November 10, 2025
Hindi Hindi

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156

Warning: count(): Parameter must be an array or an object that implements Countable in /home/u383106781/domains/shouryapathnews.m47.in/public_html/administrator/components/com_sppagebuilder/helpers/sppagebuilder.php on line 156
मुंगेली

मुंगेली (638)

मुंगेली / शौर्यपथ / लोकसभा निर्वाचन में 07 मई को शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव के निर्देशानुसार आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में विभिन्न सामाजिक संगठनों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप के नोडल अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय ने सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों को निर्वाचन में मतदान का महत्व बताते हुए उनसे मतदाता जागरूकता अभियान में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।
               जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने स्वीप के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाए, जिससे अधिक से अधिक मतदाताओं तक पहुंच सुनिश्चित करते हुए शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को हासिल किया जा सके। सामाजिक संगठन के पदाधिकारीगण मतदाता जागरूकता को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दिए। उन्होंने मतदाताओं को जागरूक करने में सहभागिता के लिए सहमति जताई। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री अजय शतरंज, लोरमी से मुक्तिधाम सेवा समिति, प्रयास स्माल स्टेप, श्री राम सेवा समिति, साथी हाथ बढ़ाना टीम, लोरमी युवा मंडल, पथरिया से नेहरू युवा केन्द्र, स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब, मुंगेली से स्टार्स आफ टूमारो वेलफेयर सोसायटी, प्रयास स्माॅल स्टेप फाउंडेशन, रोट्रेक्ट क्लब, जागृति महिला मण्डल, समन्वय कला महाविद्यालय और डेफोडिल्स यूथ वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

" सायकल रैली के माध्यम से शहर के मतदाताओं को मतदान करने किया गया प्रेरित "
‘‘शत-प्रतिशत मतदान, मुंगेली जिले का अभिमान’’ का दिया गया संदेश

मुंगेली / शौर्यपथ / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन में शतप्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने आज सायकल रैली का आयोजन किया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मेनका प्रधान ने बताया कि सायकल रैली में शिक्षकों व छात्र-छात्राओं द्वारा स्लोगन ‘‘रखबो मुंगेली के मान, करबो सब्बो झन मतदान’’ के माध्यम से शहर के मतदाताओं को 07 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही लोकसभा निर्वाचन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जागरूक किया गया।
        सहायक रिटर्निंग आफिसर एवं एसडीएम मुंगेली श्रीमती पार्वती पटेल ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल दाउपारा से सायकल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली लोरमी बायपास से पुराना बस स्टैण्ड व सामुदायिक भवन होते हुए वापस स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल दाउपारा में आकर समाप्त हुई। रैली के समापन में शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए निर्भीक होकर बिना किसी प्रलोभन के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान करने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री अजय शतरंज, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी. के. घृतलहरे, डीएमसी श्री ओ. पी. कौशिक सहित बीईओ, स्कूल के प्राचार्य, शिक्षकगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

सेक्टर अधिकारियों को मतदान केंद्रों में स्थिति का जायजा लेने के दिए निर्देश
85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक और निशक्तजनों को दी जाएगी होम वोटिंग की सुविधा
कलेक्टर ने ली नोडल अधिकारियों की बैठक

मुंगेली / शौर्यपथ / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में नोडल अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि बिलासपुर लोकसभा निर्वाचन के लिए 12 अप्रैल से नाम निर्देशन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। सभी अधिकारियों को जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए जो जिम्मेदारी दी गई है, इसे गंभीरतापूर्वक निर्वहन करें। सभी अधिकारी अपने कार्यस्थल में निर्धारित समय पर उपस्थित रहें। निर्वाचन कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही एवं कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर ने सेक्टर अधिकारियों को संबंधित क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान केंद्रों में पेयजल, छाया सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग के लिए भी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली जाए।
           कलेक्टर ने कहा कि 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठजन और ऐसे दिव्यांगजन जो मतदान केंद्र जाने में अक्षम हों, उन्हें होम वोटिंग की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा अनिवार्य सेवाओं में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराया जायेगा। उन्होंने होम वोटिंग, पोस्टल बैलेट वोटिंग के नियमों का पालन करते हुए सभी आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्वीप कार्यक्रम के तहत किए जा रहे मतदाता जागरूकता गतिविधियों की जानकारी ली और प्रत्येक पोलिंग बूथ में मतदाताओं के घर-घर जाकर 07 मई को लोकसभा निर्वाचन में मतदान करने के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वीप सेल के नोडल अधिकारी को मतदाता जागरूकता हेतु विभागों द्वारा आयोजित किए जा रहे गतिविधियों की मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए।
             कलेक्टर ने निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण, मीडिया मॉनिटरिंग, कंट्रोल रूम, पेड न्यूज रिपोर्ट, रेंडमाईजेशन, कमिशनिंग, उड़नदस्ता दल, स्थैतिक निगरानी दल, कम्युनिकेशन प्लान, चातरखार स्ट्रॉन्ग रूम में आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, विद्युत, टेंट, स्वल्पाहार, भोजन व्यवस्था, मतदान दलों का प्रशिक्षण आदि के संबंध में विस्तार से चर्चा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमति मेनका प्रधान, संयुक्त कलेक्टर श्री गिरीश रामटेके, डिप्टी कलेक्टर श्री अजय शतरंज, तीनों अनुविभाग के एसडीएम और नोडल अधिकारी मौजूद रहे।

