April 24, 2025
Hindi Hindi
मुंगेली

मुंगेली (613)

   मुंगेली / शौर्यपथ / जिला कलेक्टोरेट स्थित आगर संगोष्ठी कक्ष में 13 जून को नवीन सत्र 2023-24 में विद्यालय प्रारंभ होने के पूर्व शिक्षा विभाग द्वारा जिले के सभी प्राचार्यों, विकासखंड एवं सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारियों तथा विकासखंड स्त्रोत समन्वयकों की बैठक आयोजित किया गया। इस दौरान कलेक्टर राहुल देव ने नवीन शिक्षा सत्र में शाला संचालन के संबंध में जिला स्तर एवं विकासखंड स्तर के सभी अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय प्रारंभ होने के पूर्व शालाओं में रंगरोगन, साफ-सफाई, पाठ्य पुस्तक की उपलब्धता सहित सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि नवीन शिक्षा सत्र की शुरूआत को सभी विद्यार्थियों के मध्य अविस्मरणीय एवं यादगार बनाने की दृष्टि से इस वर्ष भी शाला प्रवेश को एक उत्सव के रुप में आयोजित किया जाए। इस हेतु सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित कर लें। उन्होंने शाला प्रवेशोत्सव में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण को आमंत्रित करने के निर्देश दिए।
     कलेक्टर ने कहा कि नवीन शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के पहले शाला प्रबंधन समिति की विशेष बैठक का आयोजन कर लिया जाये एवं प्राप्त निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाने हेतु हम सबको मिलकर कार्य करना होगा। कलेक्टर ने सभी प्राचार्यों को शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान देने व स्वयं को आदर्श बनाते हुए अपने अधीनस्थ शिक्षकों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अग्रवाल ने सभी प्राचार्यों को नवीन सत्र में कक्षा 06 से 12 के समस्त बच्चों के जाति प्रमाण पत्र समय-सीमा में बनाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजयनाथ, जिला मिशन समन्वयक श्री ओ. पी. कौशिक और स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल मुंगेली के प्राचार्य डाॅ. आई. पी. यादव उपस्थित थे।

नए शैक्षणिक सत्र के पहले दिन ही विद्यार्थियों को मिलेंगे किताबें और यूनिफार्म
      बैठक में प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सरकारी स्कूलों के बच्चों को इस बार नए शैक्षणिक सत्र के पहले दिन ही किताबें और यूनिफार्म मिलेंगे। जिले में 1061 सरकारी स्कूल है। जिसमें कक्षा 01 से 08 तक 108679 एवं कक्षा 09 से 10 तक 23662 कुल 01 लाख 32 हजार के लगभग बच्चों के लिए किताबों एवं यूनिफार्म पहूंच गए है। जिले में सचांलित स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में अध्ययनरत लगभग 2400 बच्चों को भी गणवेश वितरण किया जाएगा। पहले दिन से ही पहली से लेकर दसवीं तक के बच्चों को मुफ्त किताब वितरण किया जायेगा। कक्षा 9वीं में अध्ययनरत छात्राओं को विद्यालय तक सुगमता से पहुंचने के लिए सरस्वती सायकल योजना के माध्यम से 4868 सायकल का वितरण किया जायेगा। इस वर्ष अधिक से अधिक सरकारी स्कूलों को ‘सुघ्घर पढ़वैय्या योजना’ के निर्धारित मानदंडो में लाया जाएगा। ‘‘स्कूल जतन योजना’’ के अंतर्गत शालाओं को आकर्षक एवं सीखने के प्रभावी केन्द्र के रूप में विकसित किया जाएगा। शिक्षकों के सतत् क्षमता विकास के माध्यम से कक्षाओं में नवीन, रोचक एवं प्रभावी शिक्षण प्रक्रियाओं को लागू किया जाएगा। जिससे अधिक से अधिक गांवों को शून्य ड्राप आउट गांव के रूप में घोषित किया जा सकेगा।

