December 07, 2025
Hindi Hindi
मुंगेली

मुंगेली (639)

मुंगेली / शौर्यपथ /  कलेक्टर ने एसडीएम को अपने स्तर पर कालोनाईजर की मीटिंग बुलाने और नियम-प्रक्रिया का पालन नहीं करने वाले के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा और सुरक्षा बीमा योजना की समीक्षा करते हुए बीमित मृतक के परिजन को योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने अनुकंपा नियुक्ति, काल सेंटर, हाइकोर्ट के लंबित प्रकरणों, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना, मनरेगा, उज्ज्वला योजना, परम्परागत कृषि विकास योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, जल जीवन मिशन, कौशल विकास, विश्वकर्मा योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा और आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि अचानकमार टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बारिश के पूर्व खाद्यान की व्यवस्था, स्वास्थ्य केंद्र में सर्पदंश से बचाव हेतु आवश्यक दवाईयां सहित अन्य आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराएं, ताकि वनांचल क्षेत्र के लोगों को किसी प्रकार से परेशानी न हो।

मुंगेली / शौर्यपथ / कलेक्टर ने कहा कि जिले में 18 जून को शाला प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा, सभी स्कूलों में इसकी तैयारी सुनिश्चित कर लें। शाला प्रवेश उत्सव में अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाए। साथ ही गत वर्ष परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाए। कलेक्टर ने विकासखंडवार समितियों में खाद एवं बीज का भंडारण और वितरण की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कई सोसायटियों में वितरण का प्रतिशत कम है, वहां प्रगति लाएं। लक्ष्य के अनुरूप समितियों में खाद एवं बीज का भंडारण होना चाहिए। जिन सोसायटियों में खाद-बीज उपलब्ध नहीं है, वहां तत्काल भंडारण कराना सुनिश्चित करें। संबंधित अधिकारी समितियों का निरीक्षण कर जांच करें। किसानों को समय पर गुणवत्तायुक्त खाद-बीज उपलब्ध होना चाहिए। किसानों के हितों के साथ किसी भी प्रकार से समझौता नहीं किया जाएगा।

   मुंगेली /शौर्यपथ / जिले में तेज गर्मी को देखते हुए हीट वेव या लू से बचाव एवं स्वस्थ रहने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र पैकरा ने बताया कि गर्मी में तापमान में वृद्धि के कारण लू लगने की आशंका रहती है, जो कि शरीर के लिए खतरनाक एवं जानलेवा हो सकता है। उन्होंने बताया कि लू के कारण शरीर में नमक व पानी की कमी और पसीने लगातार निकलने से शरीर में गर्मी बढ़ जाती है। सिर में भारीपन और दर्द, तेज बुखार के साथ मुंह का सूखना, चक्कर और उल्टी आना, कमजोरी और शरीर में दर्द, शरीर का तापमान अधिक होने पर भी पसीना नहीं निकलना, अधिक प्यास लगना और पेशाब कम आना, भूख कम लगना आदि लक्षण दिखाई देने लगते हैं।
           स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्देश के अनुसार लू से बचाव के लिए धूप में कम से कम निकलें। यदि बहुत आवश्यक हो तो सिर व कानों को कपड़े से अच्छी तरह बांधकर ही बाहर निकलें। लू से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पानी पिएं और नरम, मुलायम और सूती कपड़े पहने। सीएमएचओ डॉ. पैकरा ने बताया कि अधिक पसीना आने की स्थिति में ओर. आर. एस. का घोल पिएं और लू के लक्षण होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सक की सलाह लें।

मुंगेली / शौर्यपथ / श्रवण बाधित दिव्यांग बालिकाओं को विशेष विद्यालय धमतरी में कक्षा पहली से 10वीं तक निःशुल्क आवासीय शिक्षा दिया जा रहा है। वर्तमान सत्र से 11वीं एवं 12वीं की बालिकाओं को भी निःशुल्क आवासीय शिक्षा का लाभ दिया जाएगा। समाज कल्याण विभाग के उप संचालक शारदा जायसवाल ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 में 06 से 14 वर्ष की श्रवण बाधित दिव्यांग बालिकाओं को कक्षा पहली से नौवीं एवं 16 वर्ष की श्रवण बाधित दिव्यांग बालिकाओं को कक्षा 11वीं में प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को जन्म प्रमाण पत्र, विशिष्ट पहचान पत्र, आधार कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र, 10 नग पासपोर्ट फोटो, ब्लड ग्रुप, बैंक पासबुक, राशनकार्ड, पहचान का निशान, सिकलसेल या अन्य बीमारी की जानकारी और अध्ययनरत होने पर स्थानांतरण प्रमाण तथा पिछली कक्षा की अंकसूची की छायाप्रति प्रस्तुत करना होगा। प्रवेश के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए अधीक्षक श्रीमती उमा देवागंन 7869582318, 6266085335 एवं शाला प्रवेश प्रभारी श्री बसंत कुमार साहू 8962930574 से सम्पर्क किया जा सकता है।

