
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
रायपुर / शौर्यपथ / राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके आज महाशिवरात्रि के अवसर पर नवागांव रायपुर स्थित श्री विश्वनाथ मंदिर पहुंची और वहां भगवान शिव की पूजा-अर्चना तथा अभिषेक कर प्रदेश के सुख-समृद्धि की कामना की।
रायपुर / शौर्यपथ / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर राजधानी रायपुर के महादेव घाट स्थित हटकेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की।इस अवसर पर विधायक और छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन और महापौर रायपुर एजाज ढेबर भी उपस्थित थे।
महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिर में विशेष साज-सज्जा की गई थी। मुख्यमंत्री ने मंत्रोच्चार के बीच भगवान शिव की आराधना की। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी।
पुलिस अधीक्षक श्री बी.पी. राजभानू के निर्देश पर धमतरी पुलिस द्वारा *'अभिव्यक्ति'* जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं एवं बच्चियों को कानून में प्रदत्त अधिकारों के प्रति सजगता, शिक्षा का महत्व, उनकी सुरक्षा, कुरीतियों एवं अंधविश्वासों के प्रति सजगता, सुरक्षा हेतु प्रदत्त संसाधनों के बारे में जानकारी दी जा रही है।
08 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2021 से एक सप्ताह निरंतर *अभिव्यक्ति नारी के सम्मान की* अभियान के तहत महिलाओं एवं बच्चों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से 07 दिवसीय कार्यक्रम के आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई है। जिसके अनुरूप आयोजन के चतुर्थ दिवस में आज सार्वजनिक क्षेत्रों जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मेला में जन जागरूकता अभियान चलाया गया।
धमतरी पुलिस ग्रामीण अंचल से होते हुए राजिम मेला स्थल पहुंचे, जहां घूमने आए श्रद्धालुओं, महिलाओं एवं बच्चों को जागरूक करने के उद्देश्य से उन्हें महिलाओं एवं बच्चों संबंधी अपराध के बारे में जानकारी देते हुए मानव तस्करी, छेड़-छाड़, सायबर सुरक्षा एवं लैंगिक उत्पीडन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई तथा बैनर, पोस्टर के माध्यम से समझाइश देते हुए पाम्पलेट वितरण किया गया है। साथ ही पुलिस आपकी सुरक्षा एवं सहयोग हेतु सदैव तत्पर है, डायल 112, महिला हेल्पलाइन एवं अन्य टोल फ्री नंबर ओं का महिला हेल्पलाइन एवं अन्य टोल फ्री नम्बर का प्रयोग करने और अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाने हेतु समझाईश दी गयी।
उक्त जागरूकता कार्यक्रम महिला आरक्षक शबा मेमन, त्रिवेणी ध्रुव, तनुजा कंवर, माधुरी सोनवानी, संकल्प साहू, हेमलता मरकाम, महेश्वरी सिदार एवं आरक्षक राकेश साहू, सहायक आरक्षक मनोज मानिकपुरी सम्मिलित रहे।
नगरी।
मुखबीर से सूचना मिली कि मैनपुर गरियाबंद तरफ से एक मोटर साईकल क्र0 CG 04 K 9210 का चालक अपने पास बहुमूल्य रत्न हीरा लेकर बिक्री हेतु नगरी क्षतरफ ग्राहक ढूंढने आ रहा है जिस पर पुलिस अधीक्षक श्री बीपी राजभानु के दिशानिर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी नगरी श्री नीतीश ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नगरी विनय पम्मार द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर सांकरा रोड तरफ तत्काल रवाना हुए और मौके पर ही मुखबिर के बताए अनुसार उक्त वाहन चालक आया जिसको घेराबंदी कर पकड़ा गया तथा पूछताछ करने पर अपना नाम श्रवण नेताम पिता स्व0 बरनुराम उम्र 37 वर्ष निवासी गरदुला थाना मैनपुर जिला गरियाबंद का होना बताया जिसकी विधिवत तलाशी नगरी पुलिस द्वारा ली गयी तलासी करने से आरोपी श्रवण नेताम के पास से छोटे छोटे आकार के 75 नग बहुमूल्य हीरा रत्न वजन 4.5 ग्राम 22.5 कैरेट