
CONTECT NO. - 8962936808
EMAIL ID - shouryapath12@gmail.com
Address - SHOURYA NIWAS, SARSWATI GYAN MANDIR SCHOOL, SUBHASH NAGAR, KASARIDIH - DURG ( CHHATTISGARH )
LEGAL ADVISOR - DEEPAK KHOBRAGADE (ADVOCATE)
जगदलपुर / शौर्यपथ / जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी के संभागीय सयुंक्त महासचिव नरेंद्र भवानी ने चपका ग्राम में जबरन उद्योग स्थापना पर हुई दुर्घटना पर गांव वाशियों के आवाज को दबाने के उद्देश्य से एक तरफा स्थानी जनप्रतिनिधियों व राज्य सरकार के दवाब में पुलिस विभाग द्वारा किये गए एफ़ आई आर को की नीतियों को आड़े हाथ लेते हुए ,जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी द्वारा राज्य की महामहीम राज्यपाल को ज्ञापन दे एफ़ आई आर को वापिस लेने व सम्पूर्ण घटना कर्म में आयोजक मंडल की गम्भीर चूक पर जांच व कार्यवाही की मांग लेकर बयान जारी करते हुए कहा,की बस्तर में राज्य सरकार उधोगपतियों को लाभ पहुचांने के उद्देश्य से संवेधानिक स्वरूप में दिए गए 5 वी अनुसूची ,पेसा कानून के अधिकारों को ताक में रख ,प्रभावित ग्राम पंचायतों के तर्क संगत नीतिगत विरोध व फर्जी ग्राम सभाओं के आरोपो पर जांच कर न्यायसगत कार्यवाही के बजाए,कोरोना संक्रमण के तीव्रता से बढ़ते आकड़ो के मद्देनजर बस्तर जिले में सरकार के आदेश पर जिला प्रशासन द्वारा 144 व अन्य धाराओं के प्रभावशीलता पर किसी भी आयोजन पर प्रतीबन्ध के खुद के आदेश की अवेहलना कर, चपका ग्राम पंचायत में गोपाल इंडस्ट्री स्पंज आयरन प्लांट स्थापना हेतु पर्यावरण विभाग की जनसुनवाई का आयोजन कर कोविड गाइडलाइंस को दरकिनार रख हजारों की भीड़ जुटवा ,संक्रमण के फैलाव व प्रभावितों के विरोध की नब्ज जानते हुए भी तनाव के माहौल को खुद आमंत्रित किया गया,जो राज्य सरकार व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उद्योगपतियो के प्रति गहरे स्वार्थ स्वरूप समझौते को दर्शाता है। व बस्तर के लोगो के प्रति जारी किए खुद के आदेश का दोहरा चरित्र को उजागर करता है।यह प्रश्न इस लिए उठ रहा है। क्योंकि जहाँ एक तरफ कोरोना गाइडलाइंस के तहत बस्तर के लोगो को अपने धार्मिक कार्यक्रम ,अन्य आयोजनों पर प्रतीबन्ध व शर्तों का पालन हेतु आदेशित किया गया है।
वही एक तरफ सरकारी कार्यक्रम में इन प्रतिबन्धों से अलग क्यों रखा गया था। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी व प्रभावितो की समिति द्वारा जनसुनवाईआयोजन को कोविड काल व धारा 144 के तहत प्रतिबंधित लगवाने व आगे बढ़ाने का निवेदन दूरभाष पर बस्तर कमिश्नर से निर्धारित तारीख से पहले की गई थी। इसके बावजूद यह जनसुनवाई क्यों ?व किसके दबाव में रखी गई ?, इस जनसुनवाई में कानून व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से बनाये रखने की जिमेदारी भी राज्य सरकार व उसके अमले की थी। तो भीड़ में सरारत करने वाले तत्वों की पहचान पूर्व से क्यों नही की गई?,वही कोविड संक्रमण के तीव्र फैलाव के मद्देनजर यह जनसुनवाई स्थगित क्यों नहीं कि गई?,वही इस जनसुनवाई की अनुमति व शर्ते पूर्व में सार्वजनिक क्यों नहीं कि गई ?,यह ज्वलन्त सवाल बस्तर के हर निवाशियो के जहन में है।
जिसका जवाब राज्य सरकार ,स्थानीय जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन को देना ही होगा?,इन्ही तार्किक तथ्यों को बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा राज्य की राज्यपाल महोदय के समक्ष रख प्रभावित ग्राम पंचायत के निवाशियो पर जबरन दबाव में किये गए एक तरफा एफ़ आई आर को राज्य सरकार से वापिस करवाने व इस सम्पूर्ण घटना कर्म में आयोजक मंडल के गम्भीर चूक की परिस्थितियों की उच्च स्तरीय जांच करवा संलिप्त दोषियो पर कार्यवाही की मांग रखेगी,वही समय पर मांग न माने जाने पर समांनीय उच्चन्यायालय में न्याय हेतु याचिका दायर करेगी।
