December 07, 2025
Hindi Hindi
Uncategorised

Uncategorised (34575)

अन्य ख़बर

अन्य ख़बर (5894)

धर्म संसार / शौर्यपथ / प्रभु यीशु के जन्म की ख़ुशी में मनाया जाने वाला क्रिसमस का त्योहार पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह त्योहार कई मायनों में बेहद खास है। क्रिसमस को बड़ा दिन, सेंट स्टीफेंस डे या फीस्ट ऑफ़ सेंट स्टीफेंस भी कहा जाता है। प्रभु यीशु ने दुनिया को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। प्रभु यीशु को ईश्वर का इकलौता प्यारा पुत्र माना जाता है। इस त्योहार से कई रोचक तथ्य जुड़े हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रिसमस ऐसा त्योहार है जिसे हर धर्म के लोग उत्साह से मनाते हैं। यह एकमात्र ऐसा त्योहार है जिस दिन लगभग पूरे विश्व में अवकाश रहता है। 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला यह त्योहार आर्मीनियाई अपोस्टोलिक चर्च में 6 जनवरी को मनाया जाता है। कई देशों में क्रिसमस का अगला दिन 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के रूप मे मनाया जाता है। क्रिसमस पर सांता क्लॉज़ को लेकर मान्यता है कि चौथी शताब्दी में संत निकोलस जो तुर्की के मीरा नामक शहर के बिशप थे, वही सांता थे। वह गरीबों की हमेशा मदद करते थे उनको उपहार देते थे। क्रिसमस के तीन पारंपरिक रंग हैं हरा, लाल और सुनहरा। हरा रंग जीवन का प्रतीक है, जबकि लाल रंग ईसा मसीह के रक्त और सुनहरा रंग रोशनी का प्रतीक है। क्रिसमस की रात को जादुई रात कहा जाता है। माना जाता है कि इस रात सच्चे दिल वाले लोग जानवरों की बोली को समझ सकते हैं। क्रिसमस पर घर के आंगन में क्रिसमस ट्री लगाया जाता है। क्रिसमस ट्री को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है। फेंगशुई के मुताबिक ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है। पोलैंड में मकड़ी के जालों से क्रिसमस ट्री को सजाने की परंपरा है। मान्यता है कि मकड़ी ने सबसे पहले जीसस के लिए कंबल बुना था।

 दुर्ग / शौर्यपथ / कोलंबो (श्रीलंका) में आयोजित वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत के लिए गर्व का पल लेकर आए भिलाई के देवेंद्र वर्मा। 77 वेट क्लास के बेहद प्रतिस्पर्धात्मक मुकाबले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उन्होंने बेंच प्रेस में स्वर्ण पदक जीता और साथ ही ओवरऑल स्ट्रॉन्ग मैन का खिताब भी अपने नाम कर लिया। इस उपलब्धि से न सिर्फ भिलाई, बल्कि पूरे देश का मान-सम्मान अंतरराष्ट्रीय मंच पर ऊँचा हुआ है।

आज एच.टी.सी. कार्यालय में सर्व समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री इंद्रजीत सिंह ‘छोटू’ ने देवेंद्र वर्मा का सम्मान किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने इंडिया टीम के कोच ऊदल कुमार वाल्मीकि और देवेंद्र के पर्सनल कोच श्रीनिवास साहू को भी इस ऐतिहासिक सफलता के लिए बधाई दी।

श्री इंद्रजीत सिंह ‘छोटू’ ने कहा कि योग्य और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिस भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता होगी, समिति सदैव उनके साथ खड़ी रहेगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि संसाधनों की कमी किसी भी खिलाड़ी के सपनों के बीच बाधा नहीं बनने दी जाएगी।

सम्मान समारोह में समिति के श्री मलकीत सिंह, श्री अनिल चौधरी, श्री जोगा राव, निर्मल सिंह निम्मे, साजिद अंसारी, इंद्रजीत सिंह चिंटू, रमन राव, शाहनवाज कुरैशी, डॉ. हरजिंदर सिंह सहित कई पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

