December 07, 2025
Hindi Hindi
मुंगेली

मुंगेली (639)

   मुंगेली/शौर्यपथ / जिले में गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों को भर्ती एवं उपचार कर उन्हें सामान्य श्रेणी में लाने के लिए स्थापित पोषण एवं पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) कुपोषित बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहा है। एनआरसी में उचित देखभाल एवं पोषण आहार मिलने से बच्चों के वजन में वृद्धि के साथ कुपोषण से भी मुक्ति मिल रही है। बता दें कि लोरमी विकासखण्ड के ग्राम झझपुरीकला के 11 माह की एकता साहू को गंभीर कुपोषित होने के कारण आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सलाह पर पोषण पुनर्वास केन्द्र लोरमी में 16 मई को भर्ती कराया गया, जहां बच्ची को उसके माता के साथ रखकर उचित देखभाल और पूरक पोषण आहार दिया गया, जिससे मात्र 15 दिनों में बच्ची के वजन में वृद्धि के साथ कुपोषण से भी मुक्ति मिल गई।
          राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री गिरीश कुर्रे ने बताया कि विशेष खाद्य पदार्थ, पोषण संबंधी पूरक दवाएँ एवं उचित देखरेख में एकता के स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद पोषण पुनर्वास केन्द्र से छुट्टी दी गई। इसके साथ ही एकता की माता श्रीमती भगवती साहू को बच्ची के पौष्टिक खाद्य पदार्थों के लिए 2250 रूपए प्रोत्साहन राशि और पोषण संबंधित जानकारी दी गई। गौरतलब है कि एनआरसी में 05 वर्ष से कम उम्र के गंभीर कुपोषित बच्चों को उपचार के लिए भर्ती कराया जाता है, जहां माताएँ अथवा देखभालकर्ता एनआरसी में बच्चों के साथ रहती हैं और एनआरसी से छुट्टी के बाद बच्चे की देखभाल कैसे करें, इस पर परामर्श सत्र में भाग लेती हैं। गंभीर कुपोषित बच्चों में कुपोषण के अलावा अन्य मेडिकल समस्याएं रहती हैं, जिन्हें भर्ती कर पोषण आहार के साथ-साथ जरूरी दवाएं भी उपलब्ध कराई जाती हैं।
        जिले के कुपोषित बच्चों को समुचित पोषण देने व उपचार करने के लिए जिले में 03 पोषण पुनर्वास केंद्र खोले गए हैं। एक केंद्र जिला मुख्यालय में एवं दो केंद्र लोरमी एवं पथरिया में स्थित है। जिले के पोषण पुनर्वास केंद्रों में अब तक 1800 से अधिक बच्चों को लाभान्वित किया जा चुका है। भर्ती मरीजों की माताओं की हर दिन अलग-अलग विषयों में काउंसिलिंग की जाती है। जिसमें उन्हें हाथ धुलाई व सफाई, परिवार कल्याण, घर में पोषण आहार बनाने का तरीका बताया जाता है। इसके अलावा टीकाकरण व स्वास्थ्य विभाग की अन्य योजनाओं की जानकारी दी जाती है। जिसका उद्देश्य यह है कि केंद्र से वापस जाने के बाद बच्चों को सही तरीके और सही मात्रा में भोजन मिले। जिससे की वे जल्द से जल्द सामान्य श्रेणी में आ सकें।