आशीष तिवारी शौर्यपथ रायपुर
रायपुर / शौर्यपथ / वैश्विक महामारी करोना से निपटने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संदेश पर कसडोल के कांग्रेस विधायक ने ट्वीट् किया है कि 19 मिनट के प्रवचन में आप क्या समझें बताओ ..? उन्होने टिप्पणी में मोदी के भाषण को घड़ियाल आंसु कहा तथा तंज कसते हुऐ लिखा कि राज्य यह करे जनता यह करे और प्रधानमंत्री चुनाव प्रचार करे । कसडोल विधायक के ट्वीट् पर पुर्व विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव ने नाराजगी जताई है उन्होंने कहा कि देश करोना नामक महासंकट के दौर से गुजर रहा है देश के सभी दलों को एकजुट होकर जनता के स्वास्थ्य की चिंता करनी चाहिए राष्ट्र के नाम अपने संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने केंद्र और राष्ट्र को एकजुट होकर करोना से लड़ने का आह्वान किया है मोदी जी ने युवाओं और बालवीरों से भी कोविड के बचाव में भुमिका निभाने की अपील किया है उनके संवेदनशील आह्वान पर युवा विधायक शकुंतला जी का ट्वीट् कर तंज कसना विधायक की मर्यादा के अनुरूप नही है जूदेव ने कहा कि विधायक राज्य का सबसे बड़ा जनप्रतिनिधि होता है ईसलिए उनसे संयमित व्यवहार की अपेक्षा की जाती है लेकन शकुंतला जी कभी अनलिगल तरीके वैक्सीन लगाती है तो कभी अपने जन्मदिन पर प्रशासनिकतंत्र का दुरूपयोग करना चाहती उनका ऐसा व्यवहार लोकतंत्र के लिये खतरा बन सकता है जूदेव ने कहा कि राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिये कांग्रेस सरकार के गृहमंत्री सरदार वल्लब भाई पटेल के अनुरोध पर हमारे पुर्वजों ने न दल देखा न राजनिति देखी और जशपुर रियासत के पांच हजार एकड़ में फैले जमीन जंगल और पहाड़ को काँग्रेस शासित केंद्र सरकार को सौंप दिया था लेकीन कसडोल की कांग्रेस विधायक शासनतंत्र को अपनी निजि सम्पत्ती समझने लगी है ।
युद्धवीर जूदेव ने कहा कि आज एक बार फिर राष्ट्र को एकजुट होकर करोना नामक वैश्विक महामारी से लड़ना है ऐसे में विधायक शकुंतला जी का प्रधानमंत्री जी के आह्वान को लेकर गैरजिम्मेदराना ट्वीट छत्तीसगढ़ के परम्परा को शर्मसार करने वाली है भाजपा के युवा चेहरे पुर्व विधायक और जशपुर के छोटे सरकार युद्धवीर सिंह जूदेव ने राज्य की जनता से धर्म और राजनिति से उपर उठकर मानवता की सेवा करने का अनुरोध किया है ।
नई दिल्ली / शौर्यपथ / पटना बिहार के कटिहार शहर में वेंटिलेटर की व्यवस्था 'कोमा' में है.कोरोना काल के वेंटिलेटर सेवा की सबसे ज्यादा जरूरत महसूस की जा रही है है लेकिन कटिहार में उपलब्ध होने के बावजूद कोरोना त्रासदी के दौर में भी लोगों को इस सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है. दरअसल, कटिहार स्वास्थ्य विभाग के पास कुल छह वेंटिलेटर उपलब्ध हैं लेकिन गहन चिकित्सा केंद्र के भीतर यह जरूरी वेंटिलेटर सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाने से लोग भी नाराजगी जता रहे है. लोगों के मानें तो वेंटिलेटर सुविधा नहीं मिल पाने से अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है मगर स्वास्थ्य विभाग इस जरूरी सेवा को लेकर गंभीर नहीं है. कटिहार जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स का अध्यक्ष ने राज्य के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और कटिहार जिला के विधायक से जल्द इस पर ठोस पहल की मांग की है.