मुंगेली / शौर्यपथ / कलेक्टर राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में उपार्जित धान के उठाव के संबंध में नोडल अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने समितिवार धान के उठाव के संबंध में विस्तार से जानकारी ली तथा धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए पथरिया विकासखण्ड के तकनीकी सहायक श्री पंकज गोयल को शोकॉज नोटिस जारी करने तथा प्रभार बदल कर संलग्न करने के निर्देश दिए। साथ ही सहायक खाद्य अधिकारी श्री संदीप पाण्डेय एवं खाद्य निरीक्षक श्री राहुल श्रीवास को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्रों में उठाव की स्थिति के संबंध में जानकारी लेते हुए शेष धान का शीघ्र ही शतप्रतिशत उठाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अब तक धान का उठाव, जारी डी. ओ., उठाव हेतु समितियों में शेष धान आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी ली। कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को धान के उठाव के कार्य को प्राथमिकता से करने के निर्देश देते हुए दो टूक कहा कि धान उठाव कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को इस कार्य में पूरी सक्रियता से काम करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समितियों का दौरा करने तथा उठाव कार्य में किसी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल एसडीएम एवं उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के लिए कहा।
सहायक पंजीयक सहकारिता हितेश श्रीवास ने बताया कि जिले में अब तक 54 लाख 48 हजार क्विंटल से अधिक धान का उठाव कर लिया गया है, जो लगभग उपार्जित कुल धान का 97 प्रतिशत से अधिक है। वहीं 01 लाख 36 हजार क्विंटल धान का उठाव शेष बचा है। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर गिरीश रामटेके, तीनों अनुविभागों के एसडीएम, जिला विपणन अधिकारी शीतल भोई, सीसीबी नोडल संतोष सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

मुंगेली / शौर्यपथ / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव के निर्देशानुसार आज चातरखार महाविद्यालय परिसर में विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं अभिकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मेनका प्रधान ने बताया कि निर्वाचन आयोग के गाइडलाईन अनुसार स्ट्रॉग रूम में रखे गए इव्हीएम मशीनों एवं सामाग्रियों की सुरक्षा के लिए कड़ी व्यवस्था की गई है। परिसर में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति के साथ ही पूरे परिसर की निगरानी के लिये पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। सुरक्षा बल द्वारा हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जाएगी।
       सहायक रिटर्निंग अधिकारी मुंगेली श्रीमती पार्वती पटेल ने बताया कि सभी अभ्यर्थी तीन शिफ्ट में एक-एक व्यक्ति को निगरानी हेतु प्राधिकृत कर सकते हैं। सहायक रिटर्निंग अधिकारी लोरमी श्री गिरधारी लाल यादव ने बताया कि प्रांगण में किसी भी प्रकार के नशीली पदार्थों का सेवन करना और नशीली पदार्थ लेकर आना प्रतिबंधित है। गाड़ी पार्किंग एरिया में रहेंगे। स्ट्रॉग रूम एवं भवन में लगाए गए सीसीटीवी के फुटेज को लाईव देखने के लिए बाहर में टेंट लगाकर छाया, पानी आदि की व्यवस्था की गई है, जिससे अभ्यर्थी या उनके प्रतिनिधि 24 घंटे निगरानी कर सकते हैं। इस दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं अभिकर्ताओं को सीसीटीवी का अवलोकन भी कराया गया।

