कार्यक्रम का शुभारंभ 12 दिन की नन्हीं बछिया का विधिवत पूजा अर्चना कर किया। विधानसभा अध्यक्ष सहित अतिथियों ने प्रदर्शनी में लगाए गए स्टाल का निरीक्षण किया। उन्होंने पशु पालक किसानों से शासकीय योजनाओं के संबंध में चर्चा की। उन्होंने किसानों को मिले चैप कटर से घास काट कर किसानों को प्रोत्साहित किया। किसानों से पशु आहार तैयार करने की विधि और दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए अपनाएं जा रहे उपायों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।
विधानसभा अध्यक्ष ने किसानों से कहा कि विशेषज्ञों द्वारा बताये गये विधियों को अपना कर आर्थिक उन्नति के क्षेत्र में आगे बढ़ें। देसी नस्ल की गायों से कम दूध उत्पादन होने के कारण पशुपालन से मोहभंग हो गया था। उन्होंने किसानों का आह्वान कर कहा कि वे नई तकनीक अपनाकर मवेशियों की नस्ल सुधार की प्रक्रिया अपनाएं। इसके लिए कृत्रिम गर्भाधान और दूध और मांस उत्पादन के लिए पशुधन पशु चिकित्सकों की सलाह के अनुसार पशुओं की देखरेख करें। डाॅ महंत ने कहा कि गौ पालन हमारी परंपरा के अनुसार धार्मिक कार्य भी है। गौमूत्र औषधि के रूप में भी उपयोग किया जाता है। इससे गंभीर रोगों का उपचार संभव है। यहां के पशुपालक औषधि निर्माण के क्षेत्र में भी कार्य कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि नई सरकार के गठन के बाद से किसानों के हित में अनेक फैसले लिए गए हैं। गौठानों का निर्माण कर मवेशियों को संरक्षण के साथ-साथ खेत की फसलों को भी सुरक्षित रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में परिसीमन कर नए तहसीलों का गठन कर राजस्व प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए भी प्रयास किए गए हैं। जांजगीर-चांपा जिले में नया बाराद्वार, और बम्हनीडीह को नया तहसील बनाया गया है। जिससे वहां के स्थानीय लोगों को राजस्व संबंधी कार्यों के लिए दूर तक जाना नहीं पड़ेगा।
छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष डाॅ महंत ने कहा कि गौ सेवा धार्मिक कार्य है। सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से पशुपालक किसानों को प्रोत्साहित कर रही है। भगवान कृष्ण के गौप्रेम के कारण उन्हें गोपाल के नाम से भी संबोधित किया जाता रहा है। धार्मिक ग्रंथ रामायण में भी गाय के महत्व को बताया गया है।
पशुधन विकास विभाग के उप संचालक डॉ पटेल ने बताया कि कुक्कुट पालन , बत्तख पालन, बैल जोड़ी, भैंसा जोड़ी, दुधारू मवेशियों की प्रदर्शनी लगाई गई। इसके साथ ही विशेषज्ञों के माध्यम से नस्ल सुधार, कृत्रिम गर्भाधान, चारा उत्पादन, मवेशियों के लिए पोषक आहार तैयार करने की सस्ती विधियों से किसानों को अवगत कराया गया। प्रतियोगिता आयोजित कर पशुपालक किसानों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। प्रदर्शनी में प्रथम स्थान प्राप्त किसानों को प्रशस्ति पत्र, चैप कटर ,चारा रखने का टब और प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया गया। प्रदर्शनी में 40 लीटर दूध देने वाली गाय, कड़कनाथ मुर्गा और 16 वर्ष के मुर्गे का प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा निःशुल्क उपचार के लिए भी शिविर का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यनीता चंद्रा, उपाध्याक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, सक्ती जनपद अध्यक्ष राजेश राठौर,मनहरण राठौर, नगर पालिका सक्ती की अध्यक्ष श्रीमती सुषमा जयसवाल, जांजगीर-नैला के अध्यक्ष श्री भगवान दास गढ़ेवाल, पूर्व विधायक चैन सिंह सामले, श्रीमती रश्मि गबेल, प्रीतम अग्रवाल, दिनेश शर्मा, श्याम सुंदर अग्रवाल, रवि पांडे, देवेश सिंह, अमित राठौर सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
--मनरेगा, एनआरएलएम, स्वच्छ भारत मिशन योजनाओं में महिलाओं की अहम भूमिका
-- 8 मार्च 2021 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष
जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / कहते हैं कि एक महिला अगर मजबूत होगी तो पूरा परिवार, समाज, और देश-प्रदेश सभी मजबूत होंगेे। यही मजबूती महिलाओं की पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं में भी देखने मिल रही है। महात्मा गांधी नरेगा में जहां वे तालाब गहरीकरण से लेकर आंगनबाड़ी भवन, पंचायत भवन बनाने में योगदान दे रही हैं, तो दूसरी ओर स्व सहायता समूह बनाकर आजीविका संवर्धन की दिशा में मजबूती के साथ खड़ी हुई है। यहीं नहीं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत एवं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण में महिलाओं की भूमिका प्रखर रूप में उभरकर सामने आ रही है। जिसके चलते गांव का विकास तेजी के साथ हो रहा है। इसमें महिलाओं की जितनी भी तारीफ की जाए कम है। 8 मार्च 2021 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हम सभी महिलाओं और उनके जज्बे का सम्मान करते हुए उनके हौंसले को सलाम करते हैं।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह ठाकुर ने महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज की महिलाएं पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही है। महिलाओं की हर क्षेत्र में सहभागिता बढ़ी है। प्रदेश एवं केन्द्र सरकार योजनाओं में महिलाओं की बेहतरी के लिए बहुत कुछ किया जा रहा है।
कोरोना काॅल में मजबूती से बढ़ाए कदम
वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान जब लाॅकडाउन लगाया गया तो इस दौरान पंचायत एवं ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं से जुड़ी महिलाओं ने फाइटर्स की तरह कार्य किया। लोगों को कोरोना से बचाने के लिए दिन-रात एक करके माॅस्क तैयार किए और गांव-गांव में वितरित भी किए। कोरोना काॅल में जब मनरेगा का काम शुरू हुआ तो महिलाओं ने इसमें अपनी हिस्सेदारी निभाई। तो वहीं स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ी महिलाओं ने स्वच्छता की दिशा में घर-घर जाकर साफ-सफाई की व्यवस्था को संभाला।
विकास कार्यों में बढ़ी सहभागिता
गोठानों में महिला स्व सहायता समूहों की सहभागिता लगातार बढ़ रही है। गोठान में मल्टी एक्टिविटी कार्यों को करते हुए आमदनी अर्जित कर रही है। जिले की 246 गोठानों में महिला समूहों द्वारा गोबर के माध्यम से वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण किया जा रहा है। इससे उनको आर्थिक रूप से मजबूत हो रही हैं। महात्मा गांधी नरेगा में वित्तीय वर्ष 2020-21 में 1 लाख 79 हजार 168 महिलाओं ने कार्य करते हुए 33 लाख 65 हजार 62 मानव दिवस का रोजगार प्राप्त किया। मनरेगा के कार्यों में तालाब गहरीकरण से लेकर आंगनबाड़ी भवन, पंचायत भवन, पीडीएस गोदाम हो या फिर सड़क मार्ग का निर्माण, सभी कार्यों में महिलाओं की भूमिका किसी से छिपी नहीं है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के माध्यम से महिलाएं ऋण लेकर अपने स्व सहायता समूह को सशक्त बना रही है। जिले में 8 हजार 977 स्व सहायता समूह संचालित किए जा रहे हैं।
योजना के माध्यम से बैंक से लिंकेज करते हुए मिलने वाली इस राशि का उपयोग समूह को मजबूत बनाने के लिए कर रही है। इससे होने वाली आमदनी से परिवार आर्थिक रूप से सृदृढ़ हो रहे हैं। इसी तरह स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत महिलाओं के द्वारा जल संरक्षण एवं संवर्धन, ओडीएफ, माहवारी प्रबंधन, पर न केवल ग्रामीणों को जागरूक कर रही हैं अपितु ठोस अपशिष्ट को घर-घर जाकर केन्द्र में संग्रहण का कार्य कर रही हैं।
विकास फोटो प्रदर्शनी देख दर्शकों ने कहा- नरवा, गरवा, घुरवा और.बाड़ी के संवर्धन से किसानों में आएगी समृद्धि,प्रचार सामग्री का किया गया वितरण,
जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों और उपलब्धियों पर आधारित विकासखंड स्तरीय विकास फोेेटो प्रदर्शनी सह-सूचना शिविर का आयोजन जनसंपर्क विभाग द्वारा किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज बम्हनीडीह जनपद पंचायत मुख्यालय में फोेेटो प्रदर्शनी सह-सूचना शिविर का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी स्थल पर जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन, राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों से संबंधित प्रचार सामाग्रियों का निःशुल्क वितरण किया गया। खंड मुख्यालय बम्हनीडीह सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के आये लोगों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और सरकार की योजनाओं की जानकारी ली।
