
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रायपुर एवं दुर्ग संभाग के ग्रामीण अंचल में कोरोना संक्रमित लोगों की जीवन रक्षा में जुटे स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले और मितानिनों से विस्तार से चर्चा की। ग्रामीण इलाकों में कार्यरत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, एएनएम और मितानिनों का कहना है कि लक्षण वाले मरीजों को कोरोना किट में उपलब्ध दवाओं का अविलंब सेवन शुरू करा देने से लोग तेजी से रिकवर होने लगे हैं।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान पलारी के वार्ड क्रमांक 15 की मितानिन रेशमा दानी ने बताया कि उनके वार्ड के 114 घरों के कुल 15 लोग संक्रमित थे , जो दवा के सेवन से अब ठीक हो चुके हैं । उन्होंने मुख्यमंत्री को कोरोना किट में प्रदाय की गई दवाओं और उसके सेवन के बारे में भी जानकारी दी। ग्राम कोदवा की मितानिन पुष्पा कन्नौजे ने बताया कि गांव में 6 मितानिन कार्यरत हैं । कुल 43 कोरोना संक्रमित में से 32 स्वस्थ्य हो चुके हैं, शेष 11 मरीज नियमित रूप से दवा लेने के कारण अब स्वस्थ होने की स्थिति में हैं । स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्री भवानी सिंह ने बताया कि उनके क्षेत्र के 5 गांवों में कुल 81 कोरोना संक्रमित मरीज थे , जिसमें से 45 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं, शेष सभी मरीजों को कोरोना दवा किट उपलब्ध करा कर उसका सेवन शुरू करा दिया गया है। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और मितानिनों ने यह भी कहा कि लक्षण दिखते ही दवा का सेवन शुरू करने वाले मरीजों की स्थिति ना तो गंभीर हो रही है ना ही उनका ऑक्सीजन लेवल कम हो रहा है । मरीजों और उनके परिजनों को कोरोना दवा किट उपलब्ध कराने के साथ ही उन्हें संक्रमण से बचने के उपायों के साथ साथ गर्म पानी का सेवन, भाप लेने और काढ़ा सेवन की भी समझाईश दी जा रही है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान राजनांदगांव जिले के मानपुर , बेमेतरा जिले के साजा , दुर्ग जिले के पाटन, बालोद जिले के डौंडीलोहारा , बलौदा बाजार- भाटापारा जिले के पलारी, महासमुंद जिले के बागबाहरा, गरियाबंद, रायपुर के अभनपुर सहित अन्य ग्रामीण इलाकों के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं मितानिनों ने अपने-अपने गांवों में कोरोना संक्रमण की स्थिति, संक्रमितों के उपचार एवं लक्षण वाले मरीजों को कोरोना दवा किट के वितरण की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वास्थ्य कर्मियों एवं मितानिनों को संबोधित करते हुए कहा कि संकट की घड़ी में आप सब बहुत ही जिम्मेदारी के साथ मरीजों की सेवा में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि देश- दुनिया में कोरोना महामारी के चलते बड़ी विषम परिस्थिति निर्मित हुई है । छत्तीसगढ़ ट्रेजय में इस बीमारी से लोगों की जान बचाने के लिए चिकित्सकों और स्वास्थ्य अमले के साथ साथ अब मितानिन बहनें भी सेवा कार्य में जुटी हुई हैं । मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति गंभीर स्थिति में न पहुंचे, इसको ध्यान में रखकर ही छत्तीसगढ़ सरकार ने लक्षण वाले मरीजों को तत्काल दवा उपलब्ध कराने के लिए कोरोना दवा किट की उपलब्धता आप सब के माध्यम से गांव-गांव में सुनिश्चित की है। उन्होंने कहा कि आप सब के प्रयासों से इसका सार्थक परिणाम भी देखने और सुनने को मिल रहा है । राज्य में कोरोना मरीजों की रिकवरी में तेजी आई है। बीमारी को गंभीर होने से रोकने में भी मदद मिली है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राज्य में कोरोना के रोकथाम के लिए हर संभव उपाय किए जा रहे हैं। राज्य में दवा ,आईसीयू और ऑक्सीजन बेड आदि की कमी नहीं है । उन्होंने कहा कि बीते एक सप्ताह में संक्रमितों को तत्काल चिन्हित कर उन्हें दवा देने और उसका सेवन शुरू कराने में आप सब ने जिस समर्पण और सेवाभाव से काम किया है ,यह उसी का परिणाम है। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि आप सब की मेहनत से हम कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को भी परास्त करने में सफल होंगे ।