मुंगेली / शौर्यपथ / बिलासपुर लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत मुंगेली जिले के 663 मतदान केन्द्रों में 07 मई को शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न रूप से चुनाव सम्पन्न हुआ। इस चुनाव में तेज धूप व बारिश के बावजूद मतदाताओं के उत्साह में कमी नहीं आई। पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में 66.72 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया, तो वहीं लोकसभा चुनाव 2024 में अंतिम मतदान प्रतिशत रिपोर्ट के मुताबिक 67.09 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। जिले में मतदान 07 मई को सबेरे 07 बजे प्रारंभ हुई। सबेरे 09 बजे तक 13.34 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। तो वहीं 11 बजे तक 29.27 प्रतिशत, दोपहर 01 बजे तक 46.07 प्रतिशत और दोपहर 03 बजे तक 57.67 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। जिले में दोपहर 03 बजे के बाद तेज आंधी-तूफान एवं बारिश होना शुरू हो गया। इसके बाद भी मतदाता काफी उत्साहित दिखाई दिए। बारिश के दौरान लोग छाता लेकर मतदान केन्द्र पहुंचे शाम 05 बजे तक 64.15 लोगों ने मतदान करके लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई।

*स्वीप कार्यक्रम का हुआ असर, लोगों ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा*

            जिला प्रशासन द्वारा इस बार स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने लगातार कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिला। स्वीप कार्यक्रम से लोग न केवल संविधान में प्रदत्त मतदान का अधिकार और महत्व को समझे, बल्कि उसका उपयोग करने के लिए भी प्रेरित हुए। तेज धूप और बारिश में भी लोगों के कदम नहीं रुके और मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिला प्रशासन द्वारा अभिनव पहल करते हुए पलायन किए मतदाताओं को वीडियो कॉल, वाइस कॉल के माध्यम से मतदान के लिए आमंत्रित किया गया। जिससे प्रेरित होकर 08 हजार से अधिक पलायन किए मतदाता वापस अपने गृह ग्राम पहुंचे और उत्साहपूर्वक मतदान किया। लोकसभा निर्वाचन में युवा, महिलाएं, थर्ड जेंडर, दिव्यांगजन और वरिष्ठजन सहित सभी वर्ग के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। दिव्यांगजनों के लिए सभी मतदान केन्द्रों में व्हील चेयर की व्यवस्था की गई थी। इसके साथ ही दिव्यांग रथ के माध्यम से मतदान केन्द्र जाने में अक्षम दिव्यांगजनों को सहायता पहुंचाई गई। स्काउट-गाईड, एनएसएस के छात्र-छात्राओं, क्यू मैनेजर और मतदाता संगवारियों ने गर्भवती महिलाओं, दिव्यांगजनों और वरिष्ठजनों का सहयोग किया।

*मतदान केन्द्र जमकुही में सबसे अधिक 89 प्रतिशत मतदान*

         जिले में मैदानी क्षेत्रों के मतदाताओं के साथ वनांचल क्षेत्र के मतदाताओं में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिला। जिले के सभी मतदान केंद्रों में मतदान प्रतिशत की बात की जाए तो, सबसे अधिक मुंगेली विधानसभा के मतदान केंद्र जमकुही का रहा। जहां 89 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके बाद दूसरे नंबर में विधानसभा बिल्हा के मतदान केंद्र चंद्रगढ़ी का रहा, जहां 84 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने मतदान किया। वहीं विधानसभा लोरमी के सुदूर वनांचल के लोग भी मतदान करने में पीछे नहीं है। तीसरा नम्बर मतदान केंद्र दानवखार का रहा, जहां 83 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने जागरूकता का परिचय देते हुए लोकतंत्र के महापर्व के साक्षी बने और अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

*67.09 प्रतिशत लोगों ने निभाई अपनी जिम्मेदारी*

           लोकसभा निर्वाचन 2024 में जिले से 67.09 प्रतिशत लोगों ने अपनी जिम्मेदारी निभाई। अंतिम मतदान प्रतिशत रिपोर्ट के मुताबिक 67.09 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें मुंगेली विधानसभा में 67.06 प्रतिशत, लोरमी विधानसभा में 66.49 प्रतिशत तथा बिल्हा विधानसभा (01-118) में 68.47 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं पिछले लोकसभा निर्वाचन 2019 की बात की जाए, तो मतदान प्रतिशत 66.72 रहा, जिसमें मुंगेली विधानसभा में 66.04 प्रतिशत, लोरमी विधानसभा में 66.02 प्रतिशत तथा बिल्हा विधानसभा (01-118) में 68.23 प्रतिशत मतदान हुआ। इस लोकसभा चुनाव में जिला प्रशासन द्वारा सभी मतदान केन्द्रों में गर्मी को ध्यान रखते हुए टेंट एवं पेयजल, पंखा सहित मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की गई थी। मतदान दलों एवं सुरक्षा बलों के सहयोग से प्रशासन के मार्गदर्शन में जिले में निष्पक्ष, सुगम एवं निर्विघ्न चुनाव सम्पन्न हुआ।