मुंगेली/ शौर्यपथ / जिला मुंगेली के ग्राम दुल्लापुर में डायरिया पीड़ित मरीजों की सूचना मिली, जिस पर तत्काल जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया। कलेक्टर राहुल देव के निर्देश पर बेहतर ईलाज के लिए अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी के नेतृत्व में प्रशासन एवं मेडिकल टीम को तत्काल गांव की ओर रवाना किया गया। प्रशासन की निगरानी में स्वास्थ्य टीम पूरी तत्परता एवं सक्रियता से लगी हुई हैं और प्रति घंटे मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है। गॉव में घर-घर ओआरएस घोल का वितरण किया जा रहा है। साथ ही साथ लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए गर्म पानी एवं गर्म भोजन करने की सलाह दी जा रही है।
   डीपीएम गिरीश कुर्रे ने बताया कि गॉव में पानी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है, ताकि गॉव में स्वच्छ जल की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। इसके अलावा डायरिया पीड़ित मरीजों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कर ईलाज भी प्रारंभ किया गया है।
     कलेक्टर ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर भर्ती मरीजों से बातचीत की और उनसे स्वास्थ्य सुविधा के संबंध में जानकारी ली। वहीं चिकित्सकों को बेहतर ईलाज करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला अस्पताल के सभी वार्डों का निरीक्षण किया और चिकित्सकों से जिला चिकित्सालय में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मरीजों को बेहतर उपचार सहित सभी सुविधाएं मिलनी चाहिए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
           सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. एम. के. राय ने बताया कि ग्राम दुल्लापुर सहित आसपास के गॉवों के कुल 17 डायरिया पीड़ित मरीजों का ईलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है। डॉक्टरों की निगरानी में सभी को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं दी जा रही हैं, हालांकि काफी प्रयासों के बाद दुल्लापुर के डायरिया मरीज पनकुराम निषाद के गंभीर रूप से बीमार होने पर उन्हें बचाया नहीं जा सका है। उन्होंने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर मेडिकल टीम द्वारा पूरी सतर्कता, संवेदनशीलता और गंभीरता से मरीजों का बेहतर ईलाज सुनिश्चित किया जा रहा है। डॉ. राय ने बताया कि डायरिया प्रभावित गॉवों में लोगों को स्वास्थ्य जांच, जरूरी दवाईयों का वितरण, आवश्यक परामर्श और बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। जिले में डायरिया से बचाव के लिये मितानिनों एवं आरएचओ द्वारा घर-घर भ्रमण कर बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है।

निर्माणाधीन कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ तय समय-सीमा में पूरा करने के दिए निर्देश
     मुंगेली / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के माननीय न्यायाधीश नरेंद्र कुमार व्यास और अतिरिक्त न्यायाधीश बिभु दत्त गुरु मुंगेली जिला के प्रवास पर रहे। इस दौरान सर्किट हाउस में जिला एवं सत्र न्यायाधीश चन्द्र कुमार अजगल्ले, कलेक्टर राहुल देव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गिरिजाशंकर जायसवाल एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बलराम कुमार देवांगन ने न्यायाधीशों का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। इसके पश्चात माननीय न्यायाधीशों ने जिला एवं सत्र न्यायालय मुंगेली का निरीक्षण किया। उन्होंने न्यायालय में न्यायालयीन कक्षों एवं अनुभागों का निरीक्षण कर उपस्थित न्यायिक अधिकारियों से न्यायालय के प्रकरणों के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।  
   मा. न्यायाधीशों ने जिला एवं सत्र न्यायालय में निर्माणाधीन लॉयर हॉल, टॉयलेट काम्प्लेक्स और डिजिटल कम्प्यूटर लैब तथा ग्राम खेढ़ा में निर्माणाधीन आवासीय कालोनी का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं कलेक्टर की उपस्थिति में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर कार्य में तेजी लाने और गुणवत्तापूर्ण कार्य तय समय-सीमा में पूरा करने निर्देशित किया। इस अवसर पर नीरज शर्मा जिला न्यायाधीश सहित न्यायालय के अधिकारी-कर्मचारीगण, अधिवक्तागण, वनमंडलाधिकारी श्री संजय यादव, जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल, एसडीएम मुंगेली श्रीमती पार्वती पटेल सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
माननीय न्यायाधीशों का अधिवक्ता संघ नेे सदस्यों ने किया स्वागत
    माननीय न्यायाधीश नरेंद्र कुमार व्यास और अतिरिक्त न्यायाधीश बिभु दत्त गुरु का न्यायालय पहुंचने पर अधिवक्ता संघ के सदस्यों द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष टीकम चंद्राकर ने संघ के गौरवशाली इतिहास के बारे में जानकारी दी। वहीं संघ के सदस्यों ने कोर्ट परिसर में डाकघर, पुलिस चौंकी और सर्वसुविधायुक्त कैंटिन की मांग की। इस पर माननीय न्यायाधीशों ने बताया कि कोर्ट परिसर में डाकघर स्थापित करने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने सर्वसुविधायुक्त कैंटिन के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
   इस अवसर पर माननीय न्यायाधीश नरेंद्र कुमार व्यास ने कहा कि माननीय मुख्य न्यायाधीश छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट बिलासपुर के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायालय को सुविधाजनक बनाने के लिए पहल किया जा रहा है। इसमें अधिवक्ता संघ को भी कार्य करने में सहूलियत होगी। अतिरिक्त न्यायाधीश  बिभु दत्त गुरु ने कहा कि मुख्य न्यायाधीश के निर्देशानुसार न्यायालय में सुविधा बढ़ाने सभी काम तेजी से किए जा रहे हैं। उन्होंने सभी को अपने कर्तव्यों को गम्भीरतापूर्ण ढंग से निष्पक्षता के साथ निर्वहन करने की बात कही। माननीय न्यायाधीशों ने न्यायालय परिसर में अधिवक्ता संघ के सदस्यों के बैठने के लिए भवन का भी अवलोकन किया और आवश्यक मरम्मत एवं साफ-सफाई कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
माननीय न्यायाधीशों ने परिसर में लगाया पौधा
  न्यायालय परिसर के निरीक्षण के दौरान माननीय न्यायाधीशों द्वारा पौधारोपण किया गया। माननीय न्यायाधीश नरेंद्र कुमार व्यास ने रूद्राक्ष का पौधारोपण किया। वहीं अतिरिक्त न्यायाधीश बिभु दत्त गुरु ने दहिमन का पौधा लगाया। इसके साथ जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायधीश चंद्र कुमार अजगल्ले ने बादाम का पौधा लगाया। माननीय न्यायाधीशों ने आमजनों से भी अपने आसपास के वातावरण को हरा-भरा बनाए रखने के लिए पौधा लगाने और उसे सुरक्षित रखने की अपील की। कलेक्टर एवं एसएसपी ने जिला प्रशासन की ओर से माननीय न्यायाधीशों को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