सर्वश्री गोपाल राठौर सरवानी, रविंद्रर सिंह चंंद्रा पचोरी, बुुधेेे्श्वर सूर्यवंशी परसााडीह, बंसीलाल झलरिया रिस्ददा, फूूूलसाय साहू संजय ग्राम, नरेंद्र तरुण मोहगांव, मनहरण लाल बरेठ, रामेश्वर सिंह पूछेली ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर राज्य सरकार की योजनाओं की प्रशंसा की उन्होंने कहा कि नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी के संवर्धन से किसानो मे आर्थिक समृद्धि आएगी। राज्य सरकार द्वारा प्राकृतिक जल के संवर्धन, जैविक खाद के उपयोग और सब्जी भाजी के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाएं प्रारंभ की है। इन योजनाओं के क्रियान्वयन से किसानों की आय में वृद्धि होगी। शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक श्रीमती अरुणा तिवारी सहित विभिन्न विभाग के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी और योजनाओं से संबंधित पंपलेट का वितरण किया।
प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बारी के क्रियान्वयन, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, राजीव गांधी न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, आदर्श गौठान, बिजली बिल हाफ योजना, मनरेगा, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, राम वन गमन पथ, अल्पकालीन कृषि ऋण माफ, डाॅ खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, शिक्षा, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, पीडीएस, के विभिन्न जनकल्याकारी योजनाओं से संबंधित छायाचित्र के माध्यम से जानकारी दी गई। विधानसभा अध्यक्ष डाॅ चरणदास महंत, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ मंत्री एवं जिले के प्रभारी टी.एस. सिंहदेव, छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष डाॅ रामसुन्दर दास की उपस्थिति में आयोजित विभिन्न जनकल्याण के कार्यक्रमो के छायाचित्र को आकर्षक ढंग से प्रदर्शित की गई है।
आगामी शिविर की निर्धारित तिथि -
विकासखंड स्तरीय विकास फोेेटो प्रदर्शनी सह-सूचना शिविर विकासखंड मुख्यालय के जनपद कार्यालयों में किया जा रहा है। इसी कड़ी में 08 मार्च को सक्ती, 09 मार्च को मालखरौदा, 10 मार्च को जैजैपुर और 11 मार्च को डभरा में छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर आयोजित कर आम जनता को छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों और उपलब्धियों की जानकारी दी जाएगी।
जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा 14 विभिन्न जिलों के संग्रहण केंद्रों में खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 का चांवल भंडारित है। विभिन्न 14 जिलों में प्रदाय केंद्रों में भंडारित मात्रा में से छह लाख मैट्रिक टन चावल का विक्रय किया जाना है।
जिला प्रबंधक स्टेट सिविल सप्लाईज कॉरपोरेशन ने बताया कि जांजगीर-चांपा जिले में 70 हजार मैट्रिक टन चावल का विक्रय किया जाना है। जिसके लिए चांवल व्यापार से संबंधित व्यापारियों के द्वारा खुली निविदा प्रक्रिया में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। निविदा में भाग लेने हेतु ऑनलाइन ई- टेण्डरिंग करना होगा। जिसके लिए ऑनलाइन निविदा वेबसाइट ईजीआरओसी डॉट सीजी स्टेट जीओव्ही डाॅट इन से टेंडर जमा कर सकतें है। निविदा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 10 मार्च निर्धारित की गई है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी जांजगीर स्थित जिला कार्यालय छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज कॉरपोरेशन लिमिटेड जिला जांजगीर चांपा से संपर्क किया जा सकता है।
आशीष तिवारी शौर्यपथ रायपुर
