November 21, 2024
Hindi Hindi
मुंगेली

मुंगेली (567)

  मुंगेली / शौर्यपथ / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव ने पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रमोहन सिंह के साथ नगर पंचायत सरगांव स्थित संत रविदास शासकीय महाविद्यालय में आयोजित स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय परिसर में छात्रों द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु ‘‘एक वोट से होय फैसला, मतदान का यही हौसला’’ स्लोगन के साथ बनाए गए रंगोली का अवलोकन किया और सराहना की। साथ ही मतदान के संबंध में विचार व्यक्त करने वाले दो छात्रों को पेन व डायरी प्रदान कर सम्मानित किया।
         कलेक्टर ने 18 वर्ष पूर्ण कर चुके छात्रों को फॉर्म 06 भी प्रदान किया और भरकर नजदीकी मतदान केंद्र में जमा करने कहा। उन्होंने छात्र-छात्राओं को आगामी विधानसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाते हुए कहा कि सशक्त लोकतंत्र में प्रत्येक की भागीदारी जरूरी है, मतदाता सूची में नाम जरूर जुड़वाएं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान सबसे जरूरी है। उन्होंने 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवाओं को 31 अगस्त तक अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वाने की बात कही। इस अवसर पर उपसंचालक अचानकमार टाइगर रिजर्व विष्णुनायर, पथरिया एसडीएम श्री बी. आर. ठाकुर सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
ग्राम रोहराकला में मतदान केन्द्र क्रमांक 54 का किया निरीक्षण
        कलेक्टर ने ग्राम रोहराकला में मतदान केन्द्र क्रमांक 54 का भी निरीक्षण किया और अभिविहित अधिकारी तथा बीएलओ से मतदान केंद्रों व मतदाताओं की संख्या, मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधित करने और विलोपित करने की प्रकिया की जानकारी ली। उन्होंने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु प्राप्त नवीन फार्म का अवलोकन किया तथा ऑनलाइन एंट्री से मिलान कराया और आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने संबंधित अधिकारी गंभीरतापूर्वक कार्य करें। इसमें लापरवाही एवं कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने नवीन मतदाताओं का नाम जोड़ने घर-घर जाकर सर्वे करने के निर्देश दिए।

मुंगेली / शौर्यपथ / कलेक्टर राहुल देव ने पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह के साथ आज विकासखण्ड मुख्यालय पथरिया पहुंचकर महाविद्यालय खेल मैदान में आयोजित विकासखण्ड स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने वहां गिल्ली-डंडा में हाथ आजमाया तथा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। कलेक्टर ने 18 वर्ष आयु तक के रस्सीकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को पुरस्कार स्वरूप राशि भी प्रदान किया।
        इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने, प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने व उनमें खेलों के प्रति जागरूकता लाने एवं खेल भावना का विकास करने हेतु छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने खिलाड़ियों से ओलम्पिक खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल में युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा है। उन्होेंने खिलाड़ियों को अपने-अपने वर्ग के खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की बात कही। इस अवसर पर पथरिया एसडीएम बी. आर. ठाकुर सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
       खेल प्रभारी पथरिया अशोक यादव ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 18 से 23 अगस्त तक पथरिया के महाविद्यालय स्थित खेल मैदान में 16 प्रकार के खेल का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आज रस्सीकूद, 100 मीटर दौड़, बिल्लस और फुगड़ी खेल का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि विकासखण्ड स्तरीय में खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी जिला स्तरीय खेल में शामिल होंगे। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के 16 पारम्परिक खेलों गिल्ली-डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बांटी (कंचा), बिल्लस, फुगड़ी, गेंड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद, रस्सीकूद और कुश्ती का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें क्लब स्तर तथा जोन स्तर पर समापन के पश्चात विकासखण्ड-नगरीय स्तर पर 23 अगस्त तक, जिला स्तर पर 27 अगस्त से 04 सितम्बर तक, संभाग स्तर पर 10 सितम्बर से 20 सितम्बर तक और राज्य स्तर पर 25 सितम्बर से 27 सितम्बर तक छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जाएगा।

