March 27, 2025
Hindi Hindi
मुंगेली

मुंगेली (607)

मुंगेली / शौर्यपथ / शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में जिले में धान खरीदी सुचारू रूप से जारी है। अब तक जिले में 45 लाख 25 हजार 765 क्विंटल धान खरीदी की जा चुकी है। जिसमें 32 लाख 98 हजार 382 क्विंटल मोटा धान, 07 हजार 186 क्विंटल पतला धान और 12 लाख 20 हजार 198 क्विंटल सरना धान शामिल है। जिले में सभी उपार्जन केन्द्रों से अब तक 26 लाख 42 हजार 294 क्विंटल धान का उठाव मिलर्स द्वारा किया जा चुका है तथा कुल 32 लाख 77 हजार 835 क्विंटल धान के लिए डी. ओ. जारी किया जा चुका है।
  गौरतलब है कि 01 नवम्बर से जिले में पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जा रही है। खरीदी प्रक्रिया के सुचारू रूप से संचालन के लिए कलेक्टर एवं नोडल अधिकारियों द्वारा लगातार जिले के विभिन्न धान खरीदी केन्द्रों का दौरा किया जा रहा है। अवैध रूप से धान खपाने वाले कोचियों एवं बिचैलियों पर कड़ी निगरानी भी रखी जा रही है।

मुंगेली / शौर्यपथ / जिले में अवैध रूप से धान खपाने वाले कोचियों, बिचौलियों और अवैध धान परिवहन एवं भंडारण करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशानुसार मुंगेली राजस्व अनुविभाग अंतर्गत 777.80 अवैध धान जप्त कर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की गई। एसडीएम मुंगेली ने बताया कि तहसील मुंगेली अंतर्गत अवैध रूप से धान खपाने वाले 08 कोचियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए लगभग 497 क्विंटल अवैध धान जब्ती की कार्यवाही की गई। इसी प्रकार जरहागांव तहसील अंतर्गत 04 कोचियों पर कार्यवाही करते हुए 281 क्विंटल धान जब्त किया गया।  
         उन्होंने बताया कि कमल ट्रेडर्स, रायपुर रोड, मुंगेली में राजस्व विभाग की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए करीब 84 क्विंटल धान जब्ती की कार्यवाही की गई। इसी तरह दुर्गा एवं लक्ष्मी ट्रेडर्स, रायपुर रोड, मुंगेली में करीब 50 क्विंटल, जायसवाल कृषि ट्रेडर्स, चारभाठा में 68 क्विंटल और अग्रवाल गल्ला, रायपुर रोड, मुंगेली में 10 क्विंटल अवैध धान जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि मुंगेली और जरहागाँव तहसील मिलाकर पूरे अनुविभाग में अब तक 12 कोचियों पर मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई तथा 778 क्विंटल अवैध धान जप्त कर नियमानुसार जुर्माना लगाया गया। कार्यवाही के दौरान एसडीएम मुंगेली सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित राजस्व टीम, मंडी और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम मौजूद रही। बता दें कि कलेक्टर ने जिले में अवैध धान खपाने वाले कोचियों और बिचौलियों पर कड़ी निगरानी तथा सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इसी तारतम्य में राजस्व मंडी एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध धान पर लगातार छापामार कार्यवाही की जा रही है।

       मुंगेली / शौर्यपथ / विकसित भारत संकल्प यात्रा और प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान के अंतर्गत लोरमी विकासखण्ड के ग्राम खुड़िया में 10 जनवरी को प्रातः 10 बजे से मेगा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान उप मुख्यमंत्री अरूण साव मेगा शिविर में शामिल होंगे। उप मुख्यमंत्री श्री साव 10 जनवरी को प्रातः 10 बजे बिलासपुर से प्रस्थान कर 11 बजे लोरमी रेस्ट हाउस पहुचेंगे। 11.30 में लोरमी से प्रस्थान कर 12 बजे खुड़िया पहुंचेंगे और वहां प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान के अंतर्गत मेगा शिविर एवं विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे। उसके बाद दोपहर 01 बजे खुड़िया से प्रस्थान कर 01.30 बजे लोरमी स्थित रेस्ट हाउस पहुंचेंगे। तत्पश्चात दोपहर 02 बजे गुरू घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे। उप मुख्यमंत्री श्री साव दोपहर 03 बजे लोरमी से बिलासपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

