May 09, 2025
Hindi Hindi
मुंगेली

मुंगेली (617)

*छात्र ने सुनाया गीता का श्लोक, धर्मक्षेत्रे कुरुक्षेत्रे समवेता युयुत्सवः, मामकाः पाण्डवाश्चैव किमकुर्वत सञ्जय*

*श्लोक पढ़कर कविता में सुनाया गीता के ज्ञान का सार*

*मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने की जमकर तारीफ़*

*स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़कर नई पीढ़ी में संस्कार और संस्कृति दोनों की चेतना आ रही है*

*3D प्रिंटिंग मशीन के बारे में बच्चों से ली जानकारी, बच्चों ने प्रिंट से बनाकर दिखाई मनचाही आकृति*

 मुंगेली । शौर्यपथ । हर वर्ग के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ सरकार ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की पहल की है, यहां छात्र-छात्राएं आधुनिक सुविधाओं के बीच अंग्रेजी माध्यम में उत्कृष्ट शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, इसके साथ ही यहां शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों में सांस्कृतिक, साहित्यिक, सामाजिक चेतना और आध्यात्मिक रुचि का विकास भी हो रहा है। 

इसका एक और उदाहरण हाल ही में देखने को मिला जब मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के बीच मुंगेली जिले में स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल पहुँचे, यहां कक्षा ग्यारहवीं के छात्र आयुष ने मुख्यमंत्री से बात करते हुए गीता का श्लोक "धर्मक्षेत्रे कुरुक्षेत्रे समवेता युयुत्सवः, मामकाः पाण्डवाश्चैव किमकुर्वत सञ्जय" पढ़ते हुए कुरुक्षेत्र में महाभारत के युद्ध के बीच श्रीकृष्ण द्वारा अर्जुन को दिए गए गीता के ज्ञान को पंक्तिबद्ध कविता के रूप में सुनाया। 

मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने छात्र की तारीफ़ करते हुए कहा कि नई पीढ़ी में संस्कार और अपनी संस्कृति दोनों की चेतना आ रही है। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में एक ओर जहां छात्र-छात्राओं को अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा मिल रही है वहीं दूसरी ओर संस्कृति विषय का ज्ञान भी मिल रहा है।

मुख्यमंत्री ने कक्षा दसवीं की छात्रा श्वेता लहरे से 3D प्रिंटिंग मशीन के बारे में जानकारी भी ली। जिसमें स्टूडेंट ने उन्हें बताया कि 3D प्रिंटिंग मशीन की सहायता से वह मनचाही आकृति 3D में, इस मशीन के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। जिसमें स्टूडेंट ने उन्हें फ्लैक्सिबल तितली, गणेश भगवान की मूर्ति और खरगोश की आकृति दिखाई गई। इसके साथ ही बच्चों द्वारा उन्हें खरगोश (रैबिट) की आकृति गिफ्ट भी की गई।

मुंगेली जिले में भेंट-मुलाकात बाद मुख्यमंत्री ने स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में क्लास 09 के बच्चो द्वारा बनाए गए ऑटोमेटिक स्ट्रीट लाइट, होम आटोमेशन सिस्टम, ओबसटीकल एवोयडेंस रोबोट, लाइन फॉलोअर रोबोट, स्मार्ट डस्टबीन का निरीक्षण किया। ऑटोमेटिक स्ट्रीट लाइट ने एलडीआर सेंसर लगा हुआ है, दिन में रोशनी के समय काम नही करता, अधेरा होने पर ऑटोमेटिक शुरू हो जाता है।  

इसी तरह होम आटोमेशन सिस्टम घर के लाइट फैन डायरेक्टली मोबाइल से नियंत्रित होते है। यह ब्लूटूथ सेंसर और आईआर सेंसर द्वारा नियंत्रित किए जाते हैं। ओबसटीकल एवोयडेंस रोबोट के सामने कुछ भी ओबसटिकल आने पर उस रास्ते से अलग चले जाता है, उससे टकराता नहीं है। यह रोबोट अल्ट्रासोनिक सेंसर से नियंत्रित होता है। लाइन फॉलोअर रोबोट में इस तरह से प्रोग्रामिंग की जाती है, ये निशचित पथ पर ऑटोमेटिक चलता है। स्मार्ट डस्टबीन एक ऐसा डस्ट बीन है, बिना स्पर्श के अपना ढक्कन खुल जाता है, बिना टच किए अपना कूड़ा करकट डाल सकते हैं।