   मुंगेली / शौर्यपथ / कलेक्टर राहुल देव ने कहा कि सभी शासकीय कार्यालयों में कामकाज निर्बाध रूप से चलना चाहिए। सभी अधिकारी समय पर कार्यालय में उपस्थित रहकर आमजनों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करें। जिसमें लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर श्री देव आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में जनदर्शन सहित विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की और सभी लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।
   कलेक्टर ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत ऐसे हितग्राही जिनका बोनस राशि तकनीकी समस्या के वजह से नहीं मिला है, उसका शीघ्र निराकरण करते हुए संबंधित किसानों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। बता दें जिले में 74 ऐसे किसान हैं, जिनके खाते में तकनीकी समस्या के वजह से योजना की राशि अंतरित नहीं हो पाया है, जिसे कलेक्टर में गंभीरता से लिया और शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए साथ ही कहा कि जिले के ऐसे किसान जिनका खाता सत्यापन नहीं हुआ है, उसे भी यथाशीघ्र कराएं।

प्रत्येक सोमवार को ब्लॉक मुख्यालयों में होगा समाधान शिविर का आयोजन
   कलेक्टर ने कहा कि 19 जून से प्रत्येक सोमवार को सभी ब्लॉक मुख्यालयों में समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस हेतु सभी एसडीएम तैयारी सुनिश्चित करें। समाधान शिविर का मुख्य उद्देश्य आमजनों की समस्याओं का ब्लाक स्तर में ही निराकरण करना है। उन्होंने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल अंतर्गत राशि वितरण की जानकारी ली और कहा कि जनपद सीईओ और सीएमओ राशि वितरण का कार्य शीघ्र सुनिश्चित करा लें। उन्होंने बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत अधिक से अधिक लाभार्थियों को कौशल विकास में प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश दिए।
     कलेक्टर ने चिटफंड के लंबित प्रकरणों की जानकारी ली और कहा कि पीड़ितों को राशि वापस दिलाने में तेजी लाएं। उन्होंने मुआवजा के प्रकरणों का भी युद्ध स्तर पर निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्षाकाल में मुख्यालय से गांवो का संपर्क नहीं कटना चाहिए। एटीआर क्षेत्र में विशेष ध्यान रखें। कलेक्टर ने किसानों को खाद, बीज वितरण की जानकारी लेते हुए कहा कि यदि समिति प्रबंधक हड़ताल में है, तो वैकल्पिक व्यवस्था कर किसानों को समय पर खाद-बीज उपलब्ध कराएं। उन्होंने कृषकों की सुविधा के लिए क्लस्टर स्तर पर किसान चैपाल का भी सुझाव दिए।

बिजली विभाग के अधिकारी-कर्मचारी गंभीरतापूर्वक कार्य करें
    कलेक्टर ने कहा कि जिले में अघोषित रूप से बिजली कटौती नहीं होनी चाहिए। बिजली विभाग के अधिकारी-कर्मचारी गंभीरतापूर्वक कार्य करें। उन्होंने नवीन शिक्षा सत्र में शाला प्रवेश उत्सव की तैयारी की जानकारी ली और कहा कि निर्माण एजेंसियों द्वारा सभी जर्जर शाला, छात्रावासों का मरम्मत व रंगरोगन कार्य शीघ्र करा लें। उन्होंने जिले में सड़कों की स्थिति की जानकारी लेते हुए कहा कि सड़कों के मरम्मत व नवीनीकरण कार्य के लिए पर्याप्त राशि विभागों को दिए गए है। सभी एसडीएम इसे गंभीरता से लेते हुए कार्य कराएं।
     कलेक्टर ने जिले में कानून व्यवस्था की समीक्षा की और कहा कि सभी एसडीएम एसडीओपी के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करें। आपराधिक तत्वों पर नियमानुसार कार्यवाही करें। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से भड़काऊ व विवादित पोस्ट करने वालों पर भी निगरानी के निर्देश दिए। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए भी प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने योग दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए।

शासन द्वारा अस्थायी निर्देश के अनुसार आय-जाति प्रमाण पत्र जारी करें
     कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण की जानकारी लेते हुए कहा कि वर्तमान समय में शासकीय सेवाओं में भर्ती एवं शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश के लिए आय एवं जाति प्रमाण पत्र महत्वपूर्ण दस्तावेज है, इस हेतु शासन द्वारा अस्थायी निर्देश के अनुसार आय जाति प्रमाण पत्र बनाना सुनिश्चित करें। कोई भी विद्यार्थी अथवा युवक-युवतियां आय व जाति प्रमाण पत्र के लिए भटकना नहीं चाहिए। उन्होंने राजस्व प्रकरणों के निराकरण में भी तेजी लाने के निर्देश दिए।
    कलेक्टर ने शासन की महत्वाकांक्षी सुराजी गांव योजना, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, सी-मार्ट, महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क, गढ़ कलेवा, स्वामी आत्मानंद स्कूल, जल जीवन मिशन की भी समीक्षा की और बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न विभागों के रिक्त पदों पर जिला स्तरीय भर्ती की जानकारी ली और कहा कि भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाएं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, तीनों अनुविभागों के एसडीएम और संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