जिला प्रशासन द्वारा युवाओं को रोजगार से जोड़ने हेतु की जा रही पहल सराहनीय: संभागायुक्त श्री कुंजाम
प्लेसमेंट कैंप में रोजगार के लिए 52 युवा हुए चयनित
   मुंगेली /शौर्यपथ /जिला प्रशासन की अभिनव पहल ‘‘सशक्त युवा सशक्त मुंगेली आकांक्षा प्लेटफार्म’’ के तहत बेरोजगारी भत्ता प्राप्त युवाओं को रोजगार से जोड़ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में जिला स्तरीय प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें 13 निजी कंपनी के नियोजकों द्वारा फील्ड ऑफिसर, सेल्स मैनेजर, सेल्स एडवाइजर एवं अन्य पद सहित कुल 704 पदों पर भर्ती की कार्यवाही की गई। प्लेसमेंट कैम्प में कुल 1138 युवाओं ने पंजीयन कराया। जिसमें से 935 ने साक्षात्कार में हिस्सा लिया और 433 युवाओं का प्रारंभिक चयन तथा 52 युवाओं का अंतिम रूप से चयन किया गया।
         बिलासपुर संभाग के संभागायुक्त श्री के. डी. कुंजाम ने प्लेसमेंट कैंप का अवलोकन किया और निजी कंपनी के नियोक्ताओं और रोजगार के लिए पहुंचे युवाओं से बातचीत की। उन्होंने प्लेसमेंट कैंप को संबोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन मुंगेली द्वारा युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ने सराहनीय पहल किया जा रहा है। इसमें अधिक से अधिक युवा भाग लें और प्लेसमेंट कैंप का लाभ उठाएं। कलेक्टर श्री राहुल देव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा है कि हर युवा के हाथ में रोजगार हो, उनकी इसी मंशा को साकार करने जिला प्रशासन द्वारा ‘‘आकांक्षा प्लेटफार्म सशक्त युवा सशक्त मुंगेली’’ संचालित किया जा रहा है। यह प्लेटफार्म रोजगार चाहने वाले युवाओं और निजी नियोक्ताओं के बीच सेतु का कार्य करता है। पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रमोहन सिंह ने कहा कि किसी भी काम को लगन से करना जरूरी होता है, जिससे आपको आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होने लगता है।
        प्लेसमेंट कैंप में संभागायुक्त, कलेक्टर और एसपी ने निजी कंपनी में रोजगार हेतु चयनित युवाओं को पुष्प गुच्छ प्रदान किया। इसके साथ ही जिला अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास समिति योजनांतर्गत स्वरोजगार के लिए शुभम और अमन को 01-01 लाख रुपए का चेक, अमित कुमार को 02 लाख रुपए और महेंद्र कुमार को 03 लाख रुपए का चेक प्रदाय किया गया कर उनका उत्साहवर्धन किया। एक वर्ष पहले इसी प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से रोजगार प्राप्त युवाओं ने अपना अनुभव भी साझा करते हुए बताया कि निजी कंपनी से जुड़ने के बाद प्रारंभिक सैलरी कम थी, लेकिन जैसे-जैसे अनुभव प्राप्त होता गया, वैसे सैलेरी में भी इजाफा होते गया। ग्राम गांधी डीह के राकेश कुमार ने बताया कि वह अन्नपूर्णा फाइनेंस में फील्ड क्रेडिट ऑफिसर का कार्य कर रहा है, इससे वह और उसका परिवार काफी खुश है। दाऊपारा मुंगेली के राहुल ने बताया कि उन्हें प्लेसमेंट के माध्यम से रोजगार नहीं मिला होता तो, वह आज भी बेरोजगार रहता। उन्होंने जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया। सुमित राजपूत ने बताया कि वह रोजगार से जुड़कर अच्छी खासी आमदनी प्राप्त कर रहा है। इस अवसर पर एसडीएम मुंगेली सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो (आई.ए.एस.), अपर कलेक्टर श्री विजेंद्र पाटले, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मेनका प्रधान सहित संबंधित विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में जिले के युवा उपस्थित थे।

