April 19, 2025
Hindi Hindi
राजनांदगांव

राजनांदगांव (1597)

- जिले के लगभग 670 श्रद्धालुओं और दर्शनार्थियों को आस्था स्पेशल ट्रेन से प्रभु श्री रामलला के दर्शन करने अयोध्या के लिए किया गया रवाना
- श्रद्धालुओं के चेहरे पर साफ झलक रही थी रामलला के दर्शन हेतु जाने की खुशी
- प्रभु श्री राम के जयकारों से गूंज उठा राजनांदगांव रेल्वे स्टेशन
   राजनांदगांव /शौर्यपथ / सांसद श्री संतोष पाण्डेय ने आज आस्था स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर राजनांदगांव रेल्वे स्टेशन से रवाना किया। सांसद श्री पाण्डेय ने कहा कि जिले के लगभग 670 श्रद्धालुओं और दर्शनार्थियों को आस्था स्पेशल ट्रेन से प्रभु श्री रामलला के दर्शन करने अयोध्या के लिए रवाना किया गया है। इस ट्रेन में श्रद्धालु के लिए सभी प्रकार की व्यवस्था है। आस्था स्पेशल ट्रेन में भोजन, स्वल्पाहार, चिकित्सा, सुरक्षा एवं सर्वसुविधायुक्त है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में अतिथियों के लिए बहुत ही शानदार सत्कार करने का कार्यक्रम बनाया है। प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए पूरे देश के सभी प्रांतों से इसी प्रकार अयोध्या ट्रेन पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि हम सब का सौभाग्य है कि भगवान रामलला के दर्शन करेंगे।
राजनांदगांव रेल्वे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म पर आस्था स्पेशल ट्रेन अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यादगार बन गई। श्रीरामलला के दर्शन करने के लिए लोगों में गजब का उत्साह देखा गया। पूरा प्लेटफार्म जय श्रीराम, जय श्रीराम के नारे से गूंज उठा। इस मौके पर सभी श्रद्धालुओं के चेहरे पर रामलला के दर्शन की आतुरता व खुशी साफ झलक रही थी। अयोध्या धाम जाने के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं के आंखों में भी रामलला के दर्शन के लिए अलग ही उत्साह देखने को मिला। स्टेशन पर पहुंचे यात्रियों ने एक ही स्वर में कहा कि वह बेहद खुश है कि उन्हें अपने इस जीवन में अयोध्या धाम जाकर रामलला के दर्शन करने का मौका मिल रहा है। सभी ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के कारण ही हमें रामलला के दर्शन का सौभाग्य मिला। इस अवसर पर श्री खूबचंद पारख, श्री भरत वर्मा, श्री राजेन्द्र गोलछा, श्री संतोष अग्रवाल, श्री रमेश पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

0 पूर्व संसद अभिषेक सिंह द्वारा नवीन पुलिस चौकी का फीता काटकर शुभारंभ किया गया।

0 अब घटना स्थल पर तुरंत पहुंच सकेगी पुलिस।

राजनंदगांव/ शौर्यपथ / नवीन पुलिस चौकी सुकुल दैहान का शुभारंभ पूर्व संसद अभिषेक सिंह के द्वारा पूर्व संसद मधुसूदन यादव के विशेष आतिथ्य में सम्पन्न हुआ l नवीन पुलिस चौकी सुकुल दैहान के क्षेत्रार्न्तगत कुल 17 गांव होंगे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, एडीएम अरूण वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल, थाना प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम एवं सभापति जिला पंचायत राजनांदगांव अशोक देवांगन व गांव के जनप्रतिनिधिगण , आम जनता की मौजूदगी में नवीन पुलिस चौकी का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। पूर्व संसद अभिषेक सिंह ने अपने उद्धबोधन में कहा कि पुलिस विभाग के साथ बिल्कुल ही बीना संकोच के साथ अपना बात रखें, डर या भय के साथ बात न करें। जनता का विश्वास ही पुलिस की सबसे बड़ी पूंजी है। पुलिस जनत के साथ विश्वास कायम कर सके और जनता के बीच छोटा बच्चा हो या बुर्जुग हो अपना पीड़ा तथा समस्या को पुलिस के पास जाकर बता सके। जनता के सेवा भाव के लिये इस चौकी का संचालन किया जा रहा है। चाहे जनप्रतिनिधि हो, चाहे अधिकारी हो मूल रूप से हमारे उर्जा का एक एक पल का उपयोग जनता के भाव से शांति अमन के साथ हो। पुलिस अधक्षक मोहित गर्ग ने कहा की नवीन पुलिस चौकी सुकुल दैहान के क्षेत्रार्न्तगत कुल 17 गांव होंगे। पुलिस चौकी खुलने से आसपास के क्षेत्रों के ग्रामिणों को सुविधा के साथ ही पुलिस प्रशासन का सहयोग भी प्राप्त होगा, जिससे बढ़ते अपराधों को रोकने में सफलता मिलेगी, क्षेत्र में शांति स्थापित करना पुलिस का आहम उद्देश्य है। ग्राम सुकुलदैहान में पुलिस चौकी स्थापित किये जाने से क्षेत्र के जनता का पुलिस के प्रति विश्वास बढेगा एवं गुण्डा बदमाशों में भय का महोल बना रहेगा। पुलिस चौकी सुकुलदैहान के प्रथम चौकी भूषण चन्द्राकर एवं स्टाप को एसपी द्वारा निर्देशित किया गया कि पुलिस चौकी में आने वाले सभी प्रार्थी/आवेदकगणों को सुने व मामले का संज्ञान लेते हुये त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करें साथ ही जनता से मधुर संबंध बनाये रखे।