जिलाधिकारी ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि कटिहार में भी वेंटिलेटर की व्यवस्था है और एक्सपर्ट कर्मियों की कमी से शायद किसी मामूली फॉल्ट से यह व्यवस्था संचालित नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग से भी इस बारे में बातचीत की गई है और जल्द इस व्यवस्था को शुरू करवाई जाएगी.
नवागढ़ / शौर्यपथ / बुधवार को भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश जोशी, जिला महामंत्री विकास धर दीवान, जिला उपाध्यक्ष अजय तिवारी व फिरतु राम साहू, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष लक्ष्मीलता वर्मा एवं जिला महामंत्री मधु रॉय की अनुशंसा पर खंडसरा मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष सती सिन्हा ने मंडल कार्यकारणी की सूची जारी की. 10 पदाधिकारीयों की कार्यकारणी में अध्यक्ष, 02 उपाध्यक्ष, 02 महामंत्री, 02 मंत्री सहित अन्य शामिल है.
मंडल अध्यक्ष सती सिन्हा ने उपाध्यक्ष सरोज वीरेंद्र चौबे व गुड्डी धनेश चंद्राकर को बनाया है, वही महामंत्री की जिम्मेदारी रेवती हिरेंद्र साहू तथा सुलोचना बहल निषाद को दी गई है. मंडल मंत्री सावित्री दुर्गेश साहू व गीता हरि निषाद बनी है. वही गौरी चूड़ामणि साहू को कोषाध्यक्ष, उतरा रेवाराम निषाद को सह कोषाध्यक्ष एवं पूजा देवेन्द्र मिश्रा को सोशल मीडिया प्रभारी का दायित्व मिला है.
वही मंडल कार्यकारणी सदस्य संतोष सिन्हा, ईश्वरी बाई चंद्राकर, पिंकी सप्रे, सीमा मिश्रा, सुभाषिनी साहू, दुर्गा साहू, कमला साहू, दानी साहू, खिलेश्वरी दयावंत बांधे, दशोदा सिन्हा, सिमरन साहू, निर्मला ध्रुव व गेंद बाई साहू को नियुक्त किया गया है तथा विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में पूनिया साहू, अमृत बाई चंद्राकर, नंदिनी कुंभकार, मधु चंद्राकर, गौरी साहू, योगेश्वरी चौहान को शामिल किया गया है.