जायसवाल परिवार ने तिलक आरती कर मुख्यमंत्री का किया स्वागत

मुख्यमंत्री बघेल ने छत्तीसगढ़ी व्यंजन ठेठरी खुरमी

परिवार के सदस्यों ने कहा कभी सोचा नहीं था मुख्यमंत्री जी के साथ भोजन करने का सौभाग्य मिलेगा: जायसवाल परिवार 

मुख्यमंत्री ने परिवार के सदस्यों को उपहार देकर स्वादिष्ट भोजन के लिए धन्यवाद दिया 

    मुंगेली । शौर्यपथ ।  प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात के तहत मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल आज मुंगेली विधानसभा के ग्राम जरहागांव पहुंचे, यहां कार्यक्रम उपरांत भोजन के लिए वह  संतोष जायसवाल के घर पहुंचे, जहां जायसवाल परिवार ने घर के मुख्य द्वार पर पारम्परिक रूप से तिलक-आरती कर पुष्प-गुच्छ से मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष  थानेश्वर साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर एवं वरिष्ठ जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने जायसवाल परिवार के घर सादगी के साथ परोसे गए स्वादिष्ट छत्तीसगढ़ी भोजन का आनंद लिया, मुख्यमंत्री को यहां खाने में दाल-चांवल, खीर-पूड़ी, चेंच भाजी, जिमि कांदा, मिक्स वेज, आलू गोभी, सलाद में गाजर खीरा मूली प्याज़, छत्तीसगढ़ी व्यंजन ठेठरी, खुरमी, बीजोरी, मिर्ची, चांवल पापड़, टमाटर की चटनी और आम की चटनी परोसा गया। 

मुख्यमंत्री को अपने अतिथि के रूप में पाकर, उन्हें अपने घर बैठकर भोजन करते देख परिवारजन खुश हुए, उन्होंने उत्साहपूर्वक मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। परिवार के सदस्यों ने कहा कि कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि प्रदेश के मुखिया हमरे घर में पधारेंगे। मुख्यमंत्री ने स्वादिष्ट छत्तीसगढ़ी भोजन के लिए  संतोष एवं उनके परिजनों को उपहार भेंटकर धन्यवाद दिया।

 मुंगेली: शौत्यपथ । मुख्यमंत्री बघेल का प्रदेश  व्यापी भेंट- मुलाकात कार्यक्रम अंतर्गत मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज मुंगेली विधानसभा के ग्राम पंचायत जरहागांव पहुंचे। मुख्यमंत्री ने यहां 33 करोड़ 12 लाख 67 हजार रूपए के 18 विकास और निर्माण कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इसमे 31 करोड़ 45 लाख 13 हजार रूपए के 16 शिलान्यास तथा 01 करोड़ 67 लाख 54 हजार रूपए के 2 लोकार्पण कार्य शामिल हैं। 

