December 08, 2025
Hindi Hindi
रायपुर

रायपुर (6278)

*पुलिस कप्तान ने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वयं की सुरक्षा एवं सतर्कता पूर्वक कर्तव्यों के निर्वहन करने दिये निर्देश*

     वर्तमान समय में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) की वजह से हालात ऐसे बन रहे हैं कि लोगों के मध्य शारीरिक व सामाजिक परस्परता मानव जीवन के लिए घातक साबित हो रहा है। इसी वजह से प्रशासन द्वारा संक्रमण की चैन को तोड़ने व उसकी रोकथाम हेतु तालाबंदी एवं प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है।

      पुलिस अधीक्षक श्री बी.पी. राजभानु के निर्देशन में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण की रोकथाम व नियंत्रण हेतु लॉकडाउन को कारगर साबित करने धमतरी पुलिस लगातार प्रयासरत है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के नेतृत्व में जिले के सभी नाकाबंदी प्वाइंटों एवं फिक्स पॉइंटो में बल तैनात किया गया है। साथ ही सतत निगरानी हेतु चार पहिया एवं दोपहिया वाहनों के माध्यम से लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। इस दरमियान प्रशासन के आदेशों व सुरक्षा निर्देशों का उल्लंघन करते पाए जाने पर संबंधितों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही भी की जा रही है।

        पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विभिन्न प्वाइंटों पर पहुंचकर ड्यूटीरत पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों से चर्चा कर उनका मनोबल भी बढ़ा रहे हैं। साथ ही सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु सुरक्षा उपायों के साथ-साथ ड्यूटी के दौरान मानक स्तर का मास्क लगाने, सोशल व फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाए रखने तथा अपने साथ-साथ परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखने, प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु स्टाफ द्वारा नियमित योगाभ्यास, व्यायाम करने निर्देशित किया गया है।

          प्रायः पुलिस कार्यालय एवं थानों में आम नागरिकों का आवागमन रहता है तथा पुलिस अधिकारी कर्मचारी भी संक्रमित हो रहे हैं, जिसे दृष्टिगत रखते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु पुलिस कार्यालय, पुलिस नियंत्रण कक्ष, रक्षित आरक्षी केंद्र, कैंटीन, थाना भवन एवं पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के शासकीय आवास को सेनीटाइज कराया जा रहा है।

असामाजिक गतिविधियों व अवैध शराब बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने नगरी पुलिस की कार्यवाही।

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव संबंधी ,प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन कराने नगरी पुलिस द्वारा क्षेत्रों में चेकिंग लगातार की जा रही है।

थाना प्रभारी नगरी को मुखबिर से सूचना मिली कि नगरी के वार्ड क्रमांक 1 और 5 तथा डोंगरडुला में अवैध रूप से शराब रखे हैं।तत्काल उक्त सूचना की तस्दीक कर वैधानिक कार्यवाही हेतु स्टाफ को रवाना किये। पुलिस स्टाफ के द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई। जिसमें अवैध शराब बेचने व बनाने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों का नाम
1-ठगनी भाई मरकाम, पति उदय राम मरकाम, उम्र 35 साल साकिन वार्ड क्रमांक 05,जंगलपारा नगरी का निवासी है से 4 लीटर हाथभट्टी का कच्चा महुआ शराब, कीमत ₹800, शराब बिक्री रकम ₹300, जुमला 11 सौ रुपये जप्त किये गये।
2- आरोपी राजेश कुमार बघेल, पिता मंगल दास बघेल, उम्र 30 साल,साकिन वार्ड क्रमांक 01, डमकाडीही,नगरी से 03 लीटर हाथभट्टी का कच्ची महुआ शराब ₹600 का, शराब बिक्री रकम ₹250 जुमला, ₹850 जप्त हुआ।
3- आरोपी वैजयंती बाई नेताम,पति जोहर नेताम, उम्र 30 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 05 जंगलपारा नगरी से 4 लीटर हाथभट्टी से बना हुआ महुआ शराब कीमत ₹800,शराब बिक्री रकम 300₹,जुमला 1100 रूपय जप्त किये गये।
4-आरोपी कृपा राम मरकाम,पिता स्वर्गीय मंगल राम मरकाम, जाति कमार,उम्र 34 साल,साकिन कमरपारा डोंगरडुला,थाना नगरी से 03 लीटर हाथभट्टी का महुआ शराब शराब ₹600,शराब बिक्री रकम ₹200 कुल 800 रूपय जप्त किये गये।
आरोपियों के विरुद्ध पृथक- पृथक छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत अपराध कायम कर विवेचना विवेचना में लिया गया है

कोविड काल मे प्रदेश के व्यापारिक एवं सामाजिक संगठनों द्वारा दिया जा रहा सहयोग सराहनीय - मुख्यमंत्री बघेल
चेम्बर आफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों ने की स्थानीय स्तर पर संचालित व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा दिये जाने की मांग
ई -कामर्स कंपनियों के माध्यम से व्यापारिक गतिविधियों के संचालन पर पूर्ववत रोक लगाने मांग

रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज शामअपने निवास कार्यालय में रायपुर, दुर्ग तथा बिलासपुर जिलों के चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों के साथ लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में व्यापारिक गतिविधियों के सम्बंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा चर्चा की।
छत्तीसगढ़ में चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग की है कि छत्तीसगढ़ में ई -कामर्स कंपनियों फ्लिपकार्ट/अमेजन आदि के माध्यम से व्यापारिक गतिविधियों के संचालन पर पूर्ववत रोक लगी रहे। चेम्बर के प्रतिनिधियों ने कहा कि स्थानीय स्तर पर संचालित व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाए।
मुख्यमंत्री बघेल ने कोरोना महामारी में प्रदेश के व्यापारिक एवं सामाजिक संगठनों द्वारा किये जा रहे सहयोग को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया । वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, रायपुर कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन, दुर्ग कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तर सहित छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अमर पारवानी, राम मन्धान, विक्रम सिंह देव, नवदीप अरोरा, अनिल वाधवानी, अजय वेसीन, पुरन जैन और ऋषभ देशलहरे उपस्थित रहे।

26 अप्रेल, सोमवार,शाम6 बजे तक नगरी में 87 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई। (87Antigen से और 00 RTPCR से positive है )
इनमें नगर पंचायत में 11,नगरी ग्रामीण क्षेत्र में 76 व उड़ीसा के 03 पॉजिटिव है ।
-होम आइसोलेशन के 37 मरीज recovered हुए और 59 मरीजों का होम आइसोलेशन पूर्ण हुआ l
-आज कोविड केयर सेंटर नगरी से 01मरीज डिस्चार्ज हुये।
मृत्यु-
-कोविड केयर सेंटर नगरी में 02 व रेफेरल के दरम्यान 01 की मृत्यु हुई।
-शाम तक कोविड केयर सेंटर नगरी में 28 मरीज भर्ती थे l
-टीकाकरण-
आज 260 लोगों ने कोविड टीका लगवाया

विधायक प्रतिनिधि रुद्र प्रताप नाग एवं जिला कांग्रेस प्रवक्ता कमलेश मिश्रा द्वारा गुलाब फूल भेंट कर सम्मानित किया और उनसे निवेदन किया कि केंद्र सरकार से कहे की कोरोना वैक्सीन न्यूनतम दरों पर राज्य सरकारों को उपलब्ध कराएं ताकि आम जनमानस को वैक्सीन का आर्थिक बोझ ना सहन करना पड़े।

चुनौतीपूर्ण दौर में भी बेहतर दायित्व निभा रहे स्वास्थ्य कर्मी

धमतरी ।वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोविड-19 वायरस के संक्रमण से कोई वर्ग अछूता नहीं रह गया है। ऐसे चुनौतीपूर्ण दौर में खुद की परवाह किए बिना मरीजों की देखभाल व उपचार करना स्वास्थ्य महकमे के लिए बेहद मुश्किल होता है। कुरूद विकासखण्ड के ग्राम कोड़ेबोड़ में ऐसा ही एक वाकया सामने आया, जिसमें कोराना संक्रमित गर्भवती महिला का सफलतापूर्वक प्रसव कराया गया।
कुरूद की ग्राम पंचायत कोड़ेबोड़ के भाठापारा निवासी 23 वर्षीय महिला को कोरोना के प्राथमिक लक्षण थे, जिनका 21 अप्रैल को टेस्ट कराया गया, जिसके बाद वह कोविड धनात्मक पाई गईं। बताया गया कि गांव में स्थापित किए गए आइसोलेशन सेंटर में उन्हें रखा गया। चूंकि उनका प्रसव समय नजदीक था, इसलिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मरौद के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा उनके स्वास्थ्य की सतत् निगरानी की जाती रही। रविवार 25 अप्रैल की दोपहर को उन्हें प्रसव पीड़ा शुरू हो गई, जिसके बाद महिला को तत्काल मरौद के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाया गया। चूंकि वह कोरोना पाॅजीटिव थी, इसलिए विशेष रूप से निगरानी में रखा गया। केन्द्र की सीएचओ जागृति साहू और ग्रामीण स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती तारा रात्रे ने कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए पीपीई किट पहनकर जटिल एवं चुनौती भरे प्रसव कार्य को अंजाम दिया। काफी प्रयास के बाद महिला का सामान्य प्रसव कराने में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सफलता मिली और अब जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। प्रसव के बाद दोनों घर पर हैं। उन्हें वापस भेजने से पहले विभाग द्वारा उनके घर को सैनिटाइज कराकर परिजनों को कोविड प्रोटोकाॅल की जानकारी दी गई। इस प्रकार प्रतिकूल परिस्थितियों में भी स्वास्थ्य अमला अपने विभागीय दायित्वों का निर्वहन बखूबी निभा रहा है, जहां खुद की जान को जोखिम में डालकर मरीजों की सतत् सेवा व उपचार के लिए कृत्संकल्पित है।