प्रेस क्लब ने प्रतियोगिता में सर्वाधिक रन बनाकर डॉक्टरों को 37 रन से हराया
राजनांदगांव /शौर्यपथ /प्रशासन, पुलिस, प्रेस, पब्लिक सोसायटी द्वारा आयोजित की जाने वाली पी-4 सद्भावना क्रिकेट लीग प्रतियोगिता 2024 के पहले सेमीफायनल में नागरिक इलेवन ए व नागरिक इलेवन सी तथा दूसरे सेमीफायनल में प्रशासन इलेवन व पुलिस इलेवन की टीमें फायनल में पहुंचने के लिए जोर-आजमाईश करेंगी। प्रतियोगिता का फायनल मैच व समापन समारोह रविवार 25 फरवरी को संध्या 7 बजे से दिग्विजय स्टेडियम में खेला जायेगा। प्रतियोगिता में जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष श्री संचिन बघेल, राजगामी संपदा न्यास के पूर्व अध्यक्ष श्री संतोष अग्रवाल, कलेक्टर व आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री सुरूचि सिंह, शाखा प्रबंधक आईबीडीआई बैंक श्री अभिषेक शर्मा ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया।
दिग्विजय स्टेडियम के प्राकृतिक घास के पिच पर दूधिया रौशनी में खेली जा रही प्रशासन, पुलिस, प्रेस, पब्लिक सोसायटी द्वारा आयोजित की जाने वाली पी-4 सद्भावना क्रिकेट लीग प्रतियोगिता 2024 में लीग राउण्ड के अंतिम दिवस कल रात्रि खेले गये पहले मैच में टैक्स बार एसोशिएशन ने नगर निगम को 5 रन से पराजित किया। टैक्स बार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सुमित चौरसिया के 27 रन व धनेश साहू के 11 रन की बदौलत 7 विकेट पर 70 रन बनाये थे, जिसके जवाब में नगर निगम की टीम 6 विकेट पर 65 रन ही बना पाई। दूसरे खेले गये संघर्षपूर्ण मैच में पुलिस इलेवन को नागरिक इलेवन के हाथों 4 रन से हार का सामना करना पड़ा। नागरिक इलेवन ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 6 विकेट खोकर 55 रन बनाये, जिसमें ईश्वर सिन्हा के 15 रन रहे। जिसके जवाब में पुलिस इलेवन की टीम 8 ओवर में धीमे बल्लेबाजी के चलते 3 विकेट पर 51 रन ही बना पाई, जिसमें संजय बरेट ने 17 रन बनाये। नागरिक इलेवन इस जीत के साथ पूल ए में टॉप पर व पुलिस इलेवन दूसरे नंबर पर रहीे।
तीसरे खेेेले गये मैच में प्रशासन इलेवन को आज नागरिक सी के हाथों 11 रन से हार का सामना करना पड़़ा। नागरिक इलेवन सी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 7 विकेट खोकर 59 रन बनाये, जिसमें तहजीब खान 13 व शिवम चौधरी के 11 रन शामिल है। इसके जवाब में प्रशासन इलेवन के बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं कर पाये और 8 विकेट पर 48 रन ही बना पाये। इस जीत के साथ ही नागरिक इलेवन सी सेमीफायनल में पहुंच गई। चौथे खेले गये एकतरफा मुकाबलें में आज प्रेस क्लब ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया और डॉक्टर इलेवन को 37 रन से हराकर प्रतियोगिता में अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। प्रेस इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर मे 6 विकेट खोकर प्रतियोगिता में अब तक सबसे बड़ा स्कोर 92 रन बनाये, जिसमें ललित ठाकुर 18, संदीव साहू व गोंविद साहू ने 16-16 रनों की पारी खेली। डॉक्टर इलेवन प्रेस क्ल्ब के लक्ष्य को भेद नहीं पाये और 7 विकेट पर 55 रन ही जुटा सकें। प्रेस क्लब के नकुल सिन्हा ने प्रतियोगिता में लगातार 3 विकेट लेकर पहली विकेट हैट्रिक लगाई। आज खेले मैच में भावेश बैद द्वारा प्रदत्त मैन-ऑफ-द-मैच का पुरस्कार पहले मैच में टैक्स बार के अशोक साहू को, दूसरे मैच में नागरिक इलेवन ए के ईश्वर सिन्हा को, तीसरे मैच में नागरिक सी के दौलतराम देवांगन को और चौथे मैच में प्रेस क्लब के नकुल सिन्हा को दिया गया।