कीमती 90000 रुपये बरामद किया गया ततसंबंध में आरोपी द्वारा बहुमूल्य हीरा रत्न रखने के सम्बंध में कोई कागजात पेश न करने पर बरामद 75 नग हीरा को जप्त किया गया साथ ही आरोपी द्वारा प्रयुक्त हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस क्र CG 04 K 9210 की भी जप्ती की गई आरोपी द्वारा रखे गए बहुमूल्य रत्न हीरा चुराई गयी संपत्ति होने के पूर्ण संदेह पर मौके पर ही आरोपी श्रवण नेताम को गिरफ्तार कर थाना नगरी लाया गया जिसके विरुद्ध नगरी में इस्तगासा क्र0 02/21 धारा 41(1+4) जाफौ/ 379 भादवि के तहत मामला कायम किया जाकर मान जेएमएफसी न्याय0 नगरी के समक्ष रिमांड हेतु पेश किया गया सूचना संकलन से लेकर सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विनय पम्मार, प्र0 आर0 रामकृष्ण साहू, आर0 आनंद कटकवार, शंकर दयाल त्रिपाठी, योगेश ध्रुव, धर्मवीर राजपूत, का सराहनीय योगदान रहा
09 मार्च को हाईवा चालक अपने हाईवा में जवरगांव से मुरूम लोड कर नगरी रोड से धमतरी आ रहा था कि करीबन रात्रि 9:15 बजे महिमा सागर वार्ड शीतला मंदिर के सामने दानी टोला धमतरी के पास तीन व्यक्ति हाईवा को जबरदस्ती रोककर हाईवा में चढ़े तथा हाईवा के चालक व परिचालक को जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किए। यह तीनों एक दूसरे का नाम चंद्रशेखर, बिट्टू, राहुल पुकारते हुए हाईवा का चाबी तथा चालक के शर्ट के जेब से ₹900 लूट कर भाग गए। उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में 03 आरोपियों चंद्रशेखर, बिट्टू, राहुल के विरुद्ध धारा 341, 294, 323, 506, 327, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री बी.पी. राजभानु ने तीनों नामजद आरोपियों की त्वरित पतासाजी कर वैधानिक कार्यवाही करने थाना प्रभारी कोतवाली को निर्देशित किया। थाना प्रभारी कोतवाली नवनीत पाटिल द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर आरोपियों की पता तलाश की जा रही थी, साथ ही मुखबिर भी लगाया गया।
विवेचना क्रम में मुखबिर सूचना पर आरोपियों के संबंध में पुख्ता जानकारी मिलने पर पुलिस टीम ने आरोपियों के सकुनत में दबिश दी। जिसमें चंद्रशेखर रात्रे एवं विनोद उर्फ बिट्टू के मिलने पर अभिरक्षा में लिया गया तथा एक आरोपी नहीं मिला जिसकी पतासाजी की जा रही है। अभिरक्षा में लिये गये दोनों आरोपियों से कड़ाई से पृथक-पृथक पूछताछ किया गया। जिस पर दोनों ने अपने साथी राहुल जोशी के साथ मिलकर रात्रि में हाईवा वाहन को रोककर रुपयों की मांग करना तथा हाईवा चालक द्वारा रुपए देने से इंकार करने पर अश्लील गाली गुप्तार कर मारपीट करना व हाईवा चालक के जेब से रुपए लूट कर भाग जाना स्वीकार किए। लुटे हुए रुपए को आपस में बंटवारा करना बताएं। आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से पृथक-पृथक ₹200-200 नकदी रकम एवं हाईवा की चाबी बरामद कर वैधानिक कार्यवाही की गई।
मामले में उपलब्ध साक्ष्य, आरोपियों के मेमोरेंडम कथन व अपराध स्वीकारोक्ति के आधार पर दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है। आरोपी राहुल जोशी फरार हैं जिनकी पतासाजी की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
*गिरफ्तार आरोपियों के नाम-*
1. चंद्रशेखर उर्फ बंटी रात्रे पिता उत्तम रात्रे उम्र 19 वर्ष साकिन दानीटोला सतनामी पारा धमतरी
2. विनोद उर्फ बिट्टू मेश्राम पिता ताराचंद मेश्राम उम्र 20 वर्ष साकिन नहर नाका रतन कॉलोनी धमतरी
नगरी। महाशिवरात्रि के अवसर अंचल के विभिन्न शिवालयों में शिव दर्शन ,पूजा-अर्चना करने शिव भक्त उमड़ पड़े।
इस अवसर पर ग्राम छिपली के महाकालेश्वर मंदिर, डोंगरडुला के कोटेश्वर, सिहावा में कुंभज ऋषि रतवा में अंगिरा ऋषी मेले व विशेष पूजा,अनुष्ठान व भंडारे का आयोजन किया गया ।