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने जिला चिकित्सालय मुंगेली में 23 करोड़ रूपए की लागत से क्रिटिकल केयर हेल्थ ब्लाक निर्माण कार्य, ग्राम दुल्लापुर से जल्ली तक लंबाई 01.50 किमी. 92.89 लाख रूपए की लागत से सड़क मार्ग निर्माण कार्य, 83.76 लाख रूपए की लागत से टी 04 से नेवासपुर 3.7 किलोमीटर लम्बाई सड़क मार्ग निर्माण कार्य, 76.58 लाख रूपए की लागत से टी 06 रोड से जल्ली 3.6 किलोमीटर लम्बाई सड़क मार्ग निर्माण कार्य, 75.25 लाख रूपए की लागत से विकासखण्ड पथरिया के कंचनपुर में शासकीय हाईस्कूल भवन का निर्माण कार्य, 74.22 लाख रूपए की लागत से टी 04 से किरना 4.17 किलोमीटर सड़क मार्ग निर्माण कार्य, 73.77 लाख रुपए की लागत से एल 086 चिचेसरा से मुुंगेली 3.9 किलोमीटर सड़क मार्ग निर्माण कार्य, 65.17 लाख रूपए की लागत से टी 05 रोड से चैराबुंदेली 2.94 किलोमीटर सड़क मार्ग निर्माण कार्य, 53.83 लाख रूपए की लागत से टी 06 दुल्लापुर से लछनपुर 2.32 किलोमीटर सड़क मार्ग निर्माण कार्य, 50 लाख रूपए की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जरहागांव में ब्लाक प्रोग्राम हेल्थ यूनिट सह पब्लिक हेल्थ लैब निर्माण कार्य, 39.56 लाख रूपए की लागत से ग्राम बरछालाटा से रौनाकापा 2.54 किलोमीटर सड़क मार्ग निर्माण कार्य, 36.97 लाख रूपए की लागत से ग्राम कुकूसदा से पंडरियाझाप 2.49 किलोमीटर सड़क मार्ग निर्माण कार्य, 35.33 लाख रूपए की लागत से एल 048 रेहुंटा से एम. डी. आर. मुंगेली नांदघाट रोड 1.81 किलोमीटर सड़क मार्ग निर्माण कार्य, 33.63 लाख रूपए की लागत से जिला चिकित्सालय मुंगेली में इंटिग्रेटेड पब्लिक हेल्थ (हमर लैब) का निर्माण कार्य, 29.17 लाख रूपए की लागत से ग्राम बरछा से गोइंद्रा 2.37 किलोमीटर सड़क मार्ग निर्माण कार्य और 25 लाख रूपए की लागत से मुंगेली के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मो. बशीर खान वार्ड का शहरी हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने 97.54 लाख रूपए की लागत से मुंगेली नहर से कांपा (फंदवानी) पहुंच मार्ग लंबाई एक किलोमीटर और 70 लाख रूपए की लागत से रूसा अंतर्गत शासकीय जे. पी. मिश्र विज्ञान महाविद्यालय मुंगेली में रिनोवेशन कार्य का लोकार्पण किया।

मुंगेली । शौर्यपथ । कलेक्टर श्री राहुल देव ने शुक्रवार को दोपहर 02 बजे से रात्रि 12 बजे तक करीब 10 घंटे तक शिक्षा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक लेकर विभागीय कामकाज की गहन समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से उनके द्वारा किए जा रहे विभागीय कामकाज के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान कई अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा संपादित किए जाने वाले कार्यों का ठीक से जवाब नहीं दे पाने पर कलेक्टर ने जमकर फटकार लगाई और कहा कि आपलोगों को जो जिम्मेदारी दी गई है, उसका गंभीरतापूर्वक निर्वहन करें। इसमें लापरवाही एवं कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के आवक-जावक शाखा में कार्यरत सहायक ग्रेड 03 श्री अमितेश केशरवानी को कार्य में लापरवाही बरतने पर तत्काल हाथों-हाथ निलंबित लेटर थमाया। वहीं छात्रवृत्ति योजना में गंभीरतापूर्वक कार्य नहीं करने पर कलेक्टर दर पर कार्यरत कर्मचारी श्री अमन पाठक को ठीक से कार्य करने हेतु अंतिम चेतावनी दी।

                  बैठक में कलेक्टर ने नवीन शिक्षा सत्र में जिले के सभी शासकीय स्कूलों में आवश्यक तैयारी एवं व्यवस्था, आगामी सत्र में निःशुल्क गणवेश एवं पाठ्यपुस्तक वितरण, मध्यान्ह भोजन, छात्रवृत्ति के लंबित प्रकरण, खाता सत्यापन एवं खाता में सुधार और पोर्टल अपडेट की अद्यतन स्थिति, जर्जर स्कूल भवनों का मरम्मतीकरण, शिक्षा के अधिकार के तहत लक्ष्य के अनुरूप स्कूलों में विद्यार्थियों का प्रवेश, निःशुल्क सायकल वितरण, जाति प्रमाण पत्र, महतारी दुलार योजना के तहत छात्रवृति, विकासखंडवार स्कूलों में शिक्षकों व विद्यार्थियों की संख्या, जिले में संचालित बालवाड़ी, उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम एवं हिंदी माध्यम स्कूल, दिव्यांग एवं शाला त्यागी बच्चों का चिन्हांकन, समावेशी शिक्षा, विद्यांजलि पोर्टल पर पंजीकृत विद्यार्थियों की संख्या, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, स्कूली बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षण, स्मार्ट क्लास, मदरसा, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का जिले में क्रियान्वयन आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।