मुंगेली / शौर्यपथ / लोकसभा चुनाव के तहत मतदान करने के लिए जिले के नागरिकों में अभूतपूर्व उत्साह दिखाई दिया। मतदान केन्द्रों में युवाओं व आम नागरिकों की काफी लम्बी लाईन देखने को मिली। वहीं बुजुर्ग, महिलाएं एवं दिव्यांग मतदाता मतदान करने में पीछे नहीं रहे। लोकतंत्र के चुनावी उत्सव में शामिल होने उत्साहित मतदाता, मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही मतदान के लिए कतार लगा लिये थे। जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं को लंबी लाइन का इंतजार न करना पड़े, इसके लिए  पुरुष और महिला मतदाताओं के लिए अलग-अलग  प्रतीक्षा कक्ष बनाए गए थे मतदाताओं के सहयोग के लिए मतदाता संगवारी, क्यू मैनेजर के साथ केंद्रों में  पंखा, कुर्सी, स्वच्छ पेयजल व छाया के लिए टेंट आदि की व्यवस्थाएं भी की गई थी। मतदान केंद्रों में एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने बुजुर्ग एवं दिव्यांगजनों  को मतदाता संगवारी के रूप में सहयोग किया।

बुजुर्ग मतदाता श्रीमती गोवर्धन ने किया मतदान

  चुनाव में स्वीप के अंतर्गत  कई कार्यक्रम आयोजित किए गए थे, ताकि बुजुर्ग हो या दिव्यांग सभी लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने मताधिकार का जागरूक होकर प्रयोग करें और इसका सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिला। मुंगेली के पेंडराकापा मतदान केंद्र में जहां बुजुर्ग मतदाता श्रीमती वंदना गोवर्धन ने पूरे उत्साह से मतदान किया। उन्होंने मतदान केंद्रों में उपलब्ध सुविधाओं की सराहना करते हुए कहा की गर्मी को देखते हुए छाया एवं प्रतीक्षा कक्ष की व्यवस्था होने से भी मतदान में काफी सुविधा हुई, लंबी लाइन का इंतजार नहीं करना पड़ा यह सुविधा मिलने से अन्य मतदाता भी वोट देने के लिए प्रेरित होंगे। श्रीमती गोवर्धन ने कहा कि सही सरकार का चुनाव करने के लिए मतदान करना जरूरी है। वहीं करही के मतदान केंद्र में 82 वर्षीय बाला राम साहू ने मतदान किया। श्री साहू को मतदान केंद्र पहुंचने पर एनएसएस के छात्रों ने व्हीलचेयर में बैठाकर सहयोग प्रदान किया उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधाओं के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में सभी मतदाताओं की भागीदारी को महत्वपूर्ण  बताते हुए अन्य मतदाताओं को भी वोट करने की अपील भी की।

दिव्यांगजनों ने निःशुल्क दिव्यांग रथ का प्रयोग कर किया मतदान

  ‘‘शतप्रतिशत मतदान, मुंगेली जिले का अभिमान’’ के संकल्प को पूर्ण करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा मतदान केंद्रों में विशेष सुविधा उपलब्ध कराई गई। जिसके तहत दिव्यांगजनों एवं 80 साल से अधिक  के वरिष्ठ नागरिकों के लिए निःशुल्क वाहन दिव्यांग रथ की व्यवस्था की गई थी। इसका अच्छा प्रतिसाद भी देखने को मिला। ग्राम कुआंगांव में दिव्यांग मतदाता श्रीमती कुमारी बाई और सुखी राम साहू ने निःशुल्क दिव्यांग रथ के माध्यम से मतदान केन्द्र में जाकर मतदान किया। उन्होंने कहा कि दिव्यांगता के कारण घर से बाहर आना-जाना मुश्किल था, ऐसे में मतदान के लिए निःशुल्क वाहन की सुविधा मिली। इससे वे काफी खुश है। उन्होंने अन्य मतदाताओं को भी प्रेरित करते हुए कहा की लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी भागीदारी निभाएं और मजबूत राष्ट्र के लिए वोट जरूर करें।