30 अप्रैल,रात्रि 8 बजे तक छत्तीसगढ़ में कुल 14994 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए।
इस तरह प्रदेश में कुल 728700 कोरोना पॉजिटिव प्रकरण हैं।
आज 323 मरीज ठीक हो के अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए। इस तरह अब तक कुल 124564 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।
प्रदेश में होम आइसोलेशन के 12481 मरीज डिस्चार्ज हुए। अब तक कुल 476597 मरिज होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज हो चुके हैं।
आज प्रदेश में अस्पताल व होम आइसोलेशन 12804 मरीज डिस्चार्ज हुए।
वर्तमान में पूरे प्रदेश में 118958 कोरोना के कुल सक्रिय मामलें हैं।
आज प्रदेश में 216 मरीजों की मृत्यु हुई हुई है।
टेस्टिंग की स्थिति
30 अप्रैल को कुल 59436 का कोरोना टेस्ट किया गया
नगरी। 30 अप्रेल,नगरी में 140 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई ।
इनमें नगर पंचायत के 15 ( RTPCR से 06 और Antigen 09 )एवं नगरी ग्रामीण क्षेत्र में 125 ( RTPCR से 73 व Antigen से 52)पॉजिटिव मरीज है।
*रिकव्हरड*
नगरी नगर पंचायत के 15 रिकव्हरड हुए और 01 का होम आइसोलेशन पूर्ण हुआ।
- नगरी ग्रामिण के 43 रिकव्हरड हुये। 23 का होम आईसोलेशन पूर्ण हुआ।
*एक्टीव केस*
नगर पंचायत नगरी में 137 व ग्रामिण में 772, कुल 909 कोरोना के एक्टीव केस है।
*कोविड केयर सेंटर की जानकारी*
+सीएचसी नगरी में 36 मरीज भर्ती थे। जिनमें 24 मरीजो को आँक्सीजन पर रखा गया है। 01 डिस्चार्ज किया गया।
+50 बिस्तर छात्रावास 27 भर्ती है। 02 मरीज डिस्चार्ज किया गया।
*मृत्यु*
सीएचसी नगरी अस्पताल में 03 मरीजों की मृत्यु रिपेर्ट की गई।
*कंटेनमेंट जोन की जानकारी*
वर्तमान में 10 एकटीव कंटेनमेंट जोन है।
*कोरोना टीकाकरण *
आज 535 लोगो ने टीका लगवाया।
धमतरी ।प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी कलेक्टर, एसपी, संभागायुक्त और आईजी की बैठक लेकर समीक्षा की। इस दौरान श्री बघेल ने निर्देशित किया कि चूंकि केन्द्र से बहुत सीमित संख्या में वैक्सीन की खेप प्राप्त हुई है, इस वजह से प्रदेश में गरीब व्यक्तियों को प्राथमिकता से टीकाकरण किया जाना सुनिश्चित किया जाए। शनिवार एक मई से 18 से 44 साल तक की आयु के लोगों को लगने वाले कोरोना के संक्रमण से बचाव लिए लगने वाले टीका के संबंध में आज उन्हांेने कहा कि जिनका अंत्योदय कार्ड है उन्हें सबसे पहले, उसके बाद बीपीएल कार्डधारियों को और अंत में अन्य वर्गों को कोरोना का टीका लगाया जाए।
कलेक्टर श्री जय प्रकाश मौर्य ने इसके मद्देनजर ग्राम पंचायतवार अंत्योदय कार्डधारियों की सूची अद्यतन कर वैक्सीनेशन करने के निर्देश दिए हैं। बताया गया है कि इसकी सूचना ग्राम पंचायत सचिव, सरपंच के जरिए संबंधित अंत्योदय राशन कार्डधारियों को सूचित कर किया जाएगा, उसी के अनुसार वैक्सीनेशन सेंटर आना होगा। उन्होंने यह भी बताया कि वैक्सीन की संख्या पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं है, अतः अनावश्यक रूप से अन्य लोग वैक्सीनेशन सेंटर में नहीं आएं। सरपंच, सचिव द्वारा वैक्सीनेशन संबंधी सूचना मिलने पर ही, वैक्सीनेशन केन्द्र में आना है। बताया गया है कि अन्य वर्गों के लिए जैसे ही वैक्सीन प्राप्त होगी, सभी नागरिकों का वैक्सीनेशन किया जाएगा।
आशीष तिवारी शौर्यपथ रायपुर