                  कलेक्टर ने शासन की महत्वाकांक्षी स्वामी आत्मानंद स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी लेते हुए कहा कि भर्ती प्रक्रिया पूरी पारदर्शितापूर्वक हो। उन्होंने कहा कि यह शासन की महत्वकांक्षी योजना में से एक है और इस योजना में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने विद्यालयों में प्रवेश से लेकर शैक्षणिक गतिविधियों, रिक्त पदों के साथ ही आगामी कार्ययोजना के संबंध में विस्तृत चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी स्कूल में उत्कृष्ट पढ़ाई हो और बच्चे के ज्ञान और समझ में वृद्धि हो, इसे ध्यान में रखते हुए कार्य करें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती सविता राजपूत, डीएमसी श्री ओ. पी कौशिक, एडीपीओ श्री अजय नाथ खंड शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

मुंगेली । शौर्यपथ । शासन की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत जानने कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज मुंगेली विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों का सघन दौरा किया। उन्होंने ग्राम खैरवार (बै.) के शासकीय प्राथमिक शाला का निरीक्षण किया और जर्जर स्कूल भवन के मरम्मत की जानकारी ली। उन्होंने वहां शिक्षकों की उपस्थिति, विद्यार्थियों की संख्या और पढ़ाई गतिविधि के संबंध में भी जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। वहीं कक्षा दूसरी की छात्रा की आंख संबंधी समस्या देखकर कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में ईलाज कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने वहां बच्चों के लिए तैयार किए जा रहे मध्यान्ह भोजन का भी निरीक्षण किया और भोजन की गुणवत्ता के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान ग्रामीण तुकाराम ने ग्राम के स्कूल को कक्षा पांचवी से उन्नयन करते हुए कक्षा आठवीं तक करने की मांग की। इस पर कलेक्टर ने शासन को प्रस्ताव भेजने की बात कही।

        कलेक्टर ने ग्राम लालाकापा में होमगार्ड लाईन कार्यालय डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट में फायर, बाढ़ एवं आपदा से निपटने आवश्यक सामग्रियों का निरीक्षण किया। जिसमें सभी सामग्री सही पाए गए। उन्होंने वहां लाईफ सेविंग हेतु प्राप्त नवीन सामग्री, स्ट्रेचर, कटर आदि की उपयोगिता के संबंध में भी जानकारी ली। कलेक्टर ने वहां होमगार्ड के जवानों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं सुनी और कार्यालय के ग्राउण्ड को हरा-भरा बनाने सजावटी पौधा लगाने के निर्देश दिए। इसके पश्चात कलेक्टर ने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोसमा में स्मार्ट क्लास का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्मार्ट क्लास के व्यवस्थित नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि स्मार्ट क्लास का स्वरूप आकर्षक व बच्चों के रूचि के अनुसार होनी चाहिए। कलेक्टर ने स्मार्ट क्लास में एलईडी टीवी के विभिन्न विषयों को प्ले कराकर भी देखा और आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, मुंगेली एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

मुंगेली । शौर्यपथ । कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम धरमपुरा के ग्राम पंचायत भवन में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां कम्प्यूटर में आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि आयुष्मान कार्ड का उद्देश्य गरीब एवं असहाय परिवारों के बीमारियों पर होने वाले खर्च के आर्थिक बोझ को कम करना एवं गुणवत्तापूर्वक ईलाज समय पर उपलब्ध कराना है। उन्होंने वहां उपस्थित ग्रामीणों से भी चर्चा की और उन्हें आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, मुंगेली एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. देवेन्द्र पैकरा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री गिरीश कुर्रे तथा ग्रामवासी उपस्थित थे।

मुंगेली । शौर्यपथ । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय रायपुर में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में राज्य के गैर अनुसूचित क्षेत्रों के लिए ‘मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ी पर्व सम्मान निधि‘ योजना का शुभारंभ किया। जिसके तहत जिले के 370 ग्राम पंचायतों में भी योजना की शुरूआत हो गई है। इस अवसर पर कलेक्टर श्री राहुल देव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजूपत, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री संजीत बनर्जी, छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण की सदस्य सुश्री रत्नावली कौशल, छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण कर्मकार मंडल की सदस्य श्रीमती अम्बालिका साहू, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के उपसंचालक, शिक्षा विभाग तथा कृषि विभाग के अधिकारी जिला कलेक्टोरेट एनआईसी कक्ष से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे।