फायनल मैच व समापन समारोह आज-

प्रशासन, पुलिस, प्रेस, पब्लिक सोसायटी द्वारा आयोजित पी-4 सद्भावना रात्रिकालीन क्रिकेट लीग प्रतियोगिता 2024 का फायनल मैच व समापन समारोह रविवार 25 फरवरी 2024 को संध्या 7 बजे से दिग्विजय स्टेडियम में आयोजित है। आयोजन समिति ने सभी खेल प्रेमी जनता से खिलाडिय़ों के उत्साहवर्धन के लिए अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति का आग्रह किया है।

प्रेस क्लब, डॉक्टर व नगर निगम स्पर्धा से बाहर
सांसद श्री संतोष पाण्डेय हुए शामिल
राजनांदगांव /शौर्यपथ /प्रशासन, पुलिस, प्रेस, पब्लिक सोसायटी द्वारा आयोजित की जाने वाली पी-4 सद्भावना क्रिकेट लीग प्रतियोगिता 2024 में कल रात्रि खेले गये मैच में न्यायालय इलेवन ने एक बड़ा उलटफेर करते हुए गत वर्ष की उपविजेता नागरिक इलेवन सी को, वहीं प्रशासन इलेवन ने गत वर्ष की विजेता नगर निगम को हराकर इस वर्ष अपने पूल में आगे बनी हुई है। वहीं पुलिस इलेवन ने प्रेस क्लब को आसानी से हराकर स्पर्धा से बाहर कर दिया। दिग्विजय स्टेडियम में खेले जा रहे प्रतियोगिता में सांसद श्री संतोष पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू, कलेक्टर व आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। सांसद श्री संतोष पाण्डेय ने कहा कि संस्कारधानी राजनांदगांव अपने संस्कारों और विशेषताओं के लिए पहचानी जाती है। पी-4 सद्भावना क्रिकेट लीग प्रतियोगिता इसी की एक मिसाल है। उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति एवं खिलाडिय़ों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
दिग्विजय स्टेडियम के प्राकृतिक घास के पिच पर दूधिया रौशनी में खेली जा रही प्रशासन, पुलिस, प्रेस, पब्लिक सोसायटी द्वारा आयोजित की जाने वाली पी-4 सद्भावना क्रिकेट लीग प्रतियोगिता 2024 में कल रात्रि खेले गये पहले मैच में न्यायालय इलेवन ने एक बड़ा उलटफेर करते हुए गतवर्ष की उपविजेता न्यायालय इलेवन सी को 9 रनों से रोमांचक मुकाबले में हरा दिया। न्यायालय इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए योगेश सिन्हा 17 रन, मुकेश 14 रन और जितेन्द्र वैष्णव के 12 रन के सहारे 8 ओवर मे 6 विकेट खोकर 63 रन बनाये। जिसके जवाब में नागरिक इलेवन सी की टीम 7 विकेट पर 54 रन ही बना सकी। दूसरे खेले गये आसान मैच में गतवर्ष की विजेता नगर निगम को प्रशासन इलेवन के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। नगर निगम ने 8 ओवर में 5 विकेट खोकर 55 रन बनाये थे, जिसमे आयुक्त अभिषेक गुप्ता की शानदार 17 रन की पारी थी। प्रशासन इलेवन ने जीत के लिये आवश्यक 56 रन 4.3 ओवर में बिना कोई विकेट खोये बनाकर 10 विकेट से मैच जीत लिया। प्रशासन इलेवन की ओर से परमानंद साहू ने 25 रन और नितिन गौर ने 18 रन बनाये।
तीसरे खेले गये एकतरफा मैच में पुलिस इलेवन ने प्रेस क्लब को 8 विकेट से पराजित कर प्रतियोगिता में दूसरी जीत दर्ज की। इस मैच में प्रेस क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए संदीप साहू के 9 रन व सुनील हूकरे के 8 रन की बदौलत महज 39 रन बनाये, जिसके जवाब में पुलिस इलेवन ने कप्तान राहुल देव शर्मा के 12 रन की बदौलत 2 विकेट पर 40 रन बनाकर मैच 8 विकेट से अपने पक्ष में कर लिया। आज खेले पहले मैच में भावेश बैद द्वारा प्रदत्त मैन-ऑफ-द-मैच का पुरस्कार न्यायालय इलेवन के योगेश सिन्हा को दूसरे मैच में प्रशासन इलेवन के नितिन गौर को व तीसरे मैच में पुलिस इलेवन के कप्तान व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा को दिया गया।
आज के मैच-
पहला मैच संध्या 5 बजे से नगर निगम विरूद्ध टैक्स बार एसोसिएशन, दूसरा मैच संध्या 6.15 बजे से पुलिस इलेेवन विरूद्ध नागरिक इलेवन ए, तीसरा मैच रात्रि 7.30 बजे से प्रशासन इलेवन विरूद्ध नागरिक इलेवन सी एवं चौथा मैच रात्रि 8.45 बजे से प्रेस क्लब विरूद्ध डॉक्टर इलेवन के मध्य खेला जाएगा।