मुंगेली / शौर्यपथ / अनुसूचित जाति के बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे युवाओं से टू व्हीलर, फोर व्हीलर, हल्के वाहन एवं भारी वाहन चलाने में निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण हेतु आवेदन 20 जून तक आमंत्रित किया गया है। जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी वित्त एवं विकास निगम रायपुर द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार युवाओं के साथ ही बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे युवाओं को छत्तीसगढ़ शासन परिवहन विभाग के अंतर्गत संचालित इंस्टीट्यूट आॅफ ड्रायविंग एण्ड ट्रैफिक रिसर्च (आईडीटीआर) के माध्यम से वाहन चलाने का निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण रायपुर प्रशिक्षण केन्द्रों में प्रदान किया जाएगा। इस हेतु आवेदन जिला कलेक्टोरेट स्थित जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कार्यालय कक्ष क्रमांक 240 में जमा किया जा सकता है।

मुंगेली / शौर्यपथ / अनुसूचित जाति वर्ग के लिए अंत्योदय स्वरोजगार योजना एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आदिवासी स्वरोजगार योजना के तहत ऋण हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदक को बैंकों के माध्यम से प्रति इकाई 50 हजार रूपए अधिकतम बंधन नहीं ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। आवेदक को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। आवेदक की वार्षिक आय 01 लाख 50 हजार रूपए से कम होना चाहिए। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के जो व्यक्ति ऋण लेने के इच्छुक हैं, वे आवेदन पत्र के लिए जिला कलेक्टोरेट स्थित जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कक्ष क्रमांक 240 में सम्पर्क कर सकते हैं।

मुंगेली / शौर्यपथ / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव के निर्देशानुसार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्री डी.एस. राजपूत ने जिला पंचायत सभाकक्ष में स्वीप संबंधी गतिविधियों के बारे में बैठक ली। बैठक में उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 अक्टूबर की अर्हता तिथि में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से बताया। जिसके अंतर्गत 02 अगस्त को एकीकृत प्रारूप निर्वाचक नामावली का प्रकाशन एवं 02 से 31 अगस्त तक दावा आपत्ति दाखिल करने की अवधि बताई। कार्यक्रम के अंतर्गत 12 अगस्त, 13 अगस्त एवं 19 व 20 अगस्त को विशेष अभियान चलाया जाएगा और निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 04 अगस्त को किया जायेगा।
            बैठक में जिला पंचायत सीईओ ने जिले में अधिक से अधिक मतदाताओं का पंजीकरण कर मतदाता सूची को शत प्रतिशत विशुद्ध बनाने की प्रक्रिया में आवश्यक सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए। तत्पश्चात जिले में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 मतदाता जागरूकता अभियान हेतु प्रस्तावित जिला स्वीप गतिविधियों पर चर्चा की गई। बैठक में प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजय नाथ, जिला स्तरीय स्वीप मास्टर ट्रेनर डॉ. आई. पी. यादव एवं डॉ.जे.पी. मिश्र विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य श्री सुधीर तिवारी सहित जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं मुंगेली वि.ख. के हाई-हायर सेकेण्डरी स्कूलों के प्राचार्य उपस्थित थे।