मंडल अध्यक्ष सती ने कहा कि कार्यकारणी में मंडल स्तर पर प्रत्येक वर्ग, क्षेत्र से संपर्क कर संगठन को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा महिला मोर्चा जनपक्षीय मुद्दों को लेकर संघर्षरत है।
कार्यकारणी घोषणा पर खंडसरा मंडल के दीपक तिवारी, शरद जोशी, होरीलाल सिन्हा, कृपा शंकर त्रिपाठी, छन्नू गुप्ता, राजेश दुबे, रोहित साहू, राजाराम चन्द्राकर, फिरन्ता साहू, कुंजबिहारी ठाकुर, अश्वनी साहू, मोनू गोस्वामी, गजेन्द्र साहू,डॉ भुनेश्वर साहू, रेवाराम निषाद, दीनबंधु यादव, छोटू साहू, कपिल रजक आदि ने हर्ष जताया.
नई दिल्ली /शौर्यपथ / देशभर में कोरोना की स्थिति चिंताजनक है. कोरोनावायरस के चलते हालात बिगड़ते जा रहे हैं. कोरोना के चलते कई डॉक्टर्स भी अपनी जान गवां चुके हैं. हाल ही में मुंबई की एक डॉक्टर ने फेसबुक पर अलविदा का इमोशनल पोस्ट लिखने के 36 घंटे बाद कोविड-19 की वजह से दम तोड़ दिया.
सेवरी टीबी अस्पताल की 51 वर्षीय चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. मनीषा जाधव की सोमवार को देर रात कोविड -19 से मौत हो गई. सबसे दुखद बात यह है कि फेसबुक पर विदाई का पोस्ट करने के 36 घंटे बाद ही उन्होंने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.
रविवार को उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट किया था, "हो सकता है कि यह आखिरी गुड मॉर्निंग हो. मैं शायद आपको अब यहां इस प्लेटफॉर्म पर नहीं मिल सकूं. सब ध्यान रखें. शरीर मर गया है. आत्मा नहीं. आत्मा अमर है."
बता दें कि वह टीबी के ईलाज की स्पेशलिस्ट थीं और सेवरी टीबी अस्पताल में नौकरी करती थीं.
देश में टूटा कोरोना का रिकॉर्ड
बता दें कि देशभर में 21 अप्रैल 2021 को आए कोरोनावायरस संक्रमण के नए मामलों ने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.आंकड़ों के मुताबिक, पिछले एक दिन में भारत में पहली बार संक्रमण के लगभग 3 लाख मामले सामने आए हैं, वहीं देश में एक दिन में होने वाली मौतों का रिकॉर्ड भी टूट गया है.
नवागढ़ / शौर्यपथ / नगर पंचायत नवागढ़ के एल्डरमैन अमित जैन ने कुछ शोसल मिडिया के माध्यम से इस भयंकर कोरोना महामारी में स्थानीय नेतृत्व के ऊपर आरोप लगाने वालो पर व्यंग्य कसते हुए उनके आरोपो पर कडा प्रहार किया और कहा कि आरोप लगाने से पहले लोगो को अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए कि वे लोग इस मुसीबत के समय में आम लोगो के लिए क्या कर रहे है।
आरोप लगाने को जवाब देते हुए जैन ने कहा की विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे के प्रयास से ब्लॉक मुख्यालय में 20 बिस्तर का कोविड अस्पताल खोला गया है, इसके साथ ही खाली पड़े आईटीआई भवन को आम लोगो के लिए सर्वसुविधा युक्त 100 बिस्तर अस्पताल में बदलने की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है, उक्त कोविड अस्पताल के लिए चिकित्सा अधिकारी के लिए 6 पद स्टॉप नर्स के लिए 16 पद,वार्ड बॉय के लिए 16 पद,स्वीपर सह सफाई कर्मी के लिए 12 पद के साथ सुरक्षा कर्मी के 6 पदों सहित कुल 56 पदों के लिए मांग पत्र भेजा जा चुका है।