संभागायुक्त ने कलेक्टर के साथ विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया
मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराने के दिए निर्देश
   मुंगेली /शौर्यपथ /आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर बिलासपुर संभागायुक्त एवं द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के रोल आब्जर्वर श्री के. डी. कुंजाम ने आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव के साथ जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 27 मुंगेली अंतर्गत मतदान केंद्र क्रमांक 105, 106, 107, 108 स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल मुंगेली, मतदान केंद्र क्रमांक 93, 94 कृषि उपज मंडी परिसर मुंगेली और विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 26 लोरमी अंतर्गत मतदान केंद्र क्रमांक 228 प्राथमिक शाला लालपुर थाना, मतदान केंद्र क्रमांक 190 बंधवा और मतदान केंद्र क्रमांक 195, 196,197 झाफल में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की जानकारी लेकर समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
             संभागायुक्त ने संबंधित बीएलओ और अभिविहीत अधिकारी से मतदाता सूची में नाम जोड़ने, विलोपित करने और संशोधन हेतु प्राप्त आवेदन एवं ऑनलाइन एंट्री के बारे में पूछा। उन्होंने आगामी विधानसभा निर्वाचन में त्रुटिरहित निर्वाचक नामावली तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, विधायक, सांसद एवं विशिष्ट जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, दिव्यांग और थर्ड जेंडर का नाम मतदाता सूची में होना चाहिए। इस हेतु बीएलओ से घर-घर सर्वे करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में ली बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
               इसके पूर्व संभागायुक्त ने जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक ली और आगामी विधानसभा निर्वाचन हेतु चल रही तैयारी, संवेदनशील एवं क्रिटिकल मतदान केंद्र तथा कानून व्यवस्था की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ना, विलोपित करना एवं त्रुटिसुधार आदि कार्य 31 अगस्त तक किया जाएगा। नवीन मतदाताओं का नाम जोड़ने हेतु फार्म 06, नाम विलोपित व अनुपस्थिति एवं स्थानांतरित तथा मृत्यु की स्थिति में नाम हटाने हेतु मृत्यु प्रमाण पत्र संलग्न कर फार्म 07 भरवाया जाएगा। संभागायुक्त ने पिछला चुनाव के दौरान प्राप्त अनुभव को साझा किया और कहा कि जैसे ही मतदाता सूची संबंधी कार्य पूर्ण होगा, संबंधित अधिकारी ग्राम पंचायत स्तर पर देख लें कि वास्तव में किसी का नाम तो नहीं छूट रहा है। उन्होंने सभी तहसीलदारों से जनपद स्तर पर बैठक कर निर्वाचन से संबंधित विषयों पर चर्चा करने कहा और कहा कि निर्धारित समय-सीमा में शत प्रतिशत मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर लें।
              कलेक्टर ने जिले में आगामी विधानसभा निर्वाचन के परिप्रेक्ष्य में चल रही तैयारियों से अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रमोहन सिंह ने कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण तिवारी ने प्रेजेन्टेशन के माध्यम से निर्वाचन संबंधी तैयारियों को विस्तार से बताया। इस अवसर पर मुंगेली एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो (आई. ए. एस.), अपर कलेक्टर श्री विजेन्द्र पाटले, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मेनका प्रधान, डिप्टी कलेक्टर श्री अजय शतरंज,  एसडीएम लोरमी श्रीमती पार्वती पटेल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