कलेक्टर ने खुड़िया पहुंचकर लिया तैयारियों का जायजा  

  कलेक्टर राहुल देव ने आज खुड़िया पहुंचकर मेगा शिविर हेतु की जा रही तैयारियों का जायजा लिया और सफलतापूर्वक क्रियान्व्यन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने शिविर स्थल में टेंट व्यवस्था, पेयजल, अस्थायी बायो शौचालय, साउण्ड सिस्टम एवं माईक, बैठक व्यवस्था, चिकित्सा, दवाईयां, एम्बुलेंस, सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था और हाई स्पीड इंटरनेट, विभागों द्वारा शिविर स्थल में मातृवंदना योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, स्वास्थ्य शिविर व आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, पीएम आवास योजना, राशनकार्ड, पी. एम. उज्जवला योजना, पी. एम. विश्वकर्मा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पेंशन सहित विभिन्न योजनाओं संबंधी लगाए जाने वाले स्टाल का अवलोकन किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय, लोरमी एसडीएम प्रवीण तिवारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

मुंगेली / शौर्यपथ / कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार नशीली दवाओं के दुरूपयोग रोकने एवं औषधियों के उचित रख रखाव तथा भंडारण हेतु खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जिले के मेडिकल फर्मों का सतत् निरीक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जिले के 27 मेडिकल स्टोर्स और ब्लड सेंटर का निरीक्षण किया गया। औषधि निरीक्षक ने बताया कि जांच के दौरान प्राप्त अनियमितताओं के संबंध में 01 मेडिकल फर्म को निलंबित किया गया और दो फर्मों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इसके साथ ही गुणवत्ता जांच हेतु औषधि नमूने का संग्रहण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी मेडिकल फर्मों को नशीली दवाओं के दुरूपयोग रोकने एवं औषधियों के उचित रख रखाव तथा भंडारण के निर्देश दिए गए।

मुंगेली / शौर्यपथ / उप मुख्यमंत्री अरूण साव जरहागांव में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उप मुख्यमंत्री साव का जरहागांव पहुंचने पर जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया गया। समापन समारोह को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि जरहागांव क्षेत्र कबड्डी खेल के लिए जाना जाता है। यहां न केवल कबड्डी के आयोजन हुए हैं, बल्कि यहां कई बड़े खिलाड़ी भी निकले हैं। यह परम्परा लगातार आगे बढ़ता रहे। उन्होंने जरहागांव के विकास और तरक्की के लिए हरसंभव मदद की बात कही। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए प्रतियोगिता एक बेहतरीन मंच है। खेल से तन और मन दोनों स्वस्थ रहता है। जरहागांव का नाम राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हो इसके लिए प्रयास करेंगे।
    उप मुख्यमंत्री साव ने कबड्डी प्रतियोगिता के बेहतर आयोजन पर समिति को बधाई और शुभकामनाएं दी। साथ ही जरहागांव गांव में सामुदायिक भवन हेतु 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य श्रीमती दुर्गा उमाशंकर साहू, जनपद पंचायत मुंगेली के उपाध्यक्ष श्री पवन पाण्डेय सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक शैलेष पाठक, नितेश भारद्वाज, जिला कबड्डी संघ एवं आयोजन समिति के सदस्यगण व पदाधिकारीगण, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में कबड्डी खेलप्रेमी मौजूद रहे।
     
फाईनल कबड्डी खेल में डिप्टी सीएम ने कराया टास

       तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में बालक टीम से गीधा और कोरबा के बीच फाईनल कबड्डी खेला गया। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने टास कराकर दोनों टीमों के बीच खेल शुरू कराया। कोरबा की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल कर परचम लहराया। उप मुख्यमंत्री श्री साव ने विजेता टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। बालक वर्ग में प्रथम स्थान कोरबा, द्वितीय स्थान गीधा, तीसरा गोइन्द्री, चतुर्थ देवरी खुर्द, पंचम शिवतराई, षष्टम मझरेटा, सप्तम कोकड़ी, अष्टम सेमरापारा को प्राप्त हुआ। वहीं बालिका वर्ग में प्रथम अमलीकापा, द्वितीय खैरी, तृतीय स्थान डिंडोरी के महिला वर्ग कबड्डी टीम ने हासिल किया। विजेता प्रतिभागियों को निर्धारित राशि एवं शील्ड प्रदान किया गया।