नवीन मतदाताओं में भी वोट करने दिखा उत्साह

  स्वीप जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से नवीन मतदाताओं को भी वोट देने के लिए प्रेरित किया गया था। परिणाम स्वरुप नवीन मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और  अपने मताधिकार का प्रयोग कर जिम्मेदारी निभाई और उत्साह के साथ अपने अनुभव भी साझा किए। तिलक वार्ड मतदान केन्द्र में वोट करने पहुंची गरिमा यादव ने कहा कि उन्होंने  पहली बार मतदान किया है। मतदान यह पहला अनुभव बहुत अच्छा रहा। मतदान  केंद्रों में छाया पेयजल की व्यवस्था के साथ-साथ सहयोग के लिए क्यू मैनेजर भी थे जिससे कतार  में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हुई  और मतदान बहुत अच्छे से हो गया। इसी प्रकार  करही के मतदान केंद्र में मतदान करने पहुंचे प्रतीक कुजूर ने बताया कि उसने  पहली बार अपने मत का प्रयोग किया।  उन्होंने कहा की लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी का अवसर मिलने से काफी उत्साहित हैं। इसी प्रकार  मुंगेली के तिलकवार्ड मतदान केन्द्र पहुंचे विकास देवागंन ने कहा कि सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा मतदान केन्द्रों में मतदाताओं के लिए की गई  व्यवस्थाओं की सराहना की। मतदाता कलेश्वरी खाण्डे ने कहा कि उन्होंने अपने मत का प्रयोग कर सशक्त राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दिया। उन्होंने सभी मतदाताओं को भी अपने का प्रयोग कर जिम्मेदारी निभाने की बात कही।

पलायन से वापस हुए मतदाता भी पहुंचे मतदान केंद्र

  जिला प्रशासन द्वारा ‘‘घर आजा संगी अभियान’’ के तहत पलायन किए मतदाताओं को वापस बुलाकर मतदान करने के लिए प्रेरित करने की एक अनूठी पहल की गई थी। जिसके तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं मितानिनों के द्वारा वीडियो कॉल कर  मतदान के लिए प्रेरित किया गया था। इसका सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिला। पलायन से वापस आकर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। ग्राम करही के खिलेश्वर जांगड़े ने बताया कि वह मजदूरी के लिए बाहर गया था। जिला प्रशासन द्वारा उन्हे मतदान में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए वीडियो कॉल किया गया था। इससे वह प्रेरित होकर मतदान करने के लिए पहुंचे है। बता दें की जिले से पलायन किए लगभग 22 हजार लोगों को वीडियो कॉल किया गया था, जिसमें से 08 हजार से अधिक लोगों ने  वापस अपने घर आकर मतदान किया और लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई।

करही के आदर्श मतदान केंद्र में दिखी छत्तीसगढ़ की संस्कृति की झलक

   लोकसभा निर्वाचन 2024 में जिले के कई मतदान केंद्रों को आकर्षक स्वरूप दिया गया था। इसमें करही के आदर्श मतदान केन्द्र भी शामिल है। जहां छत्तीसगढ़ की कला एवं संस्कृति को प्रदर्शित किया गया। मतदाताओं के लिए सेल्फी बूथ, प्रतीक्षा कक्ष, स्वास्थ्य सुविधा, सुविधा केंद्र, स्वच्छ पेयजल, छाया सहित तमाम व्यवस्थाएं की गई थी इसके साथ ही झोपड़ी, कुंदरा, बैलगाड़ी, स्वीप क्रिकेट, पलायन से वापस हुए मतदाताओं के लिए ‘‘घर आजा संगी’’ रंगोली और पृथक सेल्फी बूथ बनाया गया है। इसी प्रकार स्वामी आत्मानंद स्कूल के आदर्श मतदान केंद्र को भी चुनाव चिरई, मतदाता जागरूकता स्लोगन, एवं रंग बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया था। इसके साथ-साथ केंद्र में छाया, पेयजल, कूलर आदि की व्यवस्थाएं भी की गई थी।