मोहला विकासखण्ड के ग्राम ककईपार के मूल निवासी श्री ठाकुर को मित्रों एवं शुभचिंतकों ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं
राजनांदगांव/शौर्यपथ /केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा पुलिस अधीक्षक रेलवे श्री झाडूराम ठाकुर सहित राज्य पुलिस सेवा के कुल 07 अधिकारियों को आज आईपीएस अवार्ड दिया गया है। श्री जेआर ठाकुर के आईपीएस अवार्ड होने पर अंचल में बहुत ही हर्ष व्याप्त है। श्री ठाकुर के आईपीएस अवार्ड होने पर पुलिस विभाग के अलावा आदिवासी समाज के लोगों तथा उनके मित्रों एवं शुभचिंतकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उल्लेखनीय है कि श्री जेआर ठाकुर नव गठित मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चैकी के सुदूर ग्राम ककईपार के मूल निवासी है। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने ग्राम ककईपार एवं गोटाटोला में करने के पश्चात् शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहला से हायर सेकण्डरी परीक्षा की उत्तीर्ण की है। इसके पश्चात् वे शासकीय पोस्ट मेट्रिक आदिवासी छात्रावास राजनांदगांव में रहकर शासकीय महाविद्यालय राजनांदगांव में एमए समाज शास्त्र में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की है। वे सन् 1987 में राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से सहायक प्राध्यापक के पद पर चयनित होकर सन् 1998 तक शासकीय दाऊ कल्याण सिंह महाविद्यालय बलौदाबाजार में एक उत्कृष्ट प्राध्यपाक के रूप में अपनी सेवाएं दी है। इसके पश्चात् वे सन् 1998 में मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से उप पुलिस अधीक्षक के पद पर चयनित होकर उप पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सेनानी सहित गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक के रूप में अपनी सराहनीय सेवाएं दी है। वर्तमान में वे एसपी रेलवे के पद पर रायपुर में पदस्थ है।
श्री ठाकुर के भारतीय सेवा के अधिकारी के रूप में आईपीएस अवार्ड होने पर आदिवासी छात्रावास के भूतपूर्व अध्यक्ष एवं वित्त नियंत्रक श्री तिलक सोरी, भूतपूर्व छात्र एवं चीफ इंजीनियर मर्चेंट नेवी श्री हीरेसिंह घावड़े, श्री जगत सलामे, जनसंपर्क अधिकारी श्री चन्द्रेश ठाकुर, छात्रावास एलुमिनी के अध्यक्ष श्री अरविंद गोटे, पवन तुलावी, लालदेव तारम, श्री भूपेंद्र मण्डावी, श्री राममिलन रावटे, श्री गौरीशंकर भुआर्य, देवशंकर तारम, श्री लखन सोरी, श्री पुरूषोत्तम मण्डावी, श्री गुलशन सलामे, श्री महेश पडोती, श्री चंद्रशेखर बघेल, धर्मेंद्र पौसार्य, बिश्राम पिस्दा, मनोज चंद्रवंशी, बिट्टू कोमरे सहित छात्रावास के भूतपूर्व एवं वर्तमान विद्यार्थियों के अलावा आदिवासी समाज के लोगों ने उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