मुंगेली / शौर्यपथ / विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान अभ्यर्थियों द्वारा किए गए व्यय के संबंध में आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में समाधान बैठक आयोजित की गई। इस दौरान व्यय प्रेक्षक श्री राजकुमार मकवाना ने कहा कि सभी अभ्यर्थी अपने खर्चों का आकलन कर निर्धारित चेकलिस्ट के अनुसार 02 जनवरी तक अनिवार्य रूप से लेखा दाखिल करें। उन्होंने लेखा दल को भी निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए बिल व्हाउचर का त्रुटिरहित गणना करने के निर्देश दिए।
        उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मेनका प्रधान ने अभ्यर्थियों द्वारा लेखा दाखिल करने के समय जमा किए जाने वाले जरूरी दस्तावेजों के संबंध में जानकारी दी। बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारी सहित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 26 लोरमी एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 27 मुंगेली के अंतर्गत विभिन्न राजनैतिक दलों के अभ्यर्थीगण एवं अभिकर्ता मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के पात्र हितग्राहियों को प्रदान किया गया गैस कनेक्शन

मुंगेली / शौर्यपथ / विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आज मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम जमकोर एवं देवगांव और लोरमी विकासखण्ड के ग्राम लाखासार एवं रहंगी में शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के पात्र हितग्राहियों को गैस कनेक्शन प्रदान किया गया। शिविर में पहुंचे लोगों का स्वास्थ्य, टीबी, सिकलसेल जांच के साथ ही आधार प्रमाणीकरण का कार्य किया गया। शिविर में एलईडी वैन के पहुंचने पर ग्रामीणों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का रिकार्ड किया हुआ संदेश और विकसित भारत के संकल्प का विडियो व चलचित्र का प्रसारण किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम, क्विज प्रतियोगिता एवं एलईडी वैन के माध्यम से शासन की उपलब्धियों पर आधारित लघु फिल्म प्रदर्शित की गई।
              शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर आमजनों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, किसान सम्मान निधि योजना आदि योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान हितग्राहियों ने अपने अनुभव भी साझा किए। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी-कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। बता दें कि केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इन योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न ग्रामों में ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

  मुंगेली / शौर्यपथ / प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जनमन) के जिले के 41 पी.व्ही.टी.जी. ग्रामों में बेहतर क्रियान्वयन हेतु आज विकासखण्ड मुख्यालय लोरमी के जनपद पंचायत कार्यालय में एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित की गई। इस दौरान पी.व्ही.टी.जी ग्रामों में विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह की सामाजिक आर्थिक उन्नति के लिए मिशन मोड में कार्ययोजना बनाकर सर्वे कराने तथा शिविर के माध्यम से प्रधानमंत्री जनमन योजना का लाभ दिलाने के संबंध में बताया गया। एसडीएम लोरमी श्री प्रवीण तिवारी ने पी.व्ही.टी.जी बसाहटों के सर्वे के पश्चात प्राप्त आंकड़े के आधार पर चिन्हांकित लोगों को लाभान्वित करने पूरी तत्परता से कार्य करने संबंधित अधिकारियों को प्रोत्साहित किया।
    डिप्टी कलेक्टर एवं आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्री अजय शतरंज ने बताया कि प्रधानमंत्री जनमन योजना से जिले के 41 बसाहटों में रहने वाले 08 हजार से अधिक लोगों को पात्रतानुसार लाभान्वित किया जाएगा। इसके अंतर्गत विभिन्न विभागों के समन्वय से पेयजल, आवास, सड़क, मोबाईल मेडिकल यूनिट, छात्रावास निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से पोषण, वनधन केंद्र की स्थापना, इंटरनेट एवं मोबाईल सर्विस की उपलब्धता तथा आजीविका संवर्धन हेतु कौशल विकास सहित कुल 11 महत्वपूर्ण गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जाएगा। इस दौरान पंचायत एवं ग्रामीण विकास की उपसंचालक सुश्री भूमिका देसाई, जनपद पंचायत लोरमी के सीईओ श्री राजीव तिवारी सहित ब्लाक स्तरीय अधिकारी, सभी वनग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव मौजूद रहे।
जिले के पी.व्ही.टी.जी. बसाहट ग्रामों में 01 जनवरी से लगाया जाएगा कैम्प
    जिले के 41 पी.व्ही.टी.जी ग्रामों में बेहतर क्रियान्वयन हेतु 01 जनवरी से 16 जनवरी तक प्रातः 11 बजे से शाम 05 बजे तक कैम्प लगाया जाएगा। कैम्प के माध्यम से पी.व्ही.टी.जी. परिवारों को योजना की जानकारी देने के साथ ही संबंधित हितग्राहियों को चिन्हांकित कर लाभान्वित किया जाएगा। 01 जनवरी को ग्राम बहाउड़, 02 जनवरी को सांभरधसान, 03 जनवरी को बोईरहा और पटपरहा, 04 जनवरी को डंगनिया और सुरही, 05 जनवरी को निवासखार और कटामी, 08 जनवरी को छपरवा और अचानकमार, 09 जनवरी को बिजराकछार और झिरिया, 10 जनवरी को लमनी और तिलईडबरा, 11 जनवरी को टिंगीपुर और जल्दा, 12 जनवरी को कंचनपुर और गुनापुर, 16 जनवरी को दानवखार और परसवारा में कैम्प लगाया जाएगा।