कोरोना काल की स्थिति को देखते हुए राजधानी रायपुर के वार्ड 56 पार्षद एवं जोन 10 अध्यक्ष आकाशदीप शर्मा तथा टीम मितान के सदस्यों ने मिल कर जरूरतमंदों के लिए 10 ऑक्सिजन सिलेंडर की व्यवस्था कराई एवं आर्थिक रूप से कमजोर कोविड-19 पीड़ित या ग्रसित परिवारों के लिए जो होम क्वारंटाइन हैं उनके परिवारों के लिए शुद्ध सात्विक निःशुल्क भोजन की व्यवस्था भी रायपुर टीम मितान एवं टीम के सभी सदस्यों द्वारा वितरित किया जा रहा है।
रायपुर में निजी एवं सरकारी अस्पतालों में बेड व ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी को देखते हुए टीम मितान के सदस्यों ने इस प्रकार निडरता तथा कोविड-19 पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए एक मिसाल प्रस्तुत की है।
रायपुर के वार्ड 56 के पार्षद एवं जोन अध्यक्ष 10 आकाशदीप शर्मा के नेतृत्व में टीम मितान के सदस्यों द्वारा एक सप्ताह से सिलेंडर तथा भोजन वितरण का कार्य किया जा रहा है।
निश्चित ही इन सबके जज्बे को प्रणाम है जिसमे किसी व्यक्तिगत राजनीतिक या व्यक्ति विशेष की बात नही है क्योंकि इस टीम में ना काँग्रेस ना बीजेपी या किसी अन्य राजनीतिक दल के युवा राजनीति को बिना महत्व दिए हुए एक साथ सभी मिलकर यह कार्य कर रहे हैं।
टीम मितान कोई राजनीतिक दल नही है लेकिन इस टीम में काँग्रेस, बीजेपी तथा अन्य दल के लोग जुड़े हुए हैं जो निश्वार्थ भाव से एक जुट होकर अपने शहर को इस महामारी से पीड़ित लोगों की समस्या को देखते हुए एक जुट होकर यह सराहनीय कार्य लगातार एक सप्ताह से कर रहे हैं।
इस टीम में सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान है ही जिनमे आकाशदीप शर्मा पार्षद एवं जोन 10 अध्यक्ष, विवेक सिंह ठाकुर , गोविंद गोस्वामी,राधे श्रीवास्तव, सनी, शक्ति , नरेश आदि सदस्यगण का विशेष योगदान है।
*मृत शासकीय शिक्षकों व अनुकम्पा नियुक्ति के रिक्त पद की जानकारी मंगाया सामान्य प्रशासन विभाग ने*
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा,जिला अध्यक्ष डॉ भूषण लाल चन्द्राकर प्रदेश उपाध्यक्ष, देवनाथ साहू, प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक ने कोरोना ड्यटी में लगे 100 शिक्षकों की मृत्यु के बावजूद बीमा कवरेज व तृतीय श्रेणी में अनुकम्पा नियुक्ति का प्रावधान नही होने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए शासन से मांग करते हुए कहा है कि कोविड में शिक्षकों का डयूटी लगाया जा रहा है, परन्तु कोरोना वारियर्स का अभी तक दर्जा नही दिया जाना अत्यंत दुर्भाग्य पूर्ण है।
विषम परिस्थिति में ड्यूटी कर रहे है शिक्षक -विकासखंड नगरी के ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र कौशल,सचिव टीकमचंद सिन्हा,कोषाध्यक्ष तोमल साहू,प्रांतीय आईटी सेल प्रभारी कैलाश सोन ने कहा कि जब जब आवश्यकता होती है तो अन्य विभाग के भी काम को भी शिक्षक ही सहर्ष स्वीकार करके अपने इति कर्तव्यो का कुशल निर्वहन करते रहे है।
शिक्षक कर रहे है जोखिम भरा ड्यूटी - जैसे अस्पताल में ड्यूटी, शमशान घाट में ड्यूटी
वैक्सीनेशन में ड्यूटी, सेम्पल लेने में ड्यूटी, रेल्वे स्टेशन व बस स्टैंड में ड्यूटी,चेक पोस्ट में ड्यूटी, कांट्रेक्ट ट्रेसिंग में ड्यूटी, कोविड सेंटर में ड्यूटी, कोरेंटाईन सेंटर में ड्यूटी, टेस्टिंग में ड्यूटी, इसके बावजूद शासन ने शिक्षको को नही माना फ्रंटलाइन वर्कर्स।
पर जब भी शिक्षकों के हितों की बात होती है तो शासन, प्रशासन में बैठे जिम्मेदार लोग मुंह फेर लेते है फिर भी शिक्षक कभी अपनी जिम्मेदारी से पीछे नही हटे वे निरन्तर शासन, प्रशासन के निर्देश का पालन कर ही रहे है,,प्रदेश में कोरोना डयूटी से 100 से अधिक शिक्षको को मृत्यु हो गई पर उन्हें 50 लाख के बीमा कवर में नही लाया गया, अब तक कोरोना वारियर्स का दर्जा नही दिया गया है, इससे शिक्षको में भारी आक्रोश है।
आज की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ,मुझे चुनाव के समय बड़े बड़े वादों के साथ हमारे अपने नेता की चेहरे याद आ रहे है,