नगरी। लाॅकडॉउन उल्लंघन मामले में नगरी राजा बाड़ा स्थित कपड़ा व्यापारी प्रकाश टाटिया की शिकायत मिलने के बाद नगर पंचायत की टीम ने कार्रवाई करते हुए ₹1000 का चालान कांटा व दोबारा नियम उल्लंघन करते पाए जाने पर दुकान को सील करने की चेतावनी दी गई।
लॉगडॉउन नियम अनुसार आवश्यक वस्तु जैसे दूध,राशन ,सब्जी दुकानों को सुबह 8:00 से 10:00 बजे तक खोलने की इजाजत दी गई है वंही दवा दुकान दिन भर खुले रखे जा सकते हैं।
पर इन नियमों की अनदेखी करते हुए पान,मसाला,कपड़े दुकान, पान ठेले भी कुछ लोग खोल रहे हैं।
आज नगर पंचायत अधिकारियों से इस बात की शिकायत की गई।
शिकायत मिलने के बाद दोपहर 12:00 बजे के आसपास नगर पंचायत की टीम ने राजा बड़ा स्थित प्रकाश टाटिया के कपडा दुकान में दबिश दी तो पाया की आधा शटर खोलकर ग्राहकों को दुकान के अंदर बैठा कर कपड़े दिखाए जा रहे थे ।धारा 144 का उल्लंघन तो किया जा रहा था,साथ ही साथ महामारी फैलाने जैसे कृत्य भी किए जा रहे थे नगर निगम की टीम ने ₹1000 का चालान काटा। जबकि कड़ी कार्रवाई की जानी थी। दुकान को सील किया जाना था। क्योंकि इस तरह की लापरवाही की वजह से कोरोना महामारी तेजी से पांव पसार रही है।
शासन-प्रशासन को लाँकडाउन नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए।

सिहावा विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ. लक्ष्मी ध्रुव ने कहा - कि आज पूरा भारत वर्ष कोविड-19 के संक्रमण से गुजर रहा है। ऐसे आपदा के समय प्रदेश के जनता को सहयोग करने के बजाय प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में किये जा रहे कार्य की आलोचना करना भारतीय जनता पार्टी की हताशा को प्रदर्शित करता है। क्योकि कोविड-19 यह एक विश्वव्यापी माहामारी है इसके चपेट में छत्तीसगढ़ ही नही पूरा विश्व कोविड-19 के लपेटे में आ चुका है ऐसे समय में पक्ष एवं विपक्ष एक साथ मिलकर इस संकट के घड़ी का सामना करने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करना चाहिए आज समय दलगत राजनीति करने का नही है अधिक से अधिक जनता के जान को बचाने का समय है। छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा कोविड-19 के रोकथाम के लिए अनेक जनकल्याणकारी कार्य किये जा रहे है। जहां तक सुविधा की बात है वह भी देश के आवश्यकतानुसार वेंटिलेटर, आॅक्सीजन गैस, रेमडेसिविर इंजेक्शन और कोरोना वेक्सिनेशन प्रतिदिन हजारो की संख्या में लगाये जा रहे है। 1 मई 2021 से मान. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के उदारतापूर्ण सहयोग के चलते प्रदेश के करोड़ो 18 वर्ष से अधिक के नागरिको को वेक्सिन लगाये जाने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा यह कहना बेबुनियाद है कि प्रदेश के जनता को सरकार सुविधा नही दे पा रही है। भारतीय जनता पार्टी के पास सरकार के खिलाफ विकास से संबंधित कोई ठोस मुद्दा नही है जिससे महामारी आपदा को अस्त्र समक्ष बैठे है और ढपली पीठ रहे है। जो अत्यंत हास्यपद है अभी समय है लोगो को कंधे से कंधा मिलाकर जनता की सेवा करने का वक्त है न कि विरोध करने का।
मेरे द्वारा सिहावा विधानसभा क्षेत्र में समुचित कोविड मरीजो के देखभाल के लिए विधायक निधि से एक लाख दस हजार रूपये मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिया गया है सिहावा विधानसभा क्षेत्र एक अत्यंत दुर्गम एवं पिछड़ा ईलाका है जैसे रिसगांव, बोराई आदि क्षेत्रों से मरीज को हास्पिटल तक पहुचाने में साधन के अभाव में कई बार मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देते है। इसके त्वरित उपचार के लिए विधायक निधि से 25 लाख रू. अत्यंत सर्वसुविधायुक्त एम्बुलेंस देने की कार्यवाही चल रही है साथ ही 25 लाख रू. वेंटिलेटर एवं आक्सीजन गैस सिलेण्डर धमतरी जिले में कलेक्टर के माध्यम से दिये जाने की कार्यवाही चल रही है। यह सब भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को दिखाई नही देता उनके पास कोई काम नही है इसलिए वे अपने घरों के सामने प्रदर्शन कर रहे है। कोरोना काल मे भारतीय जनता पार्टी के सांसद एवं विधायक अपने निधि का पैसा केन्द्र सरकार को देते है और चुनाव में वोट छत्तीसगढ़ के जनता से लेकर विधायक एवं सांसद बनते है यह घोर शर्मनाक है।

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)