              ‘मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ी पर्व सम्मान निधि‘ योजना के तहत सामुदायिक क्षेत्रों के ग्रामों में स्थानीय तीज त्यौहार, संस्कृति एवं परंपरा को संरक्षित करने के उद्देश्य से प्रत्येक ग्राम पंचायत को दो किश्तों में कुल 10 हजार रूपए जारी किए जाएंगे। इस योजना का उद्देश्य गैर-अनुसूचित ग्रामीण क्षेत्रों के तीज-त्यौहारों की संस्कृति एवं परंपरा को संरक्षित करना और इन त्यौहारों, उत्सवों का मूल स्वरूप में आगामी पीढ़ी को हस्तांतरण तथा सांस्कृतिक परंपराओं का अभिलेखन करना है। ग्राम पंचायतों में एक से अधिक गांव/मोहल्ला/टोला स्थित है, किन्तु योजना के क्रियान्वयन हेतु ग्राम पंचायत स्तरीय शासी निकाय समिति का गठन जाएगा। समिति में ग्राम के सरपंच अध्यक्ष, पुजारी/बैगा सदस्य, ग्राम के 02 बुजुर्ग सदस्य, ग्राम के दो महिला सदस्य, ग्राम कोटवार/पटेल सदस्य एवं सचिव ग्राम पंचायत सदस्य/सचिव के रूप में शामिल होंगे। जनपद स्तरीय शासी निकाय में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अध्यक्ष, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सदस्य/सचिव, जनपद पंचायत के अध्यक्ष-सदस्य, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सदस्य के रूप में शामिल होंगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जिले में उक्त योजना के क्रियान्वयन की निगरानी एवं समन्वय हेतु उत्तरदायी होंगे। ग्राम पंचायत में कौन-कौन से त्यौहारों में इस राशि का उपयोग किया जाना है, इसका निर्धारण ग्राम स्तरीय शासी निकाय द्वारा किया जाएगा। इस हेतु जनपद स्तरीय निकाय सुझाव दे सकता है।

 मुंगेली । शौर्यपथ । खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की धारा 26 (2)(II) का उल्लंघन करने पर वैष्णव मिष्ठान्न भंडार मुंगेली के विक्रेता श्री संजय वैष्णव और विनिर्माता श्री संतोष वैष्णव पर 05 लाख रूपए का अर्थदण्ड लगाया गया है। कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देश पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री तीर्थराज अग्रवाल ने वैष्णव मिष्ठान्न भंडार को अवमानक खाद्य पदार्थ के विक्रय का दोषी मानते हुए अधिनियम की धारा 51, 52 के तहत यह कार्यवाही की है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमति पुष्पा तिरकी ने बताया कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा विगत दिनों वैष्णव मिष्ठान्न भंडार का निरीक्षण किया गया और वहां विक्रय की जा रही खाद्य सामग्री की जानकारी ली गई। जहां खुला खोवा विक्रय किया जा रहा था। अधिनियम के तहत खाद्य अनुज्ञप्ति पत्र मांगे जाने पर खाद्य पंजीयन की वैधता समाप्त होना पाया गया। जिस पर टीम द्वारा खुला खोवा की जांच हेतु नमूना लेकर उनके सहमति से फार्म-5 ए का सूचना पत्र तैयार कर संचालक को एक प्रति देकर दूसरे प्रति में पावती लिया गया। घटना स्थल की सम्पूर्ण कार्यवाही का मौके पर पंचनामा तैयार किया गया। खाद्य टीम द्वारा लिए गए नमूने के एक भाग को भाग को फार्म-6 की एक प्रति रखकर सील बंद पैकेट तैयार किया गया एवं प्रयोगशाला रायपुर भेजा गया। नमूने के शेष भाग को फार्म-6 की एक प्रति के साथ सील बंद पैकेट तैयार कर अभिहीत अधिकारी खाद्य एवं औषधि प्रशासन मुंगेली के कार्यालय में जमा कराया गया।