जैन ने कहा की विधायक बंजारे क्षेत्र के कार्यकर्ताओ के साथ ही वे लगातार प्रशासनिक अधिकारियों से सतत संपर्क बनाये हुए है,और लगातार अपनी निगरानी और जानकारी में सभी कार्य करा रहे है। विधायक बंजारे के कार्यालय द्वारा जारी किये गए फोन नम्बरो पर क्षेत्र के अलावा प्रदेश के अलग क्षेत्रो में रहने जान पहचान के लोगो की भी मदद बिना किसी भेदभाव के किया जा रहा है। एल्डरमैन जैन ने आरोप लगाने वालो से कहा की बिना कुछ भी जाने समझे आरोप लगाने से बेहतर है कि आप अपने स्तर पर तकलीफ ग्रस्त लोगो के की मदद करे।
दाढ़ी,खंडसरा क्षेत्र से विधायक प्रतिनिधि मोंटू तिवारी ने बताया की 30 बिस्तर अस्पताल को विधायक बंजारे के निर्देश में सुविधा युक्त 90 बिस्तर किया जा रहा है,इसके साथ ही संक्रमित क्षेत्रो के गांवों में दवाई वितरण प्रारंभ कर दिया गया है। छिरहा अस्पताल के बारे में बताते हुए आदर्श सिंह ठाकुर ने बताया की अस्पताल में जरूरत की सभी सामग्री मौजूद है,ज्यादा तकलीफ होने पर जिला मुख्यालय में मरीजो को इससे और बेहतर इलाज के लिए भेजा जाता है।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुशील साहू,विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र साहू,जिला महामंत्री विजय यादव,आरिफ बांठिया,युवा कांग्रेस अध्यक्ष लाला कटारे,जिला सचिव अरमान साहू ने बताया की नांदघाट-मारो क्षेत्र के अस्पतालो में संक्रमित के प्रारंभिक उपचार के लिए सभी प्रकार की सुविधा मौजूद है, मरीजो की हालत ज्यादा ख़राब होने की स्थिति में ही बेहतर इलाज के लिए ब्लॉक मुख्यालय नवागढ़ में भेजा जाता है,जहाँ इलाज की पूरी सुविधा उपलब्ध है।
नवागढ़ जीवनदीप समिति के सदस्य रितेश तिवारी,गुरुभेज गुम्बर,राजा बिसेन,इलियास खान,आकाश दिवान और लव जांगड़े ने बताया की स्टॉप की कमी को देखते हुए विधायक ने जीवनदीप समिति से स्थानीय जरूरतमंदो की भर्ती के लिए सुचना निकालने बोल दिया है,साथ ही बीएमओ को निर्देश किया है कलेक्टर को डिमांड लेटर लिखने को कहा है,जिस पर तत्काल पत्र लिख दिया गया है।
नई दिल्ली / शौर्यपथ / दिल्ली के सभी प्राइवेट स्कूलों में ऑनलाइन और सेमी ऑनलाइन क्लासेस पर रोक लगा दी गई है. दरअसल, दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 20 अप्रैल से 9 जून तक गर्मियों की छुट्टियां घोषित हो चुकी हैं. लेकिन इसके बावजूद कुछ प्राइवेट स्कूल ऑनलाइन क्लासेस चला रहे थे. जिसके बाद दिल्ली सरकार ने औपचारिक आदेश जारी कर के 20 अप्रैल से 9 जून तक गर्मियों की छुट्टियों के दौरान ऑनलाइन क्लासेस या सेमी ऑनलाइन क्लास पर रोक लगा दी है.
दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने दिल्ली के सभी प्राइवेट स्कूलों को ऑनलाइन/सेमी ऑनलाइन टीचिंग और लर्निंग एक्टिविटीज को समर वेकेशन की अवधि तक सस्पेंड करने का आदेश दिया है. शिक्षा विभाग को ये जानकारी मिली थी कि समर वेकेशन घोषित होने के बावजूद कई प्राइवेट स्कूल बिना किसी ब्रेक के फिजिकल क्लासरूम लर्निंग के नाम पर रेगुलर ऑनलाइन क्लासेज चला रहे हैं, जिसके बाद ये आदेश जारी किया गया है.