मुंगेली / शौर्यपथ / केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इन योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज संकल्प यात्रा अंतर्गत मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम कोदवाबानी तथा प्रतापपुर तथा लोरमी विकासखण्ड के ग्राम बघनीभांवर एवं चेचानडीह में शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान योजनाओं का लाभ लेने लोगों में उत्साह दिखा।
  शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर आमजनों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, किसान सम्मान निधि योजना आदि योजनाओं की जानकारी दी गई तथा विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने फार्म भराए गए एवं पंजीयन भी किया गया। इस दौरान हितग्राहियों ने अपने अनुभव भी साझा किए। हितग्राही श्रीमती माधुरी जायसवाल और श्रीमती मोतिम साहू ने बताया कि उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेण्डर मिलने से लकड़ी के धुएं से मुक्ति मिली है।
ड्रोन द्वारा नैनो यूरिया का किया गया छिड़काव
  ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के दौरान पी. एम. प्रणाम योजना अंतर्गत ग्राम कोदवाबानी में कृषक श्री बैशाखू के 1.50 एकड़, चारभाठा के कृषक श्री धनसिंह के 1.40 एकड़ तथा गीधा के कृषक श्री अखिल मिश्रा के 2.50 एकड़ रकबे में गेहूं फसल में नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड द्वारा ड्रोन के जरिए नैनो यूरिया का छिड़काव किया गया। कृषि विभाग के उप संचालक ने बताया कि ड्रोन द्वारा नैनो यूरिया छिड़काव काफी उपयोगी है। ड्रोन से कीटनाशक, डी.ए.पी. एवं अन्य उर्वरकों का भी छिड़काव आसानी से किया जा सकता है। ड्रोन के उपयोग से किसानों के खर्च में बचत होगी। उन्होंने बताया कि कृषि कार्य में नवीन तकनीक के उपयोग करने के लिए शासन द्वारा किसानों को प्रोत्साहित भी किया जाता है।

 मुंगेली / शौर्यपथ / कलेक्टर राहुल देव ने आज जिला कलेक्ट्रेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने नामांकन, सीमांकन, खाता विभाजन, आय, जाति, निवास तथा भू-अर्जन के लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए निर्धारित समय-सीमा में त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने तहसीलवार नामांकन, खाता विभाजन, अभिलेख दुरुस्ती आदि राजस्व मामलों की गहन समीक्षा की और कहा कि कामकाज में कसावट लाने सभी अधिकारी गंभीरतापूर्वक कार्य करें। उन्होने संबंधित अधिकारियों को समय-समय पर तहसीलों का निरीक्षण करने के लिए भी निर्देशित किया।
   कलेक्टर देव ने राजस्व अधिकारियों को अपने कार्यों का मूल्यांकन करते हुए स्मार्ट तरीके से पूरी तत्परता के साथ कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया, ताकि जमीनी स्तर पर बेहतर काम दिखे। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारियों का मूल कार्य राजस्व संबंधी प्रकरणों का निराकरण कर आम जनता को राहत पहुंचना है। लोग बड़ी उम्मीद के साथ अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए कार्यालय पहुॅचते हैं, इसे ध्यान में रखते हुए सभी अधिकारी अपने निर्धारित दायित्वों का पूरी तत्परता और ईमानदारी से निर्वहन करें। कलेक्टर ने जिले में अवैध उत्खनन और अतिक्रमण के संबंध में भी जानकारी लेते हुए अधिकारियों को सख्ती से कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।
सभी उपार्जन केंद्रों में स्टॉक का भौतिक सत्यापन करें
    कलेक्टर ने जिले में धान की खरीदी सुचारू रूप से संचालन के लिए राजस्व अधिकारियों को अपने क्षेत्र के उपार्जन केंद्रों का दौरा करने तथा धान की गुणवत्ता और बारदाने के संबंध में शिकायत पाए जाने पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होने सभी उपार्जन केंद्रों में स्टॉक का भौतिक सत्यापन करने के लिए भी कहा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर विजेंद्र सिंह पाटले, संयुक्त कलेक्टर अजीत पुजारी, मुंगेली एस. डी. एम. सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो, लोरमी एस.डी.एम.  प्रवीण तिवारी, पथरिया एस.डी.एम. भरोसराम ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर पार्वती पटेल सहित जिले के सभी तहसीलों के तहसीलदार, नायब तहसीलदार मौजूद रहे।