   जिले में शतप्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल करने भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील
व्यापारी संघ ने मतदाताओं को जागरूक करने स्वीप गतिविधि आयोजित करने जताई सहमति

    मुंगेली / शौर्यपथ / लोकसभा निर्वाचन में शतप्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल करने जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव ने जिले के व्यापारी संघ के पदाधिकारियों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने निर्वाचन में मतदान का महत्व बताते हुए सभी व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों से मतदाता जागरूकता अभियान में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। साथ ही स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव और मतदान में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। कलेक्टर ने कहा कि मतदान लोकतंत्र की आधारशिला है। यह नागरिकों को अपने प्रतिनिधियों को चुनने और निर्णय लेने की प्रक्रिया में भाग लेने के अधिकार का प्रयोग करने की अनुमति देता है। मतदान एक निष्पक्ष और पारदर्शी चुनावी प्रक्रिया सुनिश्चित करता है। उन्होंने कहा कि जिले में शतप्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल करने के संकल्प में व्यापारियों की भी भूमिका महत्वपूर्ण होती है। व्यापारी संघ के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा सकता है। उन्होंने व्यापारी संघ के पदाधिकारियों को प्रतिष्ठानों में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने की बात कही।
 कलेक्टर ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता संबंधी गतिविधियों के लिए व्यापारी संघ को हर संभव मदद दिया जायेगा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय ने जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत चलाई जा रही गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने स्वीप के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाए। जिससे अधिक से अधिक मतदाताओं तक पहुंच सुनिश्चित करते हुए शतप्रतिशत मतदान के लक्ष्य को हासिल किया जा सके। बैठक में व्यापारी संघ द्वारा मतदान स्लोगन वाला टोपी, टी शर्ट, बैच, सील, पोस्टर, बैनर, छोटे प्रतिष्ठानों में स्टेन्डी, बड़े प्रतिष्ठानों में सेल्फी जोन स्थापित कर मतदाताओं को जागरूक करने के संबंध में चर्चा की गई। इसके साथ ही सभी व्यापारीगण द्वारा स्वीप के तहत कार्यक्रम की रूपरेखा, तिथि व समय निर्धारित कर एक-एक कार्यक्रम आयोजित करने और सभी व्यापारी संघ मिलकर एक वृहद रैली का आयोजन करने के लिए सहमति जताई गई। मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर पदाधिकारीगण काफी उत्साहित नजर आए। इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के उप संचालक भूमिका देसाई सहित संबंधित अधिकारी और जिले के विभिन्न व्यापारी संघ के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

कलेक्टर ने ली स्वीप कोर कमेटी की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