पहले दिन हुए रोमांचक मुकाबले में मेजबान टीम ने बिलासपुर क्षेत्र को 2-1 से दी करारी शिकस्त
  राजनांदगांव /शौर्यपथ /छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड राजनांदगांव की मेजबानी में आज राजनांदगांव स्थित इंटरनेशनल हाॅकी स्टेडियम के एस्ट्रोटर्फ मैदान में अंतरक्षेत्रीय विद्युत पाॅवर कंपनीज हाॅकी प्रतियोगिता का शानदार आगाज हुआ। प्रदेश स्तरीय इस प्रतियोगिता में मेजबान टीम राजनांदगांव क्षेत्र ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए बिलासपुर क्षेत्र की टीम को 2-1 से करारी शिकस्त दी। मैच के पहले हाॅफ मंे दोनो टीमो ने आक्रमक खेल दिखाते हुए षानदार प्रदर्शन किया। पहले ही हाॅफ में मेजबान टीम ने 2-0 की बढ़त बनाकर मेहमान टीम बिलासपुर पर दबाव बनाया। राजनांदगांव क्षेत्र टीम से सचिन और नंदकुमार पटेल एक-एक गोल किये। दूसरे हाॅफ मे बिलासपुर ने आक्रमक खेल का दिखाया परन्तु मेजबान टीम ने गोलकीपर मनु साहू ने षानदार बचाव करते हुए दो पेनाल्टी काॅर्नर को विफल कर दिया। जिससे बिलासपुर टीम आखिरी समय में एक ही गोल कर सकी और राजनांदगांव की टीम ने 2-1 से यह मुकाबला जीत लिया। प्रतियोगिता के दूसरे मैच दुर्ग क्षेत्र और रायपुर क्षेत्र के बीच खेला गया, जिसमें रायपुर क्षेत्र ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दुर्ग क्षेत्र को 1-0 से पराजित किया। तीसरा मैच कोरबा वेस्ट एवं कोरबा ईस्ट के बीच खेला गया जिसमें कोरबा वेस्ट ने 4-0 मैच को जीता। चैथा मैच रायपुर सेन्ट्रल और मड़वा क्षेत्र के मध्य खेला गया, जिसमें रायपुर सेन्ट्रल की टीम 2-1 से विजयी रहा। पांचवाॅ मुकाबला अंबिकापुर और दुर्ग के बीच खेला गया इस मैच मेें अंबिकापुर की टीम 2-0 से जीती। छंटवाॅ मुकाबला राजनांदगांव क्षेत्र और कोरबा ईस्ट के बीच खेला गया जिसमें अभिशेक नायडु के शानदार प्रदर्शन के बदौलत मेजबान टीम ने कोरबा ईस्ट को 2-1 से पराजित किया।
   क्षेत्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद राजनांदगांव क्षेत्र के तत्वाधान में आयोजित इस प्रतियोगिता का शुभारंभ राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री टी.के. मेश्राम के करकमलों द्वारा दीप प्रज्वलन के माध्यम से किया गया। मुख्य अतिथि की आसंदी से श्री मेश्राम ने संस्कारधानी मे सभी खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए टीम भावना से खेलें। प्रदेष स्तर पर आयोजित पाॅवर कंपनीज के इस प्रकार के आयोजनों से अधिकारियों/कर्मचारियों के बीच आपसी समझ एवं भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में अधीक्षण अभियंता श्री एस.के. शर्मा, श्री के.सी. खोटै, क्षेत्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद राजनांदगांव क्षेत्र के सचिव कार्यपालन अभियंता श्री बीरबल उइके, कार्यपालन अभियंता श्री एस0के0 चन्द्राकर, श्री एम0के0 साहू, श्री आलोक दुबे, श्री आर0के0 गोस्वामी, श्री एन0के0 साहू,, सुश्री गीता ठाकुर, श्री डी0 दिलेश्वर राव, श्री अनिल मिंज, श्री प्रकाश सोनटापर, श्री एस0के0 मरठा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए।
प्रतियोगिता के औपचारिक उद्घाटन के पश्चात् अतिथियों ने सभी टीमों के मैनेजर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उद्घाटन समारोह में विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित हुये। इस कार्यक्रम का संचालन पीआरओ श्री धर्मेन्द्र शाह मंडावी ने किया। मैच में निर्णायक की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी श्री अनुराज श्रीवास्तव, श्री किशोर धीवर,, श्री शकील अहमद, श्री कृष्णा यादव, श्री गुमान साहू, एवं श्री अभिनव मिश्रा ने निभाई। ज्ञात हो कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन 22 फरवरी 2024 को सुबह 09 बजे से 08 लीग मैच खेले जाएंगे।