 प्रयोगशाला के प्रतिवेदन अनुसार खाद्य पदार्थ के नमूने को मिथ्याछाप/अवमानक पाया गया है, जिसकी प्रति आरोपी को भेजी गई है, किंतु आरोपी द्वारा खाद्य पदार्थ के नमूने को पुनः स्वयं के खर्च पर प्रयोगशाला से नियमानुसार जांच कराने का प्रयास भी नहीं किया गया है। साथ ही आरोपी द्वारा न्यायालय में नोटिस तामिली पश्चात् उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत किया गया, परंतु कोई ठोस दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। अतः आरोपी खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 की धारा-26 (2) II का उल्लंघन पाया गया, जो अधिनियम की धारा 51, 52 के तहत दण्डनीय है। अतः श्री संजय वैष्णव (विक्रेता) एवं श्री संतोष वैष्णव (विनिर्माता) फर्म वैष्णव मिष्ठान्न भंडार पड़ाव चौक मुंगेली को अवमानक खाद्य पदार्थ के विक्रय का दोषी मानते हुए अधिनियम की धारा 51, 52 के तहत 2.50-2.50 लाख रूपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।

मुंगेली । शौर्यपथ । कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज सबेरे 09.30 बजे जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान कई चिकित्सकों, स्टाॅफ नर्स और वार्डब्वाय की जिला चिकित्सालय में समय पर अनुपस्थिति देखकर कलेक्टर भड़क उठे और उन्होंने अनुपस्थित सभी चिकित्सकों को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिला चिकित्सालय में मरीजों का इलाज पूरी संवेदनशीलता के साथ होना चाहिए। मरीजों को मिलने वाले सभी सुविधा समय पर उपलब्ध हो। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चिकित्सक एवं स्टॉफ निर्धारित समय पर चिकित्सालय में उपस्थित रहें ताकि मरीजों को चिकित्सक का इंतजार न करना पड़े और समय पर उन्हे बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके।

           कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में ओपीडी कक्ष, दंत रोग विशेषज्ञ वार्ड, डायलिसिस युनिट, इमरजेंसी वार्ड, पीएनसी वार्ड, वृद्धजन वार्ड, आपरेशन वार्ड, आईसीयू कक्ष, महिला-पुरुष मरीज वार्ड, शिशु वार्ड, सर्जरी वार्ड, ब्लड बैंक, सियान जतन क्लिनिक सहित विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया। उन्होेंने वार्डों में भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनका हालचाल भी पूछा। मरीजों से इलाज एवं दवाईयां आदि की समुचित उपलब्धता के संबंध में विस्तृत जानकारी ली और सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने गर्मी को देखते हुए मरीजों की सुविधा के लिए वार्डों में कूलर की संख्या भी बढ़ाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, मुंगेली एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

मुंगेली । शौर्यपथ । कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशानुसार जिले के तीनों विकासखंडों में सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कार्य तेजी से किया जा रहा है। अब तक 01 लाख 64 हजार से अधिक परिवारों का सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण किया जा चुका है, जो कि कुल लक्ष्य का 76.03 प्रतिशत है। बीते एक अप्रैल से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक, आर्थिक सर्वेक्षण का काम शुरू हुआ था। जिसमें विकासखण्ड मुंगेली अंतर्गत अब तक 58 हजार 217 परिवारों, विकासखण्ड पथरिया अंतर्गत 46 हजार 223 परिवारों और विकासखण्ड लोरमी अंतर्गत 60 हजार 311 परिवारों का सर्वेक्षण किया गया है।

          पंचायत एवं ग्रामीण विकास के उपसंचालक सुश्री भूमिका देसाई ने बताया कि जिले के 02 लाख 16 हजार परिवारों का सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कार्य 30 अप्रैल तक पूर्ण किया जाना है। इस हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रगणक दलों का गठन किया गया है। जिनके द्वारा सर्वेक्षण में मुख्य रूप से परिवार के मुखिया से जुड़ी बुनियादी जानकारी, प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी, राशन कार्ड, धान विक्रय, नरेगा जॉब कार्ड, परिवार के अन्य सदस्यों की जानकारी, समस्त स्त्रोतों से परिवार की आमदनी, आयकर दाता, परिवार की भूमि, आवास है या नहीं, आवास एवं शौचालय की जानकारी, निराश्रित परिवार, सिंचाई साधन, वाहन एवं अन्य सामग्री, घरेलु ईंधन की व्यवस्था, कुकिंग गैस, कौशल प्रशिक्षण एवं विद्युत कनेक्शन सहित अन्य जानकारी प्राप्त की जा रही है। उन्होंने बताया कि सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में हर परिवार की आर्थिक स्थिति का पता करना है। ताकि कुछ योजनाओं से वंचित वर्गों के बारे में जानकारी मिल सके।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)