परम्परागत संस्कृति की थीम पर सजे मतदान केन्द्र के सेल्फी जोन में खिंचवाई फोटो
मुंगेली / शौर्यपथ / लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने मतदान किया। कलेक्टर और एसएसपी ने आदर्श मतदान केंद्र क्रमांक 119 शासकीय प्राथमिक शाला करही में अपने मताधिकार का प्रयोग किया और परम्परागत संस्कृति की थीम पर सजे मतदान केन्द्र के सेल्फी जोन में फोटो खिंचवाई। प्राथमिक शाला करही के आदर्श मतदान केन्द्र में खूबसूरत कुंदरा, बैलगाड़ी, तालाब सहित छत्तीसगढ़ी संस्कृति की खूबसूरत झलक प्रदर्शित की गई थी।
  कलेक्टर एवं एसएसपी ने मतदान केन्द्र के बेहतर साज-सज्जा पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने वहां उपस्थित महिला एवं पुरूष मतदाताओं से बातचीत की। उनके साथ फोटो खिंचवाई और उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जिले के सभी मतदान केन्द्रों में निर्वाचन आयोग के गाइडलाईन के अनुरूप सभी सुविधाएं प्रदान की गई है। इसके साथ-साथ केन्द्र में प्रतीक्षा कक्ष भी बनाए गए हैं। उन्होंने सभी मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने के लिए शुभकामनाएं दी।
   
अपर कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने खेढ़ा में किया मतदान

   अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय ने ग्राम खेढ़ा के मतदान केंद्र में पहुंचकर मतदान किया। उन्होंने लाईन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार किया और निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार मतदान बूथ में पहुंच कर मतदान किया। उन्होंने सेल्फी जोन में फोटो भी खिंचवाई तथा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करते हुए शुभकामनाएं दीं।

श्रमिकों को शतप्रतिशत मतदान के लिए लिया संकल्प
श्रमिक दिवस पर धमनी (रामबोड़) में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित
‘‘आओ मिलकर अलख जगाएं, शतप्रतिशत मतदान कराएं’’ थीम पर हुआ कार्यक्रम

मुंगेली / शौर्यपथ / विश्व श्रमिक दिवस के अवसर पर पथरिया विकासखंड के ग्राम धमनी (रामबोड़) में ‘‘आओ मिलकर अलख जगाएं, शतप्रतिशत मतदान कराएं’’ थीम पर मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान श्रमिकों ने ‘‘शतप्रतिशत मतदान, मुंगेली जिले का अभिमान, छोड़ो अपने सारे काम, पहले चलो करो मतदान’’ नारे लगाते हुए चुनाव में सहभागिता के लिए संकल्प लिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन श्रमिकों की मेहनत, सामर्थ्य और अधिकारों को पहचानने का दिन है। श्रमिक संगठित हो या असंगठित वह मेहनत से जाना जाता है।
  उन्होंने कहा कि संविधान ने हमें मतदान करने का अधिकार दिया है। हमें अच्छे जनप्रतिनिधि का चुनाव करने के लिए स्वतंत्र एवं निष्पक्ष होकर मतदान करना चाहिए। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पलायन किए मतदाताओं को वीडियो काल मतदान के लिए प्रेरित करने की जानकारी दी और बताया कि इसकी सराहना निर्वाचन आयोग ने की है व पूरे राज्य में इसे लागू कराया गया है। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजकों सहित श्रमिकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने रंगोली व क्विज प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। साथ ही 18 वर्ष पूर्ण कर नव मतदाताओं को सम्मानित किया।
    स्वीप के नोडल एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय ने श्रमिक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि 07 मई को सभी श्रमिकों को मतदान अवश्य करना है। ‘‘शत प्रतिशत मतदान, मुंगेली जिले का अभिमान’’ के उद्देश्य को सफल बनाना है। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की सुविधा के लिए पर्याप्त पेयजल, छाया, विश्राम कक्ष, गर्भवती महिलाओं, दिव्यांगजनों और वरिष्ठजनों के लिए अलग से लाईन की व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही प्रत्येक मतदान केन्द्र में मतदाता संगवारी की भी ड्यूटी लगाई जा रही है, ताकि कोई भी मतदाता मतदान करने से वंचित न हो। उन्होंने श्रमिकों से कहा कि स्वयं मतदान करें और अपने गांव के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। एसडीएम पथरिया श्री भरोसा राम ठाकुर ने कहा कि आपका वोट बहुमूल्य है, इससे स्वस्थ लोकतंत्र का निर्माण होता है। इस महत्व को समझते हुए 07 मई को आप सभी को मतदान अवश्य करना है। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री अजय शतरंज, श्रम विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में श्रमिक मौजूद रहे।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)