  ​दुर्ग / शौर्यपथ / जहाँ एक ओर स्वास्थ्य केंद्र लोगों को जीवन दान देने का काम करते हैं, वहीं दुर्ग जिले के उतई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। केंद्र की ही एक महिला कर्मचारी, कनिष्ठ सचिवीय सहायक (जेएसए) किरण भारत सागर ने अपनी निजी 'फाइनेंशियल इमरजेंसी' को पूरा करने के लिए सीधे सरकारी खजाने पर हाथ साफ कर दिया। महिला बाबू ने जननी सुरक्षा योजना और जीवनदीप समिति के पवित्र बैंक खातों से कुल 26 लाख 6 हजार 57 रुपए उड़ा दिए, मानो यह कोई व्यक्तिगत बचत खाता हो।
​? 'लोन चुकाने' के लिए सरकारी फंड का 'डायवर्जन'
​गबन की आरोपी किरण भारत सागर ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने विभिन्न फाइनेंस कंपनियों से लिए गए लाखों रुपए के लोन को चुकाने के लिए इस सरकारी धन का दुरुपयोग किया। उसने बजाज, नावी, श्रीराम फाइनेंस जैसी कंपनियों में मोटी रकम जमा की, और तो और, अपनी सहूलियत के लिए एक चमचमाती स्कूटी भी खरीद डाली।
​?️ विधायक की दो टूक: 'सेवा मुक्ति' और कड़ी कार्रवाई
​जैसे ही यह गंभीर वित्तीय अनियमितता उजागर हुई, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने त्वरित और सख्त रुख अपनाया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) को तत्काल पत्र लिखकर आरोपी महिला बाबू को कड़ी से कड़ी सज़ा देने और अविलंब सेवा मुक्ति (बर्खास्त) करने की मांग की है। विधायक ने इसे 'गंभीर अपराध' बताते हुए साफ़ कहा है कि इस मामले में लिप्त हर व्यक्ति को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई सरकारी बाबू ऐसी हिम्मत न कर सके।
​?‍♀️ जेल की हवा: 'जीवनदीप' की रोशनी पर पड़ा 'ग्रहण'
​मामला खुलने पर उतई पुलिस ने बोरसी भाठा निवासी नारायण लाल बंजारे की रिपोर्ट पर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जेएसए किरण भारत (39 वर्ष) के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 316(5) और 318(4) के तहत मामला दर्ज किया है। पूछताछ और गिरफ्तारी के बाद, अब यह 'सरकारी सेविका' न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दी गई है।
​टिप्पणी: यह घटना दर्शाती है कि जब सरकारी योजनाओं का पैसा भी निजी ऐशो-आराम और कर्ज़ चुकाने के लिए इस्तेमाल होने लगे, तो कागज़ों पर दिख रही योजनाओं की सफलता और जनता की सुरक्षा दोनों पर सवालिया निशान लग जाता है। 'जननी सुरक्षा' का पैसा 'जीवनदीप' में आग लगाने का काम कर रहा था।
​क्या आप इस समाचार को किसी स्थानीय समाचार पत्र के लिए एक छोटे और सीधे शीर्षक के साथ सारांशित करवाना चाहेंगे?

  दुर्ग / शौर्यपथ / बिना किसी अनुमति एवं पूर्व सूचना के मार्ग को अवरुद्ध कर प्रदर्शन करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने उग्र प्रदर्शन कर ड्यूटी पर तैनात पुलिस स्टाफ से झूमा झटकी, शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर आवागमन अवरुद्ध किया था ।इस मामले में अन्य फरार आरोपियों की तलाश में टीम लगी हुई है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर ने बताया कि 1 दिसंबर को कानून व्यवस्था ड्यूटी पर दुर्ग कोतवाली थाने एवं अन्य थानों से पुलिस बल पटेल चौक बीएसएनल ऑफिस के सामने ड्यूटी पर तैनात थे। प्रदर्शनकारियों ने बिना किसी पूर्व अनुमति एवं सूचना के बीएसएनल ऑफिस के सामने रोड को जाम कर मार्ग अवरुद्ध कर दिया था। इससे आवागमन बाधित हो रहा था। वहां पर उपस्थित पुलिस स्टाफ द्वारा समझाइश देकर व्यवस्था बंदोबस्त करने का प्रयास किया तो प्रदर्शनकारियों के द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ उग्र प्रदर्शन कर ड्यूटी पर तैनात पुलिस स्टाफ से उलझ कर झूमा झटकी कर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की गई और मार्ग अवरुद्ध किया गया। इससे ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को चोटे आई थी। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 221, 126(2), 191(2) के तहत अपराध दर्ज किया था। इसके बाद विवेचना करते हुए धारा 121(1), 132 ,61(2), 125( क) भी जोड़ी गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की गई और पांच आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस मामले में पुलिस ने अनिल वासनिक निवासी अंबेडकर नगर दुर्ग, विक्की चंद्राकर निवासी शीतला नगर, दिनेश पांडेय निवासी गया नगर, राकेश यादव निवासी गया नगर, जितेंद्र बत्रा निवासी सिंधी कॉलोनी स्टेशन रोड दुर्ग को गिरफ्तार किया है।