मुंगेली / शौर्यपथ / लोकसभा निर्वाचन में शतप्रतिशत मतदान के लिए वृहद स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान लोगों को लोकतंत्र में सहभागिता के लिए प्रेरित किया जायेगा। कलेक्टर श्री राहुल देव ने जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में स्वीप कोर कमेटी के सदस्यों की बैठक ली और जागरूकता अभियान चलाने आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि घर-घर जाकर मतदाताओं को शतप्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करना है। इस हेतु तीन दिवस के भीतर कार्ययोजना बनाकर सभी अधिकारी प्रस्तुत करें। पंचायत स्तर पर सचिव, रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मितानिन, महिला समूह और कोटवार की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, उनके माध्यम से लोगों को शतप्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया जाए।    
       कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों में सभी जनपद सीईओ और शहरी क्षेत्रों में सभी सीएमओ को शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने हेतु स्वीप गतिविधि चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे मतदान केन्द्र जहां मतदान प्रतिशत जिले के औसत से कम है, वहां दीवार लेखन, बैनर, पोस्टर, नुक्कड़, नाटक, संगीत के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जाए। उन्होंने दिव्यागंजनों और वनांचल क्षेत्रों में निवासरत लोगों के लिए भी विशेष अभियान चलाने, महाविद्यालयों में निबंध-लेखन, वाद-विवाद, रंगांली, चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि विभिन्न व्यापारी संघ, सामुदायिक सहभागिता, एनसीसी कैडेट्स, स्काउट गाइड आदि के माध्यम से मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया जाए।
  कलेक्टर ने कहा कि विभिन्न विभाग के अमले ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत हैं, उनके माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जाए। शासकीय भवनों में मतदाता जागरूकता पोस्टर लगाया जाए। कलेक्टर ने मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं के साथ पेयजल एवं छाया हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी ने कहा कि जहां मतदान प्रतिशत कम है, उसमें ज्यादा कार्य करने की जरूरत है। जिला स्तर के अधिकारी वहां स्वयं जाकर स्वीप गतिविधि का अवलोकन करें और शत प्रतिशत मतदान के लिए सभी अधिकारी जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करें। जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन की तरह हमें इस बार भी पूरी तत्परता एवं सक्रियता से कार्य करना है और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए बेहतर कार्ययोजना बनाकर काम करना है। उन्होंने कहा कि जिले के औसत मतदान प्रतिशत से कम वाले मतदान केंद्रों को चिन्हांकित कर स्वीप गतिविधि के माध्यम से मतदाताओं को शतप्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया जायेगा। स्वीप गतिविधियों का जिला स्तर पर निगरानी रखी जायेगी। जहां मतदान प्रतिशत बढ़ेगा, उसे जिला प्रशासन के द्वारा सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमति मेनका प्रधान, संयुक्त कलेक्टर श्री गिरीश रामटेके, तीनो अनुविभाग के एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर श्री अजय शतरंज सहित स्वीप कोर समिति के सदस्यगण और जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

   मुंगेली / शौर्यपथ / मतदाताओं को जागरूक करने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में जिला स्तरीय स्वीप कोर कमेटी के सदस्यों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने उन्होंने स्वीप कोर कमेटी के सभी सदस्यों को अपने-अपने कार्यों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वीप कोर कमेटी का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करते हुए शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करना है। साथ ही नैतिक एवं गुणवत्तापूर्ण मतदाता सहभागिता सुनिश्चित करना, युवा मतदाताओं विशेषकर 18 से 19 वर्ष के युवाओं का पंजीकरण करना, दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं का शत-प्रतिशत पंजीकरण एवं मतदान प्रक्रिया में सहभागिता सुनिश्चित करना आदि शामिल है।

विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम के लिए अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी

     लोकसभा निर्वाचन में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। इसके तहत होली मिलन समारोह, स्वीप प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट, दिव्यांगजन, तृतीय लिंग समुदायों व पीवीटीजी समुदायों के लिए कार्यक्रम, स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, जिला स्तरीय किसान ट्रैक्टर रैली, पुलिस लाईन में कार्यक्रम एवं स्कूटी रैली, साड़ीथोन, पौधा वितरण कार्यक्रम, स्कूलों एवं महाविद्यालयों में नए मतदाताआंे का सम्मान तथा हस्ताक्षर अभियान आदि कार्यक्रमों का आयोजन कर मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया जाएगा।