मुंगेली / शौर्यपथ / उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज मुंगेली जिले के लोरमी में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा में शामिल हुए। उन्होंने शिव महापुराण कथा के व्यास पीठ में विराजमान पंडित प्रदीप मिश्रा का सपरिवार आशीर्वाद लिया और क्षेत्रवासियों के साथ शिव महापुराण का श्रवण किया।

'मोर संगवारी' एप को किया लांच, नागरिक घर बैठे ले सकेंगे 27 सेवाओं का लाभ

     मुंगेली / शौर्यपथ / उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज लोरमी में प्रदेश की चार नवगठित नगर पालिकाओं मंदिर हसौद, बांकी मोंगरा, लोरमी और पंडरिया में ‘‘मोर संगवारी’’ योजना का विस्तार किया। उन्होंने लोरमी के मानस मंच में आयोजित कार्यक्रम में 'मोर संगवारी' एप भी लांच किया। इस योजना के माध्यम से नागरिकों को जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन, दुकान एवं स्थापना पंजीयन, राशन कार्ड, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र सहित 27 प्रकार की सुविधाएं घर पहुंचकर प्रदान की जाएंगी।
  उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव ने लॉन्चिंग कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शासकीय कार्यालयों से नागरिक सेवाएं घरों तक पहुंचाने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की मंशानुरूप चरणबद्ध रूप से “मोर संगवारी” योजना का विस्तार किया जा रहा है। इसमें 27 तरह की सेवाएं नागरिकों को बिना किसी व्यवधान और कार्यालय जाए बिना उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सरकार बनी है, तब से कामकाज में तेजी आई है। सभी वर्गों के विकास के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं। हमारा संकल्प है, जिस छत्तीसगढ़ को हमने बनाया है, उसे संवारने का काम भी हम करेंगे।
  उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि प्रदेश के नगरीय निकायों में झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगो को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने के लिए 150 मोबाइल मेडिकल यूनिट संचालित की जा रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत आवासहीन परिवारों को पक्का आवास उपलब्ध कराया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के प्रभावी निपटान के लिए निकायों द्वारा समग्र प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को सामग्री, चेक और प्रमाण पत्र भी वितरित किए।    
    सुडा (राज्य शहरी विकास अभिकरण) के सीईओ श्री शशांक पाण्डेय ने कार्यक्रम में बताया कि सरकारी दस्तावेज बनवाने की यह घर पहुंच सेवा वर्तमान में प्रदेश के सभी 14 नगर निगमों, 44 नगर पालिकाओं तथा दो नगर पंचायतों अंबागढ़ चौकी और गौरेला में संचालित की जा रही है। ये सेवाएं सभी कार्य दिवसों में प्रातः आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक संचालित की जा रही हैं। मुंगेली के कलेक्टर श्री राहुल देव ने कहा कि "मोर संगवारी" योजना आम जनता के लिए बहुत खास है। इससे नगर के लोगों को काफी सहुलियत होगी। विभिन्न सेवाओं के लिए नागरिकों को घर पहुंच सेवा का लाभ मिलेगा। लोरमी नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती अंकिता रवि शुक्ला ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