  दुर्ग / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा समर्थन मूल्य में धान खरीदी किसानों के आर्थिक स्तर को ऊपर उठाने में सहायक रही है। इस वर्ष भी 15 नवम्बर से प्रदेश सरकार द्वारा धान की खरीदी प्रारंभ की गई है। जिले के धमधा विकासखंड अंतर्गत पथरिया के उन्नत कृषक श्री अवध राम, सरकार की इस योजना से अपने परिवार की माली हालत को ऊपर उठाने में सफलता पायी है। इस वर्ष श्री अवध राम कोडिय़ा उपार्जन केन्द्र में 137 क्विंटल धान की बिक्री कर चुका है। उन्होंने बताया कि सरकार की तुंहर टोकन एप ऑनलाईन सिस्टम से उन्होंने अपना टोकन प्राप्त किया और निर्धारित तिथि को धान की बिक्री की है। श्री अवध राम ने बताया कि विगत वर्ष की धान बिक्री से मिली राशि से कृषि कार्य के लिए नया ट्रेक्टर खरीदा है। इस वर्ष की राशि से उन्होंने पक्के मकान बनाने का विचार किया है। कृषक श्री अवध राम ने बताया उनका संयुक्त परिवार है। श्री अवध राम के भाई विष्णु प्रसाद, युवराज और केशव अपने पुस्तैनी जमीन ऑठ एकड़ को अपने-अपने नाम से समान बंटवारा कर अभी भी संयुक्त रूप से खेती-किसानी का काम करते आ रहे हैं। परिवार के 18 सदस्य सभी एक दूसरे के काम में हाथ बटाते है जिससे कृषि कार्य में मजदूर की आवश्यकता नहीं पड़ती। खरीफ सीजन धान की पैदावारी के साथ साग-सब्जी भी उपजाते हैं। वहीं रबी सीजन में गेहूं, चना एवं दहलन-तिलहन की फसल लेते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि कृषि फसलों में पैदावारी बढ़ाने के लिए वे विभागीय अधिकारी की परामर्श से शासन की योजनाओं से जुड़े हैं। श्री अवध राम का कहना है कि सरकार द्वारा समर्थन मूल्य में धान खरीदी से उन्हें मेहनत का वाजिब दाम मिल रहा हैं। साथ ही कोचियों से मुक्ति मिली है। उन्होंने बताया कि प्रति एकड़ में धान की पैदावारी 22 से 24 क्विंटल तक है। सरकार द्वारा प्रति एकड़ 21 क्विंटल खरीदी की जा रही है। इससे फसल बेचने का अच्छा आधार मिल गया है। उन्होंने धान खरीदी की व्यवस्था का सराहना करते हुए शासन-प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है।

   दुर्ग / शौर्यपथ / अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर 03 दिसम्बर 2025 को लायंस चैरिटेबल ट्रस्ट, प्रयास श्रवण बाधित दिव्यांग विद्यालय, सुपेला भिलाई में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दिव्यांगजनों के प्रति सम्मान एवं सकारात्मक वातावरण निर्मित करने हेतु अध्ययनरत दिव्यांग छात्र/छात्राओं एवं जिले से आये अन्य दिव्यांग हितग्राहियों को सम्मिलित किया गया। उक्त कार्यक्रम श्री भगवानदास अग्रवाल, श्री विपिन बंसल, लायंस क्लब, चैरिटेबल ट्रस्ट समिति, श्रीमती अंजुम अली, अल मदद एजुकेशन एण्ड वेलफेयर सोसायटी भिलाई तथा डॉ. अमरीन, डॉ. संजय गुप्ता, शंकराचार्य कॉलेज जुनवानी के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का प्रारंभ मॉ सरस्वती की तैल्य चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक श्री ए.पी. गौतम एवं अतिथियों द्वारा उपस्थित छात्र/छात्राओं को उनकी स्वालंबन जीवन एवं जीवन में कभी हार न मानने के प्रेरणा स्वरुप उद्बोधन दिया गया। इस अवसर पर अल मदद एजुकेशन एण्ड वेलफेयर सोसायटी एवं शंकराचार्य कॉलेज से उपस्थित 30 डॉक्टरों द्वारा सभी दिव्यांग छात्र/छात्राओं का जनरल मेडिकल चेकअप किया जाकर उचित परामर्श एवं मेडिसिन का वितरण किया गया। कार्यक्रम में 250 छात्र/छात्राएं व अन्य दिव्यांगजन तथा समाज कल्याण विभाग दुर्ग एवं प्रयास दिव्यांग विद्यालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में समाज कल्याण विभाग द्वारा चिन्हांकित दिव्यांगजनों को 05 सामान्य ट्रायसायकल, 10 श्रवण यंत्र, 05 व्हील चेयर एवं 01 बैसाखी उपकरण का वितरण किया गया।

