November 23, 2024
Hindi Hindi
मुंगेली

मुंगेली (567)

मुंगेेली / शौर्यपथ / कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क या अन्य तरिको से चेहरा नहीं ढ़कने, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने, सार्वजनिक स्थानों पर लाॅकडाउन का पालन नहीं करने, दो व चार चक्का वाहनों पर निर्धारित सवारी से अधिक सवारी बैठाने तथा छूट प्राप्त दुकानों के विक्रेताओं द्वारा माॅस्क का उपयोग नहीं करने पर संबंधितों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाई करते हुए उनसे अर्थदंड के रूप में राशि की वसूली की जा रही है।
इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी पी.एस एल्मा तथा जिले के पुलिस अधीक्षक अरविंद कुजूर के निर्देश पर नगर पालिका परिषद मुंगेली, नगर पंचायत लोरमी, पथरिया, सरगांव तथा पुलिस विभाग मुंगेली द्वारा जिले में अब तक 3 हजार 83 व्यक्तियों से 10 लाख 49 हजार 590 रूपये की राशि अर्थदंड के रूप में वसूली की गई है। ऐसे कृत्य करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जाएगी।

मुंगेली/ शौर्यपथ / मुंगेली विधानसभा क्षेत्र में कोरोना वाइरस महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मुंगेली युवा कांग्रेस द्वारा मंजीत रात्रे के नेतृत्व में मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के कोदवाबनी एवं भटगांव ग्राम पंचायत क्षेत्र के उपस्वास्थ्य केंद्रों में पहुँच कर डॉक्टरों एवं स्टाफ़ की सुरक्षा के लिये पी.पी.ई किट वितरित किया गया। इस अवसर पर अजय साहू विधानसभा (उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस),राहुल यादव NSUI, मनोज सोनकर, यज्ञ पटेल,राकेश मरकाम,के.डी ठाकुर,फलित बंजारा आदि उपस्थित थे।

मुंगेली / शौर्यपथ / आम आदमी पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी एवं जिलाध्यक्ष रामकुमार गंधर्व ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जानकारी दी कि आज पार्टी के प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल और प्रदेश सह संगठन मंत्री श्रीमती दुर्गा झा के द्वारा महामहिम राज्यपाल को जांजगीर जिले के सक्ति थाना क्षेत्र के आरक्षक पुष्पराज सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की CBI जाँच कराए जाने हेतु ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि मुंगेली जिला अध्यक्ष राम गंधर्व द्वारा मृत आरक्षक के परिवार से बात की गई।मृतक के पिता श्रीसीताराम और भाई जगदीप सिंह ने खुलकर आरोप लगाया कि चूँकि पुष्पराज ने विगत वर्ष पुलिस परिवार आंदोलन में सक्रिय भागीदारी निभाई थी इसके अलावा वे डिपार्टमेंट के अंदर भ्रष्टाचार को लेकर हमेशा भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों के खिलाफ आवाज बुलंद करते रहते थे जिससे परेशान होकर वर्तमान एस पी, थाना प्रभारी सक्ति और SDO(P) ने पुष्पराज की हत्या का षड्यंत्र रचा।
मृतक परिजनों का कहना है कि वे पहले भी सोशल मीडिया में अपनी हत्या की आशंका जताते रहे हैं और हाल ही में वे पुलिस डिपार्टमेंट के बड़े भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले थे।मृत्यु के एक दिन पहले भी वे परिवार से अपनी हत्या की आशंका जता चुके थे। मृतक के भाई ने यह भी बताया कि पुष्पराज ने गत वर्ष कोरोना महामारी के दौरान अपने एक वर्ष का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दान कर दिया था।
आम आदमी पार्टी मुंगेली के जिला उपाध्यक्ष विजयपाल सिंह ठाकुर , एवं परमानंद साहू ,ने कहा कि जो भी जानकारी पुष्पराज के बारे में मिल रही है उससे यह स्पष्ट होता है कि पुष्पराज न केवल ईमानदार,कर्तव्यनिष्ठ पुलिस कर्मचारी थे बल्कि सामाजिक रूप से भी सजग और जिम्मेदार व्यक्ति थे जिन पर सारे डिपार्टमेंट को गर्व होना चाहिए।पर पुलिस डिपार्टमेंट उनके परिजनों के आरोपों को दरकिनार कर मामले की लीपापोती में लग गई है।घटना की न्यायिक जांच होगी और जिन पुलिस अधिकारियों पर मृतक के परिवार ने गंभीर आरोप लगाए हैं अब भी अपनी जगहों पर बने हुए हैं और न्यायिक जाँच भी उन्हीं के माध्यम से होना है तो इससे सच्चाई कैसे सामने आएगी?
आम आदमी पार्टी यह मानती है कि अगर पुष्पराज की हत्या हुई है तो यह केवल एक पुलिस कर्मचारी की मौत नहीं है बल्कि यह ईमानदारी और सच्चाई की मौत है। अतः आम आदमी पार्टी माननीय मुख्यमंत्री से मांग करती है कि अगर वे वास्तव में एक ईमानदार सरकार चला रहे हैं तो एक ईमानदार पुलिस कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की निष्पक्ष जांच हेतु पहले एस पी, थाना प्रभारी,SDO(P) को निलंबित करें और जाँच के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखकर CBI जाँच की मांग करें।जबकि मृतक के परिजन भी महामहिम राज्यपाल से CBI जाँच की मांग कर चुके हैं।
यह काम गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू जी को अब तक कर लेना था पर अपने ही अधीन डिपार्टमेंट में व्याप्त भ्रष्टाचार को नियंत्रित करने में उनकी असफलता एक तरह से भ्रष्टाचार का संरक्षण ही है अतः आम आदमी पार्टी यह भी मांग करती है कि उन्हें कैबिनेट से बर्खास्त किया जाए।