दिल्ली सरकार ने प्राइवेट स्कूलों को जारी किया सर्कुलर
दिल्ली सरकार की ओर से सभी प्राइवेट स्कूलों को एक सर्कुलर जारी किया गया है. सर्कुलर में कहा गया है कि कोविड-19 की मौजूदा स्तिथि को देखते हुए दिल्ली में समर वेकेशन को री-शेड्यूल करने का आदेश जारी किया गया था, जिसके तहत दिल्ली में 20 अप्रैल 2021 से 9 जून 2021 तक गर्मियों की छुट्टियां घोषित की गई हैं. इसके साथ ही एक अन्य आदेश जारी कर दिल्ली सरकार के सभी स्कूलों में ऑनलाइन और सेमी ऑनलाइन टीचिंग और लर्निंग एक्टिविटी को सस्पेंड करने का निर्देश भी दिया गया था.
कई प्राइवेट स्कूलों द्वारा समर वेकेशन होने के बावजूद रेगुलर ऑनलाइन लर्निंग एक्टिविटीज जारी रखने के मद्देनजर ये निर्देश दिया गया है कि सरकारी स्कूलों की तरह ही दिल्ली के सभी प्राइवेट स्कूलों में ऑनलाइन और सेमी ऑनलाइन टीचिंग और लर्निंग एक्टिविटी को समर वेकेशन की अवधि तक सस्पेंड रखा जाएगा. हालांकि बिना छात्रों को स्कूल बुलाए सभी स्कूल छुट्टियों से संबंधित खास एक्टिविटीज, रेमेडियल क्लासेज़ और अन्य एक्टिविटीज़ करा सकते हैं.
नई दिल्ली / शौर्यपथ /कोरोना संक्रमण के दौरान उपजी ऑक्सीजन की कमी की समस्या ने सरकार को विपक्ष के निशाने पर ला दिया है. ऑक्सीजन की कमी को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए जोरदार प्रहार किया है. कांग्रेस नेता अजय माकन ने प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि पीएम मोदी का कल का भाषण पूरी तरह से दिशाहीन था. उन्होंने कहा कि जब देश में आक्सीजन की ज़रुरत थी तो आक्सीजन एक्सपोर्ट क्यों किया जा रहा था. ये प्राकृतिक आपदा नहीं, सरकार की विफलता है. कांग्रेस ने सवाल किए कि पंद्रह महीने थे पास में पर कोई रणनीति नहीं बनाई. अजय माकन ने कहा कि मोदी सरकार महामारी के इस दौर में चुनाव में व्यस्त रही. उन्होंने तंजात्माक लहजे में कहा कि अब सरकार से विनती है कि इलेक्शन वगैरह निपट गया अब तो जाग जाएं.
इसके अलावा कांग्रेस ने वैक्सीन के दामों के ऐलान पर भी सवाल उठाए. कांग्रेस के अनुसार राज्यों के लिए वैक्सीन की क़ीमत बढ़ा कर सरकार राज्यों पर वित्तीय बोझ डाल रही है. राज्य कहां से पैसे लाएंगे. एक तारीख़ के बाद वैक्सीन को लेकर अराजकता का माहौल बन जाएगा. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि हम वैक्सीन को लेकर एक देश एक दाम की व्यवस्था हो. साथ ही कांग्रेस ने ग़रीब मज़दूरों कामगारों के लिए छ हज़ार प्रतिमाह देने की भी अपील की है.
बता दें कि समूचे भारत को चपेट में ले चुकी कोरोनावायरस की दूसरी लहर, जिसमें COVID-19 मरीज़ों में सांस लेने में तकलीफ और ऑक्सीजन की मांग बढ़ रहे हैं, के दौरान देश से ऑक्सीजन का निर्यात दोगुना रहा है. यह जानकारी सरकारी आंकड़ों से ही मिली है. अप्रैल, 2020 और जनवरी, 2021 के बीच भारत ने 9,000 मीट्रिक टन से ज़्यादा ऑक्सीजन का निर्यात किया है. वित्तवर्ष 2020 के दौरान देश से सिर्फ 4,500 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का निर्यात किया गया था, लेकिन उसके बाद से यह बिना किसी स्पष्ट वजह के दोगुना हो चुका है.