मुंगेली / शौर्यपथ / कलेक्टर राहुल देव ने जिला कार्यालय में पदस्थ प्रशासनिक अधिकारियों के मध्य पूर्व में जारी कार्यबंटन आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए नवीन आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे को सांख्य लिपिक, विभागीय जांच, ज्युडिशियल क्लर्क, जेल, वरिष्ठ लिपिक शाखा, सोलेशियम फंड, जिला न्यायालय संबंधित पत्राचार, जिला शहरी विकास अभिकरण, सहायक अधीक्षक (सा)/सहायक अधीक्षक (रा) शाखा, माननीय उच्च न्यायालय, जिला न्यायालय एवं अन्य न्यायालयों से प्राप्त याचिकाओं में प्रभारी अधिकारी नियुक्ति संबंधी कार्य का प्रभारी अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। इसी तरह संयुक्त कलेक्टर पुजारी को जनगणना, महिला थाना, जनसूचना अधिकारी एवं सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत स्वतः प्रेरित सूचनाओं के प्रकटीकरण हेतु उत्तरदायी अधिकारी, राजस्व आंकिक, तकाबी, राजस्व मोहर्रिर, धर्मस्व, ब्रिक्स का प्रभारी अधिकारी और डिप्टी कलेक्टर प्रवीण तिवारी को उप जिला निर्वाचन अधिकारी (सामान्य तथा स्थानीय निर्वाचन) का प्रभारी अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।

मुंगेली / शौर्यपथ / अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रतिभावान विद्यार्थियों को नवीन प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा 09वीं में प्रवेश हेतु आनलाईन आवेदन 12 जून आमंत्रित किया गया है। आदिवासी विकास के सहायक आयुक्त ने बताया कि जिले के शासकीय-अशासकीय विद्यालयों में कक्षा 08वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को कक्षा 09वीं में प्रवेश के साथ ही मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के लिए सघन तैयारी कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि नवीन बालक एवं कन्या प्रयास आवासीय विद्यालय में कक्षा 09वीं में प्रवेश हेतु वेबसाईट एचटीटीपीः//एकलव्य.सीजी.एनआईसी.इन/पीआरएसएमएस/स्टूडेंट-एडमिशन-डिटेल में 12 जून तक आवेदन किया जा सकता है।

वरिष्ठजनों को सहायक उपकरण प्रदान करने कार्यक्रम आयोजित
70 वरिष्ठजनों को प्रदाय किया गया सहायक उपकरण

मुंगेली / शौर्यपथ / विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में समाज कल्याण विभाग के तत्वाधान में वरिष्ठजनों को सहायक उपकरण प्रदान करने कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जिले के 70 वरिष्ठजनों को सहायक उपकरण प्रदाय किया गया। कलेक्टर राहुल देव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर, नगरपालिका मुंगेली अध्यक्ष हेमेन्द्र गोस्वामी और आदर्श कृषि उपज मंडी समिति मुंगेली के अध्यक्ष आत्मा सिंह क्षत्रिय ने 26 वृद्धजनों को श्रवण यंत्र व छड़ी तथा 44 वृद्धजनों को चश्मा व छड़ी प्रदान कर लाभांवित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी और महात्मा गांधी के छायाचित्र की पूजा-अर्चना कर किया गया।
        इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधत करते हुए कलेक्टर ने कहा कि वरिष्ठजन हमारे समाज के मार्गदर्शक होते हैं। समाज निर्माण में वरिष्ठजनों की भूमिका अहम होती है। वरिष्ठजनों की सेवा हम सबका कर्तव्य है। कलेक्टर ने कहा कि वृद्धावस्था एक ऐसी अवस्था है, जिसमें व्यक्ति शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर हो जाता है, शारीरिक सामथ्र्य भी कम हो जाता है। इस अवस्था में यदि किसी का साथ मिलता है, तो वृद्धजन बहुत खुश हो जाते हैं। उन्होंने डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम परिसर में वरिष्ठजनों के लिए जिला प्रशासन द्वारा संचालित सियान सदन के बारे में भी जानकारी दी। साथ ही बताया कि जिला मुख्यालय में बहुत जल्द ही मनोरोगी व घुमंतु लोेगों को आश्रय प्रदान कर उनका देखरेख करने के लिए घरौंदा गृह आश्रय भी खोला जाएगा।
         जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्राकर ने कहा कि हमारा कर्तव्य है कि हमें अपने वृद्धजनों का सेवा करना चाहिए। आज वह जिस मुकाम पर हैं, उसमें वृद्धजनों का आशीर्वाद भी शामिल है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठजन घर की नींव होते हैं। हम सभी को वरिष्ठजनों का सम्मान करना चाहिए। नगरपालिका मुंगेली अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप वरिष्ठजनों के सम्मान व उन्हें सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम सराहनीय है। आदर्श कृषि उपज मंडी समिति मुंगेली के अध्यक्ष ने वृद्धजनों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
           मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. देवेन्द्र पैकरा ने कहा कि जिला चिकित्सालय 24 घंटे वृद्धजनों की सेवा के लिए तत्पर है। कभी भी स्वास्थ्य संबंधी समस्या आने पर ईलाज कराया जा सकता है। कार्यक्रम को सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक और राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक संध मुंगेली के अध्यक्ष श्री धनेश सोलंकी ने भी संबोधित किया। समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक शारदा जायसवाल ने बताया कि विगत दिनों वरिष्ठनों का स्वास्थ्य परीक्षण हेतु शिविर आयोजित किया गया था। जिसके उपरांत आज वरिष्ठनों को सहायक उपकरण प्रदाय किया गया। वरिष्ठजनों के स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान उपस्थित विशेषज्ञ चिकित्सकों, स्टाफ नर्स, फार्मास्टि, सोशल वर्कर सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक संघ के सचिव श्री प्रमोद पाठक, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में वरिष्ठजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नीलकंठ तिवारी ने किया। कार्यक्रम के समापन में पंचामृत जल लेकर कलेक्टोरेट परिसर स्थित गार्डन के पौधे में डाला गया और पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन का संदेश दिया गया।

