
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
रायपुर / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने प्रदेश के महान कवि संत पवन दीवान जी की पुण्यतिथि पर उन्हें स्मरण करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। विस् अध्यक्ष डॉ महंत ने कहा पवन दीवान जी ने छत्तीसगढ़ियों में स्वाभिमान जगाने का काम किया, पृथक छत्तीसगढ़ राज्य के लिए आंदोलन किया, छत्तीसगढ़ी भाषा को भागवत कथा में शामिल कर उसे जन-जन में प्रसारित-प्रचारित करने और मातृभाषा के प्रति सम्मान जगाने का काम किया। उन्होंने हर मंच पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई थी, जो एक सफल कवि, भागवताचार्य, खिलाड़ी और राजनेता के तौर जाने और माने गए. जिन्होंने एक पंक्ति में जीवन के मूल्य को समझा दिया था….तहूँ होबे राख…महूँ होहू राख…जैसे अनेक कविताएं लिखी जो प्रदेश की मट्टी की महक को महसूस कराती थी।
आशीष तिवारी शौर्यपथ रायपुर
सरसींवा / शौर्यपथ / सरसींवा के थाना परिसर में शहादत दिवस पर दंतेवाड़ा कुँवाकोंडा थाना के उप निरीक्षक शहीद विवेक शुक्ला के मूर्ति का अनावरण आज बलौदाबाजार पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण जी द्वारा किया गया। थाना परिसर में शहीद स्मारक के निर्माण के अवसर पर सरसींवा एवं आस पास के अन्य क्षेत्रों के लोगों ने इस अवसर में अपनी उपस्थिति दी।
शहीद विवेक शुक्ला का जन्म सरसींवा के जाने माने व्यापारी श्री जयप्रकाश शुक्ला एवं श्रीमती कुसुम शुक्ला के यहाँ हुआ तथा शहीद विवेक शुक्ला इनके बड़े सुपुत्र थे जिनकी वीरता की गाथा आज भी पुलिस ट्रेनिंग सेंटरों में भर्ती होने आने वाले नवजवानों को आज भी सुनाई जाती है। शहीद विवेक शुक्ला बचपन से ही प्रतिभावान छात्र रहे एवं अपनी शिक्षा दीक्षा रायपुर नवदय विद्यालय से पूर्ण की एवं आगे की पढ़ाई बिलासपुर से की। वर्ष 2014 में दंतेवाड़ा कुँवाकोंडा थाना के अंतर्गत नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए थे।
इस अवसर पर बलौदाबाजार पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण, जयप्रकाश शुक्ला, श्रीमती कुसुम शुक्ला, पत्नी रीमा शुक्ला, सार्थक सृजन (पुत्र) शैलजा शर्मा (शहीद विवेक शुक्ला की दीदी), वैभव शुक्ला( छोटे भाई),श्रुति शुक्ला एवं आसपास के क्षेत्रों से आये लोग उपस्थित रहे।
आशीष तिवारी शौर्यपथ रायपुर
रायपुर / शौर्यपथ / राजधानी दिल्ली में आल इंडिया अनऑर्गेनाइजेडवर्कर कांग्रेस (AIUWC) की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज खत्म हुई। AIUWC के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद सिंह जी की अध्यक्षता में यह बैठक कांग्रेस पार्टी के मुख्य कार्यालय 24, अकबर रोड़ में हुई। इस बैठक में AIUWC के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों समेत सभी प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ मिलकर विभिन्न विषयों पर चर्चाएं की गई।
शनिवार को शूरू हुई इस बैठक में सभी सदस्यों का स्वागत और मंच संचालन AIUWC के राष्ट्रीय समन्वयक श्री अरूण कुमार त्रिपाठी जी ने किया। उसके बाद उद्घाटन भाषण कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और कोषाध्यक्ष पवन बंसल जी ने दिया। कांग्रेस के पूर्व सांसद और महासचिव तारिक अनवर जी, पूर्व सासंद संदीप दीक्षित जी और मनीष जी ने भी भविष्य के लिए मार्गदर्शन हेतु बेहतरीन सुझाव दिए।
राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में क्षेत्रीय समन्वयक डा. साई अनामिका जी, मुकेश डागर जी, Ms शहनाज रफीक जी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष आलोक पांडेय समेत सभी राष्ट्रीय समन्वयक, सभी राज्यों के प्रभारी, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने भी भाग लिया और अपने-अपने राज्यों में किए गए कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की और आगामी रणनीति पर चर्चा की गई। कुछ राज्यों में लाॅकडाऊन की वजह से जो पदाधिकारी पहुँच नही पाए, वे सभी Zoom के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।
पदाधिकारियों की इस बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी का एजेंडा तय किया गया और आगामी होने वाले चुनाव में AIUWC की भूमिका क्या होगी, उस पर भी चर्चा की गई। संगठन के विस्तार हेतु कुछ नई जिम्मेदारी भी तय की गई हैं।