  दुर्ग / शौर्यपथ / जिले में बढ़ती ठंड और शीत लहर के गंभीर स्वास्थ्य प्रभावों को देखते हुए, जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आमजन की सुरक्षा के लिए आवश्यक एहतियाती कदम उठाने हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। शीत लहर (कोल्ड वेव्स) के कारण हाइपोथर्मिया और फ्रॉस्टबाइट जैसी गंभीर समस्याएँ हो सकती हैं। इसलिए, सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे इन निर्देशों का गंभीरता से पालन कर स्वयं को और अपने परिवार को सुरक्षित रखें।

शीत लहर क्या है?
शीत लहर एक ऐसी स्थिति है जिसमें हवा का तापमान सामान्य से काफी नीचे गिर जाता है। हवा का दबाव बढ़ जाता है, ठंडी हवाएं चलने लगती है। फ्रॉस्ट या बर्फ जमने लगती है।

ठंड की लहर के दौरान क्या करें?
ठंड के प्रकोप से बचाव के लिए नागरिक गर्म कपड़े पहनें। यदि कपड़े गीले हो जाएँ, तो उन्हें तुरंत बदलकर सूखे कपड़े धारण करें। विशेष ध्यान देते हुए, बच्चों और बुजुर्गों को हर समय गर्म रखें, क्योंकि वे ठंड के प्रति अधिक संवेदनशील होते हैं। अपने शरीर को अंदर से गर्म रखने के लिए, गरम पेय पदार्थों का सेवन करें और पौष्टिक भोजन करें। यदि आप बाहर काम कर रहे हैं, तो शरीर को सामान्य तापमान पर रखने के लिए बीच-बीच में ब्रेक लेते रहें। इन उपायों से ठंड के कारण होने वाली बीमारियों से बचा जा सकता है।

ठंड की लहर के दौरान क्या न करें?
ठंड की लहर के दौरान कुछ गतिविधियों से सख्ती से बचना चाहिए। बिना किसी आवश्यक कार्य के ठंड में बाहर न जाएँ। शरीर को ठंड से बचाने के लिए पतले या गीले कपड़े बिलकुल न पहनें। ठंड से राहत पाने के लिए आग के बहुत पास न बैठें, क्योंकि यह त्वचा को नुकसान पहुँचा सकता है। शराब का सेवन न करें, क्योंकि यह शरीर की गर्मी कम करने की प्रक्रिया को भ्रमित कर सकता है। यदि किसी हिस्से में फ्रॉस्टबाइट हो जाए, तो उस हिस्से को कदापि न रगड़ें, बल्कि तुरंत डॉक्टरी सलाह लें।

   सरगुजा / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ के सरगुजा जि़ले के लखनपुर ब्लॉक में एसईसीएल की अमेरा ओपनकास्ट कोयला खदान के विस्तार को लेकर बुधवार को पुलिस और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प हो गई।
परसोडी कला और आसपास के गांवों के सैकड़ों ग्रामीण खेत–खलिहान वाली जमीन को खदान में शामिल किए जाने का विरोध कर रहे थे और प्रशासनिक टीम जमीन कब्जे की कार्रवाई के लिए पहुंची थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पहले ग्रामीणों की ओर से पत्थरबाज़ी और गुलेल से हमला हुआ, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़कर भीड़ को पीछे धकेलने की कोशिश की।
झड़प में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समेत 40 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए, जबकि कई ग्रामीणों को भी चोटें आईं; घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
ग्रामीण पक्ष का आरोप है कि सालों पुराने अधिग्रहण के नाम पर बिना पर्याप्त मुआवज़े और रोजगार की गारंटी के ज़मीन छीनी जा रही है, जबकि प्रशासन का कहना है कि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया 2016 में पूरी हो चुकी है और प्रभावित किसानों में से कुछ मुआवज़ा ले चुके हैं।
घटना के बाद क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और वरिष्ठ अधिकारी गांव वालों से बातचीत कर समाधान निकालने की कोशिश कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर इस घटना के वीडियो "पूरा छत्तीसगढ़ जल रहा है" जैसे दावों के साथ वायरल हो रहे हैं, लेकिन उपलब्ध रिपोर्टें केवल लखनपुर व आसपास के क्षेत्र में तनाव की पुष्टि करती हैं, पूरे राज्य में व्यापक हिंसा या बगावत के कोई संकेत नहीं मिलते।
सम्मानित पाठको से निवेदन एवं अपील है कि भड़काऊ दावों के बजाय प्रमाणित तथ्यों पर भरोसा करे ।