नई दिल्ली / शौर्यपथ / महाराष्ट्र के नासिक शहर में बुधवार को एक अस्पताल के बाहर ऑक्सीजन टैंकर लीक होने से से 20 से अधिक लोगों को जान गंवानी पड़ी है.जानकारी के अनुसार, यह हादसा शहर के जाकिर हुसैन अस्पताल के पास हुआ. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी प्रमुख जेपी नड्ढा ने हादसे पर दुख जताते हुए मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की.. अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा, 'नासिक शहर के एक अस्पताल में ऑक्सीजन गैसलीक होने से हुई दुर्घटना का समाचार सुनकर व्यथित हूं. इस हादसे में जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनकी इस अपूरणीय क्षति पर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.'बीजेपी प्रमुख जेपी नड्ढा ने भी नासिक में अस्पताल के ऑक्सीजन लीक हादसे पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, मेरी संवेदनाएं इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के साथ हैं.'
गौरतलब है जाकिर हुसैन अस्पताल में इस हादसे के बाद 80 में से जिन 31 पेशेंट को ऑक्सीजन की जरूरत थी, उन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया.गैस पूरे एरिया में फैल गई जिसके कारण कुछ देर के लिए घबराहट की स्थिति निर्मित हो गई थी.राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता माजिद मेनन ने ट्वीट करके कहा है कि ऑक्सीजन लीक के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होना चाहिए. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'नासिक में टैंकर से ऑक्सीजन लीक होने के कारण कई लीटर ऑक्सीजन का नुकसान हुआ और अस्पताल में घबराहट की स्थिति निर्मित हो गई. इस लापरवाही के लिए जो भी जिम्मेदार हैं, उनकी पहचान होनी चाहिए और उन्हें सजा मिलनी चाहिए.
नई दिल्ली /शौर्यपथ / नोएडा में Remdesivir इंजेक्शन की कालाबाज़ारी करने वाले एक शख्स को नोएडा सेक्टर 20 थाने में गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 105 वायल्स इंजेक्शन बरामद हुए हैं. इसके साथ एक लाख 54 हज़ार रुपये भी इसके पास से बरामद किए गए हैं. नोएडा पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने जॉइंट ऑपरेशन कर इस शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम रचित घई है जो नोएडा में रहकर Remdesivir इंजेक्शन की कालाबाज़ारी कर रहा था. आरोपी को नोएडा के डीपीएस स्कूल के पास से अरेस्ट किया गया है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी रचित एक इंजेक्शन के लिए 15000 से 40 हज़ार रुपये ले रहा था. इसके पास से100 भारतीय Remdesivir और 5 बांग्लादेश के Remdesivir इंजेक्शन बरामद हुए हैं. इंजेक्शन की खेप दिल्ली और चंडीगढ़ से नोएडा लेकर बेच रहा था. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 351, 420 10/18a /27 महामारी अधिनियम के केस दर्ज किया है.
गौरतलब है कि देश में कोरोना के केस खतरनाक ढंग से हर दिन बढ़ रहे हैं. इन बढ़ते मामलों के चलते ज्यादातर बड़े शहरों में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुई है. कोरोना के उपचार में प्रभावी पाई गई दवा Remdesivir की भी कमी हो गई है. Remdesivir के लिए जरूरतमंदों की भीड़ लग रही है लेकिन यह दवा ज्यादातर लोगों को यह नहीं मिल पा रही है. वैसे इस एंटीवायरल ड्रग के लिए 'मारामारी' के बीच केंद्र सरकार ने एक ट्वीट में साफ किया है कि Remdesivir जीवनरक्षक दवा नहीं है और इसका कोविड पेशेंट पर गैरजरूरी व अतार्किक उपयोग अनैतिक है.'