*सेवानिवृत्त होते हुए भावुक होकर किया अपने अनुभव को साझा*
धमतरी पुलिस विभाग में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक श्री प्रभूदास बांधे की सेवा अवधि पूर्ण होने पर सेवानिवृत्त हुए। पुलिस अधीक्षक श्री बी.पी. राजभानू ने परंपरा अनुसार आज विदाई कार्यक्रम आयोजित कर सेवानिवृत्त हो रहे सहायक उपनिरीक्षक श्री प्रभूदास बांधे को स्मृति चिन्ह भेंटकर शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी। पुलिस अधीक्षक ने उन्हें यह भी आश्वस्त किया कि भविष्य में कभी भी जरूरत पड़े तो सीधे मेरे पास चले आना, मैं आपका सहयोग जरूर करुंगा। सेवानिवृत्ति के अवसर पर श्री प्रभूदास बांधे भावुक होते हुए अपने अनुभव को उपस्थित स्टाफ के साथ साझा किया गया।
सेवानिवृत्त श्री प्रभु दास बाँधे वर्ष 1986 पी.टी.एस. राजनांदगांव में आरक्षक के पद पर भर्ती होकर पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में कार्यरत रहे। वर्ष 1999 में आरक्षक से प्रधान आरक्षक के पद पर पद्दोन्नत होकर जिला कबीरधाम में अपनी सेवाएं दी।वर्ष 2010 में प्रधान आरक्षक से सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नति पाकर जिला धमतरी में पदस्थ रहकर विभिन्न थानों में कार्यरत रहे और लगभग 35 वर्ष तक पुलिस विभाग को अपनी सेवाएं दी।
इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री बी.पी.राजभानू, मुख्य लिपिक श्री मानसिंह साहू, स्टेनो श्री अखिलेश शुक्ला, उप निरीक्षक (अ) श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव एवं अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे, जिन्होंने सेवानिवृत्त सहायक उप निरीक्षक श्री प्रभुदास बाँधे को बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं दी।
*सेवानिवृत्त होते हुए भावुक होकर किया अपने अनुभव को साझा*
धमतरी पुलिस विभाग में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक श्री प्रभूदास बांधे की सेवा अवधि पूर्ण होने पर सेवानिवृत्त हुए। पुलिस अधीक्षक श्री बी.पी. राजभानू ने परंपरा अनुसार आज विदाई कार्यक्रम आयोजित कर सेवानिवृत्त हो रहे सहायक उपनिरीक्षक श्री प्रभूदास बांधे को स्मृति चिन्ह भेंटकर शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी। पुलिस अधीक्षक ने उन्हें यह भी आश्वस्त किया कि भविष्य में कभी भी जरूरत पड़े तो सीधे मेरे पास चले आना, मैं आपका सहयोग जरूर करुंगा। सेवानिवृत्ति के अवसर पर श्री प्रभूदास बांधे भावुक होते हुए अपने अनुभव को उपस्थित स्टाफ के साथ साझा किया गया।
सेवानिवृत्त श्री प्रभु दास बाँधे वर्ष 1986 पी.टी.एस. राजनांदगांव में आरक्षक के पद पर भर्ती होकर पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में कार्यरत रहे। वर्ष 1999 में आरक्षक से प्रधान आरक्षक के पद पर पद्दोन्नत होकर जिला कबीरधाम में अपनी सेवाएं दी।वर्ष 2010 में प्रधान आरक्षक से सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नति पाकर जिला धमतरी में पदस्थ रहकर विभिन्न थानों में कार्यरत रहे और लगभग 35 वर्ष तक पुलिस विभाग को अपनी सेवाएं दी।
इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री बी.पी.राजभानू, मुख्य लिपिक श्री मानसिंह साहू, स्टेनो श्री अखिलेश शुक्ला, उप निरीक्षक (अ) श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव एवं अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे, जिन्होंने सेवानिवृत्त सहायक उप निरीक्षक श्री प्रभुदास बाँधे को बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं दी।
क्षेत्र का सबसे बड़ा पांच दिवसीय मेला के दर्शन व आनंद उठाने लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं।
ऐसे में नगरी बस स्टैंड में काफी अधिक सख्या में बाहर से आने वाले यात्रीयों की भीड़ देखी देखी जा रही है।
नगर प्रशासन को मेले को ध्यान में रखते हुए, समय पर तैयारियां करनी चाहिये थी।
यात्रियों को धूप से बचाने के लिए न-तो छत की व्यवस्था की गई । न-ही पेयजल जैसे आवश्यक सुविधाओं का ध्यान रखा गया।
बस स्टैंड में पेयजल सुविधा के लिए एक हैंडपंप ,एक बोरवेल की व्यवस्था है पर वर्तमान में दोनों ही सुविधाएं ठप्प पड़ी है।
यात्री पेयजल के लिए इधर-उधर भटकते नजर आए।