जांजगीर/चाम्पा / आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी को माननीय जगदम्बा राय, सत्र न्यायाधीश जांजगीर ने 5 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 1000/ रु. के अर्थदंड से दंडित किया है। यह मामला चाम्पा थाना अंतर्गत ग्राम सिवनी का है। उक्त प्रकरण में अभियोजन की ओर से श्री राजेश पाण्डेय, लोक अभियोजक ने पैरवी की।
अभियोजन के अनुसार प्रार्थी डहरुराम देवांगन दिनांक 13.08.2019 को अपनी पत्नी गीताबाई एवं बड़े पुत्र दादूलाल के साथ सुबह 7 बजे अपने खेत मे काम करने चला गया गया था। घर मे उसकी 16 वर्षीय(मृतिका) अकेली थी। सुबह 11 बजे उसे खेत मे सूचना मिली कि उसके घर मे कोई घटना हो गयी है। तब वह अपने परिवार सहित घर आकर देखा तब उसकी पुत्री कु.हेमलता देवांगन की जली हुई लाश घर के आंगन में पड़ी थी। मृतिका की मृत्यु के तीन दिन बाद उसके पुत्र ईश्वर प्रसाद ने पूछताछ करने पर बताया कि घटना दिनांक सुबह 9 बजे जब वह कपड़ा दुकान से घर आया तो देखा कि पड़ोस के लड़का बैजू यादव उसके घर मे घुसा था। तब ईश्वर ने आरोपी बैजू यादव को गाली दिया और बोला कि तुम मेरी बहन के साथ क्या कर रहे हो। तब आरोपी बैजू यादव ईश्वर को धक्का देकर भाग गया था। उसके बाद ईश्वर अपने कपड़ा दुकान चला गया था। उसके कुछ देर बाद बैजू को कोला तरफ से घर मे घुसते हुए और कुछ देर बाद कोला तरफ से ही भागते हुए सरोज राठौर की पत्नी देखी है।
इसलिए प्रार्थी को स्पष्ट रूप से शंका हुई कि आरोपी बैजू यादव ही उसके घर के कोला तरफ से घर मे घुसा और उसकी पुत्री को मारकर और जलाकर कोला के पीछे तरफ से ही भाग गया। तब प्रार्थी डहरुराम देवांगन ने थाना चाम्पा में कु. हेमलता देवांगन की मृत्यु की सूचना दी। जिस पर अकाल एवं आकस्मिक मृत्यु की सूचना क्रमांक 61/ 2019 दर्ज किया गया। मृतिका के शव परीक्षण कराने हेतु बीडीएम अस्पताल चाम्पा को आवेदन प्रेषित किया गया। जहाँ से शव परीक्षण प्रतिवेदन प्राप्त हुआ। जिसमे चिकित्सक ने मृतिका की मृत्यु मिट्टी तेल से जलने से श्वास अवरोध होने का अभिमत दिया।प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट के आधार पर चाम्पा थाने में अप०क० 306/19 के रूप में दर्ज कर विवेचना में लिया तथा विवेचना पूर्ण कर अभियोग पत्र माननीय न्यायाधीश के समक्ष प्रस्तुत किया।
गवाहों के न्यायालयीन कथन लेने के दौरान लोक अभियोजक ने तर्क प्रस्तुत किया कि आरोपी के विरुद्ध भादवि की धारा 306 का आरोप संदेह से परे प्रमाणित कराया कि आरोपी ने एक 16 वर्षीय लड़की को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किया है जिससे दुष्प्रेरित होकर मृतिका ने तुरंत ही अपने शरीर पर मिट्टी तेल डालकर आग लगाकर आत्महत्या कर ली है। जो अत्यंत ही हृदय विदारक घटना है। अतः आरोपी को कठोर से कठोर दंड दिया जावे। जिसे माननीय सत्र न्यायाधीश जगदम्बा राय जांजगीर ने अवलोकन किया और पाया कि आरोपी ने एक 16 वर्षीय लड़की को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किया है जिससे दुष्प्रेरित होकर मृतिका ने तुरंत ही अपने शरीर पर मिट्टी तेल डालकर आग लगाकर आत्महत्या कर ली है।
अतः आरोपी बैजू यादव आत्मज दिलीप यादव 25 वर्ष साकिन रानी रोड सिवनी थाना चाम्पा जिला जांजगीर छत्तीसगढ़ को भा. द.वि. की धारा 306 के अपराध के लिए 5 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 1000/- रु. के अर्थदंड से दंडित किया है। अर्थदंड की राशि नही दिए जाने की अवस्था मे आरोपी को 1 माह का सश्रम कारावास अतिरिक्त रूप से भुगताये जाने का आदेश माननीय न्यायालय द्वारा दिया गया है।
जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / कलेक्टर यशवंत कुमार के मार्गनिर्देशन में जिला प्रशासन जांजगीर-चांपा और राजपत्रित अधिकारी संघ के तत्वावधान में अंतर्विभागीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन जांजगीर के हाई स्कूल क्रमांक-1 के मैदान में किया जा रहा है। प्रतियोगिता के तीसरे दिन जिला प्रशासन/राजस्व विभाग-महिला एवं बाल विकास, उच्च शिक्षा विभाग- पीडब्ल्यूडी और सूचना एवं प्रौद्योगिकी-विद्युत विभाग के बीच कुल मैच खेले गए।