एक एक पल में फोन करते नही थकते थे,मेरा मोबाइल नंबर सेव रखो 24 घंटे किसी चीज की कोई कमी नही होने दूंगा,और कुछ नेता तो अपनी फोटो के साथ बड़ी 2नामी हस्तियों व अपने से ऊपर के नेताओं का फोटो लगाकर अपने को किसी अच्छे v सच्चे भक्त नेता बताने में कोई कसर नही छोड़ते थे,एक बार बोलना भईया,एक बार हमारी सरकार बन जाए फिर देखना,एक बार मुझे जीता कर देखिए,एक बार सेवा का अवसर दे दो ,अब कहा गए वो हमारे नेता जो चुनाव जीतने के लिए हम जनता को वोट देने तक सारी सुविधा व मतदान केंद्र तक के लेजाने हेतु खिलाते पिलाते सेवा भाव का प्रदर्शन करते रहे है,
अब क्यू नही अपनी ऊपर के नेता का पहुंच बताकर आम गरीब असहाय की मदद कर रहे गिने चुने ही विजई नेताओं को छोड़कर सभी ने अब मोबाइल भी उठाना बंद कर दिए है।आज जब जरूरत है लोगो को घर के राशन की ,दवाई की,ऑक्सिजन की तब सभी चुने प्रतिनिधि क्यों अपने वार्ड में आज टेंट लगाकर नही बैठे है।अपना एजेंट नही लगाए है आज अपने मतदाता के हाल जानने चुनाव के समय ही पूछने का समय था,जब आज जरूरत में है मतदाता तो एक पंच सरपंच से सेवा की शुरुवात होकर विधायक व सांसद को अपने अपने क्षेत्र की जनता के लिए आज टेंट लगाकर उनका मदद करने की जरूरत है,मैं सभी चुने प्रतिनिधियों से कड़े सब्दो में मांग करता हु,जो इस कठिन समय में अपने मतदाता का ध्यान नही रख रहे उनको भविष्य में यह समय पुनः याद दिलाऊंगा और जन प्रतिनिधि अपनी सेवा दे रहे है मैं दिल से उनका धन्यवाद देता हु
आज के समय में बिना चुने हुए ,बिना कोई सरकारी मदद के जो सामाजिक संस्था अपनी सेवाए दे रहे है उनके तारीफ के लिए शब्द नही है मेरे पास ,बस यही कहूंगा आज के समय में वे सभी लोग भगवान के द्वारा चुनकर भेजे फरिस्ते है
मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं विधायक सिहावा डाॅ. लक्ष्मी ध्रुव ने पहले सर्वसुविधा युक्त एम्बुलेंस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नगरी को देने की घोषणा की थी, किन्तु कोरोना की लहर गांव-गांव में बढ़ने के कारण उक्त घोषणा को निरस्त कर 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं के टीकाकरण के लिए वर्ष 2021-22 के विधायक निधि को प्रदेश को कोविड-19 से उबारने के लिए दो करोड़ रूपये मुख्यमंत्री सहायता कोष में विडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से सहमति दिया। विडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार की नीति की जानकारी दी है कि 14 करोड़ का टीकाकरण किया बाकी के लिए हाथ खड़े कर दिये है। भारत सरकार की तैयारी ही नही है, और विदेश के लोगो को सस्ते में वैक्शिन दिया, भारत सरकार को 54 रू. और राज्यो को 400 रू. निजी संस्थानों को 600 रू. और आम जनता के लिए जुलाई के अंतिम तक वैक्शिन सप्लाई करने की बात प्रधानमंत्री कर रहे है। इसलिए छ.ग. की जनता को सुरक्षित रखने के लिए मई तक छ.ग. राज्य में लोगो का टीकाकरण 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो का टीकाकरण कर दिया जाएगा इसलिए विधायक निधि की राशि विडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से सहमति प्रदान कर दी है। जब छ.ग. सरकार निःशुल्क टीकाकरण की बात कर रहा है तब केन्द्र सरकार 18 वर्ष के लोगो का रजिस्ट्रेशन कर राजनीति कर रहा है। ऐसी स्थिति मे केन्द्र सरकार को राज्य सरकार के साथ आपसी सामंन्जस्य मिलाकर जनता की सुरक्षा के लिए काम करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि छ.ग. में आक्सीजन की कमी नही होगी, आक्सीजन पर्याप्त मात्रा में है। धमतरी जिले के जंगलों में हो रही आगजनी एवं तीन चार के झुण्डो में जंगलों में विचरण कर रहे हाथियों के संबंध में चर्चा किया, नियंत्रण करने की बात कही गई।
Feb 09, 2021 Rate: 4.00