नगरी नगर पंचायत बने प्रथम कार्यकाल में बस स्टैंड में यात्री प्रतीक्षालय हुआ करता था।
जिसे आधुनिक और बड़ा यात्री प्रतिक्षालय बनाने के नाम से तोड़ा गया।
पुराना यात्री प्रतीक्षालय ध्वस्त किए लगभग 4 से 5 साल होने को है पर नया निर्माण प्ररांभ नही हो पाया है।
इस संबंध में नगरवासी आरोप लगाते हैं,कि कुछ लोगों के सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए, निर्माण कार्य को टाला जा रहा है।
बस स्टैंड में चारों तरफ अव्यवस्था का वातावरण है।
अव्यवस्थित ठेले व्यापारी, दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर जिन पर लगाम कसने में नगर पंचायत प्रशासन नाकाम रही है।
सुलभ व्यवस्था होने के बावजूद भी बाहर से आए यात्रियों को सुलभ का पता पूछना पड़ता है क्योंकि चारों तरफ ठेलों और वाहनो से घिरा होने की वजह से सुलभ सुविधा का बोर्ड यात्रियों को नजर नहीं आता।
शिकायतों के बाद भी आश्वासन के अलावा व्यवस्था सुधारने कोई कार्रवाई नहीं की जाती।
27 फरवरी से पेयजल के लिए यात्रियों को भटकते देख इस बात की जानकारी नगर प्रशासन को दी गई पर अब तक किसी तरह की व्यवस्था सुधार के लिए कार्रवाई नहीं की गई।
पूछे जाने पर नगर पंचायत के पेयजल विभाग के एक जिम्मेदार कर्मचारी ने बताया कि हैंडपंप में और पाइप डालने की आवश्यकता है ,क्योंकि जलस्तर नीचे चला गया है।
बोरवेल का ठुल्लू पंप्प खराब हो चुका है ,उसे बनाने दिया गया है ।दो-तीन दिन में व्यवस्था सुधर जाएगी।
मेला उत्सव के समय बाहर से आने वाले यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए, समय पर व्यवस्था सुधारने की जिम्मेवरी नगर प्रशासन की थी।
समुचित यातायात व्यवस्था बनाये रखने एवं सड़क दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक महोदय श्री बी.पी.राजभानु ने यातायात प्रभारी गगन बाजपेई को आम जनों के सुगम आवागमन हेतु यातायात व्यवस्था बनाए रखने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देश के तारतम्य में यातायात प्रभारी अपने स्टाफ के साथ सुगम यातायात व्यवस्था बनाते हुए अभियान चलाकर वाहन चेकिंग की जा रही है। इस दौरान विभिन्न तकनीकी संसाधनों का भी उपयोग कर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। चेकिंग अभियान के दौरान राजेश सोनवानी पिता शंकरलाल सोनवानी उम्र 42 वर्ष निवासी चंदनडीह रायपुर का मौके पर ही एल्कोमीटर से चेक करने पर शराब सेवन कर वाहन चलाते पुष्टि हुई। जिस पर उक्त वाहन चालक के विरुद्ध धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत इस्तगासा तैयार कर माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी धमतरी के न्यायालय में पेश किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा राजेश सोनवानी को शराब सेवन कर वाहन चलाने पर ₹10,000/- अर्थदंड से दंडित किया गया है। वाहन चेकिंग के दौरान स्पीड राडार के माध्यम से ओवरस्पीड चलने वाले वाहनों, बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाने वाले वाहन चालकों, प्रेशर हार्न का उपयोग, नो पार्किंग आदि में भी कार्यवाही की जा रही है।
यातायात पुलिस का मुख्य उद्देश्य आम जनों को ट्रैफिक नियमों का पालन कराते हुए सड़क पर सुरक्षित चलने एवं सड़क दुर्घटनाओं को रोकना है।
रायपुर / शौर्यपथ / राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में राज्य सैनिक बोर्ड छत्तीसगढ़ के सेवानिवृत्त संचालक एयर कमोडोर ए.एन.कुलकर्णी एवं नव मनोनित संचालक ब्रिगेडियर विवेक शर्मा ने सौजन्य भेंट की। राज्यपाल ने सेवानिवृत्त कुलकर्णी को सेवानिवृत्ती के पश्चात् उनके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना की तथा नव मनोनित संचालक विवेक शर्मा को कार्यक्षेत्र में सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।
सोमवार को नगरी में 1, कुरूद में 2, मगरलोड 1 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई।
अच्छी बात ये रही की धमतरी शहरी क्षेत्र आज एक भी कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने नही आया।
जिले अब तक 132 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
नगरी में अब तक 1188 व धमतरी शहरी क्षेत्र 2429 कोरोना पाजिटिव मरीजों की पहचान की गई।
जिनमें से शहरी धमतरी क्षेत्र के 47, नगरी के 8 व कुरूद के 40 मरीजों की मौत हो चुकी है।
Feb 09, 2021 Rate: 4.00