आमजनों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण कर राहत पहुंचाने के दिए निर्देश
   मुंगेली /शौर्यपथ / बिलासपुर संभागायुक्त श्री के. डी. कुंजाम ने कलेक्टर श्री राहुल देव के साथ आज तहसील कार्यालय लोरमी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने आमजनों की समस्याओं का समय सीमा में निराकरण कर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने वहां तहसील कोर्ट में नामांतरण, रिकॉर्ड दुरूस्ती, बंटवारा, सीमांकन, ई-कोर्ट, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र आदि के प्रकरणों का बारीकी से अवलोकन किया और लंबित राजस्व प्रकरणों पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संभागायुक्त ने कार्यालय में नियमित साफ-सफाई कराने, संधारित पंजियों को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व अधिकारियों से कहा कि अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के कार्यों में कसावट लाते हुए राजस्व प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करें।
                 उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप आमजनों के आवेदनों को समय पर निराकृत करें। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि आवेदकों को उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए एक निर्धारित समय बता दें, ताकि उन्हें बार-बार कार्यालय का चक्कर काटना न पड़े। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री विजेंद्र पाटले, एसडीएम लोरमी श्रीमती पार्वती पटेल, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

    मुंगेली /शौर्यपथ /देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी की जयंती 20 अगस्त को राज्य शासन द्वारा विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सद्भावना दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। बता दें कि 19 व 20 अगस्त को शनिवार व रविवार को शासकीय अवकाश होने के कारण शासन के निर्देशानुसार आज 18 अगस्त को सद्भावना दिवस की शपथ ली गई।
       कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर श्री विजेन्द्र पाटले ने आज कलेक्टोरेट परिसर में अधिकारी-कर्मचारियों को सद्भावना दिवस की शपथ दिलाई। सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म एवं भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने, हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद को बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने की शपथ ली।

कलेक्टर ने लाईवलीहुड कॉलेज में युवाओं को मतदान करने की दिलाई शपथ

    मुंगेली / शौर्यपथ / लाइवलीहुड कॉलेज जमकोर में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान में आज कलेक्टर राहुल देव और पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रमोहन सिंह शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सैकड़ों युवाओं को आगामी विधानसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई। कलेक्टर ने युवाओं से मतदाता सूची में नाम जुड़ने की जानकारी ली और कहा कि जिनका भी 18 वर्ष पूर्ण हो चुका है तथा मतदाता सूची में नाम नहीं है वे मतदान केंद्रों, बीएलओ अथवा राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल के माध्यम से फॉर्म 06 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में जरूर जुड़वाए और अपने आसपास के लोगो को भी प्रेरित करें। कलेक्टर और एसपी ने संयुक्त रूप से मुंगेली विकासखंड के ग्राम चकरभाठा में मतदान केंद्र का भी निरीक्षण किया और पेयजल, छाया, रैंप सहित मूलभूत सुविधाओ की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने अभिविहित अधिकारी और बीएलओ से मतदान केंद्रों की संख्या, मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधित करने और विलोपित करने की प्रकिया की जानकारी ली।
   कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार सभी मतदान केन्द्रों में निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ना, विलोपित करना एवं त्रुटिसुधार आदि कार्य 31 अगस्त तक किया जाएगा। इस हेतु 19 एवं 20 अगस्त को द्वितीय चरण विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान ऐसे व्यक्ति जिनका 18 वर्ष पूर्ण हो चुका है, अथवा 01 अक्टूबर 2023 की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण होने वाला हो, उन्हे जागरूक कर मतदाता सूची में नाम जरूर जुड़वाएं। कलेक्टर ने चकरभाठा के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत मरम्मत कार्य की जानकारी ली और विद्यार्थियों से संवाद कर पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। इस अवसर एसडीएम मुंगेली सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो (आईएएस), अपर कलेक्टर विजेंद्र पाटले, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण तिवारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

   मुंगेली / शौर्यपथ / स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री  गुरू रूद्रकुमार ने जिला मुख्यालय मुंगेली स्थित डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों को उल्लेखनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इसी तारतम्य में उन्होंने जिला जनसंपर्क कार्यालय में कार्यरत जिला समन्वयक श्री ताज अली अंसारी को सोशल मीडिया के माध्यम से शासन की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने और कम्प्यूटर  ऑपरेटर श्री महेन्द्र कुमार बंजारा को कार्यालय में उपस्थित रहकर समाचार कवरेज में विशेष योगदान देने पर उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान जिला जनसंपर्क विभाग के सहायक संचालक श्री लक्ष्मीकांत कोसरिया एवं सहायक सूचना अधिकारी  एस. आर चंद्राकर ने दोनों कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर  संतोष कुमार कोरी, री कोमल देवागंन और  दिनेश कुमार साहू उपस्थित थे।