मुंगेली / शौर्यपथ / कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी पी.एस. एल्मा ने जिले के विकास खण्ड लोरमी के ग्राम चंदियाभांठा एवं विकास खण्ड पथरिया के ग्राम पड़ियाईन के  जोन क्रमांक 02 में जाॅच रिपोर्ट पाॅजीटिव पाये जाने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को देखते हुए  ग्राम चंदियाभांठा एवं  ग्राम पड़ियाईन के जोन क्रमांक 02 को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। घोषित कंटेनेमेंट जोन मे आवश्यक व्यवस्था बनाये रखने हेतु आधिकारियो को दायित्व सौंपे है। जारी आदेश के अनुसार कंटेनेमेंट जोन मे केवल एक प्रवेश एवं एक निकास हेतु बैरिकेटिंग के लिए लोक निर्माण विभाग के कार्य पालन अभियंता, आवश्यक वस्तुओ की आपूर्ति एवं सेनेटाइज व्यवस्था के लिए संयुक्त रूप से ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव को दायित्व दिया है। इसी तरह एक्टिव सर्विलेंस, स्वास्थ्य टीम को एस.पी.ओ. अनुसार दवा, मास्क इत्यादि उपलब्ध कराने और बाॅयो मेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिम्मेदारी दी है। कलेक्टर एल्मा ने दिये गये दायित्व का पालन सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये है।  

मुंगेेली / शौर्यपथ / कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी पी. एस. एल्मा ने कहा है कि वर्तमान में वैश्विक स्तर पर फैले कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु युद्धस्तर पर प्रयास किये जा रहे है। जिले के संदिग्ध मरीजों का सैंपल जांच नियमित रूप से किया जा रहा है। इसी कडी में
विकास खण्ड लोरमी के ग्राम चंदियाभांठा एवं विकास खण्ड पथरिया के ग्राम पड़ियाईन के जोन क्रमांक 02 में संदिग्ध मरीज की जांच की गई। जाॅच रिपोर्ट पाॅजीटिव पाये गये। जिसके कारण विकास खण्ड लोरमी के ग्राम चंदियाभांठा एवं विकास खण्ड पथरिया के ग्राम
पड़ियाईन के जोन क्रमांक 02 को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। विकास खण्ड लोरमी के ग्राम चंदियाभांठा के पूर्व दिशा में नवागांव दयाली (खेत), पश्चिम में नहर, उत्तर में नहर और दक्षिण में नवागांव दयाली (खेत)एवं ग्राम पडियाईन के जोन क्रमांक 02 के पूर्व दिशा में यादव एवं बदईपारा , पश्चिम में मुंडादेवरी मार्ग, उत्तर में सतनामी पारा और दक्षिण में महामाया पारा स्थित है। घोषित कंटेनमेंट जोन मे सभी दुकाने एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त तक बंद रहेंगे। कंटेनमेंट जोन मे प्रभारी अधिकारी द्वारा घर पहुॅच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओ की आपूर्ति उचित दरो पर की जाएगी। सभी प्रकार के वाहनो का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा । मेडिकल इमरजंेसी को छोड़ कर अन्य किन्ही भी कारणो से घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के मानको के अनुरूप व्यवस्था हेतु पुलिस लगातार पेट्रोलिंग करते रहेेंगे। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री एल्मा ने जारी आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये है।