07 मई को होगा मतदान, कलेक्टर ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों एवं मीडिया प्रतिनिधियों की ली बैठक
    मुंगेली/शौर्यपथ / भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों एवं मीडिया के प्रतिनिधियों की बैठक ली। उन्होंने बताया कि विधानसभा मुंगेली और लोरमी लोकसभा क्षेत्र-05 बिलासपुर के अंतर्गत आता है। बिलासपुर लोकसभा निर्वाचन के लिए निर्वाचन अधिसूचना का प्रकाशन एवं नाम निर्देशन प्रक्रिया 12 अप्रैल से प्रारंभ होगी। नाम निर्देशन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 19 अप्रैल, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 20 अप्रैल, नाम निर्देशन वापसी लिए जाने की तिथि 22 अप्रैल, मतदान की तिथि 07 मई, मतगणना की तिथि 04 जून निर्धारित है। लोकसभा क्षेत्र बिलासपुर के लिए नाम निर्देशन की व्यवस्था कलेक्टर कोर्ट रूम बिलासपुर निर्धारित की गई है। विधानसभा क्षेत्र लोरमी एवं मुंगेली हेतु स्ट्राॅंग रूम शासकीय कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय चातरखार में बनाया गया है। कलेक्टर ने कहा कि सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का पूर्ण रूप से पालन करते हुए शांतिपूर्ण एवं शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित किया जाना है, इसमें सभी का सहयोग जरूरी है। ताकि पिछले बार की तरह इस बार भी शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराया जा सके।
       कलेक्टर ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए  जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति, एफएसटी, एसएसटी, व्हीएसटी एवं वीवीटी सहित अन्य निगरानी दलों का भी गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि सभा, जुलूस, रैली एवं लाउड-स्पीकर के लिए राजनैतिक दलों को सक्षम प्राधिकारी से पूर्वानुमति प्राप्त करनी होगी। राजनीतिक दलों द्वारा मतदान के लिए प्रलोभन देना, मतदान के अधिकार में बाधा पहुंचाना, मतदाता के रूप में किसी अन्य व्यक्ति की जगह अपने आपको प्रस्तुत करना, मतदान के बारे में गलत टिप्पणी करना आचार संहिता के नियमों के विपरीत है और इसके उल्लंघन पर निर्वाचन आयोग के नियमानुसार प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के आम नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों से आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के साथ जिले के सभी मतदाताओं से मताधिकार का स्वतंत्र एवं निष्पक्ष उपयोग करने तथा लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी की अपील की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मेनका प्रधान, संयुक्त कलेक्टर श्री गिरीश रामटेके, मुंगेली एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल, डिप्टी कलेक्टर श्री अजय शतरंज सहित संबंधित अधिकारी, राजनीतिक दलों और विभिन्न मीडिया के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।  
जिले के 05 लाख 96 हजार से अधिक मतदाता अपने मतदान का करेंगे प्रयोग
             गौरतलब है कि जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 05 लाख 96 हजार 706 है, जिसमें पुरूष मतदाता 03 लाख 02 हजार 559, महिला मतदाता 02 लाख 94 हजार 131 और थर्ड जेंडर 16 शामिल है। चिन्हांकित दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 07 हजार 345 है। 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 17 हजार 142 है। 85 से वर्ष से अधिक उम्र से अधिक के मतदाताओं की संख्या 05 हजार 49 है। जिले अंतर्गत कुल 659 मतदान केन्द्र है, जिसमें 40 शहरी 613 ग्रामीण मतदान केन्द्र हैं। निर्वाचन संबंधी सहायता एवं शिकायतों के निराकरण किए जाने हेतु कमाण्ड सेंटर तैयार किया गया है, जिसका सम्पर्क नम्बर 9406275513 तथा 8641002203 है। इसके अलावा टोल फ्री नम्बर 1950 पर भी काॅल किया जा सकता है।

अधिकारियों को आपसी तालमेल एवं उत्साह के साथ जनहित के लिए कार्य करने किया प्रेरित
प्रभारी मंत्री ने की विभागीय काम-काज की समीक्षा
   मुंगेली /शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य एवं उद्योग और श्रम मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री लखनलाल देवांगन ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय काम-काज की समीक्षा की। बैठक में मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन हो और उसका लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मिलना चाहिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने दायित्वों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करते हुए जनहित के कार्य करने प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि गांव, गरीब और आम किसानों को योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ मिले, जिससे बेहतर विकास होगा और जिले का नाम रोशन होगा।
          प्रभारी मंत्री श्री देवागंन ने विभागीय योजनाओं एवं गतिविधियों की समीक्षा बैठक के दौरान पात्र हितग्राहियों को अच्छी गुणवत्ता का चावल उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने महिला एवं बाल विकास में भर्ती के संबंध में प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लिया और संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने किसानों को फसल बीमा योजना का शत-प्रतिशत लाभ सुनिश्चित करने तथा जल जीवन मिशन के कार्य को मिशन मोड में पूरा करने के लिए कहा। बैठक में मुंगेली विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले ने ट्रांसफार्मर की उचित व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए, ताकि जिले में कम वोल्टेज की समस्या ना हो, उन्होंने स्वीकृत निर्माण कार्यों को भी तत्काल शुरू करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी बढ़िया कार्य कर रहे हैं, आगे भी इसी तरह कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। कलेक्टर श्री राहुल देव ने प्रभारी मंत्री श्री देवांगन को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की मंशानुरूप शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ आमजनों तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा बेहतर कार्ययोजना बनाकर लगातार प्रयास किया जा रहा है।
        बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना, पीएम उज्जवला योजना, जल जीवन मिशन, पीएम विश्वकर्मा योजना, स्वच्छ भारत मिशन आदि महत्वाकांक्षी योजनाओं सहित स्वास्थ्य, शिक्षा, श्रम, रोजगार, वन आदि विभागीय योजनाओं एवं गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा हुई और लक्ष्य के अनुरूप आवश्यक प्रगति लाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी श्री सत्यदेव शर्मा, अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मेनका प्रधान, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती पार्वती पटेल एवं श्री अजय शतरंज सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।    