'मोर संगवारी' एप के जरिए घर बैठे बनेंगे प्रमाण पत्र
   'मोर संगवारी' एप के जरिए नगरीय क्षेत्र में रहने वाले लोगों को घर बैठे आय, मूल निवासी, विवाह, जन्म, जाति, राशन कार्ड, गुमास्ता, मृत्यु, आधार कार्ड, असंगठित कर्मकार पंजीकरण एवं सुधार, पैन कार्ड पंजीकरण एवं सुधार आदि सेवाओं का लाभ मिलेगा। योजना के अंतर्गत टोल-फ्री नंबर पर कॉल करने पर संगवारी घर पहुंच कर योजना से जुड़ी सेवाओं एवं सुविधाओं का लाभ देना सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए कोई भी नागरिक घर बैठे टोल-फ्री नंबर 14545 में कॉल कर संपर्क कर सकता है। संगवारी नागरिकों के निवास स्थान पर पहुंचकर सेवा का ऑनलाइन पंजीयन कर सेवा से संबंधित दस्तावेज संकलित करेंगे।
  इस योजना के अंतर्गत अब नागरिकों को दस्तावेजों के लिए शासकीय कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। दस्तावेज, प्रमाण पत्र या लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया आसान होगी। इससे लोगों का समय भी बचेगा। अब पोर्टल के माध्यम से योजना में शामिल सभी सेवाओं से संबंधित जरूरी दस्तावेजों की पूरी जानकारी केवल एक क्लिक पर उपलब्ध होगी। इससे न केवल दस्तावेज, प्रमाण पत्र या लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया आसान होगी, बल्कि इसे बनाने में पारदर्शिता भी सुनिश्चित होगी। इस एप के जरिए किसी भी तरह की समस्या होने पर शिकायत भी दर्ज करा सकेंगे।  

उप मुख्यमंत्री ने लोरमी में 8.26 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की घोषणा की
  उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने आज "मोर संगवारी" योजना के शुभांरभ कार्यक्रम में लोरमी के लिए आठ करोड़ 25 लाख 79 हजार रुपए लागत के विभिन्न विकास कार्यों की घोषणा की। इनमें वार्ड क्रमांक-7 में मानस मंच सौंदर्यीकरण के लिए एक करोड़ 85 लाख 96 हजार रुपए, वार्ड क्रमांक-8 में रानी तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए एक करोड़ 88 लाख 57 हजार रुपए, रानी गांव मुक्तिधाम सौंदर्यीकरण के लिए एक करोड़ 38 लाख 31 हजार रुपए, मुंगेली रोड में प्रवेश द्वार निर्माण के लिए 37 लाख 68 हजार रुपए, बिलासपुर रोड में प्रवेश द्वार के लिए 54 लाख 85 हजार रुपए, पण्डरिया रोड में प्रवेश द्वार के लिए 54 लाख 92 हजार रुपए, कर्मा माता तहसील चौक लोरमी के लिए 19 लाख 42 हजार रुपए, वार्ड क्रमांक-15 में अम्बेडकर चौक के लिए 28 लाख 82 हजार रुपए तथा नगर पालिका कार्यालय में प्रथम तल निर्माण एवं पार्किंग के लिए एक करोड़ 17 लाख 26 हजार रुपए की राशि शामिल हैं।