रीपा में 50 से अधिक लोगों को मिल रहा रोजगार,
गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का सपना हो रहा है साकार

   मुंगेली / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ सरकार की रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) योजना से गांवों में ग्रामीणों को रोजगार व स्व-रोजगार मिलने लगा है। गांवों को उत्पादन का केन्द्र और ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शुरू की गइ है यह योजना अब ग्रामीण परिदृश्य में एक सकारात्मक बदलाव लाने लगी है। ग्रामीणजन रीपा के माध्यम से अपनी आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति में बदलाव के लिए पूरे मनोयोग जुट गए हैं।   
छत्तीसगढ़ सरकार की रीपा योजना वास्तव में सुराजी गांव योजना के तहत गांवों में निर्मित गौठान में संचालित आयमूलक गतिविधियां का अभिसरण है। गौठानों में रीपा के माध्यम से आयमूलक गतिविधियों के संचालन के लिए शासन द्वारा आधारभूत संरचनाएं एवं संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं, जिससे समूह की महिलाओं एवं ग्रामीणों को स्व-रोजगार की गतिविधियों के संचालन में मदद मिली है।

रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) योजना

 मुंगेली जिले के ग्राम संबलपुर में संचालित ग्रामीण औद्योगिक पार्क में वर्तमान में 50 से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध हो रहा है। वहां विभिन्न प्रकार की आयमूलक गतिविधियों का संचालन अलग-अलग समूह कर रहे हैं। प्रत्येक समूह को आजीविकामूलक गतिविधियों के संचालन के लिए प्रशिक्षण भी प्रदाय किया गया है। ग्राम संबलपुर के रीपा में स्व-सहायता समूह जैम-जैली, आचार, टेडी बियर, ब्लैक गार्लिक जैसे विभिन्न उत्पाद तैयार कर रहे हैं।

आम, नींबू और कटहल का आचार

          रीपा में कौशल माता स्व सहायता समूह द्वारा बीते 25 मई से आम, कटहल, नींबू से आचार बनाया जा रहा है। समूह की 07 महिलाओं और तीन पुरुषों द्वारा अब तक 270 किलोग्राम आचार तैयार कर लिया गया है, जिसे पैकेजिंग के बाद सी मार्ट के माध्यम से विपणन किया जायेगा। इसके विक्रय से लगभग 11 हजार रूपए की आमदनी होने की उम्मीद है। आचार की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

ब्लैक गार्लिक का उत्पादन-सेहत के लिए लाभकारी

संबलपुर के रीपा में नवयुवक मंडल कौशल माता स्व सहायता समूह द्वारा औषधीय गुणों से परिपूर्ण ब्लैक गार्लिक का उत्पादन किया जा रहा है। समूह द्वारा लहसुन को 15 दिनों तक एक निश्चित ताप में मशीन में रखकर ब्लैक गार्लिक तैयार किया जाता है। जिसका बाजार मूल्य लगभग 600 रूपए किलो है। औषधि गुणों से भरपूर ब्लैक गार्लिक सेहत के लिए काफी लाभदायक है। इसके सेवन से शुगर, हृदयरोग, पाचन संबंधी रोग के नियंत्रण में मदद मिलती है। ब्लैक गार्लिक में एलिसिन पाया जाता है, जो खून को पतला रखने और हार्ट ब्लाकेज से बचाने में मदद करता है। ब्लैक गार्लिक तैयार करने के लिए समूह के लोगों को राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षित किया गया है। ब्लैक गार्लिक के उपयोग से पैर-दर्द में राहत और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।