 भिलाई / शौर्यपथ / छत्तीसगढ़ सरकार की नई जमीन गाइडलाइन से प्रदेशभर में मचे आक्रोश के बीच भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापारियों पर किए गए बल प्रयोग और लाठीचार्ज को “तानाशाही रवैया” करार देते हुए कड़ी निंदा की है।
विधायक ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे व्यापारियों और आम नागरिकों पर लाठियाँ बरसाना लोकतंत्र का दमन है और भाजपा सरकार जनभावनाओं को दबाने का प्रयास कर रही है।
विधायक यादव ने इसकी विरोधस्वरूप 4 दिसंबर को महात्मा गांधी चौक, दुर्ग में सुबह 9 बजे से एकदिवसीय भूख-हड़ताल करने की घोषणा की है। उन्होंने मांग रखी कि राज्य सरकार तुरंत जमीन की नई गाइडलाइन को वापस ले, क्योंकि इसके लागू होते ही भूमि की कीमतों में 5 से 6 गुना तक की वृद्धि देखी जा रही है, जिससे रियल एस्टेट व्यवसाय, गृह निर्माण की योजना बना रहे परिवार और आम जनता सभी पर भारी आर्थिक बोझ बढ़ गया है।
प्रदेशभर के रियल एस्टेट कारोबारी और जमीन से जुड़े हितग्राही लगातार जिला स्तर पर विरोध दर्ज करा रहे हैं। प्रदर्शनकारी इसे सरकार का अत्यंत जनविरोधी फैसला बता रहे हैं।
विधायक देवेंद्र यादव ने कहा—
“व्यापारियों और जनता पर लाठीचार्ज सरकार के कुशासन की तस्वीर है। सरकार जनता की आवाज़ कुचलने की कोशिश कर रही है, लेकिन हम पीछे हटने वाले नहीं हैं।”
नई गाइडलाइन के विरोध में आंदोलन तेज होता जा रहा है और 4 दिसंबर की भूख-हड़ताल इस मुद्दे पर बड़ा राजनीतिक संदेश देने वाली मानी जा रही है।

धान खरीदी केंद्रों में किसानों से हो रही है अवैध वसूली, बारदाना की कमी, टोकन नहीं मिल रहा

रायपुर / शौर्यपथ / धान बेचने वाले किसानों को बढ़ी हुई समर्थन दर 186 रु मिलाकर 3286 रुपए प्रति क्विंटल की दर से भुगतान करने की मांग करते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि धान खरीदी शुरू हुए 15 दिन हो गया है। लेकिन खरीदी केंद्रों में व्याप्त समस्याओं को सुधारने में सरकार नाकाम रही है। जो धान बेच चुके है उन्हें धान का समर्थन मूल्य 2369 रु एवं 2388 रु की दर से भुगतान किया जा रहा है। जबकि किसानों को वादानुसार 3100 रु प्रति क्विंटल + बढ़ा हुआ समर्थन मूल्य 186 रु मिलाकर 3286 रु क्विंटल की दर से भुगतान किया जाना था। किसान आज भी पंजीयन नही होने से परेशान है। एग्रीटेक स्टेक पोर्टल में किसानों का डाटा नहीं मिल रहा है। जिसके चलते पंजीयन नहीं हो रहा है। धान खरीदी केंद्रों में नया बारदाना नहीं मिल रहा है। पुराना फटा बारदाना किसानों दिया जा रहा है। किसानों से धान भराई की 7.50 रु क्विंटल दर से अवैध वसूली हो रही है। मोदी की गारंटी के तहत किसी भी ग्राम पंचायत में नगद भुगतान केंद्र शुरू नहीं हुआ है। धान खरीदी पूरी तरह से चरमरा गई है।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों से वादा अनुसार 21 किवंटल प्रति एकड़ धान खरीदना नहीं चाहती है इसीलिए धान खरीदी में व्यवधान उत्पन्न करने के लिए नया-नया षड्यंत्र रचा जा रहा है किसानों को परेशान किया जा रहा है। सरकार की नाकामी के चलते पिछले वर्ष की तुलना में चालू धान खरीदी वर्ष में 1,29,000 किसान कम पंजीकृत हुआ है पिछली साल की तुलना में 500000 हेक्टेयर रकबा काट दिया गया है। इस बार किसानों की संख्या में पिछले साल के मुकाबले कमी हुई है धान का रकबा भी घटा है यह सीधा-सीधा किसानों को नुकसान पहुंचाने रचा गया षड्यंत्र है कांग्रेस पार्टी मांग करती है जिन किसानों का पंजीयन नहीं हुआ है उनका भी धान की सरकार खरीदे। प्रति क्विंटल 3286 रुपए की दर से भुगतान करें।