मुंगेली / शौर्यपथ / आम आदमी पार्टी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी एवं जिलाध्यक्ष रामकुमार गंधर्व ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए राज्य में पेंशन के सहारे जीवन यापन करने वालो गरीबो के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि , प्रदेश में करोना काल के चलते , लॉक डाउन लगातार बढ़ता जा रहा है , जिसके कारण लोगो की रोजी, मजदूरी ,रोजमर्रा का कार्य पूरी तरह से ठप्प है , ऐसे में रोज कमाने खाने वाले लोगो को दो माह का चावल प्रति कार्ड के हिसाब से पाँच पाँच किलो देने की केंद्र सरकार के द्वारा घोषणा किया गया है किन्तु अभी तक प्रदेश के अधिकतम शासकीय राशन की दुकानों में उपलब्ध नही है जो सरकार की कार्यशैली व संवेदन शीलता पर सवालिया निशान है ,
उन्होंने आगे कहा कि, प्रदेश में बेसहारा पेंशनधारियों को भूपेश सरकार के द्वारा 1500 रुपये प्रति माह देने की बात कही गई थी , जो अभी तक खाली पुलाव है, वो तो दूर की बात है लोगो से जानकारी प्राप्त करने पर ज्ञात हुआ कि राज्य सरकार के द्वारा जो पेंशन दिया जा रहा है वह भी 4 माह तक हितग्राहियों के खाते से दूर है जो ऐसे विपदा की घड़ी में बेहद शर्मनाक है, आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ यह मांग करती है कि प्रदेश सरकार उपरोक्त बातों को ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रदेश के हितग्राहियों को चावल , व पेंशन दे जिससे उन गरीब परिवारों को राहत मिल सके ।

मुंगेेली / शौर्यपथ / कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए किये जा रहे टीकाकरण के प्रति लोगों में जबरदस्त उत्साह है। लोगों द्वारा प्रोटोकाल का पालन करते हुए कतारबद्ध होकर टीका लगवाया जा रहा है। इसी कड़ी में अब तक जिले के 1 लाख 54 हजार 498 लोगों ने कोविड-19 का टीका लगवाया। इनमें 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 1 लाख 28 हजार 801 लोगों ने प्रथम डोज और 14 हजार 151 लोगों ने द्वितीय डोज तथा 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग 11 हजार 546 अतिगरीब अंत्योदय राशन कार्ड में पंजीकृत, बीपीएल राशन कार्ड धारक और एपीएल कार्ड धारक लोगों ने प्रथम डोज का टीका लगवाया और टीकाकरण के प्रति भरोसा जताया।
कलेक्टर पी.एस एल्मा ने कहा कि कोरोना को हराने का मात्र उपाय टीकाकरण है। टीका लगवाने से किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की गंभीर समस्या नही हुई है और टीकाकृत समस्त व्यक्ति सामान्य जीवन जी रहे है। उन्होंने कहा कि लोगो को डरने की जरूरत नही है , आप अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जाकर स्वयं की, परिवार की एवं समाज की सुरक्षा के लिए टीका अवश्य लगवाएं। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए आधार कार्ड, फोटो आईडी, जन्म प्रमाण पत्र इनमें से कोई एक पहचान पत्र लाना होगा एवं मोबाइल नंबर भी देनी होगी। अतः उन्होंने टीकाकरण हेतु आवश्यक दस्तावेज के साथ उपस्थित होने का आग्रह किया है।