डोंगरिया में किसान कुटीर, मंच और एनीकट निर्माण की घोषणा

    मुंगेली / शौर्यपथ / उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज मुंगेली जिले के लोरमी विकासखण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला डोंगरिया में वृक्षारोपण किया। उन्होंने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर अपनी मां श्रीमती प्रमिला देवी के सम्मान में पीपल का पौधा लगाया।
  उप मुख्यमंत्री साव ने इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 'एक पेड़ मां के नाम' देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाया गया अभियान है। सबसे पवित्र रिश्ता मां का होता है। मां कष्ट सहकर बच्चों का पालन-पोषण करती है। इसलिए मां की सेवा और समर्पण पर श्रद्धा भाव अर्पित करते हुए हम सभी को उनके नाम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। मां-बाप की तरह ही उसकी सेवा-जतन करना चाहिए।           
    श्री साव ने कहा कि वृक्षारोपण अभियान की दिशा में कदम बढ़ाते हुए आज डोंगरिया के 10 एकड़ क्षेत्र में विभिन्न प्रजातियों के फलदार पौधे लगाए जा रहे हैं। आज हमारी सरकार मोदी की गारंटी के अनुरूप आमजनों, किसानों तथा अन्य हितग्राहियों से किए वादे पूरे करने के लिए पूरी संवेदनशीलता और तत्परता से कार्य कर रही है। हितग्राहियों के खाते में योजनाओं के पैसे पहुंच रहे हैं।
  उप मुख्यमंत्री साव ने अपने संबोधन के दौरान डोंगरिया के कृषि संग्रहण केंद्र में किसानों के बैठने के लिए 14 लाख रुपए की लागत से किसान कुटीर और आश्रित गांव कोदवामहंत में साढ़े 12 लाख रुपए की लागत से गोदाम बनाने की घोषणा की। उन्होंने डोंगरिया स्कूल प्रांगण में मंच निर्माण के लिए पांच लाख रुपए देने और गांव में जल्द ही एनीकट बनाने की भी घोषणा की।           
   कार्यक्रम में आई.डी.बी.आई. बैंक ने सी.एस.आर. के तहत पौधों की सुरक्षा के लिए 560 ट्री गॉर्ड भेंट किया। कार्यक्रम में डोंगरिया स्कूल में विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। मुंगेली के कलेक्टर राहुल देव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पांडेय और डोंगरिया के सरपंच महंत हरिशंकर दास सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक तथा स्कूली छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में कार्यक्रम में मौजूद थे।

केंद्रीय राज्य मंत्री और उप मुख्यमंत्री ने रामगढ़ में नवनिर्मित सियान सदन भवन का किया लोकार्पण, दी बधाई  

मुंगेली / शौर्यपथ / भारत सरकार के केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू और उप मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन अरुण साव ने जिले के ग्राम रामगढ़ में आनंदाश्रम परिसर में नव निर्मित सियान सदन भवन का आज लोकार्पण किया और सभी वरिष्ठजनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष पूजा-अर्चना के साथ हुआ।
   कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय राज्य मंत्री साहू ने कहा कि वरिष्ठजन हमारे समाज के गौरव हैं। उनके मार्गदर्शन को आत्मसात करते हुए हम सब अपने समाज और देश का कल्याण कर सकते हैं। उन्होंने रामायण के चौपाई के माध्यम से वरिष्ठजनों की भूमिका पर प्रकाश डाला और कहा कि इस संसार पर सबसे बड़े भगवान हमारे माता-पिता और गुरु हैं। आज हम जहां भी पहुंचे है, ये सब उन्हीं का आशीर्वाद का फल है। यदि किसी घर में वरिष्ठ लोगों की बात सुनकर युवा का मन प्रफुल्लित हो जाए, तो समझ लो वहां रामराज आ गया। हमें वृद्धजनों का हमेशा सम्मान करना चाहिए।

वरिष्ठजनों के अनुभव का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मिले - उप मुख्यमंत्री साव

   उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि आज रामगढ़ में नवनिर्मित सियान सदन भवन का लोकार्पण हुआ है। अब हमारे वरिष्ठजन यहां पर विभिन्न गतिविधियों को व्यवस्थित रूप से संचालित कर सकेंगे। वरिष्ठजनों के पास जो अनुभव का खजाना है, उसका लाभ हमारे समाज के प्रत्येक व्यक्ति को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज का दिन उनके लिए बहुत खास है, क्योंकि वे जिनके हाथों को पकड़कर चलना और पढ़ना सीखे, आज सभी वरिष्ठजन यहां मौजूद हैं। उन्हीं के आशीर्वाद से वह इस मुकाम तक पहुंचे है। उन्होंने सियान सदन परिसर में ट्यूबवेल कराने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। साथ ही वरिष्ठजनों की मांग पर हर सम्भव प्रयास करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जिले के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रहे है। अब मुंगेली की धरती से डबल इंजन हो गया है और तेजी से काम करेंगे।

समाज के सभी वर्ग के कल्याण के लिए लगातार प्रयासरत - कलेक्टर

       कलेक्टर राहुल देव ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप जिला प्रशासन द्वारा समाज के सभी वर्ग के कल्याण के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में आज वरिष्ठजनों के लिए सियान सदन भवन का लोकार्पण किया गया है। यह आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक संघ के प्रांताध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश देवरस ने वृद्धावस्था पेंशन बढ़ाने, रेलवे में छूट और सीनियर सिटीजन के लिए ग्राम पंचायत की भूमिका बढ़ाने की मांग की। जिला संघ के अध्यक्ष श्री धनेश सोलंकी ने सियान सदन का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और कहा कि इसकी मांग काफी वर्षों से थी, यह प्रयास कलेक्टर श्री राहुल देव के कार्यकाल में पूरा हुआ है। इससे संघ के कार्यों में तेजी आएगी। उन्होंने वरिष्ठजनों के लिए आयोग का गठन और रायपुर में भवन की मांग की। संघ के सचिव श्री प्रमोद पाठक ने अतिथियों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, गणमान्य नागरिकों, पत्रकारों, भवन निर्माण में सहयोगी सरपंच व प्रतिनिधि के साथ भवन निर्माण में योगदान देने वाले मजदूर साथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन नीलकंठ तिवारी ने किया।

20 लाख रुपए की लागत से बनाया गया सर्वसुविधायुक्त सियान सदन भवन

       बता दें कि लगभग 20 लाख रुपए की लागत से सर्वसुविधायुक्त सियान सदन भवन बनाया गया है। जिसमें एक हाल, दो कक्ष और दो शौचालय शामिल है। कार्यक्रम में आनंदाश्रम के 17 वृद्धजनों को शाल एवं श्रीफल भेंटकर तथा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला एवं संबंधित अधिकारीगण, नगर पालिका मुंगेली के उपाध्यक्ष मोहन मल्लाह, जनपद पंचायत मुंगेली के उपाध्यक्ष पवन पाण्डेय सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, बी. आर. साव ट्रस्ट के अध्यक्ष विनय गुप्ता, गणमान्य नागरिक शैलेष पाठक, लववीर गुप्ता, विनोद पाठक, सुनील पाठक, सईद खान,मोहन भोजवानी, वरिष्ठजन और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

परिवार कल्याण कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मितानिनों का हुआ सम्मान
जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के तहत जिला स्तरीय लक्ष्य दम्पत्ति सम्मेलन आयोजित