क्षेत्र की विधायक श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव ने भी छिपली के महाकालेश्वर और डोंगरडुला के कोटेश्वर धाम पहुंचकर दर्शन, पूजा ,अर्चना की।
मध्य बस्तर में काफ़ी लंबे अरसे के बाद शिवसेना का असर फ़िर से दिखने लगा है। नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण का विरोध दर्ज़ कराने नगरनार मोर्चा निकाली गई थी, जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष द्वारा प्रेस वार्ता करके शिवसेना बस्तर के पुराने टीम को बर्खास्त करके नगरनार मोर्चा के कार्यक्रम प्रभारी डॉ. अरुण पाण्डेय् को ही बस्तर जिलाध्यक्ष की कमान उन्होंने सौंपा था।
गौरतलब होकि डॉ. अरूण पाण्डेय बस्तर जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्ति से पूर्व युवा इकाई के प्रदेश सचिव के पद पर सक्रिय भूमिका में थे। महाविद्यालयों में विद्यार्थियों के हितों के लिए आवाज़ उठाते हुए उनके नेतृत्व में ही शिवसेना की युवा इकाई युवासेना ने छत्तीसगढ़ प्रदेश में छात्रसंघ अध्यक्ष और अन्य पदों पर जीत दर्ज़ किया था। अब अपने उसी अंदाज़ में उन्होंने बस्तर ज़िले से शासन प्रशासन और सरकार की ग़लत नीतियों का विरोध और जनसमस्याओं को उठाने का प्रयास आरंभ कर दिया गया है।
पूर्व में कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड, धरमपुरा, अटल आवास परिसर और कालीपुर में शिवसेना का गठन किया गया था। प्रदेश अध्यक्ष धनजंय सिंह परिहार के जन्मदिवस पर जिला उपाध्यक्षों की घोषणा उनके द्वारा की गई, और अब सभी जिम्मेदार पदाधिकारियों द्वारा जनसंपर्क करके लगातार वार्ड स्तर पर नए सदस्य बनाने का कार्य जारी है। इसी कड़ी में शिवसेना के नवनियुक्त ज़िला उपाध्यक्ष अशरफ़ खान के नेतृत्व में जगदलपुर नगर निगम क्षेत्र के स्व. राजीव गांधी वार्ड क्रमांक - 33 के आकाश नगर क्षेत्र में शिवसेना के रीती नीति से स्थानीय लोगों को अवगत कराने के बाद 30 कि संख्या में स्थानीय युवाओं व महिलाओं को शिवसेना में शामिल किया गया है।
खेदे गये गड्ढों में गिरने से एक की मौत,कई धायल
नगरी/धमतरी
विकास खण्ड के ग्रामीण इलाकों को मोबाईल कनेक्टिविटी से जोडने केलिये केबल बिछाने का कार्य चल रहा है।
जिसके लिए बड़े-बड़े गड्ढे खोदे जा रहे हैं ।
पर इस कार्य को कर रहे ठेकेदार, गंभीर लापरवाही पूर्वक काम कर रही है।
ग्राम छिपली , गोरेगांव ,फरसियाँ सहित कई ग्रामीण इलाकों में टेलीकॉम केबल बिछाने केलिये, गड्ढे खोदकर खुला छोड़ दिया गया है।
खुले गड्ढे में गिरने से फरसियाँ निवासी ,55 वर्षीय ,रामकुमार यादव ,पिता केशव नाथ यादव की मौत हो चुकी है।
परिजनों के अनुसार 24 जनवरी की रात्रि वे मोटरसाईकल चलाकर ग्राम भैंसासांकरा से, अपने धर फरसियाँ आ रहे थे।
रास्ते में ग्राम बोडरा,फरसियाँ पुलिया के पास ,टेलीकॉम कंपनी के ठेकेदारों द्वारा खोदे गए गड्ढे में गिरने से गंभीर रूप से घायल होने से उनकी मौत हो गई।
ग्राम गोरेगांव के ग्रामीण जयदेव यदु ,किशोर ठाकुर ,कबीर हिरवानी, ने बताया कि ग्राम के मुख्य सड़क किनारे बड़े-बड़े गड्ढे खोद के छोड़ दिए गए हैं। जिसकी वजह से हमेशा गंम्भीर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
उन्होंने बाताया की हाल ही में ग्राम फरसियाँ मेला से लौट रही ,ग्राम गोरेगांव की महिला , गड्ढों में गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गई ।
जिसे नगरी शासकीय स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिये 108 से ले जाया गया।
इनके अलावा भी कई वाहन चालक इन खुले गड्ढे में गिर चुके हैं ।
साथ ही मवेशियों की भी गिरने की घटनाएं होती रहती है।
खोदे गए खुले गड्ढों की वजह से ,लगातार हो रही दुर्घटनाओं के बावजूद,
जान-माल सुरक्षा नियमों की अनदेखी की जा रही है।
प्रशासन द्वारा लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध, किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही।
जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों में नाराजगी देखी जा रही है।
इसके पहले की और भी दुर्घटनाएं हो।
जान माल सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने की आवश्यकता है।
कोरोना के निर्देशों और आदेशों पर पालन नहीं करने वालों पर होगी प्राथमिकी दर्ज
होम आईसोलेशन के दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से करें
जिला कोविड टास्क फोर्स की बैठक
रायपुर / शौर्यपथ / कलेक्टर डाॅ. एस भारतीदासन ने रायपुर जिले में कोरोना वायरस (कोविड़-19) प्रकरणों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन के प्रत्येक स्तर पर कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम के लिए योजनाबद्ध एवं नियमित रूप से कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने ये निर्देश रेडक्रास सोसायटी के सभाकक्ष में आज आयोजित जिला कोविड टास्क फोर्स की बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि कोविड के प्रसार को रोकने के लिए सभी इंन्सिडेट कमांडर फील्ड में जाकर कार्य करें, कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग का कार्य भी प्रभावी रूप से किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि यह देखा जा रहा है कि लोग मास्क को लेकर गंभीर नहीं है। उन्होंने ऐसे लोगों जिनके द्वारा कोविड के लिए जारी शासन-प्रशासन के नियमों और आदेशों का पालन नही किया जा रहा है, के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा होम आईसोलेशन के दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से किया जाए। कलेक्टर ने यह भी कहा कि देश के अनेक राज्यों कोरोना के प्रकरण बढ़े है और पिछले वर्ष भी इसी समय कोरोना के प्रकरणों में तेजी से वृद्वि हुई थी और आगामी समय में भी प्रकरणों की संख्या बढ़ने की आशंका है, ऐसे में सभी संबंधित अधिकारी कार्य योजना बनाकर समयसीमा में समुचित कार्रवाई करें।
कलेक्टर ने नागरिकों से अपील की वे अपनी ओर से कोरोना से बचाव और सुरक्षा के लिए कोरोना संबंधी सामाजिक व्यवहार का पालन करें। मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें, सामाजिक दूरी बना कर रखें और सेनेटाईजर आदि का उपयोग करें। कलेक्टर ने जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव एवं रोकथाम कार्य में संलग्न सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा सभी इंसिडेंट कमांडर को एक्टिव सर्विलांस कार्य पर व्यक्तिगत रूप से ध्यान देने को कहा तथा इसका नियमित रूप से पर्यवेक्षण और समीक्षा करने को कहा।
कलेक्टर ने कहा कि आपदा प्रबंधन कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता, 1860 की धारा 188, आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 51-60, एपिडेमिक डिसीजेज एक्ट, 1897 यथा संशोधित 2020 के सुसंगत प्रावधान सहपठित छत्तीसगढ़, एपिडेमिक डिसीजज कोविङ-19 रेगुलेशन 2020 के रेगुलेशन 14 के अधीन संबंधित पुलिस थाना में एफ.आई.आर. दर्ज कराई जाएगी। एफ.आई.आर दर्ज कराने का उत्तरदायित्व संबंधित इंसिडेंट कमांडर का होगा, जिसके लिये इसिडेंट कमांडर द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को प्राधिकृत किया जा सकता है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि कोविड आपदा प्रबंधन कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सुसंगत विधियों के अधीन कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव, निगम आयुक्त सौरभ कुमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ गौरव कुमार सिंह सहित नगर निगम के सभी जोन कमिश्नर, इन्सिंडेट कमांडर और संबंधित अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित थे।
Feb 09, 2021 Rate: 4.00