कलेक्टर ने स्कूली बच्चों के साथ किया भोजन
   मुंगेली /शौर्यपथ /कलेक्टर श्री राहुल देव आज विकासखण्ड लोरमी के ग्राम लालपुर कला के शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला में न्योता भोज में शामिल हुए। शाला के बालक-बालिकाओं एवं स्काऊट-गाईड के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रमों के साथ उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। न्योता भोज कार्यक्रम में कलेक्टर श्री देव ने स्कूल के बच्चों के साथ बैठकर भोजन भी किया। भोजन में पुरी, सब्जी, चावल, दाल, चावल सहित विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन परोसे गए।
          कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना में समुदाय की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए न्योता भोजन की अवधारणा रखी गई। इस योजना के अंतर्गत जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ, राष्ट्रीय पर्व, त्यौहार आदि के अवसर पर स्कूली बच्चों के साथ भोजन किया जा सकता है। इसी कड़ी में आज उपसरपंच की बेटी निव्या कश्यप के जन्मदिन के अवसर पर शाला परिसर में न्योता भोज का आयोजन किया गया। कलेक्टर ने उपसरपंच की बेटी के जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर उन्हें शुभाशीष प्रदान किया। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए अन्य लोगों को भी न्योता भोज में सहभागिता निभाने की अपील की।
          कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की मंशा के अनुरूप न्योता भोज के माध्यम से बच्चों को पौष्टिक एवं स्वादिष्ट भोजन प्रदान किया जाता है। इसका उद्देश्य बच्चों का पोषण सुनिश्चित करने के साथ-साथ समानता की भावना विकसित करना है। इस अवसर पर उन्होंने कैरम और टेबल-टेनिस खेलकर बच्चों का उत्साहवर्धन भी किया। कलेक्टर ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए स्कूल स्टाॅफ को बधाई दी और स्कूल में शिक्षा के साथ खेलकूद सहित कराए जा रहे अन्य गतिविधियों की सराहना की। साथ ही स्कूल के विकास के लिए जिला प्रशासन द्वारा हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में विजेता प्रतिभागियों को किया सम्मानित
       न्योता भोज कार्यक्रम के दौरान स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों ने नृत्य एवं गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी। कलेक्टर ने खेल सहित विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय, लोरमी एसडीएम श्री गिरधारी लाल यादव सहित संबंधित अधिकारी मौजूूद रहे।

    मुंगेली/शौर्यपथ / कलेक्टर श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत जिले के पात्र हितग्राहियों में जागरूकता लाने तथा उन्हें लाभान्वित करने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एमएसएमई विकास मंत्रालय के सहायक निदेशक श्री अरविंद तिवारी और तकनीकी टीम द्वारा पी. पी. टी के माध्यम से योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मेनका प्रधान ने उपस्थित हितग्राहियों को योजना का लाभ उठाने प्रेरित किया। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री सी. डी. प्रसाद ने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम में पीएम विश्वकर्मा योजनांतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त 40 प्रशिक्षार्थियों को विश्वकर्मा प्रमाण पत्र का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में 254 प्रतिभागी शामिल हुए। इस दौरान भारतीय स्टेट बैंक मुंगेली के लीड बैंक अधिकारी श्री हेमब्रम, कौशल विकास विभाग के सहायक संचालक श्री देवेन्द्र जांगड़े, स्कील फाउण्डेशन करही के प्रशिक्षणगण एवं प्रशिक्षार्थी मौजूद रहे।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)