मुंगेली / शौर्यपथ / मास्क जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत युवा कांग्रेस संगठन कार्यकर्ताओं द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश के लोगों को कोरोना बीमारी से बचाव के लिये मास्क वितरित कर छत्तीसगढ़ की जनता को इस बीमारी से बचाने जागरूक किया।
आज मुंगेली जिला युवा कांग्रेस के द्वारा मंजीत रात्रे के नेतृत्व में एवं सहयोगी कार्यकर्ता राहुल यादव,धनेश्वर पठारी,लक्ष्मीकांत दिवाकर के द्वारा आज मुंगेली मुख्यालय एवं समीप के ग्रामों, किराना दुकानों,फल बेचने वाले ठेलों, मिट्टी के बर्तन बेचने वाले दुकान, सब्जी वाले ठेलों में समान लेने आये नागरीकों को कोरोना बीमारी से बचाव हेतु जागरूक किया युवा कांग्रेस की ओर से सभी नागरिकों को निःशुल्क मास्क वितरण किया गया जो बिना मास्क के घर से निकलते है।
आज अभियान के पहले दिन मुंगेली युवा कांग्रेस के द्वारा 20 बॉक्स मतलब कुल 1000 मास्क वितरित किया, इस तरह छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस द्वारा चलाये जा रहे अभियान से हर जगह हर समय लोगों को मास्क में देखा जा सकेगा।

मुंगेली/ शौर्यपथ /अवैध कार्यो में संलिप्त लोगो पर कार्यवाही करने पुलिस अधीक्षक अरविंद कुजूर के निर्देश पर अतिरिक्क्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी,उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती साधना सिंह के नेत्तृव में लॉकडाउन के नियमो का सख्ती से पालन कराने हेतु लगातार जरहागांव थाना प्रभारी राजकुमार साहू द्वारा कार्यवाही किया जा रहा है इसी दौरान ग्राम कोडापुरी में अवैध महुआ शराब बिकी करने एवम रखने की सूचना पर थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ जाकर अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री करने हेतु रखे 15 लीटर कच्ची महुआ शराब एवम शराब बनाने में उपयोग होने वाली 1 क्विंटल महुआ के साथ आरोपी शेखर साहू पिता जोइधा साहू निवासी कोडापुरी के कब्जे से जप्तकर धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर आरोपी को रिमांड में भेजा गया है!

मुंगेली / शौर्यपथ / नोवेल कोराना (कोविड-19) महामारी से बचाव हेतु जिले के कई सामाजिक संगठनों और समाज सेविओं द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष एवं जिला सहायता कोष के लिए मुक्त हस्त से दान दिया जा रहा है। इसी कड़ी मे आज मुंगेली जिले के ग्राम बरेला के राईस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष  राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल के नेतृत्व में राईस मिल एसोसिएशन द्वारा कलेक्टर पी.एस एल्मा को  जिला सहायता कोष के लिए दो लाख एक हजार रूपये की नगद राशि भेट की। कलेक्टर एल्मा ने राईस मिल एसोसिएशन बरेला द्वारा नोवेल कोराना (कोविड-19) महामारी से बचाव हेतु दो लाख एक हजार रूपये की नगद राशि प्रदान करने पर राईस मिल एसोसिएशन बरेला के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शिवा राईस प्रोडक्ट, श्याम जी राईस इंडस्ट्री, सिद्धी राईस मिल, गोयल राईस मिल, हनुमान राईस मिल, जीपी एग्ग्रो प्रोडक्ट, महामाया राईस मिल, श्याम जी राईस प्रोडक्ट, शिव शक्ति मिल, शिव शक्ति प्रोडक्ट, जनता मिल, अंकित राईस मिल, मित्तल राईस मिल, श्याम एग्ग्रो, दुर्गा राईस मिल, बालाजी पारबोलिंग, बजरंग राईस मिल और बजरंग मिल के संचालक मौजूद थे।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)