मुंगेली / शौर्यपथ / जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के तहत आज जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में ‘‘जिला स्तरीय लक्ष्य दम्पत्ति सम्मेलन’’ का आयोजन किया गया। अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि जनसंख्या वृद्धि को रोकने तथा परिवार नियोजन के प्रति लोगों में जागरुकता लाने के उद्देश्य से जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 11 जुलाई से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस कार्य में मितानिनों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। आप सभी जिले में बेहतर कार्य करते हुए अपना लक्ष्य हासिल करें। लोगों को जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए विभिन्न माध्यमों से जागरूक करें।
    सम्मेलन में नवविवाहित लक्ष्य दंपत्ति को उपहार स्वरूप नयी पहल किट एवं परिवार कल्याण कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मितानिनों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी डॉ रवि देवांगन ने परिवार नियोजन संबंधित चर्चा की और लोगों को परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थायी साधनों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. एम. के. रॉय ने कहा कि पुरूष नसबंदी व प्रसव पश्चात महिला नसबंदी कराने पर 03 हजार रूपए एवं अंतराल में महिला नसबंदी कराने पर 02 हजार रूपए तथा की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. कमलेश खैरवार ने कहा कि जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा से लोगों में निश्चित रूप से जागरूकता आएगी। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ ज्वाला प्रसाद कौशिक ने बताया कि महिला नसबंदी की तरह पुरुष नसबंदी भी बिना किसी हिचकिचाहट के करा सकते हैं।
   जिला कार्यक्रम प्रबंधक गिरीश कुर्रे ने कार्यक्रम में बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों की सुविधाएं प्रदान की जाती है। इसके साथ ही जिला चिकित्सालय, मातृ एवं शिशु अस्पताल लोरमी और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पथरिया में नसबंदी की सुविधा उपलब्ध है। कार्यक्रम में मंच का संचालन आर.एम.एन.सी.एच.ए सलाहकार डॉ सोनाली मेश्राम ने किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, लक्ष्य दंपत्ति, मितानिन व महिला आरोग्य समिति के सदस्य उपस्थित थे।
मितानिनों ने किया धन्यवाद ज्ञापित
        मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा सीधे ऑनलाईन माध्यम से मितानिनो व मितानिन प्रशिक्षकों को प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया। जिससे जिले के मितानिनो व प्रशिक्षकों में हर्ष व्याप्त है। उन्होंने प्रसन्नता जाहिर करते हुए प्रोत्साहन राशि सीधे बैंक खाता में जमा करने के लिए मुख्यमंत्री का अभिवादन किया।

   मुंगेली /शौर्यपथ / अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के इच्छुक युवाओं से अंत्योदय एवं आदिवासी स्वरोजगार योजना के तहत लघु व्यवसाय के लिए ऋण हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। योजना के तहत प्रति इकाई अधिकतम 50 हजार रूपए (बिना बन्धन के) ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। आवेदक की उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा वार्षिक आय 01 लाख 50 हजार से कम होना चाहिए। इसके साथ ही आवेदक को किसी बैंक या शासकीय संस्था का ऋणी या बकायादार नहीं होना चाहिए।
        जिला अंत्यासायी सहकारी विकास समिति के कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति अपने समस्त जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, जाति, आय, निवास, राशनकार्ड, आधार कार्ड, तीन पासपोर्ट साईज के फोटो आदि के साथ जिला कलेक्टोरेट स्थित कार्यालय अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति और संबंधित जनपद पंचायत, नगर पालिका, नगर पंचायत में सम्पर्क कर आवेदन प्राप्त कर सकते हैं।

महिलाओं ने मुख्यमंत्री श्री साय के प्रति जताया आभार
   मुंगेली /शौर्यपथ / राज्य शासन की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना से प्राप्त राशि से महिलाएं अपने बच्चों का बेहतर भविष्य बुन रही है। कोई बच्चों के पढ़ाई, तो कोई बैंक खाते में जमा कर रही हैं। विकासखण्ड पथरिया के ग्राम धरदेई की श्रीमती पिंकी साहू ने बताया कि महतारी वंदन योजना के तहत मार्च को पहला किश्त उनके खाते में आया। इसके पश्चात उन्होंने अपनी बेटी रिया साहू के नाम से सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाया है और प्रतिमाह 500 रूपए उस खाते में राशि जमा कर रही है।
   इसी तरह ग्राम चंदखुरी निवासी श्रीमती लता भारती महतारी वंदन योजना के तहत प्राप्त राशि का उपयोग अपने बच्चों की पढ़ाई के साथ घरेलू खर्चे में कर रही है। ग्राम अमोरा भिलाई निवासी श्रीमती शांति मेहर ने बताया कि योजना के तहत प्रतिमाह 01 हजार रूपए डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खाते में हस्तांतरित हो रहा है। इस राशि का उपयोग वह अपने व बच्चों के स्वास्थ्य एवं पढ़ाई में कर रही है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए महतारी वंदन योजना की शुरूआत की है, जिसके तहत सभी विवाहित पात्र महिलाओं को प्रतिमाह 01 हजार रूपए उनके बैंक खाते में अंतरित की जा रही है। इस योजना से जिले की महिलाएं काफी खुश हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)