सफलता का कोई विकल्प नहीं, लगन के साथ कड़ी मेहनत करें - कलेक्टर

मुंगेली / शौर्यपथ / जिले के युवाओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल दाउपारा मुंगेली में संचालित प्रज्ञा कोचिंग संस्थान में निःशुल्क कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। कलेक्टर राहुल देव और पुलिस अधीक्षक  चन्द्रमोहन सिंह ने आज प्रज्ञा कोचिंग संस्थान का अवलोकन कर विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किए। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी हेतु टिप्स देते हुए कहा की पढ़ने से पहले क्या नही पढ़ना है, इसकी समझ होनी चाहिए और अपने ज्ञान पर भरोसा रखकर समय का सदुपयोग करने कहा। इस दौरान बीएससी विज्ञान संकाय के विद्यार्थी ने पुछा की अपने परिवेश के दबाव को तैयारी के दौरान कैसे सामना किया, तब कलेक्टर ने बताया कि सकारात्मक सोच होना चाहिए, अपने लक्ष्य के लिए ताकत और ऊर्जा से अपना काम करते रहना चाहिए। पुलिस अधीक्षक ने प्रज्ञा कोचिंग में उपलब्ध सुविधाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि किसी परीक्षा में सफलता के लिए भाषा बाधक नहीं हो सकती। सीखने की ललक होना चाहिए।
जिला लाईवलीहुड कालेज जमकोर का किया अवलोकन
   कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने जिला लाईवलीहुड काॅलेज जमकोर में जेईई-नीट परीक्षा की तैयारी हेतु संचालित प्रज्ञा कोचिंग का अवलोकन किया। उन्होंने वहां कोचिंग प्राप्त कर रहे बच्चों से उनके पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली और बच्चों से भौतिक विज्ञान व गणित के सवाल पूछा तथा एनसीईआरटी की किताबें पढ़ने कहा। उन्होंने बच्चों को परीक्षा के दौरान समय का सदुपयोग करते हुए परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की बात कही। उन्होंने बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे युवाओं को कौशल विकास हेतु डेस्कटाप पब्लिशिंग, डाटा एंट्री आपरेटर, ब्यूटी पार्लर में दी जा रही प्रशिक्षण का भी अवलोकन किया। उन्होंने वहां सिलाई मशीन का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही युवतियों से पूछा कि सिलाई का कार्य सीखने के बाद आगे क्या करोगे, इस पर युवतियों ने एक स्वर में रोजगार प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनने की बात कही। इसके पश्चात उन्होंने कम्प्यूटर कक्ष में डेस्कटॉप पब्लिशिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं से भी चर्चा की और पाठ्यक्रम के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर एसडीएम मुंगेली सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो (आई.ए.एस), अपर कलेक्टर श्री विजेन्द्र पाटले सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

मुंगेली / शौर्यपथ / किसानों को गुणवत्तायुक्त खाद एवं रसायनिक उर्वरक उपलब्ध कराने हेतु कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज पथरिया विकासखण्ड में संचालित विष्णु खाद भंडार का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां स्टाक एवं मूल्य सूची व रसीद बुक तथा स्कंध पंजी का अवलोकन किया। कलेक्टर ने शासन से मान्यता प्राप्त खाद एवं कीटनाशक की सूची से उपलब्ध दवाईयों की मिलान की और बिना मान्यता प्राप्त दवाई के विक्रय करने पर संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने कहा कि खाद-बीज केन्द्रों में अमानक दवाई विक्रय करने पर शासन के नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने दुकान संचालक को शासन के नियमों का अक्षरशः पालन करते हुए दुकान संचालन की समझाईश दी। उन्होंने वहां उपस्थित किसानों से भी चर्चा की और खाद दुकान से सही मूल्य पर खाद-बीज मिलने की जानकारी ली। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री विजेन्द्र पाटले और संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)