दस दिन में 200 से अधिक टेडी बियर बनाएं

   संबलपुर के रीपा में जय शिवशक्ति समूह द्वारा टेडी बियर और कुशन बनाने का कार्य किया जा रहा है। समूह द्वारा मात्र 10 दिनों में 200  से अधिक टेडी बियर बनाया जा चुका है, जिसमे से 80 टेडी बियर का विक्रय किया जा चुका है और खर्च काटकर लगभग 4 हजार की आमदनी प्राप्त की गई है। टेडी बियर बनाने के लिए समूह की महिलाओं को 15 दिनों का विधिवत प्रशिक्षण भी दिया गया है। जय मां दुर्गा स्वसहायता समूह द्वारा रीपा में जैम, जैली, टोमैटो सॉस, एलोवीरा जैल, अर्क, फू्रट कैंडी, अनार मोलिसस, चिली सॉस, साबुन और शैम्पू का कच्चा पदार्थ, कटहल की बड़ी का निर्माण के साथ ही छीन बीज से काफी पावडर भी तैयार किया जा रहा है, जो कि औषधीय गुणों से परिपूर्ण है।

  मुंगेली । शौर्यपथ । कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देश पर जिले में छुटे हुए पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाने आज एक दिवसीय महाअभियान चलाया गया। जिसमें एक ही दिन में शाम 07 बजे तक 17 हजार 210 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। आज महाअभियान में विकासखण्ड मुंगेली के अंतर्गत 05 हजार 902 आयुष्मान कार्ड, विकासखण्ड लोरमी अंतर्गत 06 हजार 191 आयुष्मान कार्ड और विकासखण्ड पथरिया अंतर्गत 03 हजार 842 आयुष्मान कार्ड जारी किया गया है। बता दें कि कलेक्टर ने जिले में शत प्रतिशत पात्र नागरिकों का आयुष्मान कार्ड जारी करने के निर्देश दिए है। इसी कड़ी में आज जिले में एक दिवसीय महाअभियान चलाया गया। जिसमें एक ही दिन में जिले के सभी व्ही.एल.ई, सीएचओ, आरएचओ, आयुष्मान मित्र व डाटा एण्ट्री आपरेटर द्वारा 17 हजार 210 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया।

             मुंगेली जिले को कुल 07 लाख 95 हजार 624 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसके विरूद्ध अब तक 05 लाख 27 हजार 341 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है। जो कि कुल लक्ष्य का 66.03 प्रतिशत है। शासन द्वारा गरीब एवं कमजोर वर्ग के लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत योजना संचालित की जा रही है। आयुष्मान कार्ड से बीपीएल परिवार के तहत पांच लाख रुपये तथा एपीएल में 50 हजार रूपए तक का फायदा ले सकते हैं। साथ ही मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत 20 लाख का निःशुल्क ईलाज का फायदा लिया जा सकता है।       

महाअभियान को सफल बनाने इन लोगों की लगाई गई ड्यूटी

       महाअभियान को सफल बनाने के लिये सुपरवाईजर, सचिव, रोजगार सहायक, मितानीन, व्ही.एल.ई., ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, उद्यान विभाग एवं संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को प्रत्येक ग्राम पंचायत से पात्र हितग्राहियों को प्रेरित कर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये निर्देशित किया गया था। साथ ही जिन ग्रामों में परिवार के अधिक संख्या में सदस्य छूटे हैं, ऐसे ग्रामों में अनुविभाग स्तरीय अधिकारियों को विशेष जिम्मेदारी दी गई थी। जिसके फलस्वरूप यह उपलब्धी हासिल की गई। महाभियान को सफल बनाने में जिला पंचायत सीईओ श्री डी. एस. राजपूत, लोरमी एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल, मुंगेली एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो, पथरिया एसडीएम श्री बी. आर. ठाकुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. देवेन्द्र पैकरा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री गिरीश कुर्रे सहित सभी जनपद पंचायत के सीईओ, स्वास्थ्य अमलों सहित संबंधित अधिकारियों का विशेष सहयोग रहा।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)