 जारी आदेश लोकसभा निर्वाचन 2024 घोषणा दिनांक से प्रभावी होगा
    राजनांदगांव /शौर्यपथ /आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए जिले में तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत निर्वाचन व्यय मानिटरिंग एवं आदर्श आचरण संहिता के अनुपालन में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6-राजनांदगांव अंतर्गत जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए उडऩदस्ता दल का गठन किया है। जिले के गठित उडऩदस्ता दल में एक अधिकारी के साथ पुलिस अधिकारी-कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है और दल में वीडियोग्राफर साथ रहेंगे। जारी आदेश लोकसभा निर्वाचन 2024 घोषणा दिनांक से प्रभावी होगा। उडऩदस्ता दल लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान अत्यधिक प्रचार खर्चों, रिश्वत की मदों का नगद या वस्तुत रूप में वितरण, अवैध शस्त्रों, गोला-बारूद, शराब या असमाजिक तत्वों आदि पर निगरानी रखी जाएगी। जांच की सभी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी। दल के साथ आवश्यकतानुसार सुरक्षा बल साथ रहेंगे। निगरानी दलों द्वारा प्राप्त सूचना एवं निर्देशों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) अंतर्गत दल क्रमांक 1 में कृषि विकास अधिकारी डोंगरगढ़ श्री जीवन लाल चन्द्रवंशी, दल क्रमांक 2 में उप वन क्षेत्रपाल डोंगरगढ़ श्री दीपक कुमार बोस, दल क्रमांक 3 में वि.वि. अधिकारी जनपद पंचायत डोंगरगढ़ श्री माखनलाल चन्द्रवंशी, दल क्रमांक 4 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी डोंगरगढ़ श्री प्रवीण कुमार झा, दल क्रमांक 5 में उप अभियंता जनपद पंचायत डोंगरगढ़ श्री रिषभ सुलाखे, दल क्रमांक 6 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी डोंगरगढ़ श्री एचके चांदेश्वर, दल क्रमांक 7 में उप अभियंता जनपद पंचायत डोंगरगढ़ श्री निखिलेश गैरारे, दल क्रमांक 8 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी डोंगरगढ़ श्री संजय कुमार बोपचे, दल क्रमांक 9 में उप अभियंता जल संसाधन संभाग राजनांदगांव श्री असद सिद्दीकी की ड्यूटी लगाई गई है। रिजर्व 1 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी डोंगरगढ़ श्री सुनील शर्मा एवं रिजर्व 2 में उप अभियंता जल संसाधन संभाग राजनांदगांव श्री प्रभाकर गजबिये को रखा गया है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव अंतर्गत दल क्रमांक 1 में उप अभियंता मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राजनांदगांव श्री नीरज मोटलानी, दल क्रमांक 2 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी राजनांदगांव श्री कामता प्रसाद साहू, दल क्रमांक 3 में उप अभियंता जल संसाधन संभाग राजनांदगांव श्री रविन्द्र सिंह नेताम, दल क्रमांक 4 में उप अभियंता लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण संभाग राजनांदगांव श्री टोपेन्द्र दीवान, दल क्रमांक 5 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी राजनांदगांव श्री चंद्रकांत साहू, दल क्रमांक 6 में उप अभियंता लोक निर्माण विभाग सेतु संभाग राजनांदगांव श्री उमेश साहू, दल क्रमांक 7 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सुरगी श्री आजुराम सिन्हा, दल क्रमांक 8 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी राजनांदगांव श्री भरत लाल उइके, दल क्रमांक 9 में उप अभियंता जल संसाधन बैराज संभाग डोंगरगांव श्री निरंजन कुमार जैन की ड्यूटी लगाई गई है। रिजर्व 1 में उप अभियंता डोंगरगांव सेक्शन लोक निर्माण विभाग राजनांदगांव श्री कौशल कुमार जत्ती एवं रिजर्व 2 में सहायक वि.वि. अधिकारी जनपद पंचायत राजनांदगांव श्री बलवीर सिंह को रखा गया है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव अंतर्गत दल क्रमांक 1 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी डोंगरगांव श्री एसआई खान, दल क्रमांक 2 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी डोंगरगांव श्री प्रसेनजीत बनसोड़, दल क्रमांक 3 में ग्रामीण कृषि विसतार अधिकारी डोंगरगांव री ऋषि पटेल, दल क्रमांक 4 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी डोंगरगांव श्री बीके गणवीर, दल क्रमांक 5 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी डोंगरगांव श्री एके हेड़ाऊ, दल क्रमांक 6 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी डोंगरगढ़ श्री घनश्याम सोनी, दल क्रमांक 7 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी डोंगरगांव श्री डोमेश्वर साहू, दल क्रमांक 8 में ग्रामीण उ.वि. अधिकारी डोंगरगांव श्री मोहित साहू, दल क्रमांक 9 में कृषि विस्तार अधिकारी डोंगरगांव श्री संदीप वैष्णव की ड्यूटी लगाई गई है। रिजर्व 1 में उप अभियंता जल संसाधन संभाग राजनांदगांव श्री नीरज कुमार स्वर्णकार एवं रिजर्व 2 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी डोंगरगांव री एमएल सवई को रखा गया है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी अंतर्गत दल क्रमांक 1 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री सुरेश कुमार ठाकुर, दल क्रमांक 2 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी छुरिया श्री सुदेश पटेल, दल क्रमांक 3 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी छुरिया श्री एचके वैष्णव, दल क्रमांक 4 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी छुरिया श्री किशोर मेश्राम, दल क्रमांक 5 में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी छुरिया श्री मुकेश पडवार, दल क्रमांक 6 में कृषि विस्तार अधिकारी श्री जीपी सहाडे, दल क्रमांक 7 में उप अभियंता जनपद पंचायत छुरिया श्री रविशंकर पाण्डे, दल क्रमांक 8 में उप अभियंता जनपद पंचायत छुरिया श्री श्रीकांत देवांगन, दल क्रमांक 9 में उप अभियंता जनपद पंचायत छुरिया श्री विभोर साहू की ड्यूटी लगाई गई है। रिजर्व 1 में उप अभियंता जनपद पंचायत छुरिया श्री सुलेन्द्र कुमार साहू एवं रिजर्व 2 में उप अभियंता जनपद पंचायत छुरिया श्री नितीन कोठारी को रखा गया है।