पहला मैच जिला प्रशासन/राजस्व विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के मध्य खेला गया। इस मैच में जिला प्रशासन ने 27 रनों से विजय हासिल की। कलेक्टर यशवंत कुमार की कप्तानी में राजस्व विभाग की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 117 रन बनाकर महिला बाल विकास विभाग के सामने जीत के लिए 118 रनों का लक्ष्य दिया। महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम पूरे विकेट खोकर 90 रन ही बना पाई। इस मैच में राजस्व विभाग की टीम के श्री संदीप साय को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।
दूसरा मैच उच्च शिक्षा विभाग और लोक निर्माण विभाग के बीच खेला गया। इस मैच में उच्च शिक्षा विभाग की टीम 47 रनों से विजयी रही। उच्च शिक्षा विभाग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 140 रन बनाए। लोक निर्माण विभाग की टीम मात्र 96 रन ही बना पाई। इस मैच में उच्च शिक्षा विभाग के श्री एस राठौर को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
तीसरा मैच सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग और विद्युत विभाग के मध्य खेला गया। विद्युत विभाग की टीम ने टास जीतकर सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 128 रन बनाए। विद्युत विभाग की टीम मात्र 83 रन बना सकी। इस प्रकार सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की टीम 45 रनों से विजयी रही। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अनिल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
04 मार्च को होगे 02 मैच-
प्रतियोगिता के पांचवें दिन गुरूवार चार मार्च को 02 मैच खेले जाएगे। पहला मैच पुलिस और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और दूसरा मैच कृषि और खाद्य विभाग के बीच खेला जाएगा।
जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ /आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति जवाहर उत्कर्ष योजना वर्ष 2021-22 के तहत प्रवेश चयन परीक्षा 7 मार्च को दोपहर 12 बजे से जांजगीर के शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला में आयोजित की जाएगी। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि परीक्षार्थियों को 1 घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्र में उपस्थित होने कहा गया है। पात्र विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र रोल नंबर आवंटित किया जाएगा।जिन छात्र-छात्राओं द्वारा पालक की सहमति, आयकर दाता नहीं होने का प्रमाण पत्र जमा नहीं किया है वे परीक्षा के पूर्व जमा कर सकते हैं। जिनके पालक आयकर आता है उन्हें परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा। जिन छात्र-छात्राओं द्वारा कक्षा चौथी की अंकसूची जमा नहीं किया है, उन्हें परीक्षा के पूर्व अनिवार्य रूप से अंकसूची की छाया प्रति जमा करनी होगी। परीक्षा केंद्र परिसर में कोविड-19 प्रोटोकॉल के निर्देशों का पालन करना होगा।
जांजगीर-चांपा / शौर्यपथ / कोविड-19, के संक्रमण से बचाव और सार्वजनिक स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन द्वारा संपूर्ण जिले में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। 2 मार्च तक जिले में ऐसे 11 हजार 355 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 11 लाख 85 हजार 365 रूपए का जुर्माना लगाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका जांजगीर-नैला में अबतक 1 लाख 60 हजर 100 रूपये, चांपा में 72 हजार 700 रूपये, अकलतरा में 54 हजार 100 रूपये और सक्ती में 82 हजार 100 रूपये जुर्माने के रूप में वसूल किया गया है। इसी प्रकार नगर पंचायत नवागढ़ में 78 हजार 600 रूपये, शिवरीनारायण में 1 लाख 24 हजार 650 रूपये, बलौदा में 42 हजार 40 रूपये, सारागांव में 40 हजार 45 रूपये, बाराद्वार में 66 हजार रूपये, जैजैपुर में 42 हजार 50 रूपये, अड़भार में 55 हजार 750 रूपये, नगर पंचायत डभरा में 96 हजार 300 रूपये, चन्द्रपुर में 1 लाख 310 रूपये, राहौद में 79 हजार रूपये 100 और खरौद में 91 हजार 520 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है।