राजनांदगांव/शौर्यपथ / भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं संबद्ध चिकित्सालय में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर मेडिसिन विभाग एवं ए.आर.टी. सेंटर द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का प्रभावशाली आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम “अधिकार एवं संसाधनों की समझ: एड्स प्रभावित लोगों के लिए कानून और सरकारी सहायता” पर आधारित रही।

कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10:45 बजे दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ हुआ, जिसमें अस्पताल अधीक्षक डॉ. अतुल मनोहरराव देशकर, उप-अधीक्षक डॉ. पवन जेठानी और जिला एड्स नियंत्रण सोसाइटी की नोडल अधिकारी डॉ. अल्पना लूनिया सहित अनेक चिकित्सक एवं शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में ज्योति यादव, डॉ. मीना आर्मो, डॉ. तिर्कि और डॉ. अराधना टोप्पो ने भी अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज की।

मंच संचालन एसोसिएट प्रोफेसर मेडिसिन विभाग डॉ. प्रकाश खुंटे, रेणु अवस्थिति और अश्विनी राय द्वारा किया गया, जबकि वक्ताओं के रूप में धर्मेन्द्र वर्मा, जितेन्द्र जंघेल और नागेश मुंजारे मौजूद थे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण एमबीबीएस 2021 बैच के छात्रों द्वारा डॉ. नवीन तिर्कि के मार्गदर्शन में प्रस्तुत जागरूकता नाटक ‘एड्स की महामारी’ रहा, जिसमें मनोरंजक शैली में एचआईवी/एड्स से जुड़े मिथकों, भ्रमों और अफवाहों से होने वाले नुकसान को सरल भाषा में समझाया गया। नाटक में महाराजा अकबर की भूमिका डॉ. प्रकाश खुंटे ने, जोरा बाई की भूमिका अश्विनी राय ने, बनारकली का अभिनय अनुभूति ने, बिरबल का रोल आदित्य सिन्हा ने, सहजादा वलीम का अमन केसरी ने, सेनापति का अजय ने तथा खबरीलाल का रोल अक्षत ने प्रभावशाली ढंग से निभाया।

नाटक के माध्यम से यह संदेश स्पष्ट रूप से दिया गया कि एचआईवी कोई अंत नहीं है, ए.आर.टी. दवाएं रोगियों को लंबा और स्वस्थ जीवन प्रदान करती हैं तथा ये सेवाएं सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क उपलब्ध हैं। कार्यक्रम के अंत में ए.आर.टी. सेंटर में सेवाएं दे रही काउंसलर भारती सिमानकर, स्टाफ नर्स धर्मशिला और तकनीशियन खिलेश सिन्हा को स्मृतिचिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। डॉ. नवीन तिर्कि ने कार्यक्रम की सफलता का श्रेय संस्थान के डीन डॉ. पंकज मधुकर लुका के मार्गदर्शन को देते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। यह कार्यक्रम न केवल ज्ञानवर्धक रहा, बल्कि समाज में एड्स से जुड़े मिथकों को दूर करने और जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सार्थक और प्रभावी प्रयास साबित हुआ।

Page 3 of 2470

हमारा शौर्य

हमारे बारे मे

whatsapp-image-2020-06-03-at-11.08.16-pm.jpeg
 
CHIEF EDITOR -  SHARAD PANSARI
CONTECT NO.  -  8962936808
EMAIL ID         -  shouryapath12@gmail.com
Address           -  SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)