जल जीवन मिशन योजना से सहसपुर दल्ली के 198 परिवारों को मिल रहा नल से शुद्ध जल
श्रीमती पूनम साहू ने जल जीवन मिशन से शुद्ध पेयजल मिलने पर केन्द्र एवं राज्य शासन को दिया धन्यवाद
राजनांदगांव /शौर्यपथ / जिन गांवों में कल तक पीने के लिए पानी कुंआ, नदी, नालों एवं दूर जाकर हैण्डपंप से लाना पड़ता था। आज वह जल की अमृत बूंदे जल जीवन मिशन से लोगों के घरों तक पहुंच रही है। अब पानी के लिए दूर तक जाना नहीं पड़ता, नल कनेक्शन से घर तक पानी पहुंच रहा है। घरेलू कामकाज के साथ दूसरी जरूरतों के लिए घर पर ही पानी मिलने से विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को बड़ी राहत मिली है। जल जीवन मिशन केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के सभी सुदूर ग्रामों में प्रत्येक घर में नल से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति करना है। जिसे केन्द्र एवं राज्य सरकार मिलकर मूर्त रूप दे रहे है। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले के ग्रामीणों क्षेत्र के प्रत्येक घरों तक नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल पहुंचाने की दिशा में युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम सहसपुर दल्ली में जल जीवन मिशन योजना से सभी घरों में टेप नल कनेक्शन लगाकर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। अब ग्राम सहसपुर दल्ली की दशा पहले की अपेक्षा सुधरने लगी है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा संचालित जल जीवन मिशन अंतर्गत गाँव के प्रत्येक घर को नल और जल से जोडऩे की योजना से गांव में पेयजल की कमी दूर हुई है।
जल जीवन मिशन शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत गांव में डिस्ट्रीब्यूशन 1316 मीटर एवं राइजिंग मेन 670 मीटर की पाइप लाइन बिछाकर ग्राम सहसपुर दल्ली के 198 परिवारों को नल से शुद्ध जल की सुविधा प्रदान की जा रही है। सरपंच ग्राम पंचायत सहसपुर दल्ली श्री रामचरण कंवर ने बताया कि जल जीवन मिशन अब दु्रत गति से आगे बढ़ रहा है, जिससे ग्रामवासी अब राहत की सांस लेने लगे हैं। ग्राम के वार्ड नंबर-3 निवासी श्रीमती पूनम साहू ने कहा कि पहले घर में पानी समस्या थी। जिसके लिए पानी के लिए दूर-दूर जाना पड़ता था। बोरिंग, कुंआ, तालाब से गंदा पानी पीना पड़ता था। अब जल जीवन मिशन आने से स्वच्छ और शुद्ध पेयजल मिल रहा है। इसके लिए उन्होंने केन्द्र सरकार और राज्य सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया। इसी तरह वार्ड नंबर 5 की निवासी श्रीमती रमला नेताम तथा श्रीमती तारामति गौतम ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उनके गांव के लोगों को पहले पानी भरने के लिए समुचित व्यवस्था न होना, बोरिंग का बंद पड़ जाना, कुओं का सूख जाना जैसी समस्याओं से समस्याओं का सामना करना पड़ता था। साथ ही ग्रामीणों को पानी भरने के लिए बहुत दूर जाना पड़ता था, कई बार रात्रि को पानी के लिए जाना, बरसात के दिनों में पानी के लिए कतार में खड़े रहना पड़ता था, किन्तु जल जीवन मिशन अंतर्गत आज गांव के हर घर में टेप नल कनेक्शन मिलने से आज उनके समय की बचत हो रही है। ग्राम सहसपुर दल्ली की महिलाओं ने बताया कि आज वे सुरक्षित एवं गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। इस प्रकार सहसपुर दल्ली के ग्रामीणों की दशा में सुधार हुआ है।

रायपुर / शौर्यपथ / उप मुख्यमंत्री अरुण साव 19 फरवरी को बालोद और राजनांदगांव प्रवास पर जाएंगे। वे 19 फरवरी को दोपहर दो बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल से सड़क मार्ग से बालोद के लिए रवाना होंगे। वे दोपहर साढ़े तीन बजे बालोद में श्री यशवंत जैन के यहां श्रद्धांजलि बैठक में शामिल होंगे। उप मुख्यमंत्री  साव शाम चार बजे बालोद से राजनांदगांव के लिए प्रस्थान करेंगे। वे शाम पांच बजे राजनांदगांव के स्टेट स्कूल ग्राउंड में स्वदेशी मेला में शामिल होंगे। वे शाम छह बजे राजनांदगांव से रायपुर के लिए रवाना होंगे। श्री साव शाम साढ़े सात बजे वापस रायपुर पहुंचेंगे।

राजनांदगांव / शौर्यपथ / छत्रपति शिवाजी धर्म रक्षक समिति ने बताया की छत्रपती शिवाजी जन्म उत्सव के शानदार चौथे वर्ष के इस के अवसर पर सनातन धर्म के संरक्षक, अखंड भारत की नींव रखने वाले, शिरोमणि हिंदू हृदय सम्राट महाराज छत्रपति शिवाजी की जयंती राजनांदगांव में शिवाजी जन्म उत्सव 2024 हिंदू शौर्य यात्रा के रूप में मनाई जा रही है, हम सभी सनातनियों से निवेदन है एक जुट होकर शौर्य प्रदर्शन करते हुए इस यात्रा में शामिल होने की अपील करते है, राजनांदगांव जिले के सभी धर्मप्रेमी, हिन्दू संगठन एवं समाज के भाई बहन सादर आमंत्रित है।
दिनांक 19 फरवरी 2024 समय दोपहर 2बजे से एकत्रीकरण होगा उसके पश्चात दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर ,महावीर चौक से शहर भ्रमण होगा
कायक्रम का रूट कुछ इस प्रकार है महावीर चौक दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में आरती कर यात्रा जयस्तंभ चौक, मानव मंदिर(महाकाल) चौक, गांधी चौक, दुर्गा चौक, बसंतपुर थाना, सदरबाजार, भारतमाता चौक से कामठी लाइन जाकर, हमाल पारा, गुड़ाखु लाइन, सिनेमा लाइन से पुनः मानव मंदिर चौक होते हुए गुरुद्वारा चौक से शिवाजी पार्क में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति की महाआरती एवं प्रसादी वितरण कर समाप्त होगी, कायर्क्रम का वेशभूषा भगवा या पीले रंग में पारंपरिक वेशभूषा रखी गयी है, छत्रपति शिवाजी धर्म रक्षक समिति राजनंदगांव सभी धर्म प्रेमियों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर संस्कारधानी को हिंदू मई में करने की अपील किया है

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)